Last Updated on April 18, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव
क्लोज अप फोटोग्राफी (Close up Photography) का मतलब है बहुत ही पास से किसी सब्जेक्ट को एक अलग नजरिये देखना |
अब आप कहेंगे कि इसमें अलग जैसा क्या है?
यह फोटोग्राफी का एक ऐसा विशिष्ट तरीका है जो आपको एक नया दृष्टिकोण देता है और बहुत ही करीब से आप वह सब कुछ दिखा सकते हैं जो दूर से देखना संभव नहीं होता है |
कई बार इसे मैक्रो फोटोग्राफी से भी जोड़ कर देखा जाता है पर इन दोनों में बहुत महीन अंतर है |
कई बार आपने तस्वीरों में किसी चहरे को बड़े ही पास से देखा हो, किसी छोटे से कीड़े या फूल की पंखुड़ियों को बहुत बड़े रूप में देखा हो तो यह सभी क्लोजअप फोटोग्राफी का ही कमाल है |
Close up Photo खींचने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि इसे आप अपने घर या बगीचे में बैठ कर भी ले सकते हैं |
इस बातचीत में हम जानेंगे कि
- क्लोज अप फोटोग्राफी क्या है?
- क्या closeup और मैक्रो फोटोग्राफी में कुछ अंतर है?
- क्लोज अप फोटो खींचने लिए कौन से लेंस चाहिए?
- क्लोजअप फोटोग्राफी करने के कुछ बेहतरीन टिप्स क्या हैं?
क्लोज अप फोटोग्राफी क्या है | Close up Photography in Hindi
Close Up Photography का Hindi meaning होता है निकट से फोटोग्राफी करना |
क्लोज अप फोटोग्राफी की कोई ख़ास वैज्ञानिक परिभाषा नहीं है |
आप इसे कुछ ऐसी तरह की एक फोटो समझ सकते हैं जिसे बहुत ही पास से या ज़ूम/क्रॉप कर के लिया गया हो जिससे उसकी सभी बारीकियां बड़ी ही सफाई से दिखाई दे जाएँ |
क्लोज अप फोटो में ऐसी डिटेलिंग होती है जिसे आप आम तौर पर नहीं देख सकते और इसमें आप अपने शॉट का फील्ड और व्यू कम और सब्जेक्ट का आकार बड़ा दिखा सकते हैं |
उदाहरण के लिए आप चाहे तो आप एक पोर्ट्रेट फोटो को क्रॉप कर हेडशॉट बना दें, बहुत पास से फूल की पंखुड़ियों की फोटो ले लें या फिर किसी ख़ास लेंस (मैक्रो) की मदद से कीट पतंगों को दिखा दें |
इस प्रकार की फोटोग्राफी हर तरह से मजेदार होती है क्योंकि हमारे आसपास ढेरों ऐसी चीज़ें हैं जिसपर कोई ध्यान नहीं देता है और उनकी पास से आश्चर्यजनक फोटो ले कर आप सभी को चौंका सकते हैं |
क्लोजअप फोटोग्राफी को प्रैक्टिस कर के शानदार फोटो तो खींच ही सकते हैं साथ ही साथ यह आपकी क्रिएटिविटी को भी बढ़ाता है |
मैक्रो फोटोग्राफी क्या है और कैसे यह क्लोज अप फोटो से अलग है | Macro vs Close Up Photography
Macro Photography में Macro का मतलब है बड़ा, वृहद् या स्थूल और इसका Hindi meaning होता है बड़े आकार की फोटोग्राफी |
फोटोग्राफी की दुनियां में, मैक्रो वह फोटोग्राफ होते हैं जिनका आकार किसी सब्जेक्ट के बराबर या उससे अधिक होता है |
अब आप सोच रहे होंगे कि इसका मतलब क्या है?
आइये आपको कुछ उदहारण से समझाने का प्रयास करता हूँ |
आमतौर पर आप जो भी फोटो किसी प्रकार के कैमरे से खींचते हैं उसका साइज़ सब्जेक्ट से छोटा ही होता है और यही साधारण फोटोग्राफी है |
अब आप ऊपर दी गयी दायीं ओर की फोटो देखें –
मान लें कि आप इस ड्रैगनफ्लाई की फोटो कुछ दूर से ले रहे हैं तब आपके कैमरा सेंसर पर अपने असली साइज़ में न आकर इसकी फोटो कई गुना छोटी आएगी जिसे हम 1: 5 कह सकते हैं (असली आकार से पांच गुना छोटी)
उम्मीद करता हूँ कि आपको बात कुछ कुछ समझ आ रही होगी !!
