Last Updated on March 29, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव
क्या आप जानते हैं कि फोटोग्राफी के प्रकार (types of photography) क्या है और यह कितने तरीकों से की जा सकती है?
अगर इस प्रश्न को बदल कर पूछा जाये तब फोटो खींचने का स्टाइल या तरीका क्या क्या है?
फोटोग्राफी एक कला है और इसलिए इसे करने के लिए अनगिनत तरीके हैं पर यहाँ पर हम कुछ विशेष प्रकार की फोटोग्राफी की बात करेंगे जो आपके लिए जानना ज़रूरी है |
अलग अलग टाइप की फोटोग्राफी के बारे में जानकार आप यह पता कर सकते हैं कि आपकी रुचि किसमें है और आप किस प्रकार की फोटोग्राफी में करियर बना सकते हैं |
नीचे आपके लिए फ़ोटोग्राफ़ी के प्रकार और शैलियों की लिस्ट दी जा रही है जो आजकल प्रयोग में लायी जाती है |
25 प्रकार की फोटोग्राफी | 25 Types of Photography
1. लैंडस्केप फोटोग्राफी | Landscape Photography
Landscape type photography में आपको प्रकृति की खूबसूरती को अपने कैमरे में कुछ इस तरह कैद करना होता है कि देखने वाला बरबस ही उस ओर खिंचा चला जाये |
2. वन्यजीव फोटोग्राफी | Wildlife Photography
फोटोग्राफी की एक ऐसी शैली जो जानवरों और उनके प्राकृतिक रहन सहन पर केंद्रित हो उसे वन्यजीव या वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी कहा जाता है।
यदि आप अपने जीवन में रोमांच चाहते हैं और प्रकृति के साथ साथ पशु पक्षियों से भी लगाव है तब इस प्रकार की फोटोग्राफी में अपना हाथ आजमायें |
इस type की photography में जानवरों के व्यवहार और हाव भाव को एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर द्वारा कैप्चर किया जाता है|
अधिकतर वन्य जीवन से जुड़ी तस्वीरों की पत्रिकाओं या प्रदर्शनियों में बड़ी मांग रहती है और इसी लिए कई लोग इस प्रकार की फोटोग्राफी का निरंतर अभ्यास करते हैं|
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के लिए बढ़िया कैमरे के अलावा जो सबसे ज़रूरी चीज है वह है समय और धैर्य क्योंकि एक परफेक्ट फोटो लेने के लिए आपको घंटों या दिनों लग सकते हैं |
आपको उस स्थान विशेष और जानवरों के बारे में भी भरपूर जानकारी होनी चाहिए, इसका मतलब आपको इस विषय पर काफी कुछ पढना भी होगा |
इस टाइप की फोटोग्राफी में आपको ज़ूम लेंसों की आवश्यकता होती है जिससे आप दूर बैठे बैठे ही पशु पक्षियों को बिना परेशान किये अपना काम कर सकें |
3. पोर्ट्रेट फोटोग्राफी | Portrait Photography
क्या आप जानते हैं कि पोर्ट्रेट फोटोग्राफी क्या है और इस type की photography में क्या शामिल है?
