Last Updated on April 15, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव
क्या आप जानते हैं ऐसी मोबाइल एसेसरीज के बारे में जो अच्छी स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए बेहद ज़रूरी हैं?
यह वो मोबाइल गैजेट हैं जिनकी मदद से आप अपनी मोबाइल फोटोग्राफी को एक अलग ही लेवल पर ले जा सकते हैं |
बदलते समय के साथ फोन फोटोग्राफी बहुत ही आसान हो गयी है और साल दर साल हमें कुछ नया ही देखने को मिल रहा है |
आज कल हर बजट में कैमरा फोन मौजूद हैं जिनकी मदद से हम बढ़िया फोटो खींच सकते हैं |
अगर आपके पास अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन है और आप इन मोबाइल एसेसरीज को भी जोड़ लेते हैं तब आपको एक बढ़िया फोटो एक्सपीरियंस मिलेगा |
आइये जानते हैं उन 7 ज़रूरी स्मार्टफोन एसेसरीज के बारे में जो आपके रहना ही चाहिए |
स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए 7 उपयोगी मोबाइल एसेसरीज और गैजेट
हम जानते हैं कि एक DSLR कैमरा से फोटोग्राफी के दौरान कई चीज़ों की ज़रुरत पड़ती है जैसे लेंस, ट्राइपॉड, फ़िल्टर इत्यादि |
ठीक वैसे ही सीन और शूट के अनुसार मोबाइल भी फोटोग्राफी की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कुछ एसेसरी या गैजेट की मांग करता है |
पर आप देखेंगे की बाज़ार में ढेरों मोबाइल एसेसरीज की भरमार है और इन सबमे से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल काम है |
आप यह भी सोचेंगे की आज के फोन तो इतने फीचर वाले आ रहे हैं कि हमें अलग से किसी मोबाइल एसेसरीज की ज़रुरत नहीं होगी |
एप्पल या सैमसंग तो छोड़ें आजकल हुआवेई, शाओमी, वन प्लस जैसे स्मार्टफोन में भी बहुत अच्छे और फीचर रिच कैमरे आ रहे हैं |
उदाहरण के लिए – ड्यूल, ट्रिपल या मल्टीपल लेंस वाले फोन के कारण अलग से वाइड एंगल या टेलीफ़ोटो लेंस की आवश्यकता ही नहीं रह गयी है |
और तो और मोबाइल कैमरा में इनबिल्ट स्टेबिलाइजेशन के कारण अलग से गिम्बल लेने की भी ज़रुरत नहीं है |
आप की बात सही है पर सभी स्मार्टफोन में यह सब फीचर नहीं होते हैं |
दूसरा यह कि यदि आप मोबाइल फोटोग्राफी में तनिक सीरियस हैं या फोटोग्राफी आपका पैशन है तब आप अलग से इन सब मोबाइल गैजेट के बारे में सोच सकते हैं |
1. ब्लूटूथ रिमोट शटर के साथ ट्राईपॉड सेल्फी स्टैंड [मोबाइल एसेसरीज में सबसे जरूरी]
क्या आप जानते हैं कि मोबाइल ट्राइपॉड क्या होता है?
मोबाइल ट्राइपॉड एक स्टैंड होता है जो आपके कैमरा फोन को स्थिर रखता है जिससे फोटो हिली हुई और धुंधली न आये |
ब्लूटूथ रिमोट शटर के साथ ट्राईपॉड सेल्फी स्टैंड सबसे जरूरी मोबाइल एसेसरी है जो फोटोग्राफी के लिए आप के पास होना ही चाहिए |
मोबाइल सेल्फी स्टैंड बहुत ही हल्का होता है, दाम में कम है, कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं |
इसे विभिन्न प्रकार की फोटोग्राफी या मोबाइल वीडियोग्राफी में उपयोग किया जा सकता है |
ज़रुरत पड़ने पर आप इसकी मदद से ग्रुप सेल्फी भी ले सकते हैं क्योंकि इसमें एक ट्राइपॉड और ब्लूटूथ शटर रिलीज़ बटन भी आता है |
एक बढ़िया फोटो कम्पोजीशन के लिए भी यह एक्सेसरी बहुत उपयोगी है |
नीचे तस्वीर में देखें, मेरे पास भी यही मोबाइल सेल्फी स्टैंड है |
