दुल्हन की फोटोग्राफी कैसे करें [10 प्रैक्टिकल टिप्स + पोज]

Last Updated on January 30, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव

भारतीय शादियों में दुल्हन की फोटोग्राफी का सेशन बड़ा मायने रखता है क्योंकि यही वो बेहतरीन यादें है जो हर लड़की पूरी उम्र संजो के रखना चाहती है |

वेडिंग फोटोग्राफर के लिए पूरी शादी के दौरान ब्राइडल फोटोग्राफी करना ही सबसे बड़ा चुनौती भरा काम माना जाता है |

Bridal photoshoot के दौरान एक बेहतरीन पोर्ट्रेट के लिए कैमरा, लेंस और लाइटिंग तो ज़रूरी है ही बल्कि यहाँ पर आप का धर्य, स्वभाव और आत्मविश्वास भी बहुत मायने रखता है |

इस बातचीत में हम जानेंगे कि हर परिस्थितियों में आप कैसे दुल्हन की बेहतरीन फोटो खींच सकते हैं |

यहाँ हम बात करेंगे उन 10 प्रैक्टिकल टिप्स और शादी के एक्शन पोज की जिससे आपकी कम्पोजीशन साधारण से  बेहतरीन हो जाएगी |

विषय-सूची छिपाएं
दुल्हन फोटोग्राफी करने के 10 बेस्ट टिप्स | Bridal Photoshoot Tips

दुल्हन फोटोग्राफी करने के 10 बेस्ट टिप्स | Bridal Photoshoot Tips

आइये जानते हैं दुल्हन फोटोग्राफी के लिए 10 बेहतरीन प्रैक्टिकल टिप्स और साथ ही साथ हम देखेंगे शादी के एक्शन पोज और बेस्ट फोटो स्टाइल |

टिप # 1 : दुल्हन की फोटोग्राफी से पहले जरूरी तैयारी रखें

कैमरा असेसरीज

यह सबसे ज़रूरी और पहला कदम है जिसका मतलब है कि आप पहले से यह तैयारी कर के आयें कि आपको किस प्रकार की फोटो खींचनी है |

अधिकतर ब्राइडल फोटोशूट को पोर्ट्रेट फोटोग्राफी से जोड़ कर देखा जाता है जो ठीक भी है पर आप इससे कुछ अलग कर सकते हैं |

स्टेजड फोटोग्राफी से बेहतर रहेगा कि आप कैंडिड फोटोग्राफी ट्राई करें जो आपकी तस्वीरों में अलग ही जान डाल देगी |

आप यह ध्यान दें कि आपको एक बोरिंग फोटोशूट न कर के दुल्हन की आँखों में बसी चमक को कैद करना है |

फोटोशूट से पहले ही आप लोकेशन देख लें और पोज़ पर रिसर्च कर लें जिससे बाद में आपका समय न बर्बाद हो |

आप अपने मोबाइल फोन में कुछ बेहतरीन पोज़ एप्स को भी रख सकते हैं जिससे बड़ी सहायता मिलेगी जैसे – पोज़ हब |

इसके अलावा बेहतरीन और अनगिनत पोज़ देखने के लिए आप Pinterest का भी सहारा ले सकते हैं |

आप तो जानते ही हैं कि शादी के दिन से एक दो दिन पहले तक दुल्हन के साथ साथ सभी लोग बड़े तनाव में रहते हैं |

इसलिए आप अपने फोटोशूट की प्लानिंग शादी के कुछ दिन पहले ही रख सकते हैं क्योंकि इससे दुल्हन  भी अधिक रिलैक्स रहेगी |

ब्राइडल फोटोशूट के लिए जाने से एक दिन पहले ही आप सभी ज़रूरी फोटोग्राफी गियर ज़रूर जांच लें और नीचे दिए चेकलिस्ट को फॉलो करें|

