इंस्टाग्राम रील्स विडियो डाउनलोड कैसे करे?

भारत में इंस्टाग्राम रील्स एक शॉर्ट विडियो प्लेटफार्म के रूप में तेजी से उभरा है ख़ास कर टिक टॉक के बैन होने के बाद से |

रील्स, मशहूर सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम का एक नया फीचर है जिसकी मदद से आप 15 सेकंड के छोटे वीडियो बना और उसमें  तरह तरह के इफेक्ट्स डाल कर अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं |

Instagram  reels video को आजकल काफी पसंद किया जा रहा है और उनमें से कई तो ऐसे होते है जिन्हें हम लोग free में download कर अपनी मोबाइल गैलरी में सेव करना चाहते हैं |

पर क्या आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम किसी भी रील वीडियो को सीधा डाउनलोड करने का आप्शन नहीं देता?

आप वहां पर सिर्फ किसी का विडियो देख तो सकते है पर उसे डाउनलोड नहीं कर सकते 

इस बातचीत में, हम आपको कुछ शानदार ऐप्स और online tool के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप पर Instagram reels video download कर सकते हैं |

तो चलिए अधिक समय बर्बाद न करते हुए अपनी चर्चा की शुरुआत करते हैं|

इंस्टाग्राम रील्स विडियो क्या है | What is Instagram Reels? [IGTV vs Reels]

instagram

रील्स फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम का एक नया और शानदार शॉर्ट विडियो फीचर है |

इसकी मदद से यूजर्स 15 सेकेंड की वीडियो क्लिप बना और उसमें ढेरों इफ़ेक्ट डाल कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं |

यहाँ पर कुछ लोग इंस्टाग्राम पर काफी पहले से मौजूद आईजीटीवी (IGTV) और रील्स (Reels) के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं और उन्हें एक ही समझते हैं |

क्या आप जानते हैं कि IGTV और Reels में क्या अंतर है?

आपकी जानकारी के लिए IGTV वीडियो तनिक लंबी अवधि के होते हैं जो आमतौर पर 10 मिनट से लेकर कुछ अकाउंट के लिए एक घंटे तक के हो सकते हैं|

वहीँ इंस्टाग्राम रील्स विडियो काफी कुछ टिकटॉक जैसे होते हैं जो आमतौर पर 15 सेकंड में खत्म हो जाते हैं |

टिकटॉक के जैसे ही रील पर लोकप्रिय संगीत चुनकर एक वीडियो बनाया जाता है, जिसमें ढेर सारे फिल्टर और प्रभावों को जोड़कर अपने चाहने वालों के साथ साझा किया जाता है |

इंस्टाग्राम रील्स केवल दो प्रकार के वीडियो फ़ाइल सपोर्ट करता है – MP4 है और MOV |

इसका एक्सप्लोर फीड बिलकुल टिकटॉक के फॉर यू पेज जैसा ही है जहाँ आप इंस्टाग्राम के ट्रेंडिंग अकाउंट से रील पा सकते हैं|

देखना न भूलें!

इंस्टाग्राम रील्स वीडियो डाउनलोड कैसे करें | Instagram Reels Free Download

Instagram reels video को download/save करने के लिए यहाँ पर तीन तरीके बताये गए हैं :-

  • ऑफिसियल तरीका
  • ऐप्प की मदद से
  • ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से 

आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं |

1. ऑफलाइन देखने के लिए रील विडियो को कैसे सेव करें (ऑफिसियल तरीका) | Save Instagram Reels Video

यह तो आप जानते ही है कि फेसबुक का इंस्टाग्राम आपको अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करने का आप्शन नहीं देता है, फिर भी यह आपको ऐप में इसे सेव करने का विकल्प देता है|

मान लें आप बाद में किसी रील विडियो को देखना चाहते हैं तो आप इसे इन तरीकों से सेव कर सकते हैं :-

इन्स्टाग्राम रील्स डाउनलोड

स्टेप -1:

Instagram app खोलें और रील्स वीडियो टैब पर जाएं |

स्टेप -2:

एप्लीकेशन खुलने के बाद उस वीडियो को ओपन करें जिसे आप सेव करना चाहते हैं |

स्टेप -3:

उसके बाद सबसे नीचे बने  तीन बिंदु (थ्री डॉट्स) आइकॉन पर क्लिक करें |

स्टेप -4:

थ्री डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपको यहां ​कई आप्शन दिखेंगे पर इन सबमें से आपको Save बटन पर क्लिक करना है |

इंस्टाग्राम रील्स विडियो डाउनलोड

स्टेप -5:

सेव बटन दबाते ​ही आपकी मनचाही वीडियो अकाउंट में सेव हो जाएगी |

स्टेप -6:

अब अपने प्रोफाइल पर जाएं और सेव्ड पर क्लिक करें, जो एडिट प्रोफाइल के ठीक बगल में होता है | यहं पर आपको सेव्ड इंस्टाग्राम रील्स विडियो मिल जाएगी |

2. इंस्टाग्राम रील्स विडियो डाउनलोड कैसे करे | Instagram Reels Video download in Gallery?

