कैंडिड फोटोग्राफी क्या है | 12 बेहतरीन टिप्स और पोज आईडिया

Candid Photography एक ऐसी फोटोग्राफी तकनीक है जिसमें लोगों (और उनके विभिन्न कार्यकलापों या गतिविधियों) के फोटो लेना शामिल है, जब उन्हें यह पता नहीं होता है कि वे फोटो खिंचवा रहे हैं।

ऐसी तकनीक आपकी तस्वीरों में जान डाल देती है क्योंकि इसमें बिलकुल असली एक्सप्रेशंस होते हैं |

कैंडिड तस्वीरों को देख कर कहीं भी ऐसा नहीं लगता कि उन्हें जबरदस्ती खिंचवाया गया है |

Candid photography में लोगो की फोटो लेना शामिल है पर यह पोर्ट्रेट फोटोग्राफी से अलग है |

कुछ समय तक तो कैंडिड फोटोग्राफी को बस छुप कर दूर से तस्वीर लेने से जोड़कर देखा जाता था |

पर वहीँ आजकल कुछ ऐसे दक्ष कैंडिड फोटोग्राफर भी हैं जो सब्जेक्ट को कुछ इस तरह से व्यस्त रखते हैं और ऐसे निर्देशित करते हैं जिससे तस्वीरें नकली और स्टेजड न लगे |

कैंडिड फोटोग्राफ़र को पता होता है कि प्रत्येक दृश्य को देखते हुए तस्वीरों को कब और कैसे लेना है और यह सिर्फ अभ्यास से ही आता है | 

आइये जानते हैं कि कैंडिड फोटोग्राफी क्या होती है और और सीखतें है कुछ टिप्स और पोज, जिससे आप भी बेहतरीन Candid photo खींच सकें |

विषय-सूची छिपाएं
कैंडिड फोटोग्राफी कैसे की जाती है | 12 Best Tips for Candid Photography?

 

Candid Meaning in Hindi | कैंडिड का हिंदी अर्थ क्या है?

Candid एक अंग्रेजी शब्द है जिसका hindi meaning है:-

  • स्पष्ट 
  • सच्चा 
  • निष्पक्ष 
  • सरल 
  • खरा 
  • वास्तविक 

इस तरह Candid Photo या Candid Pic का Hindi meaning हुआ – एक वास्तविक या खरा फोटो |

इसलिए, कैंडिड फोटोग्राफी में –

कोई पोज़ नहीं, न ही कोई नकली मुस्कान ……केवल वास्तविक भावनाएं …

candid photography

कैंडिड फोटोग्राफी की खासियत उस पल को कैप्चर करने में नहीं है पर उस ख़ास पल में बीती हुई भावनाओं को तस्वीरों में कैद करने में है |

एक क्षण तो पलक झपकते ही बीत जाता है इसलिए यह जानना बहुत ज़रूरी है कि हम कैसे इसे अंजाम दे सकते हैं |

आजकल भारत में Candid Photography का चलन बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है और कैंडिड फोटोग्राफर्स की मांग बहुत ज्यादा है खासकर शादी जैसे कार्यक्रमों में |

भारत में अधिकतर लोग इसे विवाह कार्यक्रम में की गयी फोटोग्राफी से जोड़ते हैं परन्तु इसके विपरीत यह एक ऐसी तकनीक है जिसका प्रयोग किसी भी दशा में किया जा सकता है |

उदहारण के लिए – स्ट्रीट फोटोग्राफी, बच्चों की फोटोग्राफी, कोई भी गतिविधि जिसमे एक भावनात्मक जुड़ाव हो या फिर एक पारिवारिक पिकनिक जैसे अनेकों अवसरों पर की जा सकती है |

कैंडिड फोटोग्राफी कैसे की जाती है | 12 Best Tips for Candid Photography?

