Last Updated on January 23, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव
वीडियो कैमरा एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो हमारे मोशन को कैप्चर कर सकता है जिसे बाद में एक चलचित्र (फिल्म) की तरह देखा जा सकता है |
पर क्या video camera का वाकई कोई उपयोग है जबकि आजकल एक Mirrorless या DSLR कैमरा भी बेहतरीन वीडियो शूट कर सकते हैं?
यही नहीं, आज के कैमरा फोन भी शानदार वीडियो शूटिंग कर सकते हैं तो फिर कुछ साल पहले तक जो कैमकॉर्डर या हैंडीकैम आते थे वह वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए क्या बुरे हैं ?
ऐसा नहीं है कि Camcorder या Handycam का दौर ख़त्म हो गया हो पर हाँ, बहुत कम ज़रूर हो गया है |
कुछ विशेष क्षेत्र जैसे फिल्म, मीडिया, एडवरटाइजिंग, इवेंट मैनेजमेंट, वेडिंग इत्यादि वीडियो पर ही टिके हुए हैं और इसीलिए यहाँ पर प्रोफेशनल वीडियो कैमरा का उपयोग किया जाता है |
यहाँ हम बात करेंगे कि एक videography camera कैसे काम करता है और यह एक कैमकॉर्डर और डिजिटल स्टिल कैमरा से कैसे अलग है ?
अगर आप भी वीडियो मेकिंग में रुचि रखते हैं तब इस पोस्ट को पढ़ कर जान पाएंगे कि आपको एक dedicated Video Camera लेना चाहिए या फिर नार्मल डिजिटल कैमरा ही बेहतर है |
तो देर किस बात कि, आगे बढ़ने से पहले यात्राग्राफी को सब्सक्राइब करें और ऐसे ही जानकारियाँ हमेशा पाते रहें |
वीडियो कैमरा क्या होता है | What is Video Camera in Hindi?
वीडियो कैमरा एक ऐसा उपकरण है जो मोशन (ऑप्टिकल सिग्नल) को कैप्चर कर उसे इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल में बदलता है |
Video Camera = Image Sensor + Lens System
यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रोफेशनल वीडियो कैमरा रिकॉर्डिंग नहीं कर सकता है जैसा एक कैमकॉर्डर में होता है |
रिकॉर्डिंग के लिए वीडियो कैमरा में एक अलग से एक डिवाइस लगाईं जाती है जो इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को टेप, हार्ड डिस्क या एसडी मेमोरी कार्ड द्वारा स्टोर कर सके |
हांलाकि आजकल कुछ नए वीडियो कैमरा मॉडल्स में रिकॉर्डिंग मीडिया इनबिल्ट भी आ रहे हैं |
क्या आप जानते हैं कि वीडियो कैमरा को हिंदी में क्या कहते हैं?
हिंदी में वीडियो कैमरा को कहा जाता है दृश्यमान चित्रों की रिकॉर्डिंग करने वाला उपकरण |
वीडियो कैमरा को हिंदी में क्या कहते हैं | Video Camera in Hindi?
वीडियो कैमरा को हिंदी में कहते हैं – चलचित्र निर्माण यंत्र या चलचित्र पेटिका
वीडियोग्राफी कैमरा का उपयोग क्या है | What is the Use of Videography Camera?
वीडियो कैमरा का मुख्य उपयोग है चित्रों को चलायमान यानि मूवेबल बनाना और वह भी आवाज के साथ |
जी हाँ , इसलिए वीडियो को चलचित्र भी कहा जाता है क्योंकि ऐसे कैमरे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से तस्वीरों को गति देते हैं जिससे वह आम जिंदगी जैसी लगे |
कुछ एडवांस कैमरा विडियो के साथ साथ 4K फोटो भी कैप्चर कर सकते हैं |
इसका उपयोग आमतौर पर फिल्म और टेलीविजन प्रस्तुतियों को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है जिसे बड़े पैमाने पर दर्शकों के लिए पुन: प्रसारित किया जा सके |
आजकल तो हर एक प्रकार के डिजिटल कैमरा और स्मार्टफोन में भी बढ़िया वीडियो फीचर की सुविधा दी जा रही है |
वीडियो शूटिंग करने वाला कैमरा कैसे काम करता है | Parts of Video Camera and their Functions?
