Mobile से Flower Photography कैसे करें [8 बेस्ट टिप्स]

फूलों की फोटो खींचना जिसे flower photography भी कहते हैं एक बेहतरीन सब्जेक्ट है जिसपर किसी का ध्यान कम ही जाता है |

फोटोग्राफी के लिए हम अकसर किसी विषय की खोज में रहते हैं पर यह भूल जाते हैं कि एक ऐसी चीज़ है जो हर तरफ मौजूद है |

आप जानते हैं कि वह क्या है?

जी हाँ ! वह है प्रकृति जैसे पेड़, पौधे, फूल, घास, पत्तियां, पानी इत्यादि और इन सब में से फूलों की फोटो सबको आकर्षित करती है |

कई बार ऐसा भी होता है कि हम एक ऐसी जगह होते हैं जहाँ फूलों की फोटो लेने की बहुत संभावनाएं हो सकती हैं  जैसे हमारा छोटा सा बगीचा या कोई  पब्लिक पार्क पर उस समय कैमरा हमारे पास नहीं  रहता |

हम सोचते हैं कि बढ़िया ढंग किसी फूल की फोटो लेने के लिए डीएसएलआर और साथ में ढेरों उपकरणों की ज़रूरत पड़ेगी |

पर हम एक बात भूल जाते हैं कि एक कैमरा है जो हर समय हमारे साथ रहता है और वह है हमारा स्मार्टफोन|

आपने बिलकुल सही सुना, स्मार्टफोन !

ये सही है कि एक कैमरा फोन डीएसएलआर या मिररलेस कैमरे की  बराबरी नहीं  कर  सकता पर अगर रौशनी और कम्पोजीशन का सही  उपयोग किया जाये तब काफ़ी हद तक ये  संभव भी  हो सकता  है |

आज हम यहाँ बात करेंगे कि कैसे किसी भी मोबाइल से बेहतरीन फूलों की फोटो कैसे खींचें (how to click flower photo)?

विषय-सूची छिपाएं
मोबाइल से फूलों की फोटो कैसे खींचे | Mobile Flower Photography [8 बेस्ट टिप्स]

 

मोबाइल से फूलों की फोटो कैसे खींचे | Mobile Flower Photography [8 बेस्ट टिप्स]

किसी मोबाइल से फूलों की तस्वीर शानदार ढंग से खींचने के लिए आपको ढेरों एसेसरीज की ज़रुरत नहीं है, लेकिन आपको डिटेलिंग पर ज़रूर ध्यान देना पड़ेगा |

यहाँ  किसी के मन  में यह  सवाल आ  सकता  है  कि फूलों की अच्छी फोटो के  लिए  हमारे  पास  सिर्फ  बड़े  बड़े  फ्लैगशिप फोन  जैसे एप्पल या सैमसंग  ही होने चाहिए पर ऐसा नहीं है |

कोई भी 12 मेगापिक्सेल या इससे ऊपर वाला कैमरा फोन जो पिछले साल भर में बाज़ार में आया हो उपयोग में लाया  जा सकता है |

मैंने यहाँ  पिछले 1 साल के दौरान आये हुए  मोबाइल का ज़िक्र इसलिए किया है क्योंकि बीते कुछ दिनों में मोबाइल कैमरा में नए नए प्रयोग हुए हैं |

आज के कम दाम वाले स्मार्टफोन भी बेहतर तस्वीरें दे सकते हैं |

ध्यान दें : बेहतर मोबाइल फोटोग्राफी के लिए पहले हम अपने मोबाइल कैमरा की बारीकियों को समझें, उसके साथ थोड़ा समय बिताएं और फोटोग्राफी के मूल शब्दों जैसे शटर, अपर्चर, आईएसओ, फोकस इत्यादि को समझने का बेहतर प्रयास करें |

तब देर किस बात की आइये जानते हैं उन बेहतरीन 8 प्रैक्टिकल टिप्स के बारे में जिसकी मदद से आप mobile से शानदार flower photography कर सकते हैं :-

टिप#1. Mobile से Flower Photography के लिए लेंस को हमेशा साफ़ रखें

microfiber cloth for lens cleaning

फोटो खींचने करने से पहले अपने मोबाइल कैमरा के लेंस को सूती कपड़े से साफ़ करें |

पर क्योँ?