Candid Photography के लिए आमतौर पर उपलब्ध प्रकाश के उपयोग की ही आवश्यकता होती है क्योंकि फ्लैश का उपयोग सब्जेक्ट को सचेत कर सकता है।

इस लिए वे स्वाभाविक रूप से व्यवहार करने के बजाय कोई प्रतिक्रिया कर सकते हैं या आत्म-सचेत हो सकते हैं।

इसके कारण फोटो में कृत्रिम भावनाएं आ जाती है |

ऐसी फोटोग्राफी के लिए कोई भी प्रकार का कैमरा बेहतर होगा |

यदि आप सब्जेक्ट को सहज और सरल रहने के लिए मना सकते हैं तब आप मोबाइल कैमरा का भी उपयोग कर सकते हैं |

बेहतरीन Candid Photo खींचने  के लिए आप नीचे बताये गए 12 बेस्ट टिप्स का प्रयोग करें :-

टिप # 1 : Candid Photography के लिए ज़ूम लेंस का प्रयोग करें 

ज़ूम लेंस आपको किसी विषय के व्यक्तिगत स्थान के बाहर से शूट करने में सक्षम बनाता है |

कुछ लेंस जैसे 70–200 mm अधिकतर भारतीय शादी -विवाह  जैसे बड़े अवसरों पर प्रयोग में लायें जाते हैं |

पर इसका यह मतलब नहीं कि प्राइम लेंस जैसे 50 या 35 mm का प्रयोग न हो |

जैसा मैंने पहले बताया कुछ फोटोग्राफर अपने सब्जेक्ट के साथ बात चीत कर उन्हें कुछ इस तरह उलझा लेते हैं जिससे फोटो सहज और वास्तविक आती है |

इस दशा में प्राइम लेंस का उपयोग सही है क्योंकि यह अपेक्षाकृत पतले होते हैं और बड़े बड़े ज़ूम लेंस को देखकर कोई भी असहज हो सकता है |

woman worshipping in a candid pose

स्ट्रीट फोटोग्राफी या फिर किसी  छोटे फंक्शन जैसे जन्मदिन या पार्टी  के दौरान घटनाक्रम निरंतर बदलता रहता है और इस दशा में हम बार बार लेंस नहीं बदल सकते हैं |

इसके अलावा हमें कई बार ग्रुप फोटो भी लेनी पड़  सकती है इसलिए ऐसी दशा में  कोई ऐसा लेंस बेहतर है जिसमे वाइड से लेकर ज़ूम तक के फीचर हों |

फुल फ्रेम सेंसर के हिसाब से 24-70 mm का लेंस इस दशा के लिए उपयुक्त है |

कुल मिला कर यदि कहा जाये तब candid photography के लिए आप जिस लेंस के साथ सहज  हैं उसके साथ ही जाएं।

इस तरह से आप अधिक स्पष्ट और बेहतरीन  शॉट्स लेने में सक्षम होंगे।

देखना न भूलें!

टिप # 2 : कोई फ़्लैश नहीं | कैंडिड फोटोग्राफी के लिए वास्तविक प्रकाश का उपयोग करें 

No flash in candid photography

यदि आप कैंडिड फोटोग्राफी के दौरान फ़्लैश का प्रयोग कर रहे हैं तो इसके दो परिणाम होंगे |

पहला तो फ़्लैश के प्रयोग से सब्जेक्ट सचेत हो जायेगा कि आप उनकी तस्वीर ले रहे हैं और दूसरा फ़्लैश का तेज प्रकाश तस्वीर और उसके वातावरण के मूड को बिगाड़ देगा|

इसलिए  जहाँ तक हो सके वास्तविक प्रकाश का ही प्रयोग करें  या फिर फ़्लैश को किसी दीवार पर से बाउंस कराएँ | 

दिन के समय में लाइटिंग का विशेष ध्यान रखें और समय समय पर कैमरा के एक्सपोजर मीटर को जांचते रहें |

