स्टेचू ऑफ़ यूनिटी की यात्रा कैसे करें [टिकट प्राइस, बुकिंग, खर्चा]

Last Updated on April 6, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी कहाँ है और क्यों इतना प्रसिद्द है ? क्या आप जानते हैं ?

गुजरात के केवड़िया में स्थित statue of unity, सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व में सबसे ऊंची मूर्ती है जिसकी ऊँचाई 182 मीटर है |

विंध्याचल और सतपुड़ा की हरी भरी पर्वत मालाओं से चारों ओर से घिरी हुई सरदार वल्लभभाई पटेल की यह प्रतिमा अभियांत्रिकी और प्रकृति का अद्भुत मेल है |

अभी हाल ही में गुजरात सरकार ने स्टेचू ऑफ़ यूनिटी की यात्रा के लिए सीप्लेन सेवा की शुरुआत भी कर दी है इसलिए यात्रा का मज़ा दोगुना हो गया है |

इतनी खासियत देखने के बाद भी क्या आप इस विश्व प्रसिद्द धरोहर की यात्रा नहीं करना चाहेंगे?

क्या आप जानना चाहते हैं कि :-

  • केवड़िया स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी कैसे पहुँच सकते हैं?
  • वहां कितना खर्चा आयेगा?
  • क्या क्या देखना है?
  • टिकट और रहने के इंतज़ाम क्या क्या हैं?

यदि इन सब सवालों के जवाब हाँ में हैं तो,

आइये हमारे साथ और जानिये गुजरात में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की पूरी डिटेल्स | 

विषय-सूची छिपाएं

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी [जरूरी जानकारी एक नज़र में]

स्टैचू ऑफ यूनिटी कहां स्थित हैकेवड़िया,  जिला राजपीपला, गुजरात 
यात्रा थीम देशभक्ति, इतिहास, पिकनिक, बोटिंग, प्राकृतिक सुन्दरता, विरासत, फोटोग्राफी 
निकटतम हवाई अड्डा वड़ोदरा ( 95 Km)
निकटतम रेलवे स्टेशन केवड़िया (7 Km)
सड़क मार्ग  / समय अहमदाबाद (198 Km / 3.5 घंटे ), वड़ोदरा (90 Km / 1.5 घंटे) , सूरत (155 Km / 3 घंटे) और अन्य जगहों से सीधी बस सेवा उपलब्ध 
बेहतरीन मौसम अक्टूबर से मार्च 
कब खुला रहता है मंगलवार से रविवार – 08:00 a.m. – 06:00 p.m. (सोमवार बंद)

लेजर लाइट एंड साउंड शो – 07:30 p.m. के बाद (सोमवार बंद)

देखना न भूलें लेज़र – लाइट एंड साउंड शो , शाम 07:30 से 
करना न भूलें हेलीकाप्टर की सवारी, नौका विहार और वैली ऑफ़ फ्लावर्स की सैर 
कहाँ रुकें नर्मदा टेंट सिटी, श्रेष्ठ भारत भवन और सरदार सरोवर रिसोर्ट 
स्टैचू ऑफ यूनिटी टिकट प्राइस एक्सप्रेस टिकट – 1000 रु  (पर्सनल कार पार्किंग और कतार से छूट)

गैलरी टिकट  – वयस्कों के लिए 350 रुपये और 15 साल तक के बच्चों के लिए 200 रुपये (गैलरी व्यू पॉइंट सम्मिलित)

साधारण टिकट – वयस्कों के लिए 120 रुपये और 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए 60 रुपये 

बस टिकट – 30 रु (अतिरिक्त) – ये तीस रुपये आप ऊपर बताये गए सभी टिकट में अलग से जोड़ लें |

अन्य टिकट 

खल्वानी में रिवर राफ्टिंग – 1000 रु प्रतिव्यक्ति 

रिवर फ्रंट में साइकिलिंग – 250 रु प्रतिव्यक्ति 

एकता कैफ़े में थाली – 220 रु 

डिनर क्रूज – बच्चे (6 से 12 साल)  708 रु , वयस्क  1416 रु 

जंगले सफारी – बच्चे (3 से 15 साल)  125 रु , वयस्क  200 रु 

कैक्टस और बटरफ्लाई गार्डन – बच्चे (3 से 15 साल)  40 रु , वयस्क  60 रु 

यात्रा का कुल समय 6 – 8 घंटे (ख़ास ख़ास स्थान )

केवल  स्टेचू ऑफ़ यूनिटी : 2 – 2.5 घंटे 

आस पास के अन्य स्थान को देखने के लिए कुल 2-3 दिन चाहिए |

टिकट कहा से बुक करें ऑनलाइन बेहतर है यदि भीड़ से बचना है 

स्टैचू ऑफ यूनिटी टिकट बुकिंग – ऑनलाइन यहाँ से बुक करें 

टूरिस्ट गाइड उपलब्ध 
खाने की व्यवस्था फ़ूड कोर्ट उपलब्ध है |

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी : तथ्य और आँकड़े 

स्टैचू ऑफ यूनिटी

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी कहाँ स्थित है | Where is Statue of Unity Situated?

