कैमरा में शटर स्पीड क्या है | What is Shutter Speed in Camera?

शटर स्पीड उन तरीकों में से एक है जिससे आप आपने कैमरे में आती हुई लाइट को कण्ट्रोल कर सकते हैं |

फोटोग्राफी में तीन सबसे महत्वपूर्ण सेटिंग्स में से एक है शटर स्पीड और बाकी दो अपर्चर और आईएसओ हैं जो मिलकर एक्सपोजर ट्रायंगल बनाते हैं |

सभी प्रकार के कैमरे में शटर एक मैकेनिकल पर्दा जैसा ही होता है जो तब तक बंद रहता है जब तक आप शटर बटन को नहीं दबाते |

क्या आपको पता है कि shutter speed को कण्ट्रोल कर आप एक से बढ़ कर एक फोटो खींच सकते हैं ?

अब चाहे वह फ़ास्ट मोशन कैप्चर करना  हो या फिर एक धीमा लाइट ट्रेल, शटर स्पीड यहाँ बहुत ज़रूरी हो जाता है | 

Learn Basic Photography in Hindi सीरीज के भाग # 5 में आपका स्वागत है |

आज हम जानेंगे कि कैमरा में शटर स्पीड क्या होती है और कैमरे में कैसे इसे सेट किया जाता है ?

 

शटर स्पीड क्या है | What is Shutter Speed in Camera in Hindi?

कैमरा शटर
Runner1616, Square shutter EOS, CC BY-SA 4.0

Shutter speed meaning in Hindi

शटर स्पीड…….आपको क्या लगता है कि यह शब्द कहाँ से आया होगा ?

आपने सही समझा, यह आया है किसी कैमरे में मौजूद शटर की वजह से जो मैकेनिकली ऑपरेट होता है |

Shutter Speed का Hindi meaning होता है कैमरा के शटर की गति 

ऊपर तस्वीर में देखें, आप देख सकते हैं खिड़की पर लगा एक पर्दा जिसे शटर कहते हैं |

आप हमारी पिछली पोस्ट – कैमरा कैसे काम करता है देखेंगे तो पाएंगे कि यह शटर, सेंसर और लेंस के बीच लगा रहता है जो आने वाली लाइट को रोक कर रखता है |

जब भी आप शटर बटन को दबाते हैं तब यह शटर एक सेट समय के लिए ऊपर उठ जाता है जिससे लेंस से होकर लाइट भीतर आकर सेंसर पर पड़ती है और फोटो खिंच जाती है |

आप जो क्लिक सुनते हैं वह असल में शटर के खुल कर बंद होने की आवाज़ होती है |

शटर स्पीड का मतलब है कि किसी कैमरे का शटर कितने समय तक के लिए खुला रहता है | इसे सेकंड में मापा जाता है |
Slow motion camera shutter - Canon 5D Mark II 2,000 fps

 

आप यह भी कह सकते हैं कि किसी फोटो को बनाने में कैमरा ने कितना समय लिया (कितना प्रकाश भीतर गया) उसे शटर स्पीड कहा जाता है |

जब भी शटर लम्बे समय तक खुला रहेगा तो सेंसर देर तक लाइट से एक्सपोज होगा और आपको एक ब्राइट फोटो मिलेगी |

इसके उलट जब भी शटर कम समय के लिए खुलेगा तब कम रौशनी ही भीतर जा पायेगी और आपको एक डार्क फोटो मिलेगी |

अधिकतर पॉइंट & शूट और कैमरा फोन में ऑटो सेटिंग ही होती है जिसका मतलब आप खुद अपने हिसाब से शटर स्पीड को कण्ट्रोल नहीं कर सकते हैं |

इसलिए अधिकत लोग मिररलेस या डीएसएलआर कैमरा लेना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें मैन्युअल मोड में कुछ भी कण्ट्रोल किया जा सकता है |

कैमरे में शटर स्पीड को कहाँ देख सकते हैं | Where is Shutter Speed in Camera?

