Last Updated on September 18, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव
Railofy भारत का पहला ऐसा train app है जो आपको WL (वेटिंग लिस्ट) या RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन) टिकट होने पर भी यात्रा कराने की गारंटी देता है |
यही नहीं Railofy’s Travel Guarantee कहती है कि यदि चार्टिंग के बाद आपका ट्रेन टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो आपको अपने बैंक खाते में 3000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा, जिसका उपयोग कोई और टिकट खरीदने के लिए किया जा सकता है।
भारत में अधिकतर लोग रेल से यात्रायें करते हैं और अक्सर ही सभी waiting list ticket की परेशानी से जूझते रहते हैं |
अगर रेल की टिकट वेटिंग में रह जाती हैं तब सस्ती फ्लाइट मिलना भी मुश्किल होता है और लम्बी दूरी की बसों में भी सीट फुल रहती है |
इन्ही सब परेशानियों का हल निकालते हुए मुंबई की एक स्टार्टअप कंपनीRailofy Waitlist & RAC Protection Service लेकर आई है जो हम सबके लिए बहुत मददगार साबित होगी |
इस बातचीत में हम जानेंगे कि Railofy app है क्या और कैसे आप इसकी मदद से अपनी यात्रा बड़ी सुगमता से पूरी कर सकते हैं |
रेलोफाई क्या है | What is Railofy Train Booking?
Railofy भारत का पहला ऐसा प्लेटफार्म (वेबसाइट + ऐप्प) है जो waiting list और RAC सुरक्षा प्रदान करता है |
यह एक प्रकार से एक बीमा के जैसा है जिसमे थोड़ा अतिरिक्त चार्ज लेकर आपको कन्फर्म यात्रा की गारंटी दी जाती है जिससे आपके पैसे और समय दोनों की बचत होती है |
यही नहीं Railofy पर आपको खाना बुक करने की सुविधा भी मिलती है|
इसके साथ ही टिकट बुकिंग के लिए आपको तरह तरह के coupons भी मिलते हैं |
मुंबई के इस स्टार्टअप में आई.आई.टी, आई.एस.बी. और आई.आई.एम के पेशेवरों का दिमाग लगा है और इन्होने अपनी तरह का पहला ‘वेट लिस्ट और आरएसी प्रोटेक्शन‘ प्लान तैयार किया है |
WL और RAC प्रोटेक्शन के तहत अगर चार्ट बनने के बाद भी आपका टिकट कन्फर्म नहीं होता है तब आप ट्रेन की कीमत के आसपास फ्लाइट या नाममात्र के शुल्क पर बस प्राप्त कर सकते हैं|
रेलो फाई आपको यात्रा की पूरी गारंटी प्रदान करता है और इनके हिसाब से आपको सस्ती फ्लाइट टिकट की सुविधा दी जाएगी जो बाज़ार से करीब 50% कम दाम पर होगी |
भारत में अधिकतर दिन घरेलू उड़ानों में लगभग 50,000 से ऊपर की खाली सीटें खाली रह जाती है और केवल सुबह और शाम के दौरान ही पूरी तरह भरती हैं |
इसी बात का फायदा उठा कर यह प्लेटफार्म आपको कम कीमत में हवाईजहाज के टिकट उपलब्ध करवाता है |
यदि आपकी यात्रा दस घंटे से कम की है तब आपको फ्लाइट न देकर बस की सुविधा प्रदान की जाती है |
रेलोफाई कैसे काम करता है | How Railofy Works?
क्या आप जानते हैं कि अगर IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक किया है तब चार्ट तैयार होने पर आपका टिकट अगर वेटिंग लिस्ट में रह जाता है तब क्या होगा?
यह बात आपके लिए जानना बहुत ही आवश्यक है कि अगर आपने आईआरसीटीसी से ऑनलाइन रेल टिकट बुक किया है तब WL (वेटिंग लिस्ट) टिकट चार्ट बनने के बाद भी अगर वेटिंग में रह जाता है तब आपका टिकट अपने आप ही कैंसिल हो जाता है |
इसलिए आप चाह कर भी ऑनलाइन वेटिंग टिकट पर यात्रा नहीं कर सकते हैं और इस दशा में आपको अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ेगी |
हांलाकि आपका पैसा 1-2 सप्ताह के भीतर ही आपके बैंक अकाउंट में वापस आ जाता है पर आपकी यात्रा तो नहीं पूरी हो पाती है |
तब आपके लिए परेशानी का क्या समाधान है?
