Last Updated on October 2, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव
क्या आप अपने पुराने मोबाइल को सीसीटीवी कैमरा बनाना चाहते हैं?
आपने वाकई बहुत अच्छा सोचा है क्योंकि अकसर हमारे पास पुराने स्मार्टफोन रहते हैं जिनका कोई उपयोग नहीं रहता है और वह इधर उधर रखे रहते हैं |
यही नहीं अगर आप कुछ ही सालो बाद मोबाइल फोन को बेचने जाते हैं तब उसका सही दाम भी नहीं मिलता है |
तो इसका एक बहुत ही अनोखा और बढ़िया उपयोग है अपने कैमरा फोन को एक CCTV कैमरा बनाना और दूसरे मोबाइल या कंप्यूटर से कनेक्ट कर लाइव फीड देखना |
सीसीटीवी का मतलब है क्लोज्ड सर्किट टेलीविज़न और यह आपके घर, ऑफिस और आसपास की सुरक्षा करने का एक आसान विकल्प होता है |
बाजार में ढेरों तरह के वायरलेस सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध हैं पर वह काफी महंगे हैं और आप अपने पुराने फोन से काफी कुछ वैसा ही काम ले सकते हैं जिससे आपके पैसे की बचत भी होगी |
हांलाकि यह पूरी तरह से CCTV camera का विकल्प नहीं है पर हाँ इस काम में कुछ नयापन है जिसे ट्राई करने में आपको बहुत मज़ा आयेगा |
तो आइये आसान भाषा में समझते हैं कि Mobile Ko CCTV Camera Kaise Banaye और वह भी केवल एक बेकार पड़े फोन की मदद से |
मोबाइल को सीसीटीवी कैमरा बनाने के लिए क्या चाहिए?
अपने स्मार्टफोन को एक CCTV कैमरा बनाना है तो आपको इन चीज़ों की आवश्यकता पड़ेगी :-
एक पुराना कैमरा फोन | |
दूसरा स्मार्टफोन या कंप्यूटर लाइव फीड देखने के लिए | |
इन्टरनेट/वाई-फाई कनेक्शन | |
अल्फ्रेड वीडियो कैमरा ऐप्प |
मोबाइल को सीसीटीवी कैमरा कैसे बनायें | Mobile to CCTV Camera in Hindi?
अब तक तो आप यह समझ ही गए होंगे कि आपको अगर सीसीटीवी कैमरा बनाना है तब अलग से एप्प इंस्टाल करना होगा |
प्लेस्टोर में देखने पर ढेरों ऐसे सिक्यूरिटी कैमरा ऐप्स मौजूद हैं जिन्हें देख कर आप कंफ्यूज हो जायेंगे |
इनमें से कई ऐप्प तो ऐसे हैं जिनका कॉन्फ़िगरेशन करना ही बहुत मुश्किल है क्योंकि अकसर उनमें आई-पी एड्रेस की सेटिंग करनी होती है |
यहाँ हम आपको बहुत ही आसान सेटिंग वाले एप्प की जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में अपने मोबाइल को CCTV कैमरा बना लेंगे |
स्टेप -1 : मोबाइल में सिक्यूरिटी कैमरा ऐप्प डाउनलोड करें
गूगल के प्लेस्टोर पर कई एप्स की टेस्टिंग करते समय हमने पाया कि अधिकतर में एक जैसे फीचर ही हैं जैसे-
- लोकल स्ट्रीमिंग
- क्लाउड स्ट्रीमिंग
- रिकॉर्डिंग
- अलर्ट
- मोशन डिटेक्शन
ढेरों सिक्यूरिटी कैमरा एप्स देखने के बाद हमें ‘अल्फ्रेड कैमरा’ सबसे अधिक पसंद आया जिसका कारण ये ख़ास फीचर हैं :
- एंड्राइड और iOS के लिए
- फ्री (अधिकतर फीचर)
- क्लाउड स्टोरेज
- लाइव फीड मोशन डिटेक्शन के साथ
- मूवमेंट पर अलर्ट टोन
- फ्रंट और बैक कैमरा का एकसाथ प्रयोग
- लो लाइट फ़िल्टर
- एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग, ऐड फ्री और जूमिंग के लिए प्रीमियम प्लान
तो फिर सबसे पहले आप अपने नए और पुराने मोबाइल फोन में अल्फ्रेड कैमरा एप्प को इंस्टाल कर लें |
एप्प इंस्टाल करने के बाद आप अपने गूगल अकाउंट से साइन इन कर लें या फिर आप चाहें तो नया अकाउंट भी बना सकते हैं |
जैसा मैंने पहले ही आप को बताया कि आप अपने मोबाइल को सीसी टीवी कैमरा बनाने के बाद इसका लाइव फीड मोबाइल, टैबलेट या फिर कंप्यूटर में से किसी पर भी देख सकते हैं |
अगर आप मोबाइल/टैबलेट में लाइव वीडियो चाहते हैं तब इनमें भी अल्फ्रेड ऐप्प इंस्टाल कर लॉग इन कर लें |
देखना न भूलें ! |
