Last Updated on April 13, 2024 by अनुपम श्रीवास्तव
रेलवे टिकट बुकिंग करने की जरूरत तो अकसर हम सभी पड़ती है क्योंकि यह भारतीय रेल ही है जो बाकी यात्रा साधनों की अपेक्षा सस्ती और सुविधाजनक है |
आप सब तो जानते ही हैं कि काउंटर पर कितनी भीड़ रहती है और इससे बचने का सबसे बेहतरीन उपाय है online train ticket booking करना |
ऑनलाइन रेलवे रिजर्वेशन करने से आपका काम बहुत ही आसान हो जाता है पर इसकी जानकारी सबके पास नहीं होती है |
हम में से बहुत सारे लोग एजेंट्स के माध्यम से भी रिजर्वेशन करवाते हैं पर इसमें आपका अधिक पैसा तो लगता ही है साथ ही साथ कैंसिल करवाने पर रिफंड मिलने में भी देरी होती है |
क्या आप जानते हैं कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों की सुविधा के लिए अपने ई-टिकट बुकिंग सिस्टम को पूरी तरह से अपग्रेड कर दिया है |
जहाँ आईआरसीटीसी के पिछले वर्शन में सर्वर हैंग की समस्या आती थी अब वहीँ नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप्प में तरह तरह के नए फीचर्स जोड़े गए हैं जिससे आपका टिकट बुकिंग का अनुभव शानदार रहेगा |
हमारी इस बातचीत में आप जानेंगे :-
- मोबाइल से ट्रैन टिकट बुकिंग कैसे करें?
- कंप्यूटर से ऑनलाइन रेल टिकट कैसे बुक करें?
- बिना ट्रैन टिकट बुक किये कैसे जानें ट्रेन का टिकट कितना है?
- आईआरसीटीसी के अलावा अन्य ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग के ऐप्स क्या हैं?
आगे बढ़ने से पहले हमारे इस पोल में भाग जरूर लें !
मोबाइल से ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग कैसे करे | Mobile Online Train Ticket Booking
मोबाइल से ट्रैन का टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए आपको IRCTC का ऑफिसियल रेल कनेक्ट ऐप डाउनलोड कर के रजिस्टर करना होगा |
अगर आप इस ऐप्प के बारे में जानना चाहते हैं कि तब आप हमारी यह पोस्ट देखना न भूलें – आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप क्या है और नया यूजर आईडी कैसे बनायें?
आइये जानते हैं कि मोबाइल से आपको ऑनलाइन रिजर्वेशन पाने के लिए आपको क्या करना होगा |
स्टेप 1: मोबाइल में आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप खोलें
अपने मोबाइल में आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप खोले और ‘Train’ फिर ‘Book Ticket’ पर क्लिक करें |
स्टेप 2: आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप में रेल की जानकारी खोजें
1. गंतव्य स्टेशन का नाम भरें | जैसे मैंने लखनऊ से नई दिल्ली जाने के लिए जानकारी भरी है |
2. कौन से क्लास में यात्रा करनी है उसका चुनाव करें | जैसे ही आप ‘select class’ पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने ढेरों आप्शन आ जायेंगे | जैसे मैंने यात्रा के लिए ‘Sleeper (SL)’ चुना है वैसे ही आप कुछ भी चुन सकते हैं |
3. उचित कोटा का चुनाव करें | जैसे मैंने यहाँ पर ‘general’ का चुनाव किया है वैसे ही आप अपने हिसाब से Quota चुनें |
4. नीचे देखने पर आपको कई आप्शन मिलेंगे जैसे दिव्यांग कन्सेशन या ऐसी गाड़ी का चुनाव जिसमें सीट खाली हो | आप अपने हिसाब से उस आप्शन को टिक कर दें |