ब्राइडल फोटोशूट के लिए ज़रूरी चेकलिस्ट 

1बैटरी पूरी तरह से चार्ज है हाँ / नहीं 
2स्पेयर बैटरी रख ली है हाँ / नहीं 
3मेमोरी कार्ड फुल है हाँ / नहीं 
4एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड रख लिए हैं हाँ / नहीं 
5कैमरा सेंसर और लेंस को साफ़ किया है हाँ / नहीं 
6ज़रूरी लेंस (प्राइम, ज़ूम) रख लिए हैं हाँ / नहीं 
7मुख्य और  बैक अप कैमरा रखा है |हाँ / नहीं 
8बैक अप ड्राइव (एक्सटर्नल हार्ड डिस्क) रखा है हाँ / नहीं 
9लेंस हुड रखा है हाँ / नहीं 
10जरूरी फ़िल्टर जैसे ND, UV, polariser और स्टेपिंग रिंग रखे हैं हाँ / नहीं 
11लेंस साफ़ करने के लिए सूती कपड़ा रखा है  हाँ / नहीं 
12ट्राईपॉड, रिफ्लेक्टर, डिफ्यूजर और फ़्लैश गन चेक किये हैं हाँ / नहीं 
13कुछ ज़रूरी वस्तुएं जैसे  मल्टी टूल किट, टेप और एलन की रखी है हाँ / नहीं 
14सभी उपकरण अच्छे से पैक किये हैं हाँ / नहीं 
15अपना बिज़नेस कार्ड रखा है हाँ / नहीं 

टिप # 2 : ब्राइडल फोटोशूट के दौरान दुल्हन को सहज रखें

दुल्हन पोज

दुल्हन की शादी के एक्शन पोज लेने से पहले उसे सहज रखने का भरपूर प्रयास करें और उसके आत्मविश्वास की तारीफ़ करें |

कैमरे के सामने आने से पहले आप उसे याद दिलाएं कि आज का ये पल उसकी ज़िन्दगी के लिए बहुत ख़ास है |

ब्राइडल फोटोशूट के दौरान आप उससे तरह तरह के सवाल करते रहें जैसे –

आपको किस प्रकार के शादी के एक्शन पोज पसंद हैं?

आपको खड़े हो कर या बैठकर फोटो खिंचवाना अच्छा लगता है?

क्या आप दीवार पर हाथ रख कर पोज़ देने में कम्फर्ट महसूस करती हैं या फिर हाथ बाँध कर ?

इत्यादि ….

ऐसे सवालों से आपको यह आईडिया मिल जायेगा कि दुल्हन का स्वभाव कैसा है और बातचीत से दुल्हन भी सहज महसूस करने लगेगी |

यदि फोटोशूट के दौरान वह रिलैक्स रहती है और उसमें आत्मविश्वास आ जाता है तब आप बेहतरीन पोर्ट्रेट लेने में सफल हो जाएंगे |

टिप # 3 : एक ही स्थान पर बैठे बैठे सारी तस्वीरें न लें

दुल्हन फोटोग्राफी

बेहतरीन नेचुरल पोज़ के लिए आप दुल्हन को अपने हिसाब से आस पास घूमने फिरने या चहलकदमी करने का बोले और आप दूर से ही फोटो लेते रहें |

केवल एक ही कमरे में बैठ कर पूरा फोटो सेशन न करें बल्कि और भी स्थानों पर जाएँ, ध्यान दें आपको ब्राइडल पोर्ट्रेट के साथ साथ इस ख़ास  दिन की चमक दमक भी दिखानी है |

टिप # 4 : दुल्हन की फोटोशूट के दौरान उसे पॉजिटिव फीडबैक देते रहें

bridal pose

बढ़िया फोटोग्राफी के लिए आप समय समय पर उत्साह बढाते रहना होगा जिससे दुल्हन फोटोशूट के दौरान झिझके नहीं |

इस प्रक्रिया को आप बोरिंग न बना कर मजेदार बनाये और वातावरण को हल्का रखें |

देखना न भूलें!