ऐसा अक्सर देखा गया है कि समय के साथ मोबाइल कैमरा लेंस पर धूल या तेल के धब्बे आ जाते हैं जिससे फूलों की फोटो साफ़ नहीं आती और फिर हम मोबाइल को ही दोष देते हैं |

तब आज के बाद जब भी मोबाइल फोटोग्राफी करने जाएँ तब एक बार लेंस ज़रूर साफ़ कर लें |

टिप#2. फूलों की फोटो खींचने के लिए सही लाइट चुनें 

फूलों की फोटो

 

किसी फूल का फोटो खींचने के दौरान हम अक्सर ऐसा सोचते हैं कि जितना अधिक प्रकाश होगा उतना ही साफ़ फोटो आएगी

आपके क्या विचार हैं इसपर ?

देखिये, यदि हम मोबाइल से किसी फूल की तस्वीर भरी दोपहर में या अधिक रोशनी में लेंगे तो वह ओवरएक्सपोज्ड हो जाएगी जिससे सारे रंग धुंधले से लगेंगे |

अधिक रोशनी होने से फूल पर आस पास की पत्तियों या हमारी ही छाया आएगी जिससे कुछ हिस्से अंडरएक्सपोज़ और कुछ ओवरएक्सपोज्ड हो जायेंगे 

इस दशा में भी फूलों की फोटो अच्छी नहीं आयेगी |

ध्यान दें : फूलों की तस्वीर लेने के लिए इस प्रकार का समय/मौसम बेहतरीन है :

  • भोर का समय
  • साँझ का समय 
  • बारिश के एकदम बाद
  • बादलों से भरा
  • तेज़ हवा न चल रही हो 

क्या आप जानते हैं कि ऐसे समय बेहतर तस्वीर कैसे आती है ?

होता क्या है इस समय में प्रकाश एकदम बराबर से फ़ैल जाता है या यूँ कहें डिफ्यूज हो जाता है |

यह प्रकाश कुछ ऐसा ही रहता है जैसे स्टूडियो में लाइट डिफ्यूजर की मदद से किया जाता है (नीचे छतरियों वाली लाइट देखें ) |

फोटो स्टूडियो

जैसा मैंने बताया कि फूलों की फोटो खींचते समय यह ध्यान रखें कि हवा बहुत तेज़ न हो नहीं तो फोकस में समस्या आ सकती है |

मैंने महसूस किया है कि बारिश के बिलकुल बाद भीगे हुए फूलों की तस्वीर बेहतरीन आती है |

यह तस्वीर देखें जो मैंने अपने सैमसंग S7 एज से ली है |

flower photography

टिप#3. मोबाइल से फ्लावर फोटोग्राफी के लिए मैक्रो लेंसों का प्रयोग करें

मोबाइल लेंस

फ्लावर फोटोग्राफी के लिए अलग से मोबाइल लेंस लेना ज़रूरी नहीं है पर अधिक विस्तार के लिए मैक्रो लेंस उपयोगी है |

मोबाइल कैमरे में फिक्स्ड वाइड लेंस (24 -30 mm, 35mm) होता है जिसके कारण पास के फ़ोटो कभी कभार ठीक से नहीं आ पाते हैं |

वैसे आजकल बहुत सारे ड्यूल या ट्रिपल लेंस कैमरा फोन आ रहे हैं जिनमे मैक्रो लेंस दिया होता है पर अलग से लिए गए लेंसों की गुणवत्ता बहुत बढ़िया होती है |

मोबाइल लेंस बहुत ही पास से फोकस नहीं कर पाते इसलिए मैक्रो लेंसों का प्रयोग कर हम बहुत ही नजदीक से फोकस कर सकते हैं |

मैक्रो लेंसों का प्रयोग करते समय एक बात ध्यान देने वाली है कि इन लेंसों का डेप्थ ऑफ़ फील्ड बहुत ही कम होता है |

इस कारण से एक छोटा हिस्सा ही फोकस में रहता है और बाकी का हिस्सा धुंधला (ब्लर) हो जाता है|

इसलिए मैक्रो लेंस से फूलों की फोटो लेते समय फोकस करने में बहुत ध्यान रखना पड़ता है कि कौन सा हिस्सा हमें पूरा फोकस में रखना है|

टिप#4. Mobile Flower Photography के लिए कैमरा एंगल, कम्पोजीशन और बैकग्राउंड पर ध्यान दें 

फूलों की फोटो

कैमरा एंगल और बैकग्राउंड एक प्रकार से कम्पोजीशन के ही भाग हैं |

यदि हमारा बैकग्राउंड बहुत ही व्यस्त है जैसे लैंप पोस्ट, दीवार, कार, तार इत्यादि हमारे फोटो में आ रहे हैं तब देखने वाला यह निश्चित नहीं कर पाता कि फोटो के किस भाग पर ध्यान देना है |

