यूट्यूब और व्लॉगिंग के लिए बेस्ट 4K वीडियो कैमरा कौन सा है?

Last Updated on December 12, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव

क्या आप यूट्यूब के लिए सबसे अच्छा 4K वीडियो कैमरा (best camera for youtube videos) खोज रहे हैं ?

आज बाज़ार में ढेरों ऐसे कैमरे हैं जो बढ़िया 4K वीडियो शूट कर सकते हैं जिसके कारण किसी का भी कंफ्यूज होना जायज है |

वीडियो शूटिंग और व्लॉगिंग के लिए उपलब्ध तरह तरह के कैमरे में से किसी एक को चुनना और यह देखना बहुत ही मुश्किल होता है कि उसमें कौन सा फीचर youtube या vlogging के लिए ज़रूरी है |

आप कहेंगे कि आजकल एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन भी उपलब्ध हैं पर मेरे हिसाब से वह शुरुआत करने के लिए ही बढ़िया हैं |

कुछ समय बाद जब आपका चैनल ग्रो होने लगेगा तब आपको एक फुल फीचर यूट्यूब कैमरा की ज़रुरत पड़ेगी जिससे आप अपने वीडियो को एक नए लेवल पर ले जा सकें |

इस बातचीत में हम जानेंगे कि यूट्यूब वीडियो के लिए कैमरा कैसे चुने और डेढ़ लाख तक के बजट के अन्दर कौन से ऐसे best 4K vlogging camera हैं जो आपको खरीदना चाहिए |

कैमरा का रेट कैमरा आपका अगला एक्शन
50,000 रु तक Canon EOS M50अमेज़न से आज ही खरीदें !
Canon EOS 200D IIअमेज़न से आज ही खरीदें !
GoPro Hero 9 Blackअमेज़न से आज ही खरीदें !
50,000 – 100,000 रु तक Sony A6400अमेज़न से आज ही खरीदें !
Sony ZV-1अमेज़न से आज ही खरीदें !
Canon EOS M6 IIअमेज़न से आज ही खरीदें !
100,000 –  1,50,000 रु तक Panasonic GH5अमेज़न से आज ही खरीदें !
Sony A7Cअमेज़न से आज ही खरीदें !
Nikon Z6IIअमेज़न से आज ही खरीदें !
विषय-सूची छिपाएं

यूट्यूब के लिए सबसे अच्छा 4K वीडियो कैमरा कैसे चुनें | Best 4K Camera for Youtube Videos

यूट्यूब कैमरा

वैसे तो सभी Mirrorless या DSLR कैमरा फोटो और वीडियो दोनों शूट कर सकते हैं पर हम यहाँ पर वीडियो फीचर को ही वरीयता देंगे |

यह आप पर ही निर्भर करता है कि आपको किस टाइप की वीडियो शूट करनी है मसलन आप स्टूडियो में बैठ कर या फिर घूमते हुए रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं |

यदि आप आपने एक्शन स्पोर्ट्स के वीडियो को यूट्यूब पर डालना चाहते हैं तब यकीनन आपको एक गोप्रो कैमरा ही लेना पड़ेगा |

यूट्यूब के लिए आपको एक बात ध्यान रखनी होगी कि एक कैमरे से अधिक ज़रूरी है उसे ऑपरेट करने वाला यानि कि आप – क्रिएटर |

जैसे जैसे youtube पर आपकी कमाई बढती जाती है वैसे वैसे यह ज़रूरी होता जाता है कि आप एक बढ़िया कैमरा में इन्वेस्ट करें |

आइये जानते हैं कि कैसे आप एक बेस्ट 4K यूट्यूब कैमरा चुन सकते हैं ?

1.  यूट्यूब कैमरा का बजट कितना है?

यह सबसे ज़रूरी प्रश्न है जिसका उत्तर आपको सबसे पहले ही खोजना होगा |

मान लें कि आप का बजट केवल 50,000 रु ही है तब आप 85,000 रु तक का कैमरा कैसे लेंगे ?

आपको यह भी देखना होगा कि कैमरे के अलावा आपको कौन सी एसेसरीज की ज़रुरत होगी जैसे लेंस, माइक्रोफोन, लाइटिंग इत्यादि |

यह ध्यान दें कि यूट्यूब के लिए वीडियो कैमरा के अलावा आपको इन सब एसेसरीज का दाम भी अपने बजट में जोड़ना पड़ेगा |

देखना न भूलें!

2.  Youtube Video के लिए कौन से फीचर ज़रूरी हैं?

अब जब आपका बजट फाइनल हो चुका तब आपको यह देखना होगा कि उस दाम में आप को कौन से वीडियोग्राफी फीचर मिल रहे हैं |

आइये जानते हैं कि वो कौन से फीचर हैं जो आपको यूट्यूब वीडियो के लिए ध्यान देना चाहिए |

i. घूमने वाली स्क्रीन (Articulating Screen)

यूट्यूब कैमरा

व्लोग्गिंग और यूट्यूब  वीडियो शूट करते समय आपको खुद को फीचर करना होता है इसलिए घूमने वाली स्क्रीन होना ज़रूरी है |

यहाँ पर ध्यान दें कि पूरी तरह घूमने वाली स्क्रीन हमेशा फ्लिप स्क्रीन से बेहतर होती है |

