सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट कैसे बुक करें | 15 बेस्ट टिप्स [2023]

Last Updated on February 7, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव

हमें सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट कहाँ से और कैसे मिलेगी?

यही एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब हम अक्सर ढूंढते फिरते  हैं |

क्या आप यह बता सकते हैं कि किसी भी यात्रा के दौरान सबसे अधिक समय हम किस चीज़ पर व्यर्थ करते हैं ?

जी हाँ ! आप ने सही पहचाना वह है – सस्ती हवाई यात्रा कैसे करे?

आपने कभी न कभी हवाई यात्रा ज़रूर की होगी या आगे जा कर करने वाले होंगे |

ऐसे में आपने देखा होगा कि कभी-कभी आपको एयर टिकट बुकिंग के दौरान टिकट अपेक्षाकृत सस्ती मिल जाती है और कभी कभार महँगी |

लेकिन क्या आप को पता है कि यह इत्तेफाक नहीं होता कि हवाई टिकट वाकई सस्ती मिल जाए |

चाहे आप अकेले यात्रा (सोलो ट्रैवल) में यकीन करते हों या फिर कोई प्लांड फॅमिली टूर में, फ्लाइट का टिकट अगर कम दाम में मिल जाता है तब पूछना ही क्या |

भारत में अधिकतर मध्यम वर्ग के लोग हैं जिनके लिए सस्ते उड़ान टिकट मिलना मतलब अपने सपनों की हवाई यात्रा की ओर एक और कदम बढाने जैसा है |

यहाँ हम बात करेंगे कुछ अनदेखे और कुछ परिचित तरीकों की, जिनका प्रयोग कर हम भारत ही नहीं बल्कि विदेशों के लिए भी सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट बुक कर अपना कीमती समय और कुछ पैसे बचा सकते हैं |

ये ऐसे सटीक कदम हैं जिनका अनुसरण मैं एक दशक से कर रहा हूं और इनके प्रयोग से मैंने करीब 90% बार cheap air tickets बुक करने में सफलता पाई है | 

विषय-सूची छिपाएं
सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए 15 बेस्ट टिप्स [2023]

सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए 15 बेस्ट टिप्स [2023]

कहते हैं -टाइम इज़ मनी और यह बात ठीक भी है |

बीते कुछ सालों में हवाई यात्रा करने वालों में ज़बरदस्त बढ़त देखने को मिली है |

जो लोग अब तक रेल गाड़ियों में फर्स्ट या सेकंड ए. सी. में सफर करते थे वह अब हवाई जहाज को वरीयता देने लगे हैं |

समय के साथ जैसे-जैसे हवाई टिकट के किरायों में कमी और यात्रियों की संख्या में इज़ाफ़ा होने लगा है वैसे वैसे हवाई कंपनियां भी दिन प्रतिदिन स्मार्ट होती जा रही हैं |

ये लोग डायनामिक प्राइसिंग का प्रयोग करते हैं जो एक बहुत ही उन्नत कंप्यूटर अल्गोरिथम पर आधारित होती है |

पूरे साल भर में यात्रियों की संख्या, त्योहारों का दिन, इवेंट, मौसम, समय, दूसरे एयरलाइन्स का दाम और भी न जाने क्या क्या देखकर दाम निर्धारित किये जाते हैं |

इसी कारण से हवाई टिकट के दाम इतना अधिक ऊपर नीचे होते रहते हैं |

आइये कुछ तरीकों पर नज़र डालते हैं जिनसे आप सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं |

देखना न भूलें!

टिप # 1 : एयरलाइन के फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम से जुड़े 

आप के लिए सबसे सस्ती हवाई टिकट क्या होगी ?

अरे ! इतना सोचना क्या ?

सही जवाब है, जब हमें वह मुफ्त में मिलेगी|

सुनकर चौंक गए न, पर यह सही है |

सिर्फ थोड़े से टैक्स का भुगतान करने के अलावा पूरा टिकट मुफ्त ही मिलेगा जब आप किसी भी एयरलाइन के पॉइंट्स का उपयोग करें |

यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सी विमानन कंपनी चुनना चाहते हैं |

उदहारण के लिए मैं अपनी बात बताता हूँ –

मैं जेट एयरवेज के फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम का हिस्सा था और हर बार यात्रा करने पर कुछ पॉइंट्स जुड़ते थे  |

हांलाकि अब यह एयरलाइन बंद हो गयी है इसलिए इसे केवल एक उदहारण के तौर पर  ही लें  |

