How to Learn Basic Photography in Hindi | बेसिक फोटोग्राफी कोर्स

Last Updated on January 29, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव

क्या आप हिंदी में free online photography courses की तलाश में हैं और जानना चाहते हैं कि आसान भाषा में फोटोग्राफी कैसे सीखें तो आप बिलकुल सही स्थान पर आये हैं| 

Learn Basic Photography in Hindi के इस ट्यूटोरियल सीरीज़ में आपका स्वागत है |

यह ख़ास photography course in hindi उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो इस विद्या में बिलकुल नए हैं और जानना चाहते हैं कि कैमरा चलाना कैसे सीखें?

चाहे आप केवल अपने परिवार के साथ बितायी गई छुट्टियों की फोटो ले कर सोशल मीडिया पर अपलोड करना चाहते हों या फिर फोटोग्राफी को एक नए लेवल पर ले जाना चाहते हों, यह how to learn photography in hindi सीरीज आप के लिए ही है |

इन ट्यूटोरियल की मदद से आपके फोटोग्राफी कौशल की बुनियाद मजबूत होगी और आप जान पाएंगे कि बेहतरीन ढंग से कैमरा कैसे इस्तेमाल किया जाता है |

तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करें |

Contents : Basic Photography Course in Hindi 

 विषय सूची 
1.फोटोग्राफी क्या है? (आप यहाँ हैं)
2.कैमरा क्या है और कैसे काम करता है?
3.कैमरा कितने प्रकार का होता है?
4.फोटोग्राफी में एक्सपोज़र क्या है?
5.शटर स्पीड क्या है? 
6.अपर्चर क्या है?
7.ISO क्या है? 
8.White Balance क्या है?
9. Camera Metering क्या है? (Coming Soon)

शुरुआत… 

शुरू करने से पहले आपको बताना चाहूंगा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि अभी आप कोई प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं या एक नौसीखिए |

फोटोग्राफी की दुनियां में हमेशा ही कुछ नया सीखने के लिए होता है और पुरानी चीज़ों की धार को पैना करना पड़ता है |

अपने बारे में आपको बताता चलूँ कि पिछले 22 वर्षों से लम्बे समय से मैं फोटोग्राफी से जुड़ा हुआ हूँ |

हांलाकि मैं कोई प्रोफेशनल फोटोग्राफ़र नहीं हूँ पर इन दो दशकों में मैंने बहुत कुछ सीखा है और उसे अमल में लाया है |

Quora में मैंने फोटोग्राफी पर सम्बंधित सेशन भी लिए हैं और रोज ही लोगो के शंकाओं का समाधान भी करता रहता हूँ | 

फोटोग्राफी एक ऐसी दुनियां है जहाँ हर रोज ही कुछ नया सीखने को मिल जाता है |

सिर्फ नया ही क्यों, हमने जो बेसिक तकनीक सीखी है उसे प्रैक्टिस करना भी तो बनता है |

Photography सीखने के लिए आपको किन Basic Equipment की ज़रुरत है?

camera gear

क्या आप जानते हैं कि यहाँ हर रोज बाज़ार में नए नए फोटोग्राफी एसेसरीज आते जा रहे हैं जिसके बारे में समझना और उन्हें उपयोग करना नए लोगो के लिए तनिक मुश्किल भरा होता है |

क्या आपको पता है कि फोटोग्राफी के लिए कैमरा के अलावा भी ढेरों टूल्स और एसेसरीज जी ज़रुरत पड़ती है जो एक बढ़िया फोटो खींचने में सहायक होती है |

जी हाँ ! कुछ ऐसे ही ज़रूरी फोटोग्राफी एसेसरीज हैं :-

  • लेंस 
  • फ़्लैश 
  • ट्राईपोड 
  • लाइटिंग मॉडिफायर
  • बैटरी ग्रिप
  • रिमोट शटर 
  • डिफ्यूजर 
  • फिल्टर्स  
  • मोनोपोड
  • रेन गियर 
  • रिफ्लेक्टर 
  • लेंस और सेंसर क्लीनर
  • बैकपैक 
  • और भी बहुत कुछ 

पर क्या फोटोग्राफी और कैमरा के बारे में सीखने के लिए हमें इन सबकी ज़रुरत है ?

