फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाये | पायें कोर्स और फीस की जानकारी?

Last Updated on April 22, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव

फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाये?

क्या photography में career बनाकर बढ़िया नाम और पैसा दोनों कमाया जा सकता है?

अक्सर लोग मुझसे इसी प्रकार के सवाल पूछते हैं |

मैं भी उन्हें उल्टा पूछता हूँ |

क्या फोटोग्राफी वाकई आपका जूनून है और आप इसे एक व्यवसाय और करियर विकल्प के रूप में देखते हैं ?

एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए क्या आप भी किसी फोटोग्राफी कोर्स की तलाश में हैं ?

क्या आप भी घर बैठे फोटो खींच कर बढ़िया पैसे कमाना चाहते हैं ?

यदि इन सब सवालों के जवाब हाँ में हैं तब आप सही स्थान पर आये हैं |

आपको यह जानकार ख़ुशी होगी कि एक परंपरागत करियर जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल या सी.ए. की अपेक्षा फोटोग्राफी में करियर बड़ी तेजी के साथ ऊपर आया है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे |

तो फिर देर किस बात की आइये career in photography काउंसलिंग शुरू करते हैं |

आगे बढ़ने से पहले आप अपनी कीमती राय हमें ज़रूर दें जिससे हमें इस पोस्ट को आपकी ज़रुरत के हिसाब से अपडेट करते रहें |

विषय-सूची छिपाएं
कैसे बनें प्रोफेशनल फोटोग्राफर?

फोटोग्राफी में करियर बनाने का क्रेज क्यों बढ़ रहा है?

लगभग एक दशक से फोटोग्राफी की दुनियां में एक बड़ा बदलाव आया है |

क्या आप जानते हैं क्यों ?

इस फोटोग्राफी क्रांति के ज़िम्मेदार हैं मोबाइल और डिजिटल कैमरे की घटती कीमतें |

एक समय हुआ करता था जब यह विद्या कुछ ही लोगो के पास होती थी क्योंकि उस समय फोटोग्राफी उपकरण सीमित और महंगे हुआ करते थे |

एक बढ़िया डिजिटल कैमरा खरीदना भी बहुत महंगा सौदा हुआ करता था, DSLR की तो पूछें ही नहीं|

zion market research की एक रिपोर्ट के अनुसार –

डिजिटल फोटोग्राफी उत्पादों की वैश्विक मांग जो सन 2015 में लगभग 77.66 बिलियन अमरीकी डॉलर थी वह सन 2021 में  बढ़कर लगभग 110.79 बिलियन अमरीकी डॉलर पार करने की संभावना है, मतलब  6.1% से अधिक का विकास ।

digital photography career

मेरे पास फोटो खींचने का हुनर तो है पर एक प्रोफेशनल कैमरा नहीं है, तब क्या फोटोग्राफी में  करियर संभव है?

चलिए कोई बात नहीं यदि आपके पास कोई प्रोफेशनल कैमरा नहीं है |

क्या सच !

जी ! 

कुछ समय पहले तक जहाँ फोटोग्राफी को एक महंगे शौक के रूप में देखा जाता था वहीँ आजकल यह सामान्य वर्ग के लिए भी एक आम बात हो गयी है |

वैसे देखें तो, प्रोफेशनल फोटोग्राफरों  की मांग कभी भी कम नहीं हुई बल्कि समय के साथ साथ बढती ही गयी |

iPhone और Samsung सरीखे मोबाइल फोन का प्रयोग तो आजकल फ़िल्म बनाने और जर्नलिज्म में भी हो रहा है  जिसे MOJO  कहा जाता है |

फोटोग्राफी उपकरण की जानकारी
Credit

इसलिए आप इस बात से परेशान न हों कि आपके कोई बढ़िया डिजिटल कैमरा नहीं है, एक लेटेस्ट मोबाइल कैमरा फोन भी आपके लिये काफी है | 

बढती हुई तकनीक और सस्ते फोटोग्राफी गैजेट के कारण ही बहुत लोग आजकल फोटोग्राफी में रूचि ले रहे हैं |

यदि फोटोग्राफी को आप अपने शौक से बढ़कर एक व्यवसाय के रूप में लेना चाहें तो पैसा, शोहरत और ग्लैमर तीनों आपके कदम चूमेंगे |

ध्यान दें – फोटोग्राफी एक कला है और इसमें एक फुल टाइम करियर बनाने के लिए आपको विज़ुअल के साथ साथ तकनीकी ज्ञान (जैसे कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर) भी होना आवश्यक है |

अच्छे फोटोग्राफरों की मांग क्यों बढती जा रही है? 

