चेन्नई के टॉप 6 दर्शनीय स्थल | Famous Places in Chennai in Hindi

Last Updated on November 9, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव

चेन्नई – दक्षिण भारत की सांस्कृतिक राजधानी जिसे पहले मद्रास के नाम से भी जाना जाता था, भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है|

तमिलनाडु स्थित चेन्नई समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक विकास का एक बेहतरीन मिश्रण है जहाँ पर ढेरों घूमने की जगहें हैं |

इसे दक्षिण का प्रवेशद्वार भी कहा जा सकता है जहाँ से आप मशहूर महाबलीपुरम के मंदिर ही नहीं बल्कि मदुरै, कांचीपुरम और पांडिचेरी सरीखे प्रसिद्द स्थान भी देख सकते हैं |

हांलाकि यदि आप चेन्नई के हर पहलू और सभी पर्यटन स्थलों को देखना चाहते हैं तो एक सप्ताह की छुट्टी भी आपके लिए पर्याप्त नहीं होगी |

पर हो सकता है कि मेरे जैसे आपके पास चेन्नई शहर में बिताने के लिए केवल एक ही दिन हो तब आप क्या-क्या देखेंगे |

यहाँ पर 100 किलोमीटर के भीतर चेन्नई के पास के पर्यटन स्थल की जानकारी दी जा रही है जहाँ आप घूम सकते हैं |

आइये जानते हैं चेन्नई तमिल नाडू के उन 6 बेहतरीन दर्शनीय स्थलों (6 places to visit in chennai) के बारे में जिनकी यात्रा आप एक ही दिन में कर सकते हैं|

विषय-सूची छिपाएं
चेन्नई में घूमने की प्रमुख जगह (1 दिन)| Best Tourist Places to Visit in Chennai (1 Day)

चेन्नई में घूमने की प्रमुख जगह (1 दिन)| Best Tourist Places to Visit in Chennai (1 Day)

चेन्नई दर्शनीय स्थल

मैंने अंडमान जाते समय दो दिन चेन्नई में बिताये थे |

इन दो दिनों में एक दिन चेन्नई सिटी और दूसरा पूरा दिन महाबलीपुरम के लिए आरक्षित किया था |

यहाँ मैंने पूरा एक दिन chennai के इन tourist places को दिया था जिसका नक्शा ऊपर दिया जा रहा है |

आप मरीना बीच से शुरुआत कर वापस मरीना बीच पर अपनी यात्रा ख़त्म कर सकते हैं और दिन भर के लिए एक कार बुक कर सकते हैं जैसा हमने किया था  |

यदि आप अपनी यात्रा सुबह 7:00 बजे से आरम्भ करते हैं तब 12 घंटों की टैक्सी बुकिंग के लिए आपको करीब 2000-3500 रु देने होंगे (यह गाड़ी के हिसाब से तयं होगा )|

आइये जानते हैं चेन्नई के वो मुख्य दर्शनीय स्थल और घूमने की जगह जिनकी यात्रा आप केवल एक दिन में कर सकते हैं|

1. चेन्नई में मशहूर मंदिर : श्री पार्थसारथी मंदिर | Chennai Famous Temple : Parthasarathy Temple 

श्री पार्थसारथी मंदिर चेन्नई
credit – Francisco Anzola, flickr (CC BY 2.0)

8वीं शताब्दी में पल्लवों द्वारा निर्मित, श्री पार्थसारथी मंदिर चेन्नई के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है |

यह एक वैष्णव मंदिर है जो भगवान विष्णु को समर्पित है।

तमिल में ‘पार्थसारथी’ का अर्थ है ‘अर्जुन के सारथी’ और वह हैं भगवान् श्री कृष्ण |  

वर्तमान में हम मंदिर की जिस संरचना को देखते हैं, वह 16वीं शताब्दी में विजयनगर साम्राज्य के राजाओं द्वारा किए गए जीर्णोद्धार का ही परिणाम है।

