फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स क्या है और डाउनलोड कैसे करें?

Last Updated on November 24, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव

क्या आप फोटो से वीडियो बनाना चाहते हैं और ऐसे ऐप्स को डाउनलोड करना चाहते हैं? 

फोटो वीडियो मेकर एक ऐसा शानदार ऐप है जिसकी मदद से आप अपने फोन गैलरी में रखे फोटो की वीडियो बना सकते हैं और वह भी म्यूजिक के साथ |

पहले फोटो टू वीडियो बनाने के लिए कंप्यूटर और एडिटिंग सॉफ्टवेर की जरूरत पड़ती थी पर आजकल यही काम बड़ी आसानी से मोबाइल पर भी किया जा सकता है |

हम सब मोबाइल से हर मौके पर ढेरों फोटो खींचते हैं और वह गैलरी में ऐसे ही पड़ी रहती हैं |

क्यों न आप उन्हें जोड़कर और बढ़िया म्यूजिक और सॉंग का तड़का लगा कर एक शानदार सी वीडियो बना डालें |

जब भी आप अपनी क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे तो आप को ढेरों व्यूज और लाइक्स तो जरूर मिलेंगे |

एंड्राइड प्ले स्टोर में सैकड़ों ऐसे ऐप्स मौजूद हैं पर उनमें सब में से बेस्ट photo video maker app हम आप के लिए खोज कर लाये हैं |

तो आज अपनी इस बातचीत में हम लोग सीखेंगे कि आप किसी भी लेटेस्ट एंड्राइड कैमरा फोन से इमेज की शानदार वीडियो कैसे बना सकते हैं?

भारत में बहुत से जिओ फोन यूजर भी हैं तो हम उन्हें भी बताएँगे कि वह लोग कैसे अपने स्मार्टफोन की मदद से फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स online उपयोग कर सकते हैं |

 

फोटो से वीडियो बनायें Photo Video Maker ऐप से 

आजकल अधिकतर फोटो कैमरा फोन से ही खींचे जा रहे हैं क्योंकि यह हमेशा हमारे पास ही रहता है और इसका उपयोग भी बहुत सरल है |

आप कहीं घूमने गए, सेल्फी ली या रोजमर्रा की जिन्दगी में कुछ बेहतरीन क्लिक्स किये तब आप इन यादों को हमेशा संजो के रखना चाहेंगे |

मैंने भी ऐसे ऐप्स की तलाश एंड्राइड प्ले स्टोर पर की और अंत में एक बेहतरीन एप आपके लिए छांट कर लाया जिसका नाम है फोटो वीडियो मेकर |

इस बेहतरीन ऐप से आप मिनटों में अपने गैलरी में पड़े फोटो को जोड़कर उसमें mp3 सांग डाल कर एक बढ़िया सी वीडियो बना सकते हैं |

यही नहीं Photo Video Maker से आप स्टेटस, स्लाइडशो और म्यूजिक वीडियो भी बना सकते हैं |

ऐप का रिव्यु | App Review

आगे बढ़ने से पहले आइये जानते हैं फोटो टू वीडियो बनाने वाला इस ऐप्प की खासियत और कमियां क्या हैं जिससे आप इसका बेहतर उपयोग कर सकें |

खूबियाँकमियां
वॉटरमार्क फ्री और 4.7 की रेटिंगएड्स देखने पड़ते हैं
बेहतरीन वीडियो एडिटिंग टूल्स उपलब्धवीडियो सेव करने में लम्बा समय (कई बार)
बेहतरीन फोटो एडिटिंग टूल्स उपलब्धएडवांस आप्शन के लिए प्रीमियम प्लान
mp3 म्यूजिक जोड़ने का आप्शनफ्री ऐप में लिमिटेड फोटो अपलोड आप्शन
ढेरों टेक्स्ट इफ़ेक्ट, स्टीकर, फ्रेम और फ़िल्टरआस्पेक्ट रेश्यो बदलने का आप्शन नहीं
स्लो मोशन वीडियो और 3D आप्शन
स्लाइडशो, कोलाज और प्रेजेंटेशन आप्शन
फोटो से कार्ड और कैलेंडर बना सकते हैं
म्यूजिक वीडियो बना सकते हैं
आसान सोशल शेयरिंग

मोबाइल में फोटो की वीडियो कैसे बनाये | How to use Photo to Video Maker App?

आइये स्टेप बाई स्टेप सीखते हैं कि आप अपने मोबाइल में फोटो से वीडियो कैसे बना सकते हैं |

स्टेप#1 : ऐप को डाउनलोड और इंस्टाल करें

फोटो वीडियो मेकर

गूगल प्ले स्टोर पर ढेरों इसी नाम से मिलते जुलते एप्लीकेशन आपको मिल जायेंगे पर आप इस फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप को डाउनलोड यहाँ से करें |

google play store

देखना न भूलें!

