Last Updated on May 22, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव
क्या आप जानते हैं कि शूटिंग एंगल बदल कर कैमरा से बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकती है?
क्या आपको पता है कि वो कितने प्रकार के एंगल हैं जहाँ से आपका कैमरा एक अलग ही नज़ारा देख सकता है जिसके बारे में आपने कभी सोचा ही नहीं होगा?
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि Camera angle का Hindi meaning होता है कैमरा का कोण |
कैमरे के अलग अलग कोण के कारण ही आपकी तस्वीरें अधिक प्रभावशाली और मूड के हिसाब से आ सकती हैं |
Types of camera shots कम्पोजीशन का ही एक पहलू है जिस पर आपको सावधानीपूर्वक ध्यान देने की ज़रुरत है |
कैमरा एंगल हमें उम्मीद से अधिक जानकारी देते हैं जितना हम सोच भी नहीं सकते और यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि कैमरा शॉट कितने दूर से या फिर कितने करीब से लिया गया है |
आइये जानते हैं कि कैमरा एंगल के प्रकार क्या हैं (types of shots) और इनका उपयोग कैसे, कब और कहाँ करना है जिससे आप अपनी फोटो को कुछ हट कर खींच सकें |
आगे बढ़ने से पहले कृपया इस पोल में भाग ज़रूर लें |
कैमरा एंगल और शॉट्स के प्रकार | Types of Camera Angles and Shots
फोटोग्राफी में यदि कैमरा एंगल और शॉट्स की बात करें तो वह मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं –
1. Level Angle Shot या Eye Level Shot
2. High Angle Shot
3. Low Angle Shot
इनके अलावा तीन अन्य प्रकार के camera angles and shots हैं जो क्रमशः High Angle और Low Angle शॉट्स के ही extension हैं
4. Bird’s Eye Shot
5. Bug’s Eye Shot
6. Slanted/Dutch Tilt Shot
आइये इनके बारे में डिटेल में बात करते हैं |
1. Eye Level | Face to Face Shot| लेवल एंगल कैमरा शॉट
ऑय लेवल कैमरा एंगल का मतलब है कि यह कैमरा शॉट आंखों के स्तर पर लिया जाता है।
यह सबसे आम type का shot है क्योंकि यह वही कोण है जिससे हम इस दुनियाँ को देखते हैं और हर दिन उसका उपयोग करते हैं |
लेवल एंगल कैमरा शॉट का उपयोग अधिकतर पोर्ट्रेट फोटोग्राफी में किया जाता है जिसमें आपके सब्जेक्ट ही आँखें ही मुख्य हैं |
यह कैमरा कोण किसी व्यक्ति (subject) और फोटोग्राफर के बीच एक व्यक्तिगत संबंध स्थापित करने में सहायता करता है।
Eye Level एक type का Static Shot है और यह किसी सब्जेक्ट को वैसा ही दिखाता है जैसा हम उन्हें असली जीवन में देखते हैं| |
यदि हमारा सब्जेक्ट एक लंबा या फिर कोई छोटा व्यक्ति है, तो उसकी उपस्थिति का वह पहलू समाप्त हो जाता है क्योंकि अब हम आँखों में आँखें मिला के देख सकते हैं और उसके साथ एक सहकर्मी जैसी स्थिति महसूस कर सकते हैं |
हम लोग अपने अधिकतर फोटो इसी एंगल पर ही लेते हैं क्योंकि इसमें अधिक मेहनत नहीं लगती और खड़े खड़े ही सारे फोटो लिए जा सकते है चाहे हमारा सब्जेक्ट कुछ भी हो |
पर यह ध्यान देने वाली बात है कि इस एंगल से लिए गए सभी तरह के फोटो को देखकर बोरियत सी लगने लगती है |
इसलिए यह ज़रूरी है की सब्जेक्ट के हिसाब से ही कैमरा एंगल को चुना जाये और कैमरा शॉट्स को बदला जाये |
2. हाई एंगल शॉट | High Camera Angle Shot
क्या आप जानते हैं कि हाई एंगल शॉट किसे कहते हैं?