चेन्नई सिटी स्थित इस मंदिर के मुख्य आकर्षण भगवान विष्णु के रूपों को दर्शाने वाले पांच अवतार यहाँ पर स्थित हैं – राम, कृष्ण, नरसिंह, रंगनाथ, और गजेंद्र।

इस मंदिर के गोपुर और स्तम्भों पर शानदार नक्काशी है जो दक्षिण भारतीय वास्तुकला का एक उत्कृष्ट नमूना पेश करती है |

स्थानीय लोग भगवान् विष्णु को पार्थसारथी पेरुमल के नाम से सम्बोधित करते हैं जिनकी लगभग 7 फ़ीट मूर्ती खड़ी अवस्था में है |

कई बार दर्शनों के लिए यहाँ बड़ी लम्बी कतार लग जाती है |

वैसे 50 /200 रु दे कर आप तुरंत दर्शन भी पा सकते हैं |

मंदिर में मिलने वाले प्रसाद को ‘पार्थसारथी कोइल पुलियोथराई’ कहते हैं जिसे इमली के अर्क, लाल मिर्च और चावल इत्यादि के साथ बनाया जाता है |

यह मंदिर वैषणव जनों के 108 पवित्र केंद्रों में से एक है इसलिए पूरे साल भर यहाँ भक्तों का तांता लगा ही रहता है |

यात्रा उपयोगी जानकारी

कहाँ स्थित है

पीटर रोड, ट्रिप्लिकेन में

कैसे पहुचें

बस – ट्रिप्लिकेन और विवेकानंद इल्लम, निकटतम बस स्टैंड है।

ट्रेन – चेन्नई सेंट्रल और एग्मोर रेलवे स्टेशनों से चार किलोमीटर दूर 

मेट्रो – मंदिर तक मेट्रो द्वारा भी पहुँचा जा सकता है और तिरुवल्लिकेनी MRTS स्टेशन मंदिर से कुछ ही मीटर की दूरी पर है |

हवाई जहाज – मीनमबक्कम हवाई अड्डे से  25 किमी दूर 

मंदिर का समय

सुबह 05:30 – दोपहर 12:30 बजे; शाम 04:00 – रात 09:00 बजे

यात्रा अवधि (यात्रा सहित)

1-2 घंटे 

यात्रा सुझाव
  • मंदिर के पास केवल सीमित पार्किंग स्थान है इसलिए हो सके तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही प्रयोग करें |
  • अत्यधिक भीड़ भाड़ के कारण आप इस मंदिर में सप्ताह के दिनों में सुबह के समय जाएँ तो बेहतर होगा |
  • मंदिर के ठीक बगल में प्रसिद्ध तमिल कवि सुब्रमणि भरथियार की स्मारक भी है |
  • अपने आपको गाइड बताने वाले व्यक्तियों से बचें |
  • शालीन वस्त्र पहन कर जाएँ खासकर महिलाएं |
  • 50 रु में डोर्मट्री सुविधा भी उपलब्ध है |
यह भी देखें!

2. चेन्नई में घूमने की जगह: सैंथोम कैथेड्रल बेसिलिका | Best Places to Visit in Chennai: Santhome Cathedral Basilica

संथोम चर्च चेन्नई
Credit – Vinoth Chandar, flickr (CC BY 2.0)

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, सैंथोम कैथेड्रल बेसिलिका चेन्नई के ऐतिहासिक स्थलों में से एक है जहाँ आप घूम सकते हैं |

सैंथोम कैथेड्रल बेसिलिका मायलापुर में मरीना बीच के दक्षिणी छोर पर स्थित है |

इस कैथेड्रल को मूल रूप से पुर्तगालियों ने 14 वीं से 15 वीं शताब्दी के बीच बनाया था जिसका जीर्णोद्धार सन 1893 में किया गया |

