Last Updated on April 13, 2024 by अनुपम श्रीवास्तव
रेल यात्रा के दौरान अक्सर ही हमें वेटिंग टिकट मिल जाता है और कई बार तो यह अंत तक भी कंफर्म नहीं होता है।
रेलवे में वेटिंग टिकट से जुड़े हुए अनेकों प्रकार के नियम है जिससे कोई भी साधारण व्यक्ति कंफ्यूज हो सकता है।
Waiting list से सम्बंधित ढेरों प्रश्न आपके दिमाग में आते होंगे और हमने इन्हीं प्रश्नों के उत्तर देने की कोशिश इस FAQ में की है |
यदि आपको वेटिंग टिकट कन्फर्मेशन से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं |
वेटिंग टिकट के नियम | Waiting Ticket Rules in Indian Railways [FAQ]
A. अगर आपने आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक किया है तब वेटिंग लिस्ट कन्फर्म नहीं होने की दशा में वह टिकट अपने आप ही कैंसिल हो जाता है और आपको इसका पूरा रिफंड 3 से 4 दिन में मिल जाता है।
A. जी हां, अगर आपका ई-टिकट चार्ट बनने के बाद भी वेटिंग लिस्ट में रह गया है तो वह अपने आप कैंसिल हो जाएगा और 3 से 4 दिनों में ही आपको इसका पूरा पैसा मिल जाएगा।
A. E Ticket पेपरलेस टिकट होता है जिसे आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक किया जाता है वहीं पर I Ticket में आपको टिकट की फिजिकल कॉपी मिलती है और यह बुकिंग काउंटर से बुक होता है।
A. हां, अगर अपने अपनी यात्रा टिकट रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से बुक किया है और आपके पास में फिजिकल टिकट की कॉपी है तो वह ई टिकट के जैसे अपने आप कैंसिल नहीं होता है। इस दशा में वेटिंग लिस्ट रह जाने के बाद भी टीटीई को निवेदन करके सीट पाई जा सकती है। हांलाकि इसका कोई लिखित नियम नहीं है |
A. इसके बारे में तो कहना मुश्किल है क्योंकि भीड़भाड़ को देखते हुए स्थितियां बदलती रहती हैं । हालांकि कुछ वेबसाइट जैसे ट्रेन मैन या IRCTC पर आपको बुकिंग के टाइम पर ही कंफर्मेशन के चांसेस दिखते हैं | अगर वह 80 परसेंट से ऊपर रहते हैं तो अधिकतर बार टिकट कंफर्म होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
A. जी हां, आरएसी टिकट पर यात्रा की जा सकती है पर यहां पर आपको एक बात ध्यान रखनी होगी कि इस दशा में आपको केवल आधी सीट ही एलॉट होगी।
A. अगर यात्रा टिकट 1 दिन पहले तक वेटिंग लिस्ट में ही है तो आपको सबसे पहले पीएनआर नंबर डाल करके उसके कंफर्मेशन के चांसेस जांचने चाहिए। अगर आपको लगता है कि यह टिकट कंफर्म नहीं होगा तो आप 1 दिन पहले तत्काल बुकिंग कर सकते हैं और अगर आपको कंफर्म टिकट मिल जाती है तो आप वेटिंग लिस्ट वाले टिकट को कैंसिल कर सकते हैं।
A. वेटिंग लिस्ट वाले टिकट को ट्रेन जाने के 30 मिनट पहले तक कैंसिल किया जा सकता है.
A. Waiting Ticket Cancellation charge होता है ₹60 प्रति यात्री + GST |
A. अगर चार्ट निकलने के बाद भी आपका ई टिकट वेटिंग लिस्ट में ही रहता है तो फिर आपका नाम चार्ट से बाहर कर दिया जाता है और आप बिना टिकट (without ticket) हो जाते हैं क्योंकि अपने आप ई टिकट भी कैंसिल हो जाता है। इस दशा में आपको ट्रेन में यात्रा नहीं करनी चाहिए।
A. जी नहीं, अगर आपने तत्काल में टिकट बुकिंग की है और उस तरह आपको वेटिंग लिस्ट में टिकट मिली है तो या तो वह सीधा कंफर्म ही होगा या फिर कैंसिल ही होगा। तत्काल बुकिंग में आरएसी स्टेटस नहीं होता है।
A. जी नहीं, Premium tatkal scheme में waiting list या RAC का प्रावधान नहीं है ।
A. वेटिंग लिस्ट वाले टिकट पहले RAC status में जाते हैं फिर कंफर्म होते हैं। RAC का मतलब होता है Reservation against cancellation और इसमें आपको आधी सीट मिलती है जबकि रिजर्वेशन कंफर्म होने पर पूरी सीट मिलती है।
A. GNWL और RLWL में से कंफर्म होने के सबसे अधिक चांसेस GNWL waiting list टिकट के होते हैं।