स्टेप -2 : लाइव वीडियो देखने के लिए यह सेटिंग करें
1. मोबाइल से मोबाइल/टैबलेट कनेक्शन
दोनों मोबाइल पर अल्फ्रेड कैमरा एप्प इंस्टाल और लॉग इन करने करने के बाद आप एक मोबाइल को कैमरा और दूसरे को व्यूअर पर सेलेक्ट कर लें |
- कैमरा – यह आप्शन पुराने मोबाइल में रखें जिससे आप उसे सीसी टीवी कैमरा बना सकें |
- व्यूअर – यह आप्शन आप अपने दूसरे मोबाइल / टैबलेट में रखें जिससे आप लाइव वीडियो देख सकें |
जैसे ही आप अपने पुराने फोन पर कैमरा आप्शन चुनेंगे तब तुरंत ही आपका लाइव वीडियो चालू हो जायेगा |
आप चाहे तो मोशन डिटेक्शन को ऑन कर सकते हैं जिससे कोई भी हरकत होते ही लाइव वीडियो चालू हो जाये |
इसके अलावा आप सेटिंग में जा कर कैमरा लेंस, ऑडियो और लो लाइट फ़िल्टर को भी सेलेक्ट कर सकते हैं और कैमरे का नाम भी रख सकते हैं |
इसमें एक बहुत अच्छा आप्शन आता है जिसका नाम है ‘ट्रस्ट सर्किल’; जिसकी मदद से आप अन्य लोगों को आपके वीडियो फ़ीड देखने की अनुमति दे सकते हैं |
2. मोबाइल से कंप्यूटर/लैपटॉप कनेक्शन
कंप्यूटर स्क्रीन पर लाइव वीडियो देखने के लिए आप अल्फ्रेड कैमरा के होम पेज पर दायीं ओर बने वेब व्यूअर पर क्लिक करें |
इसके बाद अपने कंप्यूटर में उसी अकाउंट से साइन इन करें जिससे आपने अपने मोबाइल में किया था (मोबाइल और कंप्यूटर का लॉग इन एक ही होना चाहिए) |
अब बस जैसे ही आप वेब व्यूअर वाले पेज पर पहुंचेंगे तभी आपको वह लाइव वीडियो फीड दिख जायेगा |
डेस्कटॉप मोड पर भी आप कैमरा का नाम, ट्रस्ट सर्किल, प्रायोरिटी, मोशन डिटेक्शन, सेंसिटिविटी इत्यादि की सेटिंग कर सकते हैं |
स्टेप -3 : टू वे कम्युनिकेशन और रिकॉर्डिंग के लिए यह सेटिंग करें
क्या आप जानते हैं कि आप अपने अल्फ्रेड CCTV कैमरा से बातचीत और वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं?
जी हाँ, जब भी आपका लाइव फीड शुरू हो जाये तब आप व्यूअर वाले मोबाइल फोन की स्क्रीन पर टैप करें |
अब आपको पूरी स्क्रीन पर लाइव वीडियो स्ट्रीम मिलने लग जायगी कुछ ऐसे :
आप देख सकते हैं कि नीचे एक माइक्रोफोन और वीडियो कैमरा का निशान बना है |
अब आप माइक्रोफोन वाले निशान को दबा कर बातचीत और वीडियो सिंबल को दबा कर रिकॉर्डिंग कर सकते हैं |
यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप को एचडी वीडियो रिकॉर्ड करना है तब आपको प्रीमियम प्लान लेना पड़ेगा |
तो देखा आपने, है न बहुत ही आसान किसी भी स्मार्टफोन को एक सीसी टीवी कैमरा बनाना |
स्टेप -4 : अपने कैमरा को रखने के लिए एक परफेक्ट स्पॉट खोजें
अब जब आपका सीसी टीवी कैमरा बन कर तैयार हो चुका है और स्ट्रीमिंग भी शुरू हो चुकी है तब आप को इसे रखने के लिए एक बढ़िया स्थान चुनना होगा |
आपको यह देखना होगा कि आप इसे अपने घर के भीतर या बाहर की निगरानी करने के लिए रखने वाले हैं हांलाकि इसका सबसे अच्छा प्रयोग एक बेबी मॉनिटर के तौर पर भी किया जा सकता है |
अगर आपके पास कई पुराने कैमरा फोन हैं तब आप कई जगह पर इन्हें इंस्टाल कर एक साथ लाइव वीडियो फीड पा सकते हैं |
स्थिरता प्रदान करने के लिए आप एक छोटा ट्राईपोड या कार सक्शन कप का प्रयोग कर सकते हैं और चौड़े व्यू के लिए वाइड एंगल लेंस लगा सकते हैं |
अगर आपको लाइव मोनिटरिंग के लिए घंटों कैमरा ऑन ही रखना है तब आप इसे किसी पॉवर सोर्स के आस पास ही रखें या फिर आप एक एक्सटेंशन केबल का उपयोग भी कर सकते हैं |
आप नीचे बताये गए इन सस्ते विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं |
मोबाइल को सीसीटीवी कैमरा बनाना है तो इन ऐप्स को भी ट्राई करें !