यह चर्च दुनियां के उन शीर्ष तीन चर्चों में से एक है, जहाँ प्रभु यीशु मसीह के प्रमुख शिष्य सेंट थॉमस के अवशेषों को संरक्षित किया गया है |

बाकी के रोम में सेंट पीटर्स और स्पेन के सेंटियागो डे कम्पोस्टेला में हैं |

यह ऐतिहासिक बेसिलिका ईसाईयों के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है|

नियो-गॉथिक शैली से प्रेरित लकड़ी से बना सैंथोम कैथेड्रल बेसिलिका वास्तुकला का एक उत्कृष्ट नमूना  है  |

इस चर्च की बड़ी बड़ी खिडकियों से भीतर आते हुए प्रकाश के कारण भीतर का भूभाग पूर्ण प्रकाशित रहता है ।

भीतर एक संग्रहालय भी है जो बहुत ही जानकारीपूर्ण और ऐतिहासिक रूप से दिलचस्प है | 

यात्रा उपयोगी जानकारी 

कहाँ स्थित है

सैंथोम हाई रोड, माईलापोर

कैसे पहुचें

बस – सैंथोम चर्च, निकटतम बस स्टॉप है।

ट्रेन – चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से 6 किलोमीटर दूर 

मेट्रो – तेयनाम्पेट मेट्रो स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर 

हवाई जहाज – मीनमबक्कम हवाई अड्डे से  17 किमी दूर 

चर्च का समय

सुबह 06:00 – शाम 08:00 (प्रतिदिन)

यात्रा अवधि (यात्रा सहित)

1-2 घंटे 

यात्रा सुझाव
  • यहाँ सुबह के समय जाएँ तो बेहतर होगा |
  • नए साल और क्रिसमस के दौरान होने वाली प्रार्थना के बारे में सीधे चर्च से संपर्क करें | 

3. चेन्नई का प्रमुख मंदिर : कपालेश्वर मंदिर | Famous Temple in Chennai : Kapaleeshwar Temple

Kapaleeswarar Temple chennai

भगवान शिव (तमिल:कपालेश्वरर) एवं माता पार्वती (तमिल:आरुल्मिगु कार्पागंबल) का यह मंदिर द्रविड़ वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है |

नभ को स्पर्श करते कपालेश्वर मंदिर का 120 फीट उँचा गोपुरम है जो अनेकों देवी–देवताओं की छविओं से परिपूर्ण है |

इस मंदिर का निर्माण पल्लव वंश द्वारा सातवीं शताब्दी में किया गया था |

तत्पश्चात, मूल मंदिर पुर्तगालियों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया जिसे विजयनगर राजाओं द्वारा सोलहवीं सदी में पुन: बनाया गया |

पुराणों के अनुसार माता शक्ति यहाँ भगवान शिव की पूजा एक मोर के रूप में करती थीं |

तमिल में मोर को ‘माईल‘ कहते हैं इसलिए इस पूरे क्षेत्र का नाम ‘माईलापोर‘ हो गया |

एक और दंतकथानुसार, एक बार कैलाश पर्वत पर देवताओं की सभा उपरांत ब्रह्मा जी ने देवाधिदेव शंकर को उचित सम्मान नहीं दिया |

इससे क्रोधित होकर भगवान शंकर (ईश्वरर) ने उनके चार सिरों में से एक सिर (कपाल) को काट दिया|

प्रायश्चित के लिए ब्रह्मा जी नीचे इसी स्थान पर आए और एक शिवलिंग की स्थापना की और तबसे यह मंदिर कपालेश्वर के नाम से प्रसिद्ध हो गया |

यह स्थान वेदपुरी नाम से भी जाना जाता है क्योंकि चारों वेद यहीं पूजे जाते हैं |

पार्किंग से कपालेश्वर मंदिर करीब 100  मीटर दूर है और आसपास बहुत सारी दुकाने हैं जैसा हर किसी धार्मिक स्थलों पर होता है |

