Last Updated on January 15, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव
क्या आप जानते हैं कि एंड्राइड में ऐसे फ्री और सबसे बेस्ट कैमरा ऐप्स हैं जिन्हें डाउनलोड कर आप अपने स्मार्टफोन में एक डीएसएलआर जैसे फीचर पा सकते हैं?
जी हाँ, कैमरा फोन की उपयोगिता आज किसी से छिपी नहीं है ख़ास कर जब बात फोटोग्राफी की हो रही हो तब |
स्मार्टफोन ने कैमरे की ज़रुरत को एक प्रकार से कम कर दिया है क्योंकि डीएसएलआर कैमरा को हम हर जगह पर नहीं ले जा सकते हैं |
हांलाकि मोबाइल कैमरा बहुत एडवांस हो चुके हैं पर इसका इनबिल्ट कैमरा एप फीचर के मामले में तनिक कमजोर होता है |
अधिकतर स्मार्टफोन का नेटिव कैमरा ऐप केवल ऑटो में फोटो खींचता है और आप मैन्युअल मोड पर फोटोग्राफी भी नहीं कर सकते हैं |
जो लोग फोटोग्राफी के बेसिक्स को जानते हैं उन्हें पता होगा कि मैन्युअल मोड पर शटर, अपर्चर और ISO को कण्ट्रोल कर आप बढ़िया फोटोग्राफी कर सकते हैं |
इस पोस्ट में हम आपके ले कर आये हैं ऐसे 3 बेस्ट और फ्री एंड्राइड कैमरा ऐप्स जिन्हें डाउनलोड कर आप भी शानदार फोटोग्राफी कर सकते हैं (best camera app for photography) |
3 बेस्ट और फ्री एंड्राइड कैमरा ऐप्स | Best DSLR Camera App for Android Free
गूगल का प्ले स्टोर अनगिनत कैमरा एप्लीकेशन से पटा पड़ा है जिसमे से बेहतरीन को ढूंढना मुश्किल काम है |
मैंने अनगिनत मैन्युअल कैमरा ऐप्स ट्राई किये पर कुछ में तो एडवांस्ड फीचर बता कर केवल फ़िल्टर ही भरे रहते थे और अंत में मैंने यह तीन बेहतरीन कैमरा ऐप्स खोजे |
यदि आप बिलकुल डीएसएलआर के जैसे एडवांस मोबाइल फोटोग्राफी करना चाहते हैं तब आज ही इन best dslr camera app को ट्राई करें |
1. | ओपन कैमरा |
2. | एचडी कैमरा |
3. | कैमरा MX |
1. ओपन कैमरा | Open Camera (Best DSLR Camera App for Photography)
ओपन कैमरा एप क्या है | What is Open Camera App?
मेरे हिसाब से इन तीनों मैन्युअल कैमरा ऐप्स में से ओपन कैमरा सबसे बेस्ट कैमरा एप्प है |
आप पूछेंगे कि सैकड़ों ऐप्स में से ओपन कैमरा में ऐसा क्या ख़ास है?
