कॉपीराइट फ्री इमेजेज क्या हैं और कहाँ से मुफ्त डाउनलोड करें?

Last Updated on April 21, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव

क्या आप  इन्टरनेट पर फ्री इमेजेज और वीडियो (free images & Video) खोज रहे हैं?

रुकें !

क्या आप जानते हैं कि गूगल पर मिलने वाली कोई भी इमेज और वीडियो को आप ऐसे ही इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि यह गैर-कानूनी है |

कानूनी परेशानियों से बचने के लिए आपको हमेशा कॉपीराइट फ्री इमेज और वीडियो (copyright free images & Video) ही डाउनलोड करना चाहिए  |

अपने फोटोग्राफी प्रोजेक्ट या ब्लॉग के लिए अक्सर हमें ऐसी इमेजेज की तलाश होती है जिसका उपयोग हम व्यावसायिक (commercial) ढंग से कर सकें |

हमारा अगला उद्देश्य यह होता है कि ऐसी फोटो हमें मुफ़्त में मिलें और उनपर कोई कॉपीराइट क्लेम भी न आये |

मैंने घंटों ऐसी वेबसाइट की तलाश में बिताये हैं जहाँ से असली बिना कॉपीराइट इमेज को डाउनलोड किया जा सके |

मुझे इस बात का पता नहीं था कि ऐसी तस्वीरों के लिए भी एक ख़ास लाइसेंस होता है जिसे देखना बहुत ज़रूरी है नहीं तो बाद में हम परेशानी में पड़ सकते हैं | 

मैंने सोचा कि अपना यह अनुभव आप लोगों के साथ शेयर किया जाये जिससे आप जान सकें कि –

  • कॉपीराइट फ्री इमेज और वीडियो क्या होती हैं?
  • Free copyright images के लिए कौन सा लाइसेंस होता है ?
  • रॉयल्टी और कॉपीराइट फ्री इमेजज में क्या अंतर है ?
  • Free में Photo और Video कहाँ से डाउनलोड करना है?
  • Copyright free photo और video डाउनलोड करने के लिए एंड्राइड ऐप्प क्या हैं?

तो अब से आप ऐसे ही कोई भी मीडिया गूगल से ऐसे ही न डाउनलोड करें क्योंकि वह वीडियो और इमेज कॉपीराइट वाली हो सकती हैं |

Copyright free images download के बारे में ज़्यादा जानें इस लेख में |

कॉपीराइट फ्री इमेजेज और वीडियो क्या होते हैं |What are Copyright Free Images & Video?

कॉपीराइट फ्री इमेज

अब तक आप यह समझ ही गए होंगे कि इन्टरनेट से हम कोई भी फोटो और वीडियो ऐसे ही डाउनलोड नहीं कर सकते |

ध्यान दें : अगर किसी फोटो पर कॉपीराइट का उल्लेख नहीं है तो भी हमें यह मान के चलना चाहिए कि उनपर किसी का अधिकार है और बिना अनुमति के इसका उपयोग गैर कानूनी हो सकता है |

इस समस्या का हल है कॉपीराइट फ्री इमेजेज जिसे हम सरल भाषा में कुछ इस तरह परिभाषित कर सकते हैं :-

नो कॉपीराइट इमेज (no copyright image) किसी फोटोग्राफर द्वारा खींची हुई वह तस्वीर है जिसका उपयोग कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से कर सकता है |

आप इस इमेज को बिना अनुमति के और बिना क्रेडिट दिए कॉपी, एडिट और वितरित कर सकते हैं भले ही यह व्यावसायिक उपयोग ही क्यों न हो |

यह बात अलग है कि आप ऐसी तस्वीरों को सीधे किसी को बेच नहीं सकते हैं |

कॉपीराइट फ्री इमेज और वीडियो के लिए कौन सा लाइसेंस होता है | Which License for Copyright Free Photos & Video?