कैमरा में शटर स्पीड सेटिंग

Shutter Speed को आप अपने कैमरे के व्यूफाइंडर या ऊपर दी गयी एलसीडी स्क्रीन में देख सकते हैं जो एक संख्या या अंश (Fraction) के रूप में होता  है |

हो सकता है कुछ बेसिक कैमरा मॉडल में व्यूफाइंडर या ऊपर वाली एलसीडी स्क्रीन नहीं हो |

इस कंडीशन में आप अपने कैमरे के पीछे लगी हुई एलसीडी स्क्रीन में भी इसे देख सकते हैं |

अब आप पूछेंगे कि हमें कैसे पता यही शटर स्पीड है?

शटर गति को वैसे तो सेकंड (s) में नापा जाता है पर अधिकतर वक्त यह सेकंड के अंश (fractions of a second) में भी होता है |

*Shutter speed is measured in Seconds & Fraction of Seconds*

ऊपर दी गयी फोटो में हाईलाइट किया गया भाग देखें –

यहाँ पर शटर गति है 1/30 सेकंड, मतलब शटर एक सेकंड के तीसवें हिस्से तक ही खुला रहेगा | 

इसके अलावा इसे ‘ ‘ निशान से भी दिखाया जाता है जब वह 1 सेकंड से अधिक जाता है जैसे – 1″, 8″ या 15″ |

देखना न भूलें!

कैमरे में शटर स्पीड की रेंज क्या होती है | Range of Shutter Speed in Camera?

नीचे दी गयी ग्राफ़िक देखें |

इसमें शटर गति की पूरी रेंज के बारे में बताया गया है और इसमें यह भी दिखाया गया है कि बढ़ते और घटते स्पीड के कारण आपकी फोटो पर क्या प्रभाव पड़ेगा |

 

शटर गति की संख्या

 

एक साधारण कैमरा 1/2000 तक की अधिकतम शटर गति तक जा सकता है |

वहीँ अधिकतर शुरूआती डीएसएलआर और मिररलेस कैमरा 1/4000 और प्रोफेशनल कैमरे 1/8000 तक जा सकते हैं |

यदि आप नीचे की ओर जाते हैं तब अधिकतर कैमरे 30 सेकंड तक जा सकते हैं |

वैसे आप 30 सेकंड से भी लम्बा शटर खोल सकते हैं |

कैसे?

इसके लिए आपको अपने कैमरे में  Bulb Mode चालू करना होगा |

बल्ब मोड किसी DSLR और मिरर लेस कैमरा में दिया गया एक ऐसा मोड है जिसमे आप शटर रिलीज़ बटन दबाकर एक्सपोजर के समय को कण्ट्रोल कर सकते हैं |

इसका मतलब आप जब तक चाहें तब तक कैमरे का शटर खुला रहेगा, बस आपको शटर बटन दबाये रहना होगा |

इस मोड का उपयोग अधिकतर लॉन्ग एक्सपोज़र फोटोग्राफी में किया जाता है जैसे Astro Photography |

कैमरा में शटर स्पीड की बेस्ट सेटिंग कैसे करें | How to Set Shutter Speed in Camera?

अधिकतर कैमरा और स्मार्टफोन में शटर गति बदलने की सेटिंग ऑटोमैटिक ही रहती है जिसमे आपको कुछ करना नहीं होता है |

पर फिर भी अगर आप क्रिएटिविटी के लिए शटर स्पीड को बदलना ही चाहते हैं तो आपको इन दो मोड का इस्तेमाल करना होगा |

शटर प्रायोरिटी

1. मैन्युअल मोड | Manual Mode (M)

जब भी आप कैमरा को मैन्युअल मोड में डालेंगें तब आप अपने हिसाब से शटर, अपर्चर और ISO तीनो को अपने हिसाब से सेट कर पाएँगे |

मैन्युअल मोड के लिए आपको थोड़ा एडवांस फोटोग्राफी का ज्ञान होना आवश्यक है | 

आप हमारे बेसिक फोटोग्राफी कोर्स के साथ जुड़ कर आपनी जानकारी को बेसिक से एडवांस लेवल तक ले जा सकते हैं |

2. शटर प्रायोरिटी | Shutter Priority ( S/Tv)

शटर प्रायोरिटी को एक प्रकार का सेमी मैन्युअल मोड भी कह सकते हैं |

कैमरे के ऊपरी डायल में इसे S (Nikon/Sony) अथवा Tv (Canon) के नाम से जाना जाता है |

जब हम शटर प्रायोरिटी मोड पर  शूट करते हैं, तो हम केवल शटर गति और ISO ही सेट कर सकते हैं।