अब आप इस ड्रैगनफ्लाई के इतना पास जाएँ (देखें कि वो डर कर उड़ न जाये…..) या ज़ूम करें जहाँ तक कैमरा लेंस फोकस कर रहा हो |
धीरे धीरे आप देखेंगे कि बैकग्राउंड ब्लर होता जा रहा है और ड्रैगनफ्लाई का आकार भी बढ़ता जा रहा है पर अभी भी यह उसकी असली साइज़ नहीं है |
मान लिया अब इसका मैग्नीफिकेशन रेश्यो 1: 5 से 1: 2 हो गया मतलब पास जाने से सेंसर पर जो फोटो बनी वह असल सब्जेक्ट की केवल आधी रह गयी जिससे हमें काफी डिटेल भी मिल गयी और इसे ही close up photography कहा जाता है |
आप ऊपर दी गयी बायीं ओर की फोटो देखें –
यह एक असली मैक्रो फोटो है जिसमें ड्रैगनफ्लाई के सर का डिटेल है जो आम लेंस से खींचना संभव नहीं है |
मैक्रो फोटोग्राफी के लिए ख़ास तौर के मैक्रो लेंस आते हैं जिनका मैग्नीफिकेशन रेश्यो 1: 1 से अधिक होता है जिनकी मदद से आप एक्सट्रीम क्लोज अप शॉट्स ले सकते हैं |
लेंसों की जानकारी के लिए आप हमारा पोस्ट लेंस क्या है और कितने प्रकार के होते हैं पढ़ें !!
क्लोज अप फोटो खींचने के लिए आपको क्या चाहिए | What is Required for Close up Photo?
सही मायनों में कहूं तो close up photo खींचने के लिए आपको विशेष लेंसों की ज़रुरत नहीं है अगर आप को मैक्रो शॉट्स नहीं लेने हैं तब |
आपके पास चाहे तो कोई पॉइंट एंड शूट डिजिटल कैमरा हो, डीएसएलआर या मिररलेस या फिर कोई स्मार्टफोन आप इन सभी से क्लोज अप फोटो खींच सकते हैं |
आपने देखा होगा कि आपके कैमरे के डायल पर मैक्रो का निशान बना रहता है पर इससे आप बिलकुल एक्सट्रीम क्लोजअप नहीं ले सकते हैं |
हाँ अगर आपके कैमरा फोन में मैक्रो लेंस दिया गया है तब आप बेशक बहुत पास से मैक्रो शॉट्स ले सकते हैं |
Close up picture के लिए आप ज़ूम लेंस का प्रयोग भी कर सकते हैं जिसकी मदद से आप ज़ूम कर टाइट शॉट्स ले सकें |
कुछ बहुत छोटे सब्जेक्ट की फोटोग्राफी के लिए आपके पास ट्राईपोड और बैकलाइट की सुविधा भी रहनी चाहिए |
अगर आप महंगे मैक्रो लेंस नहीं लेना चाहते हैं तब सस्ते एक्सटेंशन ट्यूब या रिवर्स रिंग का भी प्रयोग कर सकते हैं |
क्लोज अप फोटोग्राफी कैसे करें [7 बेहतरीन टिप्स] | 7 Tips to Take Best Close up Photo
जैसा मैं अक्सर ही आप लोगों से कहता रहता हूँ कि आप सबसे पहले अपने कैमरे को जाने उसकी एक एक सेटिंग को पहचाने तभी आप एक शानदार फोटो खींच सकते हैं |
अब हमने मान लिया कि आपको यह सब पता है तो फिर बिना देर किये आइये जानते हैं कुछ बेहतरीन क्लोजअप फोटोग्राफी टिप्स |
टिप # 1 : आप जानें कि आपके आस पास क्या क्या मौजूद है?