दुनियां की सबसे ऊंची मूर्ती Statue of Unity गुजरात में राजपीपला जिले के केवड़िया नामक जगह पर नर्मदा नदी के किनारे साधुबेट पर स्थित है।

इस प्रतिमा के पीछे  ही विंध्याचल और सतपुड़ा की हरी भरी पर्वत श्रंखलायें हैं जिन्हें आप जैसे  प्रकृति प्रेमी ज़रूर देखना चाहेंगे |

स्टैचू ऑफ यूनिटी के अलावा भी यहाँ देखने को बहुत कुछ है और इसीलिए यह स्थान बहुत ही  तेजी से देश के प्रमुख पर्यटक आकर्षण केंद्रों मे अपनी एक अलग जगह बना रहा है।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की लागत क्या है और कितने दिनों में बनी है | Statue of Unity Cost

इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 3000 करोड़ रु है और इसे केवल 46 महीने में बनाया गया है |

स्टैचू ऑफ यूनिटी की ऊँचाई कितनी है | Statue of Unity Height

स्टैचू ऑफ यूनिटी की हाइट

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी दुनियां की सबसे ऊंची प्रतिमा है जिसकी ऊँचाई 182 मीटर (597 फीट) है और कुल ऊँचाई 240 मीटर है |

यह मूर्ती अमेरिका में स्थित  स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से लगभग दोगुनी और चीन के स्प्रिंग  बुद्ध  टेम्पल से 40% अधिक ऊंची  है।

सरदार वल्लभभाई पटेल की इस स्टेचू के भीतर ही एक व्यू गैलरी है जिसकी ऊँचाई 135 मीटर है |

इस व्यू गैलरी में एक साथ करीब  200 लोग सरदार सरोवर बाँध, सतपुड़ा और विंध्याचल की पहाड़ियों के शानदार हरे भरे दृश्य देख सकते हैं |

The making of the World’s Tallest Statue - Statue of Unity

 

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी किसने बनाया | Who Made Statue of Unity

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी को मशहूर मूर्तिकार श्री राम वी सुतार ने बनाया है जो एक पद्म भूषण विजेता भी रह चुके हैं |

आइये जानते हैं इस प्रतिमा की निर्माण से जुड़े कुछ तथ्य :-

  • 70,000 मीट्रिक टन सीमेंट
  • 6,000 मीट्रिक टन स्टील
  • 18,500 मीट्रिक  टन सलाखें 
  • 1,700 मीट्रिक टन कांस्य 
  • 250 से अधिक इंजीनियर
  • 3,400 मजदूरों द्वारा निर्मित
  • 180 किलोमीटर / प्रति घंटा हवा और कंपन झेलने की क्षमता 
  • 6.5 तीव्रता के भूकंप सहने की क्षमता 

सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेचू कैसे पहुचें | How to Reach Statue of Unity?

How to Reach Statue of Unity

अभी तक तो इस स्थान पर आने के लिए आपको बस, टैक्सी या पर्सनल गाड़ी की सुविधा लेनी पड़ती थी क्योंकि यहाँ पर कोई रेलवे स्टेशन नहीं था |

पर जनवरी 2021 में केवड़िया स्टेशन भी बन कर तैयार हो गया जो देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है जिसे ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन मिला हुआ है |

वैसे अभी 2022 में केवड़िया रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर एकता नगर (EKNR) कर दिया गया (statue of unity nearest railway station : Ekta Nagar)

वैसे अभी तो अहमदाबाद से स्टैचू ऑफ यूनिटी तक के लिए सीप्लेन की सुविधा प्रारंभ हो गयी है |

स्टैचू ऑफ यूनिटी देखने के लिए आपको सबसे पहले एकता नगर नाम की जगह तक आना पड़ेगा जो यहाँ का निकटतम बस स्टॉप/रेलवे स्टेशन है |

GSRTC और अन्य प्राइवेट बस ऑपरेटर की सुविधा लेकर आप सस्ते में गुजरात के मुख्य हिस्सों से केवड़िया कॉलोनी बस स्टॉप तक आ सकते हैं |

आप चाहे तो राजपीपला (जहाँ अधिक बस फ्रीक्वेंसी है ) आकर भी केवड़िया की बस ले सकते हैं जो यहाँ से 25 किलोमीटर की दूरी पर है |

केवड़िया कॉलोनी से स्टेचू ऑफ़ यूनिटी टिकट काउंटर (निकट श्रेष्ठ भवन) की दूरी लगभग 3.5 किलोमीटर है |

यहाँ तक आने के लिए आप एक फुल (50 रु) या शेयर्ड (10 रु) ऑटो बुक कर सकते हैं |

ध्यान दें , यहाँ के किराये बदलते रहते हैं और आपको मोलभाव करना पड़ेगा |

आप चाहे तो अपनी गाड़ी भी ला सकते हैं जिसके लिए स्टैचू ऑफ यूनिटी टिकट काउंटर के निकट ही बहुत बड़ी पार्किंग उपलब्ध है |

मुख्य टिकट द्वार से भीतर जाने के लिए आपको Hop On – Hop off बस मिलेगी जिसका किराया 30 रु प्रवेश टिकट के साथ ही ले लिया जाता है |

अब इसी बस में बैठ कर आपको मुख्य स्टेचू तक आना होगा जो टिकट काउंटर से लगभग 5 किलोमीटर दूर है |

यहाँ पर कुल मिलाकर 60 बस चलती हैं जिसके अन्दर एक गाइड होता है जो इस एरिया के बारे में हिंदी, गुजराती और अंग्रेजी में जानकारी देता रहता है |

देखना न भूलें !