5. सभी जानकारी भरने के बाद आप ‘Search Trains’ पर क्लिक करें |
देखना न भूलें! |
स्टेप 3: रेल टिकट बुक करने के लिए किराया जानें
1. सर्च का बटन दबाते ही आपके सामने सभी गाड़ियों की लिस्ट आ जाएगी जिसमें बहुत साड़ी जानकारियां भरी होंगी |
2. आप देख सकते हैं जैसे मैंने लखनऊ मेल के स्लीपर कोच को चुना तब नीचे उसका किराया 325 रु दिखने लगा |
3. ट्रेन का टिकट कितना है यह जानने के लिए आपको लॉग इन करने की आवश्यकता नहीं है और आप यहाँ पर किसी भी क्लास के रेल टिकट का रेट पता कर सकते हैं |
4. अगर यहाँ पर आप पूरे किराये की डिटेल चाहते हैं तब नीचे बाएं ओर बने ‘fare breakup’ पर क्लिक करें |
5. आप चाहे तो यहाँ पर किसी भी ट्रैन का रूट भी चेक कर सकते हैं कि वह बीच में किसी किस स्टेशन पर रूकती है |
6. आप गाड़ियों को आवगमन या कुल यात्रा के समय के हिसाब से भी छांट सकते हैं | इसके लिए आपको ऊपर दिए गए ‘sort’ बटन का उपयोग करना होगा |
7. सब कुछ चेक करने के बाद आप ‘passenger details’ पर क्लिक कर दें |
स्टेप 4: यात्रियों की जानकारी भरें
1. जैसे ही आप ‘passenger details’ पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको रिजर्वेशन के लिए यात्रियों की जानकारी भरनी होगी |
2. आप अपनी ट्रेन की जानकारी जांच लें | अगर आपको अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलना हो तब ‘Change Boarding Station’ पर क्लिक करें |
3. ‘Select Passenger’ सेक्शन में ‘Add New’ पर क्लिक करें अगर आप पहली बार यात्री की जानकारी भर रहे हैं |
4. अगर आपने पहले से ही यात्रियों की रेलवे रिजर्वेशन लिस्ट बना कर रखी है तब आप ‘Add Existing’ पर क्लिक करें |
5. अगर आपके साथ में पांच साल से कम का बच्चा/बच्ची यात्रा कर रहा/रही है तब आप ‘Add Infant’ आप्शन चुन कर उसकी जानकारी भरें |
ध्यान दें, बुकिंग के दौरान 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का कोई रिजर्वेशन टिकट नहीं लगता है और उसके लिए कोई अलग सीट का प्रावधान भी नहीं है |
अगर आप बच्चे के लिए सीट बुक करना चाहते हैं तब आपको रिजर्वेशन के पूरे पैसे देने होंगे |
6. अगर आप किसी और के लिए ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग कर रहे हैं तब उसका मोबाइल नंबर भी डालें क्योंकि बाई डिफ़ॉल्ट रेल कनेक्ट ऐप्प में आप का ही रजिस्टर्ड नंबर ही दिखाया जायेगा |
7. नए पैसेंजर डिटेल्स में नाम, आयु, लिंग और अपनी पसंदीदा सीट का चुनाव करें |
8. पहले अगर किसी महिला यात्री की आयु 58 वर्ष या उससे ऊपर और पुरुष 60 वर्ष या ऊपर है तब आयु डालते ही वरिष्ठ नागरिक विकल्प के अंतर्गत किराये में छूट का प्रावधान था (पुरुषों के लिए 40% और महिलाओं के लिए 50% ) |
पर अब यह सुविधा रेलवे द्वारा ख़त्म कर दी गयी है | हांलाकि रेलवे इसे कुछ शर्तों के तहत वापस बहाल करने पर विचार भी कर रहा है |
9. ये सब जानकारी भरने के बाद नीचे स्क्रॉल करें और अपना पता भरें |
स्टेप 5: Online Train Ticket Booking करने के लिए पता और पेमेंट मोड भरें
1. ‘passenger details’ भरने के बाद आपको अपने गंतव्य स्थान के पते की जानकारी भरनी होगी |
2. रेल टिकट बुक करने के लिए आप जिस तरीके से ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं उस मोड को चुन लें |