CC0 वह लाइसेंस है जो कॉपीराइट धारकों  को अपने काम को बिना किसी प्रतिबंध के जारी करने की अनुमति  प्रदान करता  है|

जो तस्वीरें CC0 लाइसेंस के भीतर आती हैं उन्हें Public Domain Images भी कहा जाता है |

पब्लिक डोमेन एक प्लेटफार्म है जहाँ पर ऐसे कार्य प्रदर्शित किये जाते हैं जिनके कॉपीराइट लाइसेंस की समय सीमा या तो समाप्त हो गई है या फिर  जिनके उपयोग पर कोई प्रतिबंध नहीं है |

ध्यान दें : पब्लिक डोमेन या CC0 लाइसेंस के तहत आने वाली इमेजेज का उपयोग हम किसी भी उद्देश्य के लिए कर सकते हैं और इसी कारण इन्हें कॉपीराइट फ्री इमेजेज कहा जाता है | 

पब्लिक डोमेन लाइसेंस

इस प्रकार के लाइसेंस Creative Commons (CC) नामक अमरीकी संस्था द्वारा जारी किये जाते हैं|

इस संस्था ने विभिन्न प्रकार के कॉपीराइट लाइसेंस जारी किए हैं जिन्हें क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस के रूप में जाना जाता है |

ऐसे लाइसेंस जनता के लिए नि:शुल्क हैं पर इनके उपयोग के लिए दिए गए निर्देशों का ठीक से पालन करना उचित है |

क्रिएटिव कॉमन्स (CC) अपने पब्लिक डोमेन या CC0 लाइसेंस की व्याख्या कुछ इस प्रकार से करता है :-

The person who associated a work with this deed has dedicated the work to the public domain by waiving all of his or her rights to the work worldwide under copyright law, including all related and neighboring rights, to the extent allowed by law.

You can copy, modify, distribute and perform the work, even for commercial purposes, all without asking permission.

देखना न भूलें!

रॉयल्टी फ्री और कॉपीराइट फ्री इमेजेज में क्या अंतर है | Royalty Free vs Copyright Free Images

रॉयल्टी फ्री इमेज कभी भी कॉपीराइट फ्री नहीं होती है |

कंफ्यूज हो गए क्या ?

चलिए, आप की उलझन को दूर करें |

रॉयल्टी फ्री इमेजेज क्या हैं | What is Royalty Free Image?

  • रॉयल्टी फ्री इमेजेज का उपयोग के हिसाब से अधिकार खरीदना पड़ता है |
  • ये मुफ्त नहीं होते हैं |
  • Free Royalty Image को एडिट नहीं कर सकते और न ही बेच सकते हैं |
  • इनके कॉपीराइट फोटोग्राफर के पास सुरक्षित रहता है |
  • रॉयल्टी फ्री इमेज कॉपीराइट फ्री नहीं होते हैं |
  • ऐसे फोटो स्टॉक वेबसाइट जैसे shutterstock से ली जा सकती है | 

कॉपीराइट फ्री इमेजेज क्या हैं | What is Copyright Free Images?

  • कॉपीराइट फ्री इमेजेज पब्लिक डोमेन में जनता के लिए उपलब्ध है |
  • ये किसी भी उपयोग में लाये जा सकते हैं (बेच नहीं सकते)| 
  • Copyright free photos का किसी के पास कॉपीराइट नहीं होता है |
  • ये मुफ्त में मिल जाते हैं 

कुल मिलाकर हमें यदि मुफ़्त में तस्वीर चाहिए और बिना किसी परेशानी के तब नो कॉपीराइट इमेजेज ही डाउनलोड करना बेहतर है |

नो कॉपीराइट इमेजेज और वीडियो कहाँ से डाउनलोड करें | Copyright Free Images & Video Download?

क्या आप जानना चाहते कि कहाँ  से आप बेहतरीन क्वालिटी और रेसोलुशन की फोटो डाउनलोड कर सकते हैं?

……..और वह भी बिलकुल मुफ़्त और बिना आफत के !

