Last Updated on September 24, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव
इस दिवाली पर शानदार फोटो कैसे क्लिक किया जाये?
क्या आप भी हर दिवाली कुछ ऐसा ही सोचते हैं ?
दिवाली! रोशनी और हर्षोल्लास का ही नहीं बल्कि बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार भी है |
फोटोग्राफी के लिहाज़ से देखें तब दीपावली का त्यौहार हमें ऐसे अनेकों अवसर प्रदान करता है जिसे हम उम्र भर संजों कर रखना चाहते हैं |
अपने प्रियजनों से मेल मिलाप की ख़ुशी, दोस्तों की हंसी, ताज़ी रंगोली के अनेकों रंग, जगमगाते दिए की सुनहरी चमक, बच्चों का उत्साह, घरों को दमकाती हुई झालरें, नए नए कपड़ों में घूमते हुए लोग, आतिशबाजियों की रंगीनियत और भी न जाने क्या क्या…
हम चाहते हैं, एक पल के लिए यह सब “फ्रीज़” हो जाये|
क्या यह संभव है?
बस, इसके लिए हमें अपना कैमरा निकालना है और उन हसीन पलों को कैद कर लेना है, हमेशा के लिए |
पर रुकिए, क्या आपको भी ऐसा ही लगता है कि दीपावली पर अपने कैमरे से बेहतरीन फोटो लेना तनिक मुश्किल है?
और हो भी क्यों ना, Diwali photoshoot के लिए जिस चीज़ की सबसे बड़ी कमी है वह है उचित मात्रा में प्रकाश |
यहाँ उचित मात्रा से मतलब यह है कि कहीं तो बिलकुल भी रोशनी नहीं होती तो कहीं वह इतनी अधिक हो जाती है जिससे हमारे दिवाली फोटो ठीक नहीं आ पाते हैं|
तो आइये हम लोग अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कुछ तरीके (Diwali Photography Tips & Ideas) जानने का प्रयास करते हैं जिससे आप भी इस दीपावली में बेहतर फोटोग्राफी कर सकें |
दिवाली फोटो क्लिक करने के दौरान कुछ परेशानियाँ | Diwali Photography Problems
हो सकता है आपमें से कई लोग प्रोफेशनल फोटोग्राफर हों और कुछ हमारी तरह के ही शौकिया फोटोग्राफर |
यह भी संभव है कि कई लोग सिर्फ दीपावली के दिन ही कैमरा उठा रहें हों जिससे वह लोग अपनी कीमती यादों को संजों के रख सकें |
हो सकता है आप के पास DSLR न हो, कोई बात नहीं बहुतों के पास नहीं रहता है |
आपके पास कोई साधारण सा डिजिटल कैमरा या फिर कोई मोबाइल कैमरा जिसमे मैन्युअल मोड या नाईट मोड हो तब भी काम चल जायेगा |
आगे बढ़ने से पहले हम कुछ परेशानियों के बारे में जान लेते हैं जो अक्सर दिवाली फोटो लेने के दौरान आती हैं :-
कुछ प्रैक्टिकल उदहारण | Practical Examples of Diwali Photoshoot
1. झालरों और लड़ियों से चमकता घर और उसके आगे खड़े हमारे परिवार जन |
हमने फोटो ली पर यह क्या, पीछे तो बहुत उजाला आ गया पर सभी के चेहरे अँधेरे में डूब गए मतलब अंडरएक्सपोज्ड |
तब क्या फ़्लैश का प्रयोग करें ?
फ़्लैश के प्रयोग के बाद भी चेहरे तो ओवरएक्सपोज हो गए पर घर की लाइटें मद्धम पद गयीं |
ऐसा अक्सर ही होता है |
2. हम चाहते हैं उन फुलझड़ियों, चकरियों और फूटते हुए अनार की हर एक चमक को अपने कैमरे में कैद करना |
पर यह हो नहीं पाता है और अंत में हमारे पास कुछ ऐसी दिवाली फोटो आ जाती है जिसमे सब तरफ भरपूर प्रकाश ही प्रकाश दिखाई देता है |
3. आसमान में धमाके करते आतिशबाजियों को देखकर जब भी हम क्लिक करते हैं तब फोटो में केवल अँधेरा ही दिखाई पड़ता है |
4. दिवाली फोटो लेने के दौरान अधिकतर तस्वीरों में धुंधलापन यानि की ब्लर की समस्या आ जाती है |
5. कम रोशनी के दौरान जब हम कोई पोर्ट्रेट क्लिक करते हैं तब रेड आई की समस्या आ जाती है |
यह कुछ ऐसे वास्तविक उदहारण है जो कभी न कभी सभी लोगों ने दीपावली में फोटोग्राफी के दौरान महसूस किया होगा |
इन सबका परेशानियों का क्या हल है ?
चलिए देख्नते हैं ?
दीपावली पर शानदार फोटोग्राफी कैसे करें | How to do Best Diwali Photography?