मैं जेट एयरवेज में गोल्ड मेम्बरशिप तक पहुच गया था जिससे मुझे बहुत फायदा होता था जैसे एअरपोर्ट के लाउन्ज में मुफ्त प्रवेश और पॉइंट्स का उपयोग कर के मुफ्त में टिकट बुक करना |

नीचे मेरे मेल का स्क्रीन शॉट देखें, मुझे सन 2015 में ही गोल्ड मेम्बरशिप मिल गयी थी क्योंकि मैं जेट एयरवेज से लगातार यात्राएं करता था | 

cheap flight tickets

मैंने लाखों JP माइल्स (करीब 2,52,900) का उपयोग कर कई बार मुफ्त के हवाई टिकट और 5 स्टार होटल बुक  किये |

उदहारण के लिए जेट एयरवेज में दिल्ली से लखनऊ के लिए 5000 पॉइंट्स लगते थे और लखनऊ से मुंबई के 10,000 | 

नीचे दिए गए स्क्रीन शॉट में आप अभी का स्टेटस देख सकते हैं | 

 

जेट एयरवेज के बंद होने के बाद आज कल मैंने स्पाइस जेट और ओमान एयरवेज का फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम ज्वाइन कर रखा है |

कुल मिला कर मैं यह कहना चाहता हूँ कि यदि आप लगातार यात्रा करते हैं तब किसी भी एयरलाइन के फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम का हिस्सा ज़रूर बने इससे बहुत फायदा होता है |

कुछ मशहूर भारतीय एयरलाइन के प्रोग्राम हैं 

टिप # 2 : एयरलाइन माइल्स को-ब्रांडेड कार्ड प्रयोग करें 

यदि आप लगातार यात्रा करने वालों में से नहीं हैं पर शॉपिंग में रुचि रखते हैं तब आपके लिए एयरलाइन माइल्स को- ब्रांडेड कार्ड सही रहेंगे |

एयरलाइन माइल्स को- ब्रांडेड कार्ड का उपयोग कर आप बहुत ही सस्ते दामों पर या लगभग मुफ्त हवाई जहाज का टिकट पा सकते हैं |

अब आप यह पूछेंगे कि भई यह को- ब्रांडेड कार्ड होते क्या हैं ?

एक सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड दो पार्टियों द्वारा प्रायोजित किये जाते हैं  |

जैसे किसी ट्रेवल/माइल्स कार्ड के लिए कोई विमानन कम्पनी किसी बैंक के साथ मिल कर इस प्रकार के कार्ड जारी कर सकती है | 

इन को -ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के साथ आप सभी खरीददारी पर छूट के साथ साथ कुछ रिवार्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं जिन्हें एयरलाइन की भाषा में माइल्स भी कहते हैं |

इन माइल्स का प्रयोग कर आप लगभग मुफ्त में (कुछ टैक्स देकर) उस विमानन कम्पनी से cheap air tickets बुक कर सकते हैं | 

उदहारण के लिए मैंने आई.सी.आई.सी.आई. का जेट एयरवेज क्रेडिट कार्ड  लिया था | हांलाकि अब इसे बदल कर सिटी बैंक का ले लिया है | 

क्रेडिट कार्ड से सस्ती हवाई टिकट कैसे पायें

अब इससे मुझे  कई फायदे होते हैं –

  • हर बार यात्रा करने पर कुछ पॉइंट्स जुड़ते हैं |
  • क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर उसके भी पॉइंट्स जुड़ते जायेंगे |
  • साल में आठ बार एअरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस और वह भी बिलकुल मुफ्त |
  • इसी क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करने पर स्पेशल छूट मिलेगी और कोई भी अन्य शुल्क (जैसे प्रोसेसिंग फीस ) भी नहीं लगेगा |

बोनस टिप 

यदि आपने कोई एयरलाइन ब्रांड कार्ड ले लिया है तब आप अपनी सभी खरीददारी इसी के माध्यम से करें (चाहे तो आप तुरंत ही अपने अकाउंट से इसमें पैसा वापस कर दें ) |

कुछ बेहतरीन एयरलाइन माइल्स को- ब्रांडेड कार्ड हैं –

  • एमेक्स प्लेटिनम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
  • सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड
  • SBI एयर इंडिया सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
  • एक्सिस बैंक माइल्स वर्ल्ड  क्रेडिट कार्ड
  • एक्विसिस विस्तारा इनफिनिटी क्रेडिट कार्ड 

टिप # 3 : Cheap Air Tickets के लिए सीक्रेट डील या गलतियों पर ध्यान देते रहें 

कई बार हवाई जहाज कम्पनियाँ कुछ मौकों पर यात्रा के लिए विशेष छूट का एलान करती रहती हैं |

यह छूट कुछ घंटों से ले कर कुछ दिनों के लिए हो सकती है जिसका हमें फायदा मिल सकता है |

यदि आप हमेशा ऐसे डील के लिए वेबसाइट की जांच नहीं करते हैं, तो आप बाद में ऐसे कई सुपर सस्ते सौदों को याद करेंगे और पछतायेंगे | 

करीब दो साल पहले एक डील के दौरान मुझे गल्फ एयर की कुवैत से दिल्ली के लिए तीन लोगों की रिटर्न फ्लाइट करीब 48,000 रु में मिल रही थी पर किन्हीं कारणों से मैं उसे बुक नहीं कर पाया |

बाद में मुझे बड़ा पछतावा हुआ क्योंकि करीब 24 घंटों की सुपर सेल के बाद उसी का दाम बढ़ कर 65,000 रु हो चुका था |

डील पाने के  लिए आपको अखबार और सोशल मीडिया पर नजर रखना होगा कि सेल कब आ रही है।

हम ऐसा नहीं चाहते कि हर एक कंपनी की वेबसाइट पर जा कर अपना मेल रजिस्टर करें क्योंकि इससे स्पैमिंग की भी समस्या होती है पर स्पेशल डील पाने के लिए यही एक अच्छा ज़रिया है  |

आप प्रत्येक वेबसाइट का सोशल हैंडल फॉलो कर सकते हैं जिससे आपको सबसे पहले ही इसकी जानकारी मिल जाये | 

इसके अलावा आप अपना काम हो जाने के बाद इन ईमेल से अन-सब्सक्राइब भी करा सकते हैं |

एयरलाइन कंपनियों या ट्रेवल वेबसाइट से गलतियाँ भी होती हैं 

कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ तकनीकी कारणों से, ईंधन सरचार्ज  में बदलाव, इंसानी गलती  या मुद्रा विनिमय दरों में बदलाव की वजह से टिकट के दाम कुछ समय के लिए नीचे चले जाते हैं और हमें यही समय का पता लगाना है |

इसके लिए आप समय समय पर fly4free.com जैसी वेबसाइट पर अपनी खोज जारी रख सकते हैं |

सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट के लिए कुछ और वेबसाइट से भी फायदा लिया जा सकता है –

  • www.secretflying.com
  • www.theflightdeal.com

अब जब आप ऐसी डील या गलती खोज चुके हैं तब आपका अगला काम क्या होगा ?

अरे ! फटाफट इस सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट को बुक करिए और चुपचाप बैठिये | किसी को भी कुछ बताने की ज़रुरत नहीं है | 

हाँ एक बात का ध्यान रखें कि बुकिंग से पहले उस एयरलाइन की कैंसिलेशन पालिसी ज़रूर देख लें |

टिप # 4 : सस्ते उड़ान टिकट के लिए अपनी यात्रा में लचीलापन रखें | सस्ता दिन चुने 

क्या आप भी उसी समय यात्रा कर रहें हैं जब सब लोग यात्रा कर रहे हों ?

सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट के रेट को खोजने की कुंजी है आपकी यात्रा के दिन और समय में लचीलापन  |

ध्यान रखें, यदि आप दिन और समय में हेर फेर नहीं कर सकते हैं तब चीप टिकट्स मिलना तनिक मुश्किल भरा हो सकता  है |

अब मान लें आपको होली, दीपावली या रक्षाबंधन के दौरान ही यात्रा करनी है तब इस समय तो टिकट के दाम आसमान छूते होंगे |

ऐसे में आप के पास टिप #1 /2 का प्रयोग ही  बचता है  क्योंकि इस समय किसी भी डील का मिलना तनिक कठिन होता है |

इसके लिए आप वह फ्लाइट चुन सकते हैं जो मुख्य त्यौहार के दिन ही हो |

जैसे दीपावली शाम की फ्लाइट उससे एक या दो दिन पहले से सस्ती होगी |

कई बार किसी स्थान के लिए पीक टाइम में यात्रा करते समय मुख्य त्यौहार के बाद बिलकुल सुबह वाली फ्लाइट सस्ती मिल जाती है |

वीक एंड की बजाय वीक डेज में हवाई किराया सस्ता रहता है |

यह ध्यान रखें कि यात्रा में एक दिन का अंतर आपके सैकड़ों रुपये बचा सकता है |

अब प्रश्न आता है कि आप सबसे सस्ता दिन कैसे चुने:-

1. स्काईस्कैनर वेबसाइट पर जाएँ या ऐप डाउनलोड करें |

2. अपने प्रस्थान और आगमन शहरों की प्रविष्टि करें |

3. “वन-वे” आप्शन का चयन करें (भले ही आप राउंड ट्रिप की यात्रा कर रहे हों )

फ्लाइट टिकट रेट

4. अब  “डिपार्ट” पर क्लिक करें, लेकिन एक तारीख दर्ज करने के बजाय, “cheapest month” का चयन करें |

5. अब जैसे ही आप इसको खोजेंगे तब आप आसानी से देख सकेंगे कि आपके लिए  कौन सी तारीख सबसे सस्ती है।

टिप # 5 : सस्ती हवाई यात्रा के लिए बेहतरीन सर्च इंजन का प्रयोग करें 

भारत के प्रमुख ट्रेवल और फ्लाइट बुकिंग वेबसाइट का नाम न लेते हुए सिर्फ यही कहना चाहूँगा कि कई बार इन सबमे ज़रुरत से अधिक दाम दिखाया जाता है |

कई बार तो मैंने ऐसा देखा गया है कि कुछ डिस्काउंट देने के बाद भी टिकट के दाम उस विमानन कंपनी के वेबसाइट पर बताये गए दाम से भी कहीं अधिक होते हैं |

बहुत बार कुछ मशहूर बुकिंग वेबसाइट कई बजट एयरलाइन के बारे में नहीं दिखाती हैं क्योंकि इनसे उन्हें कम कमिशन मिलता है |

संक्षेप में कहूं तो सभी फ्लाइट सर्च इंजन एक सामान नहीं हैं और सभी में कुछ न कुछ फायदे और नुकसान  हैं |

एयरलाइनों के सस्ते किरायों के लिए आप जिस देश के भीतर यात्रा करना चाहते हैं वहां की स्थानीय उड़ानों के लिए लोकल सर्च इंजन का ही  प्रयोग करें |

इसका मतलब यह है कि यदि आपको बैंकाक से को-समुई जाना है तब आपको थाईलैंड के लोकल सर्च इंजन पर बेहतर दाम मिल जायेगा | 

इसके लिए आप किसी भी ट्रेवल  सर्च इंजन में जा कर स्थानीय सेटिंग को बदल लें |

sabse sasti flight ticket

एयरलाइनों के सस्ते किरायों के लिए मुख्य सर्च इंजन 

सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट बुकिंग के लिए मैं इन सब वेबसाइट का प्रयोग करता हूँ |

1. Skyscanner – यह एक बेहतरीन सर्च इंजन और बुकिंग वेबसाइट है जिसमे सभी प्रकार के एयरलाइन्स के बारे में दिखाया जाता है |

इसका एक मोबाइल एप्प भी है और इसमें ऐसे ढेरों आप्शन हैं जिससे आप अपनी फ्लाइट को बेहतर ढंग से खोज सकते हैं |

2. Momondo – यह बहुत बड़ी सर्च इंजन है और कई बार इसमें skyscanner से भी सस्ती हवाई टिकट मिल जाती है |

विदेश यात्रा के लिए इस वेबसाइट से सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट मिलने की संभावना अधिक है | 

3. Google Flights – आपकी उड़ान की तारीखों की तुलना करने के लिए यह एक बेहतरीन सर्च इंजन है |

प्राइस ग्राफ, एअरपोर्ट टिप्स और कनेक्टिविटी की जानकारी जैसे ढेरों आप्शन इसमें मौजूद हैं |

पर इसे केवल फ्लाइट खोजने के लिए ही उपयोग करें  और इससे बुकिंग करना उतना बेहतर नहीं है |

4. IRCTC Flights – चौंक गए न !

आईआरसीटीसी एक बेहतरीन सर्च इंजन है जो अक्सर वही दाम दिखाता है जो विमानन कम्पनी का होता है |

भारत में बुकिंग के लिए मैं कई बार इस वेबसाइट का प्रयोग करता हूँ क्योंकि इनका सरचार्ज या प्रोसेसिंग फीस बिलकुल ही कम होता है |

इस प्रकार आप सीधे सीधे 200 – 350 रु तक बचा सकते हैं | 

नीचे स्क्रीनशॉट देखें, एक ही समय की फ्लाइट के लिए Yatra और IRCTC पर अलग अलग दाम हैं |

जहाँ एक ओर यात्रा 300 रु कनविंस फीस और 269 रु ट्रेवल इन्शुरन्स के  ले रहा है  वहीँ IRCTC इसके लिए क्रमशः 59 रु और मुफ्त इन्शुरन्स दे रहा है |

cheap air tickets

 

cheap flight tickets

टिप # 6 : कनेक्टिंग फ्लाइट बुक करें 

कई बार ऐसा होता है यदि आप कोई कनेक्टिंग फ्लाइट लेते हैं तब वह आपको डायरेक्ट फ्लाइट की अपेक्षा सस्ती पड़ती है |

हांलाकि इसमें कुछ समय अधिक लग जाता है पर यदि इससे आपके कुछ पैसे बचते हैं तब क्या बुरा है|

मैंने अक्सर देखा है कि राष्ट्रीय की अपेक्षा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कनेक्टिंग फ्लाइट टिकट अकसर सस्ती होती हैं |

उदहारण के लिए आप नीचे स्क्रीनशॉट देखें जिसमे लखनऊ से गोवा की कनेक्टिंग फ्लाइट लगभग हज़ार रु सस्ती है |

सस्ती हवाई टिकट

ध्यान दें : यदि आप भारत में कनेक्टिंग फ्लाइट चुनते हैं तब दो उड़ानों के बीच कम से कम एक घंटे से ऊपर का अंतर ज़रूर रखें |

वहीँ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए दो घंटों से ऊपर का गैप रखें यदि आपकी कनेक्टिंग फ्लाइट एक ही कंपनी की है |

यदि आप दो या तीन अलग अलग कम्पनी की फ्लाइट बुक करते हैं तब आपको तीन घंटों से ऊपर का अंतर रखना चाहिए |

अगर आपके पास  समय भरपूर है और पैसा लगभग वही लग रहा है तब आप 6 से 12 घंटे के ले-ओवर के समय में उस शहर में एक या दो जगहो पर घूमकर आ सकते हैं  |

ध्यान दें इसके लिए उस देश के ट्रांजिट वीजा के नियम ज़रूर पता कर लें ।

कई बार बड़े ले -ओवर के साथ सस्ती टिकट मिल जाती हैं और इस दशा में एक घुमक्कड़ आदमी के लिये इससे बढिया बात हो ही नही सकती है |

टिप # 7 : एयरलाइनों के सस्ते किरायों के लिए हमेशा एक व्यक्ति ही चुने 

एयरलाइनों के सस्ते किरायों के लिए एक ही टिकट में बहुत सारे लोगों की संख्या डाल कर सर्च न करें | 

एयरलाइंस हमेशा टिकटों के समूह में सबसे अधिक टिकट की ही कीमत दिखाती है।

उदाहरण के लिए, यदि आपका चार लोगों का परिवार हैं और आप चार सीटों की खोज कर रहे हैं, तब कोई  एयरलाइन  एक साथ चार सीटों के लिए उच्चतम टिकट मूल्य के आधार पर आपका किराया दिखाएगी | 

कुल मिला कर आपको टिकट महंगा ही मिलेगा यदि आप एक से अधिक सर्च कर रहे हैं | 

यह तो आप सभी जानते हैं कि सभी सीट की बुकिंग प्राइस अलग अलग होती है |

मान लें , यदि सीट A -2000 रु, सीट B – 2500 रु, और सीट C-3000 रु है तब एयरलाइन उन टिकटों की अलग-अलग कीमतों को जोड़ने के बजाय सबका 3000 रु ही मान लेगी |

इसलिए, हमेशा एक व्यक्ति के लिए ही टिकट की तलाश करें और जब एयरलाइन फाइनल हो जाये तब दो या तीन की संख्या में ग्रुप बुकिंग करें |

एक बार मैंने तीन लोगो के लिए दिल्ली से लखनऊ की एयर इंडिया की फ्लाइट का दाम 3000 रु प्रति व्यक्ति देखा फिर उसी को एक व्यक्ति करने पर वह 2200 रु दिखा रहा था |

तब मैंने दो अलग अलग टिकट 2200 रु प्रतिव्यक्ति पर ही बुक किये इससे लगभग 1200 रु का फायदा हो गया | 

यदि आप के पास अलग अलग टिकट भी है तब वेब चेक इन के दौरान आप सबकी सीटें एक साथ ही चुन सकते हैं |

टिप # 8 : सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट पाने के लिए जल्दी बुक करें, लेकिन बहुत जल्दी नहीं

आपने देखा होगा कि जैसे जैसे आप अपने प्रस्थान के दिन के करीब आते रहेंगे वैसे वैसे हवाई जहाज का किराया भी बढ़ता रहेगा क्योंकि यह सब डिमांड और सप्लाई का खेल है |

ऐसे में  हम यह सोचते हैं कि यदि हम कई महीनों पहले ही  टिकट बुक कर लें तब यह सस्ती मिल जाएगी |

कई बार ऐसी दशा में सस्ती हवाई टिकट मिल जाती है पर अधिकतर बार नहीं |

आप उस स्वीट स्पॉट की तलाश करें जब एयरलाइंस मांग के आधार पर किराए को कम या बढ़ाने लगती हैं |

यदि आप कहीं जा रहे हैं जब पीक सीजन न हो तब तो कोई बात नहीं आप कई महीनो पहले बुक कर सकते हैं |

पर क्या हो यदि हमें करीब आठ महीनों बाद किसी स्थान पर पीक सीजन में जाना हो ?

ऐसी दशा में आप अंतिम सेकंड तक प्रतीक्षा न करें, लेकिन बहुत पहले से बुक भी न करें।

सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट को बुक करने का सबसे अच्छा समय आपके प्रस्थान से 6–8 सप्ताह से लेकर तीन महीने पहले तक होता है |

चलिए आपको एक लाइव उदहारण से समझाएं –

आज से लगभग 6 हफ्ते बाद 20 दिसम्बर की लखनऊ से गोवा की फ्लाइट का दाम 6300 रु है जबकि दिसम्बर गोवा के लिए पीक सीजन है |

वहीँ यदि हम आज से लगभग एक साल बाद की वही फ्लाइट देखेंगे तब उसका रेट लगभग 18,000 रु आयेगा |

सस्ती फ्लाइट टिकट

 

सस्ती हवाई टिकट

टिप # 9 : सबसे सस्ती हवाई यात्रा के लिए सबसे सस्ती जगह का पता ऐसे लगाएं

यदि आप एक सोलो ट्रैवलर हैं तब यह तरीका आपके लिए बहुत उपयोगी है |

यदि आपको बस घूमने और नए देश देखने से मतलब है और वह भी सस्ती फ्लाइट टिकट में तब आप यह कर सकते हैं |

Kiwi.com पर जाएँ और गंतव्य स्थान पर ‘anywhere’ डाल दें |

जैसे ही आप सबमिट करेंगे तब आप के सामने एक मैप आएगा जिसमे दुनिया भर के प्रमुख देशों की अनुमानित लागत दिखाई जाएगी | 

अब आप अपने हिसाब से इसमें से किसी देश की यात्रा कर सकते हैं जो सबसे सस्ता हो | 

How to book cheap flight tickets

टिप # 10 : हर बार एक ही कम्पनी की रिटर्न फ्लाइट न लें 

वैसे तो सभी विमानन कंपनियां अपनी उड़ान से आने और जाने पर कुछ छूट देती हैं लेकिन अक्सर ये महंगा होता है |

जब भी आप हवाई टिकटों की बुकिंग करें तब वापसी अलग एयरलाइन से भी देख लें, क्या पता वह आपके रिटर्न फेयर से भी सस्ता पड़ रहा हो |

इसके लिये आपको दोनो तरफ से आने जाने का अलग अलग सर्च करना है जिससे आपको सस्ते किराये का पता चल सके |

वापसी ही नहीं, आप अलग अलग विमानन कम्पनी की फ्लाइट्स को ले-ओवर या कनेक्टिंग के दौरान भी चुन सकते हैं | 

इसमें आपको तनिक समय और बीच में सामान लेने की परेशानी तो होगी पर कई बार यह बहुत सस्ता पड़ता है ख़ास कर अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान | 

यदि आप एक सोलो ट्रैवलर हैं तब इस तरीके से आप सस्ती हवाई टिकट बुक कर सकते हैं |

टिप # 11 : अन्य मुद्राओं में भुगतान करें 

book cheap air tickets

यह तरीका अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बेहतर है |

उड़ान बुक करने से पहले आप यह जांच लें  कि क्या किसी अन्य मुद्रा में भुगतान किए जाने पर आपको हवाई टिकट सस्ती मिल रही है कि नहीं |

कई बार यह तरीका काम नहीं करता पर इसे जांचना बेहतर है | 

यदि आपको सस्ती टिकट मिल जाती है तब यह ध्यान रखें इसे बुक करने के लिए आपके पास अलग से इंटरनेशनल ट्रांसैक्शन फीस न लगाने वाला क्रेडिट कार्ड होना चाहिए तभी आपको अधिक फायदा हो सकता है | 

यदि आपके पास ऐसा कार्ड नहीं है तब भी आप उस मुद्रा को रुपये में बदल और ट्रांसैक्शन फीस जोड़ कर यह सुनिश्चित कर लें कि हवाई टिकट आपको अब भी सस्ती पड़ रही है | 

टिप # 12 : यदि आपके पास सामान कम है तब हैण्ड बैगेज फेयर चुनें 

book cheap air tickets

आजकल कई विमानन कम्पनियाँ जैसे स्पाइस जेट दो प्रकार के विकल्प देती हैं |

एक केवल हैण्ड बैगेज और दूसरा चेक्ड इन बैगेज फेयर | 

यदि आपके पास केवल हैण्ड बैग है जिसे आप केबिन के भीतर ले जा सकें तब आपको टिकट तनिक सस्ता हवाई मिल जायेगा |

इस प्रकार के आप्शन हमेशा नहीं रहते और तुरंत ही भर जाते हैं इसलिए आप एयरलाइन के ऑफर्स और डील को देखते रहें | 

टिप # 13 : डेबिट/क्रेडिट कार्ड के ट्रेवल ऑफर्स का उपयोग करें 

क्या आप जानते हैं कि कई बार आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर ऐसे ऑफर्स चलते रहते हैं जिसका पता ही नहीं चल पाता और आप एक अच्छे डिस्काउंट से वंचित रह जाते हैं |

सबसे सस्ते हवाई टिकट के लिए आप अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग कुछ इस तरह से करिए कि आपको टिकट पर अच्छा खासा डिस्काउंट प्राप्त हो जाए |

इसके लिए आपको बस उन ऑफर्स पर नजर रखनी है जो कि आपके कार्ड पर दिए जा रहे हैं |

अब आप ये कैसे करेंगे ?

इसके लिए सबसे पहले आप गूगल में अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के बैंक का नाम लिखिए और फ्लाइट ऑफर्स लिखिए –

उदाहरण के लिए – ‘ICICI debit card flight offers’

जैसे ही आप यह सर्च करेंगे तब कई टूर और ट्रैवल्स की वेबसाइट के अलावा खुद बैंक की वेबसाइट के वो लिंक सर्च में आ जाएंगे जिनसे आपको पता चल जाएगा कि आपके कार्ड पर क्या-क्या ऑफर्स चल रहे हैं |

सस्ती हवाई टिकट

टिप # 14 : एयरलाइनों के सस्ते किरायों के लिए के लिए ट्रेवल एप्प या कूपन वेबसाइट से बुकिंग करें 

कई बार  ऐसा देखा गया है कि मोबाइल एप्प के जरिए टिकट बुक करने पर विमानन कंपनियां बढ़िया डिस्काउंट या ऑफर्स देती हैं |

अगर आज तक आप हमेशा डेस्कटॉप या लैपटॉप के जरिए ही टिकट बुक करते रहे हैं तब अबकी बार विमानन कंपनी या ट्रेवल वेबसाइट के एप्प से बुक करके देखिए |

app offers on cheap flight tickets

बहुत सारी ऐसी कूपन वाली वेबसाइट हैं जहाँ पर सबसे सस्ती हवाई टिकट के लिए हमेशा कूपन उपलब्ध रहते हैं |

आपको बस इन वेबसाइट पर रजिस्टर करना है और इनके द्वारा किसी ट्रेवल वेबसाइट को खोलना है |

बुकिंग के 2 -3 महीने के भीतर ही आपको अच्छा खासा कैश बैक मिल जायेगा जिसे आप या तो अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकेंगे या फिर फ्लिप्कार्ट या अमेज़न के कूपन ले सकेंगे |

cheap flight ticket coupon

कुछ बढ़िया कूपन वेबसाइट हैं जिनका मैं उपयोग करता हूँ –

आप मेरे कैश-बैक भी देख सकते हैं |

सबसे सस्ती हवाई टिकट

टिप # 15 : सबसे सस्ती हवाई टिकट के लिए Incognito मोड और VPN का प्रयोग करें 

आप कहेंगे कि यह तरीका तो बिलकुल पहले नंबर पर होना था और इसका पता सबको रहता है |

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि विमानन कम्पनियाँ दिन प्रति दिन स्मार्ट होती जा रही हैं इसलिए यह सब पुराने तरीके कई बार काम नहीं आते |

पर हाँ, एक बार जांच करने में क्या बुरा है |

कहते हैं, यदि आप बार बार किसी स्थान के लिए फ्लाइट सर्च करते हैं तब कुछ समय बाद आपको बढ़ा हुआ किराया दिखाया जाता है |

अब ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपकी सारी गतिविधियाँ एयरलाइन के बोट्स, कूकीज़ के माध्यम से ट्रैक करते रहते हैं | 

इसके लिए सलाह दी जाती है कि आप हर बार अपने ब्राउज़र की कुकीज़ को साफ करते रहें या फिर प्राइवेट/Incognito मोड में ब्राउज़िंग करें |

मुझे इस तरीके से अधिक फायदा VPN यानि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का उपयोग कर के होता है |cheap air tickets by VPN

आप अपने क्रोम या फायरफ़ॉक्स ब्राउज़र में कोई भी VPN एक्सटेंशन डाउनलोड कर सकते हैं |

इसके बाद जब भी हवाई टिकट बुक करना या खोजना हो तब अपना सर्वर बदल कर दूसरे देश का सर्वर लगा सकते हैं | 

कई बार इन तरीकों से आप सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं | 

और अंत में …

सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट पाने का मतलब है कि आप कितने स्मार्ट और फ्लेक्सिबल हैं |

इसका यह भी मतलब है कि आप किसी स्थान पर कैसे, कब और कहाँ जाते हैं |

यह बात हमेश याद रखें कि एयरलाइनों के सस्ते किरायों के लिए आपको हमेशा तैयार रहना होगा |

यदि आपकी मनपसंद उड़ान आपके मनपसंद दाम में मिल रही है तो उसे तुरंत बुक कर ही लेना चाहिये |

ऐसा इसलिए क्योंकि यदि आपने दो चार बार उसे देखा तो हो सकता है कि अगली बार वही रेट आपको ना मिले |

इसलिए आप भी आज ही इन 15 टिप्स का प्रयोग करें और मेरी तरह ही सस्ती हवाई यात्रा का आनंद लें  |

मेरी यह कोशिश रहती है कि बड़ी ही सरल भाषा में आपको सभी जानकारी दी जाये जिसे आपको समझने में कोई परेशानी न हो | 

इसलिए मैंने वह सभी पहलुओं को छूने  का प्रयास किया है जिससे आप सस्ती हवाई यात्रा का आनंद ले सकें |

आप हमें कमेंट करें और बताएं कि cheap flight tickets से जुड़ा यह लेख आपको कैसा लगा और आप इसमें और क्या जानना चाहते हैं ?

आने वाले पोस्ट को समय से पढने के लिए यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करें !

इस उपयोगी जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |

How to Book Cheap Air Tickets | सस्ती हवाई यात्रा कैसे करे? [FAQs]

1. सबसे सस्ती फ्लाइट कौन सी होती है?

भारत में सबसे सस्ती और बजट फ्लाइट्स हैं – Go Air, Indigo, Akasa Air & Spicejet |

2. फ्लाइट की सस्ती टिकट कैसे बुक करें?

फ्लाइट की सस्ती टिकट बुक करने के लिए आप ऊपर दिते गए 15 टिप्स को फॉलो करें |

3. फ्लाइट का टिकट कितने का आता है?

भारत में घरेलू यात्रा के लिए फ्लाइट टिकट रेट – 45 मिनट के भीतर: 2000 – 5000 रु, 45-60 मिनट : : 2500 – 7500 रु, 60-90 मिनट : : 3500 – 10000 रु तक हो सकते हैं | हांलाकि हवाई कंपनियां समय समय पर ऑफर भी लाती रहती हैं |

4. Cheapest flight booking site कौन सी है?

वैसे तो ढेरों वेबसाइट हैं cheap air tickets booking के लिए पर मैं अधिकतर skyscanner.in का प्रयोग करता हूँ | वैसे IRCTC Air पर भी कई सरे चार्जेज से छूट रहती है |

5. फ्लाइट का टिकट कितने दिन पहले बुक होता है?

फ्लाइट का टिकट 330-360 दिन पहले बुक किया जा सकता है | हांलाकि यह विमान कंपनियों के हिसाब से अलग अलग हो सकता है |

6. फ्लाइट में कितने साल के बच्चे का टिकट नहीं लगता है?

सभी हवाई कंपनियां कम से कम सात दिन और उससे ऊपर दो साल तक के बच्चों का टिकट लेती हैं जो एक व्यस्क के मूल किराये का 10% होता है | इस प्रकार के टिकट में पूरी सीट नहीं मिलती है और आपको अपने बच्चे को गोद में ही रखना होता है | वैसे यह चार्ज प्रत्येक विमानन कंपनियों में भिन्न हो सकता है | टिकट बुक करने के लिए किसी नवजात की आयु कम से कम 7 दिन रहनी चाहिए | एयर इंडिया में निम्नतम आयु तो 14 दिन है | टिकट बुक करने के लिए किसी नवजात की आयु कम से कम 7 दिन रहनी चाहिए | एयर इंडिया में निम्नतम आयु तो 14 दिन है |

शेयर करें!

5 thoughts on “सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट कैसे बुक करें | 15 बेस्ट टिप्स [2023]”

  1. ปั้มไลค์

    Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top