कैमरा अपने आप हमारे लिए अपर्चर  सेट कर लेता है जिससे तस्वीर ठीक से एक्सपोज्ड हो जाये।

एक बात यहाँ ध्यान देने वाली है की बहुत से पेशेवर फोटोग्राफर इस मोड पर शूट नहीं करते हैं और केवल अपर्चर प्रायोरिटी मोड का ही उपयोग करते हैं जिसके बारे में हम आगे जानेंगे |

मेरा सुझाव यह रहेगा कि जब तक आपको कुछ विशेष प्रकार की फोटोग्राफी न करनी हो (जैसे astro photography या मोशन फ्रीज़) तब तक आप मैन्युअल या शटर प्रायोरिटी मोड का उपयोग कम से कम करें |

मैं अपनी अधिकतर तस्वीरें अपर्चर प्रायोरिटी में ही शूट करता हूँ जिसमें कैमरा शटर स्पीड को अपने हिसाब से एडजस्ट कर लेता है |

शटर स्पीड से क्या कण्ट्रोल होता है | What is controlled by Shutter Speed?

फोटोग्राफी में आप shutter speed को कण्ट्रोल कर आप बहुत क्रिएटिव बन सकते हैं |

ऐसा करने के लिए यह जानना बहुत ही ज़रूरी है कि यदि आपने शटर के खुलने/बंद होने के समय को नियंत्रित कर लिया तो इसके क्या परिणाम हो सकते हैं |

आइये जानते हैं कि वह क्या पैरामीटर हैं जिसे आप कण्ट्रोल कर सकते हैं :-

1.  एक्सपोजर | Exposure

शटर स्पीड के अलावा भी एक्सपोजर को आप ISO और अपर्चर से कण्ट्रोल कर सकते हैं |

अधिक शटर स्पीड = शटर जल्दी बंद = कम लाइट = डार्क पिक्चर (अंडर एक्सपोज्ड)

कम शटर स्पीड = शटर देर में बंद = अधिक लाइट = ब्राइट पिक्चर (ओवर एक्सपोज्ड)

किसी फोटो की ब्राइटनेस कण्ट्रोल करने के लिए शटर गति बहुत ही ज़रूरी है |

मान लें आप भरी दोपहर में फोटो ले रहे हैं तब आपको शटर गति अधिक रखनी होगी जिससे कम रौशनी ही भीतर जाये और तस्वीर ओवर एक्सपोज्ड न हो |

वहीँ अगर आप रात में कोई फोटो ले रहें है तब आपको अधिक एक्सपोज़र के लिए शटर गति कम रखनी होगी |

पर एक समस्या है, कम शटर स्पीड का मतलब है कैमरा हिलने के कारण तस्वीरों में मोशन ब्लर आना |

2. गति | Motion

ferris wheel motion blur

यहं मोशन का मतलब है हम दो तरह से निकाल सकते हैं |

  • हाथ का हिलना जिससे आपका कैमरा हिल सकता है (Camera Shake)
  • आपके सब्जेक्ट का हिलना या गति में आना (Subject Motion)

आप अपने कैमरे की शटर स्पीड को नियंत्रित कर कैसी भी परिस्थिति में बेहतर तस्वीर निकाल सकते हैं |

उदाहरण के लिए, आप ऊपर दी गयी  यह फोटो देखें जो मैंने थाईलैंड में ली थी |

आप देख सकते हैं जैसे जैसे मैंने शटर स्पीड को 1/125 से 15 सेकंड तक किया तो झूले का मोशन एकदम से ब्लर हो गया |

फोटोग्राफी में शटर की स्पीड कितने टाइप की होती है | How does Shutter Speed Affect a Photo?

फोटोग्राफी में शटर की गति चार तरह से हो सकती है |

1. तेज शटर गति | Fast Shutter Speed 

फ़ास्ट शटर स्पीड का मतलब है 1/500, 1/1000 या 1/2000 Sec |

वहीँ 1/2000 सेकंड से ऊपर को अल्ट्रा फ़ास्ट स्पीड कहा जाता है |

तेज शटर गति के कारण शटर बहुत ही कम समय के लिए खुलता है |

इसी कारण से आप फ़ास्ट एक्शन फोटो (खेल, रेसिंग, बच्चों की भाग दौड़) खींच सकते हैं और इसमें मोशन ब्लर की संभावना समाप्त हो जाती है | 

नीचे दी गई फोटो देखें, इसे मैंने 1/800 सेकंड के तेज शटर स्पीड पर खींचा था जिससे उड़ते हुए पंछियों का मोशन फ्रीज़ हो गया |

fast shutter speed photography

2. नार्मल शटर स्पीड | Normal Shutter Speed 

1/60 से लेकर  1/250 सेकंड तक आप कैसुअल फोटोग्राफी कर सकते हैं और वह भी हैण्ड हेल्ड |

इस स्पीड पर आप रोजमर्रा की फोटोग्राफी कर सकते हैं |

3. धीमा शटर स्पीड | Slow Shutter Speed 

स्लो शटर फोटोग्राफी का मतलब है आपके कैमरे की शटर स्पीड 1/60 से  1 सेकंड तक होगी |

धीमा शटर गति होने के कारण आपकी तस्वीरों में ब्लर आने की संभावना बढ़ जाती है और कई बार आपको एक ट्राईपोड की ज़रुरत पड़ेगी |

अब जैसे यही तस्वीर मैंने दिवाली के दौरान ली थी और इनमें शटर स्पीड 1/5 सेकंड है |

diwali rangoli

3. लम्बी शटर गति | Long Shutter Speed 

इस तरह की फोटोग्राफी को हम लॉन्ग एक्सपोज़र भी कहते हैं जिसमें शटर स्पीड एक सेकंड से कम रखी जाती है |

यहाँ पर आपको एक शार्प फोटो पाने के लिए ट्राईपोड का उपयोग करना ही पड़ेगा नहीं तो तस्वीर कैमरा शेक के कारण धुंधली हो जाएगी | 

लॉन्ग एक्सपोज़र का प्रयोग हम उस समय करते हैं जब तस्वीरों में अधिक रौशनी या मोशन ब्लर दिखाना होता है |

अब जैसे यह तस्वीर देखें, इस वक़्त बहुत अँधेरा था और यहाँ मैंने 30 सेकंड का एक्सपोज़र लिया था |

Long Exposure photo

शटर स्पीड सेटिंग चीट शीट डाउनलोड करें | Download Shutter Speed Setting Cheat Sheet

बेहतरीन शटर स्पीड की सेटिंग हरदम अपने साथ रखें |

आज ही Shutter Speed Setting Cheat Sheet Guide को डाउनलोड करें |

इस चीट शीट की मदद से आप बड़ी ही आसानी से यह जान पाएंगे कि अलग अलग सीन के लिए आपको कौन सा शटर स्पीड रखना है |

shutter speed cheat sheet

download shutter speed cheat sheet

और अंत में…

शटर स्पीड फोटोग्राफी के तीन मुख्य आधार स्तंभों में से एक है जिसके बारे में जानना आपके लिए बहुत आवश्यक है | 

उम्मीद करता हूँ आपको यह बात चीत ज़रूर पसंद आई होगी और आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा |

यह बात ध्यान रखें कि एक कैमरा कभी भी आपके दिमाग की कलात्मकता को नहीं समझ सकता और इसलिए कोई भी शटर स्पीड परफेक्ट नहीं होती है |

यह आपके ऊपर ही है कि आप अपनी तस्वीर में मोशन ब्लर चाहते हैं या मोशन फ्रीज़ करना |

इसलिए सबसे ज़रूरी यह है कि आप शटर गति को समझें और जाने कि इसे कैसे कण्ट्रोल किया जाता है |

आगे हम अपर्चर और ISO के बारे में एक एक कर बहुत विस्तार से चर्चा करेंगे जिसे आपके लिए समझना बहुत ज़रूरी है |

आप हमें कमेंट करें और बताएं कि यह बेसिक फोटोग्राफी सेशन आपको कैसा लग रहा है और आप इसमें और क्या जानना चाहते हैं |

आने वाले पोस्ट को समय से पढने के लिए यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करें !

इस मुफ्त फोटोग्राफी सीरीज को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |

<- एक्सपोज़र क्या है?होम : बेसिक फोटोग्राफी अपर्चर क्या है? ->

 

शेयर करें!
error: Content is protected !!
Scroll to Top