इसके अलावा इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें बहुत से माउंट्स दिए गएँ हैं |
इन माउंट्स की मदद से आप इसका प्रयोग गोप्रो कैमरा या किसी हलके पॉइंट एंड शूट या मिररलेस कैमरे के लिए भी कर सकते हैं |
इसमें दिए गए ब्लूटूथ शटर रिलीज़ बटन को आप एंड्राइड या iOS से पेयर कर सकते हैं |
लो लाइट या लॉन्ग एक्सपोज़र फोटोग्राफी के दौरान मोबाइल कैमरा स्टैंड बहुत काम आता है जब हमें शटर स्पीड बहुत कम रखनी होती है |
पेश हैं ख़ास आपके लिए कुछ बेहतरीन मोबाइल ट्राइपॉड और वो भी ब्लूटूथ शटर रिलीज़ के साथ
1. Hoteon Mobilife Bluetooth Extendable Selfie Stick with Wireless Remote and Tripod Stand
| |
2. Eocean Selfie Stick Tripod 54 Inch Extendable Selfie Stick Stand Camera Tripod for Cellphone and Gopro |
2. मोबाइल कैमरा क्लिप ऑन लेंस [अपनी फोटोग्राफी को नए लेवल पर ले जाएँ]
हांलाकि आज के मोबाइल फोन कई प्रकार के लेंस के साथ आ रहे हैं पर कई बार वे बढ़िया क्वालिटी वाली तस्वीरें नहीं खींच पाते |
उदहारण के लिए आज कल एक साधारण फोन में भी ड्यूल लेंस आता है पर दूसरा लेंस एक डेप्थ सेंसर होता है जिसका कोई विशेष कार्य नहीं होता |
अलग अलग फोकल लेंग्थ के लेंस जैसे ज़ूम या वाइड एंगल महंगे स्मार्टफोन में ही मिलते हैं |
इस समस्या को आप अलग से क्लिप ऑन मोबाइल कैमरा लेंस लगा कर दूर कर सकते हैं |
यह ज़रूरी मोबाइल गैजेट आपको बढ़ी हुई फोकल लेंग्थ, बढ़िया ज़ूम, मैक्रो, फिश ऑय और बेहतरीन वाइड एंगल देते हैं |
इनमें से 14X Zoom 4K HD Telephoto Phone Lens तो ऐसा है कि इससे आप दूर बैठे बैठे शानदार वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी कर सकते हैं |
यदि आपके फोन में मल्टीपल कैमरा है तब भी आप इनका प्रयोग कर सकते हैं |
यदि आप बेहतरीन मोबाइल लेंस लेना चाहते हैं तब Moment या Olloclip के साथ जा सकते हैं |
मध्यम बजट के लिए Aukey Ora और SKYVIK Signi के लेंस भी अच्छे हैं |
ध्यान दें, बहुत से सस्ते लेंस बाज़ार में मौजूद हैं पर उनका परिणाम अच्छा नहीं है |
इसलिए कोई भी स्मार्टफोन लेंस लेने से पहले उसके रिव्यु ज़रूर पढ़ें |
पेश हैं ख़ास आपके लिए कुछ बढ़िया क्लिप ऑन मोबाइल कैमरा लेंस|
3. गोरिल्लापॉड स्टैंड [कभी भी कैसी भी कंडीशन में बेहतरीन]
यदि आप यात्रा करने के शौकीन हैं तब Gorillapod Stand आपके लिए एक बेहतरीन कैमरा एक्सेसरी है |
इसके लिए कोई समतल स्थान की आवश्यकता नहीं है जैसा एक साधारण ट्राईपॉड के लिए होता है |
यह बहुत ही मजबूत होता है और इसे जैसा चाहे वैसा मोड़ कर किसी भी चीज़ के साथ बाँधा जा सकता है |
जैसे किसी बढ़िया कैमरा एंगल के लिए आप गोरिल्ला पॉड को पेड़ या फिर किसी बीम पर भी बाँध सकते हैं |
यह बहुत हल्का और छोटा होता है इसलिए यह व्लोग्गर्स के बीच बहुत मशहूर है |
यदि आप इसे लेना चाहते हैं तब Joby Grip Tight ONE GP Stand आपके लिए बढ़िया रहेगा |
1. Joby JB01491-0WW Grip Tight ONE GP Stand |
4. मोबाइल गिम्बल स्टेबलाइजर [ मोबाइल एसेसरीज में ख़ास सिनेमैटिक वीडियो शूट के लिए]
क्या आप फेसबुक पर लाइव होना, यूट्यूब वीडियो बनाना या अपनी यात्रा की वीडियो शूट करना चाहते हैं?