आइये जानते हैं कि किन कारणों से फ़ोटोग्राफ़रों और फोटोग्राफी की मांग बढती जा रही है और किस लिए आज का युवा वर्ग फोटोग्राफी में करियर की ढेरों संभावनाएं तलाश रहे हैं |

1.

इस इन्टरनेट के ज़माने में उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें अब सामाजिक स्थिति यानि सोशल स्टेटस का एक पैमाना बन गयी हैं |

अब लोग यह सोचते हैं जब तक एक बढ़िया क्वालिटी की तस्वीर नहीं है तब तक हम सोशल मीडिया में मशहूर नहीं हो सकते |

2.हांलाकि प्रिंट फ़ोटो की मांग समय के साथ घटी है पर इंस्टेंट फोटो और डिजिटल सलूशन की मांग बढ़ी है जिसने फोटोग्राफी बाजार को बढ़ावा दिया है।
3. 

मोबाइल फोन कैमरे जितना भी आगे बढ़ गए हों पर यह अभी  भी Mirrorless या DSLR से कहीं पीछे हैं |

सोनी, कैनन और निकोन जैसी कंपनियों ने भी हर बजट में एक से बढ़कर एक कैमरे और लेंस बाज़ार में उतारे हैं जिससे फोटोग्राफी और भी आसान हो गयी है |

4.विज्ञापन, मीडिया, शादी और फैशन उद्योग में आये अप्रत्याशित उछाल के कारण, फोटोग्राफी को एक व्यवसाय के रूप में लेना, कई भारतीय युवाओं के बीच एक आकर्षक और रोमांचकारी विकल्प के रूप में उभरा है |
5.अमेज़न और फ्लिप्कार्ट जैसे इ-कॉमर्स कंपनियों के बढ़ते दायरे के कारण प्रोडक्ट फोटोग्राफी की डिमांड बहुत बढ़ गयी है |
6.फोटोग्राफी के अलावा फोटो एडिटिंग क्षेत्र में भी प्रोफेशनल फोटोग्राफरों की जबरदस्त मांग है |
7.पहले छोटे मोटे समारोह जैसे जन्मदिन, एनिवर्सरी, बेबी शावर इत्यादि पर लोग खुद ही फोटो खींच लिया करते थे पर आज कल बाकायदा प्रोफेशनल फोटोग्राफरों की मांग होती है |

 

 

यही नहीं, मैटरनिटी और प्री वेडिंग फोटोशूट का क्रेज़ आजकल बहुत तेजी के साथ बढ़ा है |

कैसे बनें प्रोफेशनल फोटोग्राफर?  

फोटोग्राफी क्षेत्र में बेहतरीन करियर संभावनाएं हैं पर यह तभी संभव है जब आप लगन से कार्य करें |

हांलाकि फोटोग्राफी एक करियर चुनाव के अनुसार बड़ा और खुला क्षेत्र है क्योंकि इसे विभिन्न प्रकार से देखा जा सकता है |

इसका मतलब है कि आप फोटोग्राफी में डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स कर के :-

  • कहीं नौकरी कर सकते हैं | सरकारी नौकरी के लिए भी ढेरों अवसर आते रहते हैं |
  • अपना फोटोग्राफी बिज़नस चालू कर सकते हैं
  • फ्री लैंसिंग कर सकते हैं |
  • ब्लॉगिंग या व्लॉगिंग कर सकते हैं |
  • फोटो खींच कर स्टॉक वेबसाइट (जैसे शटर स्टॉक) पर बेच सकते हैं |

 आप अपनी पसंद और योग्यता को देखते हुए कुछ भी कर सकते हैं,  यह सब आप पर ही निर्भर करता है |

1 . फोटो जर्नलिज्म | प्रेस फोटोग्राफी | मोबाइल जर्नलिज्म – एवरग्रीन करियर विकल्प 

रोड की फोटो , फोटोग्राफी में करियर

आप सुबह सुबह अपना अखबार खोलते हैं और एक लेख के साथ लगी हुई कुछ ऐसी ही तस्वीर देखकर फोटोग्राफर की दाद देते हैं |

