Last Updated on January 29, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव
गोप्रो (GoPro) एक ऐसा ब्रांड हैं जो आज के समय में कॉम्पैक्ट एक्शन कैमरा का पर्याय बन चुका है |
मान लें, आप एक रेसिंग साइकिलिस्ट हैं और आपको अपने सिटी टूर की वीडियो शूट करनी है |
आपने एक बढ़िया, फुल फ्रेम, भारी भरकम डीएसएलआर, निकॉन D850 से शूट किया और क्या देखते हैं की फुटेज बहुत ही हिलती डुलती आई है |
इसके अलावा, चलते हुए, एक डीएसएलआर को बैलेंस करना भी बहुत मुश्किल हो जाता है |
क्या इसका कोई इलाज है ?
जी हाँ ! इसका समाधान है गोप्रो एक्शन कैमरा जो बेहतरीन स्टेबिलाइजेशन के साथ उच्च 5K रिज़ॉल्यूशन में वीडियो शूट कर सकता है |
आज गोप्रो के नाम से मिलते जुलते ढेरों नकली एक्शन कैमरे बाज़ार में उपलब्ध हैं जो गुणवत्ता में इससे कोसों दूर हैं |
इन कैमरों के बारे में सबसे ख़ास बात यह है कि वे बहुत ही कॉम्पैक्ट और बहुत उच्च गुणवत्ता वाले एचडी कैमरे हैं |
गोप्रो अपने HD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ किसी भी प्रोफेशनल ब्रॉडकास्ट क्वालिटी प्रोडक्शन कैमरे को टक्कर दे सकता है|
यही नहीं इस प्रकार के कैमरा को विभिन्न एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे डर्ट बाइकिंग, पैराग्लाइडिंग, स्विमिंग, स्नोबोर्डिंग, स्केटिंग इत्यादि में भी प्रयोग किया जाता है |
ऐसे एक्सट्रीम स्पोर्ट्स में इतना हिलने डुलने के बावजूद भी GoPro बहुत ही स्मूथ फुटेज रिकॉर्ड कर सकता है |
आइये जानते हैं इस बेहतरीन कैमरे के बारे में और देखते हैं कि एक्शन शूटिंग के लिए हमें भी एक गोप्रो कैमरा क्यों लेना चाहिए ?
एक्शन कैमरा क्या है | What is Action camera in Hindi?
एक्शन कैमरा या एक्शन-कैम एक ऐसा डिजिटल कैमरा है जिसे एक्शन सीक्वेंस के फिल्मांकन के लिए डिज़ाइन किया जाता है।
आम तौर पर एक्शन कैमरे अपने आप में बहुत मजबूत होते हैं और इन्हें किसी भी रफ़- टफ़ परिस्थितियों में उपयोग किया जा सकता है |
देखें गोप्रो कैमरा का शॉक टेस्ट ( सौ:Gizmoslip)
इसके अलावा एक एक्शन कैमरा को छोटा और हल्का बनाया जाता है जिससे उन्हें कहीं भी आसानी से ले जाया सके |
ये साधारण वीडियो कैमरे से सस्ते होते हैं, क्वालिटी बेहतरीन होती है और इन्हें चलाना भी सरल होता है |
इनके अल्ट्रा वाइड फील्ड ऑफ़ व्यू फुटेज के कारण ही ऐसे कैमरे एक्सट्रीम स्पोर्ट्स में प्रयोग में लाये जाते हैं |
एक्शन कैम का उपयोग कर हम खुद ही अपने एडवेंचर शूट कर सकते हैं और वह भी एकदम उच्च गुणवत्ता में |
चाहे इसे अपने हेलमेट में लगा लें या साइकिल/बाइक के हैंडल पर, अपने पालतू जानवर पर बाँध दें या फिर सर्फिंग बोर्ड पर, आपके पास उपयोग के अवसर अनगिनत हैं |
यहाँ केवल गो प्रो ही नहीं है जो एक्शन कैमरे बनाता है बल्कि इसके अलावा सोनी, जे.वी.सी, शाओमी, DJI, YI और पैनासोनिक जैसी ढेरों कम्पनियाँ भी एक्शन कैमरे बनाते हैं |
गोप्रो एक ऐसा एक्शन कैमरा है जिसका उपयोग कठिन परिस्थितियों जैसे धूल, धूप, गर्मी, बारिश, बर्फ, पानी के भीतर इत्यादि में सफलता पूर्वक किया जा सकता है | |
गोप्रो क्या होता है | Gopro Meaning in Hindi
क्या आप जानते हैं कि GoPro का hindi meaning क्या होता है?