मेरे सैमसंग S10 और अब सैमसंग S20+ में हमेशा से मैन्युअल कण्ट्रोल रहा है पर कई बार कुछ एडवांस्ड फीचर की कमी रह ही जाती थी जैसे फोकस ब्रैकेटिंग या वीडियो में बिट रेट सिलेक्शन |
ऐसे ही कुछ एडवांस फीचर ओपन कैमरा एप्प में मिल जाते हैं जो एंड्राइड प्ले स्टोर पर बिलकुल ही मुफ्त उपलब्ध है |
यही नहीं, ओपन कैमरा एक ओपन सोर्स एप है जिसका मतलब यह हमेशा मुफ्त रहेगा और यदि आपको कोडिंग का ज्ञान है तब आप इस एप्लीकेशन में बदलाव भी कर सकते हैं |
यह बहुत हल्का एप्लीकेशन है और अगर आपका फोन पुराना है और एंड्राइड 4.0.3 के ऊपर सपोर्ट करता है तब भी आप ओपन कैमरा को इंस्टाल कर सकते हैं |
यह ध्यान रखें कि इस ऐप्प के कई फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपके स्मार्टफोन में camera2api फीचर का सपोर्ट होना आवश्यक है |
हमारी कैमरा2एपीआई वाली पोस्ट को ज़रूर पढ़ें यदि आप जानना चाहते हैं कि एडवांस कैमरा फीचर्स को आपका मोबाइल कितना सपोर्ट करता है |
हांलाकि पहले पहले तो आपको इसका इंटरफ़ेस तनिक कठिन लगेगा पर एक एक कर आप सब फीचर को देखेंगे तब वह समझ आने लगेगा |
फोटोग्राफी ही नहीं बल्कि मैन्युअल वीडियोग्राफी के लिए भी Open Camera एक बेहतरीन एंड्राइड एप्लीकेशन है |
यदि आप कमेंट करेंगे तब मैं ओपन कैमरा ऐप का एडवांस टुटोरिअल भी ला सकता हूँ जिससे आप इसके कठिन फीचर को भी आसानी से समझ सकेंगे |
ओपन कैमरा ऐप के ख़ास फीचर क्या हैं | Open Camera App Features?
किसी डीएसएलआर कैमरे जैसे ओपन कैमरा एप्प में अनगिनत एडवांस्ड फीचर हैं जो स्मार्टफोन में नहीं आते हैं |
क्या हैं वो आइये जानते हैं |
1. चूँकि यह ओपन सोर्स है इसलिए कोई एड्स नहीं आते हैं (यह शानदार है न, वाकई!)
2. फुल मैन्युअल कण्ट्रोल – शटर, अपर्चर, आईएसओ, एक्सपोज़र और फोकस
3. रिमोट कण्ट्रोल फीचर और वह भी वौइस् टाइमर के साथ
4. ऑटो क्रॉप, ग्रिड और एक्सटर्नल मोबाइल लेंस के दौरान अपसाइड डाउन प्रीव्यू की सुविधा
5. दिन और समय स्टैम्प, टेक्स्ट, लोकेशन जीओ टैगिंग और सबटाइटल जोड़ने की सुविधा
6. बैक के अलावा फ्रंट कैमरा कैमरा में भी पैनोरमा फीचर और शानदार ऑटो स्टेबिलाइजेशन फीचर
7. फोकस असिस्ट, ब्रैकेटिंग, बर्स्ट, रॉ और स्लो मोशन वीडियो सपोर्ट
8. लो लाइट में बेहतरीन क्वालिटी की फोटो के लिए नॉइज़ रिडक्शन और डायनामिक रेंज ऑप्टिमाइजेशन फीचर
9. उपयोगी डीएसएलआर फीचर जैसे हिस्टोग्राम, ज़ेबरा, फोकस पाकिंग एक एप्प में
10. तरह तरह के सीन मोड, इफ़ेक्ट और वाइट बैलेंस सेटिंग के साथ
नोट : ध्यान दें, कुछ एडवांस फीचर सभी स्मार्टफोन पर उपलब्ध नहीं हो सकते हैं क्योंकि यह उसके हार्डवेयर और एंड्रॉइड वर्जन पर निर्भर करेगा |
ओपन कैमरा फ्री डाउनलोड कैसे करें | How to Download Open camera App?
ओपन कैमरा ऐप यहाँ से डाउनलोड करें |
2. एचडी कैमरा | HD Camera
एचडी कैमरा ऐप क्या है | What is HD Camera App?
