कैमरा क्या है और कैसे कार्य करता है [पिनहोल से डिजिटल तक का सफ़र]

Last Updated on April 7, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव

कैमरा क्या है? 

क्या कभी फोटो खींचते वक्त आपने कभी सोचा कि इस डब्बे (कैमरे) के भीतर ऐसा क्या है जिसे यह किसी की दृश्य को हू-ब-हू उतार सकता है ?

कैमरा प्रकार चाहे जो भी हो पर फोटोग्राफी के लिए इसका उपयोग हम हर दिन ही करते हैं लेकिन कितने लोग जानते हैं कि कैमरा कैसे काम करता है?

फोटोग्राफी विज्ञान के साथ साथ एक कला भी है और आज हम उन वैज्ञानिक विधियों को सरलता से समझने का प्रयास करेंगे जिसकी मदद से एक कैमरा फोटो खींचता है |

Learn Basic Photography in Hindi सीरीज के भाग # 2 में आपका स्वागत है |

आज हम जानेंगे कि कैमरा क्या होता है, कैसे काम करता है और पिनहोल से ले कर डिजिटल कैमरा तक का सफ़र कैसा रहा?

कैमरा क्या है | What is Camera in Hindi?

कैमरा (Camera) एक ऐसा उपकरण है जिसमे एक प्रकाश के प्रति संवेदनशील तत्व (Photosensitive element) जैसे फिल्म या डिजिटल सेंसर का  उपयोग कर दृश्यों को कैद किया जाता है |

Camera शब्द “camera obscura” आया है जिसका मतलब होता है – अँधेरा कमरा

आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ कर जान सकते हैं फोटोग्राफी का इतिहास |

आइये आपको बताते चलें पिनहोल से डिजिटल कैमरा तक के सफ़र के बारे में |

पिनहोल कैमरा क्या है | What is the Working Principle of Pinhole Camera?

एक प्रकार से कहा जा सकता है कि फोटोग्राफी की शुरुआत पिनहोल कैमरा से ही हुई थी |

पिनहोल फोटोग्राफी की पहली जानकारी 1856  में स्कॉटिश आविष्कारक डेविड ब्रूस्टर की पुस्तक ‘द स्टेरियोस्कोप’ में पाया गया है  जिसमें “लेंस के बिना एक कैमरा” का जिक्र है |

Pinhole Camera एक प्रकार से “camera obscura” के principle पर ही कार्य करता है जिसमे बिना किसी लेंस का प्रयोग किये एक बहुत ही छोटे छेद से प्रकाश को गुज़ारा जाता है |

इसी छेद को अपर्चर कहते हैं |

यही प्रकाश इस छेद से गुजरने के बाद एक अँधेरे डब्बे के पीछे की ओर जाकर  एक उल्टी तस्वीर (प्रतिबिम्ब) बनाता है |

कुछ ऐसे –

Pinhole camera

आप भी अपना पिन होल कैमरा ऐसे बना सकते हैं |

यहाँ  ध्यान देने वाली यह है कि पिन होल कैमरा के पीछे जो तस्वीर बनती थी वह हमेशा के लिए नहीं रहती थी |

जब भी सब्जेक्ट उस छेद के पास से हट जाता था तब तस्वीर भी गायब हो जाती थी |

इसी सीमाओं को ध्यान में रख कर आधुनिक फिल्म कैमरों (फिल्म और डिजिटल कैमरा) का निर्माण किया गया |

फिल्म कैमरा क्या होता है | What is a Film Camera?

जैसा हमने ऊपर देखा कि एक पिनहोल कैमरा में तस्वीर हमेशा बनी नहीं रहती थी इसलिए सन 1889 में जॉर्ज ईस्टमैन ने फोटोग्राफी फिल्म और कोडक कैमरे का निर्माण किया |

फिल्म कैमरे में किसी फोटो को हमेशा स्थायी रखने के लिए फोटो सेंसिटिव केमिकल (जैसे सिल्वर क्लोराइड या सिल्वर ब्रोमाइड) वाले कागज़ का इस्तेमाल किया गया |

इन्हीं केमिकल पर रौशनी पड़ने के कारण एक ख़ास तरह का फोटो केमिकल अभिक्रिया (रिएक्शन) होता था और उस दृश्य की छाप कैद हो जाती थी |

बाद में  इन्हीं फोटो सेंसिटिव केमिकल को एक फिल्म रोल में इस्तेमाल किया गया जिसके कारण यह कोई तस्वीर रिकॉर्ड कर सकते थे |

रौशनी को इकठ्ठा करने और फिल्म/ सेंसर पर सही ढंग से फोकस करने लिए लेंस का प्रयोग किया जाता है |

डिजिटल कैमरा क्या है | What is a Digital Camera?