यहाँ Pro शब्द प्रोफेशनल से आया है जिसका मतलब है पेशेवर |
इस हिसाब से – Gopro meaning in hindi : पेशेवर बनें |
यह कहना गलत नहीं होगा की गो प्रो वाकई एक प्रोफेशनल जैसा वीडियो शूट करता है और इसनें एक अलग कैमरा उद्योग को जन्म दिया है जो अपने आप में अनूठा है |
गोप्रो कैमरा के ख़ास फीचर क्या हैं | GoPro Camera Features & Benefits
इस एक्शन कैमरे का मूल डिज़ाइन वर्तमान सी.ई.ओ. निक वुडमैन द्वारा किया गया था |
गोप्रो एक्शन कैमरे को इन्होने अपनी सर्फिंग की गतिविधियों के फोटो और वीडियो को कैप्चर करने के लिए एक कॉम्पैक्ट साधन के रूप में बनाया था |
इसके इज़ाद के इतने सालों बाद आज भी गो प्रो एथलीटों और एडवेंचर के शौकीन लोगों के बीच बहुत अधिक लोकप्रिय है |
आइये जानें गो प्रो कैमरा के कुछ ख़ास फीचर के बारे में |
1. बेहतरीन वीडियो क्वालिटी और हाई फ्रेम रेट
किसी साधारण डिजिटल कैमरे की अपेक्षा गोप्रो में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (170 डिग्री) होता है |
इस लेंस का पॉइंट ऑफ़ व्यू इतना चौड़ा होता है कि वह सब कुछ शूट कर सकता है जो भी लेंस के सामने हो रहा हो |
आप चाहे तो बहुत बड़े ग्रुप को शूट करें, कोई इवेंट या फिर लम्बी चौड़ी सीनरी, गोप्रो से कुछ भी नहीं छूटेगा |
गोप्रो 9 की अभूतपूर्व सफलता के बाद गोप्रो 10 होते हुए अब Gopro 11 बाज़ार में आ गया है जिसे अभी तक का बेहतरीन एक्शन कैमरा माना जा रहा है |
नया गोप्रो 10/11 तो 5.3K वीडियो, 60 एफपीएस और 4K वीडियो, 120 एफपीएस पर शूट कर सकता है |
इसी प्रकार के वीडियो को यदि आप किसी DSLR या मिररलेस से शूट करना चाहें तब आपको काफी पैसे खर्च करने होंगे |
उदाहरण के लिए पैनासोनिक GH5 के लिए आपको लगभग सवा लाख रूपये खर्च करने होंगे पर यही आपको गोप्रो कैमरा में पैंतीस से पचास हज़ार में ही मिल जायेगा |
गोप्रो के टाइम लैप्स और स्लो मोशन वीडियो का तो कोई तोड़ ही नहीं है |
सुपर वाइड लेंस के साथ GoPro में फोटो भी बढ़िया आती है और यह पानी के भीतर भी अच्छी फोटो लेने में सक्षम है |
जैसे नीचे वाली यह फोटो देखें जो मैंने अपने अंडमान टूर के दौरान ली थी |
हांलाकि गोप्रो एक डिजिटल कैमरे से कहीं पीछे हैं पर उचित रौशनी में बेहतर परिणाम देते है |
पुराने गोप्रो कैमरे बढ़िया फोटो नहीं दे पाते थे पर गोप्रो 9 और 10 और 11 में बढ़िया डायनामिक रेंज के कारण फोटो भी बहुत अच्छी आती है|
इन कैमरों में जो फ़िश ऑय इफ़ेक्ट होता है उसे लीनियर मोड का प्रयोग कर दूर किया जा सकता है |
2. शानदार मोबाइल कनेक्टिविटी GoPro Quik App के साथ
अपने गोप्रो में नए नए फंक्शन जोड़ने और उसके कार्यकुशलता को बढाने के लिए आप GoPro Quik App डाउनलोड कर सकते हैं |
ऊपर तस्वीर में देखें कि मैंने अपने मोबाइल में यह एप्लीकेशन डाल रखा है |
आप पूछेंगे –
GoPro Quik App क्या करता है ?