एक हाई एंगल शॉट ऊपर से किसी सब्जेक्ट को दिखाता है जिसमें कैमरे का मुंह नीचे की और होता है |
यह बहुत अधिक ऊंचा न होकर थोड़ा ही ऊंचा एंगल है जिसे किसी सब्जेक्ट की आंखों के लेवल से तनिक ऊपर लिया जाता है |
High Camera Angle के उपयोग से तस्वीरों में किसी भी सब्जेक्ट को कम शक्तिशाली, छोटा या विनम्र दिखने का प्रभाव डाला जा सकता है | |
हाई एंगल कैमरा शॉट के उपयोग से नाक, निचला चेहरा, ठोड़ी, और विशेष रूप से शरीर, छोटा दिखाई देता है, जो कि कुछ विषयों के लिए जरूरी प्रभाव डाल सकता है |
उदाहरण के लिए, यदि आप किसी व्यक्ति के शरीर को पतला बनाना चाहते हैं या किसी लम्बे व्यक्ति को छोटा दिखाना चाहते हैं तब पोट्रेट में इस एंगल का प्रयोग कर सकते हैं |
इस type के camera shots और एंगल को हम उस तरह समझ सकते हैं जैसे कोई व्यस्क किसी बच्चे को देखता है |
भले ही हम पूरे दिन इस कैमरा एंगल के प्रकार का अनुभव करते रहते हों फिर भी यह हमारी कुछ तस्वीरों के लिए बिल्कुल सही perspective हो सकता है।
इस कैमरा एंगल के उपयोग से हमारा सब्जेक्ट बड़ी तस्वीर का एक छोटा सा हिस्सा बन जाता है |
Photography में इस type के camera shots का प्रयोग अधिकतर फूड फोटोग्राफी के लिए होता है |
3. लो एंगल कैमरा शॉट | Low Camera Angle Shots
लो कैमरा एंगल शॉट किसी सब्जेक्ट के आँखों के स्तर से नीचे लिया जाता है |
जैसे ही हम नीचे से अपने कैमरे को ऊपर की ओर कर के तस्वीर लेते हैं तब हमारा सब्जेक्ट असली दुनियाँ से काफ़ी बड़ा दिखाई देता है |
जब हम किसी लम्बे या ऊंचे सब्जेक्ट को low camera angle से शूट करते हैं तब तस्वीरों में एक डेप्थ आ जाती है और हमारा सब्जेक्ट और भी बड़ा दिखने लगता है | |
चूँकि इस प्रकार के कैमरा शॉट्स में बैकग्राउंड अधिकतर नीला आसमान ही होता है इसलिए तस्वीरों को कंपोज़ करना थोडा आसान होता है |
इस types of shots के लिए यदि हम वाइड एंगल लेंस का प्रयोग करें तब एक विशिष्ट प्रभाव मिलता है, जैसे आर्किटेक्चर फोटोग्राफी|
कई बार लैंडस्केप या नेचर शॉट्स को नीचे के एंगल पर शूट करने से हमारी तस्वीरों में एक अलग ही प्रभाव दिखता है |
जैसे लो एंगल कैमरा शॉट पर किसी ख़ास सब्जेक्ट पर ज़ोर डाला जा सकता है जो हमारे मुख्य सब्जेक्ट के आगे हो, मतलब कोई गिरा हुआ पेड़, ज़मीन की बनावट या छोटी सी चट्टान आदि |
फूलों और पौधों के तस्वीरें हाई की अपेक्षा लो एंगल में अधिक बेहतर आती है |
4. बर्ड्स ऑय एंगल | Bird’s Eye Angle Camera Shot Type
जैसा कि इसका नाम है, यह एक उच्चतम (highest) कैमरा कोण है जिसका उपयोग तब होता है जब हम किसी सीन से ऊपर उठते हुए बिलकुल सीधे नीचे की ओर देखते हैं ।
इस एंगल का प्रयोग कर के ऊपर से हम किसी भी सीन के सभी डिटेल और उसके आस पास का वातावरण बखूबी दिखा सकते हैं |
Bird’s eye camera angle तनिक अप्राकृतिक से लगते हैं क्योकि यह हमारी डेली रूटीन से अलग होते हैं इसलिए इसका उपयोग नाटकीय प्रभाव डालने के लिए या फिर एक अलग perspective दिखाने के लिए किया जा सकता है। |