टिप # 5 : ब्राइडल फोटोग्राफी में प्रॉप्स का उपयोग करें

bride holding flower

दुल्हन की फोटोग्राफी के पोज को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रॉप्स का उपयोग किया जा सकता है जैसे:-

  • फूलो का गुलदस्ता
  • चश्मा
  • छाता
  • सगाई की अंगूठी और अन्य आभूषण
  • गुब्बारे
  • फोटो फ्रेम
  • दुपट्टा
  • फूलों की पंखुडियां
  • झूला
  • लालटेन
  • परदे
  • पुरानी कारें और साइकिल
  • दुल्हन की कोई पसंदीदा चीज़

इनके अलावा भी आप कोई अन्य प्रॉप्स को भी जोड़ सकते हैं जिससे आपकी फोटोग्राफी में एक अलग ड्रामा आ जायेगा और वह कुछ अलग ही दिखेगी |

टिप # 6 : दुल्हन की फोटोग्राफी के दौरान लाइटिंग का ख़ास  ख्याल रखें

दुल्हन फोटोग्राफी पोज

क्या आप बता सकते हैं कि दुल्हन फोटोग्राफी के लिए बेस्ट लाइट कौन सी है?

जी हाँ, आपने सही कहा, प्राकृतिक लाइट जो उस समय वहां मौजूद हो |

ब्राइडल पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए सबसे बेहतरीन है किसी कमरे में खिड़की से आने वाला प्रकाश क्योंकि वह सीधा ही आपके सब्जेक्ट पर पड़ेगा और कोई छाया भी नहीं बनेगी |

अगर उस खिड़की के ठीक सामने कोई दीवार है तब आप दुल्हन को वहां खड़ा कर अलग अलग पोज़ में फोटो ले सकते हैं |

मान लें आप बैठे वाले पोज़ लेना चाहते हैं तब शैडो आने के चांस है और इस दशा में आप ऊपर से रिफ्लेक्टर का प्रयोग कर सकते हैं |

यदि आप कमरे के बाहर फोटोग्राफी करना चाह रहे हैं तब गोल्डन ऑवर्स (सूर्यास्त से एक घंटा पहले) का उपयोग करें जिससे एक्सपोज़र की समस्या न रहे |

टिप # 7 : दुल्हन की बेहतरीन पोज लेने के लिए तैयार रहें और सही समय का इन्तजार करें

bridal candid pose
photographer bride” (CC BY 2.0) by pabak sarkar

कई बार दुल्हन फोटो लेने से पहले बहुत सचेत हो जाती है जिस कारण फोटो ठीक नहीं आ पाती है |

इसके अलावा शादी के दिनों में अतिथियों की आवजाही लगी ही रहती है जिससे दुल्हन का ध्यान भटक सकता है |

इसलिए आपको अपने कैमरा सेटिंग के साथ तैयार रहते हुए सही समय की प्रतीक्षा करनी होगी जब तक आप एक बेहतरीन मूमेंट न कैप्चर कर लें |

इस समय आप कुछ ऐसा खींच सकते हैं जिससे आपकी फोटो एक बेहतरीन कहानी बयां कर सकती है जैसे दुल्हन अचानक किसी की ओर देख रही हो, हंस रही हो या फिर किसी के साथ बात कर रही हो |

ये कुछ ऐसे शॉट्स हैं जिसके बारे में आप पहले से कल्पना नहीं कर सकते इसलिए आप इन्तजार करना सीखें और चीज़ों को स्वाभाविक रूप से होने दें |

टिप # 8 : प्राइम लेंस के साथ साथ ज़ूम लेंस का भी प्रयोग करें

bridal portrait

दुल्हन की पोर्ट्रेट पोज के लिए 50 mm प्राइम लेंस तो बेहतरीन है ही पर इसके लिए आपको पास से फोटोग्राफी करनी होगी |

कई बार ऐसे मौके आ जाते हैं जब आपको ज़ूम लेंस जैसे 70 – 200 mm लेंस ही बेहतरीन पड़ेंगे क्योंकि आप इनसे 10-20 फीट दूर बैठे  ही बढ़िया पोर्ट्रेट ले सकते हैं |