वड़ोदरा से स्टैचू ऑफ यूनिटी कैसे जाएँ | Vadodara  to Statue of Unity Distance

vadodara to statue of unity

यदि आप भारत या दुनियां के किसी कोने से स्टेचू ऑफ़ यूनिटी को देखने आना चाहते हैं तब आपको वड़ोदरा ही आना बेहतर रहेगा |

वड़ोदरा दिल्ली -मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर आता है और इसीलिए रेल गाड़ियों की कोई कमी नहीं है |

वड़ोदरा में एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है जो दिल्ली/मुंबई से जुड़ा हुआ है |

बस से कैसे जाएँ ?

यदि आप रेलगाड़ी से वड़ोदरा रेलवे स्टेशन तक आते हैं तब स्टेशन के बाहर निकलते ही 100 मीटर की दूरी पर सेंट्रल बस डिपो है |

वड़ोदरा बस डिपो से केवड़िया कॉलोनी तक सीधी बस सेवा आपको प्लेटफार्म 17/18/19  से मिल जाएगी |

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी वडोदरा से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर है जिसकी  यात्रा में लगभग 2 -2.5 घंटे लगते हैं।

बस का किराया : A.C. – 140 रु , Local – 40 रु

टैक्सी से कैसे जाएँ ?

मेरे हिसाब से यदि आप अपने परिवार के साथ हैं तब टैक्सी से स्टेचू ऑफ़ यूनिटी तक जाना एक बेहतर विकल्प है |

पूरे दिन भर का टूर जिसमें आना और जाना शामिल है आपको करीब 2500-3000 रु (टैक्सी के हिसाब से अलग रेट) पड़ेगा |

टैक्सी बुकिंग के लिए आप ऑनलाइन या रेलवे स्टेशन/ एअरपोर्ट काउंटर पर जा सकते हैं |

ट्रेन से कैसे जाएँ ?

केवड़िया रेलवे स्टेशन बनने के बाद स्टेचू ऑफ़ यूनिटी तक जाना और भी आसान हो गया है |

अहमदाबाद से सीधी रेल सेवा है जो वड़ोदरा होते हुए केवड़िया को जोड़ती है |

आप रेलगाड़ी से वड़ोदरा से मात्र डेढ़ घंटे में केवड़िया पहुँच सकते हैं |

अहमदाबाद से स्टैचू ऑफ यूनिटी कैसे जाएँ | Ahmedabad  to Statue of Unity Distance

ahmedabad to statue of unity

अहमदाबाद गुजरात की राजधानी है और इसीलिए यह रेल और वायु मार्ग से भारत और विश्व के सभी हिस्सों से जुड़ा हुआ है |

आइये जानते है कैसे आप अहमदाबाद से स्टैचू ऑफ यूनिटी तक कैसे जा सकते हैं |

बस से कैसे जाएँ?

अहमदाबाद जंक्शन से सेंट्रल बस स्टेशन 3-4 किलोमीटर दूर  है |

आप सुबह सुबह वोल्वो बस ले सकते हैं और शाम को उसी बस से वापस लौट सकते हैं। टिकट ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

वड़ोदरा के जैसे अहमदाबाद से स्टैचू ऑफ यूनिटी के लिए अधिक बस नहीं है इसलिए आप हो सके तो राजपीपला या वड़ोदरा तक के लिए बस लें | 

Ahmedabad से Statue of Unity  लगभग 198 किलोमीटर की दूरी पर है जिसकी  यात्रा में लगभग 3.5 -4 घंटे लगते हैं।

बस का किराया : A.C. – 290 रु

टैक्सी से कैसे जाएँ ?

अहमदाबाद से  स्टैचू ऑफ यूनिटी तक टैक्सी से जाना एक बेहतर विकल्प है |

पूरे दिन भर का टूर जिसमें आना और जाना शामिल है आपको करीब 4000-4500 रु (टैक्सी के हिसाब से अलग रेट) पड़ेगा |

आप ऑनलाइन टैक्सी बुक कर सकते हैं या फिर या रेलवे स्टेशन/ एअरपोर्ट के निकट बने टैक्सी काउंटर पर जा सकते हैं |

सीप्लेन से स्टैचू ऑफ यूनिटी कैसे जाएँ और ऑनलाइन बुकिंग कहाँ से करें?

Seaplane का सफर Sweta Singh के साथ, Diwali से पहले Gujarat को Modi-Gift | Gujarat Tak

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2020 को गुजरात के नर्मदा जिले में केवडिया के पास स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच एक सीप्लेन सेवा की शुरुआत कर दी है |

लगभग 200 किलोमीटर की इस दूरी को आप सीप्लेन से मात्र 45 मिनट में पूरी कर सकते हैं जिसके लिए पहले 4-5 घंटे लगते थे |

भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत अहमदाबाद से  स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक की सीप्लेन यात्रा का टिकट 1500 रु से शुरू होगा |

सीप्लेन की सुविधा स्पाइसजेट की ही कंपनी स्पाइसशटल द्वारा दी जा रही है और इसमें कुल 19 लोग सवार हो सकते हैं |

आप सीप्लेन की ऑनलाइन बुकिंग यहाँ से कर सकते हैं |

ट्रेन से कैसे जाएँ ?