सबसे पहले हमें यह तयं करना है कि हमारे सब्जेक्ट के पीछे का हिस्सा साफ है या नहीं, यदि नहीं तो हमें अपना शूटिंग एंगल बदलना पड़ेगा |

हमें मोबाइल को फूल के ऊपर, नीचे या बगल में रख के देखना पड़ेगा कि कहाँ से कम्पोजीशन बेहतर हो रहा है |

यदि बहुत ही क्लोज अप नहीं लेना है तब अधिक ऊपर से फोटो लेने से पहले यह ध्यान दें कि कोई भी नीचे की मिट्टी नहीं देखना चाहता है |

फूलों की फोटो लेने के दौरान अगर दो या अधिक फूलों का शॉट लेना है तब यह ध्यान दें कि हमें सभी फूलों को फोकस में रखना है या किसी एक को फोकस में रख कर बाकी को ब्लर करना है|

जैसे ऊपर दी हुई मेरी फोटो देखें मैंने इसे सेलेक्टिव फोकस में अपने फोन से खींचा था तभी केवल एक ही फूल फोकस में है |

कई बार नीचे झुककर फोटो लेने से नीला आसमान बैकग्राउंड में आता है और आस पास का व्यस्त बैकग्राउंड नहीं  रहता है |

अधिकतर लोग खड़े खड़े ही फोटो लेते हैं पर ये ध्यान रखें कि विशेष कैमरा एंगल ही हमारी फोटो को दूसरे से अलग रखते हैं |

Flower Photography के लिए कम्पोजीशन इस तरह बेहतर करें?

कम्पोजीशन को बेहतर करने के लिए रूल ऑफ़ थर्ड्स या रूल ऑफ़ ऑड्स का प्रयोग करें | 

रूल ऑफ़ थर्ड्स क्या है | What is Rule of Thirds in Photography?

अपने मोबाइल में ग्रिड लाइन का विकल्प चालू करें, हम देखेंगे कि हमारी स्क्रीन पर 9 चोकौर से भाग आ जायेंगे जो 2 समतल और 2 खड़ी रेखाओं के कटने से बने होंगे |

कुछ इस तरह  

 

rule of thirds

इस नियम के हिसाब से सब्जेक्ट को बीच में न रख कर चार काटने वाले पॉइंट्स पर रखने से फोटो बेहतर आती है |

रूल ऑफ़ ऑड्स क्या है | What is Rule of Odds in Photography?

इस नियम के हिसाब से आप अपने मुख्य सब्जेक्ट के आस पास किन्ही दो अन्य वस्तुओं को लेकर कम्पोजीशन बनायें  |

कम्पोजीशन कुछ ऐसा हो कि कुल संख्या विषम यानि ऑड आ जाये |

जैसे नीचे देखें, मैंने इस फूल की तस्वीर में कुल 3 फूलों का चयन किया है |

फूलों की तस्वीर
Rule of Odds, Huawei Honor 6X, F3.2, 1/100s, ISO-80

मोबाइल फोन पर कुछ लोग सारी तस्वीरें खड़ी अवस्था (पोर्ट्रेट) में लेते हैं जो हमेशा सही नहीं रहता है |

यदि फूलों का गुच्छा है या आकार बड़ा है तब लैंडस्केप में फोटो लेना बेहतर है |

यदि हमें तने के साथ कली या फूल की फोटो लेनी है तब पोर्ट्रेट मोड बेहतर है |

पर ‘rules are made to be broken’ इसलिए नए नए प्रयोग भी करते रहें और नियमों से बंध कर न रहें |

टिप#5. फूलों की फोटो खींचते समय मैन्युअल मोड और ट्राईपोड का प्रयोग करें 

मोबाइल फोकस
मैन्युअल फोकस – फोकस में नहीं

आजकल बहुत ही कम दामों में tripod के साथ selfie stick भी मिल जाती है जो बहुत ही उपयोगी है |

यदि हम हाथ से मोबाइल को स्थिरता दे सकते हैं तब tripod की उतनी ज़रुरत नहीं होगी |

Mobile flower photography के लिए वौइस् कमांड, टाइमर या रिमोट शटर (ईरफ़ोन) का उपयोग किया जा सकता है जिससे फोटो धुंधली नहीं आती है | 

अधिकतर हम फोटो ऑटो मोड पर ही लेते हैं पर शार्प फोटो के लिए मैन्युअल मोड बहुत उपयोगी है |

मोबाइल फोकस
मैन्युअल फोकस – पूर्ण फोकस में

यदि हमारे कैमरे में मैन्युअल नहीं है तब हम अलग से सॉफ्टवेयर भी डाल सकते हैं इसके लिए देखें हमारा पोस्ट – अपने मोबाइल को डीएसएलआर कैसे बनायें?