कुछ ऐसी ही तस्वीरें जो हम अखबारों, मैगज़ीन या टेलीविज़न पर देखते हैं वो उन प्रोफेशनल फोटोग्राफरों द्वारा खींची जाती हैं जिन्हें फ़ोटो जर्नलिस्ट या पत्रकार कहा जाता है |

चाहे कोई राजनीतिक रैली हो या विकट प्राकृतिक आपदाएं, युद्ध  की वीभत्सता से ले कर किसी फ़िल्म सेलिब्रिटी की पार्टी तक की सारी तस्वीरें जो आप हर रोज देखते हैं वह इन्ही लोगों का काम है |

एक समय में यह करियर अपने शीर्ष पर था मगर मोबाइल जर्नलिज्म के बाद इसमें तनिक गिरावट आई है |

आज के कई बड़े न्यूज़ चैनल मोबाइल फोटोग्राफी को बढ़ावा दे रहें हैं जिससे आप बिना अधिक पैसा खर्च किये इस विकल्प को चुन सकते हैं |

यह ध्यान रखें कि इस क्षेत्र में बहुत प्रतिस्पर्धा भी है ख़ास कर उन फ्री लांसर फोटोग्राफरों से जो सीधे ही कम पैसों में मीडिया को अपनी तस्वीरें दे देते हैं |

इस क्षेत्र में सफल होने के लिए आपको पारंपरिक रास्ता छोड़कर ऑनलाइन आना पड़ेगा |

इसका मतलब आजकल ऐसी बहुत सी ऑनलाइन मैगज़ीन और न्यूज़ चैनल है जिन्हें ऐसे ही फोटोग्राफरों की तलाश है और वह भी फुल टाइम |

2.  कैंडिड / शादी की फोटोग्राफी  – एक उभरता फोटोग्राफी करियर

दुल्हन पोजभारत में शादी समारोह को बहुत बड़ा माना जाता है और आज कल लोग फोटोग्राफी के लिए बहुत खर्च  भी कर रहे हैं जिसके कारण वेडिंग फोटोग्राफर की मांग बहुत बढ़ी है |

प्री-वेडिंग शूट और कैंडिड फोटोग्राफी तो आजकल आम बात हो गयी है |

बड़े शहरों में तो लोग वेडिंग फोटोग्राफी में बहुत पैसा खर्च करते हैं |

अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि वेडिंग फोटोग्राफी की बढती हुई लोकप्रियता को देखते हुए कई युवा इस और आकर्षित हो कर इसे एक करियर के रूप में अपना रहे हैं |

शुरूआती दौर में आप किसी वेडिंग एजेंसी के साथ लगकर अपना परिचय बढायें और उसके बाद अपना खुद का बिज़नस भी खोल सकते हैं |

इस क्षेत्र में आप शुरूआती 25000 रु से लेकर दो -ढाई लाख प्रति शूट तक कमा सकते हैं |

3.  लाइफस्टाइल फोटोग्राफी – ज़िन्दगी के कुछ हसीन पलों को कैद करें 

Photography me career kaise banaye

आज की व्यस्त जीवनशैली में सबके पास समय का अभाव है तो फोटोग्राफी करना दूर की बात है |

रोज़मर्रा की छोटी छोटी खुशियों को संजोने के लिए लाइफस्टाइल फोटोग्राफर आजकल बहुत चर्चा में हैं|

चाहे तो आपको अपने बच्चे की तस्वीरें क्लिक करानी हो या मैटरनल फोटो शूट लाइफस्टाइल फोटोग्राफर बुक करें और आप निराश नहीं होंगे |

इस शैली में अधिकतर प्लांड शूट किये जाते हैं जो देखने में कैंडिड जैसे लगते हैं जिसमे सब्जेक्ट की भावभंगिमाओं को प्राकृतिक तौर पर दर्शाया जाता है | 

4. फ़ैशन फोटोग्राफी – इस व्यवसाय में है भरपूर ग्लैमर और पैसा 

fashion photography, फोटोग्राफी में करियर

फ़ैशन या विज्ञापन की दुनियां में भी फोटोग्राफरों के लिए अपार संभावनाएं हैं और जो इस करियर विकल्प को चुनता है उसे फैशन फोटोग्राफर कहा जाता है |

