डीएसएलआर कैमरा खरीदना है तो 50000 रु तक ये हैं बेस्ट चॉइस [2023]

Last Updated on November 20, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव

डीएसएलआर कैमरा न केवल बेहतरीन क्वालिटी की फोटो खींचते और वीडियो शूट करते हैं बल्कि आपको फुल मैन्युअल कण्ट्रोल, लेंस बदलने की सुविधा, तेज शटर स्पीड और शानदार डायनामिक रेंज भी प्रदान करते हैं |

मुझे अक्सर ही एक प्रश्न देखने को मिलता है कि एक डीएसएलआर कैमरा कितने का आता है?

डीएसएलआर कैमरा खरीदने के लिए रेट करीब 25000 रुपये से शुरू होकर आठ लाख तक भी चला जाता है और इस रेंज में ढेरों मॉडल्स उपलब्ध हैं |

बाज़ार में मौजूद इतने ढेर सारे डीएसएलआर कैमरा में से किसी एक को फाइनल करना बहुत ही मुश्किल काम है |

आपका यह मुश्किल काम हम आसान किये देते हैं और बताते हैं 50000 रु के अन्दर उन 3 बेस्ट डीएसएलआर कैमरा के बारे में जो फोटोग्राफी, व्लॉगिंग, ट्रैवल और यूट्यूब जैसे काम के लिए बेहतरीन हैं |

ये कैमरे ख़ास कर उन लोगों के लिए हैं जो स्मार्टफोन और पॉइंट एंड शूट कैमरा से एक कदम आगे बढ़कर अपनी फोटोग्राफी को एक नए लेवल पर ले जाना चाहते हैं |

अगर आप एक नया डीएसएलआर कैमरा ले रहे हैं या फिर अपग्रेड करना चाहते हैं तब आप बेहिचक इन 3 डीएसएलआर कैमरा में से किसी एक को चुन सकते हैं |

आगे बढ़ने से पहले हम जान लेते हैं कि वो क्या फीचर हैं जिनको ध्यान में रख कर हमने 50,000 रु प्राइस तक के इन तीन बेहतरीन कैमरों को चुना है |

डीएसएलआर कैमरा प्राइस लिस्ट | DSLR Camera Price List [2023]

कैनन EOS 200D II निकॉन D3500निकॉन D5600
रेसोलुशन 24MP24MP24MP
वीडियो 4K (25 FPS), Full HD (60 FPS)Full HD (60 FPS)Full HD (60 FPS)
प्रोसेसर DIGIC 8Expeed 4Expeed 4
वारंटी 2 साल 2 साल 2 साल
कैमरा प्राइस  अमेज़न पर मूल्य देखें अमेज़न पर मूल्य देखें अमेज़न पर मूल्य देखें
विषय-सूची छिपाएं

50,000 रु तक के बेस्ट डीएसएलआर कैमरा के ख़ास फीचर | DSLR Camera for Beginners Features

Canon 200D डीएसएलआर कैमरा

1.  रेज़लूशन | Resolution

50,000 रु के प्राइस रेंज में हमने उन डीएसएलआर कैमरों को चुना है जो कम से कम 24 मेगापिक्सल के हों जिससे आपको फोटो को क्रॉप करने में कोई भी परेशानी न आये |

4K वीडियो शूट से लेकर फुल HD 60 एफपीएस तक की वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाले कैमरों को इस लिस्ट में जगह दी गयी है जिससे आप बेहतरीन वीडियो भी शूट कर सकें |

2. सेंसर साइज़ | Sensor Size

50,000 रु रेट के अन्दर आपको APSC सेंसर वाला डीएसएलआर कैमरा मिल जायेगा जिसकी लो लाइट परफॉरमेंस काफी अच्छी रहती है |

हांलाकि इस बजट में आपको फुल फ्रेम कैमरा मिलना मुश्किल  होगा पर ये 3 डीएसएलआर कैमरा आपके काम के लिए बेहतरीन रहेंगे |

3. एलसीडी स्क्रीन | LCD Screen

व्लॉगर और यूट्यूबर्स जो ख़ास तौर से डीएसएलआर कैमरा खरीदना चाहते हैं उनके लिए पूरी तरह से घूमने वाली स्क्रीन पर भी ध्यान दिया गया है |

इन कैनन और निकॉन डीएसएलआर कैमरा में स्क्रीन रोटेशन के कारण आप अलग अलग एंगल से बेहतरीन शॉट ले सकते हैं |

यही नहीं इस डीएसएलआर कैमरा खरीदने की रेट लिस्ट में अधिकतम उन कैमरों को स्थान दिया गया है जिनमें टच स्क्रीन फीचर और कम से से कम 3 इंच का एलसीडी स्क्रीन हैं |

4.  लेंस | Lens

कोई भी डीएसएलआर कैमरा बिना लेंस के अधूरा है और इसीलिए यहाँ पर उन कैमरों को जगह दी गयी है जिनके ढेरों लेंस हर दाम में उपलब्ध हैं |

वैसे तो सभी कैमरे 18-55 mm लेंस के साथ ही आते हैं पर आप अलग से एक 50 mm प्राइम और एक ज़ूम लेंस (70-300 mm) भी ले सकते हैं |

5. ऑटोफोकस | Autofocus

एक शार्प तस्वीर लेने के लिए किसी भी डीएसएलआर में ऑटोफोकस बहुत ही ज़रूरी होता है  और यहाँ पर हमने इन्ही बातों का  ध्यान दिया है |

वीडियो शूट के लिए तो कैनन डीएसएलआर के ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस का तो कोई जवाब ही नहीं है |

6. कंटीन्यूअस शॉट्स (बर्स्ट मोड) | Burst Mode

50,000 रु के प्राइस रेंज में हमने उन डीएसएलआर कैमरों को चुना है जिनका बर्स्ट रेट 5 एफपीएस से ऊपर हो |

इसका फायदा आपको फ़ास्ट एक्शन और वाइल्डलाइफ शूट करने में मिलेगा |

7. वज़न और आकार | Weight & Size

एक डीएसएलआर कैमरा अगर वजन में हल्का है तब आप इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं और इसकी हैंडलिंग में भी बड़ी सहूलियत रहेगी |

यहाँ पर उन कैनन और निकॉन डीएसएलआर कैमरा को स्थान दिया गया है जो वज़न में लगभग 500 ग्राम तक हैं |

8. कनेक्टिविटी | Connectivity

यह बहुत ही ज़रूरी फीचर है जिसका ख़ास ख्याल रखा गया है |

इन कैमरों में में कनेक्टिविटी के लिए माइक्रोफोन पोर्ट, वाई फाई, ब्लूटूथ और फोन रिमोट कण्ट्रोल की सुविधा दी गयी है |

50,000 रुपये तक के प्राइस वाले 3 बेस्ट डीएसएलआर कैमरा | DSLR Camera Price under 50,000 Rs

1.  Canon EOS 200D II | कैनन इओएस 200D II (बेहतरीन डीएसएलआर कैमरा)

canon eos 200d II डीएसएलआर कैमरा 

Canon EOS 200D II अपने सबसे मशहूर मॉडल Canon EOS 200D का ही अपग्रेडेड वर्शन है और इसीलिए 50,000 रु तक की खरीददारी रेट लिस्ट में यह कैमरा नंबर 1 पर आता है |

अपने बेहतरीन ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस की वजह से कैनन EOS 200D व्लॉगर और यूट्यूबर्स के बीच खासा लोकप्रिय था और कैनन EOS 200D II डीएसएलआर कैमरा तो एक कदम आगे ही है |

कैनन 200D II में तेज DIGIC 8 प्रोसेसर, वायरलेस कनेक्टिविटी, 4K वीडियो शूटिंग के साथ साथ आई ऑटोफोकस की सुविधा भी दी गयी है जो सीधा आँखों को तुरंत फोकस करता है |

यही नहीं आप 4K रेसोलुशन में टाइम लैप्स वीडियो भी शूट कर सकते हैं और इसके वीडियो मोड में डिजिटल इमेज स्टेबिलाइजेशन भी दिया गया है |

अगर वीडियो शूटिंग और व्लोग्गिंग आपकी पहली पसंद है तब आपको बिना कुछ सोचे कैनन EOS 200D II डीएसएलआर कैमरा के साथ ही जाना चाहिए 

कैनन EOS 200D II का वज़न मात्र 449 ग्राम है और इसीलिए आप दिन भर इस कैमरे से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर सकते हैं |

कैमरे के साथ ही आपको किट के अंदर एक EF-S 18-55mm f4 STM लेंस और 16 जीबी का मेमोरी कार्ड मुफ्त मिलता है|

क्यों लेना चाहिए (+)

  • बेहतरीन ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस
  • लाइव व्यू की सुविधा
  • शानदार वीडियो क्वालिटी
  • शुरुआत करने के लिए बेहतरीन
  • हल्का
  • बढ़िया बैटरी 

क्यों नहीं लेना चाहिए (-)

  • 4K वीडियो में क्रॉपिंग
  • कम ऑटोफोकस पॉइंट 

कैनन EOS 200D II डीएसएलआर कैमरा के स्पेसिफिकेशन 

Resolution (रेज़लूशन)24 MP
Sensor size (सेंसर आकार)APS-C (22.3 x 14.9 mm)
Processor (प्रोसेसर)DIGIC 8
Launch Year (लांच का साल)2019
ISO (आई एस ओ)ऑटो, 100-25600 (51200 तक बढ़ा सकते हैं)
No of Focus Points (फोकस पॉइंट्स)9
LCD (एलसीडी)3 इंच, पूरी तरह घूमने वाली, टच स्क्रीन
Shutter Speed (शटर स्पीड)30-1/4000
Continuous drive (कंटीन्यूअस ड्राइव)5.0 fps
Video (वीडियो)4K (25 एफपीएस), Full HD (60, 30, 24 एफपीएस)
Connectivity (कनेक्टिविटी)HDMI, माइक्रोफोन पोर्ट, वाई फाई, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, NFC
Battery Life (बैटरी)1070 शॉट्स 
Weight (वज़न)449 ग्राम 
अमेज़न से आज ही खरीदें !

2. Nikon D5600 | निकॉन D5600 डीएसएलआर कैमरा

nikon 5600 डीएसएलआर कैमरा

निकॉन डीएसएलआर कैमरा फोटोग्राफी के लिए बहुत ही मशहूर हैं और निकॉन D5600 फोटो क्वालिटी और कनेक्टिविटी के मामले में बेहतरीन है |

हांलाकि यह कैमरा जब सन 2016 में लांच हुआ था तब बहुत महंगा था पर अब यह 50,000 रु तक के बेस्ट डीएसएलआर कैमरा की रेट लिस्ट में आता है |

24 MP CMOS सेंसर, 39 ऑटोफोकस पॉइंट्स, 3.2 इंच बड़ी फुल फ्लिप टचस्क्रीन के साथ यह वज़न में भी काफी हल्का कैमरा है |

इसका ऑटोफोकस सब्जेक्ट को बेहतर ढंग से ट्रैक कर सकता है और 5 एफपीएस बर्स्ट मोड में आप कोई भी फ़ास्ट एक्शन शूट कर सकते हैं |

फोटोग्राफी के लिए निकॉन D5600 एक बेहतरीन कैमरा है क्योंकि इसका डायनामिक रेंज, रंगों की प्रोसेसिंग और डिटेल्स शानदार हैं |

इस कैमरा से आपको कम लाइट में भी नॉइज़ की समस्या न के बराबर ही मिलती है |

वीडियो के डिपार्टमेंट में देखें तो निकॉन D5600, 60 एफपीएस तक फुल HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और व्लोग्गिंग के शौक़ीन लोगो के लिए इसमें एक शानदार फ्लिप स्क्रीन भी दी गयी है |

निकॉन D5600 की वीडियो में कहीं कहीं फोकस हंटिंग की समस्या आ जाती है और वीडियो शूट करने के लिए बहुत ही कम सेटिंग दी गयी है जो शायद कुछ वीडियो प्रोफेशनल को पसंद न आये |

इसके अलावा, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एनएफसी और वाई-फाई की सुविधा भी है जिससे आप अपनी तस्वीरों को तुरंत ही शेयर कर सकते हैं |

साधारण वीडियो के साथ अगर आपको एक कॉम्पैक्ट कैमरा चाहिए जिसमें आसान इंटरफ़ेस और बेहतरीन फोटोग्राफी की क्षमता हो तब आपको निकॉन D5600 डीएसएलआर कैमरा के साथ ही जाना चाहिए 

क्यों लेना चाहिए (+)

  • शानदार फोटो क्वालिटी
  • बेहतरीन डायनामिक रेंज
  • बढ़िया फोकस ट्रैकिंग
  • शुरुआत करने के लिए बेहतरीन
  • बड़ी एलसीडी स्क्रीन
  • बड़ी बैटरी 

क्यों नहीं लेना चाहिए (-)

  • एडवांस फोटोग्राफी के लिए कम सेटिंग
  • 4K वीडियो नहीं
  • साधारण फुल एचडी वीडियो
  • पुराना मॉडल

निकॉन D5600 डीएसएलआर कैमरा के स्पेसिफिकेशन

Resolution (रेज़लूशन)24 MP
Sensor size (सेंसर आकार)APS-C (23.5 x 15.6 mm)
Processor (प्रोसेसर)Expeed 4
Launch Year (लांच का साल)2016
ISO (आई एस ओ)ऑटो, 100-25600 (51200 तक बढ़ा सकते हैं)
No of Focus Points (फोकस पॉइंट्स)39
LCD (एलसीडी)3.2 इंच, पूरी तरह घूमने वाली, टच स्क्रीन
Shutter Speed (शटर स्पीड)30-1/4000
Continuous drive (कंटीन्यूअस ड्राइव)5.0 fps
Video (वीडियो)फुल एचडी (60, 30, 24 एफपीएस)
Connectivity (कनेक्टिविटी)HDMI, माइक्रोफोन पोर्ट, वाई फाई, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, NFC
Battery Life (बैटरी)970 शॉट्स 
Weight (वज़न)465 ग्राम 
अमेज़न से आज ही खरीदें !

3. Nikon D3500 | निकॉन D3500 डीएसएलआर कैमरा

निकॉन डीएसएलआर कैमरा 

अगर आप डीएसएलआर से फोटोग्राफी की शुरुआत करने वाले हैं और कैमरा खरीदने के लिए रेट 35000 रु के आस पास देखते है तब आपको निकॉन D3500 डीएसएलआर कैमरा के साथ ही जाना चाहिए 

निकॉन D3500 अपनी बड़ी बैटरी के साथ रोजमर्रा की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए एक बढ़िया कैमरा है |

यह कैमरा 24 मेगापिक्सल सेंसर और 11 ऑटोफोकस पॉइंट्स के साथ आता है जो फोटो में बढ़िया फोकस प्रदान करता है |

निकॉन D3500 एक फीचर पैक एंट्री लेवल कैमरा है जिसमे आपको हर सेटिंग के लिए एक इंटरैक्टिव  ट्यूटोरियल भी मिलता है |

अपनी फोटोग्राफी को आसान बनाने के लिए बस आपको अपने कैमरा को गाइड मोड में डालना होता है|

यदि आप निकॉन D3500 को अपने पहले डीएसएलआर कैमरा के तौर पर ले रहे हैं तब आपको परेशान होने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि यह कैमरा ऑटो मोड पर भी बढ़िया तस्वीरें लेता है |

यह कैमरा 60 एफपीएस पर फुल HD वीडियो शूट कर सकता है और यह कहीं ले जाने में बहुत हल्का भी है |

जैसा मैंने पहले ही बताया कि यह एक सस्ता और एंट्री लेवल कैमरा है इसलिए इसमें बिना टच वाला फिक्स्ड एलसीडी स्क्रीन दिया गया है | 

5 एफपीएस की कंटीन्यूअस शूटिंग के प्रयोग से कोई भी फ़ास्ट एक्शन और वाइल्डलाइफ शॉट आपसे बिलकुल भी मिस नहीं होगा |

क्यों लेना चाहिए (+)

  • सस्ता
  • बेहद हल्का
  • शक्तिशाली बैटरी 
  • हर सेटिंग के साथ इंटरैक्टिव गाइड
  • बढ़िया फोटो क्वालिटी
  • शुरुआत करने के लिए बेहतरीन
  • उपयोग में बेहद आसान

क्यों नहीं लेना चाहिए (-)

  • एडवांस फोटोग्राफी के लिए कम सेटिंग
  • 4K वीडियो नहीं
  • टच स्क्रीन नहीं
  • फिक्स्ड स्क्रीन 
  • साधारण वीडियो क्वालिटी 
  • वाई फाई नहीं 

निकॉन D3500 डीएसएलआर कैमरा के स्पेसिफिकेशन

Resolution (रेज़लूशन)24 MP
Sensor size (सेंसर आकार)APS-C (23.5 x 15.6 mm)
Processor (प्रोसेसर)Expeed 4
Launch Year (लांच का साल)2018
ISO (आई एस ओ)Auto, 100-25600 
No of Focus Points (फोकस पॉइंट्स)11
LCD (एलसीडी)3 इंच, फिक्स्ड स्क्रीन (बिना टच)
Shutter Speed (शटर स्पीड)30-1/4000
Continuous drive (कंटीन्यूअस ड्राइव)5.0 fps
Video (वीडियो)Full HD (60, 50 30, 25, 24 एफपीएस)
Connectivity (कनेक्टिविटी)HDMI, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ
Battery Life (बैटरी)1550 शॉट्स 
Weight (वज़न)365 ग्राम 
अमेज़न से आज ही खरीदें !

और अंत में…

अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं उन डीएसएलआर कैमरा के बारे में जो एंट्री लेवल और सेमी प्रोफेशनल के बीच में हों और उनमें ऐसे फीचर हों जो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के बीच तालमेल बैठा सकें |

इस पोस्ट में आप ने जाना 50,000 रु के अन्दर ऐसे DSLR कैमरों के बारे में जिनमें बढ़िया रेसोलुशन और  हाई प्रोसेसिंग पॉवर है |

यही नहीं, ये उपयोग में भी बेहद आसान, वज़न में  हलके और इनकी री सेल वैल्यू भी बहुत बढ़िया है |

50,000 रु के रेट में उपलब्ध यह बेस्ट डीएसएलआर कैमरे न केवल फोटोग्राफी की शुरुआत करने वालों के लिए बल्कि व्लॉगर और यूट्यूबर्स के लिए भी बेहतरीन हैं |

वैसे तो बढ़िया फोटो खींचने  के लिए आपको फोटोग्राफी के बेसिक्स पर ध्यान देना होगा और इसके लिए आप हमारी बेसिक फोटोग्राफी सीरीज को ज्वाइन कर सकते हैं |

अगर आप इन कैमरों में से भी किन्हीं दो में कंफ्यूज हैं कि आपको कौन सा डीएसएलआर कैमरा लेना चाहिए तब आप अपनी जरूरत, बजट और कैमरे का लांच डेट देखकर ही निर्णय लें |

इसके अलावा आप डीएसएलआर कैमरों के साथ आने वाले कैमरा एक्सेसरीज़ जैसे कि मेमोरी कार्ड्स और उनकी कैपेसिटी, कैमरा बैग्स, एक्स्ट्रा लेंस, ट्राइपॉड, एक्सटर्नल फ्लैश, और बैटरी इत्यादि को भी देखकर अपना निर्णय लेना चाहिए |

ऊपर बताये गए तीनो बेस्ट डीएसएलआर कैमरा में से आप अपनी इन पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं :-

फोटोग्राफी निकॉन D5600 डीएसएलआर कैमरा
वीडियो कैनन EOS 200D II डीएसएलआर कैमरा
बेसिक एंट्री लेवल फोटोग्राफी निकॉन D3500 डीएसएलआर कैमरा

यदि आप किसी भी अन्य प्रकार के कैमरे के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट जरूर करें |

आने वाले पोस्ट को समय से पढने के लिए यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करें !

इस बेस्ट डीएसएलआर कैमरा खरीददारी गाइड को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |

 

** Yatragraphy is a participant in the Amazon Services (India) Associates Program, an affiliate advertising program designed to provide a means for sites to earn advertising fees by advertising and linking to Amazon.in

** खरीददारी के लिए व्यक्त की गई राय लेखक के अपने अनुभव पर आधारित हैं|

शेयर करें!

4 thoughts on “डीएसएलआर कैमरा खरीदना है तो 50000 रु तक ये हैं बेस्ट चॉइस [2023]”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top