भगवान् शिव के अलावा यहाँ पर श्री गणेश, माता पार्वती और नौ ग्रह की प्रतिमाएं विराजमान हैं |

मंदिर के प्रांगण में 63 शैव संतों की दुर्लभ कांस्य मूर्तियाँ भी पूजी जाती हैं | 

एक अति प्राचीन ‘पुन्नाई‘ का वृक्ष और उसके नीचे शिव अर्चना करते हुए मोर रूपी देवी पार्वती का का एक मंदिर देख सकते हैं |

मंदिर के पश्चिम में गोपुर के सामने ही एक बड़ा सा तालाब भी है |

यात्रा उपयोगी जानकारी 

कहाँ स्थित है

माईलापोर

कैसे पहुचें

बस – माईलापोर निकटतम बस स्टैंड है।

ट्रेन – चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से 7 किलोमीटर और थिरुमिलाई लोकल ट्रेन स्टेशन से लगभग 900 मीटर दूर

हवाई जहाज – मीनमबक्कम हवाई अड्डे से 15 किमी दूर 

मंदिर का समय

सुबह 05:00 – दोपहर 12:00 बजे; शाम 04:00 – रात 09:30 बजे

यात्रा अवधि (यात्रा सहित)

1-2 घंटे 

यात्रा सुझाव
  • मंदिर के पास केवल सीमित पार्किंग स्थान है इसलिए हो सके तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही प्रयोग करें |
  • अत्यधिक भीड़ भाड़ के कारण आप इस मंदिर में सप्ताह के दिनों में सुबह के समय जाएँ तो बेहतर होगा |
  • 50 रु का शुल्क दे कर आप गर्भ गृह में पूजा अर्चना कर सकते हैं |
  • शालीन वस्त्र पहन कर जाएँ खासकर महिलाएं |
  • यदि आप किसी त्यौहार में  में जाते हैं (जैसे मार्च -अप्रैल  में ब्रह्मोत्सवम) तब आप यहाँ भरतनाट्यम का आनंद ले सकते  हैं |
  • मंदिर में कैमरा ले जा सकते हैं पर गर्भ गृह में नहीं |

4.  चेन्नै में घूमने की बेस्ट जगह : पॉंडी बाजार | Best Places to Visit in Chennai : Pondy Market

  • Pondy Bazaar Chennai

पॉंडी बाजार को चेन्नई सिटी का शॉपिंग हब कहा जा सकता है जिसका अभी अभी नवनिर्माण किया गया है और यह बढ़िया घूमने की जगह है|

पॉंडी मार्किट केवल खरीददारी ही नहीं बल्कि तरह तरह के खान पान और फॅमिली हैंगआउट के लिए भी यह एक सर्वश्रेष्ठ स्थान है |

इस स्थान पर आपको मुफ़्त वाई फाई की सुविधा भी मिल जाती है |

यदि आप चेन्नई आये हैं और आप के पास केवल एक ही दिन है तब पॉंडी बाजार ज़रूर जाएँ |

मेरे ट्रेवल प्लान के  हिसाब से आप लगभग 11:00 बजे तक यहाँ पहुँच कर अपनी पूरी शॉपिंग और खान पान यहाँ पर कर सकते हैं  |

हांलाकि चेन्नई के टी-नगर में भी बढ़िया बाज़ार है पर यह बहुत व्यस्त है |

उसके विपरीत पॉंडी बाजार बहुत खुला खुला है और यहाँ के स्ट्रीट मार्किट बहुत ही प्रसिद्द हैं |

जो लोग शॉपिंग में रुचि नहीं रखते हैं उनके लिए भी यहाँ बहुत कुछ है |’

आप यहाँ पूरा बाज़ार पैदल टहल सकते हैं, मशहूर सरवाना भवन में जा कर डोसा और फ़िल्टर कॉफ़ी का आनंद ले  सकते हैं |