एक प्रकार से देखें तो पोर्ट्रेट फोटोग्राफी भी इसी का एक हिस्सा है मगर फ़ैशन / विज्ञापन फोटोग्राफी में चेहरे के अलावा कपड़ों या किसी विशेष उत्पाद पर भी जोर दिया जाता है |

इस प्रकार की फोटोग्राफी में पैसे के साथ साथ ग्लैमर भी है इसके लिए आपमें रचनात्मकता भी भरपूर होनी चाहिए |

इसके अलावा आपको नवीनतम फ़ैशन के साथ साथ यह भी ज्ञान होना आवश्यक है कि किस प्रकार विभिन्न परिस्थितिओं में बेहतरीन तस्वीर लेनी है |

अधिकतर फैशन फोटोग्राफी एक फोटो स्टूडियो के भीतर ही शूट किये जाते हैं इसलिए आपको लाइटिंग और प्रॉप्स के उपयोग के अलावा एडिटिंग का भी विशेष ज्ञान होना अति आवश्यक है |

5. वन्यजीवन फोटोग्राफी | वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी – रोमांच से भरपूर Photography career

tiger in wildlife photography

इस प्रकार की  फोटोग्राफी में पशु -पक्षियों और वन्य जीवन की फोटो  लेना शामिल है |

यदि आप अपने जीवन में रोमांच चाहते हैं और प्रकृति से लगाव है तब इस प्रकार की फोटोग्राफी में अपना हाथ आजमायें |

एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर के रूप में आपको बढ़िया ज़ूम लेंसों में निवेश करना होगा और फोटो खींचने के लिए बेहद धैर्य से काम लेना होगा |

यदि आप में वह प्रतिभा है तब आप को देशी – विदेशी वाइल्डलाइफ मैगज़ीन और चैनलों से काफ़ी काम मिल सकता है | 

इसमें आपको नाम के साथ साथ पैसा भी मिलेगा |

6. लैंडस्केप/ट्रेवल फोटोग्राफी – हर दिन कुछ नया शूट करें 

लैंडस्केप फोटोग्राफी में करियर

यह एक नवीनतम क्षेत्र है जिसमें आपको पूरी दुनियां घूमते हुए बढ़िया प्राकृतिक तस्वीरें लेनी होती हैं |

इसे हम एक प्रकार से ट्रेवल फोटोग्राफी भी कह सकते हैं |

इसमें बड़ी बड़ी ट्रेवल एजेंसीज, होटल या ट्रेवल चैनल आपको स्पोंसर करते हैं घूमने और फोटोग्राफी के लिए |

कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से आपको उनके मुताबिक काम करना होता है |

देखा जाये तो फोटोग्राफी की दुनियां में यह एक बेहतरीन कैरियर विकल्प है पर शुरूआती दौर में आपको अपना नाम बनाना पड़ेगा |

ट्रेवल/ लैंडस्केप फोटोग्राफर की दरकार फोटोग्राफी के अलवा एडिटिंग में भी खूब होती है क्योंकि ऐसी तस्वीरें बहुत अधिक खरीदी और बेचीं जाती हैं |

7. साइंटिफ़िक /इंडस्ट्रियल फोटोग्राफी – विज्ञान और फोटोग्राफी का मिश्रण     scientific photography

इंडस्ट्रियल फोटोग्राफर की आवश्यकता मेडिकल, इंडस्ट्रियल, रिसर्च या शैक्षणिक संस्थानों में होती है|

यदि आपको तकनीकी ज्ञान है तब आप इस क्षेत्र में बहुत आगे जा सकते हैं |

जहाँ एक ओर इसमें मैक्रो फोटोग्राफी का प्रयोग कर विज्ञान की बारीकियों को दर्शाया जाता है वहीँ दूसरी ओर ऑटोमोबाइल या बड़ी बड़ी मशीनों को भी शूट करना  पड़ता है |

यह एक उभरता हुआ क्षेत्र हैं जहाँ आप अपना फोटोग्राफी करियर किसी संस्था से जुड़कर या एक फ्री लांसर के तौर पर बना सकते हैं |