स्क्रीन रोटेशन के कारण ही आप अलग अलग एंगल से बेहतरीन शॉट ले सकते हैं |

यूट्यूब के लिए सबसे अच्छा 4K वीडियो कैमरा चुनते समय आप फिक्स्ड स्क्रीन की बजाय Articulating Screen ज़रूर देखें |

ii. अच्छा  वीडियो ऑटोफोकस

अधिकतर बेसिक  DSLR कैमरा में यह परेशानी होती है कि वीडियो शूट करते समय वह PDAF (फेज डिटेक्ट ऑटोफोकस ) से CDAF (कंट्रास्ट डिटेक्ट ऑटोफोकस) में बदल जाता है |

CDAF में अधिक फोकस हंटिंग होती है और कम लाइट में यह बढ़िया फोकस नहीं कर पाता है |

इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि बेहतरीन वीडियो ऑटोफोकस के लिए PDAF और अधिक से अधिक AF पॉइंट्स चुनें  |

जैसे सोनी A7 III में 693 ऑटोफोकस पॉइंट हैं जबकि कैनन 6D मार्क 2 में केवल 45  |

वैसे आजकल बहुत से कैमरा फेस और ऑय ऑटोफोकस के साथ आ रहे हैं जिनका चुनाव बेहतर है |

iii.  स्टेबिलाइजेशन

अगर आप एक स्टूडियो में बैठ कर ट्राईपोड का उपयोग कर वीडियो शूट कर रहे हैं तब तो आपको इस फीचर की कोई ख़ास ज़रुरत नहीं है |

यदि आप travel vlogger हैं, शार्ट फिल्म या डाक्यूमेंट्री शूट करते हैं  तब आपको स्मूथ फुटेज के लिए स्टेबिलाइजेशन फीचर की ज़रुरत पड़ेगी |

आजकल कैमरे में ऑप्टिकल, इलेक्ट्रॉनिक या दोनों के कॉम्बिनेशन आते हैं जो बहुत हद तक झटकों को रोककर एक स्मूथ वीडियो देते हैं |

यहाँ ध्यान दें कि इनबिल्ट ऑप्टिकल 5 एक्सिस स्टेबिलाइजेशन सबसे बेहतर है जो अक्सर सोनी और पनासोनिक के कैमरों में देखने को मिलता है |

iv. ऑडियो आप्शन

microphone in DSLR यूट्यूब कैमरा

वैसे तो एक कैमरा का इनबिल्ट माइक्रोफोन आवाज़ रिकॉर्ड कर सकता है पर अलग से माइक्रोफोन का उपयोग करने से साफ आवाज़ आयेगी और आपके यूट्यूब की वीडियो क्वालिटी भी बढ़ेगी |

इसलिए एक बेहतरीन youtube camera चुनते समय आप माइक इनपुट और हॉट शू की जाच ज़रूर करें |

आप हैडफ़ोन सॉकेट भी जरूर देखें अगर आप रिकॉर्डिंग के दौरान ऑडियो स्तरों की निगरानी करना चाहते हैं |

v. लाइवस्ट्रीमिंग आप्शन

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करे के अलावा यदि आप लाइव स्ट्रीम करना चाहते हैं तब इस विकल्प पर ज़रूर ध्यान दें |

अब केवल स्मार्टफोन और वेबकैम ही  नहीं बल्कि अधिक से अधिक कैमरे भी इस  तकनीक के साथ आ रहे हैं|

vi. वीडियो फ्रेम रेट

यूट्यूब वीडियो एडिटिंग में फ्लेक्सिबिलिटी के लिए अलग अलग फ्रेम रेट वाले कैमरा का आप्शन चुनें |

मान लें आपको अपनी वीडियो में स्लो मोशन दिखाना है तब 60 या 120 एफपीएस पर शूट करना बेहतर होगा |

बहुत से कैमरे में केवल 30 एफपीएस पर फुल HD या 4K वीडियो शूट का विकल्प होगा पर बेहतर होगा कि आप अधिक से अधिक फ्रेम रेट शूट करने वाला कैमरा लें |

vii.  4K वीडियो क्वालिटी 

अब जाहिर सी बात है कि जब आप एक 4K वीडियो कैमरा देख रहे हैं तब क्वालिटी तो ज़रूरी हो ही जाती है |

बाज़ार में ढेरों ऐसे कैमरे हैं जो 4K वीडियो शूट कर सकते हैं पर अधिकतर कैमरे  शूट किये वीडियो को क्रॉप यानि काट देते हैं |

आपको पहले यह ध्यान देना होगा कि 4K वीडियो क्रॉपिंग से आपको कोई परेशानी तो नहीं है क्योंकि इससे आपका फील्ड ऑफ़ व्यू छोटा हो जाता है |

यदि आप अपने शॉट्स में लैंडस्केप या आर्किटेक्चर को दिखाना चाहते हैं जिसके लिए वाइड फील्ड ऑफ़ व्यू चाहिये तब आपको इस फीचर पर ध्यान देना होगा |

उदहारण के लिए सोनी के सभी कैमरे पूरे रेसोलुशन पर 4K वीडियो शूट करते हैं बिना क्रॉपिंग के, वहीँ कैनन M50 में 1.6X  की क्रॉपिंग हो जाती है |

3. यूट्यूब कैमरा का साइज़ कितना है?

अगर आप ट्रेवल व्लॉगर हैं या आप अपना वीडियो अधिकतर बाहर शूट करते हैं  तो फिर आपके लिए कैमरे का आकार मायने रखता है |

स्टूडियो या घर में  शूट के लिए तो ठीक है पर यात्रा के लिए कैमरा हल्का होना चहिये जिससे वह आसानी से आपके बैग में फिट हो जाये | 

इसलिए आप अपनी ज़रुरत को समझें और उसके हिसाब से कैमरे का साइज़ चुनें |

4. आपका स्किल लेवल कितना है?