अब आपने 4K वीडियो शूट तो की है पर अंत में हिलती डुलती फुटेज आपका सारा मज़ा किरकिरा कर दे रही है |
इस समस्या से निपटने के लिए आपको मोबाइल एसेसरीज में ज़रूरी गैजेट यानि गिम्बल की आवश्यकता होगी जो आपके वीडियो को बहुत ही स्मूथ बना देगी |
गिम्बल एक ऐसा गैजेट है जिसकी मदद से आप सभी झटकों को दूर करते हुए एक सिनेमैटिक वीडियो शूट कर सकते हैं |
मेरे पास फ़ियु टेक का 3 एक्सिस गिम्बल है जो सस्ता है और यह बेहतरीन परिणाम भी देता है |
पेश हैं ख़ास आपके लिए बेहतरीन Mobile Handheld Gimbals & Stabilisers जो आपके वीडियो को बहुत ही स्मूथ बना देंगे |
1. Zhiyun Smooth 4 | |
2. DJI Osmo Mobile 3 Handheld Smartphone Gimbal |
5. पोर्टेबल एल.ई.डी. फ़्लैशलाइट [अब अँधेरे में फोटो खराब नहीं होगी]
फोटोग्राफी के लिए पर्याप्त रौशनी चाहिए, ख़ास कर जब आपके पास एक मोबाइल फोन हो तब, यह बात सभी जानते हैं |
कम लाइट के दौरान मोबाइल का फ़्लैश उतना भी शक्तिशाली नहीं होता कि सब्जेक्ट को बेहतर ढंग से प्रकाशित कर सके |
इसी कारण या तो हमारी फोटो / वीडियो अंडर एक्सपोज़ हो जाती है या फिर रेड ऑय की समस्या आ जाती है |
इस समस्या से निजात पाने के लिए आप मिनी LED पैनल का प्रयोग करें जो बहुत ही सस्ते होते हैं |
इस शानदार मोबाइल एसेसरी में एक रिचार्जेबल बैटरी होती है जिसे आप चार्ज कर के LED लाइट को 3.5 mm जैक की मदद से अपने फोन पर लगा सकते हैं |
यदि आपके मोबाइल फोन में 3.5 mm जैक नहीं है तब भी चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि कुछ ऐसी फ़्लैश लाइट हैं जिन्हें अलग से भी लगाया जा सकता है |
पेश हैं ख़ास आपके लिए बेहतरीन Portable LED Flashlight |
1. Zakheza Portable Sockproof Selfie Beauty LED Ring Light | |
2. Unifree Selfie Light Portable 3.5mm Pin Jack with Built In 16 LED Bright Flash Lights |
6. पॉवर बैंक [फोटोग्राफी कभी ख़त्म न हो]
अगर आप दिन भर फोटो और वीडियो शूट कर रहे हैं तो आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाएगी |
इसी कारण से आप आगे आने वाले कोई भी फोटोग्राफी मौके चूक सकते हैं |
पॉवर बैंक के प्रयोग से आपका फोन हमेशा चार्ज रहेगा |
पॉवर बैंक काफी छोटा, हल्का और सस्ता होता है |
यही नहीं आप एक ही पॉवर बैंक की मदद से अपने फोन को 2-3 बार रिचार्ज कर सकते हैं |
यदि आप एक ट्रेवल फोटोग्राफ़र / वीडियोग्राफर हैं तब आपको इस मोबाइल गैजेट की बहुत आवश्यकता होगी |
मैं अपनी ज़रूरतों के लिए Ambrene का पॉवर बैंक उपयोग करता हूँ जो बेहतरीन है |
पेश है आपके लिए कुछ बेहतरीन पॉवर बैंक |
1. iBall 10000mAh Li-Polymer Slim Design Smart Charge Metal Power bank | |
2. Samsung 10000mAH Lithium Ion Power Bank | |
3. Mi 20000mAH Li-Polymer Power Bank with 18W Fast Charging |
7. पोर्टेबल मोबाइल प्रिंटर [इस मोबाइल एसेसरी से अपनी कीमती यादों को सहेजें]
अपनी कीमती यादों को सहेजने के लिए अब आपको फोटो स्टूडियो जाने की कोई ज़रुरत नहीं |
एक पोर्टेबल स्मार्टफोन प्रिंटर इसका हल है |
यह इतना छोटा और हल्का होता है कि इसे आप अपने जेब में भी रख सकते हैं |
आपको प्रिंटर को NFC या ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट कर प्रिंट देना है, बस |
Kodak, Polaroid, HP, Fuji इत्यादि कंपनियां बढ़िया मोबाइल फोटो प्रिंटर बनाती हैं |
पेश हैं ख़ास आपके लिए ये शानदार मोबाइल प्रिंटर |
1. Kodak Mini 2 HD Wireless Mobile Instant Photo Printer | |
2. HP Sprocket 200 Portable Photo Printer |
और अंत में …
जैसे-जैसे तकनीक और विकसित हो रही है वैसे ही स्मार्टफोन फोटोग्राफी का दायरा बढ़ता जा रहा है |
आज कल सभी के पास एक से बढ़ कर एक मोबाइल कैमरा है |
स्मार्टफोन कैमरों में जो तनिक खामियां रह जाती है उन्हें आप ऊपर बताये गए मोबाइल एसेसरीज की मदद से पूरा कर सकते हैं|
इनमें से कुछ तो इतने सस्ते हैं कि पूछिए ही मत |
बस अब आपको देखना है कि इनमें से कौन सा मोबाइल फोन गैजेट आपकी ज़रुरत को पूरा कर सकता है |
हमें कमेंट कर बताएं कि आप कौन सी स्मार्टफोन एसेसरीज लेना चाहेंगे ?
इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे अन्य लोग भी इसका लाभ ले सकें |