3. आप देख सकते हैं आपके पास क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, वालेट, डेबिट कार्ड से लेकर भीम और यूपीआई का आप्शन है |
4. इसके बाद ट्रेवल इन्शुरन्स चुने | ध्यान दें, यात्रा इन्शुरन्स का चुनाव आपको करना ही चाहिए क्योंकि इसके लिए बहुत ही कम पैसे लगते है और अनचाही दुर्घटना के दौरान यह बहुत काम आता है |
5. सब जानकारी भरने के बाद आप ” Review Journey Details’ पर क्लिक कर दें |
6. अपनी यात्रा जानकारी को जांच कर आप कैप्त्चा कोड भरें |
7. इसके बाद आप ‘Proceed to Pay’ पर क्लिक कर दें |
स्टेप 6: रिजर्वेशन पूरा करने के लिए पेमेंट करें
1. रेलवे का टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए आप पैसा पेमेंट करें |
2. आप देख सकते हैं कि पेमेंट के लिए आपके पास ढेरों विकल्प मौजूद हैं जिसमें से आप किसी एक को चुन सकते हैं |
3. पैसा ऑनलाइन भरने के बाद आपके पास एसएमएस और ई मेल से रेल टिकट बुकिंग का कन्फर्मेशन आ जायेगा और आपका रिजर्वेशन हो जायेगा |
स्टेप 7: रेलवे रिजर्वेशन टिकट डाउनलोड करें
1. ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बाद आप अपने रेल कनेक्ट ऐप्प के अकाउंट में जा कर टिकट को देख सकते हैं |
2. ऊपर फोटो में देखें :- टिकट को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए पीएनआर के ऊपर जो चिन्ह बना है उसपर क्लिक करें |
3. दूसरा आप्शन यह है कि आप टिकट के निचले हिस्से पर बने हुए QR कोड को भी स्कैन कर के जानकारी मोबाइल में सेव कर सकते हैं |
4. आप देख सकते हैं कि अगर आपको ट्रेन में ही ऑनलाइन खाना आर्डर करना है या फिर रिटायरिंग रूम बुक करना है तब आप बाद में यह सब भी कर सकते हैं |
कंप्यूटर से ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग की जानकारी | Online Rail Ticket Booking Using Computer
ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC में एकाउंट होना ज़रूरी है जिससे आपको लॉगिन करने में सहूलियत हो |
अगर आप किसी मोबाइल एप्लीकेशन से इंडियन रेलवे रिजर्वेशन करना नहीं चाहते हैं और इसकी बजाय कंप्यूटर का प्रयोग करना चाहते हैं तब यह करें |
स्टेप 1: ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट खोलें
1. इंडियन रेलवे रिजर्वेशन के लिए अपने वेब ब्राउज़र पर आईआरसीटीसी की वेबसाइट खोलें |
2. दिए गए स्क्रीन पर आपको यात्रा सम्बन्धी जरूरी जानकारी जैसे कहाँ से कहाँ तक जाना है, दिन, बुकिंग क्लास और कोटा की जानकारी भरें और सर्च पर क्लिक कर दें |
स्टेप 2: बिना लॉग इन किये जानें ट्रेन की जानकारी और टिकट कितना है
1. अब आपके सामने पूरी गाड़ियों की लिस्ट आ जाएगी जिसको देखकर आप जान पाएंगे कि ट्रेन का टिकट कितने का है और कितनी सीट खाली है |
2. आप पाएंगे कि आपके सामने ढेरों विकल्प हैं जिससे आप बड़े ही बेहतर ढंग से ट्रेन का चुनाव कर पाएंगे |
3. सीट और क्लास का चुनाव करने के बाद आप उसे सेलेक्ट करें और ‘ Book Now’ पर क्लिक करें |
4. जैसे ही आप बुक नाउ पर क्लिक करेंगे तब आपके पास यह मेसेज आयेगा जिसे आपको यहाँ ‘I Agree’ करना होगा |
मैंने अपने गंतव्य राज्य द्वारा जारी स्वास्थ्य निर्देशों का अध्ययन कर लिया है| मैं इसे स्वीकार करता हूँ और इसका पालन करता हूँ|