HD Camera app अपने नाम के हिसाब से ही एक हाई डेफिनिशन (HD) और फुल फीचर वाला मैन्युअल कैमरा एप्लीकेशन है जो एंड्राइड में बिलकुल मुफ्त आता है |
गूगल प्ले स्टोर पर ढेरों इसी नाम से मिलते जुलते कैमरा एप्स हैं पर “वेदर राडार” कंपनी का बनाया हुआ यह एचडी कैमरा शानदार है |
ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि इस कैमरा एप में ढेरों ऐसे फीचर हैं जो आपको किसी डीएसएलआर में ही मिलते हैं |
थोड़ी एडवांस फोटोग्राफी जानने वालों लिए एचडी कैमरा उनकी सभी ज़रूरतें पूरी कर सकता है और इसकी मदद से आप शानदार मोबाइल फोटोग्राफी कर सकते हैं |
इस कैमरा सॉफ्टवेयर में कुछ बेहतरीन छिपे हुए फीचर हैं जैसे रॉ सपोर्ट, फोकस और एक्सपोज़र कण्ट्रोल जिसे आप कैमरा2एपीआई फीचर की मदद से चालू कर सकते हैं |
एचडी कैमरा ऐप के ख़ास फीचर क्या हैं | HD Camera App Features?
यदि आप एचडी कैमरा डाउनलोड करते हैं तब आपको यह एडवांस्ड फीचर मिलते हैं :-
1. फुल मैन्युअल कण्ट्रोल – शटर, अपर्चर, आईएसओ, एक्सपोज़र और फोकस
2. शानदार हाई डेफिनिशन फोटो और वीडियो
3. इंटेलीजेंट फेस डिटेक्शन (फोटो + वीडियो)
4. जीओ-टैगिंग (फोटो + वीडियो)
5. HDR मोड जिसे बदलती रौशनी में बढ़िया फोटोग्राफी
6. फोटो और वीडियो लेने से पहले ही इनबिल्ट फ़िल्टर का प्रभाव देख सकते हैं
7. वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए एक्सटर्नल माइक फीचर
8. इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन
9. आसानी से कैमरा और वीडियो की क्वालिटी और रिज़ॉल्यूशन का चुनाव
10. कंटीन्यूअस शूटिंग, फोकस और एक्सपोज़र लॉक की सुविधा
एचडी कैमरा ऐप्स डाउनलोड कैसे करें | How to Download HD Camera App?
असली और फुल मैन्युअल कण्ट्रोल वाला एचडी कैमरा यहाँ से डाउनलोड करें |
3. कैमरा MX | Camera MX
कैमरा MX ऐप क्या है | What is Camera MX App?
Camera MX एक शानदार कैमरा एप है जिसमें आप photography के साथ-साथ उसकी एडिटिंग भी हाथ के हाथ कर सकते हैं |
टच टू फोकस, जूम, टाइमर जैसे बेसिक फीचर के साथ ही इसमें एक एक फुल फंक्शन मेनू है जिसमें कई तरह के फिल्टर्स, फ्रेम्स और फोटो इफेक्ट्स हैं |
इस एप्प की मदद से आप एनिमेटेड फोटो और वीडियो बना सकते हैं और उनमें ढेरों प्रभाव भी जोड़ सकते हैं |
कैमरा MX में एक नया लाइव शॉट का फीचर जोड़ा गया है जिसकी मदद से आप मूविंग फोटो भी ले सकते हैं |
पर्सनली देखा जाये तो मुझे इस एप्लीकेशन का शूट द पास्ट फीचर काफी पसंद आया जिसमें कैमरा कोई भी फाइनल फोटो लेने से पहले उस सब्जेक्ट के कई फोटो लेता है |
इसका फायदा यह है कि हो सकता है अंतिम रिजल्ट उतना अच्छा न आया हो तो आप कुछ पीछे जा कर गैलरी में से बढ़िया फोटो चुन सकते हैं |
फ़ास्ट एक्शन या बच्चों की फोटोज लेने के लिए शूट द पास्ट फीचर बड़े काम का है |
हांलाकि मुझे इफेक्ट्स बहुत पसंद नहीं आते हैं पर यदि आप कुछ हटकर अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करना चाहते हैं तब यह एप्प आपके लिए ही है |
वैसे तो इसमें ढेरों फीचर हैं और टिल्ट शिफ्ट फंक्शन तो शानदार है पर एडवांस मैन्युअल कण्ट्रोल की कमी जरा सा अखरती है |
जो लोग बेसिक मोड से ऊपर उठ चुके हैं उनके लिए कैमरा MX एप एक शानदार विकल्प है और सबसे बड़ी बात यह बिलकुल मुफ्त है |
कैमरा MX ऐप के ख़ास फीचर क्या हैं | Camera MX App Features?