केवड़िया रेलवे स्टेशन बनने के बाद स्टेचू ऑफ़ यूनिटी तक जाना और भी आसान हो गया है |

अहमदाबाद से सीधी रेल सेवा है जो वड़ोदरा होते हुए केवड़िया को जोड़ती है |

आप रेलगाड़ी से अहमदाबाद से मात्र ढाई घंटे में केवड़िया पहुँच सकते हैं |

सूरत से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कैसे जाएँ | Surat  to Statue of Unity Distance

surat to statue of unity

सूरत रेल और वायु मार्ग से भारत के मुख्य  हिस्सों से जुड़ा हुआ है |

आइये जानते है कैसे आप Surat से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक कैसे जा सकते हैं |

बस से कैसे जाएँ ?

आप सुबह सुबह सुबह बस ले सकते हैं और शाम को उसी बस से वापस लौट सकते हैं। टिकट ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

वड़ोदरा के जैसे सूरत से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए अधिक बस नहीं है इसलिए आप हो सके तो राजपीपला या वड़ोदरा तक के लिए बस लें | 

Surat से Statue of Unity  लगभग 155 किलोमीटर की दूरी पर है जिसकी  यात्रा में लगभग 3 -3.5 घंटे लगते हैं।

बस का किराया : A.C. – 198 रु

टैक्सी से कैसे जाएँ ?

सूरत से  स्टेचू ऑफ़ यूनिटी तक टैक्सी से जाना एक बेहतर विकल्प है |

पूरे दिन भर का टूर जिसमें आना और जाना शामिल है आपको करीब 3500-4000 रु (टैक्सी के हिसाब से अलग रेट) पड़ेगा |

आप ऑनलाइन टैक्सी बुक कर सकते हैं या फिर या रेलवे स्टेशन/ एअरपोर्ट के निकट बने टैक्सी काउंटर पर जा सकते हैं |

ट्रेन से कैसे जाएँ ?

भारत के अन्य कोनों से जैसे चेन्नई, वाराणसी, मुंबई आदि से केवड़िया आना अब आसान हो गया है |

इन शहरों से से सीधी रेल सेवा है जो सूरत होते हुए केवड़िया को जोड़ती है |

आप रेलगाड़ी से सूरत से लगभग चार घंटे में केवड़िया पहुँच सकते हैं |

स्टैचू ऑफ यूनिटी टिकट बुकिंग | Statue of Unity Ticket Booking

statue of unity ticket booking

स्टैचू ऑफ यूनिटी की टिकट बुकिंग करने के लिए आप दो तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं |

1.  ऑनलाइन टिकट बुकिंग | Online Ticket Booking 

यही सबसे बढ़िया और तेज तरीका है जिसका उपयोग आपको स्टेचू ऑफ़ यूनिटी आने से पहले  करना चाहिए |

इसके लिए आप soutickets.in नाम की अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं |

कई बार टिकट काउंटर पर बहुत भीड़ रहती है जिसमें आपको काफी समय लग सकता है |

इसलिए बेहतर है आप स्टैचू ऑफ यूनिटी के लिए ऑनलाइन टिकेट बुकिंग ही करें |

अपने टिकट की सॉफ्ट या हार्ड कॉपी अपने पास ज़रूर रखें, क्योंकि आपको स्मारक के भीतर अलग अलग पॉइंट्स पर तकत दिखाने को कहा जा सकता है, खासकर जब आप व्यू पॉइंट एलीवेटर्स से ऊपर जा रहे हों।

2. टिकट काउंटर बुकिंग | Ticket Counter Booking (offline)

सरदार पटेल स्टेचू के निकट टिकट खिड़कियाँ दो स्थानों पर उपलब्ध हैं जहाँ पहुँच कर आप टिकट बुकिंग कर सकते हैं |

श्रेष्ठ भारत भवन : 7:30 AM – 5:00 PM

SOU Ticket Centre : 7:30 AM – 5:30 PM

स्टैचू ऑफ यूनिटी टिकट प्राइस कितना है | Statue of Unity Ticket Price

सरदार पटेल स्टेचू के लिए कुल चार टाइप के टिकट मिलते हैं जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही है |

आप देख लें कि इनमें से आपके लिए कौन सा टिकट बेहतर है |

स्टैचू ऑफ यूनिटी टिकट प्राइस

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी हाइट

ध्यान दें :

स्टैचू ऑफ यूनिटी के पास बहुत सारे टिकट काउंटर हैं |

यदि आप किसी कारण से ऑनलाइन टिकेट बुकिंग नहीं कर पाएं तो भी यहाँ पर आकर टिकट पा सकते हैं |

मेन स्टेचू से पार्किंग और टिकट काउंटर करीब 8 किलोमीटर दूर है और भीतर जाने के लिए आपको बस मिल जाएँगी जो लगातार चलती रहती हैं |

बस का किराया है 30 रु जो एंट्री टिकट के साथ ही ले लिया जाता है |

स्टैचू ऑफ यूनिटी के निकट कहाँ रुकें | Places to Stay & Resort Near Statue of Unity

स्टैचू ऑफ यूनिटी के निकट अधिक होटल नहीं हैं पर फिर भी आप इन होटल में रुक सकते हैं जो स्टैचू ऑफ यूनिटी से 25 Km के दायरे में हैं |