मान लें आप अभी अपना यूट्यूब वीडियो एक बेसिक DSLR से शूट करते हैं और आपको एक सिनेमा कैमरा लेने का मन है |

आपकी सोच तो जायज़ है पर यह ध्यान दें कि कि क्या आप उस कैमरे को चलाने में सक्षम हैं |

वीडियो शूटिंग के लिए फलां कैमरा तो बेहतरीन है पर हो सकता है आपके लिए कोई दूसरा कैमरा ही चलाना आसान |

इसलिए जिस फीचर की आपको ज़रुरत नहीं और जिन्हें मास्टर करना मुश्किल है आप अभी के लिए उसे छोड़ सकते हैं |

यूट्यूब के लिए बेस्ट 4K वीडियो कैमरा [50,000 रु तक]

आइये जानते हैं 50,000 रु की रेंज में वो कौन से best 4K video camera हैं जो youtube के लिए परफेक्ट हैं |

1. कैनन ईओएस  M50 | Canon EOS M50

Canon Mirrorless Camera Body [EOS M50] with 4K Video 

कैनन ईओएस M50 एक एंट्री-लेवल मिररलेस कैमरा है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक व्यूफाइंडर, पूरी तरह से घूमने वाली टचस्क्रीन, सिंगल कंट्रोल डायल और 24MP का APS-C सेंसर मौजूद है |

इस कैमरे में नवीनतम DIGIC 8 प्रोसेसर है और बेहतरीन ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस, ऑय AF, 4K / 24p वीडियो कैप्चर के साथ-साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी का फीचर भी दिया गया है |

देखें में यह कैमरा बहुत ही कॉम्पैक्ट है और आसानी से आप इसे अपने ट्रेवल बैग में रख सकते हैं |

व्लॉगर्स के लिए इसमें अलग से इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन, माइक्रोफोन पोर्ट और हॉट शू भी दिया गया है |

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि 4K वीडियो शूटिंग के दौरान आपको 1.7x का क्रॉप मिलेगा जिससे आपका फील्ड ऑफ़ व्यू थोडा छोटा हो जायेगा |

उदहारण के लिए अगर आप कैनन ईओएस M50 पर 50 mm (APS-C) का लेंस यूज़ कर रहे हैं तब आपकी वीडियो ऐसे लगेगी जैसे वह 50 x 1.7  = 85 mm लेंस पर शूट की गयी हो |

इसके अलावा आपको ड्यूल पिक्सेल AF का फायदा केवल फुल HD में ही मिलेगा |

यदि यूट्यूब पर आपका ऐसा चैनल है जिसमें आपको केवल एक कमरे में बैठ कर शूट करना है तब आपको Canon EOS M50 के साथ ही जाना चाहिए |

Canon EOS M50 से  यूट्यूब के लिए 4K वीडियो शूट करना एक बेहतरीन आप्शन है ख़ास कर अगर आपका बजट 50,000 रु तक ही है |

क्यों लेना चाहिए

क्यों नहीं लेना चाहिए

बेहतरीन ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस4K वीडियो में 1.7x की क्रॉपिंग
लाइव व्यू की सुविधाकमजोर बैटरी
शानदार वीडियो क्वालिटीहैडफ़ोन पोर्ट की कमी
Beginners के लिए बेहतरीन 
हल्का 

Canon EOS M50 यूट्यूब कैमरा स्पेसिफिकेशन 

Resolution (रेज़लूशन)24 MP
Sensor size (सेंसर आकार)APS-C (22.3 x 14.9 mm)
Processor (प्रोसेसर)DIGIC 8
Launch Year (लांच का साल)2018
ISO (आई एस ओ)Auto, 100-25600 (expands to 51200)
No of Focus Points (फोकस पॉइंट्स)143
LCD (एलसीडी)3 इंच, Fully articulated (पूरी तरह घूमने वाली), टच स्क्रीन
Shutter Speed (शटर स्पीड)30-1/4000
Continuous drive (कंटीन्यूअस ड्राइव)10 fps
Video (वीडियो)4K (25 FPS), Full HD (60, 30 FPS)
Connectivity (कनेक्टिविटी)HDMI, माइक्रोफोन पोर्ट, Wi-Fi, Smartphone connectivity, ब्लूटूथ, NFC
Battery Life (बैटरी)235 shots
Weight (वज़न)390 ग्राम 
अमेज़न से आज ही खरीदें !

2.  कैनन इओएस 200D II | Canon EOS 200D II

canon eos 200d II is the Best DSLR Camera Under 50,000 

Canon EOS 200D II अपने सबसे मशहूर मॉडल Canon EOS 200D का ही अपग्रेडेड वर्शन है |

अपने बेहतरीन ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस की वजह से Canon EOS 200D Vloggers और Youtubers के बीच खासा लोकप्रिय था और Canon EOS 200D II तो एक कदम आगे ही है |

कैनन 200D II में तेज DIGIC 8 प्रोसेसर, वायरलेस कनेक्टिविटी, 4K वीडियो शूटिंग के साथ साथ eye AF की सुविधा भी दी गयी है जो सीधा आँखों को तुरंत फोकस करता है |

यही नहीं आप 4K resolution में टाइम लैप्स वीडियो भी शूट कर सकते हैं और इसके वीडियो मोड में डिजिटल इमेज स्टेबिलाइजेशन भी दिया गया है |