पोर्ट्रेट फोटोग्राफी काफी मशहूर है जिसमें व्यक्तियों, छोटे समूहों, पालतू जानवरों, बच्चों, परिवारों और सामाजिक गतिविधियों की तस्वीरें लेना शामिल है |
यह फोटोग्राफी शैली सबसे पुरानी है और इसे पोट्रेचर भी कहा जाता है |
इस प्रकार की फोटोग्राफी में उस व्यक्ति या समूह के व्यक्तित्व, भावनाओं और हाव भाव को दर्शाने का बखूबी प्रयास किया जाता है
ऐसी फोटोग्राफी के लिए मुख्यतः धुंधला बैकग्राउंड की आवश्यकता होती है इसलिए इसमें बढ़िया और अधिक अपर्चर वाले प्राइम लेंसों का प्रयोग किया जाता है |
देखना न भूलें! |
4. भोजन फोटोग्राफी | Food Photography
कोई भी नया उत्पाद बाज़ार में उतारने से पहले उनके हाई रेसोलुशन फोटो को ब्रोशर्स द्वारा लांच किया जाता है जिससे उपभोगताओं की दिलचस्पी बढ़ सके |
इसी क्रम में फ़ूड फोटोग्राफी का भी नाम आता है जिसमे तरह तरह के व्यंजनों के स्वाद को तस्वीर के सहारे बयाँ किया जाता है |
आपने होटलों और रेस्टोरेंट में मेनू कार्ड तो देखा ही होगा जिसमें किसी व्यंजन की ऐसी तस्वीर छपी होती है कि देखते ही मुंह में पानी आ जाता है |
फूड फोटोग्राफी विभिन्न खाद्य पदार्थों की फोटो कोकुछ इस ढंग से क्लिक करने की कला है जो इसे दर्शकों को तुरंत अपनी ओर आकर्षित कर लेती है|
इस क्षेत्र में आपको भोजन, उसकी सामग्री, परोसने का स्टाइल और उससे ही संबंधित दृश्यों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होती है |
इस प्रकार की फोटोग्राफी के लिए आपको न केवल भोजन की उचित व्यवस्था पर ध्यान देना होता है, बल्कि यह भी देखना होगा कि किस तरह से बेहतरीन शॉट्स मिल सकें |
5. शादी की फोटोग्राफी | Wedding Photography
भारत में शादी समारोह को बहुत बड़ा माना जाता है और आज कल लोग फोटोग्राफी के लिए बहुत खर्च भी कर रहे हैं जिसके कारण वेडिंग फोटोग्राफर की मांग बहुत बढ़ी है |
वेडिंग फोटोग्राफी में शादी और इससे जुड़े रस्म रिवाजों को बेहतरीन ढंग से दिखाया जाता है और यह मुख्यतः दो प्रकार से की जाती है |
प्री वेडिंग फोटोशूट – आजकल प्री-वेडिंग फोटोग्राफी का चलन बहुत बढ़ा है जिसमें शादी से पहले ही एक बेहतरीन लोकेशन पर दूल्हा दुल्हन की फोटोग्राफी की जाती है |
वेडिंग फोटोग्राफी – इस प्रकार की फोटोग्राफी में सगाई, संगीत और शादी के दिन की फोटो लेना शामिल है जिसमें आने जाने वाले मेहमानों के हाव भावों, रीति रिवाजों और खान पान की फोटोग्राफी की जाती है |
वेडिंग फोटोग्राफर की जिम्मेदारियां बहुत बड़ी होती हैं क्योंकि एक सही फोटो खींचने के लिए इन्हें एक ही मौका मिलता है |
शादी की फोटोग्राफी के लिए अच्छे प्रकार का कैमरा, लेंस और लाइटिंग स्किल्स के साथ साथ यह भी पता होना चाहिए कि कैसे लोगों के साथ मिलकर काम करना है |
6. फैशन फोटोग्राफी | Fashion Photography
फैशन फोटोग्राफी एक प्रकार से पोर्ट्रेट फोटोग्राफी का ही एक हिस्सा है मगर फ़ैशन फोटोग्राफी में चेहरे के अलावा कपड़ों या किसी विशेष उत्पाद पर भी जोर दिया जाता है |
इस प्रकार की फोटोग्राफी बिलकुल कमर्शियल होती है जिसमें पैसे के साथ साथ ग्लैमर भी है |