डिजिटल कैमरा एक ऐसा स्टिल कैमरा है जो तस्वीरों को डिजिटल माध्यम से रिकॉर्ड करता हैं |

बदलते समय के साथ साथ फिल्म रोल की जगह अब इलेक्ट्रॉनिक सेंसर और मेमोरी कार्ड ने ली है |

डिजिटल कैमरे में कैद तस्वीरों को USB केबल या वाई फाई के माध्यम से कंप्यूटर में डाला जा सकता है |

कुल मिला कर कहा जाये तो इतने साल बीत जाने के बाद भी फोटोग्राफी और कैमरा का मूलभूत सिद्धांत वही का वही है |

जब किसी विषयवस्तु से टकरा कर परावर्तित (reflect) होकर आने वाली रौशनी को एक फोटो सेंसिटिव माध्यम (फिल्म/सेंसर) पर फोकस किया जाता है तब एक स्थायी तस्वीर मिल जाती है |

फिल्म और डिजिटल कैमरा में क्या अंतर है? [Digital Vs Film Camera]

कैमरा क्या होता है

डिजिटल कैमरा फिल्म का ही एक उन्नत (advance) रूप है |

आगे बढ़ने से पहले कैमरे से जुड़े कुछ शब्दों के फुल फॉर्म जान लेते हैं |

SLR का full form क्या है?Single Lens Reflex
DSLR का full form क्या है?Digital Single lens Reflex
MILC का full form क्या है?Mirrorless Interchangeable Lens Camera
MFT का full form क्या है?Micro Four Thirds

आइये अब जानते हैं कि एक फिल्म और डिजिटल कैमरा में क्या अंतर है?

फिल्म कैमरा डिजिटल कैमरा 
मैकेनिकल डिजिटल 
केवल फोटो खींच सकता है फोटो और वीडियो दोनों शूट कर सकता है 
सीमित फोटो (अधिकतर फिल्म रोल 24/36 फोटो की होती थी)असीमित फोटो (मेमोरी कार्ड पर निर्भर है )
फोटो कंपोज़ करने में तकलीफ फोटो कंपोज़ करने में आसान 
केमिकल फिल्म डिजिटल सेंसर 
बेहतर रंग, कंट्रास्ट और डायनामिक रेंज फिल्म कैमरा की अपेक्षा तनिक  कम 
बेहतर बैटरी कमतर बैटरी 

कैमरा की खोज किसने की थी | Who Invented Camera?

सर्वप्रथम फोटोग्राफी कैमरा के आविष्कार का श्रेय जोसेफ निकोरेफ नीयेप को जाता है जिन्होंने सन 1825 में  ही एक ऐसा कैमरा बनाया था जो स्थायी छवि रिकॉर्ड कर सकता था |

सबसे पहला फिल्म कैमरा जॉर्ज ईस्टमैन ने  सन 1889 में बनाया जिसे कोडक नाम दिया गया |

सबसे पहला डिजिटल कैमरा सन 1975 में  स्टीवन सैसन ने बनाया था जो कोडक कंपनी में इंजिनियर थे |

कैमरा कैसे काम करता है | How Camera Works in Hindi?

how camera works

ऊपर दी गयी तस्वीर देखें :

प्रकाश को लेंस के माध्यम से सेंसर /फिल्म पर फोकस किया जाता है जिसे साफ तस्वीर आ सके | 

पुराने SLR कैमरों में ऑटोफोकस नहीं रहता था तब रौशनी को केन्द्रित करने लिए खुद ही आगे पीछे होना पड़ता था या फिर लेंस में दिए फोकस रिंग को हाथ से  घुमाना पड़ता था |

यह तो हुई मैन्युअल फोकस की बात, आज के सभी डिजिटल कैमरा और मोबाइल कैमरा ऑटोफोकस के साथ ही आ रहे हैं  ताकि आपको तस्वीर लेने के लिए बार बार मैन्युअल फोकस न करना पड़े | 

यदि तस्वीर धुंधली हो रही है मतलब प्रकाश सही से सेंसर /फिल्म पर नहीं पड़ रहा है |

लेंस के भीतर एक छेद होता है जिसे अपर्चर कहा जाता है और उसी से होकर प्रकाश भीतर आता है |

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि लेंस और फोटो सेंसिटिव मीडियम के बीच एक शटर रहता है |

रौशनी लेंस से भीतर जा कर शटर के कारण रुक जाती है और जब भी आप कैमरे का शटर बटन दबाते हैं तब यह ऊपर उठ जाता है |

शटर के ऊपर उठते ही रौशनी सीधा सेंसर/फिल्म पर पड़ती है और फोटो खिंच जाती है |

आपने शटर स्पीड के बारे में सुना होगा जिसको कण्ट्रोल कर हम रौशनी की मात्रा चुन सकते हैं, इसके बारे में हम आगे बात करेंगे |

एक SLR कैमरा में फोटो फिल्म रोल पर आती थी जिसे बाद में डेवलप  कराना पड़ता था |

पर एक डिजिटल कैमरों में खींची हुई फोटो सीधा मेमोरी कार्ड में सेव हो जाती है | 

आप DSLR और Mirrorless कैमरों की कार्यप्रणाली के बारे में इस पोस्ट में जान सकते हैं |

और अंत में…

फोटोग्राफी बेसिक्स के इस पोस्ट में आपने सीखा कि कैमरा क्या है और कैसे काम करता है?

यदि आप फोटोग्राफी से जुड़े कुछ भी सवाल पूछना चाहते है या इस लेख में कुछ सुधार चाहते हैं  तो हमें कमेंट अवश्य करें |

हमारी यह फोटोग्राफी सीरीज ऐसे ही जारी रहेगी |

इस फोटोग्राफी सीरीज से जुड़े रहने के लिए यात्राग्राफ़ी को आज ही सब्सक्राइब करें !

इस मुफ्त फोटोग्राफी सीरीज को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |

 

<-  फोटोग्राफी क्या है होम : बेसिक फोटोग्राफी कैमरा कितने प्रकार का होता है  ->

 

शेयर करें!
error: Content is protected !!
Scroll to Top