7 बेस्ट फोटो एडिट करने वाला ऐप | Free Photo Edit Karne Wala App

Last Updated on September 18, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव

फोटोग्राफी में फोटो एडिट करना उतना ही ज़रूरी होता है जितना कि एंगल, फ्रेमिंग और कम्पोजीशन |

आजकल एक से बढ़कर एक कैमरा फोन मार्केट में आ रहे हैं और इसीलिए सब लोग मोबाइल फोटोग्राफी के दीवाने  हैं |

फोटो खींचने के बाद बारी आती है फोटो एडिटिंग की, क्योंकि यह एडिटिंग ही है जो आपकी तस्वीरों को साधारण से शानदार बनाती है |

अब चाहे आप को फोटो  सोशल मीडिया पर अपलोड करनी हो, स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट पर भेजना हो या फिर उनके प्रिंट्स निकलवाने हों आपको photo editor का इस्तेमाल करना ही चाहिए |

आपमें से बहुत सारे लोग बेस्ट फोटो एडिट करने वाला ऐप खोजते हैं पर गूगल प्ले स्टोर में ढेरों एप्लीकेशन देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि आपके लिए कौन सा बेहतर है?

आपकी इसी परेशानी का हल हमारी इस बात-चीत में हैं जहाँ हम लोग जानेंगे 7 बेस्ट और फ्री Photo Edit Karne Wala App के बारे में |

इन सभी ऐप को मैंने खुद इस्तेमाल कर के देखा है और इनमें से कुछ को मैं अभी भी हमेशा उपयोग करता रहता हूँ |

इन सभी एप्स को मैंने इनके उपयोग के आधार पर beginner, medium और advance level पर बांटा है |

अब आपको देखना यह है कि आप किस लेवल में आते हैं और कौन सा एप्लीकेशन आपके लिए बेहतरीन है ?

विषय-सूची छिपाएं

बेस्ट फोटो एडिट करने वाला ऐप – शुरूआती लेवल

यहाँ पर हम उन बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप्स के बारे में जानेंगे जो यूज़ करने में बहुत ही आसान हैं पर फीचर में कोई कमी नहीं है |

फोटो एडिट करने के लिए यह ऐप उन लोगो के लिए हैं जो अभी फोटोग्राफी और एडिटिंग करना सीख रहे हैं |

1. फोटोजेनिक | Fotogenic Photo Editor

फोटो एडिट करें फोटोजेनिक फोटो एडिटर

Fotogenic Photo Editor में ढेरों शानदार टूल्स और फीचर हैं पर यह यूज़ में बहुत ही आसान है |

जब आप इस फोटो एडिटिंग ऐप को खोलेंगे तब सभी फीचर के साथ में उसका इंटरैक्टिव वीडियो भी दिया गया है जिससे कोई नया भी इसको आसानी से समझ सके |

फोटोजेनिक ऐप से फोटो एडिट कर के आपको वाकई मज़ा आयेगा और इसे केवल शुरूआती ही नहीं बल्कि मध्यम और एडवांस लोग भी उपयोग कर सकते हैं | 

हांलाकि यह एप आप मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं पर कुछ विशेष फिल्टर्स, मिक्सिंग और टेक्सचर प्लाई करने के लिए आपको इसका प्रो वर्शन इंस्टाल करना होगा |

अगर आपने आज से पहले कभी भी फोटो एडिट नहीं किया है तो आज ही फोटोजेनिक फोटो एडिटर से शुरुआत करें |

फोटोजेनिक फोटो एडिटर के ख़ास फीचर 

टूल्स : क्रॉप, कैप्शन, टेक्स्ट, पर्सपेक्टिव, फोटो को घुमाना और अनचाहे भाग को छुपाना 

ब्यूटी : स्मूथ स्किन टोन, दांतों को सफेद करना,फोटो डिटेल बढ़ाना, तरह तरह के मेकअप फ़िल्टर, बैकग्राउंड ब्लर करना 

कलर सेटिंग : कलर लेवल सेटिंग, रेड आई रिमूवल, ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, शार्पनेस, HDR और हाईलाइट एडजस्टमेंट 