A. चार्ट बनने के बाद ही पीएनआर स्टेटस का मैसेज आता है पर अगर आप चार्ट बनने से पहले अपना टिकट स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए रेलवे की वेबसाइट पर जाएं और अपना पीएनआर नंबर डालें।
A. 4 घंटे पहले |
A. तत्काल वेटिंग लिस्ट वाले टिकट साधारण वेटिंग लिस्ट टिकट की अपेक्षा जल्दी कंफर्म होते हैं क्योंकि उसमें आरएसी स्टेटस नहीं होता है।
A. TQWL का मतलब है तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट और अगर यह टिकट यात्रा से पहले TQWL status में ही रह जाता है तो अपने आप कैंसिल हो जाता है और इसका पूरा रिफंड मिल जाता है।
A. अगर आपका ई टिकट partially confirm है तो जो यात्री वेटिंग लिस्ट में है वह यात्रा नहीं कर सकता क्योंकि उसका नाम रिजर्वेशन चार्ट से बाहर हो जाएगा और उसकी टिकट अपने आप ही कैंसिल हो जाएगी।
A. जी हां, काउंटर से लिए गए फिजिकल टिकट को भी ऑनलाइन या मोबाइल मैसेज के द्वारा कैंसिल किया जा सकता है। इसके लिए मोबाइल पर 139 SMS सर्विस का उपयोग करना होगा और उस पर पीएनआर नंबर के आगे CANCEL लिखकर भेजना होगा। इसके अलावा आईआरसीटीसी में भी टिकट कैंसिलेशन का एक लिंक रहता है। जब आपका टिकट कैंसिल हो जाएगा तो फिर आपको एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा और आप अपना रिफंड उस मैसेज को दिखा करके रिजर्वेशन काउंटर से ले सकते हैं।
A. RAC और waiting list वाले टिकट में से पहले RAC ही confirm होगा | एक तरह से देखा जाए तो आरपीसी में कन्फर्म सीट मिल जाती है पर आधी ही मिलती है।
A. जी हां ऐसा किया जा सकता है, इस दशा में आप अपना टिकट कैंसिल कराके अपने भाई का टिकट अपने नाम पर ट्रांसफर करवा सकते हैं। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि परिवार के सदस्यों के बीच में ही टिकट ट्रांसफर हो सकता है जैसे कि माता, पिता, भाई बहन, पति, पत्नी. बेटे, बेटी इत्यादि और यह दोस्तों या अन्य रिश्तेदारों को ट्रांसफर नहीं होता है।
A. आपका टिकट कंफर्म है और सीट की डिटेल चार्ट निकलने के बाद में पता चल जाएगी।
A. इन सब वेटिंग लिस्ट स्टेटस में से GNWL यानि General Waiting List सबसे पहले कंफर्म होगा।
A. इसका मतलब यह है कि आपका टिकट कंफर्म ही है पर वह अभी RAC में है और आप ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं।
A. TQWL waiting list वाली टिकट के कंफर्मेशन के चांसेस सबसे कम होते हैं।
A. जी हां, तत्काल वेटिंग लिस्ट वाले टिकट को कैंसिल किया जा सकता है और इसके लिए ₹60 प्रति पैसेंजर और जीएसटी देना होगा।
A. ट्रेन के प्रस्थान से लगभग 3-4 घंटे पहले | फाइनल चार्ट तैयार होने के बाद वेटलिस्ट कतार की गति रुक जाती है और जो फाइनल स्टेटस होता है वही रह जाता है |
A. जी नहीं | तत्काल टिकट चार्ट निकलने के बाद वेटिंग स्टेटस में रहने पर ही अपने आप कैंसिल हो जाते हैं |
A. रेलवे टिकट की बुकिंग चार महीने पहले खुल जाती है और अगर मांग अधिक है तब हो सकता है रिजर्वेशन खुलने के कुछ ही घंटों में वेटिंग मिल जाये | उदहारण के लिए होली या दिवाली जैसे समय पर बुकिंग करने पर कुछ ही समय बाद ही वेटिंग टिकट मिलने की पूरी संभावना होती है |
A. वेटिंग टिकट कन्फर्म होता है जब पहले की बुकिंग वाले यात्री अपना टिकट किसी कारणवश कैंसिल करा दें | इससे आपका टिकट धीरे धीरे वेटिंग से RAC होते हुए कन्फर्म भी हो सकता है |
A. इसकी कोई गारंटी नहीं होती है | अगर आपको तत्काल टिकट वेटिंग में मिल जाती है तब ट्रेन जाने से पहले आपके पास कुल 24 घंटे तक का समय रहता है | अगर इस समय तक तत्काल वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होता है तब वह अपने आप ही कैंसिल हो जाता है |
A. इसका कोई नियम नहीं है और यह पूरी तरह से यात्रा के सीजन पर निर्भर करता है | अगर भीड़ अधिक है तो हो सकता है कि RAC 1 भी कन्फर्म न हो और अगर कुछ ख़ास भीड़ भाड़ नहीं है तब RAC 35 भी कन्फर्म हो जाये | हांलकि आरएसी टिकट पर आपको यात्रा करने के लिए आधी सीट मिल जाती है |