आइये जानते हैं हर बजट में बेहतरीन 5 ऐसे होटल और रिसोर्ट जो आपको ज़रूर पसंद आएंगे |

1. टेंट सिटी | Tent City | स्टैचू ऑफ यूनिटी से 5 Km के भीतर

Tent City gujarat

टेंट सिटी सुन कर आपको कुछ ऐसा लग रहा होगा कि आपको एक साधारण से एक टेंट के भीतर रहना होगा |

आपकी जानकारी के लिए यह एक luxury tent house stay है जो अपने आप में बिलकुल अनोखा है |

नर्मदा  नदी के किनारे पर दो टेंट सिटी  हैं-

Tent City -01 (Statue of Unity Tent City) & Tent City-02 (Tent City Narmada)

एक टेंट सिटी  में 55 टेंट और दूसरे में 250 टेंट हैं।

ये अनोखे टेंट पूरी तरह से वातानुकूलित हैं और कमरों में अटैच शौचालय भी हैं|

इसके अलावा यहाँ पर प्राइवेट पार्किंग, रेस्टोरेंट और स्विमिंग पूल भी है |

यदि आप आम जीवन की बाह दौड़ से तंग आ गए हैं तब इन आरामदायक टेंटों में, प्रकृति के करीब अपनी शाम ज़रूर बिताएं |

ध्यान दें : Tent City -01 बिलकुल नया है और यह नदी और पहाड़ों के बीच बना हुआ है |

बजट | Budget

Tent City -01 (Statue of Unity Tent City)

10,000 रु से शुरुआत

Statue of Unity Tent City की बुकिंग यहाँ से कर सकते हैं |

Tent City-02 (Tent City Narmada)

5,000 रु से शुरुआत

Tent City Narmada की बुकिंग यहाँ से कर सकते हैं |

2. रमादा एनकॉर: श्रेष्ठ भारत भवन | स्टैचू ऑफ़ यूनिटी से 5 Km के भीतर

नर्मदा नदी के तट पर बने इस लक्ज़री होटल में कुल 52 कमरे हैं जिसमे आपको रिवर/गार्डन व्यू देखने को मिलता है |

यहाँ पर आपको जिम, स्विमिंग पूल , मुफ्त वाई फाई, स्पा के अलावा 02 रेस्टोरेंट भी मिलेंगे |

संकल्प रेस्टोरेंट शुद्ध शाकाहारी है बाकी दूसरा गैर शाकाहारी रेस्टोरेंट है |

रमादा एनकॉर ठीक टिकट बुकिंग ऑफिस के सामने ही है |

बजट | Budget

4,000 रु से शुरुआत

रमादा एनकॉर की बुकिंग यहाँ से कर सकते हैं |

3. सरदार सरोवर रिसोर्ट | Best Resort near Statue of Unity | स्टैचू ऑफ यूनिटी से 7 Km के भीतर

10 एकड़ में फैले इस रिसोर्ट में कुल 96 कमरे हैं जिनकी सुविधाएँ बेहतरीन हैं |

यहाँ पर आप शानदार रेस्टोरेंट, इनडोर गेम्स, स्विमिंग पूल, स्पा, हेल्थ क्लब, और जकूज़ी का आनंद ले सकते हैं |

बजट | Budget

5,000 रु से शुरुआत

सरदार सरोवर रिसोर्ट की बुकिंग यहाँ से कर सकते हैं |

4. होटल राजतिलक | सरदार पटेल स्टेचू से 21 Km के भीतर

होटल राजतिलक एक साधारण और साफ़ सुथरा बजट होटल है जिसमे आपको सभी बेसिक सुविधाएँ मिलती हैं |

एयर कंडीशन, पॉवर बैकअप, प्राइवेट पार्किंग और फ्री वाई फाई की सुविधा इस होटल में आपको मिल जाएँगी |

हांलाकि यहाँ पर रेस्टोरेंट की सुविधा नहीं पर निकट ही काम्प्लेक्स में कई रेस्टोरेंट हैं |

बजट | Budget

1,000 रु से शुरुआत

होटल राजतिलक की बुकिंग यहाँ से कर सकते हैं |

5. गैलेक्सी होमस्टे | सरदार पटेल स्टेचू से 25 Km के भीतर

गैलेक्सी होमस्टे अपने तरह का एक अनोखा फर्निश्ड अपार्टमेंट होमस्टे है जो राजपीपला में स्थित है |

यहं पर हर प्रकार के और हर बजट में स्टूडियो अपार्टमेंट उपलब्ध हैं जिनमें सभी मूलभूत सुविधाएँ हैं |

गैलेक्सी होमस्टे बड़े ग्रुप बुकिंग के लिए एक बेहतरीन विकल्प है |

एयर कंडीशन रूम, फ्री पार्किंग और पॉवर बैकअप की सुविधा उपलब्ध, पर हाँ वाई फाई की सुविधा यहाँ पर नहीं मिलेगी  | 

बजट | Budget

800 रु से शुरुआत

गैलेक्सी होमस्टे की बुकिंग यहाँ से कर सकते हैं |

स्टैचू ऑफ यूनिटी के निकट इन 13 जगहों को देखना न भूलें | Best Places to Visit near Statue of Unity

