11 बेसिक मोबाइल फोटोग्राफी टिप्स जानकर बनें प्रो फोटोग्राफर!

Last Updated on December 18, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव

क्या आप भी सोचते हैं कि बढ़िया मोबाइल फोटोग्राफी के लिए बड़े तकनीकी ज्ञान या फिर महंगे फोन का होना जरूरी है?

क्या आप जानना चाहते हैं कि मोबाइल से बेहतरीन फोटोग्राफी कैसे करें या फिर मोबाइल से फोटो खींचने का सही तरीका क्या है?

कहीं आप भी अपनी फोटो को बेहतर बनाने के चक्कर में कीमती से कीमती कैमरा फोन लिए जा रहें पर परिणाम वैसा नहीं मिल पा रहा है?

यदि इन सब सवालों का जवाब हाँ है तब आप बिलकुल सही स्थान पर आएं हैं |

अपने 22 वर्षों के अनुभव के दौरान मैंने सीखा की फोटोग्राफी करने के लिए कैमरा एक उपकरण मात्र है |

अब यही उपकरण चाहे कैनन 5D मार्क IV हो या फ़िर शाओमी नोट 10, एक बेहतरीन नज़रिया होने से कोई भी किसी साधन से शानदार फोटो ले सकता है |

हांलकि एक Mirrorless या DSLR की अपेक्षा एक कैमरा फोन अभी भी काफी पीछे है पर यदि आपका कम्पोजीशन बढ़िया है तब आपको बेहतरीन मोबाइल फोटोग्राफी करने से कोई रोक नहीं सकता |

आइये कुछ पहलुओं पर बात करते हैं जिनका स्मार्टफोन फोटोग्राफी के दौरान ध्यान रखना आवश्यक है|

विषय-सूची छिपाएं

बेहतरीन मोबाइल फोटोग्राफी कैसे करें – 11 बेसिक टिप्स 

हम यहाँ पर फोटोग्राफी से जुड़े तकनीकी शब्दों की अधिक बात नहीं करेंगे और केवल साधारण, न ध्यान देने वाली चीज़ों की ही बात करेंगे |

यह वही चीज़ें हैं जिन्हें अक्सर लोग गैर तकनीकी होने के कारण नज़र अंदाज़ करते हैं |

तो फिर फटाफट अपना मोबाइल कैमरा उठाइये और आइये मेरे साथ फोटोग्राफी के इस अनोखे सफ़र पर |

टिप # 1 : कैमरा फोन के लेंस को साफ़ रखें

lens cleaning cloth

कैमरा फोन के लेंस साफ़ रखें !! क्या कहा?

वैसे सुनने में यह बचकाना लगता है पर बहुत ही ज़रूरी है |

कितनी ही बार मेरी द्वारा ली गयी तस्वीर के कोनों पर रंग बदल जाता था या तो वह धुंधली सी लगती थीं|

अब चाहे कितना भी सेटिंग बदलते रहो एक बढ़िया तस्वीर तो आने से रही |

कई बार उँगलियों के धब्बे लेंस के ऊपर पड़ जाते हैं जिसका पता बहुत नज़दीक से ही देखें पर चल पाता है |

अक्सर एक सूती कपड़े से लेंस को साफ़ करते रहें |

ध्यान रखें, उसे किसी भी प्रकार के सलूशन से न साफ़ करें |

ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ लोकल लिक्विड सलूशन प्रतिक्रिया कर के कैमरा लेंस को खराब कर सकते हैं|

टिप # 2 : मोबाइल फोटोग्राफी के लिए सेल्फी कैमरा कम इस्तेमाल करें

selfie camera in mobile photopgraphy

पता है….. पता है….यह तनिक मुश्किल है ख़ास कर महिलाओं के लिए, पर बेहतरीन मोबाइल फोटोग्राफी के लिए यह आवश्यक है |

क्या आपको पता है कि सेल्फी कैमरे मुख्य कमरे से बढ़िया क्यों नहीं होते है?