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि 4K वीडियो शूटिंग के दौरान आपको 1.7x का क्रॉप मिलेगा जिससे आपका फील्ड ऑफ़ व्यू थोडा छोटा हो जायेगा |

अगर वीडियो शूटिंग और व्लॉगिंग आपकी पहली पसंद है तब आपको बिना कुछ सोचे Canon EOS 200D II के साथ ही जाना चाहिए |

Canon EOS 200D II का वज़न मात्र 449 ग्राम है और इसीलिए आप दिन भर इस कैमरे से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर सकते हैं |

क्यों लेना चाहिए

क्यों नहीं लेना चाहिए

बेहतरीन ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस4K वीडियो में क्रॉपिंग
लाइव व्यू की सुविधाकम ऑटोफोकस पॉइंट
शानदार वीडियो क्वालिटीहैडफ़ोन पोर्ट की कमी
Beginners के लिए बेहतरीन 
हल्का 
बढ़िया बैटरी  

Canon EOS 200D II यूट्यूब कैमरा स्पेसिफिकेशन 

Resolution (रेज़लूशन)24 MP
Sensor size (सेंसर आकार)APS-C (22.3 x 14.9 mm)
Processor (प्रोसेसर)DIGIC 8
Launch Year (लांच का साल)2019
ISO (आई एस ओ)Auto, 100-25600 (expands to 51200)
No of Focus Points (फोकस पॉइंट्स)9
LCD (एलसीडी)3 इंच, Fully articulated (पूरी तरह घूमने वाली), टच स्क्रीन
Shutter Speed (शटर स्पीड)30-1/4000
Continuous drive (कंटीन्यूअस ड्राइव)5.0 fps
Video (वीडियो)4K (25 FPS), Full HD (60, 30, 24 FPS)
Connectivity (कनेक्टिविटी)HDMI, माइक्रोफोन पोर्ट, Wi-Fi, Smartphone connectivity, ब्लूटूथ, NFC
Battery Life (बैटरी)1070 shots
Weight (वज़न)449 ग्राम 
अमेज़न से आज ही खरीदें !

3. गोप्रो हीरो 9 ब्लैक | Gopro Hero 9 Black

 gopro 9 यूट्यूब कैमरा

50,000 रु के अन्दर आने वाले गोप्रो हीरो 9 ब्लैक का जवाब नहीं है यदि आपको एक्शन, अंडर वाटर, एक्सट्रीम स्पोर्ट्स  या ट्रेवल वीडियो शूट करना हो |

ऐसे एक्सट्रीम स्पोर्ट्स में इतना हिलने डुलने के बावजूद भी गोप्रो हीरो 9 ब्लैक बहुत ही स्मूथ फुटेज रिकॉर्ड कर सकता है |

गोप्रो कैमरा के बारे में सबसे ख़ास बात यह है कि वे बहुत ही कॉम्पैक्ट और बहुत उच्च गुणवत्ता वाले 4K कैमरे हैं और वह किसी भी प्रोफेशनल ब्रॉडकास्ट क्वालिटी प्रोडक्शन कैमरे को टक्कर दे सकते हैं 

मेरे पास अभी GoPro 7 Black है जिसका स्टेबिलाइजेशन बेहतरीन है |

Gopro camera की सबसे अच्छी बात है कि वह 5K वीडियो भी शूट कर सकते हैं |

इसी प्रकार के वीडियो को यदि आप किसी DSLR या मिररलेस से शूट करना चाहें तब आपको काफी पैसे खर्च करने होंगे |

उदाहरण के लिए पैनासोनिक GH5 के लिए आपको लगभग सवा लाख रूपये खर्च करने होंगे |

व्लोगर्स और यूट्यूबर्स  को ध्यान में रखते हुए अब नए गोप्रो 8 के बाद से ही मॉड आप्शन आ गए हैं |

मॉड के रूप में आप अलग से एक माइक्रोफोन, एल ई डी लाइट और स्क्रीन लगा सकते हैं |

क्यों लेना चाहिए

क्यों नहीं लेना चाहिए

छोटा और हल्काछोटा सेंसर
बेहतरीन स्टेबिलाइजेशनलो लाइट में साधारण वीडियो क्वालिटी
बेहद मज़बूतहैडफ़ोन पोर्ट की कमी
लाइव व्यू की सुविधामैन्युअल मोड सीमित 
शानदार 4K वीडियो क्वालिटीफिक्स्ड फोकस लेंस 
तरह तरह के फ्रेम रेटऑप्टिकल ज़ूम की कमी 
अल्ट्रा वाइड एंगल 
ढेरों एसेसरीज  

Gopro Hero 9 Black Specifications

Resolution (रेज़लूशन)20 MP
Sensor size (सेंसर आकार)6.17 x 4.55 mm
Processor (प्रोसेसर)GP1
Launch Year (लांच का साल)2020
ISO (आई एस ओ)Auto, 100-6400 
LCD (एलसीडी)2 इंच, फिक्स्ड 
Shutter Speed (शटर स्पीड)1-1/16000
Video (वीडियो)5K (24 / 30 FPS), 4K (24 / 25 / 30 / 50 / 60 FPS), 2K (24 / 25 / 30 / 50 / 60 / 100 / 120 FPS) Full HD (24 / 25 / 30 / 50 / 60 / 100 / 120 /240 FPS)
Connectivity (कनेक्टिविटी)HDMI, माइक्रोफोन पोर्ट, Wi-Fi, Smartphone connectivity, ब्लूटूथ, NFC
Battery (बैटरी)1720mAh
स्पेशल फीचर वाटरप्रूफ और  शॉक प्रूफ, टाइम लैप्स + टाइम वार्प 3.0 + नाईट लैप्स
Weight (वज़न)158 ग्राम 
अमेज़न से आज ही खरीदें !