आइये जानते हैं कुछ ऐसी ही copyright free photos वेबसाइट के बारे में |

इनमें से कुछ साईट तो ऐसी है जो आपको मुफ़्त में हाई क्वालिटी 4K वीडियो भी डाउनलोड करने की सुविधा देती हैं |

इन बिना कॉपीराइट फोटोज और वीडियो का उपयोग आप अपने फोटोग्राफी प्रोजेक्ट या ब्लॉग में कर सकते हैं |

1. पिक्साबे | Pixabay (वेबसाइट और ऐप्प)

copyright free images on pixabay

मेरे हिसाब से पिक्साबे फ्री कॉपीराइट इमेजेज के लिए बेहतरीन वेबसाइट है क्योंकि यह नियमित अपडेट होती रहती है |

Pixabay में लाखों पब्लिक डोमेन फोटोज हैं |

फोटो के अलावा यहाँ आपको वेक्टर ग्राफिक्स, आर्ट और यहां तक कि वीडियो भी मुफ़्त मिल जायेंगे |

आप इन तस्वीरों को प्रिंट के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं |

इनमें से बहुत सी वीडियो  को मैं अपने travel videos के बीच फिलर के रूप में उपयोग करता रहता हूँ |

इस वेबसाइट के उपयोग का लाइसेंस यहाँ से देख सकते हैं  |

यदि आप अपना अधिकतर काम मोबाइल पर ही करते हैं तो भी चिंता की कोई बात नहीं |

अब आप कॉपीराइट फ्री इमेज और वीडियो के लिए पिक्साबे का एंड्राइड ऐप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं |google play store

2. पेक्सेल्स | Pexels (वेबसाइट और ऐप्प)

pexels कॉपीराइट फ्री इमेजेज

Pexels आपको बेहतरीन क्वालिटी के नॉन कॉपीराइट इमेजेज और वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा देता है |

इस वेबसाइट की सभी तवीरें इसके उपयोगकर्ताओं द्वारा अपलोड की जाती हैं या अन्य कॉपीराइट फ्री वेबसाइटों से प्राप्त की जाती हैं |

बात यहीं ख़त्म  नहीं होती…..

आप पेक्सेल्स से डाउनलोड की हुई तस्वीरों को पोस्टकार्ड, निमंत्रण पत्रिकाओं, एल्बम, किताबें, सीडी कवर इत्यादि के लिए भी  उपयोग कर सकते हैं |

और तो और आप इन्हें सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं |

इस वेबसाइट के उपयोग का लाइसेंस यहाँ से देख सकते हैं |

अब आप copyright free photos और videos के लिए पेक्सेल्स का एंड्राइड ऐप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं |

google play store3. अनस्प्लैश | Unsplash (वेबसाइट और ऐप्प)

Unsplash कॉपीराइट फ्री इमेजेज

Unsplash वेबसाइट पर आपको ढेरों बेहतरीन क्वालिटी के फोटो मिल जायेंगे जो CC0 लाइसेंस के तहत आते हैं |

यह वेबसाइट केवल copyright free images download करने के लिए प्रसिद्द है और यहाँ पर आपको वीडियो नहीं मिलेगा |

इस साईट का ले आउट शानदार है और इसमें ढेरों केटेगरी हैं जहाँ से आप थीम की हिसाब से अपनी मनपसन्द फोटो तलाश सकते हैं |

इस वेबसाइट के उपयोग का लाइसेंस यहाँ से देख सकते हैं  |

अब आप कॉपीराइट फ्री इमेजेज के लिए अनस्प्लैश का एंड्राइड ऐप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं |

google play store4. नेगेटिव स्पेस | Negative Space

download CC0 licence images from negative space

नेगेटिव स्पेस वेबसाइट का सर्च फीचर बहुत अच्छा है जहाँ आप फोटो को टैग या रंगों से भी खोज सकते हैं |

इस वेबसाइट पर भी आपको केवल उच्च गुणवत्ता वाले फोटो ही मिलेंगे और वह भी CC0 license वाले |