इस प्रकार के फोटो, हम बहुत ही ऊपर जैसे कोई ऊंची ईमारत या फिर हवाई जहाज़ से लेते हैं जिससे सब कुछ छोटा, चपटा, और सपाट सा दिखता है|
बर्ड्स ऑय कैमरा कोण का यूज़ एरिअल फोटोग्राफी में किया जाता है और जिसमे तस्वीरें एक texture, abstract या किसी pattern की तरह आती हैं |
5. बग्स ऑय कैमरा एंगल शॉट | Bug’s Eye Angle Camera Shots
यह लो कैमरा शॉट का ही एक एक्सट्रीम प्रकार है जिसमे हम एकदम लेट या बैठ कर, कैमरे का मुंह ऊपर कर के तस्वीर ले सकते हैं |
जैसा कि इसका नाम है, इस शॉट का व्यू वही होता है जो ज़मीन पर चलते एक छोटे कीड़े को दिखता है |
यह अपने आप में एक बहुत ही विशेष प्रकार का कैमरा एंगल है जिसका प्रयोग सावधानी और मूड के हिसाब के साथ करना चाहिए|
इसमें डेप्थ ऑफ़ फील्ड बढाने के लिए आपको अपने कैमरे के अपर्चर को कम रखने के साथ ही एक्सपोजर सेटिंग पर भी ध्यान देना होगा यदि हम अपनी तस्वीरों के बैकग्राउंड में आसमान को लेने वालें हों |
6. डच टिल्ट कैमरा एंगल | Slanted/Dutch Tilt Camera Angle Type Shots
इस प्रकार के शॉट में कैमरे को जान-बूझ कर एक ओर झुका कर तस्वीर ली जाती है जिससे क्षितिज (horizon) एक एंगल पर आ जाये |
हम आम ज़िन्दगी में इस दुनियाँ को रेखाओं और आकारों से अनुभव करते हैं जो ज़मीनी तौर पर क्षैतिज या horizontal होती है |
इसलिए इस प्रकार के कोण का उपयोग कर के हम किसी फोटो में एक दिलचस्प और नाटकीय प्रभाव डाल सकते हैं |
Slanted/Dutch Tilt Camera Angles पर खींची तस्वीरों में हमारा सब्जेक्ट बढ़ता या गिरता हुआ सा लगता है जैसे वह किसी गुरुत्वाकर्षण के विपरीत जा रहा हो | |
और अंत में …
आशा करता हूँ आप कैमरा एंगल के प्रकार क्या हैं (types of shots in photography) और इनका उपयोग कैसे, कब और कहाँ करना है के बारे में सब कुछ जान चुके होंगे |
इन कैमरा शॉट्स और एंगल्स का प्रयोग कर हम किसी बोरिंग से सीन को और भी मज़ेदार बना जा सकते हैं जो हमारी तस्वीरों को एक नया आयाम दे सकती है |
ऐसा नहीं है कि इन camera shots का प्रयोग एक-एक कर ही करना है, आप नित नए प्रयोग करें और अपने शॉट्स में दो या उससे अधिक एंगल का प्रयोग कर के देखें |
हमें अपना कैमरा उठाने से पहले ही इस बारे में सोचना होगा कि हम किस प्रकार के दृश्य को शूट करने जा रहे हैं और वह ऐसा कौन सा कैमरा एंगल है जिससे तस्वीरें एकदम हट के आ सकें |
इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप कौन से कैमरे या लेंस का उपयोग कर रहे हैं, आप सिर्फ कैमरे के कोण को बदलकर हमेशा अधिक रचनात्मक और प्रभावशाली फोटो खींच सकते हैं।
हमें कमेंट कर बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी और कौन से कैमरा एंगल आपके पसंदीदा हैं |
आने वाले पोस्ट को समय से पढने के लिए यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करें !
इस जानकारीपूर्ण लेख को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |
bahut badhiya jankari sir
आभार आपका |
वाकई आप ने अच्छे से बताया मुझे सब करेक्ट समझ आया thank you
techndmovie.blogspot.com
आभार, विजिट करते रहें |