स्टेप#2 : स्मार्टफोन गैलरी में से फोटो चुनें 

वीडियो फोटोऑनलाइन फोटो फ्रेम मेकरPhoto Video Maker app को खोलने के बाद क्रिएट वीडियो पर क्लिक करें |

इसके बाद आपको यह गैलरी एक्सेस करने की परमिशन मांगेगा जिसे आपको ‘Allow’ करना है |

उसके बाद सीधा आपका फोन गलेरी खुल जायेगा जहाँ से आप मनचाही फोटो को सेलेक्ट कर सकते हैं जिनका आप इमेज टू वीडियो बनाना चाहते हैं |

photo video maker app

स्टेप#3 : थीम, फ्रेम और म्यूजिक चुनें

वीडियो फोटो

जैसे ही आप इमेजेज को सलेक्ट करेंगे वह आपको नीचे बने खाने में दिखती जाएगी |

उसके बाद नेक्स्ट को क्लिक करते ही डिफ़ॉल्ट थीम और म्यूजिक पर इमेज की वीडियो बन जाएगी |

अब आप चाहे तो फ्रेम आप्शन पर क्लिक कर वीडियो का फ्रेम बदल सकते हैं |

इसके अलावा चाहे तो फोटो या फिर म्यूजिक को भी एडिट कर सकते हैं और अपने गैलरी में से भी कोई mp3 गाने चुन कर वीडियो में डाल सकते हैं |

Photo to video

स्टेप#4 : वीडियो फॉर्मेट चुने और सेव करें

अब जब आप अपनी सभी एडिटिंग पूरी कर चुकें हैं और आपकी फोटो का वीडियो बन गया  है तब आपको इसे सेव करना हैं |

ऊपर दायीं ओर आपको फ्लॉपी का सिंबल दिखेगा जिसे आपको क्लिक करना है |

अब जैसे ही आप इसे क्लिक करेंगे तब आपके सामने कई वीडियो फॉर्मेट आ जायेंगे |

बढ़िया क्वालिटी के लिए आप फुल एचडी वीडियो (1080P) चुने और फिर वीडियो का नाम डालकर इसे सेव करें |

photo video maker

तो देखा आपने कैसे आप बड़ी ही आसानी से इस ऐप्प की मदद से कुछ ही मिनटों में फोटो टू वीडियो बना सकते हैं और वह भी बिना कंप्यूटर की मदद से |

अन्य फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स | Photo Video Maker Apps Download

आइये जानते हैं कि ऐसी और कौन सी फोटो टू वीडियो बनाने वाली ऐप्स हैं जिनकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने Photo की Video बना सकते हैं |

जिओ फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाये | Online Photo Video Maker Jio

अगर आप jio फोन का उपयोग करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इसके लिए इमेजेज से वीडियो बनाने का कोई एप्लीकेशन नहीं बना है |

तब इसका क्या विकल्प है?

चिंता की कोई बात नहीं अगर आप एक जिओ फोन यूजर हैं या फिर डेस्कटॉप का उपयोग करना चाहते हैं तब आपको एक वेबसाइट पर जाना होगा जो एक ऑनलाइन फोटो वीडियो मेकर है |

इस वेबसाइट का नाम है convert2video और आप इसे अपने ब्राउज़र पर खोल सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गयी है |

स्टेप#1 : जिओ फोन ब्राउज़र में ऑनलाइन फोटो वीडियो मेकर वेबसाइट खोलें 

अपने jio phone में ब्राउज़र खोलें और ऊपर बताई गयी वेबसाइट को एड्रेस बार पर डाल दें |

आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा |

image to video

स्टेप#2 : गैलरी से फोटो अपलोड करें 

अपलोड इमेजेज पर क्लिक करें और अपने जिओ फोन गैलरी से फोटो अपलोड करें |

ऑनलाइन फोटो वीडियो मेकर

online video maker from photo

स्टेप#3 : गैलरी से mp3 गाने/म्यूजिक अपलोड करें 

फोटो अपलोड करने के बाद आपको अपने jio फोन की गैलरी में से अपन पसंदीदा song अपलोड करना है |

online photo video maker

स्टेप#4 : वीडियो क्रिएट करके डाउनलोड करें 

अपनी मनपसंद फोटो और और सोंग अपलोड करने के बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक कर दें |

अब आपका फोटो से वीडियो कन्वर्ट होना शुरू हो जायेगा |

फोटो मेकर ऑनलाइन

कुछ सेकंड की प्रोसेसिंग के बाद आपका वीडियो बन कर तैयार हो जायेगा और आप उसे अपने जिओ फोन की गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं |

फोटो का वीडियो

तो देखा आपने अगर आपके पास Jio का Mobile Phone हैं तब भी आप बड़ी ही आसानी से online फोटो वीडियो मेकर वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं |

और अंत में…

अगर आप एक एंड्राइड या जिओ फोन यूजर हैं या फिर ऑनलाइन ही कंप्यूटर का उपयोग कर के फोटो की वीडियो बनाना चाहते हैं तब आप ऊपर बताये गए तरीकों का उपयोग कर सकते हैं |

Photo video maker एक शानदार एंड्राइड ऐप है जो आपके फोन में होना ही चाहिए |

आप चाहे तो ऑनलाइन फोटो वीडियो मेकर वेबसाइट का भी उपयोग कर सकते हैं |

आप हमें कमेंट कर बताये कि फोटो से वीडियो बनाने के लिए आप क्या करते हैं |

इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करना न भूलें |

शेयर करें!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top