वीडियो शूट करने वाले कैमरा की यह तस्वीर देखें जिसमें इसके पार्ट्स को दिखाया गया है |
अब हम एक एक कर के इनके बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि ये कैसे काम करते हैं |
1. लेंस | Lens
यह लेंस कुछ वैसा ही होता है जो आम डिजिटल कैमरा में देखने को मिलता है और इसका मुख्य कार्य है लाइट को कैमरे के भीतर फोकस करना |
लेंस के भीतर एक छोटा छेद होता है जिसे अपर्चर कहते हैं जिससे आप रौशनी को कण्ट्रोल कर सकते हैं |
प्रोफेशनल वीडियो कैमरे में आप अलग से भी लेंस लगा सकते हैं पर अधिकतर, जिनमें कैमकॉर्डर भी शामिल हैं इनबिल्ट लेंस सिस्टम के साथ ही आते हैं |
एक DSLR के जैसे ही आप इसमें अपर्चर, शटर और ISO को भी बदल सकते हैं और Video Camera का ऑटोफोकस सिस्टम भी बढ़िया होता है |
2. बीम स्प्लिटर | Beam Splitter
यह एक प्रकार का प्रिज्म होता है जो लेंस के द्वारा आने वाली रौशनी को सात रंगों में बदलता है |
बीम स्प्लिटर के पीछे एक फ़िल्टर होता है जो इन सात रंगों में से केवल लाल (R), हरे (G) और नीले (B) रंग को फ़िल्टर कर सेंसर पर भेजता है |
3. सेंसर | Sensor
एक वीडियो शूट करने वाला कैमरा में इस्तेमाल किये जाने वाला सेंसर आम डिजिटल कैमरे से अलग होता है |
कैमरा सेंसर किसी भी प्रकार का हो पर इसका काम एक ही है – प्रकाश को चार्ज यानि इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल्स में बदलना |
DSLR या Mirrorless कैमरा में किस प्रकार का सेंसर इस्तेमाल होता है ?
CMOS-Complementary Metal-Oxide Semiconductor
Video Camera में किस प्रकार का सेंसर इस्तेमाल होता है ?
CCD-Charge Coupled Device
4. व्यू फाइंडर | Viewfinder
आपने अपने डिजिटल कैमरा के पीछे एक स्क्रीन होगी जो वही दिखाता है जो एक कैमरा उस वक्त देख रहा होता है |
ठीक ऐसी ही स्क्रीन ऐसे कैमरा में भी होती है जो केवल वीडियो शूट करते हैं |
व्यू फाइंडर की मदद से आप अपने सीन को बेहतर ढंग से कंपोज़ कर सकते हैं |
बहुत सारे वीडियो कैमरे और कैमकॉर्डर में व्यू फाइंडर इनबिल्ट होता है पर कुछ प्रोफेशनल कैमरे में इसे अलग से भी लगाया जाता है |
इसी व्यू फाइंडर में अलग से माइक लगाने की सुविधा भी दी जाती है |
5. स्टोरेज डिवाइस | Storage Device
बहुत से ऐसे कैमरा जो केवल वीडियो शूट कर सकते हैं उनमें इनबिल्ट स्टोरेज नहीं रहता है और केबल की मदद से इनमे अलग से स्टोरेज डिवाइस जोड़ा जा सकता है |
कुछ ऐसे स्टोरेज थे जो अब लगभग ख़त्म हो चुके हैं, जैसे टेप और कॉम्पैक्ट डिस्क
आज हार्ड डिस्क, फ़्लैश डिस्क और मेमोरी स्टिक का प्रयोग किया जाता है |
वीडियो कैमरा और डिजिटल कैमरा में क्या अंतर है | Videography vs Digital Camera Differences
कुछ सालों पहले तक हम कह सकते थे कि एक वीडियो कैमरा और कैमकॉर्डर में सबसे बड़ा अंतर था रिकॉर्डिंग मीडिया का, जो अब नहीं है |
स्टैंडअलोन वीडियो वाले कैमरा में अलग से स्टोरेज डिवाइस लगाना पड़ता था वहीँ कैमकॉर्डर या हैंडीकैम में यह इनबिल्ट रहता था |
इसके अलावा हैंडीकैम या कैमकॉर्डर फोटो भी खींच सकते हैं जो वीडियो कैमरे नहीं कर सकते हैं पर फोटो की क्वालिटी बहुत ही खराब होती है |
हो सकता है आपको शुरूआती कैमकॉर्डर एक DSLR से भी सस्ते मिल जाएँ पर एक प्रोफेशनल वीडियो शूट करने वाला कैमरा काफी महंगा मिलता है |
कुल मिला कर कहा जाये तो:-
- कैमकॉर्डर / हैंडीकैम / वीडियो कैमरा का प्रयोग केवल वीडियो के लिए ही किया जाता है |
- डिजिटल कैमरा (जैसे DSLR. Mirrorless पॉइंट एंड शूट) का उपयोग मुख्यतः फोटो के लिए होता है पर ये बेहतरीन वीडियो भी शूट कर सकते हैं |
Digital Camera vs Video Camera