फैशन फोटोग्राफी के लिए आपमें रचनात्मकता भी भरपूर होनी चाहिए और आपको नवीनतम फ़ैशन के साथ साथ यह भी ज्ञान होना आवश्यक है कि किस प्रकार विभिन्न परिस्थितिओं में बेहतरीन तस्वीर लेनी है |
अधिकतर फैशन फोटोग्राफी एक फोटो स्टूडियो के भीतर ही शूट किये जाते हैं इसलिए आपको लाइटिंग और प्रॉप्स के उपयोग के अलावा एडिटिंग का भी विशेष ज्ञान होना अति आवश्यक है |
इस प्रकार की फोटोग्राफी अधिकतर विज्ञापनों और फैशन पत्रिकाओं के लिए ही आयोजित की जाती है|
7. साइंटिफ़िक /इंडस्ट्रियल फोटोग्राफी | Scientific | Industrial Photography
साइंटिफिक फोटोग्राफी एक प्रकार से बहुत रचनात्मक क्षेत्र नहीं है बल्कि यह रिकॉर्ड रखने का एक तरीका है|
इंडस्ट्रियल फोटोग्राफर की आवश्यकता मेडिकल, इंडस्ट्रियल, रिसर्च या शैक्षणिक संस्थानों में होती है|
यदि आपको तकनीकी ज्ञान है तब आप इस क्षेत्र में बहुत आगे जा सकते हैं |
जहाँ एक ओर इसमें मैक्रो फोटोग्राफी का प्रयोग कर विज्ञान की बारीकियों को दर्शाया जाता है वहीँ दूसरी ओर ऑटोमोबाइल या बड़ी बड़ी मशीनों को भी शूट करना पड़ता है |
8. इवेंट फोटोग्राफी | Event Photography
इवेंट फोटोग्राफी एक प्रकार से वेडिंग फोटोग्राफी की तरह ही है पर इसमें अधिक विविधता होती है |
जन्मदिन की पार्टियों और कॉन्सर्ट से लेकर कॉरपोरेट और चैरिटी इवेंट्स तक के कार्यक्रम को कवर करने के लिए इवेंट फोटोग्राफरों की आवश्यकता होती है|
बड़ी बड़ी कंपनियों द्वारा अयोजित इवेंट्स में फोटोग्राफरों को अच्छा पैसा भी मिलता है |
इस प्रकार की फोटोग्राफी के लिए या तो आपके पास पूरा सेटअप रहे या फिर आप किसी मशहूर फोटोग्राफर के साथ मिलकर कार्य करना होता है |
9. मैक्रो फोटोग्राफी | Macro Photography
मैक्रो फोटोग्राफी को सूक्ष्म फोटोग्राफी भी कहा जाता है जिसमें किसी सब्जेक्ट को बिलकुल पास से शूट किया जाता है जिससे उसकी सभी डिटेल दिखाई जा सके |
ऐसे फोटो शूट करने के लिए विषय हमारे पास ही रहते हैं जिन्हें हम अक्सर नज़रंदाज़ कर देते हैं |
इस प्रकार की फोटोग्राफी के लिए दिलचस्प विषय फूल और कीड़े होते हैं पर इसे किसी भी सब्जेक्ट के साथ किया जा सकता है |
इस फोटोग्राफी शैली के लिए हमें मैक्रो लेंसों की आवश्यकता होती है जो कई बार अपेक्षाकृत महंगे होते हैं इसलिए कई फोटोग्राफर एक्स्टेंशन ट्यूब का भी उपयोग करते हैं |
10. अंडरवाटर फोटोग्राफी | Underwater Photography
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, इस प्रकार की फोटोग्राफी में पानी के नीचे की तस्वीरों को लेना शामिल है जिसके लिए स्पेशल वाटर प्रूफ कैमरा हाउसिंग की ज़रुरत होती है |
इसके लिए फोटोग्राफर्स को पानी की गहराइयों में उतरना पड़ता है और काफी समय बिताना होता है जिससे कि वो पानी की सतह के नीचे छिपी प्रकृति की अनूठी सुंदरता को बखूबी दिखा सकें |
इस प्रकार की फोटोग्राफी के लिए स्कूबा डाइविंग का कोर्स करना भी ज़रूरी होता है यदि आपको लम्बे समय के लिए पानी में रहना है |
11. खगोलीय फोटोग्राफी | AstroPhotography
एस्ट्रोफोटोग्राफी में रात के आकाश में खगोलीय वस्तुओं जैसे सितारे, उपग्रह, उल्का पिंडों और ग्रहों को शूट करना होता है |