8.  फोरेंसिक फोटोग्राफी – क्राइम सीन से जुड़ें 

forensic photography

फोरेंसिक फोटोग्राफरों का काम किसी भी क्राइम सीन की फोटोग्राफी करना होता है |

इसमें कार्यकुशलता बहुत आवश्यक हैं क्योंकि मौकाए-वारदात पर मिले निशानों और सबूतों के आधार पर ही जांच एजेंसियां अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ाती हैं |

इसके लिए फोटोग्राफी के अलावा और किसी औपचारिक शिक्षा की आवश्यकता नहीं है पर पुलिस कार्य, जांच आदि पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है |

9.  इवेंट /कॉन्सर्ट  फोटोग्राफी – नए नए लोगों से मिलें 

event photography, फोटोग्राफी में करियर

इवेंट फोटोग्राफर का कार्य बहुत कुछ वेडिंग फोटोग्राफर जैसा ही होता है पर इसमें अधिक विविधता होती है |

जन्मदिन की पार्टियों और कॉन्सर्ट  से लेकर कॉरपोरेट और चैरिटी इवेंट्स तक के कार्यक्रम को कवर करने के लिए इवेंट फोटोग्राफरों की आवश्यकता होती है|

बड़ी बड़ी कंपनियों द्वारा अयोजित इवेंट्स में फोटोग्राफरों को अच्छा पैसा भी मिलता है |

इस प्रकार की फोटोग्राफी के लिए या तो आपके पास पूरा सेटअप रहे या फिर आप किसी मशहूर फोटोग्राफर के साथ मिलकर कार्य कर सकते हैं |

10.  उत्पाद फोटोग्राफी | फ़ूड फोटोग्राफी – बेहतरीन करियर और स्वाद 

कोई भी नया उत्पाद बाज़ार में उतारने से पहले उनके हाई रेसोलुशन फोटो को ब्रोशर्स द्वारा लांच किया जाता है जिससे उपभोगताओं की दिलचस्पी बढ़ सके |

इसी क्रम में फ़ूड फोटोग्राफी का भी नाम आता है जिसमे तरह तरह के व्यंजनों के स्वाद को तस्वीर के सहारे बयाँ किया जाता है |

आपने होटलों और रेस्टोरेंट में मेनू कार्ड तो देखा ही होगा जिसमें किसी व्यंजन की ऐसी तस्वीर छपी होती है कि देखते ही मुंह में पानी आ जाता है |

इ-कॉमर्स बूम के बाद  प्रोडक्ट और फ़ूड आउटलेट्स, होटल्स और रेस्टोरेंट्स की बढती संख्या को देखते हुए  फ़ूड फोटोग्राफरों  की बहुत आवश्यकता है |

11. पोर्ट्रेट फोटोग्राफी में करियर – एक बेहतरीन विकल्प  

फोटोग्राफी के प्रकार - पोर्ट्रेट

पोर्ट्रेट फोटोग्राफर, व्यक्तियों, छोटे समूहों, पालतू जानवरों, बच्चों, परिवारों और सामाजिक क्लबों की गतिविधियों की तस्वीरें लेते हैं और इनकी हमेशा मांग रहती है |

इस प्रकार के फोटोग्राफी का उपयोग विशेषकर  शादियों या स्कूल कॉलेजों की सभाओं में किया जाता है |

ऐसी फोटोग्राफी के लिए मुख्यतः धुंधला बैकग्राउंड की आवश्यकता होती है इसलिए इसमें बढ़िया और अधिक अपर्चर वाले प्राइम लेंसों का प्रयोग किया जाता है |

12. फ़्रीलांस फोटोग्राफी में करियर – अपनी मर्जी के मालिक बनें 

फोटोग्राफी में करियर

युवाओं के बीच फ़्रीलांस फोटोग्राफी बहुत प्रचलित है और यह सबसे अच्छा करियर विकल्प है |

यदि आपके पास व्यवसाय प्रबंधन का पर्याप्त कौशल है, आप कहीं से बंध कर काम नहीं करना चाहते हैं या फिर आप स्व-रोजगार चाहते हैं तब आप ऊपर बताये गए किसी भी फोटोग्राफी शाखा में फ़्रीलांसिंग कर सकते हैं |

फ़्रीलांस फोटोग्राफर अपनी फोटो को ऑनलाइन स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट पर बेच कर  या एक फोटो  ब्लॉग बना कर  भी पैसा कमा सकते हैं |