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

आप सोच रहे होंगे कि यहाँ केवल सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टेचू को छोड़कर और कुछ अधिक देखने को नहीं होगा पर यह सही नहीं है |

नर्मदा घाटी के साथ साथ विंध्याचल और सतपुड़ा की पर्वत श्रृंखलाओं के बीच घिरा हुआ यह स्थान घूमने के लिहाज से कई शानदार  प्राकृतिक अवसर प्रदान करता है |

आप की पसंद चाहे जैसी भी हो या आप किसी भी उम्र के हों आपको यहाँ घूमने, देखने और करने के लिए बहुत कुछ है |

कौन से हैं वह 13 स्थान जहाँ आपको ज़रूर जाना चाहिए, आइये जानते हैं :-

1.  वॉल ऑफ यूनिटी | Wall of Unity

सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के निकट ही मिट्टी की एक दीवार बनायीं गयी है जो भारत के लगभग 169,058  विभिन्न गांवों से इकट्ठी की गयी थी |

सरदार पटेल भाव-भीनी  श्रद्धांजलि देने के लिए  किसानों ने  मिट्टी इकट्ठा करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया था |

इसी के तहत 36 फीट x 12 फीट की इस दीवार को बनाया गया जिसे Wall of Unity कहा जाता है |

यह एंट्री टिकट में सम्मिलित है |

2.  सरदार पटेल संग्रहालय |  Sardar Patel Museum

sardar patel museum

भारत देश के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान किसी से छिपा हुआ नहीं है |

सरदार पटेल संग्रहालय एक ऐसा स्थान है जहाँ आप इनके जीवन से जुड़े तथ्यों फोटो और वीडियो के माध्यम से करीब से देख सकते हैं |

इसके अलावा आपको इस संग्रहालय में स्टैचू ऑफ यूनिटी और सरदार  सरोवर बांध के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य भी देखने को मिल जायेंगे |

संग्रहालय का हॉल एयर कंडिशन्ड है और यहाँ पर बैठने की भी बढ़िया व्यवस्था है |

यह एंट्री टिकट में सम्मिलित है |

3. फूलों की घाटी | Valley of Flowers

valley of flowers स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

Valley of Flowers अपने में एक अनूठा थीम पार्क है जो लगभग 600 एकड़ में फैला हुआ है |

तरह तरह के प्रजाति के फूल, पेड़ पौधे,  बैकग्राउंड में नर्मदा नदी और सरदार पटेल की मूर्ती एक बेहतरीन दृश्य प्रस्तुत करते हैं | 

पांच भिन्न प्रकार के थीम पार्क, कमल के तालाब, सेल्फी पॉइंट और तरह तरह के फोटो बूथ आपके भीतर छिपे हुए फोटोग्राफर को बाहर ले आयेंगे |

यहाँ पर तरह तरह के जानवरों की मूर्तियाँ  वाकई देखने लायक है |

यहाँ पर आप अगर गर्मियों में आएंगे तब काफी थकान महसूस हो सकती है इसलिए आप आने से पहले मौसम का ध्यान ज़रूर रखें |

यदि आप सूर्यास्त के बाद यहाँ जायेंगे तब एल ई डी लाइट से पूरा एरिया प्रकाशित रहता है जो देखते ही बनता है |

दिन के समय में जो फव्वारे, पशु पक्षियों की मूर्तियाँ  और अन्य सभी वस्तुएं सुस्त से दिखते हैं वह एलईडी लाइट में जीवित हो जाते हैं |

रात के समय वैली ऑफ़ फ्लावर्स वाकई एक जादुई शहर जैसा लगने लगता है |

वैली ऑफ़ फ्लावर्स भी स्टैचू ऑफ यूनिटी के एंट्री टिकट में सम्मिलित है |

4.  लाइट एंड साउंड शो | Light and Sound Show 

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी light and sound show

Light and Sound Show सोमवार को छोड़कर प्रतिदिन शाम 07:30 से शुरू होता है |

आधे घंटे के रंगीन लेज़र लाइट शो में सरदार पटेल के जीवन और देश के लिए  उनके योगदान के बारे में बताया जाता है |

यह शो एंट्री टिकट में सम्मिलित है |

5. सरदार सरोवर बाँध | Sardar Sarovar Dam

sardar sarovar dam

हिमाचल प्रदेश के भाखड़ा (226 मीटर) और उत्तर प्रदेश के लखवार (192 मीटर) के बाद सरदार सरोवर बांध भारत का तीसरा सबसे ऊँचा कंक्रीट बांध है जिसकी ऊँचाई 163 मीटर है|

सरदार सरोवर बाँध व्यू पॉइंट आपके एंट्री टिकट में ही सम्मिलित है जो स्टेचू ऑफ़ यूनिटी से लगभग 3.5 किलोमीटर दूर है |

नर्मदा नदी के किनारे पहाड़ों और जंगलों की श्रंखला प्रकृति प्रेमियों को बहुत पसंद आयेगी |

वैसे यहाँ पर आस पास खाने – पीने की छोटी दुकानें भी है इसलिए आप इस स्थान पर पिकनिक मनाने भी आ सकते हैं |

बारिश के दिनों में यहाँ का नज़ारा वाकई बेहतरीन हो जाता है |

6. नौकायन | Boating

स्टैचू ऑफ यूनिटी के निकट ही नर्मदा नदी पर बने बांध के ऊपर आप नाव की सवारी का आनंद ले सकते  हैं|