अब हम लोग जानेंगे उन प्रैक्टिकल टिप्स के बारे में जिनकी मदद से दिवाली पर आप अलग अलग प्रकार की शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं |
यदि आप दिवाली में एक DSLR या मिररलेस कैमरे का उपयोग कर रहे हों या फिर किसी साधारण पॉइंट एंड शूट या मोबाइल कैमरे का, आपको कुछ प्रमुख बातों पर ध्यान देना आवश्यक है –
शानदार दिवाली फोटो क्लिक करने के लिए चीट शीट आज ही डाउनलोड करें |1. दीपावली पर सजावट की फोटो कैसे खींचे | Diwali Decorations Photography Tips & Ideas
बिजली के झालर, रंगोली, दिए, मोमबत्तियां, सजी-धजी दुकाने इत्यादि जैसे कई सब्जेक्ट हैं जो आप दिवाली के दौरान शूट कर सकते हैं |
उदाहरण के लिए आप ऊपर दी गयी फोटो को देखें |
यह कोई प्रोफेशनल दिवाली फोटो नहीं है और न ही किसी DSLR से ली गयी है |
इसे मैंने तीन साल पहले सोनी के ब्रिज कैमरा HX400V से खींचा था |
आप इसमें अँधेरे और उजाले के बीच स्पष्ट अंतर देख सकते हैं |
दीपावली पर बढ़िया फोटो क्लिक करने के लिए आप इन प्रैक्टिकल टिप्स पर ध्यान दें :-
शानदार दिवाली फोटो खींचें इन 7 प्रैक्टिकल टिप्स की मदद से
टिप#1. ट्राइपॉड का उपयोग करें नहीं तो फोटो हिल सकती है |
टिप#2. कैमरे को मैन्युअल मोड में रखें नहीं तो नाईट मोड का भी प्रयोग कर सकते हैं |
टिप#3. शटर स्पीड को कम रखें जैसे 1-4 सेकंड के बीच रख सकते हैं |
टिप#4. वाइड एंगल लेंस का प्रयोग करें | इससे एक बेहतर व्यू मिलेगा जिसे आप ज़रुरत पड़ने पर क्रॉप भी कर सकते हैं |
टिप#5. यदि आपको सब कुछ फोकस में रखना है तब आप कम अपर्चर का प्रयोग करें |
जैसे मैंने ऊपर वाली तस्वीर में f/5.6 का प्रयोग किया है |
आप देख सकते हैं कि बिलकुल दूर वाली लाइट तनिक कम फोकस में लग रही है |
यदि इस दशा में हम f/8 से f/11 का प्रयोग करते तब और भी ठीक होता |
टिप#6. ISO को कम से कम रखें जिससे फोटो में नॉइज़ की समस्या न आये |
टिप#7. कैमरा सेट करने के बाद रिमोट शटर का प्रयोग करें जिससे फोटो क्लिक करने के दौरान कैमरा हिले नहीं |
आप चाहे तो टाइमर का प्रयोग भी कर सकते हैं |
2. दिवाली में बढ़िया पोर्ट्रेट फोटो कैसे खींचें | How to do Diwali Portrait Photography
त्योहारों का मतलब है मेल मिलाप और तरह तरह के पारंपरिक परिधान पहने हुए लोग इस वातावरण में कई रंग घोल देते हैं |
लोगो की तस्वीर खींचने से पहले हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि हम दीपावली की असली भावना को भी कैमरे में कैद करें |
उदाहंरण के लिए, पटाखे चलाते, रंगोली बनाते, मिठाई बांटते, मिलते जुलते, पूजा पाठ करते हुए लोगों की तस्वीरें लेना बढ़िया रहेगा जिसमे आपको एक कहानी भी मिल जाएगी |
Diwali Portrait photography करने के लिए इन इन प्रैक्टिकल टिप्स पर ध्यान दें :-
शानदार दिवाली फोटो खींचें इन 6 प्रैक्टिकल टिप्स की मदद से
टिप#1. अपने कैमरे का अपर्चर f/2 से ऊपर रखें |
इससे बैकग्राउंड ब्लर होने की संभावना बढ़ जाती है |
टिप#2. दिवाली में पोर्ट्रेट फोटो क्लिक करने के लिए प्राइम लेंस का उपयोग करें |
50 या 85mm प्राइम लेंस एक अच्छा और सस्ता विकल्प है |
नीचे दी गयी फोटो मैंने सोनी 50mm, f /1.8 प्राइम लेंस से ली है |
टिप#3. यदि आप चाहते हैं कि आपकी खींची हुई तस्वीर हिली हुई न लगे तब इसके लिए 1/60 से 1/100 सेकंड तक की उच्च शटर स्पीड चुने ।
टिप#4. यदि किसी परिस्थिति में आपको फ़्लैश का प्रयोग करना पड़े तब आप इस दशा में लो पॉवर, फिल फ़्लैश का ही प्रयोग करें |
इसे अपने हिसाब से एडजस्ट करें |
टिप#5. यदि आप किसी व्यक्ति को आतिशबाजी के साथ ही शूट करना चाहते है तब इस दशा में शटर स्पीड को कम कर लें जैसे 1 -2 सेकंड और अपर्चर को तनिक घटा लें जैसे f/4 – f/8 |
टिप#6. कम रौशनी में फोकस हंटिंग की समस्या आ सकती है इसलिए मैन्युअल फोकस का प्रयोग करें |
आप चाहे तो सिंगल पॉइंट ऑटोफोकस का भी प्रयोग कर सकते हैं |
उदहारण के लिए मेरी द्वारा क्लिक की यह दिवाली फोटो देखें जो किसी डीएसएलआर से नहीं बल्कि सोनी के ब्रिज कैमरे से ली गयी हैं |
3. दीपावली में पटाखों की बढ़िया फोटो कैसे क्लिक करें | How to Capture Fireworks in Diwali?