Best 4K Camera for Youtube Videos [50,000 – 100,000 रु तक]

आइये जानते हैं 50,000 से 1 लाख रु की रेंज में वो कौन से best 4K video camera हैं जो youtube के लिए परफेक्ट हैं |

1.  सोनी A6400 | Sony A6400

Sony A6400 mirrorless camera

सोनी A6400 vloggers के लिए बिल्कुल सही, आसान  और एक ऑल-राउंड कैमरा है जो  इस बजट में आपके रडार पर होना ही चाहिए |

Sony A6400 एक मिडरेंज मिररलेस कैमरा है जिसमें 24.2MP का APS-C सेंसर और एक फ्लिप स्क्रीन दी गयी है |

इस कैमरा की  सबसे बड़ी विशेषता निस्संदेह इसका ऑटोफोकस सिस्टम है जिसमें  425 फेज-डिटेक्ट ऑटोफोकस पॉइंट हैं |

इसका रियल-टाइम आई AF मनुष्य तो छोड़िये जानवरों पर भी काम करता है और मूविंग सब्जेक्ट्स के लिए ‘रियल-टाइम ट्रैकिंग’  भी प्रदान करता है |

बिना किसी शक के यह यूट्यूब के लिए एक बेहतरीन 4K वीडियो कैमरा हैं क्योंकि अन्य कैमरों की तरह यह वीडियो को क्रॉप नहीं करता है |

मैं अभी सोनी का A6300 उपयोग करता हूँ और इसके वीडियो क्वालिटी से वाकिफ हूँ , इसलिए मैं बता सकता हूँ कि इसका अपग्रेडेड वर्शन यानि Sony A6400  शानदार 4K वीडियो शूट करता है |

एक प्रोफेशनल वीडियो कैमरा के जैसे सोनी A6400 S-Log2, S-Log3 and HLG पिक्चर प्रोफाइल के साथ साथ ज़ेबरा फंक्शन, गामा डिस्प्ले और प्रॉक्सी रिकॉर्डिंग की सुविधा भी देता है |

क्यों लेना चाहिए

क्यों नहीं लेना चाहिए

हल्कास्टेबिलाइजेशन नहीं
बेहतरीन ऑटोफोकसहैडफ़ोन पोर्ट की कमी
वीडियो लॉग प्रोफाइल साधारण बैटरी 
लाइव व्यू की सुविधा
शानदार बिना क्रॉप 4K वीडियो क्वालिटी
तरह तरह के फ्रेम रेट
सभी प्रकार के यूट्यूब niche के लिए बेहतर 

Sony A6400 यूट्यूब कैमरा स्पेसिफिकेशन 

Resolution (रेज़लूशन)24 MP
Sensor size (सेंसर आकार)APS-C (23.5 x 15.6 mm)
Processor (प्रोसेसर)Bionz X
Launch Year (लांच का साल)2019
ISO (आई एस ओ)Auto, 100-32000 (expands to 102800)
No of Focus Points (फोकस पॉइंट्स)425
LCD (एलसीडी)3 इंच, फ्लिप स्क्रीन 
Shutter Speed (शटर स्पीड)30-1/4000
Continuous drive (कंटीन्यूअस ड्राइव)11 fps
Video (वीडियो)4K (30, 24 FPS), Full HD (120, 60, 30, FPS)
Connectivity (कनेक्टिविटी)HDMI, माइक्रोफोन पोर्ट, Wi-Fi, Smartphone connectivity, ब्लूटूथ, NFC
Battery Life (बैटरी)410 shots
Weight (वज़न)403 ग्राम 
अमेज़न से आज ही खरीदें !

2. सोनी ZV-1 |  Sony ZV-1

Introducing vlog camera ZV-1 | Sony

जो कुछ एक यूट्यूबर को अपने 4K वीडियो कैमरे में चाहिए वह उसे Sony ZV-1 में मिलेगा क्योंकि इस कैमरे को ख़ास तौर पर व्लॉगर्स के लिए ही बनाया गया है |

यह एक पॉइंट है शूट कैमरा है जो 1 इंच सेंसर और 24–70 mm लेंस के साथ ही आता है |

इस कैमरे में दिए गए लेंस का अपर्चर 1.8 तक है जिससे आपको बेहतरीन बैकग्राउंड ब्लर मिलता है |

सोनी का बेहतरीन ऑटोफोकस, सब्जेक्ट ट्रैकिंग, उच्च क्वालिटी का 4K वीडियो, तरह तरह के पिक्चर प्रोफाइल और पूरी तरह से घूमने वाली स्क्रीन इसे एक शानदार वीडियो कैमरा बनाती है |

सोनी ZV-1 में हॉट शू दिया गया है जिसमें आप  बाहरी माइक या एलईडी लाइट लगा सकते हैं बिना टचस्क्रीन को ब्लाक किये |

बाकी कॉम्पैक्ट कैमरा से इसका रिकॉर्ड बटन अधिक बड़ा है और इसमें इनबिल्ट फ़िल्टर भी दिए गए हैं जिसका उपयोग आप अधिक उजाले में कर सकते हैं |