यदि आप खाने के शौकीन हैं  तब आप अडयार आनंद भवन, हॉट चिप्स, अंजापर, चेट्टीनाड रेस्टोरेंट, केएफसी, मदुरै पांडियन मेस और अली  बीबीक्यू ग्रिल भी जा सकते हैं |

यात्रा उपयोगी जानकारी

कहाँ स्थित है

त्यागराया रोड, टी नगर

कैसे पहुचें

बस – टी नगर निकटतम बस स्टैंड है जो वाया पॉंडी बाजार होकर जाती है |

ट्रेन – चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से 8 किलोमीटर दूर

मेट्रो – तेयनाम्पेट मेट्रो स्टेशन से 1.5 किलोमीटर दूर 

हवाई जहाज – मीनमबक्कम हवाई अड्डे से 12 किमी दूर 

बाज़ार का समय

सुबह 10:00 – रात 09:00 बजे

यात्रा अवधि (यात्रा सहित)

2-3 घंटे 

यात्रा सुझाव
  • यहाँ सीमित पार्किंग स्थान है इसलिए हो सके तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही प्रयोग करें |
  • कई दुकानों क्रेडिट कार्ड नहीं लेते हैं इसलिए हो सके तो कैश रखें |
  • पॉंडी बाजार की दुकानों के बारे में सबसे रोमांचक बात यह है कि आप आसानी से अपना कपड़ा चुन सकते हैं  तुरंत दर्जी से जैसा चाहे वैसा सिलवा सकते हैं |
  • वीकेंड में दाम बढ़ जाते हैं इसलिए यहाँ मोल भाव ज़रूर करें |
  • स्ट्रीट शॉपिंग करना न भूलें |

5.  चेन्नई का दर्शनीय स्थल : गवर्नमेंट म्यूजियम | Chennai Famous Tourist Places : Government Museum

चेन्नई गवर्नमेंट म्यूजियम

विक्टोरियन गॉथिक शैली में बना हुआ एक भवन, लाल बदरंग सी दीवारें, सीढ़ीयों की भूलभुलैया और आपस में जुड़ी हुई वृहद दीर्घाएँ –

“मद्रास राजकीय संग्रहालय में आपका स्वागत है” |

अनगिनत संग्रहणीय पुरातात्त्विक वस्तुओं को 6 से अधिक वर्गों में संजोए हुए राजकीय संग्रहालय एक विशाल से हरे भरे क्षेत्र में फैला हुआ है |

1851 में स्थापित यह संग्रहालय, कोलकाता के बाद भारत में दूसरा सबसे प्राचीन संग्रहालय है।

गवर्नमेंट म्यूजियम आ कर मुझे ऐसा लगा कि यह संग्रहालय इतिहास प्रेमियों और ज्ञान साधकों के लिए एक बहुमूल्य निधि के समान है  |

चेन्नई सिटी के गवर्नमेंट म्यूजियम को देखने के लिए पूरा एक दिन भी कम पड़ सकता है |

संग्रहालय में प्रदर्शित वस्तुओं एवं कलाकृतियों का विस्तार विभिन्न क्षेत्रों में है जैसे पुरातत्वशास्त्र, मुद्राशास्त्र, प्राणीविज्ञान, प्राकृतिक इतिहास, वास्तुविधा, पांडुलिपिशास्त्र और अमरावती चित्रकला इत्यादि|

यहाँ आपको भारतीय संस्कृति की असाधारण समृद्धि देखने को मिलेगी , विशेषकर चोल और पल्लव कालीन कांस्य की प्रतिमाएँ जिन्हें देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जायेंगे |

जिन्हें भारतीय मूर्तिकला में कोई दिलचस्पी नहीं उनके लिए ये भाग शायद थोड़ा उबाऊ हो सकता है |

अर्धनारीश्वर और नटराज की प्रतिमाएँ देखकर कोई भी विस्मित हुए बिना नहीं रह पायेगा  |