इस how to learn photography series को शुरू करने से पहले आपको यह बताना चाहूँगा कि फोटोग्राफी की शुरुआत करने के लिए आपको कोई भारी भरकम फैंसी DSLR या ढेर सारी एसेसरीज की आवश्यकता नहीं होगी |

आप कोई प्रकार का कैमरा ले लें जिसमें आप मैन्युअल मोड का उपयोग कर सकें जैसे मिररलेस या DSLR या फिर कोई पॉइंट एंड शूट |

लेंस के लिए आप साधारण किट लेंस (18-55 mm) और एक स्टैण्डर्ड प्राइम लेंस (50 mm) का प्रयोग कर सकते हैं | 

आप चाहे तो लेटेस्ट मोबाइल कैमरा का भी उपयोग कर सकते हैं यदि उसमे मैन्युअल मोड नहीं है तब आप उसमे ओपन कैमरा एप्प इंस्टाल कर सकते हैं |

हांलाकि कैमरा फोन में कम रौशनी यानि लो लाइट फोटोग्राफी के दौरान तनिक परेशानी हो सकती है |

इसके अलावा यदि आपके पास एक ट्राईपोड है तो बेहतर है यदि नहीं है तो भी कोई बात नहीं | 

अब फोटो खींचने के बाद बारी आती है फोटो एडिटिंग की जिसके लिए आप एडोबी फोटोशॉप /लाइटरूम या फिर मोबाइल के लिए स्नैपसीड का प्रयोग कर सकते हैं |

अब आपके पास जब कैमरा आ ही गया है तब शुरुआत करते हैं कि आखिर ये फोटोग्राफी है क्या? 

फोटोग्राफी क्या है | What is Photography in Hindi?

Photography में :

Photo का hindi meaning है प्रकाश

Graphy का hindi meaning है  स्केच या चित्र

तब Photography का Hindi meaning हुआ – ‘प्रकाश की मदद से चित्र बनाना

Merriam-webster शब्दकोष के अनुसार –

The art or process of producing images by the action of radiant energy and especially light on a sensitive surface (such as film or an optical sensor)

इसका मतलब है –

ऊर्जा के द्वारा विशेष रूप से एक संवेदनशील सतह (जैसे फिल्म या एक ऑप्टिकल सेंसर) पर प्रकाश की कार्रवाई से छवियों के निर्माण की  प्रक्रिया को फोटोग्राफी कहा जाता है |

चलिए इसे और सरल बनाते हैं –

यदि किसी चित्र की उत्पत्ति वास्तविक प्रकाश के कारण हुई है तो उसे एक फोटोग्राफ कहा जा सकता है |

इसीलिए जब आप प्रकाश के उपयोग को ठीक से समझ लेंगे तब आपकी फोटोग्राफी कला में निखार आने लगेगा | 

उम्मीद करता हूँ अब आपको फोटोग्राफी का शाब्दिक अर्थ तो समझ आ गया होगा |

पर क्या वाकई फोटोग्राफी बस इतनी सी है कि शुरू होते ही ख़त्म हो जाये |

आपको क्या लगता है कि इन शुष्क परिभाषाओं में और क्या कमी रह गयी है जो सही मायनों में फोटोग्राफी कला को परिभाषित करती हो 

मुझे लगता है कि कलात्मकता और रचनात्मकता ही फोटोग्राफी की अन्तर आत्मा है |

what is photography

किसी भी दृश्य का एक फोटो लेना मात्र ही फोटोग्राफी नहीं है बल्कि यह एक ऐसी कला या माध्यम है जिससे :-

  • देखने वाला उस उस दृश्य/सब्जेक्ट से जुड़ाव महसूस कर सके |
  • एक कहानी या फिर एक सन्देश जाता हो |
  • भावनाएं और सौन्दर्य व्यक्त हो सकें |
  • कोई अर्थ निकलता हो |
  • जीवन या समाज में बदलाव लाया जा सके | 

अकसर ही लोग मुझसे यह प्रश्न पूछते हैं कि बढ़िया फोटोग्राफी के लिए कौन सा DSLR लेना चाहिए या कौन का मोबाइल कैमरा बेहतर रहेगा ?

अब आप ही बताएं कि केवल उपकरण लेने मात्र से है कोई बेहतर फोटो खींच सकता है क्या?

अंत में कहना चाहूँगा –

फोटोग्राफी एक कला है |

रचनात्मकता, विस्तार पर ध्यान, गुणवत्ता और दक्षता आदि कुछ ऐसी ही विशेषताएं हैं जो बहुत खराब और बेहद खूबसूरत के बीच कहीं, एक तस्वीर की सार्थकता को  सिद्ध करती हैं |

Photography पर आपके क्या विचार हैं?

क्या आपको अभी भी लगता है कि केवल कैमरा से शार्प फोटो लेना ही फोटोग्राफी कहलाता है ?

हमें कमेंट्स में ज़रूर बताएं |

यदि आप फोटोग्राफी से जुड़े कुछ भी सवाल पूछना चाहते है या इस लेख में कुछ सुधार चाहते हैं  तो भी  हमें कमेंट अवश्य करें |

हमारी यह photography tutorial in hindi सीरीज ऐसे ही जारी रहेगी |

इस फोटोग्राफी कैसे सीखें सीरीज से जुड़े रहने के लिए यात्राग्राफ़ी को आज ही सब्सक्राइब करें !