अगर आप बहुत चौकस और जागरूक हैं तब आपको जरूर पता होगा कि आपके आस पास क्या कुछ चीज़ें मौजूद हैं जो close up picture लेने के लिए बहरीन सब्जेक्ट हो सकती हैं |
फोटोग्राफी में अकसर ही कुछ बेहतर सब्जेक्ट और उससे जुड़ी कहानी का मिलना मुश्किल रहता है |
आपके चौकन्ना होने से आप को हमेशा विविध प्रकार के विषय इस प्रकार की फोटोग्राफी के लिए मिल जायेंगे |
अगर आप सोचें कि क्लोज अप में आप क्या क्या शूट कर सकते हैं तब आप्शन अनगिनत हैं जैसे
- कॉफ़ी कप
- फूल
- पत्तियां
- कीड़े
- तितलियाँ
- फूलदान
- जंग लगा लोहा
- पुरानी लकड़ी
- इलेक्ट्रॉनिक्स
- बर्तन
- आभूषण
- घास ……इत्यादि
टिप # 2 : Close up Photo के लिए ऐसा विषय चुनें जो असामान्य या रोचक हो
जी हाँ, यह बहुत ज़रूरी है |
क्लोज अप का फोटो के लिए आप कुछ ऐसा सब्जेक्ट या स्टोरी चुनें जिसमें कुछ रोचकता हो |
इसका मतलब बाकी से कुछ अलग जिससे आपकी फोटो में एक बेहतरीन प्रभाव आयेगा |
जैसे आप जब मुख्य विषय के बिलकुल पास जाएँ तो उसका रंग बैकग्राउंड से बिलकुल अलग हो जो देखने में एक अलग ही प्रभाव डाले |
आप कुछ ऐसा चुने जो असामान्य सा हो या जिसका टेक्सचर बिलकुल अलग हो जो क्लोज अप में उभर कर आये |
अब जैसे मेरे द्वारा खींची गयी यह फोटो देखें जो मेरे मोबाइल सैमसंग एस7 एज से खींची गयी है |
आप देखें तो यह एक क्लोज अप का फोटो है जिसमें बहुत ही छोटे फूल है जो पास से खींचे की वजह से बड़े दिख रहे हैं |
बैकग्राउंड हरे रंग का है और फॉरग्राउंड गुलाबी जिसपर पानी की बूँदें एक अलग ही प्रभाव डाल रही हैं |
आप भी कुछ ऐसा ही ट्राई करें और हमारे फेसबुक ग्रुप पर पोस्ट करें |
टिप # 3 : क्लोज अप फोटो के लिए फोकस और डेप्थ ऑफ़ फील्ड का ध्यान रखें
क्लोज अप फोटोग्राफी केवल शार्प फोकस का ही खेल है |
जब भी आप अपने कैमरे को किसी सब्जेक्ट के पास ले कर जायेंगे तो कुछ दूरी तक जाने के बाद वह ठीक से फोकस नहीं करेगा|
यह अलग अलग लेंस पर निर्भर करता है कि वह कितना पास से फोकस कर सकता है |
जैसा मैंने आपको पहले ही बताया है कि एक्सट्रीम क्लोजअप के लिए आपको मैक्रो लेंस चुनना होगा जो बिलकुल पास से भी फोकस कर सकता है |
आप चाहे तो दूर खड़े रह कर ज़ूम कर के भी बेहतरीन close up photo पा सकते हैं और अनचाहे हिस्से को बाद में क्रॉप कर सकते हैं |
कई बार मुख्य सब्जेक्ट तो बहुत शार्प रहता है और उसके आस पास का हिस्सा ब्लर हो जाता है |
डेप्थ ऑफ़ फील्ड के एडजस्टमेंट के लिए ऑटोफोकस की बजाय मैन्युअल फोकस का प्रयोग करें |
यदि आप ऐसा दिखाना चाहते हैं तब तो ठीक है नहीं तो इससे बचने और सब कुछ शार्प रखने के लिए आप f/8 से ऊपर के अपर्चर पर ही शूट करें |
शार्प फोकस के लिए आप कई बार अपने सब्जेक्ट से आगे पीछे होकर फाइनल फोकस लॉक कर सकते हैं |
स्मार्टफोन से फोटो लेते समय अधिक ज़ूम न करें बल्कि पूरे रेसोलुशन में ले कर बाद में क्रॉप कर लें |
टिप # 4 : अपने कैमरा और सब्जेक्ट को स्थिर रखें
अगर आप के पास कोई स्थिर सब्जेक्ट है तब शार्प तस्वीर पाने के लिए ट्राईपोड का प्रयोग करें |
मान लें आपके पास ट्राईपोड उस समय नहीं है तब किसी मजबूत और समतल सतह जैसे किताब/स्टूल इत्यादि का प्रयोग करें |
अगर आप बाहर किसी फूल या पौधे की close up pic ले रहें हैं तब अधिक हवा के दौरान शील्ड का प्रयोग करें या शटर स्पीड बढ़ा लें |
शटर स्पीड को उस वक्त भी बढ़ाना पड़ेगा (1/200 + सेकंड) यदि आप किसी कीड़े की फोटो ले रहे हैं और वह चल रहा हो |
जब आप शटर और अपर्चर की संख्या बढ़ाएंगे तब आपके शॉट में अँधेरे की समस्या आएगी जिसे आप आईएसओ बढ़ा का दूर कर सकते हैं |
अगर आपके स्मार्टफोन या कैमरा/लेंस में इनबिल्ट स्टेबिलाइजेशन है तब उसे ऑन करना न भूलें |