इसका स्टेबिलाइजेशन भी बढ़िया है और आप इसे आसानी से अपने पॉकेट में रख सकते हैं |

क्यों लेना चाहिए

क्यों नहीं लेना चाहिए

हल्काहैडफ़ोन पोर्ट की कमी
शानदार ऑटोफोकसकम टच स्क्रीन कण्ट्रोल
वीडियो लॉग प्रोफाइल साधारण बैटरी 
यूट्यूब लाइव स्ट्रीम की सुविधाUSB-C पोर्ट की कमी
शानदार 4K वीडियो क्वालिटी
तरह तरह के फ्रेम रेट
सभी प्रकार के यूट्यूब niche के लिए बेहतर 
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलाइजेशन  

Sony ZV-1 Specifications

Resolution (रेज़लूशन)20 MP
Sensor size (सेंसर आकार)1″ (9 x 12 mm)
Processor (प्रोसेसर)Bionz X
Launch Year (लांच का साल)2020
ISO (आई एस ओ)Auto, 125-12800 
No of Focus Points (फोकस पॉइंट्स)315
LCD (एलसीडी)3 इंच, Fully articulated (पूरी तरह घूमने वाली), टच स्क्रीन
Shutter Speed (शटर स्पीड)30-1/2000
Continuous drive (कंटीन्यूअस ड्राइव)24 fps
Video (वीडियो)4K (30, 25 24 FPS), Full HD (120, 60, 30, 24 FPS)
Connectivity (कनेक्टिविटी)HDMI, माइक्रोफोन पोर्ट, Wi-Fi, Smartphone connectivity, ब्लूटूथ, NFC
Battery Life (बैटरी)260 shots
Weight (वज़न)294 ग्राम 
अमेज़न से आज ही खरीदें !

3. कैनन इओएस M6 मार्क II | Canon EOS M6 Mark II

Canon EOS M6 Mark II यूट्यूब कैमरा 

Canon EOS M6 मार्क II एक 32 MP का APS-C मिररलेस कैमरा है जो कैनन के नए  EF-M माउंट का उपयोग करता है|

यह देखने में बहुत हल्का है और यह स्लॉट-इन ईवीएफ के साथ उपलब्ध है जिसमें सब्जेक्ट ट्रैकिंग और ऑय ऑटोफोकस की सुविधा है |

इस कैमरे में कैनन का बेहतरीन डुअल पिक्सल AF सिस्टम, 4K वीडियो कैप्चर और 30 एफपीएस का रॉ बर्स्ट फीचर दिया गया है|

यूट्यूब और व्लॉगिंग के लिए इसमें हाई रेसोलुशन 3 इंच की फ्लिप स्क्रीन दी गयी है और यह बिना क्रॉपिंग के 4K वीडियो शूट कर सकता है |

यदि आप बाद में  वीडियो की कलर ग्रेडिंग करना चाहते हैं तब आप को निराश होना पड़ेगा क्योंकि सोनी के जैसे इसमें कलर और पिक्चर प्रोफाइल नहीं है |

क्यों लेना चाहिए

क्यों नहीं लेना चाहिए

हल्काहैडफ़ोन पोर्ट की कमी
शानदार ऑटोफोकसग्रेडिंग के लिए कोई फ्लैट या लॉग प्रोफाइल नहीं
32 MP सेंसरसाधारण बैटरी 
लाइव व्यू की सुविधा
बढ़िया 4K वीडियो क्वालिटी
तरह तरह के फ्रेम रेट
सभी प्रकार के यूट्यूब niche के लिए बेहतर 
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलाइजेशन  

Canon EOS M6 Mark II यूट्यूब कैमरा स्पेसिफिकेशन 

Resolution (रेज़लूशन)32 MP
Sensor size (सेंसर आकार)APS-C (22.3 x 14.9 mm)
Processor (प्रोसेसर)DIGIC 8
Launch Year (लांच का साल)2019
ISO (आई एस ओ)Auto, 100-25600 (expands to 51200)
No of Focus Points (फोकस पॉइंट्स)143
LCD (एलसीडी)3 इंच, फ्लिप स्क्रीन 
Shutter Speed (शटर स्पीड)30-1/4000
Continuous drive (कंटीन्यूअस ड्राइव)14 fps
Video (वीडियो)4K (30, 24 FPS), Full HD (120, 60, 30, FPS)
Connectivity (कनेक्टिविटी)HDMI, माइक्रोफोन पोर्ट, Wi-Fi, Smartphone connectivity, ब्लूटूथ, NFC
Battery Life (बैटरी)305 shots
Weight (वज़न)408 ग्राम 
अमेज़न से आज ही खरीदें !

यूट्यूब के लिए बेस्ट 4K वीडियो कैमरा [100,000 – 1,50,000 रु ]

आइये जानते हैं 1 लाख से 1,50,000 रु की रेंज में वो कौन से best 4K video camera हैं जो youtube के लिए परफेक्ट हैं |

1. पैनासोनिक लुमिक्स DC-GH5 | Panasonic Lumix DC-GH5

यूट्यूब के लिए बेस्ट 4K वीडियो कैमरा 

Panasonic Lumix DC-GH5 एक प्रोफेशनल ग्रेड 4K वीडियोग्राफी कैमरा है जिसमें 20MP का माइक्रो फोर थर्ड सेंसर है |

यह कैमरा बिना क्रॉप किये 4K वीडियो को 60p तक कैप्चर कर सकता है और  क्रोमा सब-सैंपलिंग के साथ साथ यह 10-बिट कलर जैसे प्रो-लेवल फीचर को  भी सपोर्ट करता है।

पैनासोनिक लुमिक्स DC-GH5 में दो एसडी मेमोरी कार्ड स्लॉट हैं जो हाई फ्रेम रेट वीडियो के लिए ज़रूरी नए V-60 कार्ड को सपोर्ट करते हैं।

ऑटोफोकस के लिए इस कैमरे में पैनासोनिक का “Depth from Defocus” का प्रयोग किया गया है जो CDAF यानि कंट्रास्ट डिटेक्शन पर ही काम करता है |

वीडियो डिपार्टमेंट में अगर बात की जाये तो पैनासोनिक लुमिक्स DC-GH5 लो लाइट में भी बढ़िया परफॉरमेंस देता है |

GH5 में पैनासोनिक का 5-एक्सिस ‘ड्यूल आईएस 2’ इमेज स्टेबिलाइजेशन सिस्टम है जो आपक को एक शानदार स्मूथ फुटेज देता है |

यदि आपके पास एक लाख से अधिक का बजट है और आप सिनेमा के तकनीकी सेटिंग जानते हैं  तब आपको इस कैमरे के साथ ही जाना चाहिए |

क्यों लेना चाहिए

क्यों नहीं लेना चाहिए

बेहतरीन बिना क्रॉप 4K वीडियोबाकियों की अपेक्षा छोटा सेंसर
सभी प्रकार के यूट्यूब niche के लिए बेहतरसाधारण बैटरी
5-एक्सिस स्टेबिलाइजेशन सिस्टमकभी कभार फोकस हंटिंग
ड्यूल मेमोरी कार्ड स्लॉटथोड़ा पुराना 
पिक्चर प्रोफाइल और 10-बिट कलर
तरह तरह के फ्रेम रेट (60 एफपीएस 4K वीडियो)
सभी प्रकार की कनेक्टिविटी 
पूरी तरह घूमने वाली स्क्रीन 

Panasonic Lumix DC-GH5 यूट्यूब कैमरा स्पेसिफिकेशन 

Resolution (रेज़लूशन)20 MP
Sensor size (सेंसर आकार)Four Thirds (17.3 x 13 mm)
Processor (प्रोसेसर)Venus Engine 10
Launch Year (लांच का साल)2017
ISO (आई एस ओ)Auto, 200-25600
No of Focus Points (फोकस पॉइंट्स)225
LCD (एलसीडी)3.2 इंच, Fully articulated (पूरी तरह घूमने वाली), टच स्क्रीन
Shutter Speed (शटर स्पीड)30-1/8000
Continuous drive (कंटीन्यूअस ड्राइव)12 fps
Video (वीडियो)4K (60, 30, 25 24 FPS), Full HD (120, 60, 30, 24 FPS)
Connectivity (कनेक्टिविटी)HDMI, माइक्रोफोन पोर्ट, हैडफ़ोन पोर्ट, Wi-Fi, Smartphone connectivity, ब्लूटूथ, NFC
Battery Life (बैटरी)410 shots
Weight (वज़न)725 ग्राम 
अमेज़न से आज ही खरीदें !

2. सोनी A7 C | Sony A7 C

 Sony Alpha ILCE-7C यूट्यूब कैमरा

हांलाकि सोनी A7 III एक बेहतरीन फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा है जिसमें बेहतरीन ऑटोफोकस के साथ साथ ढेरों ऐसे एडवांस फीचर हैं पर मुझे लगता अब इसकी जगह A7C ने ले ली है और वह भी एडवांस्ड फीचर के कारण |

Sony a7C 24 MP सेंसर और 5-एक्सिस स्टेबिलाइजेशन के साथ आने वाला एक कॉम्पैक्ट फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा है यूट्यूब के लिए बेहतरीन है |

इस कैमरा में शानदार हाइब्रिड ऑटोफोकस सिस्टम है और यह 10 एफपीएस पर बर्स्ट शूट कर सकता है।

Sony a7C  के ऑटोफोकस सिस्टम को ख़ास तौर पर वीडियो के लिए ही ऑप्टिमाइज किया गया है |

कैमरे में आपके सुविधा के लिए 3.5mm माइक्रोफोन और हेडफोन सॉकेट दोनों हैं।

कैमरे की बॉडी मौसम प्रतिरोधक है और इसमें पूरी तरह घूमने वाली टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गयी है |

एक मिररलेस कैमरा होते हुए भी इसकी बैटरी बढ़िया है जो  एलसीडी के साथ करीब 740 तस्वीरें शूट कर सकता है |

क्यों लेना चाहिए

क्यों नहीं लेना चाहिए

बेहतरीन बिना क्रॉप 4K वीडियोछोटा व्यूफाइंडर 
बेहतर बैटरी छोटे डायल 
5-एक्सिस स्टेबिलाइजेशन सिस्टम60 एफपीएस 4K वीडियो नहीं
बेहतरीन हाइब्रिड ऑटोफोकस फोटो से विडियो स्विच में थोड़ा समय लगता है 
पिक्चर प्रोफाइल सहित 
तरह तरह के फ्रेम रेट
सभी प्रकार की कनेक्टिविटी 
पूरी तरह घूमने वाली स्क्रीन 

Sony A7 C यूट्यूब कैमरा स्पेसिफिकेशन 

Resolution (रेज़लूशन)24 MP
Sensor size (सेंसर आकार)Full frame (35.8 x 23.8 mm)
Processor (प्रोसेसर)Bionz X
Launch Year (लांच का साल)2020
ISO (आई एस ओ)Auto, 100-51200
No of Focus Points (फोकस पॉइंट्स)693
LCD (एलसीडी)3 इंच, Fully articulated (पूरी तरह घूमने वाली), टच स्क्रीन
Shutter Speed (शटर स्पीड)30-1/8000
Continuous drive (कंटीन्यूअस ड्राइव)10 fps
Video (वीडियो)4K (30, 25, 24 FPS), Full HD (120, 60, 24 FPS)
Connectivity (कनेक्टिविटी)HDMI, माइक्रोफोन पोर्ट, हैडफ़ोन पोर्ट, Wi-Fi, Smartphone connectivity, ब्लूटूथ, NFC
Battery Life (बैटरी)740 shots
Weight (वज़न)509 ग्राम 
अमेज़न से आज ही खरीदें !

