वेडिंग फोटोग्राफी क्या है? 15 Best Tips for Wedding Photographers

Last Updated on November 21, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव

भारत में वेडिंग फोटोग्राफी (Wedding photography in India) का क्रेज काफी पहले से रहा है और लोग शादी के अवसर पर Wedding Photographer की सेवा जरूर लेते हैं |

किसी भी कपल और उसके परिवार के लिए उसकी शादी का दिन बिलकुल ख़ास होता है और अगर आप एक वेडिंग फोटोग्राफर हैं तब आपसे यह अपेक्षा रहती है कि आप इन खूबसूरत पलों को हमेशा के लिए कैद करें |

शादी की फोटोग्राफी बाकी अन्य प्रकार की फोटोग्राफी से अलग और चुनौतीपूर्ण है  क्योंकि इसमें आपको बस एक ही चांस मिलता है सही फोटो खींचने के लिए |

जहाँ एक ओर आपको तत्काल नोटिस पर किसी ख़ास मूमेंट को कैप्चर करने को तैयार रहना होगा वहीँ तनावग्रस्त दूल्हा दुल्हन और उसे परिवारजन से भी एक सकारात्मक रवैया बना कर रखना होगा |

हांलाकि ये काम चुनौती भरा है पर इसमें काफी पैसा भी है और इसलिए नए नए फोटोग्राफर शादी की फोटोग्राफी करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं |

तो अगर आप नए हैं और जानना चाहते हैं कि शादियों में बढ़िया फोटोग्राफी कैसे करें और किन गलतियों से दूर रहें तो फिर इन टिप्स पर जरूर ध्यान दें |

विषय-सूची छिपाएं
वेडिंग फोटोग्राफी बेस्ट टिप्स | Wedding Photography Best Tips

वेडिंग फोटोग्राफी क्या है | What is Wedding Photography in Hindi?

candid pose for wedding

Wedding Photography का Hindi Meaning है शादी की फोटोग्राफी |

शादी के इन खूबसूरत पलों को यादगार बनाने के लिए वेडिंग फोटोग्राफी एक बेहतरीन तरीका है और इस तकनीक में आजकल ढेर सारी विविधता उपलब्ध है।

कुल मिलाकर शादी फोटोशूट के अन्दर आता है ट्रेडिशनल फोटोग्राफी,  कैंडिड फोटोग्राफी, सिनेमैटिक वीडियोग्राफी, प्री वेडिंग वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी |

तो  इससे पहले कि आप वास्तव में यह समझें कि वो क्या बेस्ट टिप्स है जो शादी की फोटोग्राफी में आपकी मदद करेंगी, आपको पहले यह समझना होगा कि वो क्या है जो शादी के समारोह और रिसेप्शन को  चुनौतीपूर्ण बनाता है?

शादी का फोटोशूट अन्य फोटोग्राफी के तरीकों से अलग है क्योंकि यहाँ पर आपके पास सही फोटो खींचने का केवल एक ही मौका होता है।

भारतीय शादियों के कुल कार्यक्रम आम तौर पर एक से तीन दिन तक चलते  हैं जहाँ  मुख्य  शादी के लिए एक दिन का समय होता है |

इसका मतलब यह हुआ कि वेडिंग फोटोग्राफर के पास गलती करने के लिए बहुत कम चांस है और उसे यह देखना होगा कि वह एक पल की सूचना पर फोटो शूट करने के लिए तैयार हैं|

इस ख़ास दिन दूल्हा, दुल्हन, उनके परिवार और दोस्तों का व्यवहार तनावपूर्ण हो सकता है, इसलिए यह भी महत्वपूर्ण है कि आप हमेशा सकारात्मक और आसान रवैया बनाए रखें |

वेडिंग फोटोग्राफी बेस्ट टिप्स | Wedding Photography Best Tips

पेश हैं ये 15 बेस्ट वेडिंग फोटोग्राफी टिप्स (#weddingphotography) जो आपके अगले प्रोजेक्ट के लिए सहायक हो सकती है |

1.  वेडिंग फोटोग्राफी में सफलता का मूल मंत्र है अपने उपकरण (कैमरा, लेंस, एसेसरीज इत्यादि)  के बारे में जानकारी लें 

Canon 200D DSLR camera

अगर आप नए wedding photographer हैं तब कैमरा की सभी फंक्शन के बारे में जानकारी अवश्य रखें |