नटराज की मूर्ती चेन्नई म्यूजियम में
Credit: Richard Mortel-CC BY 2.0

थोड़ा और आगे बढ़ने पर आप ‘कॉंनेमारा‘ संग्रहालय देख सकते हैं जहाँ प्राचीन समय के साज–सज्जा की वस्तुएँ एवं फर्नीचर रखे हैं |

शस्त्र संग्रहालयसंगीत एवं वाध यंत्र संग्रहालयकाष्ठ तक्षणकला संग्रहालय,विज्ञानसामाजिक विकासपरिवहनतकनीकी संग्रहालय  इत्यादि जैसे अनेकों भाग यहाँ पर देखे जा  सकते हैं | 

बच्चों के लिए अलग से यहाँ पर किड्स म्यूजियम भी है |

चेन्नई दर्शनीय स्थल

यात्रा उपयोगी जानकारी

कहाँ स्थित है

पंथियन रोड,  एग्मोर

कैसे पहुचें

बस – एग्मोर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल निकटतम बस स्टॉप है |

ट्रेन – चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर और एग्मोर से 1.5 किलोमीटर दूर

मेट्रो – गवर्नमेंट एस्टेट मेट्रो स्टेशन से 2.5 किलोमीटर दूर 

हवाई जहाज – मीनमबक्कम हवाई अड्डे से 15 किमी दूर 

संग्रहालय का समय

सुबह 09:30 – शाम 05:00 बजे 

प्रवेश शुल्क

भारतीय – 15 रु / कैमरा शुल्क -200 रु 

विदेशी – 250 रु 

यात्रा अवधि (यात्रा सहित)

2-3 घंटे 

यात्रा सुझाव
  • गवर्नमेंट म्यूजियम में पार्किंग असीमित है इसलिए आप यहाँ अपने व्यक्तिगत साधन से भी आ सकते हैं |
  • यदि आप के पास समय का अभाव नहीं है तब इस स्थान को पूरे दिन भर का समय दे सकते हैं|
  • बिना शुल्क दिए संग्रहालय के भीतर फोटोग्राफी करना मना है | इसलिए ध्यान दें |

6. चेन्नै का मशहूर टूरिस्ट प्लेस : मरीना बीच | Top Places to Visit in Chennai : Marina Beach

marina beach chennai

बंगाल की खाड़ी से निर्मित मरीना समुद्र तट चेन्नई में घूमने की बेहतरीन जगह है जो नगर के उत्तर में स्थित है |

13 कि. मी. में अपनी सीमाओं को फैलाए हुए मरीना बीच भारत का सबसे विशाल समुद्री किनारा है |

चेन्नई आने वाले पर्यटकों में मरीना समुद्र तट किस प्रकार लोकप्रिय है इसका निर्णय यहाँ आ कर ही हो सकता है |

यहाँ आकर हमें  ऐसा लगा जैसे हम लोग इस भीड़ भाड़ में कहीं खो जाएँगे |

लोगों का इतना बड़ा हुज़ूम आपको यहाँ देखने को मिल जायेगा क्योंकि यह चेन्नई का सबसे प्रसिद्द दर्शनीय स्थल है |

सूर्यास्त के बाद मरीना बीच पर एक मेले जैसा वातावरण देखने को मिलता है |

बड़े ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी यहाँ देखने और करने को बहुत कुछ है |

चेन्नई सिटी के इस बेहतरीन समुद्र तट पर आने का सबसे अच्छा समय सूर्योदय और सूर्यास्त के समय है | 

यदि आप ऊपर जा कर अपने ट्रेवल मैप को देखेंगे तो पाएंगे कि हमने अपनी यात्रा मरीना समुद्र तट के पास से ही शुरू की है और ख़त्म भी यहीं होती है |

चूँकि पार्थसारथी मंदिर मरीना बीच से लगभग एक किलोमीटर ही है इसलिए आप सूर्योदय के समय यहाँ आकर अपनी आगे की यात्रा प्रारम्भ कर सकते हैं |