  • सेल्फी कैमरा का रेसोल्यूशन कम होता है |
  • इनमें ऑटोफोकस नहीं होता है (कुछ फ्लैगशिप कैमरा फोन को छोड़कर) |
  • लेंस की गुणवत्ता भी मुख्य कैमरे से कम होती है |
  • इनमें स्टेबिलाइजेशन नहीं होता |

अब आप समझ ही गए होंगे की बढ़िया फोटो के लिए आपको केवल पीछे वाला कैमरा ही प्रयोग करना है |

यदि आप खुद की तस्वीर लेना चाहते हैं तब एक स्टैंड वाला सेल्फी स्टिक ले सकते हैं जैसा मैंने लिया है|

टिप # 3 : फ़्लैश का उपयोग कम से कम करें

No Flash in mobile photography

हांलकि दिन प्रतिदिन कैमरा फोन बेहतर होते जा रहे हैं पर फ़्लैश डिपार्टमेंट में वह अभी भी बहुत पीछे हैं |

मोबाइल से फोटो खींचने के दौरान फ़्लैश के उपयोग से या तो आपकी तस्वीर ओवर एक्सपोज़ हो जाएगी या फिर रेड ऑय की समस्या आ जाएगी |

मै यह नहीं कहता कि आप फ़्लैश का उपयोग बिलकुल भी न करें, यदि आपके फोन में ड्यूल एल. ई. डी. या ज़ेनॉन फ़्लैश है तो कर सकते हैं |

चूँकि अधिकतर कैमरा फोन में फ़्लैश एक ही होता है और पूर्ण प्रकाश के लिए  उसकी पॉवर बहुत कम पड़ जाती है इसलिए यह ठीक नहीं होता |

बेहतर है कि आप नेचुरल लाइट का उपयोग करें या कम रौशनी के समय कोई अन्य स्रोत तलाशें |

टिप # 4 : इनबिल्ट फ़िल्टर का उपयोग कम करें

photography tips for mobile

मोबाइल फोटोग्राफी के दौरान इनबिल्ट फ़िल्टर का उपयोग कम से कम करें |

वैसे तो हमें यह लगता है कि कैमरा फोन के इनबिल्ट फ़िल्टर के उपयोग से फोटो में एक कूल लुक आ रहा है पर यह पूरा नकली लगता है |

अक्सर सेल्फी लेते समय महिलाएं भी ब्यूटी मोड चालू कर के फोटो लेती हैं पर कई बार फोटो बहुत अधिक प्रोसेस्ड लगती है और उसका वास्तविक लुक ख़त्म हो जाता है |

मेरे हिसाब से फ़िल्टर के मामले में काफी हद तक ब्यूटी प्लस कैमरा के फ़िल्टर बहुत बढ़िया हैं |

वैसे भी आप फ़िल्टर का प्रयोग न कर के बाद में अपने हाथ से एडिट करें तो ठीक रहेगा |

टिप # 5 : मोबाइल फोटोग्राफी के लिए हरदम तैयार रहें 

मोबाइल कैमरा एक ऐसा गैजेट है जो हर समय हमारे साथ ही रहता है और ऐसा किसी DSLR के साथ संभव नहीं है |

अगर हम सही मायनों में mobile photography को पसंद करते हैं तब हमें हर समय तैयार रहना होगा |

आप की आँखें उस बेहतरीन पल की तलाश में रहनी चाहिए जो आपको चहिये और जब वह मिल जाये तब बस …..

क्लिक !!!

Photography Tips for Mobile

इसके लिए आपको यह ध्यान देना होगा की आपका मोबाइल हरदम चार्ज रहता है की नहीं और कैमरा क्विक लांच की ज़रूरी सेटिंग पहले से की जा चुकी है |

अब आप पूछेंगे कि यह कैमरा क्विक लांच क्या है?

आप जानते  हैं कि कुछ समय बाद ही हमारा फोन लॉक हो जाता है और ऐसी दशा में यदि फोटो खींचने की ज़रुरत होती है तब कैमरा चालू होने में समय लगता है | 

आप को यह पता करना है कि आपके मोबाइल फोन में कैमरा को तुरंत खोलने के लिए कोई शॉर्टकट है क्या |

वैसे आज के कैमरा फोन क्विक लांच फीचर के साथ ही आ रहे हैं |

जैसे, यदि मेरा सैमसंग फोन लॉक रहता है तो स्क्रीन पर एक बार टैप करने से ही कैमरा का क्विक लांच आइकॉन मिल जाता है इसलिए समय की बड़ी बचत हो जाती है |

उदहारण के लिए ऊपर दी हुई फोटो देखें जो  मैंने अपने मोबाइल सैमसंग S7 एज से काफी पहले खींची थी | 