पेंटिंग : सिग्नेचर, हाथ से पेंटिंग, मौसम बदलें, तरह तरह के आकार 

टेक्सचर : ब्लेंडिंग मास्क, फ्रेम और बॉर्डर बनाना 

फोटोजेनिक फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड करें 

Google Play Store badge

2. एयरब्रश फोटो एडिटर | AirBrush Photo Editor

चीन की Meitu Ltd. कंपनी द्वारा बनाया गया “ब्यूटी प्लस कैमरा” के अलावा एयर ब्रश दूसरा ऐसा ऐप है जो बहुत ही शानदार है |

एयरब्रश फोटो एडिटिंग ऐप की खासियत यह है कि इसमें सेल्फी और पोर्ट्रेट फोटो एडिट करने के लिए ढेरों ऐसे तैयार फ़िल्टर दिए गए हैं जो beginner level के लिए बहुत ही आसान हैं |

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि अन्य प्रकार की फोटो एडिट करने के लिए इस एप्प का उपयोग न करें जिसमे कोई व्यक्ति नहीं है जैसे लैंडस्केप, आर्किटेक्चर या वाइल्डलाइफ |

एयर ब्रश फोटो एप्प से आप सीधे मोबाइल कैमरा से भी फोटो खींच सकते हैं या फिर अपनी फोन गैलरी में जा कर भी किसी फोटो को एडिट कर सकते हैं |

इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही प्रैक्टिकल और नेविगेशन बहुत ही आसान है जो नए लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होता है |

हांलाकि इसका डायरेक्ट मेक अप वाला फीचर  तनिक अधिक बनावटी है पर आप एयरब्रश फोटो एडिटर में एडोबी फोटोशोप की तर्ज पर एक्ने रिमूवल, वाइट और मैजिक टूल को बड़ी आसानी से  यूज़ कर सकते हैं | 

इस एप्प की मदद से आप ब्रश टूल से अपने फोटो के किसी भी हिस्से में कोई भी इफ़ेक्ट लगा सकते हैं | 

सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें अन्य photo editing apps जैसे एड्स नहीं आते और इसके फ्री वर्शन में ज़रुरत से अधिक फिल्टर्स दिए हुए हैं जिससे आपको पेड वाला वर्शन लेने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी | 

एयरब्रश फोटो एडिटर के ख़ास फीचर 

ब्लेमिश और पिंपल रिमूवर : इस टूल की मदद से एक ही टच में आप फोटो के किसी भी हिस्से से दाग धब्बों और मुहांसों को दूर कर सकते हैं |

परफेक्ट स्किन टोन : कुछ ही स्वाइप्स में अपने चेहरे पर  परफेक्ट चमक लायें या अपनी त्वचा को री-टच या टैन करें |

वाइट टीथ और ब्राइटन आइज़ : इस टूल की मदद से आप दांतों को सफेद और आँखों को चमकीला बना सकते हैं | 

री-शेप फोटो : इस टूल से आप किसी को भी लम्बा, छोटा या पतला बना सकते हैं |

फोटो में डेप्थ जोड़ें : आटोमेटिक बैकग्राउंड ब्लर फीचर की मदद से आप अपनी फोटो को प्रोफेशनल पोर्ट्रेट जैसा बना सकते हैं |

रीयल-टाइम एडिटिंग टेक्नोलॉजी : कोई सेल्फी लेने से पहले ही आप इस टूल से एडिट कर के देख सकते हैं कि फाइनल फोटो कैसी आयेगी |

ढेरों फ़िल्टर : यह ऐप अपने फिल्टर्स के कारण ही मशहूर है और इसमें एक से बढ़कर एक तैयार फ़िल्टर दिए गए हैं |

एयरब्रश फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड करें 

Google Play Store badge

Best Photo Edit Karne Wala Apps मीडियम लेवल 

यहाँ पर हम उन बेस्ट फोटो एडिट करने वाले ऐप्स के बारे में जानेंगे जो जिनके लिए आपको थोड़ा बहुत बेसिक एडिटिंग के बारे में पता होगा तो ठीक रहेगा |

