Apple iPhone 15 एप्पल सीरीज के लाइन-अप में सबसे नया स्मार्टफोन है |
स्मार्टफोन की लगातार विकसित हो रही दुनिया में एप्पल आईफोन बाकी कम्पनियों की अपेक्षा लगातार सबसे आगे रहा है।
वैसे मोबाइल क्रांति के दौरान फोटोग्राफी ने बहुत तेजी से प्रगति की है और प्रत्येक iPhone की नई रिलीज़ के साथ Apple ने हमेशा अपने एडवांस कैमरा सिस्टम के साथ यूजर को हमेशा लुभाया है |
इस गाइड में हम Apple के iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के कैमरों के बीच के अंतर के बारे में विस्तार से जानेंगे |
इससे आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि कौन सा कैमरा आपकी आवश्यकताओं के लिए सबसे उपयुक्त है।
Apple iPhone 15 vs Pro vs Plus vs Max – Camera Specifications Comparison
आईफोन कैमरा के कितने मॉडल है?
वैसे तो नया आईफोन 15 चार मॉडल्स के साथ बाजार में उपलब्ध है पर प्रत्येक के कैमरा स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल जानकारी से पहले आइये iPhone कैमरा लाइनअप को संक्षेप में समझें।
iPhone 15
यह एक बेसिक या स्टैण्डर्ड iPhone है जिसमें ड्यूल-लेंस कैमरा होता है जो शानदार फोटोग्राफी कर सकता है लेकिन इसमें कुछ एडवांस कैमरा फीचर की कमी होती है।
iPhone 15 Plus
प्लस मॉडल में बेसिक आईफोन की तुलना में बड़ी स्क्रीन होती हैं पर इसका कैमरा सेटअप बिलकुल बेसिक मॉडल की तरह ही होता है (देखें स्पेसिफिकेशन) |
iPhone 15 Pro
आईफोन प्रो सीरीज़ चीजों को एक पायदान ऊपर ले जाती है, जिसमें एडवांस फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की सुविधाओं के साथ ट्रिपल-लेंस कैमरा सिस्टम है।
ये उत्साही और प्रोफेशनल लोगों के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं।
आईफोन 15 प्रो कैमरा से ऊपर आपको ऑप्टिकल ज़ूम फीचर भी मिलता है |
iPhone 15 Pro Max
आईफोन प्रो मैक्स फोटोग्राफी का शिखर है जिसमें आईफोन प्रो के समान ही ट्रिपल-लेंस सेटअप तो है लेकिन इसमें कई एडवांस फोटोग्राफी फीचर हैं जैसे बढ़िया ज़ूम, बड़ा सेंसर, बेहतरीन फोकस और कम रौशनी में बढ़िया फोटोग्राफी तकनीक |
आपके लिए कौन सा iPhone Camera है Best?
Apple का iPhone 15 बाजार में आने के बाद अगर आप जानना चाहते हैं कि फोटोग्राफी के लिहाज से कौन सा camera आपके लिए बेस्ट है तब यहाँ यह समझें कि यह आपकी आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है।
यहाँ पर हम यह जानेंगे कि iPhone camera Specs के हिसाब से किस प्रकार के फोटोग्राफर को कौन सा model लेना चाहिए |
iPhone 15 Camera
आईफोन 15 कैमरा उनके लिए बेहतरीन है जो एक कैज़ुअल फोटोग्राफर हैं और मुख्य रूप से अच्छी रोशनी में तस्वीरें खींचना चाहते है |
ऐसे लोगों को एडवांस कैमरा फीचर की आवश्यकता नहीं होती है और इनके लिए केवल बेसिक फोटोग्राफी की जानकारी की आवश्यकता होती है |
इसलिए अगर आप रोजमर्रा की फोटोग्राफी करना चाहते हैं तब ये मॉडल आपके लिए सस्ता और बेस्ट है |
आईफोन 15 प्लस कैमरा
iPhone 15 Plus के Camera specs भी बिलकुल आईफोन 15 बेस मॉडल के जैसे ही हैं |
अगर आप फोटो और वीडियो को कंपोज़ करने और देखने के लिए बड़ी स्क्रीन चाहते है तब आईफोन 15 प्लस आपके लिए ही है |
iPhone 15 और प्रो मॉडल में केवल डिजिटल ज़ूम ही होता है जिससे ज़ूम करने पर फोटो की क्वालिटी औसत ही आती है |
iPhone 15 Pro Camera
अगर आप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के प्रति गंभीर हैं और आपको ऑप्टिकल ज़ूम के साथ साथ बढ़िया और एडवांस फोटोग्राफी फीचर चाहिए तब iphone 15 pro camera आपके लिए ही है |
यह कैमरा फोन उन लोगों के लिए है जो दाम और काम में एक बैलेंस चाहते हैं |
आईफोन 15 प्रो मैक्स कैमरा
यह मॉडल फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और दाम तीनों में सबसे ऊपर है |
अगर आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं और एडवांस लेवल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करना चाहते हैं तब iphone 15 pro max camera आपके लिए सही है |
इस कैमरा मॉडल में फोटोग्राफी के लिहाज से ढेरों विकल्प मौजूद हैं और low light photography के लिए यह कैमरा बेस्ट है |
और अंत में…
Apple के सभी आईफोन कैमरा फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिहाज से बेहतरीन हैं और अलग अलग फीचर के कारण ही इनके दाम में फर्क है।
iPhone लाइनअप के सभी मॉडल उपयोगकर्ताओं को एक विस्तृत श्रृंखला, विशिष्ट सुविधाएँ और क्षमताएं प्रदान करते है।
iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max camera के बीच selection करते समय, अपनी फोटोग्राफी की ज़रूरतों, बजट और आपके लिए advance feature कितने महत्वपूर्ण हैं, इस पर पहले विचार करें।
आपकी पसंद चाहे जो भी मॉडल हो पर एप्पल के साथ आप निश्चिंत हो सकते हैं क्योंकि फोटोग्राफी के लिहाज से देखा जाये तब आईफोन कैमरा का नाम ही काफी है |
Apple iPhone 15 Camera FAQ
A. 128 GB – Rs. 79900, 256 GB – Rs. 89900, 512 GB – Rs. 109900
A. 128 GB – Rs. 134900, 256 GB – Rs. 144900, 512 GB – Rs. 164900, 1 TB – Rs. 184900
A. 256 GB – Rs. 159900, 512 GB – Rs. 179900, 1 TB – Rs. 199900
A. 128 GB – Rs. 89900, 256 GB – Rs. 99900, 512 GB – Rs. 119900
A. वैसे तो सभी iphone के camera best हैं पर नए iPhone 15 Pro Max का कैमरा सबसे बेहतरीन है |
A. सोनी iPhone कैमरों के लिए सेंसर बनाती है|