GoPro Quik App एप्प का उपयोग कर आप गोप्रो कैमरा से शूट किये वीडियो क्लिप्स को एडिट कर सकते हैं, उनमे ट्रांजीशन और संगीत डाल कर एक बढ़िया विडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं | |
बात यहीं ख़त्म नहीं होती, आप Quik Stories का प्रयोग कर अपने वीडियो को ड्राफ्ट में भी सेव कर सकते हैं और वह भी 7 दिनों तक |
Quik Stories का प्रयोग कर आप बिना किसी बटन का प्रयोग किये अपनी फुटेज को सीधा अपने गोप्रो से मोबाइल में ट्रान्सफर कर सकते हैं |
वाई फाई और ब्लूटूथ का प्रयोग कर आप गोप्रो का लाइव फीड मोबाइल में देख सकते हैं वो भी स्ट्रीमिंग के दौरान |
इतनी बेहतरीन कनेक्टिविटी आपको किसी डिजिटल कैमरे में नहीं मिलेगी जितना गो प्रो दे देता है |
3. गोप्रो कैमरा के अनगिनत माउन्टिंग और मॉड आप्शन
गोप्रो कैमरा में अनिगिनत माउंट्स मौजूद हैं जो बहुत ही उपयोगी हैं |
आप इन माउंट्स का प्रयोग कर गोप्रो को अपने सिर, छाती, कलाई, हेलमेट और यहां तक कि अपने मुंह में भी पहन सकते हैं|
यही नहीं आप इन्हें किसी भी स्थान पर बाँध सकते हैं जैसे मोटरबाइक, पालतू जानवर, ड्रोन, रेलिंग या फिर ग्लाइडर पर |
गोप्रो कैमरा को पहनने के बाद आप अपने खुद के एक्शन को शूट करने के लिए स्वतंत्र हैं |
गोप्रो कैमरों की विस्तृत माउन्टिंग क्षमता के कारण ही यह कैमरे सबसे अलग हैं |
व्लोगेर्स को ध्यान में रखते हुए अब नए गोप्रो में मॉड आप्शन आ गए हैं |
मॉड के रूप में आप अलग से एक माइक्रोफोन, एल ई डी लाइट और स्क्रीन लगा सकते हैं |
4. ट्रैवल वीडियो के लिए बेहतरीन है गो प्रो
गोप्रो एक्शन कैमरा बहुत छोटा, हल्का और मज़बूत है और इन्हें किसी भी दशा में उपयोग किया जा सकता है |
अब यात्रा के दौरान इन्ही चीज़ों की तो आवश्यकता होती है जिसे गोप्रो बखूबी पूरा करता है |
यह ज़रूरी नहीं कि आप को एक्सट्रीम स्पोर्ट्स पसंद है तभी इसे लेना चाहिए बल्कि इसका उपयोग यात्रा और डेली रूटीन में भी किया जा सकता है |
मैंने अपनी थाईलैंड यात्रा के दौरान GoPro 7 Black का बखूबी प्रयोग किया था |
मैंने इसे स्नोर्केलिंग, बोटिंग और क्वैड बाइक राइडिंग के समय पहना था और अपनी यात्रा के लगभग दो तिहाई वीडियो इसी से शूट किये थे |
ऊपर के फोटो में आप देख सकते हैं मैंने गोप्रो को हेलमेट के ऊपर पहना हुआ है |
गोप्रो कैमरे से शूट की गयी सभी वीडियो फुटेज चाहे वह पानी के भीतर भी क्यों न हो, बेहतरीन और स्टेबिलाइज्ड आई थीं |
इसका वाटर प्रूफ और शॉक प्रूफ होना भी एक कारण है जिससे हम गोप्रो कैमरा को ट्रैवल वीडियोग्राफी के लिए प्रस्तावित कर सकते हैं |
5. गोप्रो कैमरा के ढेरों फ़िल्टर बाज़ार में उपलब्ध
यदि आप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में रुचि रखते हैं तब आपको फ़िल्टर के बारे में ज़रूर पता होगा |
आप यह सोचते होंगे कि डीएसएलआर कैमरों जैसे फ़िल्टर भी गोप्रो के लिए उपलब्ध हैं क्या ?
जी हाँ !