हांलाकि यदि आप इन फोटो एडिट एप्स को पहली बार यूज़ कर रहे हैं तब भी कोई बात नहीं है और कुछ समय के उपयोग के बाद आप इन्हें सीख ही जायेंगे |

1. टूलविज फोटोज | Toolwiz Photos 

Toolwiz Photos Full Walkthrough (Updated)

Toolwiz Photo Editor का उपयोग मैं कई सालों से कर रहा हूँ और यह फीचर से भरा हुआ एंड्राइड फोटो एडिट एप है |

सबसे बढ़िया बात यह है कि इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी प्रकार के फोटो को एडिट कर सकते हैं और यह केवल पोर्ट्रेट और सेल्फी से बंधा हुआ नहीं है |

पर आप यह न सोचें कि इसमें ऐसी फोटो एडिटिंग नहीं की जा सकती जिसमे कोई व्यक्ति हो, इस एप में ढेरों ऐसे फिल्टर्स हैं जो आपकी सेल्फी को बेहतरीन बना सकते हैं |

मुझे इसका री शेप फीचर बहुत बढ़िया लगा जिसमें आप किसी को भी पतला या मोटा कर सकते हैं और इसका लेंस ब्लर फीचर भी बहुत उपयोगी है |

टूलविज फोटो एडिटिंग एप फ्री और पेड वर्शन में उपलब्ध है पर फ्री वर्शन में वो सब कुछ है जो हमें चाहिए और सबसे बड़ी बात है कि एडिटेड फोटो में  कोई वॉटरमार्क नहीं आता है |

Toolwiz Photo Editing App के ख़ास फीचर

toolwiz app से फोटो एडिट करें

अनगिनत फिल्टर्स : मैजिक, आर्ट और टोनल फिल्टर्स

आर्ट इफ़ेक्ट : पिक्चर इन पिक्चर, डबल एक्सपोज़र, मिरर, फिश ऑय, रिफ्लेकशन, फोटो फ्रेम और वाटर मार्क जैसे ढेरों इफेक्ट्स

इमेज प्रोसेसिंग : ब्लेंडिंग, मिक्सिंग, लेयरिंग, क्रॉपिंग, फोटो रीसाइज , हीलिंग और लेंस करेक्शन जैसे अन्य उपयोगी टूल्स

फोटो एडिटिंग : कलर, वाइट बैलेंस, कंट्रास्ट, टोनल कर्व, टेम्परेचर, टिंट, HDR और ग्रेडिएंट सेटिंग

ड्राइंग और पेंटिंग : डूडल, फ्री ड्राइंग, आयल पेंटिंग, एब्सट्रैक्ट आर्ट और वाल पेंटिंग टूल्स

सेल्फी : पॉलिश, फेस स्वैप, फेस ट्यून, स्लिम फेस, फेस चेंज, मेकअप, स्लिम बॉडी, हाईट स्ट्रेचिंग, ब्राइट आई, एनलार्ज आई, व्हाइटेन टीथ, ब्लेमिश और  रेड-आइ रिमूवल

फोटो एडिट करने के लिए टूलविज डाउनलोड करें 

Google Play Store badge

2. फोटर | Fotor | अब फोटो एडिट करने के साथ साथ पैसे भी कमायें !!

fotor photo editing app

क्या आप चाहते हैं कि फोटो खींचने और एडिट करने के साथ साथ उससे कुछ पैसे भी कमा सकें?

जी हाँ ! पेश है फोटर फोटो एडिटिंग ऐप जिसमें आप जैसे शौकिया और पेशेवर फोटोग्राफर अपने अपने फोटो को इस प्लेटफार्म से मोनेटाइज भी कर सकते हैं |

यही नहीं इस एप पर अक्सर फोटोग्राफी के इवेंट्स भी होते रहते हैं जिनमें भाग ले कर आप इनाम जीत सकते हैं |

फोटो एडिटिंग की दृष्टि से देखा जाये तो इसमें ढेरों आप्शन मिलते हैं और इसका फोटो कोलाज बनाने वाला फीचर तो वाकई लाजवाब है |