आतिशबाजी सबको रोमांचित करती है चाहे वह बच्चा हो या बड़ा |
एक फोटोग्राफर के लिहाज से यदि आपने आतिशबाजी को अपने कैमरे में कैद कर लिया तब तो आपकी दीपावली और भी बेहतरीन हो जाएगी |
यदि आपने पहले कभी दिवाली में पटाखों की फोटोग्राफी करी है तब आप को यह पता ही होगा कि धमाके करते हुए पटाखों को एक कैमरे में कैप्चर करना कितना मुश्किल है |
किसी आतिशबाजी के फूटने के बाद हमारे पास कुछ ही सेकंड का समय रहता है और इस दशा में अँधेरे आसमान में अचानक ही तीव्र प्रकाश को शूट करना आसान नहीं होता है |
यह बात ध्यान देने वाली है कि आपको इसके लिए बहुत अभ्यास की आवश्यकता है और इन टिप्स को ध्यान में रख कर आप भी बढ़िया दिवाली फोटो ले सकते हैं |
शानदार दिवाली फोटो खींचें इन 9 प्रैक्टिकल टिप्स की मदद से
टिप#1. आप आतिशबाजी शुरू होने से पहले अपनी सभी तैयारी पूरी कर लें और हवा की ओर न खड़े हों क्योंकि आतिशबाजी होने के बाद पूरा धुआं उसी ओर आयेगा और तस्वीर साफ नहीं आयेगी |
टिप#2. अपने कैमरा में मैन्युअल मोड चुने |
कुछ पॉइंट एंड शूट कैमरों में ‘फायरवर्क्स मोड ‘ भी दिया होता है, आप चाहे तो इसे भी चालू कर सकते हैं |
टिप#3. फ़्लैश को पूरी तरह से बंद कर दें और ट्राइपॉड सेट कर लें |
टिप#4. अपनी ज़रुरत के हिसाब से आप आतिशबाजी को वाइड एंगल या तनिक ज़ूम कर शूट कर सकते हैं |
आप इसके लिए 24 -70mm का फोकल लेंग्थ रख सकते हैं |
टिप#5. आसमानी आतिशबाजियों के लिए आप 70-200 mm लेंस का प्रयोग कर सकते हैं |
इससे आप दूर रह कर भी इन्हें शूट कर सकते हैं |
टिप#6. ध्यान दें, पटाखों की फोटोग्राफी हमेशा स्लो शटर स्पीड पर ही करें जैसे 2-5 सेकंड्स |
इससे शटर तब तक खुला रहेगा जब तक पूरी रोशनी भीतर नहीं आ जाती |
आप इसे सीन के हिसाब से एडजस्ट करें |
टिप#7. ISO को कम से कम रखें जिससे नॉइज़ की समस्या न आये |
टिप#8. छोटे अपर्चर जैसे f/5.6- f/8 का प्रयोग करें जिससे तस्वीरें शार्प आयें |
यदि आपको लगता है कि इतने अपर्चर पर भी ओवरएक्सपोजर की समस्या आ रही है तब सीन के हिसाब से आप f/11 तक भी जा सकते हैं |
टिप#9. रिमोट शटर या टाइमर का प्रयोग करें जिससे फोटो क्लिक करने के दौरान कैमरा हिले नहीं |
और अंत में …
Diwali Photography तनिक कठिन हो सकती है पर अभ्यास के साथ साथ आप इसे आसानी से कर पाएंगे |
मैं यह नहीं कहता कि तुरंत ही आप प्रोफेशनल दिवाली फोटो लेने लगेंगे क्योंकि इसके लिए तनिक प्रैक्टिस की आवश्यकता होगी |
पर हाँ आप अपनी दिवाली फोटो को शान से सोशल मीडिया पर शेयर कर वाह वाही बटोर सकेंगे |
तब देर किस बात की, आइये इस दीपावली में कुछ ख़ास करें और इन हसीन पलों को हम अपने कैमरे में हमेशा के लिए कैद कर लें |
हमें कमेंट कर बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा और आप फोटोग्राफी में और क्या जानना चाहते हैं ?
और हाँ, अपनी दीपावली फोटोग्राफी के जौहर हमें भी दिखलाइयेगा और अपनी बेस्ट दिवाली फोटो हमारे फेसबुक ग्रुप पर ज़रूर शेयर करिए |
–शुभ दीपावली–