5. इसके बाद आपको अपना आईआरसीटीसी लॉग इन आई डी और पासवर्ड डालना होगा जिससे आप आगे की बुकिंग कर सकें |
स्टेप 3: रेलवे टिकट बुकिंग के लिए यात्रा सम्बन्धी जरूरी जानकारी भरें
1. लॉग इन करने के बाद आपके सामने यात्रियों की जानकारी डालने वाला पेज खुल जायेगा |
2. आप यात्रा सम्बन्धी सभी जरूरी जानकारी भरें जैसा ऊपर रेल कनेक्ट एप्प के लिए बताया गया था |
3. सभी जानकारी जैसे नाम, आयु, पता, इन्शुरन्स डिटेल, पेमेंट मोड इत्यादि भरने के बाद आप ‘Continue’ पर क्लिक करें |
4. इसके बाद आपको अपनी भरी हुई जानकारी जांचने को कहा जायेगा और फिर कैप्त्चा कोड डाल कर आप ‘Continue’ पर क्लिक करें |
स्टेप 4: Rail Ticket Booking करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करें
1. रेलवे का टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए आप पैसा पेमेंट करें |
2. बायीं तरफ आप देख सकते हैं कि पेमेंट के लिए आपके पास ढेरों विकल्प मौजूद हैं जिसमें से आप किसी एक को चुन सकते हैं |
3. पैसा ऑनलाइन भरने के बाद आपके पास एसएमएस और ई मेल से रेल टिकट बुकिंग का कन्फर्मेशन आ जायेगा और आपका रिजर्वेशन हो जायेगा |
4. ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बाद आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट में जा कर टिकट को देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं |
आईआरसीटीसी के अलावा अन्य ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग ऐप्स क्या हैं | Online Train Ticket Booking Apps
अब तक आपने देखा कि ऑनलाइन इंडियन रेलवे रिजर्वेशन के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट और उसका रेल कनेक्ट ऐप्प ही ऑफिसियल है |
पर क्या आप जानते हैं कि आईआरसीटीसी ने अलावा भी ऐसे मोबाइल ऐप्स हैं जहाँ से आप ऑनलाइन रेल टिकट बुक कर सकते हैं |
ये सभी वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन आईआरसीटीसी के प्रीमियम पार्टनर हैं |
आइये जानते हैं इन सबके बारे में :-
ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग प्लेटफार्म |
Confirm Tkt |
IXIGO |
Make My Trip |
PayTM |
और अंत में…
ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग से आपके समय और पैसे दोनों की बचत होती है और इसलिए ऊपर दी गयी जानकारी आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी |
अब आप चाहे तो कंप्यूटर या फिर अपने मोबाइल से ट्रैन टिकट बुक कर सकते हैं और वह भी बड़ी ही आसानी से |
आईआरसीटीसी के अलावा भी कई सारे ऐसे ऐप्स हैं जिनकी मदद से भी आप ऑनलाइन रिजर्वेशन कर सकते हैं |
हमें कमेंट कर बताएं कि आपको यह बातचीत कैसी लगी और आप इंडियन रेलवे रिजर्वेशन से सम्बंधित और क्या जानकारी चाहते हैं |
यात्रा से जुड़े ऐसे ही जानकारी भरे पोस्ट को सबसे पहले पढ़ने के लिए यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करें |
इस उपयोगी पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |
सभी फोटो स्रोत: आईआरसीटीसी
अस्वीकरण : उपरोक्त जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है | हमारा भारतीय रेल और आईआरसीटीसी से कोई सम्बन्ध नहीं है |