टिप # 5 : Close up Pic के लिए लाइटिंग का ख़ास ख्याल रखें
अधिक पास से शूट करने पर कई बार आपके कैमरे की परछाई सब्जेक्ट पर पड़ती है जिससे फोटो में रौशनी की समस्या आ सकती है |
इसके अलावा जैसे मैंने ऊपर बताया कि जब आप अपर्चर या शटर बढाते हैं तब भी अंडरएक्सपोजर की समस्या आ सकती है |
इससे बचने के लिए आप आईएसओ बढ़ा तो सकते हैं पर एक हद तक क्योंकि इससे आपकी close up photo में नॉइज़ की समस्या आएगी |
इन सब से बचने के लिए आप पर्याप्त लाइटिंग का खास ख्याल रखें |
आप चाहे तो फ़्लैश का भी प्रयोग कर सकते हैं पर इनबिल्ट फ़्लैश का उपयोग न करें |
बढ़िया एक्सपोज़र लिए आप अपने सब्जेक्ट के बैकग्राउंड या फोरग्राउंड में सॉफ्ट बॉक्स लाइटिंग का उपयोग कर सकते हैं |
बहुत छोटे सब्जेक्ट की शूटिंग के लिए बाजार में ढेर सारी माइक्रो लाइटिंग और रिंग लाइटिंग उपलब्ध है |
टिप # 6 : बेस्ट close up photo के लिए बेसिक कम्पोजीशन को न भूलें
क्लोज अप या मैक्रो फोटोग्राफी करते समय आप बेसिक कम्पोजीशन तकनीक और बैकग्राउंड का भी ख्याल रखें |
फोटो खींचते समय पूरा फोकस अपने सब्जेक्ट पर ही रखें और बाकी अनचाही चीज़ों को फ्रेम से हटा दें |
अगर आपको लगता है कि आपके सब्जेक्ट का बैकग्राउंड अच्छा नहीं है तब आप उसे बदल दें जिसके लिए आप कोई फोटोबोर्ड का प्रयोग कर सकते हैं |
आप रूल ऑफ़ थर्ड्स या रूल ऑफ़ ऑड्स का भी प्रयोग कर सकते हैं जिससे आपकी close up photo और भी बेहतरीन आयेगी |
बढ़िया फ्रेमिंग के लिए आप अपने कैमरे में ग्रिडलाइन को चालू कर लें जिससे आपको सतह को सीधा रखने में भी मदद मिलेगी |
फोटो कंपोज़ करते समय आप यह देखें कि सब्जेक्ट को पूरा दिखाना है या फिर उसका केवल एक भाग |
कम्पोजीशन तकनीक में एंगल का भी ख़ासा ख्याल रखें और समय समय पर तरह तरह के कैमरा एंगल ट्राई करें |
टिप # 7 : अधिक से अधिक शॉट्स लें और प्रैक्टिस करें
आप जितने अधिक शॉट्स लेंगे उतनी संभावना एक बेहतरीन क्लोज अप फोटो पाने की बढ़ जाएगी |
यह न समझें कि केवल एक या दो फोटो लेने से काम चल जायेगा |
आपको अलग अलग एंगल से, कम्पोजीशन बदल कर और तरह तरह के बैकग्राउंड पर ढेरों फोटो खींचने होंगे |
तब आप पाएंगे कि आपके पास बेहतरीन फोटो चुनने के लिए ढेरों विकल्प हैं |
इसके अलावा आप ध्यान दें कि इन सबमें अभ्यास बहुत जरूरी है |
आप अपने कैमरे को घर के बाहर भीतर ले जाएँ और फूल, पत्तियां, कीड़े इत्यादि से ले कर हर चीज़ों की पास से फोटो ले कर देखें |
आप सुबह और शाम दोनों समय फोटो लें और देखें कि रौशनी का कम्पोजीशन का क्या प्रभाव पड़ता है |
समय के साथ साथ आप यह जान पायंगे कि आपको आगे कौन सी कमी को दूर करना है |
और अंत में…
इस बातचीत में आपने सीखा कि क्लोज अप फोटोग्राफी क्या है और कैसे यह मैक्रो फोटोग्राफी से तनिक अलग है |
क्लोज अप का फोटो खींचने में सबसे बड़ी समस्या होती है सही फोकस पाने की जिसके लिए आप ऊपर बताई गयी टिप्स का प्रयोग कर सकते हैं |
एक्सट्रीम क्लोज अप फोटो खींचने के लिए आप मैक्रो लेंसों का प्रयोग कर सकते हैं और यह टिप्स उसपर भी बिलकुल कारगर सिद्ध होगी |
यहाँ सबसे जरूरी चीज़ है प्रैक्टिस और प्रैक्टिस करते रहना |
आप देखेंगे कि कुछ समय के बाद ही आप शानदार क्लोज अप फोटो खींच पायेंगे |
हमें कमेंट कर बताएं कि आपको यह बातचीत कैसी लगी और आप फोटोग्राफी से सम्बंधित और क्या जानकारी चाहते हैं |
फोटोग्राफी से जुड़े ऐसे ही जानकारी भरे पोस्ट को सबसे पहले पढ़ने के लिए यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करें |
इस उपयोगी पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |