8K वीडियो क्या है | कैसे यह फुल HD और 4K Video से बेहतर है?

Last Updated on May 22, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव

आजकल 8K वीडियो डिजिटल फोटोग्राफी की दुनिया में एक नया स्टैण्डर्ड बनता जा रहा है |

पर क्या आप जानते हैं कि वीडियो में 8K का मतलब क्या होता है और क्यों आजकल यह बहुत मशहूर होता जा रहा है?

8k resolution size में 7680 × 4320 पिक्सेल्स होते हैं जो 4K से चौगुने और फुल एचडी वीडियो के 16 गुने होते हैं |

हांलाकि आज भी अधिकतर डिजिटल कैमरों में फुल एचडी और स्मार्टफोन में 4K वीडियो फॉर्मेट में ही विडियो रिकॉर्डिंग देखने को मिलती है |

पर आजकल कई लेटेस्ट कैमरा फोन और मिररलेस कैमरा कंपनियां 8K अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देना शुरू कर चुकी हैं |

यह तो आप जानते ही हैं कि कोई भी तकनीक लम्बे समय तक नहीं टिकती है  |

HD video के बाद आज का नया स्टैण्डर्ड 4K है और इसमें कोई शक नहीं कि कल का बज़ वर्ड 8K वीडियो ही होने वाला है |

आइये जानते हैं कि HD, 4K और 8K वीडियो रिज़ॉल्यूशन क्या होता है?

 

एचडी वीडियो का मतलब क्या होता है | What HD Video Means?

HD का full form होता है High Definition |

आज-कल लगभग सभी प्रकार के डिजिटल कैमरों और मोबाइल में HD वीडियो रिकॉर्डिंग एक आम बात हो गयी है |

पिछले कुछ सालों में standard definition (SD) मानकों की तुलना में HD वीडियो विस्तृत और साफ़ होता है और यह बड़े टीवी पर देखे जाने पर भी अच्छा दिखता है।

HD video में 1280 x 720 पिक्सेल का रिज़ॉल्यूशन होता है जिसे 720p भी कहा जाता है|

वहीँ 1920 x 1080 रिज़ॉल्यूशन को आधिकारिक तौर पर फुल एचडी (FHD) कहा जाता है |

फुल एचडी वीडियो को हम 1080p के नाम से भी जानते हैं | 

एक और रिज़ॉल्यूशन जिसे 2560 x 1440  पिक्सेल से जाना जाता है आमतौर पर QHD या क्वाड एचडी रिज़ॉल्यूशन के रूप में जाना जाता है|

यह रिज़ॉल्यूशन आमतौर पर  हाई-एंड स्मार्टफ़ोन पर देखा जाता है जो  720p यानि  HD का चार गुना होता है|

8k वीडियो resolution

4K वीडियो का मतलब क्या होता है | What 4K Video Means?

अभी की बात करें तो HD के बाद एक ही शब्द सबकी ज़बान पर है और वह है 4K वीडियो |

जब तक हम अपने कैमरे, स्मार्टफ़ोन या टेलीविज़न पर 4K का लोगो न देख लें तब तक खरीदने की इच्छा ही नहीं होती | 

क्या आप जानते हैं कि 4K video में K का full form क्या है और इसका मतलब क्या होता है?

4K का full form है 4 Kilo जिसमें “K” है किलो = 1000

इसका मतलब एक ऐसा वीडियो जो लगभग 4,000 पिक्सेल के क्षैतिज (horizontal) रिज़ॉल्यूशन को प्राप्त कर सकता है|

हम जानते हैं कि अभी तक की सबसे अच्छी गुणवत्ता वाला फुल HD वीडियो भी केवल 1920 x 1080 पिक्सल रेसोलुशन का ही होता है। 

इसके मुकाबले 4K वीडियो काफी अधिक विस्तृत होता है, क्योंकि इसमें क्षैतिज (horizontal) रूप से चौगुना pixels होते हैं |

4K video resolution size 3,840 x 2,160 का होता है और इस फॉर्मेट को को UHD भी कहा जाता है |

4K resolution को 2160p भी कहते हैं |

UHD का full form होता है Ultra High Definition |

देखना न भूलें!

8K वीडियो का मतलब क्या होता है | 8K Meaning in Hindi

8K का full form है 8 Kilo जिसमें “K” है किलो = 1000

इसका मतलब एक ऐसा वीडियो जो लगभग 8,000 पिक्सेल के क्षैतिज (horizontal) रिज़ॉल्यूशन को प्राप्त कर सकता है|

आप ऊपर दी गई ग्राफ़िक देखें और जानें कि 8K कितना होता है?

8K resolution size में  7680 × 4320 pixels होते हैं जो 4K से चौगुने और 1080p के 16 गुने होते हैं |

अब आप ही देखिये जब फुल HD की अपेक्षा 4K इतना शार्प और साफ़ है तब 8K कहाँ जायेगा | 

वैसे अब तो 16K भी आने की तैयारी में है |

इसी प्रकार 8K कैमरा एक ऐसा डिजिटल कैमरा है जो 8K रिज़ॉल्यूशन में स्टिल और / या वीडियो इमेज रिकॉर्ड कर सकता हो |

8K resolution को 4320p भी कहते हैं |

4K vs 8K | 4K/8K वीडियो में ‘K’ क्या होता है?