कई बार ऐसा होता है कि फोटोग्राफर अक्सर कैमरा या लेंस को किराये पर लेते हैं और पहले से इसकी सेटिंग को देखते नहीं हैं |

बहुत सारे कैमरा में प्रोग्राम वाले बटन और मेनू दिए रहते हैं और पहले से उसकी प्रैक्टिस करनी जरूरी होती है क्योंकि शादी के दौरान आप सेटिंग में ही उलझे रह जायेंगे |

कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही कैमरा हिस्टोग्राम और एक्सपोज़र के टेस्ट कर लें और जरूरी फंक्शन के लिए शॉर्टकट बटन निर्धारित कर लें |

इसी प्रकार से लेंस को अलग अलग फोकल लेंथ और अपर्चर पर टेस्ट कर के देख लें कि कहाँ पर शार्प तस्वीर आ रही है |

2. बेसिक फोटोग्राफी कम्पोजीशन की जानकारी लें

वेडिंग फोटोग्राफी

एक बढ़िया वेडिंग फोटोग्राफर बनने के लिए आपको फोटोग्राफी में बेसिक कम्पोजीशन तकनीक के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए |

फोटोग्राफी में कम्पोजीशन से मतलब है कि आप कितने बेहतर ढंग से अपने सब्जेक्ट को फ्रेम में रखते हैं और यही तकनीक आपको साधारण फोटोग्राफर से विशिष्ट बनाएगी |

बेहतरीन कम्पोजीशन के लिए आप रूल ऑफ़ थर्ड्स, लीडिंग लाइन्स, फ्रेम इन फ्रेम, फिल फ्रेम, पैटर्न का उपयोग, शैलो डेप्थ ऑफ़ फील्ड जैसे कई तकनीकों का प्रयोग कर सकते हैं |

देखिये ऐसा नहीं है कि हर कोई जन्म से ही यह सब सीख कर आता है और न ही आप बिना अभ्यास किये केवल वीडियो देखकर यह सब सीख सकते हैं |

फोटोग्राफी कम्पोजीशन में मास्टरी करने में सालों लग जाते हैं और वैसे भी अंग्रेजी में कहावत है न – प्रैक्टिस मेक्स अ मैन परफेक्ट |

तो हो सकता है कई महीनों की मेहनत और हजारों शटर क्लिक करने के बाद आपको अपना उत्तर मिल जाये कि – कैसे मैं एक बेस्ट wedding photographer बन सकता हूँ ?

3. प्रोफेशनल वेडिंग फोटोग्राफर के सहायक बनें

वेडिंग फोटोग्राफर

खुद अकेले काम करने से पहले जरूरी है कि आप शादी की फोटोग्राफी की बारीकियों को समझें और इसके लिए आपको कुछ समय किसी professional wedding photography के असिस्टेंट के तौर पर काम करना होगा |

इसके लिए आपको प्रसिद्द फोटो स्टूडियो या स्वतंत्र फोटोग्राफरों से संपर्क साधना होगा और साथ में काम करने की इच्छा जतानी होगी |

हो सकता है आपको कुछ कम पारिश्रमिक में ही काम चलाना पड़े पर आप यहाँ से बहुत कुछ सीख सकते हैं जो आपके लिए आगे काम आयेगा |

4. शादी फोटोशूट के लिए सभी जरूरी फोटोग्राफी एसेसरीज को रखना और जांचना न भूलें

कैमरा असेसरीज

क्या हो कि बीच शादी की शूटिंग के दौरान आपो पता चले कि आपने एक्स्ट्रा बैटरी तो रखी ही नहीं या फिर एक्स्ट्रा बैटरी चार्ज ही नहीं है |

अगर ऐसी स्थिति आती है तब आपका कोई भी बहाना यहाँ काम नहीं आयेगा और इससे आपका नाम ही खराब होगा |

इस स्थिति से बचने के लिए आप अपने सभी जरूरी फोटोग्राफी एसेसरीज जैसे बैटरी, ट्राईपोड, लेंस हुड, फ़िल्टर, फ़्लैश, केबल, लेंस इत्यादि जरूर रख लें और उन्हें जांच भी लें |

वेडिंग फोटोग्राफी के लिए एक कैमरे के भरोसे न रहें बल्कि एक से अधिक कैमरा रखें जिससे बुरे वक्त में वह काम आ सके |

वेडिंग फोटोशूट के लिए जाने से एक दिन पहले ही आप सभी ज़रूरी फोटोग्राफी गियर ज़रूर जांच लें और नीचे दिए चेकलिस्ट को फॉलो करें|

शादी की फोटोशूट के लिए ज़रूरी चेकलिस्ट 

1बैटरी पूरी तरह से चार्ज है हाँ / नहीं 
2स्पेयर बैटरी रख ली है हाँ / नहीं 
3मेमोरी कार्ड फुल है हाँ / नहीं 
4एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड रख लिए हैं हाँ / नहीं 
5कैमरा सेंसर और लेंस को साफ़ किया है हाँ / नहीं 
6ज़रूरी लेंस (प्राइम, ज़ूम) रख लिए हैं हाँ / नहीं 
7मुख्य और  बैक अप कैमरा रखा है |हाँ / नहीं 
8बैक अप ड्राइव (एक्सटर्नल हार्ड डिस्क) रखा है हाँ / नहीं 
9लेंस हुड रखा है हाँ / नहीं 
10जरूरी फ़िल्टर जैसे ND, UV, polariser और स्टेपिंग रिंग रखे हैं हाँ / नहीं 
11लेंस साफ़ करने के लिए सूती कपड़ा रखा है  हाँ / नहीं 
12ट्राईपॉड, रिफ्लेक्टर, डिफ्यूजर और फ़्लैश गन चेक किये हैं हाँ / नहीं 
13कुछ ज़रूरी वस्तुएं जैसे  मल्टी टूल किट, टेप और एलन की रखी है हाँ / नहीं 
14सभी उपकरण अच्छे से पैक किये हैं हाँ / नहीं 
15अपना बिज़नेस कार्ड रखा है हाँ / नहीं 

5. वेडिंग फोटोग्राफी के लिए वेन्यू पर समय से पहले पहुचें 

photographer

हांलाकि यह बिंदु आपको बहुत छोटा लग रहा होगा पर है बड़े काम का और आपकी साख बनाने में बहुत काम आता है |

ये सही है कि किसी भी जरूरी काम के लिए समय से पहुचना आवश्यक होता है पर यही आप एक वेडिंग फोटोग्राफर हैं तब तो आपको वेन्यू पर जल्दी पहुचना ही सही रहेगा |

मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि अधिकतर बार देखा है कि कई फोटोग्राफर wedding photoshoot के लिए लेट हो जाते हैं और फिर उन्हें अपना सेटअप करने में भी समय लगता है |

अब ऐसी दशा में हो सकता है कि परिवार वाले फोटोग्राफर से नाराज हो जाएँ तो ऐसा बिलकुल भी न करें |

6. शादी में दूल्हा दुल्हन और जरूरी मेहमानों से पहचान कर लें 

वेडिंग फोटोग्राफी

शादी फोटोशूट के दौरान मुख्य आकर्षण होते हैं दूल्हा दुल्हन और अगर आप कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही उनसे थोड़ी जान पहचान बना लेंगे तब फोटोशूट के दौरान वह लोग थोड़ा सहज रहेंगे |

अगर आपको उनके हाव भाव और पसंद नापसंद की जानकारी पहले से है तब कुछ बेहतरीन कैंडिड और पोर्ट्रेट फोटो शॉट्स लिए जा सकते हैं | 

शादी के मुख्य कार्यक्रम शुरू होने से पहले दुल्हन की फोटोग्राफी अलग से और दूल्हे के साथ भी की जाती है और इन्हें पहले से जानने की वजह आपका काम काफी आसान हो जायेगा |

आपक उनसे मिल कर कोई ब्राइडल पोज़ वाली मैगज़ीन दिखा सकते हैं या फिर पूछ सकते हैं कि उन्हें किस टाइप की फोटो पोज़ पसंद है |

इसके अलावा मुख्य मेहमानों की लिस्ट पहले से ले लें और उनसे भी एक बार मिल लें जिससे कुछ ख़ास फोटोग्राफ जो कपल के साथ हों वह अच्छे और सहज बन पड़ें |

मुख्य मेहमान जैसे दूल्हा दुल्हन के दोस्त और निकटतम रिश्तेदार भी शादी समारोह की जान होते हैं और वो कपल के प्रिय होते हैं इसलिए इन लोगों पर भी आपको ध्यान देना होगा |

वेडिंग फोटोग्राफी के लिए आपको पहले से ही मुख्य कार्यकर्ताओं से भी मिलना जरूरी होगा जो आपके काफी काम आ सकते हैं |

शादी के दौरान आपको बहुत सारी समस्याएं आ सकती हैं जैसे कि डेकोरेशन, बिजली, लाइटिंग या  स्टेज की समस्या और इसके समाधान के लिए  आप परिवार के किसी व्यक्ति को परेशान नहीं कर सकते हैं |

सभी शादियों में कुछ कार्यकर्ता होते हैं जो ऐसे ही काम देखते हैं और आप इन कार्यकर्ताओं से जरूर पहचान बना ले क्योंकि वह लोग किसी विपरीत परिस्थिति में आपकी सहायता कर सकते हैं। 

7. शादी में होने वाले सभी कार्यक्रमों और रस्मों की लिस्ट पहले से लेकर रखें 

wedding photography checklist

एक वेडिंग फोटोग्राफर से यह अपेक्षा की जाती है कि वह सभी कार्यक्रम और रस्मों की तस्वीरें ले और कुछ भी मिस न करे |

विभिन्न जाति और धर्मों के हिसाब से शादी के दौरान होने रस्में  भिन्न भिन्न हो सकती  हैं और इसलिए इनपर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है |

शादी के मुख्य संचालक से आप सभी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिससे कोई भी आपसे न छूटे और आप पहले से तैयार रह सकें |

शादी की कुछ रस्में काफी धीरे संपन्न होती हैं और कुछ काफी तेजी से तो इस तरह से आपको पहले ही अपना फोटोग्राफी गियर तैयार कर सकते हैं |

8. वेडिंग फोटोग्राफी के लिए मौजूद लाइट का बेहतरीन उपयोग करें 

photography studio

शादी की फोटोशूट के लिए ये जरूरी नहीं है कि आप हर बार फ़्लैश का ही प्रयोग करें क्योंकि कई बार फ़्लैश के गलत उपयोग से फोटो ओवरएक्सपोज्ड या अंडरएक्सपोज्ड  हो सकती है |

दुल्हे या दुल्हन का नेचुरल लुक पाने के लिए जहाँ तक हो सके उपलब्ध प्रकाश का ही प्रयोग करें या फिर फ़्लैश को बाउंस कराएँ |

जैसे मान लें, अगर दायीं ओर से थोड़ी रौशनी आ रही है तब दुल्हन को उसी और रहने का बोलें जिससे बढ़िया एक्सपोज़र मिल सके |

अगर रौशनी कम है तब फ़ास्ट अपर्चर वाले लेंस का उपयोग करें या फिर ISO थोड़ा बढ़ा लें |

अगर दिन की तेज रौशनी में शूट कर रहें हैं तब रिफ्लेक्टर और डिफ्यूजर का उपयोग करें |

9. Wedding Photography का मतलब है इमोशन, एक्शन और रिएक्शन

वेडिंग फोटोग्राफी

शादी के समारोह में देखने को मिलती हैं तरह तरह की भावनाएं और प्रतिक्रिया जो फोटोग्राफी के लिहाज से बिलकुल परफेक्ट सब्जेक्ट है |

अगर किसी वेडिंग फोटोग्राफर नें इन सब इमोशन को अपने फ्रेम में नहीं रखा तब उसका काम काफी साधारण सा माना जायेगा |

इसके लिए बस सही समय का इन्तजार करना है और एक बेहतरीन इमोशन को कैमरे में कैद कर लेना है, बस |

शादी के बाद परिवार वाले जब आपके द्वारा बनायीं गयी फोटो एल्बम को देखेंगे तब उन भावनाओं के कारण वह उस पल को दुबारा जी सकेंगे |

इसलिए हो सके तो संगीत, डांस, भोजन के दौरान, हल्दी इत्यादि जैसे कुछ कार्यक्रमों के दौरान आप बढ़िया इमोशन, एक्शन और रिएक्शन शूट करें |

ध्यान रहे कि आपको दूल्हा और दुल्हन के अलावा भी बाकी रिश्तेदारों को भी अपने फ्रेम में जरूर रखना है |

परफेक्ट इमोशन को कैप्चर करने के लिए तैयार रहें और सही समय का इन्तजार करें |

10. वेडिंग फोटोग्राफी की मदद से एक कहानी को दिखाने की कोशिश करें

Indian Wedding photography

अधिकतर वेडिंग फोटोग्राफर केवल वह शूट कर लेते हैं जो कुछ वहां घट रहा है जिससे वह एक डाक्यूमेंट्री जैसा लगता है |

अपने फोटो या वीडियो के माध्यम से एक कहानी बयां करना काफी कठिन काम है और यह केवल निरंतर अभ्यास से ही आता है |

फोटोग्राफी में कुछ ऐसे तरीके या शॉट्स होते हैं जो दृश्यात्मक कहानी को आगे बढ़ाने और इसे लय प्रदान करने में मदद करते हैं जिनके बारे में वेडिंग फोटोग्राफर को जरूर जानना चाहिए |

ये शॉट्स हैं –

  • स्थापना शॉट्स या establishment shots – ये किसी दृश्य का पहला शॉट होता है जिसके माध्यम से उस स्थान के बारे में बताने की कोशिश की जाती है | ये अधिकतर वाइड एंगल या एरियल शॉट होते हैं |
  • रिश्ते दिखाने वाले शॉट्स या  relationship shots – ऐसे शॉट्स जो मिड या क्लोज रेंज से शूट किये जाएँ और रिश्तों की अहमियत को दिखाएँ |
  • भावनात्मक शॉट्स या emotionally focused shots  – इसमें वाइड, मिड रेंज या क्लोजअप फोटोग्राफी शॉट्स लिए जाते हैं जो मुख्यतः भावनाओं पर ही केन्द्रित होते हैं |

अगर आप इन सबको मिलाकर देखें तब इन तरीकों और शॉट्स के उपयोग से बढ़िया कहानी बनायीं जा सकती है जिसको देखने के बाद आपके क्लाइंट्स एक भावनात्मक जुड़ाव महसूस करेंगे |

वैसे यह तरीका फोटोग्राफी से अधिक वीडियोग्राफी में प्रयोग किया जाता है |

11. शादी की सजावट, छोटी डिटेल और जीवंत वातावरण को भी कैमरे में कैद करें

वेडिंग फोटोग्राफी

शादी की फोटोग्राफी का मतलब केवल दूल्हा, दुल्हन, परिवार और दोस्त ही नहीं हैं बल्कि पूरे जीवंत माहौल को कैप्चर करना भी है |

कई बार बैकड्राप में सजावट इतनी शानदार बन पड़ती है की पूछो ही मत तो क्या आप इसे अपने फ्रेम में नहीं रखना चाहेंगे |

यही नहीं शादी में लोगो के अलावा भी ढेरों ऐसे शानदार सब्जेक्ट और छोटी छोटी डिटेल होती हैं जिन्हें शूट किये बिना आपकी वेडिंग फोटोग्राफी सम्पूर्ण नहीं होगी |

उदाहरण के लिए – तरह तरह के लजीज पकवान के क्लोजअप, उपहार, फूल की सजावट, रस्मों के दौरान उपयोग की जाने वाली वस्तुएं, वेडिंग वेन्यू के शॉट्स, रंग बिरंगी झालरें, मेज की सेटिंग इत्यादि जैसी अनगिनत सब्जेक्ट हैं जिन्हें आप कैप्चर कर सकते हैं |

वैसे कुछ आईडिया लेने के लिए आप पिन्तेरेस्ट जैसी वेबसाइट से मदद ले सकते हैं |

12. विवाह की फोटोग्राफी के दौरान कैमरा शटर की आवाज़ बंद रखें |

sound setting in wedding photography

ध्यान रहे कि विवाह कार्यक्रम के पहले ही कैमरे की आवाज़ जरूर बंद कर लें |

कई बार रस्मों के दौरान मन्त्र इत्यादि चलते रहते हैं और दूल्हा दुल्हन भी पूरी तरह से इनमें डूबे रहते हैं तब बार बार क्लिक क्लिक की आवाज उनके साथ बाकी लीगो को भी विचलित कर सकती है |

इसके अलावा अगर आप कैंडिड शॉट ले रहें है तब भी शटर की आवाज उन लोगों को आगाह कर सकती है जिससे फोटो नेचुरल नहीं आयेगी |

13. जहाँ तक हो सके RAW में फोटोशूट करें

RAW का मतलब होता है कच्चा और इसलिए RAW फॉर्मेट में अधिक जानकारी रहती है |

अगर आप अपनी फोटो को एडिट करना चाहते हैं तब शर्तिया तौर पर इसी फॉर्मेट में शूट करें |

वेडिंग फोटोग्राफी में रौशनी की सबसे अधिक परेशानी होती है और रॉ शूट कर के आप बाद में एक्सपोज़र और वाइट बैलेंस को बड़ी सी आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं |

यदि आप को लगता है कि आप के पास मेमोरी की परेशानी है तब आप JPEG में शूट कर सकते हैं पर इसमें आप बहुत सारी डिटेल्स खो देंगे |

14. शादी के कार्यक्रम के दौरान कॉन्टेक्ट्स बनाना न भूलें 

वेडिंग फोटोग्राफर

हांलाकि यह फोटोग्राफी से सम्बंधित नहीं है पर wedding photographer से सम्बंधित जरूर है |

देखिये फोटोग्राफी का बिज़नस कॉन्टेक्ट्स पर चलता है अगर आप एक नए फोटोग्राफर हैं तब इसलिए बेझिझक कॉन्टेक्ट्स बनाना न भूलें |

आप अपने पास विजिटिंग कार्ड जरूर रखें और इसके अलावा अपने पुराने काम की कुछ सॉफ्ट कॉपी भी अपने लैपटॉप /स्मार्टफोन में जरूर रखें |

अगर आपका प्रेजेंटेशन लोगों को पसंद आ रहा है तब हो सकता है वह अपने किसी समारोह में आपको ही बुलाएँ |

अपना प्रभाव जमाने का एक बढ़िया तरीका है कि आप अपना लैपटॉप साथ लेकर जाएँ जिससे बीच बीच में कुछ वक्त मिले तब फोटो को ट्रान्सफर कर एडिट भी कर सकें |

फिर इसके बाद आप चाहे तो कुछ बढ़िया तुरंत खींची हुई फोटो को किसी ख़ास समय प्रेजेंटेशन जैसा डिस्प्ले भी कर सकते हैं जिसे लोग काफी पसंद करेंगे |

15. शादी की फोटोज को एडिट करने में पूरा समय दें

photo editing

फोटोग्राफी में जितना जरूरी है सही शॉट्स लेना उतना ही जरूरी होता है फोटो को सही से एडिट करना |

मैंने देखा है कि कुछ नए फोटोग्राफर हर चीज को ब्राइट और वाइब्रेंट दिखाने के चक्कर में अधिक एक्सपोज़र, हाईलाइट्स और सैचरेशन बढ़ा देते हैं जो बिलकुल प्रोफेशनल नहीं लगता |

माना कि एक वेडिंग फोटोग्राफर के पास एक समय कई प्रोजेक्ट्स हो सकते हैं और इसका मतलब यह नहीं कि आप एडिटिंग में बिलकुल समय न दें और काम को जल्दी जल्दी पूरा कर दें |’

अगर आप चाहते हैं कि आपका क्लाइंट आपसे खुश हो और वह आपकी तारीफ बाकियों से भी करे तब आप को एडिटिंग को बेहतर ढंग से करना होगा |

सबसे बड़ा पहाड़ यहाँ होता है फोटो सिलेक्शन, कि आप हजारों में से किन किन को चुनेंगे |

इसके लिए आप क्लाइंट को ही बुला सकते हैं और उनके साथ इस कार्य को संपन्न कर सकते हैं |

तेजी से एडिटिंग करने के लिए आप अपने पास की चीज़ें जैसे फोन, ईमेल, सोशल मीडिया से कुछ समय से लिए दूर रह सकते हैं |

एडिटिंग भी काफी पेशेंस का काम है और प्रैक्टिस करते करते आप भी इसमें मास्टर हो जायेंगे |

और अंत में …

ये थे 15 बेस्ट टिप्स वेडिंग फोटोग्राफी के लिए जो एक नए फोटोग्राफर के अगले शादी के प्रोजेक्ट के लिए काफी सहायक होंगे |

हांलाकि wedding photography काफी चैलेंजिंग काम है पर हर प्रोजेक्ट के दौरान आपको कुछ नया ही सीखने को मिलेगा |

अगर आप एक मंझे हुए फोटोग्राफर हैं और यह लेख पढ़ रहे हैं तब अपना अनुभव हमसे शेयर करना न भूलें |

अगर आप को लगता है कि आप यहाँ कुछ और चीजें जोड़ सकते हैं तब बेशक हमें कमेंट जरूर करें |

शेयर करें!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top