5. स्टॉकस्नैप | Stocksnap

कॉपीराइट फ्री इमेजेज साईट

Stocksnap एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर लाखों और हज़ारों तो नहीं पर हाँ, सैकड़ों हाई क्वालिटी फोटो उपलब्ध है |

इसका डिजाईन बहुत सरल है और यह भी लगातार अपडेट होती रहती है |

इसमें एक ट्रेंडिंग सेक्शन है जहाँ से आप सबसे अधिक डाउनलोड की जाने वाली तस्वीर पा सकते हैं |

यह वेबसाइट भी पूरी तरह से CC0 लाइसेंस को सपोर्ट करती है जहाँ से आप मुफ्त में copyright free images download कर सकते हैं |

और अंत में …

यदि आप इन्टरनेट पर खोजेंगे तो आपको ढेरों ऐसी वेबसाइट मिल जाएँगी जो बिना कॉपीराइट वाली फोटो देने का दावा करेंगी |

उनकी बात भी सही है पर यहाँ एक बात ध्यान देने वाली है कि हमें बस CC0 लाइसेंस वाली फोटो ही डाउनलोड करनी है |

ऐसी कई साईट हैं जहाँ आपको नो कॉपीराइट इमेजेज तो मिलेंगी पर हो सकता है उनमें कुछ प्रतिबन्ध हो जैसे क्रेडिट देना या प्रिंट न कर पाना इत्यादि |

बहुत रिसर्च और प्रयोग करने के बाद मैंने ढेरों में से इन पांच बेहतरीन वेबसाइट को खोजा है | 

मेरे हिसाब से –

यदि आपको शानदार क्वालिटी में  कॉपीराइट फ्री इमेजेज और वीडियो की जरूरत है तब  Pixabay और Pexels आपके लिए ही बनी  है |

इन दो वेबसाइट के अलावा आपको कहीं भी और जाने की आवश्यकता नहीं होगी |

जो लोग एंड्राइड के यूजर हैं उनके लिए ख़ास तौर पर तीन ऐसे ऐप्प बताये  गए हैं जहाँ से आप बड़ी आसानी से बिना कॉपीराइट वाली इमेज और वीडियो मुफ्त में डाउनलोड कर पाएंगे | 

मुझे उम्मीद है कि इस लेख से आपको अपने कार्य  के लिए फ्री पब्लिक डोमेन और CC0 लाइसेंस वाली तस्वीरें आसानी से प्राप्त करने के भरोसेमंद स्रोत मिल गए होंगे |

हमें कमेंट कर बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा और आप इससे जुड़ी और क्या जानकारियाँ चाहेंगे |

ऐसे ही जानकारीपूर्ण पोस्ट को सबसे पहले पाने के लिए यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करें |

इस उपयोगी जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |

 

शेयर करें!

9 thoughts on “कॉपीराइट फ्री इमेजेज क्या हैं और कहाँ से मुफ्त डाउनलोड करें?”

  1. Sir pixabay se download ki Hui images hm YouTube me use KR skte hi koi copyright to ni aayega
    Aur cco me KY Pisa lagta hi plz kuch batao sir

    1. अनुपम श्रीवास्तव

      पिक्साबे से आप आराम से इमेजेज और वीडियो दोनों डाउनलोड कर के अपने यू ट्यूब में इस्तेमाल कर सकती हैं |CCO मतलब पब्लिक डोमेन और इसका कोई पैसा नहीं लगता है |

  2. सर मैं पैसा पिक्सेबे के वीडियोस यूट्यूब पर डाल सकता हूं मुझे कॉपीराइट तो नहीं आएगा प्लीज रिप्लाई मी सर आपने जानकारी बहुत अच्छी दी है लेकिन मुझे इसका आंसर दे दीजिए

    1. अनुपम श्रीवास्तव

      जी नहीं | यदि आप पिक्साबे से वीडियो डालेंगे तब भी कॉपीराइट नहीं आएगा | बस देख लें उसका लाइसेंस अगर आपको डाउट हो |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top