फीचर | Video Camera / Camcorder /Handycam | Digital Camera (DSLR/Mirrorless) |
सेंसर साइज़ | छोटा (0.28 cm2) | बड़ा (2.25 -8.6 cm2 ) |
वीडियो क्वालिटी | बेहतरीन (कम रौशनी में साधारण ) | कुछ हाई एंड कैमरा को छोड़कर साधारण |
ज़ूम | बढ़िया ज़ूम रेंज (10 – 80X) और स्मूथ जूमिंग | ज़ूम लेंस पर निर्भर है पर स्मूथ ज़ूम नहीं |
ऑडियो क्वालिटी | बढ़िया स्टीरियो साउंड और विंड नॉइज़ रिडक्शन के साथ | साधारण साउंड |
फोटो क्वालिटी | साधारण (कुछ प्रोफेशनल वीडियो कैमरा में फोटो की सुविधा नहीं) | बेहतरीन |
वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर | ढेरों और बेहतरीन वीडियो शूट फीचर के साथ | कुछ हाई एंड कैमरा को छोड़कर साधारण वीडियो फीचर |
वीडियो एफपीएस और बिट रेट | हाई एफपीएस और बिट रेट वीडियो | कुछ हाई एंड कैमरा को छोड़कर साधारण एफपीएस और बिट रेट |
वीडियो ऑटोफोकस | बेहतरीन | कुछ हाई एंड कैमरा को छोड़कर साधारण |
रिकॉर्डिंग के दौरान आवाज़ | कोई आवाज़ नहीं | फोकस और जूमिंग के दौरान लेंस मोटर की आवाज़ वीडियो में रिकॉर्ड हो जाती है | |
रिकॉर्डिंग का समय | कोई लिमिट नहीं (जितना स्टोरेज स्पेस हो) | फिक्स्ड (अधिकतम 60 मिनट तक) |
8K वीडियो सपोर्ट | कई वीडियो कैमरे 8K वीडियो सपोर्ट के साथ आते हैं | अभी 4K तक सीमित है |
मैन्युअल कण्ट्रोल | सीमित | फुल मैन्युअल कण्ट्रोल |
एक्सटर्नल कनेक्टिविटी | बेहतरीन – अलग से माइक, व्यू फाइंडर और ढेरों एक्सेसरीज लगाने की सुविधा | सीमित |
वीडियो स्टेबिलाइजेशन | बेहतरीन | काफी कैमरा में यह सुविधा नहीं |
एर्गोनोमिक्स | बढ़िया | साधारण |
बाज़ार में उपलब्धता | ठीक ठाक | बढ़िया |
बैटरी | बड़ी और लम्बे समय तक चलने वाली | मिररलेस कैमरा – कम, DSLR – साधारण |
बैकग्राउंड ब्लर की सुविधा | हाई एंड वीडियो कैमरा में ही | बड़ा अपर्चर का लेंस लगा के यह सुविधा उपलब्ध |
वीडियो शूट के दौरान गर्म होना | नहीं | हाँ (इससे कैमरा बीच में बंद हो जाता है) |
दाम | कुछ साधारण हैंडीकैम को छोड़कर महेंगे | हर दाम में उपलब्ध |
डिजिटल कैमरा, वीडियो कैमरा या स्मार्टफोन – What to Choose?
आप देख रहे होंगे कि समय के साथ साथ handycam का उपयोग बहुत कम हो गया जब से डिजिटल कैमरा और स्मार्टफोन भी बढ़िया क्वालिटी में वीडियो शूट करने लगे |
ऊपर दी गयी टेबल को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके लिए कौन सा फीचर ज़रूरी है और आपको वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी में से किसमे अधिक रुचि है |
यदि आप फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं और कभी कभी वीडियो बनाते हैं तब आपके लिए स्टिल कैमरा ही बेहतर है |
साधारण और रोज़मर्रा की वीडियो शूट और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए स्मार्टफोन कैमरा ही बेहतरीन है |
अब मान लें, आपको ऐसी वीडियो शूट करनी हो जहाँ अधिक समय लगता हो जैसे कोई इवेंट, शादी, डाक्यूमेंट्री या इंटरव्यू इत्यादि तब आपके लिए एक डेडिकेटेड वीडियो शूट करने वाला कैमरा ही बेहतर है |
एक video camera की हैंडलिंग और एर्गोनोमिक्स भी एक डिजिटल कैमरा की अपेक्षा सरल होती है |
वैसे आजकल तो वीडियो शूट के लिए ढेरों विकल्प हैं और उनमें से एक है गोप्रो कैमरा जिसका स्टेबिलाइजेशन का तो जवाब नहीं |
मेरे हिसाब से यदि आप कोई प्रोफेशनल या कोई विशेष वीडियो शूट नहीं कर रहे हैं तब आपके लिए स्मार्टफोन, डिजिटल कैमरा या फिर एक एक्शन कैमरा ही बढ़िया है |
हमें कमेंट कर बताएं कि आपको यह बात-चीत कैसी लगी और आप वीडियो शूटिंग के क्षेत्र में और क्या जानकारी चाहते हैं?
इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे और लोग भी इसका लाभ ले सकें |