यात्रा उपयोगी जानकारी 

कहाँ स्थित है

कामराजार सलाई रोड

कैसे पहुचें

बस – मरीना बीच बस स्टॉप केवल 50 मीटर दूर है |

ट्रेन – चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर

मेट्रो – लाइट हाउस मेट्रो स्टेशन से 1 किलोमीटर दूर 

हवाई जहाज – मीनमबक्कम हवाई अड्डे से 20 किमी दूर 

बेहतरीन समय

सुबह 09:00 तक, शाम 04:00 बजे के बाद 

क्या करें 

वाटर-स्पोर्ट्स, बीच वाक, स्ट्रीट फ़ूड, शॉपिंग, घुड़सवारी

यात्रा अवधि (यात्रा सहित)

2-3 घंटे 

यात्रा सुझाव
  • मरीना बीच के निकट ही बने एक्वेरियम और लाइटहाउस को देखना न भूलें |
  • मरीना बीच पर कई बार लहरें बहुत तेज़ हो जाती हैं इसलिए ध्यान दें |
  • सर्दियों में नवम्बर से फ़रवरी के बीच यहाँ आना बेहतर है |
  • इस स्थान पर बहुत भीड़ रहती है इसलिए अपने सामान का ध्यान रखें |

चेन्नै घूमने का एक दिन का खर्चा | Chennai One Day Travel Expenses

खर्चे की बात की जाये तब अगर आप बजट में चेन्नई घूमना चाहते हैं तब प्रतिदिन लगभग 1000-1200 रु प्रतिव्यक्ति खर्चा पड़ेगा |

वैसे चेन्नई मुझे खाने पीने और खरीददारी के हिसाब से सस्ता ही लगा पर ये आप पर निर्भर करता है कि आप एक बजट ट्रैवलर हैं या फिर लक्ज़री पसंद करते हैं |

यहाँ पर 200-250 रु खाने और लगभग 100-150 रु ट्रांसपोर्ट पर खर्च हो सकते हैं और एक बजट होटल का किराया 700-850 (डबल बेड ) रु तक होगा |

इस तरह से देखा जाये तब अगर कोई कपल एक सप्ताह के लिए chennai घूमने का सोचता है तब उसका कुल खर्चा 14000 – 15000 रु तक हो सकता  है |

अगर आप एक मिड रेंज ट्रैवलर हैं तब प्रतिदिन लगभग 2000-2200 रु और लक्ज़री ट्रैवलर के लिए प्रतिदिन 4500-5000 रु प्रतिव्यक्ति खर्चा पड़ेगा |

अगर आप तीन या चार लोगों के साथ पारिवारिक तौर पर यात्रा कर रहे हैं  तो प्रति व्यक्ति खर्चा और  कम हो जायेगा क्योंकि बच्चों के टिकट सस्ते होते हैं और होटल के कमरे  और खाना साझा किए जा सकते हैं |

और अंत में …

वैसे तो चेन्नई में घूमने के लिए अनगिनत जगह हैं पर यदि आपके पास समय का अभाव है तब मेरे द्वारा बताये गए ट्रेवल प्लान को अपना कर आप मुख्य दर्शनीय स्थल देख सकते हैं |

यदि आपके पास समय बचता है तब आप आस पास के और भी स्थानों को अपने प्लान में शामिल कर सकते हैं |

हमें कमेंट कर बताएं कि चेन्नई, तमिलनाडु का यह एक दिन का ट्रेवल प्लान आपको कैसा लगा और आप चेन्नई के बारे में और क्या जानकारी चाहते हैं |

इस यात्रा प्लान को अधिक से अधिक शेयर करें और यात्राग्राफ़ी को आज ही सब्सक्राइब करें !!

 

– शुभ यात्रा –

शेयर करें!

1 thought on “चेन्नई के टॉप 6 दर्शनीय स्थल | Famous Places in Chennai in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top