इस प्रकार की फोटोग्राफी में तीन तरीकों से शूटिंग की जाती है :-
- डीप स्काई शूटिंग – दूरबीन या टेलिस्कोप की मदद से दूर के ग्रहों को देखा और शूट किया जाता है |
- मिल्की वे शूटिंग – वाइड एंगल लेंस और स्लो शटर स्पीड की मदद से इसे शूट किया जाता है |
- टाइम लैप्स शूटिंग – इसकी मदद से स्टार ट्रेल शूट किया जाता है |
खगोलीय फोटोग्राफी के लिए आपको एक्सपोज़र सेटिंग में महारथ हासिल होनी चाहिए |
12. हवाई फोटोग्राफी | Aerial Photography
एरियल फ़ोटोग्राफ़ी का मतलब है हवाई फोटोग्राफी और इसे बहुत ऊँचाई से शूट किया जाता है जिससे किसी सब्जेक्ट का बहुत बड़ा व्यू मिल सके |
इस प्रकार की फोटोग्राफी के लिए ऊँची ऊँची जगहों जैसे कि विमान, एयर बैलून, पैराशूट, ड्रोन और गगनचुंबी इमारतों का इस्तेमाल किया जाता है |
हवाई फोटोग्राफी एक तरह से लैंडस्केप फोटोग्राफी की ही एक भाग है और आजकल ड्रोन कैमरा आसानी में मिलने के कारण यह बहुत मशहूर हो गया है |
देखना न भूलें! |
13. खेल/एक्शन फोटोग्राफी | Sports/Action Photography
जैसा की नाम से ही पता चलता है इस प्रकार की फोटोग्राफी में तेज एक्शन, भाग दौड़ और खेल कूद की फोटो खीचना शामिल है |
एक्शन फोटोग्राफी बहुत ही मुश्किल होती है क्योंकि इतने तेजी से बदलते घटनाक्रम में आपको एक सटीक तस्वीर खींचनी होती है |
इसके लिए बढ़िया ज़ूम लेंस, सटीक ऑटोफोकस और फ़ास्ट शटर स्पीड की आवश्यकता होती है जिससे आप कोई भी एक्शन को फ्रीज़ कर सकें |
एक्शन फोटो और वीडियो के लिए आजकल गोप्रो कैमरा का भी बहुत नाम है ख़ास कर उनके बीच जो प्रोफेशनल नहीं हैं |
14. स्ट्रीट फोटोग्राफी | Street Photography
स्ट्रीट फोटोग्राफी का मतलब सड़क पर से ली गई तस्वीरों से है और इसे अर्बन या शहरी फोटोग्राफी भी कहते हैं |
इस type की photography में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के रोजमर्रा के जीवन और उनके मनोभावों को दिखाया जाता है |
पहले के 35 mm फिल्म के समय अधिकतर इस फोटोग्राफी को ब्लैक एंड वाइट में दर्शाया जाता था पर आजकल इसपर विभिन्न प्रयोग किये जा रहे हैं |
15. स्थापत्य फोटोग्राफी | Architectural Photography
इस प्रकार की फोटोग्राफी का उद्देश्य अलग अलग कैमरा एंगल से विभिन्न संरचनाओं, कारखाने, घरों और इमारतों के शॉट्स लेना है|
आर्किटेक्चरल फोटोग्राफी का उपयोग रियल एस्टेट से सम्बंधित प्रचार -प्रसार के लिए भी किया जाता है |
अधिकतर ऐसी photography types के लिए वाइड एंगल लेंसों का प्रयोग किया जाता है |
16. निराकार फोटोग्राफी | Abstract Photography
ऐब्सट्रैक्ट फोटोग्राफी को अक्सर ऐब्सट्रैक्ट आर्ट के साथ जोड़ कर देखा जाता है जहाँ पर आकार, पैटर्न, रंग, रूप और बनावट पर भी ध्यान दिया जाता है |
यह बाकी फोटोग्राफी तरीकों से काफी अलग है और बहुत लोगों को यह पसंद नहीं आती है |
इस प्रकार की फोटोग्राफी को एक प्रायोगिक और काल्पनिक कहा जा सकता है जिसका मतलब इस वास्तविक दुनियां से नहीं होता है |
17. कैंडिड फोटोग्राफी | Candid Photography