GoPro कैमरा के लिए आजकल बाज़ार में न्यूट्रल डेंसिटी फ़िल्टर, पोलैराईज़र और मैक्रो फ़िल्टर उपलब्ध हैं जिन्हें आप सीन के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं |
उदहारण के लिए मेरे पास कई न्यूट्रल डेंसिटी फ़िल्टर और पोलैराईज़र हैं जिनमें मैं ND32 का प्रयोग दोपहर में शूटिंग के दौरान करता हूँ |
इसके प्रयोग से वीडियो में ओवर एक्सपोज़र की समस्या नहीं आती है |
गोप्रो कैमरा की कुछ कमियां क्या हैं | Cons of Gopro Camera
गोप्रो एक बेहतरीन रफ़ टफ एक्शन कैमरा तो है पर इसकी कुछ सीमायें भी हैं |
आइये जानते हैं :-
1. एडवांस मैन्युअल मोड और डायल की कमी
गोप्रो कैमरा के एडवांस उपयोग के लिए मैन्युअल मोड की कमी खलती है |
हांलाकि इसमें एक प्रोट्यून मोड दिया है जिसमे आप एक्सपोज़र को बदल सकते हैं पर शटर और अपर्चर का एडवांस कण्ट्रोल नदारद है |
इसमें सब कुछ टच कण्ट्रोल से होता है जो छोटे से स्क्रीन पर करना तनिक मुश्किल लगता है |
इसमें किसी डीएसएलआर जैसे बटन या डायल नहीं होते जिससे आप सीधे किसी फीचर का उपयोग कर सकें|
2. GoPro कैमरा की फोटो क्वालिटी सबसे बेहतरीन नहीं
एक डीएसएलआर या मिररलेस कैमरे की अपेक्षा गोप्रो में छोटा सेंसर होता है इसलिए फोटो की गुणवत्ता ठीक ठाक ही होती है ख़ास कर लो लाइट में |
डीएसएलआर या मिररलेस कैमरे में लेंस बदलने के ढेरों आप्शन रहते हैं जिसकी मदद से आप किसी भी सिचुएशन में बढ़िया तस्वीर खींच सकते हैं |
यदि आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं तब गो प्रो आपके लिए नहीं है |
वैसे नए गोप्रो 10 ब्लैक में 23 मेगापिक्सल फोटो खींचने की सुविधा है और यह देखना होगा कि यह कैसी फोटो खींचता है |
3. फिक्स्ड फोकल लेंथ | ऑप्टिकल ज़ूम की कमी
गोप्रो एक्शन कैमरा में ऑप्टिकल ज़ूम की कमी महसूस होती है |
हांलाकि इसमें डिजिटल ज़ूम दिया गया है जो कुछ हद तक ठीक है यदि आप फुल रिज़ॉल्यूशन में शूट कर रहे हों |
यह एक फिक्स्ड फोकल लेंथ वाला कैमरा है जो बहुत नज़दीक जाने पर भी फोकस नहीं कर पाता है|
पर मैक्रो की कमी आप अलग से मैक्रो लेंस लगा कर पूरी कर सकते हैं |
कई वीडियो कैमरा या हैण्डीकैम ऑप्टिकल ज़ूम से लैस रहते हैं पर वह इतनी हाई क्वालिटी में शूट नहीं कर सकते हैं |
4. कमज़ोर बैटरी और व्यू फाइंडर की कमी
गो प्रो कैमरे की यह समस्या कोई बड़ी नहीं है पर कई बार यह परेशान करती है |
यदि आपको व्यू फाइंडर से शूट करने की आदत है तब गोप्रो में इसकी कमी महसूस होगी |
व्यू फाइंडर की कमी आप मोबाइल एप्लीकेशन से पूरी कर सकते हैं पर इसके लिए भी आपको तनिक अभ्यास चाहिए |
पर यह कमी नए गोप्रो 8/9/10 में पूरी कर दी गयी है जिसमें आप अलग से व्यू फाइंडर लगा सकते हैं |
इसके अलावा गोप्रो कैमरा की बैटरी भी तनिक कमज़ोर है जो लगातार शूट करने पर ख़त्म हो जाती है |
मैंने इसके लिए गोप्रो की स्पेयर बैटरी और चार्जर ले कर रखा है जो बहुत उपयोगी साबित होता है |
गोप्रो 9, 10 और 11 के फीचर में क्या अंतर है [GoPro Comparison]
गोप्रो 11 ब्लैक | गोप्रो 10 ब्लैक | गोप्रो 9 ब्लैक | |
मेगापिक्सल | 27.6 | 23 | 20 |
फोटो फीचर | सुपर फोटो + इम्प्रूव्ड HDR, RAW | सुपर फोटो + इम्प्रूव्ड HDR | सुपर फोटो + इम्प्रूव्ड HDR |