ज़ूम लेंस के उपयोग से दुल्हन को यह भी नहीं लगेगा कि आप बिलकुल पास से फोटो खींच रहे हैं जिससे कई बार उसे असुविधा महसूस हो सकती है |

ध्यान दें, कि अधिकतर ज़ूम लेंस में फिक्स्ड अपर्चर नहीं होता है जैसे – Nikon AF-P DX NIKKOR 70-300 mm, जिसमें  f/4.5-6.3 का अपर्चर मिलता है |

जब आप इन लेंसों को पूरा ज़ूम करेंगे तब कम अपर्चर हो जाने के कारण फोटो अंडर एक्सपोज़ होने लगेगी |

दुल्हन फोटोग्राफी के लिए ज़ूम लेंस

इस परेशानी को दूर करने के लिए आप कांस्टेंट या फिक्स्ड अपर्चर वाले ज़ूम लेंस ही लें जैसे – Nikon AF-S Nikkor 70-200mm F/2.8G या Canon EF 70-200mm f/2.8 is III USM |

 निकोन और कैनन के  इन दो लेंसों में f/2.8 का कांस्टेंट अपर्चर मिलता है चाहे आप जितना भी ज़ूम कर लें और इसीलिए यह वेडिंग फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन लेंस हैं |

टिप # 9 : Bride Photoshoot के दौरान अन्य जरूरी डिटेल पर भी फोकस करें 

दुल्हन फोटोग्राफी पोज

दुल्हन फोटोशूट के दौरान यह ज़रूरी नहीं कि हर एक फोटो में उसका चेहरा ही आये बल्कि आप अन्य चीज़ों पर भी फोकस कर सकते हैं जैसे शादी के ख़ास आभूषण या कपड़े |

आप तो जानते ही होंगे कि शादी के दौरान इनपर कितना खर्चा किया जाता है और दुल्हन भी उसे अपनी ज़िन्दगी में एक बार पहनती है इसीलिए इन ख़ास चीज़ों की फोटोग्राफी ज़रूरी हो जाती है |

आप दुल्हन से इन सामानों  के बारे में ज़रूर पूछें जैसे हेयरपीस, हार, झुमके, अंगूठियां, पोशाक, जूते, या कुछ और जो उनकी शादी के लिए ली गयी है और यह सुनिश्चित करें कि आपने उसकी फोटो ज़रूर ली है |

यकीन मानिए फोटो एल्बम बन जाने के बाद दुल्हन और उसका परिवार आपका शुक्रिया करते नहीं थकेंगे |

टिप # 10 : एक असिस्टेंट को साथ में ज़रूर रखें 

photographer

दुल्हन फोटोशूट के दौरान आपको बहुत काम करना पड़ सकता है और इसीलिए अपना हाथ बंटाने के लिए आप एक सहायक ज़रूर रखें |

एक असिस्टेंट के होने से आप पूरी तरह से आपने काम पर फोकस कर सकते हैं जिसका असर आपके फोटो की क्वालिटी पर आएगा |

दुल्हन की शादी के एक्शन पोज शूट करते समय आपको लेंस बदलना पड़ता है, बैटरी बदलनी पड़ती है, लाइटिंग और रिफ्लेक्टर लगाने होते हैं और भी बहुत कुछ |

इतने सारे कार्य आपके अकेले के बस में नहीं होते हैं इसीलिए आप कोई ऐसा सहायक चुनें जो नया नया फोटोग्राफी सीख रहा हो या फिर उसकी फोटोग्राफी में रुचि हो | 

Wedding Poses for Indian Bride | शादी के एक्शन पोज |दुल्हन फोटो स्टाइल

 

** Yatragraphy is a participant in the Amazon Services (India) Associates Program, an affiliate advertising program designed to provide a means for sites to earn advertising fees by advertising and linking to Amazon.in

** खरीददारी के लिए व्यक्त की गई राय लेखक के अपने अनुभव पर आधारित हैं|

 

शेयर करें!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top