यदि आपको किसी मैगज़ीन के लिए कवर डिजाईन करना है या फिर ढेर सारी फोटो को एक साथ जोड़ना है तब फोटर एप से बेहतर कोई नहीं है |

फोटर फोटो एडिटर को  रेकमेंड करने के पीछे मेरा यह तर्क है कि यह एक एडिटिंग से बढ़कर पूरा फोटोग्राफी टूल है जिसमें आप फोटो को एडिट कर दूसरों के रिव्यु भी पा सकते हैं |

यह एप्प फ्री और पेड वर्शन में उपलब्ध है |

फोटर फोटो एडिटिंग ऐप के ख़ास फीचर 

एडिटिंग निखारें : अपनी फोटो एडिट कर कम्युनिटी पर पोस्ट कर के रिव्यु पायें और अपनी स्किल निखारें

इफेक्ट्स : ढेरों तैयार फ़िल्टर इफेक्ट्स और आटोमेटिक वन टच फोटो एनहांसमेंट

फोटो एडजस्टमेंट : ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, शार्पनेस, टेम्परेचर, टिंट, डी नॉइज़, कर्व और कलर बैलेंस सेटिंग

फ्रेम और कोलाज टेम्पलेट : तरह तरह के फोटो फ्रेम और शानदार वैरायटी के कोलाज टेम्पलेट खास आपके लिए

उपयोगी टूल्स : क्रॉप, रोटेट, फ्लिप, स्ट्रक्चर, टेक्स्ट, फोकस एडजस्ट, स्टीकर और पिक्सेल सेटिंग

फोटो एडिट करने के लिए फोटर डाउनलोड करें Google Play Store badge

3. फोटो एडिटर प्रो | Photo Editor Pro

फोटो एडिटर प्रो एप्प

आपके स्मार्टफोन में बहुत ही कम स्पेस घेरने वाले इस फोटो एडिटर प्रो एप्प में अनगिनत फोटो एडिटिंग फीचर हैं |

इस एप्प का मुख्य उद्देश्य है सोशल मीडिया अपलोड और इसमें इन्स्टाग्राम, फेसबुक के लिए ढेरों फिल्टर्स और फ्रेम दिए गए हैं |

हर रोज़ की medium level एडिटिंग के लिए Photo Editor Pro बढ़िया एप्प है क्योंकि यह बहुत ही कम मेमोरी का उपयोग करता है |

इस ऐप में  फ्री और पेड दोनों वर्जन हैं, हालाँकि फ्री वर्जन में  ज़रूरत से अधिक फीचर दिए गए हैं |

मैं  इसकी सिफारिश करता हूं क्योंकि यह यूज़ करने में सरल है और अन्य ऐप्स की तुलना में  इसमें  बहुत कम क्लिक करने की आवश्यकता होती है|

इस एप्प से आपसामान्य फोटो एडिट करने के अलावा शानदार मीम भी बना सकते हैं जो इसे बाकी एडिटिंग टूल से अलग करता है |

Photo Editor Pro के ख़ास फीचर 

  • उपयोग में आसान फोटो एडिटिंग टूल्स 
  • अनगिनत फ़िल्टर और फोटो इफेक्ट्स
  • फोटो में लाइट लीक जोड़ने की सुविधा 
  • बॉडी एडिटिंग फीचर जिसमें ब्यूटी टूल्स और स्लिमिंग शामिल हैं 
  • कोलाज बनाने के लिए सैकड़ों  रेडीमेड बैकग्राउंड 
  • DSLR कैमरे जैसे ब्लर इफ़ेक्ट 
  • स्टीकर, टेक्स्ट, ड्राइंग और पेंटिंग टूल्स 
  • क्रॉप. रोटेट, ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, कलर करेक्शन, हाईलाइट, शैडो जैसे ढेरों सेटिंग 
  • इंस्टाग्राम के लिए  1: 1 स्क्वायर और ब्लर बैकग्राउंड 
  • आसान शेयरिंग फीचर 

फोटो एडिटर प्रो ऐप डाउनलोड करें 

Google Play Store badge

बेस्ट फोटो एडिट करने वाला ऐप – एडवांस लेवल 

यहाँ पर हम advance या professional level के best photography editing apps के बारे में बात करेंगे जिनमें बहुत एडवांस फीचर होते  हैं |

इन फोटो एडिटिंग एप्स से आप फोटोग्राफी से जुड़े सभी प्रोफेशनल काम कर सकते हैं |

इन apps पर काम करने से पहले आपको थोड़ी बहुत फोटो एडिटिंग का ज्ञान होने से आपके लिए बेहतर रहेगा |

1. स्नैपसीड | Snapseed (बेस्ट फोटो एडिट करने वाला ऐप)

Snapseed Introduction
 

गूगल के द्वारा डेवलप किये गए Snapseed ऐप में एकदम प्रोफेशनल लेवल की फोटो एडिट की जा सकती है और इसीलिए यह सभी फोटो एडिटिंग ऐप्स में पहले नंबर पर आता है |

सबसे बड़ी बात है कि स्नैपसीड एप बिलकुल ही मुफ्त है और इसमें किसी भी तरह का कोई ऐड नहीं आता है |

इस मोबाइल एप्प में  इतने एडवांस फीचर हैं जो आपको  किसी पेड सॉफ्टवेयर  में ही मिल सकते हैं और वह भी केवल डेस्कटॉप वर्शन में |

मैं इस एप्प को हमेशा फोटो एडिट करने के लिए उपयोग करता हूँ और इसने मुझे कभी भी निराश नहीं किया है |

मैं तो कहता हूँ कि अगर एक बार आप को स्नैपसीड की लत लग गयी तब आपको और कोई एप्प पसंद ही नहीं आयेगा |

आइये इस professional photography editing app के कुछ बेहतरीन फीचर पर नज़र डालते हैं |

Snapseed Photo Editor के ख़ास फीचर 

snapseed - अब मोबाइल से फोटो एडिट करें

ट्यून इमेज : एक्सपोज़र और कलर को ऑटोमैटिक या मैन्युअल रूप से  कण्ट्रोल करें 

RAW सपोर्ट : RAW और DNG फाइल को इस एप्प की मदद से खोलकर एडिट करें 

ब्रश : बेहतरीन फीचर जिससे आप फोटो के किसी भी हिस्से में एक्सपोज़र, सैचुरेशन, ब्राइटनेस  या वार्मथ बढ़ा/घटा सकते हैं 

हीलिंग : अनचाही चीज़ों को अपने फोटो में से हटायें 

कर्व : एक्सपोज़र का सही लेवल पायें सिर्फ एक ग्राफ एडजस्ट कर के 

लेंस ब्लर : शानदार फीचर जिसमें आप DSLR कैमरे जैसे बैकग्राउंड ब्लर पा सकते हैं 

एक्सपैंड : अपने फोटो के कैनवास का आकार बढ़ाएं 

ग्लैमर ग्लो : फैशन और पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन 

टोनल कंट्रास्ट : शैडो, मिड टोन और हाइलाइट्स की डिटेल को बढ़ाएं/घटायें 

HDR : अपनी तस्वीरों में मल्टीप्ल एक्सपोज़र दे कर उसे प्रभावशाली बनायें 

स्टाइल : ड्रामा, रेट्रो, ग्रैनी फिल्म, विंटेज, नोयर, ब्लैक एंड वाइट जैसे ढेरों शानदार इफ़ेक्ट 

डबल एक्सपोज़र : दो तस्वीरों को ब्लेंड करें और नई तस्वीर बनायें 

फेस एन्हांस : फोकस को अपने चेहरे / आँखों पर एडजस्ट करें या स्किन स्मूथ करें 

टेम्पलेट : फ्रेम और टेक्स्ट को फोटो में जोड़ें 

फोटो एडजस्टमेंट : ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, शार्पनेस, टेम्परेचर, टिंट, डी नॉइज़, विगनेट और कलर बैलेंस सेटिंग

फोटो एडिट करने के लिए स्नैपसीड डाउनलोड करें 

Google Play Store badge

2.  एडोबी लाइटरूम | Adobe Lightroom Photo Editor

 