वीडियो रेसोलुशन | 5.3K @ 30, 24, 60 एफपीएस 4k @ 60, 120 एफपीएस 2.7K @ 120 एफपीएस 1080p @ 240 एफपीएस | 5.3K @ 30, 24, 60 एफपीएस 4k @ 60, 120 एफपीएस 2.7K @ 120 एफपीएस 1080p @ 240 एफपीएस | 5.3K @ 30, 24 एफपीएस 4k @ 60 एफपीएस 2.7K @ 120 एफपीएस 1080p @ 240 एफपीएस |
वीडियो बिट रेट | 120 Mbps (2.7K, 4K, 5.3K) | 100Mbps (2.7K, 4K, 5.3K) | 100Mbps (2.7K, 4K, 5.3K) |
वीडियो स्टेबिलाइजेशन | हाइपर स्मूथ 5.0 | हाइपर स्मूथ 4.0 | हाइपर स्मूथ 3.0 |
टाइम लैप्स वीडियो | टाइम लैप्स + टाइम वार्प 3.0 + नाईट लैप्स + Star Trail + Light Painting | टाइम लैप्स + टाइम वार्प 3.0 + नाईट लैप्स | टाइम लैप्स + टाइम वार्प 3.0 + नाईट लैप्स |
कनेक्टिविटी | वाईफाई + ब्लूटूथ + जीपीएस | वाईफाई + ब्लूटूथ + जीपीएस | वाईफाई + ब्लूटूथ + जीपीएस |
वाटर प्रूफ | 33 फीट | 33 फीट | 33 फीट |
व्लॉगिंग मीडिया मॉड्यूल | एक्सटर्नल माइक्रोफोन, लाइट और स्क्रीन लगाने की सुविधा (मीडिया मॉड) | एक्सटर्नल माइक्रोफोन, लाइट और स्क्रीन लगाने की सुविधा (मीडिया मॉड) | एक्सटर्नल माइक्रोफोन, लाइट और स्क्रीन लगाने की सुविधा (मीडिया मॉड) |
वौइस् कण्ट्रोल | हाँ | हाँ | हाँ |
प्रोसेसर | GP2 | GP2 | GP1 |
स्लो मोशन / ज़ूम | Zoom (Video) 2x (1080) 1.4x (2.7K+) Slo-Mo 8x – 2.7K; 1080p 4x – 4K 2x – 5.3K | 8x (2.7K, 1080p) | 8x (1080p) |
अन्य जरूरी फीचर | लाइव स्ट्रीमिंग @ 1080p, टच ज़ूम, रॉ फीचर, लाइव बर्स्ट, फेस औए सीन डिटेक्शन, हॉरिजॉन्टल लेवल मोड | लाइव स्ट्रीमिंग @ 1080p, टच ज़ूम, रॉ फीचर, लाइव बर्स्ट, फेस औए सीन डिटेक्शन, हॉरिजॉन्टल लेवल मोड, वेबकैम मोड | लाइव स्ट्रीमिंग @ 1080p, टच ज़ूम, रॉ फीचर, लाइव बर्स्ट, फेस औए सीन डिटेक्शन, हॉरिजॉन्टल लेवल मोड, वेबकैम मोड |
गोप्रो कैमरा कितने का आता है | Gopro Camera Price in 2023
बाज़ार में गोप्रो कैमरा के ढेरों वर्शन बाज़ार में मौजूद हैं |
आप गोप्रो एक्शन कैमरा को अमेज़न से खरीद सकते हैं |
अगर आप जानना चाहते हैं कि गो प्रो कैमरा कितने का आता है तो आप की जानकारी के लिए इसका दाम 35000 रु से लेकर 50000 रु तक जाता है |
गोप्रो कैमरा प्राइस इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सा वर्शन ले रहे हैं और उसके साथ कौन सी एक्सेसरी ले रहे हैं |
आज ही इनके दाम देखें |
गोप्रो 11 ब्लैक | अमेज़न पर प्राइस देखें |
गोप्रो 10 ब्लैक | अमेज़न पर प्राइस देखें |
गोप्रो 9 ब्लैक | अमेज़न पर प्राइस देखें |
क्या मुझे गोप्रो कैमरा लेना चाहिए या फिर एक डीएसएलआर या स्मार्टफोन | GoPro Vs DSLR Vs Smartphone
GoPro एक ऐसा ब्रांड है जिसने क्वालिटी से कभी समझौता नहीं किया |
आप गोप्रो का उपयोग करें चाहे DSLR या कैमरा फोन का, पर यह बात ध्यान में रखें कि अलग अलग परिस्थितियों के हिसाब से सबका उपयोग अलग है |
अब देखिये, गोप्रो कैमरा छोटा और हल्का है जो एक स्मार्टफोन भी है पर गो प्रो की तरह वाटर प्रूफ और शॉक प्रूफ नहीं है |
जिस प्रकार का बेहतरीन और स्टेबल 5K फुटेज गोप्रो देता है वह एक डीएसएलआर और स्मार्टफोन नहीं दे सकते |