टिप # 3 : Candid Pic लेने के लिए Fast Lens का उपयोग करें

candid pose of women worshipping

कई बार जब कम रौशनी में फोटोग्राफी करनी होती है तब हमें ISO बढ़ाना पड़ता है जिससे तस्वीरों में नॉइज़ की समस्या आ जाती है |

इसके लिए आप तेज यानि बड़े एपर्चर वाले लेंस (जैसे f/1.8 या f/2) का उपयोग कर सकते हैं जिससे पर्याप्त एक्सपोज़र मिले |

बढ़िया bokeh, बैकग्राउंड ब्लर या shallow डेप्थ ऑफ़ फील्ड के लिए ISO को 400 से ऊपर न रखें और अपर्चर को खोल दें जिससे केवल सब्जेक्ट पर ही बेहतर फोकस हो सके और बाकी वातावरण ब्लर हो जाये |

टिप # 4 : कैंडिड फोटोग्राफी के दौरान अधिक फोटोग्राफ लें | बर्स्ट मोड का उपयोग करें

 बर्स्ट मोड का उपयोग करके आप कुछ आश्चर्यजनक और सहज शॉट्स प्राप्त कर सकते हैं जिसे आप केवल एक ही तस्वीर शूट कर नहीं पा सकते  |

यदि आप सोचते हैं कि आप उस परफेक्ट शॉट को एक बार में ही ले सकते हैं तो ऐसा संभव नहीं है |

इसीलिए अधिक जब भी आप candid photography करें तब अधिक तस्वीरें खींचें, क्या पता वो  ख़ास पल कब आ जाये |

candid pose of men in sword fighting

बर्स्ट या कंटीन्यूअस शूटिंग का फायदा उस वक्त भी मिलेगा जब आप कोई तेज गति वाले खेल कूद या एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहें हों |

टिप # 5 : अपने कमर के नीचे से शूट करें (लो एंगल शॉट)

Candid Photography में आँख की सतह से हटकर एक नए परपेक्ष्य (perspective) का उपयोग करें |

कैमरे को कमर से नीचे रखकर शूट करने से किसी की नज़र में नहीं आएंगे और दूसरा एक बेहतरीन फोटोग्राफी एंगल भी मिलेगा |

टिप # 6 : Candid Photo अपर्चर या शटर प्रायोरिटी में शूट करें 

candid photography camera setting

कैंडिड फोटोग्राफी में मैन्युअल मोड तनिक मुश्किल होगा क्योंकि सही दृश्यों को कैप्चर करने के लिए आप के पास बिलकुल समय नहीं रहेगा |

इसलिए आप बेहतरीन कैंडिड मूमेंट पाने के लिए सेमी मैन्युअल मतलब अपर्चर प्रायोरिटी या शटर प्रायोरिटी मोड पर शूटिंग कर सकते हैं |

अपर्चर प्रायोरिटी का उपयोग कम रौशनी की दशा में और शटर प्रायोरिटी मोड का उपयोग तेज गति वाले सीन जैसे बच्चों का भागना दौड़ना या कोई खेल कूद शूट करने के लिए किया जा सकता है |

टिप # 7 : Candid Pic के लिए कंटीन्यूअस ऑटोफोकस का प्रयोग करें 

खरा फोटोग्राफी कैमरा सेटिंग

कैंडिड फोटोग्राफी के दौरान सीन में हर पल कुछ न कुछ घटता रहता है और दृश्य बदलता रहता है |

इसीलिए सिंगल AF की अपेक्षा कंटीन्यूअस AF बेहतर है क्योंकि यह विषय को अच्छे से ट्रैक कर के हमेशा फोकस में रखता है |

सिंगल AF या मैन्युअल फोकस से हटकर आप कंटीन्यूअस ऑटोफोकस चुनें, किसी सब्जेक्ट पर फोकस लॉक करें और तस्वीरें लेते रहें |

इस दशा में फोकस छूटने का कोई नही चांस नहीं है |

अब यदि आपका सब्जेक्ट इधर उधर घूम भी रहा होगा तब भी उस पर फोकस बना रहेगा जिससे शार्प फोटो आयेगी |

टिप # 8 : Candid Photography के समय सब्जेक्ट के आस पास घूम कर सीन का जायजा लें 

होली में कैंडिड फोटोग्राफी

कैंडिड फोटोग्राफी के दौरान आप किसी के पास जा कर सहज होने के लिए नहीं कह सकते हैं इसलिए आपको ही इधर उधर घूम कर देखना होगा  कि कौन सा व्यक्ति प्राकृतिक या सहज बर्ताव कर रहा है |

कई बार एक ही स्थान से सभी फोटो लेने पर वह बोरिंग और एक जैसी ही दिखती हैं | इसलिए चीज़ों को मिक्स करें |

टिप # 9 : Candid Photography के लिए सब्जेक्ट को सहज बनायें 

candid photo pose
 

यदि आप पास से फोटो लेना चाहते हैं तब अपने सब्जेक्ट को  सहज बनायें |

उनसे कुछ प्रश्न पूछकर व्यस्त रखें और उन्हें बताएं कि वे ऐसा माने कि कोई फोटोग्राफर वहां है ही नहीं|

सब्जेक्ट की आँखों में सीधे न देखें  इससे वो विचलित हो सकते हैं |

हो सके तो बड़े ज़ूम लेंस का प्रयोग न कर के प्राइम लेंस का ही प्रयोग करें |

टिप # 10 : अपने Candid Pic को RAW में शूट करें 

जैसा की सब जानते हैं कि RAW फॉर्मेट में अधिक जानकारी रहती है इसलिए यदि आप अपनी फोटो को एडिट करना चाहते हैं तब निश्चित तौर पर इसी फॉर्मेट में शूट करें |

यदि आप को लगता है कि आप के पास मेमोरी की परेशानी है तब आप JPEG में शूट कर सकते हैं पर इसमें आप बहुत सारी डिटेल्स खो देंगे |

टिप # 11 : Candid Photo लेने के बाद एडिटिंग ज़रूर करें 

post processing

फोटो लेने के बाद color, tone, brightness, contrast, crop, straighten जैसी अनेकों अशुद्धियों को दूर करने के लिए हम कुछ सॉफ्टवेयर जैसे Adobe का Lightroom या Photoshop  प्रयोग कर सकते हैं जिससे परिणाम बेहतर आ सकें |

इनमें बहुत तरह के तैयार फ़िल्टर भी हैं जो बिना किसी ज्ञान के सीधे सीधे इस्तेमाल किये जा सकते हैं |

टिप # 12 : बेहतरीन Candid Photography के लिए लगातार अभ्यास करें 

यह सब तकनीक कोई भी रातों रात नहीं सीख सकता है |

इसके लिए आवश्यकता है अपने कैमरा और उससे जुड़ी ज़रूरी जानकारियों को जानने की |

इसके बात निरंतर अभ्यास करने की  जिससे आप इस कला में माहिर हो सकें |

बेहतरीन कैंडिड पोज | Best Candid Pose (For Reference)

आइये देखते हैं कुछ बेहतरीन कैंडिड पोज जो staged तो हैं पास लगते बिलकुल असली जैसे हैं |

आप इन्हें देखकर अपनी candid photography में कुछ नया  inspiration ले सकते हैं |

bridal candid pose

couple pose for photo

vendor selling flowers posing

girl sitting on a bench

candid pose for wedding

natural pose of boy holding book

couple worshipping pose for a photo

और अंत में …

कैंडिड मूमेन्ट्स सब जगह है, ज़रुरत है बस तो इसे देखने और समझने की |

अब देर किस बात की है, अपना कैमरा निकालिए और निकल जाइए एक बेहतरीन पल को कैद करने के लिए |

हमें कमेंट कर के बताइए की आपका बेहतरीन कैंडिड मूमेंट क्या है और आप candid photography के बारे में क्या सोचते हैं ?

इसी प्रकार की फोटोग्राफी टिप्स के लिए हमें सब्सक्राइब करें और इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करना न भूलें |

कैंडिड फोटोग्राफी पर आपके प्रश्न (FAQ)

Q. कैंडिड फोटोग्राफी क्या है?

A. Candid Photography एक ऐसी प्रकार की फोटोग्राफी तकनीक है जिसमें लोगों (और उनके द्वारा किये जाने वाले काम काज) के फोटो लेना शामिल है, जब उन्हें यह पता नहीं होता है कि वे असलियत में फोटो खिंचवा रहे हैं।

Q. Candid pic meaning in hindi?

A. वास्तविक, असली या सच्ची फोटो

Q. क्या candid photography (बिना परमिशन के फोटो) गैरकानूनी है?

A. किसी पब्लिक प्लेस पर या सार्वजनिक रूप से फोटोग्राफी करना भारत में कानूनन प्रतिबंधित नहीं है, अगर वह केवल निजी उपयोग के लिए है | पर अगर किसी ने उन तस्वीरों का दुरूपयोग किया है तब भारत के संविधान (आर्टिकल 19) के तहत उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है |

Q. क्या आजकल शादियों में भी कैंडिड फोटोग्राफी की जाती है?

A. शादियों में आजकल candid pic लेना बड़ी आम बात हो गयी है | इस काम के लिए ख़ास तौर से फोटोग्राफर हायर किये जाते हैं जो लोगों की ख़ास भावनाओं को कैमरे में कैद करने लिए इधर उधर घूमता रहता है | वैसे भी आजकल लोग स्टेज वाली बनावटी फोटो के बजे असली एक्सप्रेशन वाली फोटो पसंद कर रहे हैं |

Q. आम फोटोग्राफी और कैंडिड में क्या अंतर है?

A. कैंडिड फोटोग्राफी में आपका सब्जेक्ट इस बात से अनजान रहता है कि उसकी फोटो खींची जा रही है पर आम फोटोग्राफी में सब्जेक्ट बाकायदा मुस्कुराते हुए पोज देता है | यहाँ पर भावनाओं में अंतर हो जाता है, असली बनाम नकली |

Q. Candid Photo खींचने के लिए किस प्रकार का लेंस जरूरी है?

A. चूँकि आपको बिना नजर में आये फोटो खींचनी होती है इसलिए आपके पास ज़ूम लेंस होना बहुत जरूरी है | कुछ लेंस जैसे 70–200 mm अधिकतर भारतीय शादी -विवाह  जैसे बड़े अवसरों पर प्रयोग में लायें जाते हैं |

Q. कैंडिड फोटो और नॉर्मल फोटो में क्या अंतर है?

A. Candid Pic में, जहाँ आपका सब्जेक्ट बिलकुल अनजान होता है और फोटो के लिए पोज नहीं देता है वहीँ पर पारंपरिक फोटोग्राफी में लोग कैमरे के लिए बैठते हैं, पोज देते हैं और मुस्कुराते हैं । 

 

शेयर करें!

10 thoughts on “कैंडिड फोटोग्राफी क्या है | 12 बेहतरीन टिप्स और पोज आईडिया”

  1. I love your blog.. very nice colors & theme. Did you create this website yourself or did you hire someone to do it for you?
    Plz answer back as I’m looking to design my own blog and would like to find out where u got this from.

    cheers

    1. अनुपम श्रीवास्तव

      Thanks for your comments. I have created this website by myself. Everything is done by me only. As far as website design is concerned you can choose a lot of free WP themes to start with. One such free theme is hestia – https://themeisle.com/demo/?theme=Hestia.
      Earlier I started with a free theme but later taken a paid theme known as hit mag pro.
      Hope I answered your query.
      I case of any query please comment.

      Thanks

  2. आपका ब्लॉग बहुत ही रोचक था। ये जानकारी ज़रूर ही काम आयेगी। बच्चों की फोटोग्राफी के बारे में आप भी हमारा ये ब्लॉग पढ़ें: और हमें फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top