कैंडिड फोटोग्राफी वह शैली है जिसमें लोगों के प्राकृतिक अवस्था में फोटो लेना शामिल है, जबकि उन्हें यह पता नहीं होता है कि वे फोटो खिंचवा रहे हैं।
इस प्रकार की फोटोग्राफी में आपकी तस्वीरों में जान आ जाती है क्योंकि फोटो में बिलकुल असली एक्सप्रेशंस होते हैं |
आजकल भारत में कैंडिड फोटोग्राफी का चलन बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है और कैंडिड फोटोग्राफर्स की मांग बहुत ज्यादा है खासकर शादी जैसे कार्यक्रमों में |
भारत में अधिकतर लोग इसे विवाह कार्यक्रम में की गयी फोटोग्राफी से जोड़ते हैं परन्तु इसके विपरीत यह एक ऐसी तकनीक है जिसका प्रयोग किसी भी दशा में किया जा सकता है |
उदहारण के लिए – स्ट्रीट फोटोग्राफी, बच्चों की फोटोग्राफी, कोई भी गतिविधि जिसमे एक भावनात्मक जुड़ाव हो या फिर एक पारिवारिक पिकनिक जैसे अनेकों अवसरों पर की जा सकती है |
18. कृत्रिम परिप्रेक्ष्य फोटोग्राफी | Forced Perspective Photography
इस प्रकार की फोटोग्राफी में ऑप्टिकल भ्रम या इलूश़न का उपयोग किया जाता है जिससे किसी वस्तु को बहुत करीब ,अधिक बड़ा या छोटा दिखाया जा सके |
फोर्स्ड पर्सपेक्टिव फोटोग्राफी में जैसा दीखता है वैसा बिलकुल नहीं होता और इसका उद्देश्य दर्शकों को आकर्षित करना और उनका मनोरंजन करना होता है।
इस शैली में आपको प्रॉप्स की आवश्यकता भी हो सकती है और आपको समय से पहले अपने कम्पोजीशन के बारे में सोचना पड़ता है |
19. एचडीआर फोटोग्राफी | HDR Photography
HDR का मतलब है हाई डायनामिक रेंज जिसमें तीन या अधिक तस्वीरों को ब्लेंड कर के एक बहुत हाई कंट्रास्ट तस्वीर बनायी जाती है |
एचडीआर फोटोग्राफी सबसे रचनात्मक प्रकारों में से एक है और सही फोटो लेने के लिए इसमें अत्यधिक कौशल की आवश्यकता होती है|
इस प्रकार की फोटोग्राफी के लिए एक्सपोज़र का ज्ञान होना बहुत ज़रूरी है क्योंकि हर एक तस्वीर को अलग अलग एक्सपोज़र पर खींच कर ही मिलाया जाता है |
इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि जरा सी असावधानी से फाइनल फोटो ओवर एडिटेड लगने लगती है जो देखने में बिलकुल भी अच्छी नहीं लगती |
इसिलए आपको उपलब्ध रौशनी को देखते हुए सब्जेक्ट के कंट्रास्ट का ख़ासा ख्याल रखना होता है |
20. लॉन्ग एक्सपोज़र फोटोग्राफी | Long Exposure Photography
लॉन्ग एक्सपोज़र या स्लो शटर फोटोग्राफी में रुकी हुई चीज़ों को शार्प और चलती हुई चीज़ों को ब्लर्ड दिखाया जाता है जिससे आपको उस फोटो में मोशन का एहसास होता है |
जैसे ऊपर दी गयी फोटो में आप झरने का मोशन महसूस कर सकते हैं जिसे बहुत ही स्लो शटर स्पीड पर लिया गया है |
21. मोबाइल फोटोग्राफी | Mobile Photography
हांलाकि मोबाइल फोटोग्राफी विशेषतः कोई फोटोग्राफी का प्रकार नहीं है पर आजकल स्मार्टफोन की बढती हुई पहुँच ने इस नई कला को जन्म दिया है |
इस प्रकार की फोटोग्राफी में परंपरागत कैमरे का इस्तेमाल न कर के केवल मोबाइल कैमरे का ही प्रयोग किया जाता है |
ऊपर बताई गयी सभी फोटोग्राफी शैलियों को आप मोबाइल फोटोग्राफी में भी सम्मिलित कर सकते हैं |
22. टिल्ट शिफ्ट फोटोग्राफी | Tilt Shift Type of Photography