यह एक ऐसी फोटोग्राफी है जिससे आप घर बैठे भी पैसे कमा सकते हैं | 

भारत में प्रोफेशनल फोटोग्राफी कोर्स | Professional Photography Courses in India

देखा जाये तो एक सफल करियर के लिए फोटोग्राफी विषय में डिग्री या डिप्लोमा लेने या कोई कोर्स करने की आवश्यकता नहीं  है |

इसके लिए बस आपमें  कूट-कूट कर रचनात्मकता और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता होनी चहिये |

चाहे आप फोटोग्राफी खुद से सीखें या फिर कोई कोर्स करें, अंत में यही मायने रखता है कि आपका काम आपके क्लाइंट को कितना पसंद आता है |

एक प्रतिष्ठित और पेशेवर फोटोग्राफर कहलाने के लिए आपको इस कला में  कोई डिग्री/डिप्लोमा लेना वाकई आवश्यक है |

फोटोग्राफी कोर्स  के लिए न्यूनतम पात्रता | Minimum Qualifications for photography course in India

फोटोग्राफी में करियर बनाने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड या उसके समकक्ष से 10 + 2 पूर्ण करना होगा |

इन संस्थानों में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का चयन प्रासंगिक प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग में  प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है |

प्रोफेशनल फोटोग्राफी कोर्स के लिए मशहूर संस्थान  | Best Institutions in India for Professional Photography Course

इंटरमीडिएट के बाद आप फोटोग्राफी में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / स्नातक / स्नातकोत्तर कोर्स कर सकते हैं जिनकी अवधि क्रमशः 2 सप्ताह से लेकर 4 साल तक हो सकती है |

इस प्रकार के कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन यानि फुल टाइम किये जा सकते हैं |

मैं अपनी बात करूँ तब अपनी पसंद के चलते मैंने IIP – Indian Institute of Photography  से ऑनलाइन फोटोग्राफी का सर्टिफिकेट कोर्स किया है |

भारत में कुछ मशहूर फोटोग्राफी संस्थान हैं –

संस्थान कोर्स अवधि 
 

 

 

दिल्ली कॉलेज ऑफ फोटोग्राफी, दिल्ली

 

बेसिक फोटोग्राफीदो सप्ताह
फाउंडेशन फोटोग्राफीदो महीने
एडवांस्ड फोटोग्राफीएक वर्ष
वर्कशॉपएक से तीन महीने
 

 

 

लाइट एंड लाइफ एकेडमी, ऊटी

 

प्रोफेशनल फोटोग्राफी में पीजी डिप्लोमाएक वर्ष
व्यावसायिक फोटोजर्नलिज़्मछः महीने
यात्रा और प्रकृति फोटोग्राफी में डिप्लोमाएक वर्ष
वर्कशॉपएक से तीन महीने
 

 

 

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फोटोग्राफी, मुंबई

 

क्रैश कोर्स और फाउंडेशन फोटोग्राफीदो सप्ताह से एक महीना
बेसिक और एडवांस्ड फोटोग्राफीएक से दो महीने
फोटोग्राफी डिप्लोमाएक वर्ष
वर्कशॉपएक से तीन महीने
 

 

 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल आर्ट एंड एनिमेशन, कोलकाता

 

 फिल्म और फोटोग्राफी डिप्लोमाएक वर्ष
फिल्म और फोटोग्राफी एडवांस्ड डिप्लोमादो वर्ष
बी.ए. रचनात्मक मल्टीमीडिया प्रौद्योगिकी – फिल्म और फोटो गैलरी में विशेषज्ञतातीन वर्ष
बी.एफ.ए. फिल्म और फोटोग्राफीएक वर्ष
वन्यजीव फोटोग्राफी – फील्ड प्रशिक्षण15 दिन
 

 

 

जवाहरलाल नेहरू वास्तुकला और ललित कला विश्वविद्यालय, हैदराबाद

 

बी.एफ.ए. (फोटोग्राफी और विजुअल कम्युनिकेशन)चार वर्ष
एम.एफ.ए. (फोटोग्राफी और विजुअल कम्युनिकेशन)दो वर्ष

प्रोफेशनल फोटोग्राफी कोर्स कुल खर्चा | Professional Photography Course Fees in India

कैमरा असेसरीज

क्या आप को पता है कि एक सफल फोटोग्राफर बनने के आपको कितना पैसा खर्च करना पड़ सकता है |

इसके लिए आपको खर्चों को दो भागों में बांटना होगा –

प्रोफेशनल फोटोग्राफी कोर्स फीस | Professional Photography Course Fees

फोटोग्राफी से जुड़े विभिन्न कोर्स की कुल फीस संस्थानों के हिसाब से भिन्न -भिन्न  हो सकती है  –

फोटोग्राफी कोर्स अनुमानित फीस
बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स5000 से 25,000 रु तक
ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स 50 हज़ार से 1.5 लाख तक
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स 1.5 से 3.5 लाख तक
बी.एफ.ए कोर्स5  से 7.5 लाख तक
एम.एफ.ए. कोर्स3 से 5 लाख तक

फोटोग्राफी उपकरणों का खर्चा | Cost of Photography Gear

फोटोग्राफी उपकरण  अनुमानित खर्चा 
कैमरा 50 हज़ार से 2.5 लाख तक
लेंस और एक्सेसरी25 हज़ार से 1.5 लाख तक

अब आप खुद ही अंदाज़ा लगा सकते हैं कि फोटोग्राफी में करियर बनाने के लिए आपको लाखों में खर्चा आ जायेगा |

फोटोग्राफी कोर्स करने के बाद कितना कमा सकते हैं| How Much Earning in Photography Career?

 एक प्रोफेशनल फोटोग्राफी  कोर्स करने के बाद आपका इन संस्थानों से सीधे कैंपस प्लेसमेंट हो जाता है |

कंपनियां आपके फोटोग्राफी अनुभव और कला में निपुणता को देखते हुए पैकेज देती हैं | 

कई बार यह पैकेज 2.5 से 5 लाख सालाना तक होता है जो बाद में आपके अनुभव के बाद बढ़ता रहता है |

आप सरकारी नौकरी की तलाश भी कर सकते हैं और कई संस्थानों में नौकरियां आती रहती हैं जिसमे आपको बढ़िया तनख्वाह भी मिलती है |

उदहारण के लिए यह CSIR (केन्द्रीय औषधीय संस्थान) -लखनऊ के लिए नौकरी का यह विज्ञापन  देखें :-

फोटोग्राफी में करियर

अब आप समझ गए होंगे कि फोटोग्राफी में करियर बनाने के लिए भारत सरकार के दरवाज़े भी आपके लिए खुले हैं |

यही नहीं कुछ साल का एक्सपीरियंस लेने के बाद नेटवर्किंग की मदद से आप अपना खुद का फोटोग्राफी बिज़नस भी शुरू कर सकते हैं जिसमे कमाई असीमित है |

यदि आप किसी कम्पनी में प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तब यहाँ से कर सकते हैं :-

और अंत में …

हम लोगों ने अपनी अपनी पृष्ठभूमि के हिसाब से सभी स्थानों पर नौकरी कर के देखा है, चाहे वो कोई बड़ी कंपनी हो या फिर स्वयंसेवी संस्थान, पर एक फोटोग्राफी व्यवसाय से इसकी तुलना असंभव है | 

यदि फोटोग्राफी मेरे नस नस में है और मैं इसे बिलकुल भी भार नहीं मानता तब एक समय ऐसा आयेगा जब मुझे इसमें मज़ा आने लगेगा और यह बिलकुल भी काम करने जैसा नहीं लगेगा |

कई बार तो आपको कुछ अच्छे क्लाइंट्स मिल जाते हैं तब ऐसा लगता है मानो अपने मित्रों से ही बात-चीत हो रही हो और हम चलते-फिरते, हँसते-बोलते, तस्वीरें क्लिक किये जा रहे हों  | 

वैसे फोटोग्राफी करियर के उतार चढ़ाव में हमें कुछ ऐसे अवसर भी देखने को मिलते हैं जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते |

आशा करता हूँ आपको यह बातचीत “फोटोग्राफी में करियर कैसे बनायें” जरूर पसंद आई होगी और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को मिला होगा |

हमें कमेंट कर बताएं कि यह करियर काउंसलिंग आपको कैसी लगी और आप फोटोग्राफी सम्बंधित और क्या जानना चाहते हैं?

इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे अन्य लोग भी इसका लाभ ले सकें |

Career in Photography [FAQs]

1. क्या फोटोग्राफी में सफल करियर बना सकते हैं?

जी हाँ, आजकल एडवरटाइजिंग, मीडिया, फैशन और ढेरों प्रकार के फोटोशूट जैसे वेडिंग, प्री वेडिंग, मैटरनिटी इत्यादि ने फोटोग्राफी को एक नए मुकाम पर पंहुचा दिया है |

2. फोटोग्राफी में टॉप 5 करियर विकल्प क्या हो सकते हैं?

वेडिंग फोटोग्राफर, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, ट्रेवल फोटोग्राफर, फोटोजर्नलिस्ट और फ्रीलांसर

3. प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए क्या करें?

प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए आपको फोटोग्राफी का जूनून होना चाहिए और इसके साथ ही आप एक प्रोफेशनल कोर्स भी कर सकते हैं जहाँ से आप फोटोग्राफी की बारीकियों को सीख सकते हैं |

4. फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमायें?

फ्रीलांसिंग कर के या अपनी फोटो को स्टॉक फोटो वेबसाइट पर बेच कर पैसे कमाए जा सकते हैं |

5. फोटोग्राफी कोर्स के लिए फीस कितनी होती है (photography course fees)?

फोटोग्राफी का बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 5000 रु से लेकर प्रोफेशनल मास्टर डिग्री की फीस 5 लाख तक हो सकती है |

6. क्या फोटोग्राफी में डिप्लोमा होता है और कहाँ होता है?

जी हाँ फोटोग्राफी में बेसिक और पीजी डिप्लोमा दोनों होता है जो एक से दो साल तक का होता है | लाइट एंड लाइफ एकेडमी, ऊटी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल आर्ट एंड एनिमेशन, कोलकाता जैसे संस्थान ये diploma in photography करवाते हैं |

7. फोटोग्राफी का कोर्स कितने साल का होता है?

फोटोग्राफी का कोर्स 6 महीने से लेकर 3 साल तक हो सकता है |

8. फोटोग्राफी का कोर्स करने के लिए minimum qualification क्या है?

फोटोग्राफी कोर्स के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड या उसके समकक्ष से 10 + 2 पूरा करना होगा |

9. एक फोटोग्राफर कितने पैसे कमा सकता है?

शुरूआती फोटोग्राफर (असिस्टेंट के तौर पर)- 6000-10000 रु/माह तक, प्रोफेशनल फोटोग्राफर (खुद का स्टूडियो) – 30000 – 75000 रु/माह तक | इसके अलावा कुछ ख़ास इवेंट्स जैसे प्री वेडिंग शूट के लिए अच्छे फोटोग्राफरों को एक लाख से ढाई लाख प्रति शूट तक भी मिल जाते हैं |

10. फोटोग्राफी में करियर बनाने के लिए क्या कोर्स करना ही काफी है?

जी नहीं| यहाँ सबसे जरूरी है फोटोग्राफी के प्रति आपका कितना झुकाव है | इसके अलावा भी आपको कई साल तक असिस्टेंट के तौर पर प्रैक्टिकल काम करना पड़ता है और कॉन्टेक्ट्स बनाने पड़ते हैं | फोटोग्राफी के अलावा कॉपीराइटिंग, एडिटिंग और वीडियोग्राफी स्किल भी जानना जरूरी है |

शेयर करें!

8 thoughts on “फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाये | पायें कोर्स और फीस की जानकारी?”

  1. हलो सर मेरे पास कैमरा नही है पर मेरा फॉक्स सिर्फ फोटो ग्राफि मे है

    1. अनुपम श्रीवास्तव

      कैमरा की उतनी जरूरत नहीं है | अगर आप के पास बढ़िया कैमरा वाला मोबाइल फोन भी है तब भी आप फोटो खींच कर उसे ऑनलाइन वेबसाइट पर बेच सकते हैं |

    1. अनुपम श्रीवास्तव

      बहुत अच्छा लगा सुनकर | आप हमसे जुड़ें रहें और विजिट करते रहें | धन्यवाद

    1. अनुपम श्रीवास्तव

      जूनून ही तो बढ़िया है | देखिये कैमरे के पीछे मत परेशान होइए | मोबाइल कैमरा ही बहुत है फोटोग्राफी सीखने के लिए | इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें | आपके कोई प्रश्न हो तो आप मुझसे पूछ सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top