3.  निकोन Z6 II | Nikon Z6 II

यूट्यूब कैमरा Nikon Z6 

Nikon Z6 II एक  मिडरेंज फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा है जिसमें 25 MP का BSI-CMOS सेंसर, 273 पॉइंट हाइब्रिड AF सिस्टम और 5 एक्सिस -इन-बॉडी इमेज स्टेबिलाइज़ेशन की सुविधा है|

निकोन Z6 II में फोकस पीकिंग, ज़ेबरा पैटर्न, टाइम कोड और 10-बिट लॉग आउटपुट का फीचर है और यह एक ही समय में 8-बिट वीडियो को रिकॉर्ड कर सकता है|

4K वीडियो शूटिंग की दृष्टि से देखें तो यह कैमरा अपने बड़े भाई  Nikon Z7 से बेहतर है ख़ास कर ऑटोफोकस के मामले में |

APS-C क्रॉप का प्रयोग कर आप इस कैमरे से 4K/60p वीडियो भी ले सकते हैं |

हांलाकि निकोन Z6 II में पूरी तरह से घूमने वाली या फ्लिप स्क्रीन नहीं है फिर भी एक यूट्यूबर के लिए यह एक फीचर से भरा हुआ शानदार कैमरा है |

क्यों लेना चाहिए

क्यों नहीं लेना चाहिए

बेहतरीन बिना क्रॉप 4K वीडियो60 एफपीएस 4K वीडियो क्रॉप 
बेहतर बैटरी कभी कभार ऑटोफोकस हंट 
5-एक्सिस स्टेबिलाइजेशन सिस्टममिड रेंज बैटरी 
ड्यूल कार्ड स्लॉट पूरी तरह घूमने वाली स्क्रीन नहीं 
पिक्चर प्रोफाइल और 10-बिट कलर
तरह तरह के फ्रेम रेट
सभी प्रकार की कनेक्टिविटी 
14 एफपीएस कंटीन्यूअस शूटिंग 

 Nikon Z6 यूट्यूब कैमरा स्पेसिफिकेशन 

Resolution (रेज़लूशन)25 MP
Sensor size (सेंसर आकार)Full frame (35.8 x 23.8 mm)
Processor (प्रोसेसर)Dual Expeed 6
Launch Year (लांच का साल)2020
ISO (आई एस ओ)Auto, 100-51200
No of Focus Points (फोकस पॉइंट्स)273
LCD (एलसीडी)3.2 इंच, फ्लिप स्क्रीन, टच स्क्रीन
Shutter Speed (शटर स्पीड)30-1/8000
Continuous drive (कंटीन्यूअस ड्राइव)14 fps
Video (वीडियो)4K (30, 25, 24 FPS), Full HD (120, 60, 24 FPS)
Connectivity (कनेक्टिविटी)HDMI, माइक्रोफोन पोर्ट, हैडफ़ोन पोर्ट, Wi-Fi, Smartphone connectivity, ब्लूटूथ, NFC
Battery Life (बैटरी)410 shots
Weight (वज़न)705 ग्राम 
अमेज़न से आज ही खरीदें !

 

 

** Yatragraphy is a participant in the Amazon Services (India) Associates Program, an affiliate advertising program designed to provide a means for sites to earn advertising fees by advertising and linking to Amazon.in

** खरीददारी के लिए व्यक्त की गई राय लेखक के अपने अनुभव पर आधारित हैं|

 

शेयर करें!

6 thoughts on “यूट्यूब और व्लॉगिंग के लिए बेस्ट 4K वीडियो कैमरा कौन सा है?”

  1. सर मैं आपके यूट्यूब चैनल पर भी गया था आपने यहां पर सस्ता से लेकर महंगा तब कैमरों के बारे में बहुत ही अच्छा से जानकारी दी है ऐसा लगता है कि आप कैमरों के क्षेत्र में एक्सपर्ट हैं मैं बहुत दिन से कैमरा को लेकर गूगल में सर्च कर रहा था लेकिन आज मुझे यह आर्टिकल मिला और मैं अब पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि मुझे कौन सा कैमरा लेना चाहिए बहुत-बहुत धन्यवाद

    1. अनुपम श्रीवास्तव

      आभार | आपको जानकारी मिली यह सुनकर अच्छा लगा |

  2. सर आप जो अपने इस पोस्ट में टेबल बनाए हैं जिसमें प्रोडक्ट का स्पेसिफिकेशन को रो और कॉलम में लिखा हैं तो वह टेबल कौन सा प्लगइन के द्वारा बनता है कृपया करके मुझे बताएं

    1. अनुपम श्रीवास्तव

      यह टेबल wp के साधारण gutenberg editor के टेबल आप्शन से बनाया गया है | अन्य कोई pluggin टेबल के लिए नहीं डाला गया है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top