कैमरा काले रंग का क्यों होता है | Why Camera Color is Black?

Last Updated on August 20, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव

क्या आपने कभी कैमरा के रंग पर गौर किया है?

आपने देखा ही होगा की कैमरा चाहे महंगा हो या फिर सस्ता चाहे वह किसी ब्रांड का हो पर अधिकतर उसका रंग काला ही होता है।

क्यों?

इसके अलावा भी अगर आपने ध्यान दिया हो तो बाकी फोटोग्राफी एसेसरीज जैसे लेंस, स्ट्रैप, फिल्टर, लाइटिंग इत्यादि भी काले रंग के ही होते हैं।

Camera के black color का होना कुछ तकनीकी के साथ ही साथ साइक्लोजिकल कारणों का होना है।

आइए जानते हैं कैमरा के काले रंग होने के पीछे के क्या कारण है (Why Camera is black in color)?

कैमरा अधिकतर काले रंग के क्यों होते हैं | Why Cameras are Black in Color?

काले रंग का कैमरा

वैसे तो पॉइंट एंड शूट कैमरा काफी तरह के रंगों में आते हैं जैसे हरे, नीले, लाल, गुलाबी इत्यादि पर ब्रिज, डीएसएलआर और मिररलेस कैमरा अधिकतर काले रंग के ही होते हैं।

अगर आप तरह तरह के कैमरा के बारे में जानकारी चाहते हैं तब देखें – कैमरा के प्रकार |

हालांकि कुछ प्रोफेशनल कैमरा चारकोल और सिल्वर कॉम्बिनेशन में भी आते हैं जैसे Pentax, Fujifilm और Sony के कुछ रेंज फाइंडर कैमरा पर अधिकतर कैमरा काले रंग के ही होते हैं।

आइये जानते हैं कैमरा के काले रंग के पीछे क्या कारण है?

1. काला रंग लगता है अधिक प्रोफेशनल और स्टाइलिश 

यह एक साइकोलॉजिकल कारण है क्योंकि मान लें कि आप किसी शादी में गए हैं और वहां कोई फोटोग्राफर है जिसके पास गुलाबी या नीले रंग का एक कैमरा है तो आपको कैसा लगेगा?

अधिकतर बार रंगों के चयन से व्यवहार और कार्यशैली का पता चलता है ।

जैसे अगर कोई बच्चा फोटोग्राफी कर रहा है तो उसके पास में रंगीन कलर का कैमरा होना समझ में आता है पर किसी प्रोफेशनल के पास चमकीले रंग का कैमरा होना सही नहीं लगता है।

तो क्या यहां पर यह कहा जा सकता है कि काले रंग का कैमरा होना ही प्रोफेशनलिज्म को दर्शाता है?

ऐसी बात नहीं है, ऐसा काफी पहले से चला रहा है और अधिकतर पुराने जमाने के कैमरे black color के ही होते थे और ऐसा दिमाग में भर दिया गया है और ऐसा माना भी जाता है कि काला रंग एक स्टाइलिश, एलिगेंट और प्रोफेशनल लुक देता है।

काले रंग की एक यूनिवर्सल अपील है यानि पूरे विश्व भर में यह सब की पहली पसंद है और इसीलिए ग्लोबल ऑडियंस को देखते हुए कैमरा कंपनियों ने काले रंग का चुनाव किया।

2. काले रंग पर अधिकतर ध्यान नहीं जाता है 

फोटोग्राफी के दौरान अधिकतर फोटोग्राफर यह चाहते हैं कि वह अपनी तरफ लोगों का अधिक ध्यान न खींचे।

वह लोग यह नहीं चाहते कि भड़कीले रंग के कैमरे का इस्तेमाल करके लोगों की निगाह में आ जाए और जिसकी फोटो वह ले रहे है वह व्यक्ति भी असहज महसूस करें।

उदाहरण के लिए वेडिंग फोटोग्राफर, स्ट्रीट फोटोग्राफर, फोटोजर्नलिस्ट और पोट्रेट फोटोग्राफर लोग यह नहीं चाहते कि जिस सब्जेक्ट की फोटो वह खींच रहे हैं उसका ध्यान भंग ना हो जाए क्योंकि इससे फोटो बिगड़ सकती है।

आपने देखा होगा कि अधिकतर बार कैंडिड फोटोग्राफी के दौरान किसी व्यक्ति को बिना बताए ही उसकी फोटो खींची जाती खींची जाती है जिससे कि पोज नेचुरल आ सके ।

तो ऐसी दशा में काला रंग इस वातावरण में घुल मिल जाता है और आंखों को अधिक चुभता नहीं है इसलिए camera को अधिकतर black color का ही बनाया जाता है।

3. लाइट का रिफ्लेक्शन है एक बड़ा कारण 

यह कारण थोड़ा तकनीकी है ।

आप अपने स्कूल के दौरान पढ़े गए भौतिकी यानि फिजिक्स के पाठ को याद करें तो वहां पर बताया जाता था कि कोई काले रंग की वस्तु आने वाले सभी प्रकाश को पूरी तरह से अवशोषित (absorb) कर लेती है और किसी को भी परावर्तित (reflect) नहीं करती है।

सीधे और सरल शब्दों में इसका मतलब यह हुआ कि अगर किसी कैमरा का कलर काला है तो उस पर पड़ने वाले किसी भी प्रकाश को वह रिफ्लेक्ट नहीं करेगा।

तो अब आप यहां पर पूछ सकते हैं कि रिफ्लेक्शन का फोटोग्राफी से क्या मतलब है?

शुरुआती दौर में प्रोफेशनल कैमरा का उपयोग केवल स्टूडियो में ही होता था और उस समय तस्वीर लेने के लिए कृत्रिम लाइट का उपयोग किया जाता था हालांकि यह आज भी होता है।

फोटो लेते वक्त पूरे पूरे चांसेस रहते हैं कि किसी ग्लास या लोहे की वस्तु से रोशनी टकराकर कैमरे पर पड़े और उससे रिफ्लेक्ट होकर के सब्जेक्ट पर जाए जिससे फोटो खराब हो सकती है ।

इस दशा में अगर कैमरे का कलर सिल्वर, लाल या फिर अन्य कोई रंग का होगा तो फिर यही रिफ्लेक्शन फोटो को बर्बाद कर सकता है।

इसीलिए कैमरे और इसके अलावा अन्य फोटोग्राफी एक्सेसरीज को काला या डार्क टोन का ही बनाया जाने लगा क्योंकि यह रिफ्लेक्शन और ग्लेयर को पूरी तरह से सोख लेता था जिससे फोटो बढ़िया आती थी।

यही नहीं, कई बार प्रोफेशनल फोटोग्राफी के दौरान फोटोग्राफर भी काले कपड़े ही पहनता है और इसके अलावा फोटोग्राफी के लेंस और यहां तक कि कैमरा के स्ट्रैप भी काले रंग के ही होते हैं।

4. Color Casting भी है एक बड़ी परेशानी

कलर कास्टिंग का मतलब है एक अनचाहे रंग का फोटो में आना और यह फोटो की क्वालिटी को बिगाड़ सकता है।

जैसे कई बार आप बल्ब की रोशनी में फोटो खींचेंगे तो वह पीलापन लिए हुए आ जाएगा।

Color Casting की समस्या अधिकतर बार Macro और Product Photography के दौरान आ सकती है जब कैमरे का कलर काला ना हो करके किसी और रंग का हो।

मान लें कैमरा लाल रंग का है तो फोटो लेने के दौरान लाल रंग की रिफ्लेक्शन उस सब्जेक्ट पर पड़ेगी तो उसमें नेचुरल कलर नहीं आएंगे क्योंकि उसमें लाल रंग की कलर कास्टिंग हो जाएगी।

इस चीज से बचने के लिए black color camera का ही इस्तेमाल किया जाता है।

5. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में काले रंग का है बड़ा महत्व

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के दौरान काला रंग अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर आपके पास में चमकीले रंगों वाला कैमरा होगा तो उसे जानवर सचेत हो सकते हैं।

इसके अलावा कई बार वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी रात में की जाती है और अगर थोड़ी भी रोशनी कैमरे से टकराकर के रिफ्लेक्ट होती है तो जानवर डर के भाग सकते हैं या हमला कर सकते हैं।

Black Color के उपयोग से सबसे बड़ा फायदा होता है कि जानवर को फोटोग्राफर के होने का एहसास ही नहीं होता क्योंकि यह रंग अंधेरे में कम दिखता है और इस प्रकार की फोटोग्राफी के लिए सबसे बढ़िया रहता है।

6. Black Color का पेंट पड़ता है सबसे सस्ता

कैमरा का रंग काला होना इस बात पर भी निर्भर करता है की जब भी बल्क प्रोडक्शन किया जाता है तब काले रंग का पेंट करना काफी सस्ता पड़ता है।

Black Color का उपयोग करके कैमरे के प्रोडक्शन कॉस्ट को भी मैनेज किया जाता है।

7. काला रंग गंदा नहीं लगता है

ऐसा नहीं है कि काला रंग गंदा नहीं होता है पर कई बार यह गंदगी दिखती नहीं है जैसा की अन्य रंगों के कैमरे जैसे सफेद, नीले, लाल इत्यादि में दिखेगी।

कैमरा का इस्तेमाल काफी देर तक और तरह-तरह की परिस्थितियों में किया जाता है और इसलिए पूरे पूरे चांसेस रहते हैं कि कैमरा गंदा हो जाए।

इस चीज से बचने के लिए भी कैमरा ब्लैक कलर में होता है।

और अंत में…

कैमरे का काला रंग होना उसके विभिन्न प्रकार के तकनीकी और साइक्लोजिकल कारणों के वजह से होता है।

हालांकि black color प्रोफेशनलिज्म और यूनिवर्सल अपील को दर्शाता है परंतु यह रंग काफी समय से चला आ रहा है क्योंकि यह रंग रिफ्लेक्शन से तो बचाता ही है साथ ही साथ यह जल्दी निगाह में नहीं आता।

हो सकता है आगे जाकर के कुछ ऐसी तकनीक विकसित हो जाए जिससे कैमरे और भी रंगों में आने लगे |

हालांकि आज के बाजार में कई तरह के रंगीन कैमरे मौजूद है पर प्रोफेशनल कमरे तो आज भी काले रंग के ही आते हैं।

शेयर करें!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top