एक घंटे की बोटिंग की लागत 290 रु प्रतिव्यक्ति है |

बोटिंग का टिकट आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या फिर यहाँ आकर भी ले सकते हैं |

7.  हेलीकाप्टर की सवारी | Helicopter Ride

staue of unity helicopter ride

यदि आप स्टेचू ऑफ़ यूनिटी की भव्यता को ऊपर से देखना चाहते हैं तब यह 10 मिनट की हेलीकाप्आटर की सवारी आपके लिए ही है |

सरदार सरोवर बाँध, स्टैचू ऑफ यूनिटी और हरी भरी पर्वत मालाओं के ऊपर से उड़ते हुए इन हसीन नजारों को देखना एक बेहतरीन अनुभव है |

एक हेलीकाप्टर में एक बार में 5-7 लोगों को बैठाया जाता है |

Helicopter Ride का  टिकट आप  हेलीपैड पर (पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर) या फिर गुजरात पर्यटन की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं|

Helicopter Ride ticket price – Rs 2900 per person

Time – 09:30 से लेकर सूर्यास्त के एक घंटे पहले तक |

8. साइकिल की सवारी | Riverfront Cycling

narmada riverfront cycling

नर्मदा रिवरफ्रंट पर आप पूरे परिवार के साथ साइकिलिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं |

धीरे धीरे साइकिल में पैडल मारते आप नर्मदा नदी और आस पास की हरी भरी पहाड़ियों के सुन्दर दृश्य देख सकते हैं |

यहाँ पर हर उम्र के लोगों के लिए साइकिल की विस्तृत रेंज मौजूद है |

02 घंटे के लिए आपको भिन्न प्रकार के cycle के लिए यह दाम देने होंगे |

  • एक व्यक्ति के लिए साइकिल – 250 रु
  • दो व्यक्तियों के लिए साइकिल – 400 रु
  • इलेक्ट्रिक साइकिल  – 400 रु

Riverfront Cycling की बुकिंग आप ऑनलाइन कर सकते हैं |

9. जूलॉजिकल पार्क और सफारी | Zoological Park and Safari

जूलॉजिकल पार्क और सफारी पूरे परिवार के लिए बेहतरीन स्थान है जो स्टैचू ऑफ यूनिटी से लगभग 2 किलोमीटर दूर है |

यहाँ पर आपको शेर, चीते, हिरन, चीतल और करीब 1500 प्राजातियों के पंछी देखने को मिल जायेंगे |

यहाँ का प्रवेश टिकट इस प्रकार है |

बच्चों के लिए – 150 रु

वयस्कों के लिए – 200 रु

10. शूलपणेश्वर महादेव मंदिर | Shoolpaneshwar Mahadev Temple

शूलपणेश्वर महादेव मंदिर स्टैचू ऑफ यूनिटी से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर गोरा नामक गाँव में नर्मदा के तट के निकट है |

मुख्य शूलपणेश्वर मंदिर सरदार सरोवर जलाशय के कारण डूब गया था इसलिए बाद मे राजपीपला के पास एक नया शूलपणेश्वर मंदिर बनाया गया|

इस मंदिर में भगवान् शिव ने अपने हाथों मे “पाणि” या “शूल” को  धारण किया हुआ है इसलिए इन्हें  शूलपणेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है |

यह मंदिर तनिक ऊँचाई पर है और ऊपर से आप शूलपणेश्वर वन्य अभयारण्य के विहंगम दृश्य देख सकते हैं |

इस मंदिर में आप सुबह के समय जाएँ तो बेहतर रहेगा |

यदि आपके पास समय है तब आप शूलपणेश्वर वन्य अभयारण्य भी जा सकते हैं |

11. ज़रवानी झरना | Zarwani Waterfall

Zarwani Waterfall trip
pradeep717, Zarwani Waterfalls Shoolpaneshwar, CC BY-SA 4.0

ज़रवानी झरना स्टेचू ऑफ़ यूनिटी से 14 किलोमीटर दूर है और यह शूलपणेश्वर वन्यजीव अभयारण्यएरिया के भीतर ही आता है |

पूरे परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए यह एक बेहतरीन स्थान है जहाँ आप फोटोग्राफी, ट्रैकिंग के साथ साथ प्रकृति का आनंद भी ले सकते हैं |

ज़रवानी वॉटरफॉल तक जाने के लिए आपको अपनी गाड़ी की ज़रुरत पड़ेगी |

ज़रवानी झरने के मुख्य गेट से 8 किलोमीटर भीतर एक पार्किंग है जहाँ से आपको पैदल 400 मीटर चलकर वॉटरफॉल तक जाना पड़ेगा |

आप अपने साथ एक जोड़ी कपड़े और चप्पलें / ट्रैकिंग शूज भी रख लें क्योंकि नदी में जाने के कारण आप भीग सकते हैं |

यहाँ पर आपको लोकल गाइड भी मिल जायेंगे जो 50-70 रु लेते हैं |

ज़रवानी वॉटरफॉल की उनकाही लगभग 25-30 फीट है और यह काफी गहरा है इसलिए नहाते समय ख़ास ख्याल रखें |

ज़रवानी झरने के पास आपको लोकल कई साड़ी खाने पीने की दुकानें मिल जाएँगी और यहाँ से जाते समय आप कालभैरव मंदिर भी देख सकते हैं |

Entry Fees – 400 रु कार और 270 रु बाइक के लिए

Opening Time – 09:00 a.m. – 05:00 p.m.