अब अगर आपने अपने स्मार्टफोन में Railofy app download किया है तब आप केवल अपना PNR नंबर डाल और छोटा सा शुल्क अदा कर अपनी यात्रा सुरक्षित कर सकते हैं |
WL और RAC प्रोटेक्शन का लाभ लेने के लिए केवल आईआरसीटीसी ऑनलाइन टिकट का होना ज़रूरी नहीं है बल्कि आप कहीं से भी बुक किया गया रेल टिकट इस्तेमाल कर सकते हैं |
रूट और समय को देखते हुए आपको 50 से 200 रु प्रति यात्री तक का प्रोटेक्शन प्लान चुनना होगा और अगर आपका वेटिंग टिकट कन्फर्म हो जाता है तब यह चार्ज वापस नहीं किया जायेगा |
यदि आपका टिकट WL में रह जाता है तब आपको थोड़े किराये पर फ्लाइट या बस की सुविधा दी जाएगी |
आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपने व्हाट्सऐप पर पीएनआर स्टेटस और बुकिंग अपडेट भी पा सकते हैं |
रेलोफाई ऐप का उपयोग कैसे करें | How to Use Railofy Train App?
स्टेप#1.
Railofy App या वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करें |
स्टेप#2.
10 अंक का PNR नंबर डालें |
स्टेप#3.
इसके बाद आपको अपना प्रोटेक्शन प्लान चुनना होगा जो 50 रु से शुरू होते हुए 200 रु प्रति यात्री तक जाता है |
स्टेप#4.
अब आप फ्लाइट या बस में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं जिसका उपयोग आप टिकट के WL में रहने बाद कर सकते हैं |
यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि आपकी यात्रा दस घंटों से अधिक की है तब आपको बस का आप्शन नहीं दिखाई देगा |
स्टेप#5.
आपको आपके चुने हुए विकल्प का किराया दिखाया जायेगा जो अमूमन बाजार भाव से पचास प्रतिशत तक कम होगा |
अब जैसे आपको मुंबई से गोरखपुर के लिए सिर्फ 2500 रु देने होंगे जो आम तौर पर 4500 रु से अधिक ही होता है |
स्टेप#6.
यदि आप साथ ही साथ कोई टैक्सी भी लेना चाहते हैं तब कुछ और शुल्क दे कर इसे बुक कर सकते हैं |
स्टेप#7.
अब आपको अपना स्लॉट चुनकर, यात्रियों की जानकारी भरकर उस किराये को लॉक करना है |
यहाँ अभी आपको पूरा पैसा नहीं देना होगा और केवल कुछ ही पेमेंट करना होगा |
यदि आपका टिकट चार्ट बनने के बाद भी वेटिंग लिस्ट में ही रह जाता है तब आपको फ्लाइट/बस का पैसा पेमेंट करने के लिए दो घंटे के भीतर मेल भेजा जाता है जिसे आप कन्फर्म कर सकते हैं |
Railofy App Download कहाँ से करें?
रेलोफाई ऐप को आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं |
और अंत में…
रेल में कन्फर्म सीट पाना एक जुए के परिणाम के सामान है जिसमें आपको अंत तक यह पता नहीं रहता कि आपका बुकिंग स्टेटस क्या रहेगा |
यदि अंत समय में टिकट waiting list में रह जाता है तब हमें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि अंत समय में तो हवाई जहाज के टिकट भी बड़े ही महंगे मिलते हैं |
इन सब परेशानियों से बचने के लिए आप आज ही railofy app download करें और अपनी यात्रा की गारंटी पायें |
वर्तमान में इस प्लेटफार्म की सुविधा केवल 153 ट्रेन मार्गों पर ही उपलब्ध है पर आने वाले समय में यह सभी क्षेत्रों को कवर करेगी |
आशा है कि यह उपयोगी जानकारी आपको ज़रूर पसंद आई होगी और आपने यह एप डाउनलोड कर लिया होगा |
हमें कमेंट जरूर करें और आने वाले पोस्ट को समय से पढने के लिए यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करें !
इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |
Some genuinely nice and utilitarian information on this web site, as well I think the layout has excellent features. Ethelda Stafford Josefina
Great article post. Much thanks again. Really Great. Delinda Roderic Jacquette
thanks
Pretty! This has been a really wonderful article. Many thanks for supplying this information. Kali Tyrone Frederique
nice