4K/8K वीडियो में “K” का मतलब ‘किलो’ से  है, जिसका अर्थ है “हजार” |

अब आप समझ गए होंगे कि 4K का मतलब 4×1000 = 4000 (लगभग) पिक्सेल क्षैतिज (horizontal) रूप में होते हैं |

इसी तरह से 8K का मतलब 8×1000 = 8000 (लगभग) पिक्सेल क्षैतिज (horizontal) रूप में होते हैं |

वैसा देखा जाये तो 4K/8K  में “K”  एक मार्केटिंग चाल है क्योंकि 4K में  3,840 x 2,160 पिक्सेल होते हैं और इसे 3.84K लिखना भी अच्छा नहीं लगेगा | 

इसी तरह से 8k resolution size में  7680 × 4320 pixels होते हैं पर इसे राउंड ऑफ कर के 7.68K के स्थान पर 8K लिखा जाता है |

8K वीडियो कैमरा कैसे काम करता है | How 8K Video Camera Works?

तकनीकी तौर पर देखें तब 8K camera भी साधारण 4K वीडियो कैमरा की तरह ही काम करता है | 

किसी इमेज को रिकॉर्ड करने के लिए 8K कैमरा को भी लेंस और सेंसर की आवश्यकता होती है |

जहाँ एक ओर एक 4K डिजिटल कैमरा के लिए केवल 8.3 (3,840 x 2,160) मेगापिक्सेल का ही सेंसर चाहिए वहीँ पर एक 8K कैमरा के लिए कम से कम 33.2 (7680 × 4320) मेगापिक्सेल सेंसर की ज़रुरत है | 

अब सबसे बड़ी परेशानी यह है कि इतने बड़े रिज़ॉल्यूशन वाले सेंसर को एक  DSLR/Mirrorless बॉडी के भीतर फिट करने की, जो 8K वीडियो रिकॉर्ड करने  में सक्षम हो |

अब आप कहेंगे कि अभी ऐसे कई कैमरे हैं जो 33 मेगापिक्सल से भी अधिक के हैं |

आप की बात सही है, जहाँ एक ओर निकॉन डी850 में 45 मेगापिक्सेल हैं वहीँ सोनी अल्फा A7R IV में 61 मेगापिक्सेल का सेंसर है |

पर एक बात यहाँ ध्यान देने वाली है कि यह सभी डिजिटल कैमरे केवल 4K वीडियो ही रिकॉर्ड कर सकते हैं |

यदि असली 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा किसी DSLR या Mirrorless में दी जाती है तो उसका आकार भी बढ़ाना पड़ेगा जो अभी तक एक चुनौती थी |

अभी कौन से ऐसे कैमरे हैं जो 8K Video Ultra Hd रिकॉर्डिंग कर सकते हैं ?

8K video camera

देखा जाये तो आज सिनेमेटोग्राफी के क्षेत्र में ऐसे कई कैमरे हैं जो 8k video ultra hd रिकॉर्डिंग कर सकते हैं |

सोनी, ARRI और RED जैसी कुछ कंपनियां हैं जो सिनेमेटोग्राफी के लिए विशेष 8K अल्ट्रा एचडी वीडियो कैमरा बनाती हैं | 

इन कैमरों का आकार काफी बड़ा होता है और इनका दाम भी आम लोगों की पहुँच से बाहर है |

जैसे – RED WEAPON MONSTRO 8K VV कैमरा बॉडी की कीमत US $80,000 है | अब आप इसे रुपये में बदल कर देख सकते हैं | 

कैनन EOS R5 मिररलेस कैमरा और सैमसंग S22 /23 प्लस/अल्ट्रा स्मार्टफोन 8K वीडियो से लैस ऐसे  कैमरे हैं जो बाज़ार में उपलब्ध हैं |

आने वाले समय में यह देखना होगा कि ऐसे कैमरे कब तक बाज़ार में आते हैं जो सबकी पहुँच के भीतर हों |

और अंत में …

इस लेख के माध्यम से हमने विभिन्न वीडियो रिज़ॉल्यूशन के बारे में जाना :-

Resolution Sizeक्या कहते हैं 
720p  – 1280 x 720 एचडी वीडियो (HD – High Definition)
1080p –  1920 x 1080 फुल एचडी वीडियो  (FHD – Full High Definition)
1440p – 2560 x 1440क्वाड एचडी वीडियो (QHD – Quad High Definition)
2160p – 3840 x 21604K वीडियो या UHD (Ultra High Definition)
4320p – 7680 x 43208K वीडियो या UHD 2 (Ultra High Definition)

यह तो तयं है कि आने वाले समय में 8K video ही नया मानक होने वाला है और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है |

पर जैसे हमें HD से 4K जाने में समय लगा था और इसके लिए अपने सारे हार्डवेयर जैसे मेमोरी कार्ड, कंप्यूटर और देखने के लिए स्क्रीन इत्यादि बदलने पड़े थे, अब यह देखना होगा कि 8K वीडियो के लिए हम कितने तैयार हैं |  

हमें कमेंट कर के बताएं कि अभी आप विडियो शूटिंग के लिए कौन सा से रेसोलुशन का उपयोग कर रहें हैं?

हमें यह भी कमेंट करें कि यह बातचीत आपको कैसी लगी और आप इससे सम्बंधित और क्या जानकारी चाहते हैं?

आने वाले पोस्ट को समय से पढने के लिए यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करें !

इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |

शेयर करें!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top