इसमें सारी कैमरा सेटिंग हम अपने हिसाब से कर सकते हैं जैसे आईएसओ, शटर, वाइट बैलेंस और फोकस |

बस स्क्रीन पर टच कर के एक्सपोज़र और फोकस को लॉक करें और शटर बटन दबा दें |

टिप#6. फ्लावर फोटोग्राफी में फ़्लैश का उपयोग न करें 

कमल के फूल का फोटो

आजकल के अधिकतर कैमरे ड्यूल और ट्रिपल फ़्लैश में आ रहे हैं |

ऑटो में रहने के कारण फ़्लैश हमेशा चालू ही रहता है जिससे कई बार तस्वीरें ओवरएक्सपोज हो जाती हैं |

फूलों की अच्छी फोटो खींचने के लिए फ़्लैश बिलकुल भी उपयोग में नहीं लाना चाहिए |

हाँ, यदि थोड़ी रोशनी की आवश्यकता हो तो दूसरे मोबाइल में फ़्लैश चालू कर के बगल या पीछे से उपयोग किया जा सकता है |

टिप#7. ज़ूम या क्रॉप | फूलों की फोटो खींचने के लिए क्या बेहतर है?

फूल की फोटो
सैमसंग एस7 एज से सीधे, F1.7, I/200s, ISO-40

यह एक बड़ा प्रश्न है कि बैकग्राउंड साफ रखने के लिए हमें ज़ूम करके फोटो लेना चाहिए या फोटो लेने के बाद क्रॉप करना चाहिए | 

phoolon ki photo

 

चूँकि साधारण मोबाइल कैमरे में ऑप्टिकल ज़ूम न होकर सिर्फ डिजिटल ज़ूम ही रहता है इसलिए ज़ूम करने से पिक्सल कम हो जाते हैं और फोटो अच्छी नहीं आती है |

इसलिए पूरे मेगापिक्सल में फोटो लेने के बाद क्रॉप करना ही बेहतर निर्णय है |

टिप#8. फूलों की तस्वीर की पोस्ट प्रोसेसिंग ज़रूर करें

सुंदर फूलों की फोटो
Huawei P10 Lite, F2.8, 1100s, ISO-80
फूलों की फोटो लेने के बाद कलर, टोन, ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, क्रॉप, स्ट्रैट जैसी अनेकों अशुद्धियों को दूर करने के लिए एडिटिंग करें |

हम कुछ मोबाइल एडिटिंग सॉफ्टवेयर जैसे स्नैपसीड, लाइटरूम या टूलव्हिज़ का प्रयोग कर सकते हैं जिससे परिणाम बेहतर आ सकें |

इनमें बहुत तरह के तैयार फ़िल्टर भी हैं जो बिना किसी ज्ञान के सीधे सीधे इस्तेमाल किये जा सकते हैं |

यह सभी एंड्राइड पर मुफ्त उपलब्ध हैं |

और अंत में…

आज कल तरह तरह के मोबाइल बाज़ार में उपलब्ध हैं जो शानदार फोटोग्राफी करने में सक्षम हैं |

ऊपर दिए गए तरीकों का उपयोग कर और अपने मोबाइल कैमरे को अच्छे से जानकर आप भी बेहतर ढंग से फूलों की फोटो खींच सकते हैं |

पर एक बात का यहाँ ज़िक्र नहीं है वह है अभ्यास यानि कि प्रैक्टिस |

अब थोड़ी जानकारी के बाद तनिक अभ्यास भी हो जाये तब अच्छी तस्वीरें लेने से हमें कोई रोक नहीं सकता है | 

हमें कमेंट कर के बताएं कि आपको mobile से flower photography करना कितना पसंद है |

इन बेहतरीन टिप्स को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे बाकी लोग भी इसका लाभ ले सकें |

ऐसी ही ढेरों टिप्स के लिए आप आज ही यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करें |

शेयर करें!

2 thoughts on “Mobile से Flower Photography कैसे करें [8 बेस्ट टिप्स]”

    1. अनुपम श्रीवास्तव

      ज़रूर विजय जी | आगामी पोस्ट में इसपर चर्चा करेंगे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top