अगर आप लेटेस्ट एंड्राइड मोबाइल फोन उपयोग कर रहे हैं तब इसके लिए आपको एक ऐप्प डाउनलोड करना होगा |

अगर आप प्लेस्टोर में जा कर देखेंगे तो आपको ढेरों एप्लीकेशन मिल जायेंगे पर इन सबमे से “Story Saver” नामका एप्लीकेशन बेस्ट है जिसका उपयोग मैं भी करता हूँ |

यही नहीं  अगर आप इंस्टाग्राम रील्स के अलावा आईजीटीवी से वीडियो, फोटो या स्टोरी को भी डाउनलोड करना चाहते हैं, अधिक फोल्लोवर्स बनाने के लिए कैप्शन और हैशटैग के साथ रीपोस्ट करना चाहते हैं तो भी यह एप्प बेहतरीन है |

आइये जानते हैं स्टेप बाई स्टेप कि कैसे आप स्टोरी सेवर ऐप्प की मदद से बड़ी ही आसानी से Instagram Reels Video को free download कर सकते हैं |

स्टेप -1: ऐप्प डाउनलोड करें

download instagram reels

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में से Story Saver, Reels, Video Downloader for Instagram नाम के ऐप को इंस्टॉल करना होगा |

आप इसे यहाँ से सीधा डाउनलोड कर सकते हैं |

google play store

स्टेप -2: रील वीडियो की लिंक कॉपी करें  

इंस्टाग्राम रील्स वीडियो डाउनलोड बाय लिंक

इंस्टाग्राम खोलें और मनचाही वीडियो, फोटो, आईजी स्टोरी, रील वीडियो, यहां तक कि इंस्टाग्राम के हाइलाइट्स के लिंक को कॉपी करें |

स्टेप -3: रील वीडियो की लिंक पेस्ट करें या शेयर करें 

instagram reels

Story Saver ऐप्प पर लॉगिन करके सर्च बॉक्स पर इंस्टाग्राम रील्स विडियो के लिंक को पेस्ट कर दें |

दूसरा तरीका है कि आप आप रील विडियो को Story Saver ऐप्प पर शेयर कर डायरेक्ट लिंक भी ले सकते हैं |

स्टेप -4: मनचाही इंस्टाग्राम रील डाउनलोड करें 

instagram video downloader

अब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक कर मनचाही इंस्टाग्राम रील डाउनलोड कर सकते हैं |

आइये जानते हैं कुछ और बढ़िया ऐप्स के बारे में जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम reels डाउनलोड कर सकते हैं |

  • Reels Video Downloader for Instagram – Reels Saver (एंड्राइड)
  • Story Saver for Instagram: Reels, Video Downloader (एंड्राइड)
  • Insaver for instagram repost (iOS)

3.  इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड ऑनलाइन | Download Instagram Reels Online Free

इंस्टाग्राम reels वीडियो डाउनलोड

आइये जानते है कि वेबसाइट की मदद से आप ऑनलाइन कैसे अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर में सीधा इंस्टाग्राम रील्स विडियो डाउनलोड कर सकते हैं वो भी बाय लिंक केवल कॉपी पेस्ट से | 

मेरे हिसाब से इंस्टाग्राम reels वीडियो डाउनलोड करने के लिए Instadp.io एक बेहतरीन वेबसाइट है ।

ऐसा इसलिए क्योंकि यह काफी सुरक्षित है और इसमें अन्य साईट की अपेक्षा प्रचार भी कम है |

इस वेबसाइट पर आपको केवल URL पेस्ट करने की जरूरत है, बस आपका वीडियो तुरंत ही डाउनलोड हो जाएगा|

रील्स विडियो के अलावा भी आप इस वेबसाइट से इंस्टाग्राम स्टोरीज भी इसी तरह  डाउनलोड कर सकते हैं |

आपको बस ये करना है :-

  • इंस्टाग्राम एप्लिकेशन पर जाएं और रील्स सेक्शन खोलें|
  • अब उस मनचाही रील विडियो को खोजें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं|
  • इंस्टाग्राम reel के लिंक को कॉपी करने के लिए थ्री-डॉट वाले आप्शन पर क्लिक करें |
  • अब इंस्टाडीपी वेबसाइट पर जाएं और लिंक को यूआरएल बॉक्स में पेस्ट कर दें |
  • उसके बाद इसके ठीक नीचे बने डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
  • कैप्त्चा सोल्व करने के बाद यह वेबसाइट पर आपको रील दिखाएगी और उसके ठीक बगल में एक डाउनलोड बटन होगा |
  • इंस्टाग्राम रील्स विडियो डाउनलोड करने के लिए उस दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

आइये जानते हैं कुछ और बढ़िया वेबसाइट के बारे में जिनकी मदद से आप ऑनलाइन रील विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं |

  • Download instagram Photos, Videos, IGTV & Reels (igram.io)
  • Instagram Photos, Videos, IGTV & Reels online downloader (keeppost.com)

और अंत में …

ये कुछ बेहतरीन तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने कंप्यूटर, एंड्राइड मोबाइल या iPhone पर इंस्टाग्राम reels वीडियो डाउनलोड या स्टोर कर सकते हैं |

यहाँ एक बात ध्यान देने वाली है कि हम यहाँ किसी प्रकार के विडियो डाउनलोडिंग को प्रमोट नहीं कर रहे हैं |

आप से अपेक्षा की जाती है कि केवल पर्सनल यूज़ के लिए ही रील/IGTV वीडियो को डाउनलोड करें |

यदि आपको इनका किसी भी प्रकार से कमर्शियल यूज़ करना है तो आप उस वीडियो क्रिएटर से परमिशन लेना न भूलें | 

अगर आप किसी अन्य तरीके के बारे में जानते हैं जो हमसे शेयर करना न भूलें |

ऐसे ही जानकारी भरे पोस्ट को सबसे पहले पढ़ने के लिए यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करें |

इस उपयोगी पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |

 

शेयर करें!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top