डीएसएलआर में बड़ा सेंसर होता है और ढेरों लेंस के आप्शन मौजूद हैं इसलिए इसके फ़ोटो का तो कोई तोड़ नहीं है |
गोप्रो कैमरा का प्रयोग मुख्यतः वीडियो के लिए ही किया जाता है और यदि आप भी एक्सट्रीम स्पोर्ट्स और ट्रेवल के शौकीन हैं तब गोप्रो आप के लिए ही है | |
यदि आपके लिए पोर्टेबिलिटी ही प्रमुख है तब भी आपको गोप्रो कैमरा के साथ ही जाना चाहिए |
और अंत में…
यह तो सही है कि सबके लिए फोटोग्राफी के मायने अलग अलग हैं |
अगर आप मुझसे पूछें कि क्या मुझे गो प्रो एक्शन कैमरा लेना चाहिए ?
मेरा जवाब होगा- हाँ |
मुझे गोप्रो कैमरा बहुत पसंद आया क्योंकि मैं इसे कहीं भी ले जा सकता हूँ और इसके टूटने फूटने या पानी में खराब होने की कोई चिंता भी नहीं है |
फोटोग्राफी मुझे जितनी पसंद है उससे अधिक वीडियो शूटिंग भी अच्छी लगती है |
गोप्रो से उच्च क्वालिटी की वीडियो, टाइम लैप्स और स्लो मोशन शूट कर सकते हैं जो साधारण कैमरे और स्मार्टफोन नहीं कर सकते |
हम इसे लगभग कहीं भी माउंट कर सकते हैं, पहन सकते हैं, और अपने बच्चों को इसका उपयोग करने के लिए दे सकते हैं |
कुल मिला कर मेरे लिए GoPro एक बेहतरीन पोर्टेबल ट्रैवल कैमरा है |
गोप्रो नाम से मिलते जुलते ढेरों लोकल और चाइनीज़ कैमरे बाज़ार में उपलब्ध हैं जिसका आपको ध्यान देना होगा |
ऐसे एक्शन कैमरे सस्ते तो हैं पर इनकी क्वालिटी बहुत ही बेकार है |
मेरा अनुरोध है आप इस प्रकार के कैमरे लेने से बचें |
यह तो हो गई मेरी बात, अब आती है आप की बारी !
हमें कमेंट कर बताएं कि क्या आप 2023 में गोप्रो कैमरा लेना पसंद करेंगे ?
आने वाले पोस्ट को समय से पढने के लिए यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करें !
इस उपयोगी जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |
** Yatragraphy is a participant in the Amazon Services (India) Associates Program, an affiliate advertising program designed to provide a means for sites to earn advertising fees by advertising and linking to Amazon.in
** खरीददारी के लिए व्यक्त की गई राय लेखक के अपने अनुभव पर आधारित हैं|
I like your article. Where are you from? I mean what nationality are you? May I ask you to contact us so that we can talk?
Thanks, I am from India. You can contact me through contact form given in website or a through anupam@yatragraphy.com
Ho this is Amit sharma
I have go pro 10, and also the media mod of Go Pro I’ve purchased, for Vlogging, but still I have clear voice issues, can you suggest me the best mic for go pro hero 10 for me,so that I can make the video with clear voice
you can take any Rode VideoMic models or any cheap lavalier mic such as boya. But do keep in mind that gopro only support TRS port mic so when you purchase the aforementioned mic then you may have to purchase TRRS to TRS adapter too.
Boya mic – https://amzn.to/3CV1JjF
TRRS to TRS adapter – https://amzn.to/3Zk0CDu
alternatively you may opt for this having direct TRS port – https://amzn.to/3jTMjoR