इस उपयोगी जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |

होम : बेसिक फोटोग्राफी कैमरा क्या होता है  ->

 

शेयर करें!

19 thoughts on “How to Learn Basic Photography in Hindi | बेसिक फोटोग्राफी कोर्स”

  1. सर आप तो जिस भी विषय पर blog लिखते हैं उसको इतना नीचोर के लिख देते हैं कि और कुछ पूछने की जरूरत ही नहीं रह जाती है बहुत बहुत धन्यवाद

    1. अनुपम श्रीवास्तव

      आभार सुशील जी | हमसे जुड़े रहिये | पूरा फोटोग्राफी का कोर्स ही आने वाला है यहाँ पर

  2. Arvind Kumar Gupta

    sir i’m professional photographer & i already have nikon d3500 & canon 80d now i have to buy new camera for professional events. please sugges me for professional camera approx 150000. ( I personally thinking about canon 6d mark ii or sony alpha 7 iii). (i’m inspired by your knowledge about cameras & pictures posted on Quora).

    1. अनुपम श्रीवास्तव

      सबसे पहले तो आपका धन्यवाद | अब आते हैं आपके सवाल पर | देखिये, यदि आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं तो आपके चुने हुए कैमरे में से बेझिझक सोनी A7 III के साथ जाएँ | इसके कुछ कारण हैं |
      १. सोनी का बेहतरीन ऑटोफोकस सिस्टम वीडियो और फोटो दोनों मोड पर (सोनीA7 III में 693 ऑटोफोकस पॉइंट हैं जबकि कैनन में केवल 45_
      २. सोनी A7 III में आपको 5 एक्सिस इमेज स्टेबिलाइजेशन मिलेगा जिससे आप लम्बे समय तक हैण्ड हेल्ड शूट कर सकते हैं |
      ३. सबसे बड़ी बात कि आपको सोनी A7 III में कैनन से अधिक फ़ास्ट शटर स्पीड मिलती है (1/8000 sec) जो आपके बहुत काम आ सकती है |
      ४. प्रोफेशनल फोटोग्राफी में आप फ़्लैश का प्रयोग तो करते ही होंगे और उसे सिंक भी करते होंगे तो इस दशा में सोनी से अधिक लम्बा फ़्लैश सिंक कर सकते हैं |
      ५. यदि आप वाइल्डलाइफ या कंटीन्यूअस शूट करते हैं तब भी सोनी की स्पीड अधिक है |
      ६. सोनी A7 III 4K जबकि कैनन केवल फुल HD के साथ आता है |
      ७. A7 III में हैडफ़ोन पोर्ट भी है जो वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान ऑडियो सुनने के लिए बहुत काम आता है |
      ८. सोनी A7 III एक मिररलेस कैमरा है जो कैनन 6d mark ii से हल्का है, हांलाकि सोनी की बैटरी तनिक कमजोर है पर आप कुछ स्पेयर बैटरी ले सकते हैं |

    1. अनुपम श्रीवास्तव

      हांलाकि यह छः साल पुराना कैमरा है पर बढ़िया फुल फ्रेम है जो आजकल आपको कम दाम में मिल जायेगा | पर हाँ यदि वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, एक्शन या वीडियोग्राफी में रुचि है तब यह कैमरा आपके लिए नहीं है |

    1. अनुपम श्रीवास्तव

      बढ़िया फुल फ्रेम कैमरा है | बस आपको अच्छे लेंस लेने होंगे इसके साथ जैसे 70-200mm f2.8 और 50 mm f1.8

  3. 2X कनवर्टर के बारे में आपकी क्या राय है कृपया इस संबंध में जानकारी दें

    1. अनुपम श्रीवास्तव

      2x कनवर्टर एक अच्छा और सस्ता आप्शन है नया लेंस लेने की अपेक्षा | मैंने सोनी का 1.4 का उपयोग किया है | आप पहले ये बताएं कि आप कौन सी कंपनी का टेली कनवर्टर चाहते हैं | वैसे एक बात ध्यान देंने वाली यह है कि इस कनवर्टर के उपयोग से अपर्चर कम हो जाता है | मतलब अगर आपने 2X कनवर्टर का उपयोग 300mm f/2.8 लेंस पर किया तो वह हो जायेगा 600mm f/5.6 जिससे लेंस में कम रौशनी जाएगी और फोटो डार्क आएगी |
      एक परेशानी और है कि इसे आप कुछ ख़ास लेंसों के साथ ही उपयोग कर सकते हैं |

    1. अनुपम श्रीवास्तव

      आपको जवाब दिया है | थोडा और अपने प्रश्न के बारे में बताएं तो अगली बार इसपर एक आर्टिकल भी लिखा जायेगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top