Camera MX में आपको यह शानदार फीचर मिलते हैं :-
1. शानदार हाई डेफिनिशन फोटो और वीडियो क्वालिटी
2. मुफ्त एप्लीकेशन और कम साइज़
3. JPEG क्वालिटी एडजस्टमेंट
4. जीओ-टैगिंग (फोटो + वीडियो)
5. HDR मोड जिसे बदलती रौशनी में बढ़िया फोटोग्राफी
6. फोटो और वीडियो लेने से पहले ही इनबिल्ट फ़िल्टर का प्रभाव देख सकते हैं
7. लाइव फोटो और शूट द पास्ट फीचर
8. टिल्ट शिफ्ट, मिरर इफ़ेक्ट और सेल्फ टाइमर
9. आसानी से फोटो और वीडियो की क्वालिटी और रिज़ॉल्यूशन का चुनाव
10. इनबिल्ट फोटो एडिटर और और शानदार सोशल शेयरिंग फीचर
कैमरा MX डाउनलोड कैसे करें | How to Download Camera MX App?
camera MX एप यहाँ से डाउनलोड करें |
और अंत में …
नेटिव या इनबिल्ट मोबाइल कैमरा ऐप्स से फोटोग्राफी करते समय आपको कभी न कभी कुछ फीचर की कमी जरूर महसूस हुई होगी |
हांलाकि एंड्राइड ने कैमरा के लिए कई सारे फीचर और सेटिंग्स दी हुई हैं पर कई बार वह आपके स्मार्टफोन में इनेबल नहीं होती है |
जैसा मैंने पहले बताया आप इसके लिए अपने फोन में कैमरा2 एपीआई डाल कर चेक कर सकते हैं कि किस प्रकार का एडवांस कैमरा फीचर आपका स्मार्टफोन सपोर्ट करता है |
गूगल प्लेस्टोर पर पड़े अनगिनत कैमरा एप्स में से मैंने अपने हिसाब से यहाँ केवल तीन best dslr camera app के बारे में बताया है जो फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन हैं |
वाकई आप देखेंगे कि इनमें इतने ढेर सार ऐसे एडवांस फीचर हैं जिससे आपका स्मार्टफोन वाकई एक डीएसएलआर जैसा ही बन जायेगा |
यदि आप एडवांस फोटोग्राफर हैं तब बेशक आपके लिए ओपन कैमरा ऐप ही बेहतरीन है |
जो लोग ऑटो मोड से ऊपर उठकर कुछ एडवांस फीचर ट्राई करना चाहते हैं उनके लिए एचडी कैमरा और कैमरा MX एक शानदार विकल्प है |
यह लिस्ट समय समय पर अपडेट होती रहेगी जिससे आपको नए से नए कैमरा ऐप्स के बारे में पता चल सके |
मेरी यह कोशिश रहती है कि बड़ी ही सरल भाषा में आपको सभी जानकारी दी जाये जिसे आपको समझने में कोई परेशानी न हो |
आप हमें कमेंट करें और बताएं यह बातचीत आपको कैसा लगी और आप इसमें और क्या जानना चाहते हैं ?
इस उपयोगी जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें और यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करना न भूलें |