वैसे तो एडोबी के दो मोबाइल फोटो एडिटर आपको गूगल प्लेस्टोर पर मिलेंगे फोटोशॉप और लाइटरूम पर मेरे हिसाब से Adobe Lightroom बढ़िया है |

इसके दो कारण है, एक तो दोनों एप्प पेड हैं पर फ्री वर्शन वाले  एडोबी लाइटरूम फोटो एडिटर में अधिक फंक्शन हैं |

दूसरा यह है कि हर एक अपडेट में फोटोशॉप के कुछ फीचर पेड हो जाते हैं |

एडोबी लाइटरूम फोटो एडिटिंग एप में आप फोटो एडिट करने के अलावा उसका कैमरा फीचर भी यूज़ कर सकते हैं जिसमें बेहतरीन सेटिंग हैं |

एडोबी लाइटरूम के तैयार फिल्टर्स, टूल्स और प्रीसेट आपके फोटो एडिटिंग एक्सपीरियंस को बढ़ा देंगे |

आइये जानते हैं इसके कुछ ख़ास फीचर के बारे में |

Adobe Lightroom ऐप के ख़ास फीचर 

प्रोफेशनल कैमरा : फुल मैन्युअल कण्ट्रोल वाला कैमरा, HDR और RAW सपोर्ट के साथ

ढेरों प्रीसेट : अनगिनत कस्टमाइज आप्शन जिससे तुरंत फोटो एडिट हो जाये

एडवांस एडिटर : ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, शार्पनेस, टेम्परेचर, टिंट, ब्रश, विगनेट और कलर बैलेंस सेटिंग

स्लाइडर : आसान स्लाइडर टूल से आप कहीं भी और कभी भी फोटो एडिट करें

ऑटो टैगिंग : एडवांस AI की मदद से फोटो टैग करें और फोटो एल्बम बनायें

आसान शेयरिंग : फोटो सिंक करें और आसानी से कहीं भी शेयर करें |

एडोबी लाइटरूम फोटो एडिटर डाउनलोड करें

Google Play Store badgeऔर अंत में …

आशा करता हूँ आपको फोटो एडिट करने के लिए ऊपर बताये गए 7 Free Photo Edit Karne Wala App ज़रूर पसंद आये होंगे |

यह सभी हर लेवल के बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्स हैं जिनका प्रयोग आप बड़े ही आराम से कर सकते हैं |

वैसे यदि आप इन 7 फोटो एडिटर में से मेरी पसंद पूछेंगे तो मैं सबसे पहले Snapseed और फिर उसके बाद Toolwiz Photos का नाम लूँगा |

यदि आपकी रुचि फोटो एडिटिंग के साथ साथ कुछ पैसे कमाने की भी है तब आप बेशक FOTOR को इंस्टाल करें |

ऊपर बताये गए सभी एंड्राइड एप्लीकेशन में अलग अलग फीचर हैं जो अलग अलग प्रकार के यूजर के लिए हैं |

आपको इस बातचीत में यह तो समझ आ गया होगा कि आप कौन से लेवल का फोटो एडिटिंग एप इंस्टाल करना चाहेंगे |

विस्तार से की गयी इस बातचीत का यह फायदा है कि आपको एक ही जगह पर सभी प्रकार के फोटो एडिटर एप्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी और आपको इसके लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी |

यह लिस्ट समय समय पर अपडेट होती रहेगी जिससे आपको नए से नए एडिटिंग एप्लीकेशन के बारे में पता चल सके |

मेरी यह कोशिश रहती है कि बड़ी ही सरल भाषा में आपको सभी जानकारी दी जाये जिसे आपको समझने में कोई परेशानी न हो | 

आप हमें कमेंट करें और बताएं यह बातचीत आपको कैसा लगी और आप इसमें और क्या जानना चाहते हैं ?

इस उपयोगी जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |

शेयर करें!

2 thoughts on “7 बेस्ट फोटो एडिट करने वाला ऐप | Free Photo Edit Karne Wala App”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top