12.  कैक्टस उद्यान | Cactus Garden

cactus garden

कैक्टस गार्डन अपने आप में एक अनोखा वनस्पति उद्यान है, जिसमे लगभग 500 कैक्टस की  प्रजातियों को प्रदर्शित किया गया है |

रंग बिरंगे और विभिन्न प्रकार के कैक्टस प्रजातियों को देखना अपने आप में वाकई अभूतपूर्व है |

यह स्थान स्टैचू ऑफ यूनिटी से लगभग 10 किलोमीटर दूर है |

13. खलवानी में रिवर राफ्टिंग | River Rafting at Khalwani

river rafting at khalwani

एडवेंचर लवर्स को अब ऋषिकेश या मनाली जाने की ज़रुरत नहीं है |

अब आप खल्वानी में रिवर राफ्टिंग का आनंद ले सकते हैं जो स्टैचू ऑफ यूनिटी से लगभग 27 किलोमीटर दूर है |

आप अकेले या ग्रुप में 5 किलोमीटर तक खलवानी  नदी में kayaking या rafting का मज़ा ले सकते हैं |

यह स्थान सुबह 08:00 बजे से लेकर शाम 03:30 तक खुला रहता है |

रिवर राफ्टिंग का किराया 1000 रु प्रतिव्यक्ति है |

आप River Rafting के लिए SOU tickets की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं |

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा टिप्स | Statue of Unity Travel Tips 

सरदार वल्लभभाई पटेल के इस स्टेचू की यात्रा करने से पहले आप यह टिप्स ज़रूर ध्यान रखें |

टिप # 1 

स्टैचू ऑफ यूनिटी  के लिए Online ticket booking की सुविधा का लाभ ज़रूर उठायें और भीड़ से बचें | 

हो सके तो  सभी आसपास के स्थानों के टिकट भी ऑनलाइन ही बुक करें |

अपने टिकट की हार्ड या सॉफ्ट कॉपी ज़रूर रखें क्योंकि इन्हें कभी भी चेक किया जा सकता है |

टिप # 2

वीकेंड यानि शनिवार और रविवार को यहाँ बहुत भीड़ हो जाती है और व्यू गैलरी की लिफ्ट के लिए लम्बी कतार लग जाती है |

इसलिए आप स्टेचू ऑफ़ यूनिटी की ट्रेवल प्लानिंग  मंगलवार से शुक्रवार के बीच रखें |

हांलाकि यदि आप के पास एक्सप्रेस टिकट है तब आप कभी भी जा सकते हैं |

टिप # 3

sardar sarovar dam view point

आप पहले पहले दिन के उजाले में ही  सरदार सरोवर बाँध, वैली ऑफ़ फ्लावर्स, बोटिंग इत्यादि देख लें और मुख्य स्टेचू ऑफ़ यूनिटी बाद के लिए बचा कर रखें |

शाम होते होते (करीब 03:00 बजे से )आप सरदार पटेल स्टेचू और म्यूजियम देख लें |

जैसे ही आप म्यूजियम देखना ख़त्म करेंगे तब शाम के 07:00 बजे के बाद light &  sound show  का समय हो जायेगा |

इस प्रकार आप समय को बढ़िया से मैनेज कर पाएंगे |

टिप # 4

स्टैचू ऑफ यूनिटी परिसर के भीतर एक फ़ूड कोर्ट भी है जहाँ आपको मन माफिक खाने की वस्तुएं मिल जाएँगी |

आप अपना खाना भीतर न ले जाएँ क्योंकि कोई भी खाने का सामान अन्दर ले जाना मना है | 

वैसे जगह जगह पर पानी की बोतलें उपलब्ध हैं |

टिप # 5

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी क्षेत्र में सभी देखने वाले स्थानों के लिए लगातार बस चलती रहती है |

जगह जगह travelators और वाई फाई की  सुविधा भी उपलब्ध है |

अक्टूबर से मार्च तक का समय यहाँ आने के लिए बेहतरीन है |

और अंत में …

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी हमारे देश की अद्भुत रचनाओं में से एक है जहाँ गुजरात की अद्भुत और प्राकृतिक सुन्दरता भी देखने को मिलती है |

इस बेहतरीन कलाकृति के दर्शन अपनी ज़िन्दगी में एक बार ज़रूर करना चाहिए और भारत का पहला सीप्लेन का आनंद लेने जरूर जाना चाहिए |

सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा के दर्शनों के लिए यह यात्रा गाइड आपके लिए बड़े काम की साबित होगी |

आशा करता हूँ आपको यह लेख पसंद आया होगा क्योंकि मेरी यही कोशिश रहती है आपको सभी जानकारियां एक ही जगह पर मिल जाएँ |

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी से जुड़ी कोई भी जानकारी या किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए हमें कमेंट करें |

इसी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करें |

इस ट्रैवल गाइड को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे और भी लोग इसका फायदा ले सकें |

शेयर करें!

1 thought on “स्टेचू ऑफ़ यूनिटी की यात्रा कैसे करें [टिकट प्राइस, बुकिंग, खर्चा]”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top