अब तैयार रहने के कारण ही ऐसा फ्रेम मुझे मिल सका |

लीजिये आपको इस फोटो की डिटेल्स भी दिखाता हूँ जिससे आपको यकीन हो जाये कि इसे मोबाइल कैमरे से ही खींचा गया है |

मोबाइल फोटोग्राफी सेटिंग

टिप # 6 : फोटोग्राफी के बेसिक पर ज़रूर ध्यान दें 

मोबाइल फोटोग्राफी

फोटोग्राफी बेसिक या मूलभूत सिद्धांत एक तरह से कम्पोजीशन के ही भाग हैं |

बहुत अधिक तकनीकी शब्दों में न जाते हुए (जैसा हमने वादा किया था) बस यह समझ लें कि आपको फोटो के माध्यम से एक कहानी कहनी है |

अब इस कहानी में सब्जेक्ट यानि विषयवस्तु पर ही मुख्य फोकस होना चाहिए |

आप अपनी तस्वीरों में कोई पैटर्न तलाशें, रेखाओं पर ध्यान दें, खाली स्थान का उपयोग करें या कोई अनचाही वस्तुओं को हटायें यह सब आपको ही ध्यान देना होगा |

हम लोग बड़े आलसी भी हैं …..फ़ोटोग्राफ़ी के लिए सब कुछ खड़े खड़े ही हो जाये, तनिक झुकना या बैठना न पड़े |

पर हो सके तो अलग अलग कैमरा एंगल से भी फ़ोटो लेने की कोशिश करें | इससे आपकी तस्वीरों में एक बढ़िया प्रभाव आएगा |

आइये जानते हैं फोटोग्राफी कम्पोजीशन से जुड़े कुछ मूलभूत सिद्धांतों के बारे में :-

i. रेखाएं | Leading Lines

mobile photography leading lines

ऊपर दी गयी तस्वीर देखें |

अब आप बताएं कि इस फोटो में आपकी आँखें कहाँ पर जा कर टिकती हैं |

जी बिलकुल सही कहा आपने, तीन व्यक्तियों पर जा कर हमारी आँखें केन्द्रित हो जाती हैं |

पर ऐसा क्यों हो रहा है ?

इस फोटोग्राफी कम्पोजीशन तकनीक को को लीडिंग लाइन्स कहा जाता है जहाँ पर आप जानबूझकर कुछ ऐसी कम्पोजीशन बनाते हैं जो अंत में जा कर आपके मुख्य सब्जेक्ट  पर ध्यान केन्द्रित करवाती है |

अब जैसे इस तस्वीर में रेलवे लाइन आपको उन तीन व्यक्तियों के पास तक ले कर जाती है |

इस प्रकार की कम्पोजीशन तकनीक से आप लोगो को वो दिखा सकते हैं जो आप दिखाना चाहते हैं |

ii. बनावट | Textures

bricks, मोबाइल फोटोग्राफी कम्पोजीशन

मेरे हिसाब से इस तस्वीर को आप महसूस कर सकते हैं  क्योंकि इसमें एक बनावट है |

इस फोटोग्राफी सिद्धांत के हिसाब से किसी भी चीज़ का डिटेल सामने लाने के लिए आपको कुछ इस प्रकार से लाइट  का उपयोग करना होगा जिससे यह समझना आसान हो जाये कि सतह चिकनी है या खुरदरी|

आप ऊपर दी गयी फोटो को देखकर यह समझ सकते हैं कि इसमें  ईंट का टेक्सचर उभर कर सामने आ रहा है |

iii. पैटर्न | Patterns 

मोबाइल फोटोग्राफी में पैटर्न

पैटर्न का मतलब होता है एक ही चीज़ को बार बार रिपीट करना |

हांलाकि सुनने में तो यह तनिक अच्छा नहीं लग रहा पर अगर आप इस तकनीक का प्रयोग कर मोबाइल फोटोग्राफी करेंगे तब एक नया ही कम्पोजीशन देकने को मिलेगा |

ऊपर की तस्वीर में आप देख ही रहें हैं एक यह पैटर्न की फोटो देखने में एक अलग ही प्रभाव डाल रही है |

iv. आकृति | Shape 

silhoutte

अगर आप बेहतरीन मोबाइल फोटोग्राफी करना चाहते हैं तब इस तकनीक का उपयोग करें |

इस तकनीक में आप किसी भी व्यक्ति या वस्तु का आकार-प्रकार (shape & Size)  कुछ इस प्रकार से दिखा सकें जो देखते ही सबकी समझ में आ जाये और मष्तिष्क पर एक अलग प्रभाव भी डाले |

जैसे ऊपर वाली तस्वीर यदि आप भरे उजाले में लेते तो शायद यह उतनी ख़ास नहीं होती पर यही सूर्यास्त के बाद लेने पर कुछ अलग ही लग रही है |

इस प्रकार की फोटोग्राफी को हम Silhouette Photography कहते हैं |

यह सब वही चीज़े हैं जो केवल अभ्यास से आती हैं और आगे आपकी स्मार्टफोन फोटोग्राफी को और भी बेहतर बनायेंगी |

टिप # 7 : Mobile Photography केवल Light का ही खेल है 

सबको पता है कि कैमरा फोन कम रौशनी में बढ़िया परिणाम नहीं दे पाते हैं, जब तक वह कोई फ्लैगशिप फ़ोन न हों |

हांलाकि फ्लैगशिप फोन भी एक डिजिटल कैमरे से अभी भी काफी पीछे हैं खासकर कम प्रकाश में |

पर क्या आपको पता है की कैमरा फोन अधिक प्रकाश में भी बढ़िया फोटो नहीं दे पाते हैं?

इसका मतलब कई बार अधिक रौशनी …जैसे दोपहर में बैकग्राउंड पूरा सफेद ही आता है और तस्वीर ओवर एक्सपोज्ड हो जाती है |

ऐसा इसलिए है क्योंकि आजकल सभी मोबाइल कैमरे बड़े फिक्स्ड अपर्चर के साथ आ रहे हैं इसलिए अधिक प्रकाश भी तनिक मुश्किल है |

अब मेरी यही तस्वीर देखें जो मैंने मोबाइल कैमरे से ली थी जब सूरज बिलकुल सर पर था इसी कारण यह तस्वीर ओवर एक्सपोज्ड हो गयी है |

temple shot with mobile phone

इसके बाद मैंने एंगल बदल के इसी फोटो को दूसरी जगह से लिया तब रंग ठीक आये |

मोबाइल से मंदिर की फोटोग्राफी

सबसे अच्छा समय होता है शाम या फ़िर बारिश का जब उपयुक्त प्रकाश रहता है |

इस समय में आप ऑटो मोड पर भी बढ़िया तस्वीर ले सकते हैं |

चलिए अब मान लेते हैं की आपको कम या अधिक रौशनी में फ़ोटो लेना ही है तब आप क्या करें |

इसके लिए लाइट सोर्स को अपने पीछे रखें और सीधे रौशनी को सब्जेक्ट के चेहरे पर भी न पड़ने दें |

ऐसी तस्वीर के लिए आप किसी पेड़, दीवार या प्रॉप्स का सहारा ले सकते हैं |

उदहारण के लिए यह तस्वीर देखें जिसे मैंने  भरी दोपहरी में खींचा था |

इस समय सूर्य देवता ठीक मेरे सर पर थे तब मैंने इन्हें इस दुकान की छत के एक कोने से छुपाया |

मोबाइल फोटोग्राफी ब्लैक एंड वाइट

टिप # 8 : बहुत सारी फोटो लें 

अब आप कहेंगे कि एक ही जैसी कई फोटो खींच के क्या फायदा ?

पर सच कहूं तो इस बात का मुझे बहुत फायदा होता है |

यदि फ़ोन मेमोरी साथ दे रही है तब एक ही विषय पर 3-5 फोटो खींचना न भूलें |

माना देखने पर यह एक जैसी ही लगेगी पर आपके पास एक विकल्प तो होगा इन सब में से बेहतर चुनने के लिए |

हो सकता है इन पांच तस्वीरों में से किसी एक तस्वीर में बढ़िया हाव भाव मिल जाये ख़ास कर जब आप बच्चों का खेलना कूदना शूट कर रहे हों |

अब जैसे यह तस्वीर देखें | बढ़िया भाव पाने के लिए मैंने 5-6 तस्वीरें क्लिक की थीं |

monkey eating shot with mobile phone

टिप # 9 : मोबाइल से फोटो खींचते समय ज़ूम कम से कम करें 

यह बात तो सभी को पता ही होगी फिर भी सोचा चलो याद दिला दूं |

यदि आपके फोन कैमरा में ऑप्टिकल ज़ूम की सुविधा है तब भी आप ज़ूम कम से कम करें |

यदि नहीं है तब तो आप ज़ूम न ही करें तो बेहतर हैं जब तक की आपका फ़ोन 108 मेगापिक्सेल का न हो ….सही कहा न |

वैसे भी ज़ूम करने से बेहतर है आप तस्वीर को बाद में क्रॉप करें या खुद ही आगे जाएँ |

जैसे आप पहले यह तस्वीर देखें –

photography tips for mobile

पर क्या हो यदि आप ज़ूम करें और वह भी डिजिटल | यही कुछ ऐसा दिखेगा | 

photography tips for mobile

आपने देखा इस फोटो में शार्पनेस तनिक कम हो गयी है | इसलिए पास जाएँ, जहाँ तक फोकस हो सके ….और उसके बाद फ़ोटो लें |

टिप # 10 : तस्वीर लेने से पहले टच टू फोकस ज़रूर करें 

photography tips for mobile

अब यह क्या बला है ?

जी नहीं …..यह कोई तकनीकी वस्तु नहीं है |

आप जब भी ऑटो मोड पर फोन फोटोग्राफी करें तब जहाँ फ़ोकस करना है वहां एक बार टच कर दें |

इससे वह क्षेत्र पूर्ण फ़ोकस में आ जायेगा (ऊपर तस्वीर में हरा ब्रैकेट देखें) और आपको शार्प तस्वीर मिलेगी |

यह पोर्ट्रेट के लिए बहुत आवश्यक है |

एक काम और करें ….जब आप उसी जगह दो बार टच करेंगे तब फ़ोकस के साथ साथ एक्सपोज़र भी लॉक हो जायेगा जो बहुत ही ज़रूरी है |

एक बार ट्राई कर के ज़रूर  देखें |

टिप # 11 : अपने फोटो की बेसिक एडिटिंग ज़रूर करें 

फोन फोटोग्राफी टिप्स

यहाँ पर आपको फोटो एडिट करने का बहुत तकनीकी ज्ञान लेने की आवश्यकता नहीं है |

किसी भी फ़ोटो को कहीं अपलोड या पब्लिश करने से पहले उसकी बेसिक एडिटिंग करना न भूलें |

सभी मोबाइल फोन में बिना कोई एप्प डाउनलोड किये भी आप बेसिक एडिटिंग जैसे रंग, प्रकाश, क्रॉपिंग इत्यादि को घटा बढ़ा सकते हैं |

यदि आपकी तस्वीर में कुछ कमी लगती है तो आप उसे पूरी कर सकते हैं |

आप पहले इसका अभ्यास करें और जब एडिटिंग की आदत हो जाये तब किसी एडवांस एप्प का प्रयोग करें |

 बीते सालों में हमने अनेकों मोबाइल एडिटिंग ऐप्प ट्राई किये पर उन सबमे से बेहतरीन है – स्नैपसीड

और अंत में…

दिनों दिन बढ़ती तकनीक के कारण ही स्मार्टफोन फोटोग्राफी आजकल उच्च स्तर पर पहुँच गयी है |

इसी कारण सभी मोबाइल फोटोग्राफी में बहुत रुचि ले रहे और ले भी क्यों न आखिर अपनी सोशल प्रोफाइल भी तो बढ़िया रखनी है |

ऊपर बताई गयी कुछ ऐसी ही बातें हैं जो मैंने बीते कई सालों में सीखी हैं और वाकई लगातार अभ्यास के कारण मुझे अपनी मोबाइल फोटोग्राफी में तनिक सुधार मह्सूस होने लगा है |

मै यह नहीं कहता कि इनकी मदद से आप एक बेहतरीन फोटोग्राफर बन जायेंगे, पर हाँ आपकी फोटो साधारण से बेहतर ज़रूर हो जाएगी |

हमें कमेंट कर बताएं कि यह बातचीत आपको कैसी लगी और आप फोन फोटोग्राफी के बारे में और क्या जानकारी चाहते है ?

इन टिप्स को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |

शेयर करें!

4 thoughts on “11 बेसिक मोबाइल फोटोग्राफी टिप्स जानकर बनें प्रो फोटोग्राफर!”

  1. Pradeep Kumar Gupta

    Bahut hi accha aap ne phone photography ke bare me bataya hai mai chahunga ki aap aur bhi jankari bhete rahe phone phone ke bare me thank you so much 💐🙏

    1. अनुपम श्रीवास्तव

      धन्यवाद प्रदीप जी | हम ऐसी ही जानकारियां देते रहेंगे | आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top