आपने वास्तविक चीज़ों के मॉडल्स तो देखे ही होंगे तो बस टिल्ट शिफ्ट फोटोग्राफी यही है |
इस प्रकार की फोटोग्राफी में वास्तविक दुनियां के शॉट्स को बिलकुल मिनिएचर या लघु रूप में दिखाया जाता है |
टिल्ट शिफ्ट फोटोग्राफी बीते कुछ समय से बहुत मशहूर हो रही है और इसे मिनिएचर फेकिंग यानि नकली और छोटे आकार का बनाया जाता है |
इस प्रभाव को एक विशेष टिल्ट शिफ्ट लेंस या फिर फोटोशोप एडिटिंग के द्वारा पूरा किया जाता है |
23. ट्रेवल फोटोग्राफी | Travel Photography
इस photography type का उपयोग आम तौर पर किसी स्थान विशेष की सुंदरता या वहां की महत्वपूर्ण विशेषता को दिखाने के लिए किया जाता है|
ट्रेवल फोटोग्राफी सबसे रोमांचक प्रकारों में से एक है क्योंकि तरह तरह की फोटो खींचते हुए हुए अलग अलग जगहों के जीवन और संस्कृति का भरपूर आनंद ले सकते हैं|
इस फोटोग्राफी में हलके कैमरा गियर की आवश्यकता होती है क्योंकि आपको हर समय यात्रा पर रहना होता है |
24. फोटोजर्नलिज्म | Photojournalism
फोटोजर्नलिज्म समाचार से सम्बंधित है और इसमें ऐसी तस्वीरें खींचना शामिल है जिन्हें हम रोज़ अखबारों, मैगज़ीन या टेलीविज़न पर देखते हैं |
चाहे कोई राजनीतिक रैली हो या विकट प्राकृतिक आपदाएं, युद्ध की वीभत्सता से ले कर किसी फ़िल्म सेलिब्रिटी की पार्टी तक की सारी तस्वीरें जो आप हर रोज देखते हैं वह फोटोजर्नलिज्म के अन्दर आता है |
25. स्टॉक फोटोग्राफी | Stock Photography
स्टॉक फोटोग्राफी आजकल सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले फोटोग्राफी बिज़नस में से एक है|
इस प्रकार की फोटोग्राफी कुछ ख़ास वेबसाइट जैसे शटर स्टॉक, फोटोलिया, गेट्टी इमेजेज इत्यादि के लिए की जाती है जिससे उन्हें बेचा जा सके |
विभिन्न कंपनियां, फोटोग्राफर और ब्लॉगर इस प्रकार की तस्वीरों को अपनी साइट या फिर किसी प्रोजेक्ट पर उपयोग करने के लिए खरीदते हैं|
स्टॉक फोटोग्राफी बहुत मशहूर है क्योंकि यह एक साधारण फोटोशूट करवाने की तुलना में सस्ता होता है|
इस टाइप की फोटोग्राफी में ऊपर बताई गयी सभी शैलियाँ मौजूद हैं जिसमें पोर्ट्रेट, शादियाँ, विज्ञापन और ऑफिस के शॉट्स प्रमुख हैं|
और अंत में…
इस लेख में आपने जाना कि फोटोग्राफी के उद्देश्य क्या हैं और कितने तरीके या स्टाइल से फोटोग्राफी की जा सकती है |
हांलाकि ऊपर बताये गए अलग अलग प्रकार की फोटोग्राफी अपने आप में पूर्ण नहीं है क्योंकि इस क्षेत्र में ढेरों शैलियाँ मौजूद हैं |
एक बात ध्यान देने वाली है कि हर एक फोटो किसी एक शैली में पूरी तरह से फिट नहीं होती है क्योंकि ऐसा हो सकता है कि कोई फोटो किन्हीं दो या तीन प्रकार की फोटोग्राफी के अंतर्गत आती हो |
इन विभिन्न प्रकार की फोटोग्राफी से आईडिया लेकर अब तक आप यह जान चुके होंगे कि आपको क्या पसंद है और आप किसमें महारथ हासिल करना चाहते हैं ?
यदि आपको किसी और photography types के बारे में अधिक जानकरी चाहिए तो हमें कमेंट ज़रूर करें |
आने वाले पोस्ट को समय से पढने के लिए यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करें !
इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |