मानसून भवन उदयपुर यात्रा गाइड [कैसे जाएँ, क्या देखे, कुल खर्चा]

Last Updated on July 3, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव

मानसून भवन जिसे मानसून पैलेस या सज्जनगढ़ किला के नाम से भी जाना जाता है उदयपुर में स्थित एक अनोखा महल और बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है |

Monsoon Palace उदयपुर में अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची श्रंखला पर बना हुआ है जिसकी ऊँचाई समुद्र तल से 3100 फीट है | 

इस किला का निर्माण महाराणा सज्जन सिंह ने मुख्य रूप से मानसून के बादलों को देखने के लिए करवाया गया था जिसके कारण आज इसे मानसून पैलेस के नाम से जाना जाता है।

बरसात के मौसम में, अरावली की हरी भरी पहाड़ियों के बीच, बादलों से घिरे हुए इस किले को देखना मेरे लिए एक सपने के जैसा ही था |

यही नहीं, मानसून भवन से आप उदयपुर शहर के अन्य झीलों, किलों और आस पास के वन्य क्षेत्रों के विहंगम दृश्य अपनी आँखों में कैद कर सकते हैं |

इस किले के अलावा हमने सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भी देखा जो भारत का पहला ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) पार्क है |

यह कहना गलत नहीं होगा कि सज्जनगढ़ किले की अद्वितीय सुन्दरता को निहारने के लिए आपको यहाँ पर मानसून के दौरान ही आना चाहिए |

इस यात्रावृतांत में आप जान पाएंगे कि सज्जनगढ़ महल के अलावा आस पास  और क्या देख सकते हैं,  कितना किराया है, कैसे जा सकते हैं और क्या क्या कर सकते हैं ?

तब देर किस बात कि, आइये हमारे साथ उदयपुर का किला और सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के अनोखे सफ़र पर |

विषय-सूची छिपाएं

मानसून भवन उदयपुर | सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क | जरुरी जानकारी 

Monsoon Palace Udaipur | Sajjangarh Palace | SajjanGarh Biological Park | Places to Visit in Udaipur

उदयपुर में आने के बाद मैंने जाना कि पिछोला झील और सिटी पैलेस के बाद जो टूरिस्ट प्लेस सबसे अधिक प्रचलित है उसका नाम है उदयपुर का किला या मानसून भवन |

यहाँ आकर हम एक साथ किला, पहाड़ी रास्ते, वन्यजीवन और इतिहास का आनंद ले सकते हैं |

सज्जनगढ़ किला और बायोलॉजिकल पार्क को मिलाकर आप यहाँ पर करीब 5 -6 घंटे बिता सकते हैं | 

सज्जनगढ़ किला और बायोलॉजिकल पार्क कैसे पहुचें | How to Reach Monsoon Palace & Biological Park?

सड़क मार्ग | By Road

उदयपुर शहर से सज्जनगढ़ किला और बायोलॉजिकल पार्क की दूरी लगभग 5 किलोमीटर ही है |

सज्जनगढ़ महल आने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है कि आप इसे उदयपुर के एक दिवसीय ट्रिप में शामिल कर लें  | 

वैसे यदि आप इस स्थान को अलग से देखना चाहते हैं तब उदयपुर शहर से आपको हर वक्त प्राइवेट टैक्सी या ऑटो सर्विस मिल जाएगी जिसका किराया लगभग 800 -1500 तक पड़ेगा  |

टैक्सी या ऑटो आपको मुख्य द्वार तक छोड़ देंगे और उसके बाद आपको यहाँ से ऊपर मानसून भवन तक जाने के लिए कोई स्थानीय जीप लेनी होगी जिसका किराया लगभग 100 – 150 रु प्रति व्यक्ति होता है |

मानसून भवन उदयपुर

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि आप सज्जनगढ़ किले तक जाने के लिए टैक्सी या खुद के कार का ही उपयोग करें |

ऑटोरिक्शा, दुपहिया वाहन से या पैदल न जाएँ खासकर शाम को, क्योंकि ऊपरी चोटी तक जाने का रास्ता जंगली है और कई बार जंगली जानवर इस रास्ते तक आ सकते हैं |

हमने अपने होटल से monsoon palace तक ओला कैब बुक कर ली और उसके बाद ऊपर महल तक जाने के लिए ओला ड्राईवर को ही 800 रु अतिरिक्त दे दिए |

इसी दाम में ऊपर बनी पार्किंग का शुल्क और 2 घंटों का वेटिंग टाइम भी सम्मिलित था | 

वापस नीचे आने के बाद आप निकट ही बने सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी जा सकते हैं |

हवाई मार्ग |By Air

उदयपुर का महाराणा प्रताप हवाई अड्डा सज्जनगढ़ किले से लगभग 30 किलोमीटर दूर है |

मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, जयपुर, जोधपुर और अहमदाबाद जैसे स्थानों से घरेलू उड़ानों द्वारा आसानी से पहुँचा जा सकता है।

यदि आप भी सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं तो हमारा यह लेख ज़रूर पढ़ें |

रेल मार्ग | By Train

आप दिल्ली, मुंबई, आगरा, लखनऊ, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे विभिन्न स्थानों से उदयपुर के लिए सीधी ट्रेन भी ले सकते हैं |

उदयपुर का किला रेलवे स्टेशन से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है | 

उदयपुर घूमने का सही समय | Best Season to Visit Monsoon Palace Udaipur monsoon palace udaipur

वैसे देखा जाये तो उदयपुर घूमने का सही समय अक्टूबर से मार्च के बीच है |

पर मेरे हिसाब से मानसून भवन जाने के लिए बारिश का समय भी बेहतरीन है |

प्रवेश शुल्क और समय | Ticket Price & Timing 

मानसून भवन टिकट प्राइस  | Monsoon Palace Entry Fee

90 रु प्रतिव्यक्ति (भारतीय)

350 रु प्रतिव्यक्ति (विदेशी)

250 रु प्रति कार /जीप 

50 रु प्रति दुपहिया वाहन 

सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क टिकट प्राइस | Sajjangarh Biological Park Ticket Price

sajjangarh biological park udaipur

35 रु प्रतिव्यक्ति (भारतीय)

300 रु प्रतिव्यक्ति (विदेशी)

80 रु कैमरा शुल्क 

200 रु वीडियो कैमरा 

500 रु पूरी इलेक्ट्रिक कार बुकिंग या 50 रु प्रतिव्यक्ति (पार्क के भीतर घूमने के लिए )

सज्जनगढ़ किला खुलने/बंद होने  का समय |Sajjangarh Monsoon Palace Timings

प्रातः -09:00 से 

सायं – 05:00 (सर्दियों में ), 05:30 (गर्मियों में )

यह भी देखें :

सज्जनगढ़ उदयपुर में क्या करें | Things to do at Monsoon Palace Udaipur

मानसून भवन उदयपुर

  • इतिहास से रूबरू हों 
  • प्रकृति का आनंद लें |
  • महल की शानदार वास्तु कला को निहारें | 
  • ठंडी हवा और बादलों के बीच जलपान का आनंद लें |
  • मानसून पैलेस से सूर्यास्त देखें | 
  • बच्चों के साथ सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवन देखें |
  • वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से वन्य जीवों से मेल जोल बढायें | 
  • साइकिल से या फिर पैदल पूरे पार्क का चक्कर लगायें 

मानसून भवन उदयपुर का इतिहास | Monsoon Palace Udaipur History

उदयपुर का किला जिसे सज्जनगढ़ किला के नाम से भी जाना जाता है, इसका निर्माण महाराणा सज्जन सिंह (1859-1884) ने करवाया था | 

Monsoon Palace में स्थित एक सूचना पट्टिका के अनुसार इस महल को एक बहुमंजिला वेधशाला के रूप में स्थापित किया जाना था |

इस महल का मुख्य उद्धेश्य आस पास के क्षेत्र के मानसूनी बादलो की गति का पता लगाना और लोगो को रोजगार भी उपलब्ध कराना था| 

परन्तु सन 1884 में, 25 वर्ष की आयु में ही महाराणा सज्जन सिंह की असमय मृत्यु के बाद महाराणा फ़तेह सिंह ने सज्जनगढ़ किला का कार्य पूरा करवाया | 

क्या आपको पता है कि सन 1983 में आई, रॉजर मूर आभिनीत जेम्स बांड श्रंखला की फिल्म Octopussy में कमाल खान के निवास स्थान के रूप में मानसून पैलेस का प्रयोग किया गया था | 

मानसून भवन उदयपुर यात्रावृतांत | Sajjangarh Fort Travelogue

मानसून भवन उदयपुर

जैसा मैंने शुरुआत में ही बताया था कि सज्जनगढ़ किले तक आने के लिए हमने ओला कैब बुक की थी | 

वैसे देखा जाये तो मेरी इस तीन दिवसीय उदयपुर यात्रा के दौरान सभी स्थानों पर जाने के लिए ओला/उबर बुक करना एक बेहतरीन विकल्प साबित हुआ  | 

चूँकि हमलोग फतेहसागर झील के आसपास ही ठहरे थे इसलिए यहाँ से सज्जनगढ़ फोर्ट बहुत दूर नही था|

उदयपुर घूमने के बाद मुझे लगा कि रूकने के लिए यह क्षेत्र सिटी पैलेस और पिछोला से अधिक बेहतर है| 

लगभग पंद्रह मिनट के बाद ही हम लोग सज्जनगढ़ किले के मुख्य द्वार पर थे |

मुख्य द्वार के बाईं और को sajjangarh biological park स्थित है जहाँ आप वन्यजीवन की झलक पा सकते है| 

ओला ड्राईवर ने हमें कहा कि वह लगभग 800 रु अतिरिक्त ले कर हमें ऊपर मानसून पैलेस तक ले जायेगा और वहां दो घंटों तक घूमने के बाद वापस भी ले कर आयेगा |

मैंने देखा कि यहाँ पर जीप और अन्य 4 x 4  वाहनों  की सुविधा भी है जो प्रतिव्यक्ति शुल्क ले कर सफारी का आनंद प्रदान करते हैं  

तीव्र मोड़ों और घुमावदार पथरीली पहाड़ी सड़क पर जाना एक रोमांचकारी अनुभव था | 

हलकी हलकी बारिश ने वातावरण को एक नया रूप दे दिया था और चारो और जहाँ तक देखो बस हरियाली ही हरियाली थी | 

मानसून भवन का पार्किंग स्थान बड़ा था और हम बारिश का मजा लेते हुए सीढ़ियों से ऊपर जाने लगे | 

lotus in monsoon palace udaipur

कुछ सीढियां चढ़ने के बाद एक बड़ा पार्कनुमा स्थान दिखाई दिया जहाँ कुछ देर तक बैठा जा सकता था|

इसी पार्क में एक छोटी बावड़ी थी जहाँ पर अनेकों कमल के फूल खिले थे जिन्हें देखकर आँखों को बहुत सूकून पहुंचा | 

मानसून भवन के अन्दर क्या क्या है | What is Inside Sajjangarh Fort?

उद्यान से मानसून महल तक जाने के लिए एक रैंप दिया है जिसके दायीं और एक रेस्टोरेंट भी है |

हम लोग रेस्टोरेंट में तो नहीं गए पर हाँ इन बेहतरीन नजारों को निहारते हुए एक कॉफ़ी का सिप लेना कोई बुरा ख्याल नहीं है |

सज्जनगढ़ किला मुख्य द्वार

भीतर जाने के लिए एक बड़ा सा द्वार था जिसके बगल में एक सूचना पट्टिका थी जहाँ इस महल का इतिहास दर्ज था |

सज्जनगढ़ किला के सामने से पूरा उदयपुर शहर और फतेहसागर झील दिखती है तो दूसरी ओर से आसपास के गाँव |

मानसून भवन उदयपुर

महल के पीछे जाएँ तो बस अरावली की पहाड़ियाँ ही  नज़र आती हैं |  

सफ़ेद संगमरमर से बने मानसून पैलेस में बड़े बड़े  गुम्बद हैं जिनपर मेवाड़ी चित्रकारी की गयी है |

इस महल में एक भव्य केंद्रीय हाल  है जहाँ महाराणा सज्जन सिंह की मूर्ती लगी है |

मानसून भवन उदयपुर

मानसून भवन उदयपुर

इसके अलावा हमने अन्य कमरों में रखे हुए  जानवरों की भरवाँ प्रतिकृति भी देखी |

इस महल में कई कक्ष हैं जिनके नक्काशीदार स्तम्भ और कंगूरे बेहतरीन हैं |

मानसून भवन उदयपुर

मानसून भवन को शाम के समय प्रकाशित किया जाता है और इसकी  सुनहरी नारंगी चमक दूर से ही अलग थलग दिखती है |

मानसून भवन के परिसर में एक अनोखी जल संचय सरंचना है जिसमे वर्षा का पानी एकत्रित किया जाता है और जिसकी भण्डारण क्षमता 195,500 लीटर है।

मानसून भवन उदयपुर

वर्षा ऋतु के दौरान घड़ी घड़ी बादल आकर पूरे महल को अपने आगोश में ले लेते और इस दृश्य का बखान करने के लिए शब्द भी कम पड़  जायेंगे |

करीब दो घंटों का समय कैसे पलक झपकते ही बीत गया इसका पता ही नहीं चला और अब हम वापस नीचे जाने के लिए तैयार थे | 

तीव्र पहाड़ी ढलानों से गुज़रते और प्रकृति का आनंद लेते हम लगभग पंद्रह मिनट में मुख्य द्वार पर आ गए

सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क | Sajjangarh Biological Park

sajjangarh biological park udaipur

मुख्य द्वार के निकट ही सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की टिकट खिड़की थी जहाँ हमने तयं शुल्क दे कर टिकट प्राप्त कर लिया |

सज्जनगढ़ जैविक उद्यान लगभग 36 हेक्टेयर में फैला हुआ है और इसकी स्थापना लुप्तप्राय वनस्पतियों और वन्य जीवों के संरक्षण के उद्देश्य से की गई है |

हांलाकि इस पार्क को साल भर देखा जा सकता है परन्तु  मानसून के दौरान सम्पूर्ण क्षेत्र  हरा-भरा और अधिक सौंदर्यपूर्ण हो जाता है।

इस पार्क में  रेंगनेवाले जंतु, बाघ, नीलगाय, सांभर हिरण, जंगली सूअर, हाइना, पैंथर्स, और गीदड़ों को संरक्षित किया गया  है।

आप पूरे क्षेत्र को पैदल नाप सकते हैं या फिर साइकिल का विकल्प चुन सकते हैं।

इसके अलावा, यहाँ पर घूमने के लिए इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट भी मौजूद है जिसे दो प्रकार से बुक किया जा सकता है |

biological park udaipur

biological park sajjangarh

चूँकि शेयर्ड गाड़ी में काफी इन्तजार करना पड़ता था जब तक वह भर न जाये इसलिए हमने पूरी गाड़ी ही 400 रु में बुक कर ली | 

पूरी गाड़ी बुक करने में यह फायदा है कि आप को इसमें अलग से घूमने के लिए समय मिल जाता है |

इस पार्क में कुल 21 बाड़े थे जिन्हें देखने में हमें  लगभग आधा घंटे का ही समय लगा |

Animals at sajjangarh biological park udaipur

Deer at sajjangarh wildlife udaipur

Reptiles at sajjangarh biological park udaipur

जब हम पार्क में आये तब तक दोपहर हो चली थी इसलिए हमें बहुत अधिक जानवर देखने को नहीं मिले क्योंकि वह इस समय कहीं आराम कर रहे थे |

मेरे हिसाब से यहाँ सुबह सुबह या फिर शाम को ही आना ठीक रहेगा क्योंकि इस समय आप जानवरों को पास से देख पाएंगे | 

Tiger at sajjangarh wildlife sanctuary udaipur

Lion at Sajjangarh Biological Park

अंतिम बाड़े पर  पहुँचने के बाद गोल्फ कार्ट आपको छोड़कर  वापस चली जाएगी | 

इसी स्थान पर एक बच्चों का पार्क और रेस्टोरेंट भी है जहाँ आप कुछ समय बिता सकते हैं | 

sajjangarh wildlife sanctuary udaipur

क्या आपको पता है कि सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में  इन सब के अलावा भी एक अनोखी चीज़ है जिसे ऑगमेंटेड रियलिटी कहा जाता है |

वह क्या है आइये जानते हैं |

सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वर्चुअल रियलिटी का मज़ा लें | Virtual Reality at Sajjangarh Biological Park

सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के द्वार पर ही एक अनोखा बोर्ड देखा जिसमे लिखा था इस पार्क में आप ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) का आनंद ले सकते हैं |

भारत में पहली बार उदयपुर स्थित सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में Augmented Reality की मदद से आपको वन्यजीवन से जुड़े ऐसे सजीव 3D कंप्यूटर ग्राफ़िक्स देखने को मिलेंगे जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी |

इस तकनीक का उपयोग कर के आप  वास्तविक वातावरण के साथ साथ डिजिटल वातावरण  में जा कर बहुत कुछ सीख सकते हैं |

augmented reality at sajjangarh udaipur

बस इसके लिए आपको Sajjangarh AR App डाउनलोड करना है और जहाँ जानवरों के लोगो बने हों वहां स्कैन करना है |

यदि आप इस एप्प में नार्मल मोड चुनते हैं तब आपको जानवरों की आदतों, निवास, जीवन काल इत्यादि के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त होगी |

यदि आप ऑगमेंटेड मोड चुनेंगे तब डिजिटली  जानवरों से जुड़ जायेंगे |

Sajjangarh augmented reality park

अब ऑगमेंटेड रियलिटी का प्रयोग कर के आप चाहे तो अपने चहेते जानवर के साथ डिजिटल सेल्फी लें या फिर कोड स्कैन करते ही शेर की दहाड़ सुनें |

यह एक ऐसा अनुभव है जिसका आनंद वाकई उदयपुर में यहाँ आकर ही लिया जा सकता है |

मानसून भवन उदयपुर की यात्रा के 10 बेहतरीन टिप्स | Monsoon Palace Udaipur Travel Tips

1. मानसून भवन जाते समय अपना कैमरा ले जाना न भूलें |

2. उदयपुर में हमेशा उमस और नमी होती है और यहाँ आपको चलना भी पड़ेगा इसलिए आरामदायक कपड़े पहन कर जाएँ |

3. सज्जनगढ़ किला जाने के लिए OLA/UBER बेहतरीन आप्शन है |

4. मानसून भवन तक जाने के लिए ऑटो या पैदल न जाएँ क्योंकि रास्ता खतरनाक है और कई बार शाम को जानवर भी आ सकते हैं |

5. उदयपुर के किले से सूर्यास्त देखना न भूले |

6. एक अनोखे अनुभव के लिए सज्जनगढ़ में बारिश के मौसम में जाएँ |

7. मानसून पैलेस के लिए यहाँ पर लोकल गाइड भी मिल जायेंगे |

8. मानसून भवन के अलावा सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क देखना न भूलें |

9. भारत के पहले वर्चुअल रियलिटी पार्क में वर्चुअल रियलिटी का मज़ा लें | 

10. सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में जानवरों को करीब से देखने के लिए सुबह सुबह जाएँ |

और अंत में …

यह कहना गलत नहीं होगा कि बिना मानसून भवन और सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क देखे आपकी उदयपुर की यात्रा पूरी नहीं होगी |

सज्जनगढ़ में वाकई देखने लायक इतने स्थान हैं जहाँ आप आराम से काफ़ी  समय बिता सकते हैं| 

एक बेहतरीन अनुभव के लिए आप मानसून पैलेस की यात्रा बरसात के मौसम में ज़रूर करें | 

मेरी यही कोशिश रहती है कि आसान भाषा में आपको सारी ज़रूरी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध करा दी जाये जिससे आपका कीमती समय व्यर्थ न हो |

हमें कमेंट कर बताएं कि आपको यह यात्रावृतांत कैसा लगा और आप उदयपुर के बारे में और क्या जानकारी चाहते हैं ?

आप इस जानकारी को अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें जिससे सभी को मानसून पैलेस उदयपुर के बारे में जानकारी मिल सके |

यात्राग्राफ़ी को आज ही सब्सक्राइब करें !

 

–  शुभ यात्रा  –

शेयर करें!

2 thoughts on “मानसून भवन उदयपुर यात्रा गाइड [कैसे जाएँ, क्या देखे, कुल खर्चा]”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top