हांलकि अल्फ्रेड कैमरा ऐप्प किसी भी कैमरा फोन को एक CCTV बनाने के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि इसका सेटअप बहुत ही आसान है |
इस एप्प में दोनों तरफ से बातचीत हो सकती है और इसका अलर्ट फीचर और लो लाइट फ़िल्टर तो कमाल का है |
हो सकता है आपको इसमें दिए गए कुछ और प्रीमियम फीचर पसंद आ जाएँ जिनके लिए आप को कुछ पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं पर यह कोई बुरा भी नहीं है |
अगर आप अल्फ्रेड के अलावा कोई और भी कैमरा ऐप्प देखना चाहते हैं तो इन्हें ट्राई करें :-
CCTV Camera Ko Mobile se Kaise Connect Kare?
ऊपर हमने बात की कि कैसे आप अपने मोबाइल को एक CC कैमरा बना सकते हैं |
अब मान लें कि आपके पास वाकई एक वायरलेस सीसीटीवी है तब लाइव फीड देखने के लिए cctv camera ko mobile se kaise connect kare?
आजकल के वायरलेस सीसीटीवी कैमरे के लिए एंड्राइड ऐप्प आते हैं जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन को इससे कनेक्ट कर सकते हैं |
अगर आपको सीसीटीवी कैमरा मोबाइल से कनेक्ट करना है तब आपको अपने CCTV में रिमोट व्यू फंक्शन देखना होगा |
CCTV कैमरा को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए यह करें –
स्टेप 1: अपने मोबाइल फोन में उस CCTV कंपनी का कैमरा ऐप इंस्टॉल करें और लॉन्च करें |
जैसे आप ऊपर की इमेज में देख सकते हैं कि MI के सीसी कैमरा के लिए आप Xiaomi Home नाम का एप डाउनलोड कर सकते हैं |
स्टेप 2: अब अपने मॉडल का कोड या क्यूआर कोड का उपयोग करें और अपने सीसी कैमरे को मोबाइल एप्लिकेशन में जोड़ें |
स्टेप 3: अब लाइव फीड देखने के लिए फोन से जुड़े CCTV के ऐप्प पर क्लिक करें |
स्टेप 4: अपनी जरूरत के हिसाब से मोशन डिटेक्शन, अलर्ट फ़्रीक्वेंसी जैसे अन्य कॉन्फ़िगरेशन सेट करें |
हो सकता है सीसीटीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने के ये स्टेप्स कंपनी के हिसाब से अलग अलग हों जिसके लिए आप मैन्युअल को पढ़ें |
कई बार ऐसा होता है कि आपका मोबाइल फोन CCTV से कनेक्ट नहीं होता है तब इसके लिए आप अपने वाई-फाई राऊटर की जांच करें |
हो सकता है कि आपका राऊटर सीसीटीवी कैमरा के रिकॉर्डर (DVR) को सिग्नल नहीं भेज पा रहा हो जिससे कनेक्शन में समस्या आ रही हो |
इसके अलावा आपके ISP के द्वारा IP एड्रेस बदल जाने पर भी कनेक्टिविटी में समस्या आ सकती है जिसका आपको ध्यान रखना है |
Jio Phone Ko CCTV Camera Kaise Banaye?
अब तक तो आप यह समझ चुके होंगे कि किसी भी मोबाइल को CCTV Camera बनाने के लिए आपको एक ऐप इंस्टाल करना पड़ता है |
Jio Phone का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड से बिलकुल अलग होता है जिसे Kai OS कहा जाता है |
इसलिए जिओ फ़ोन में अलग से आप कोई ऐप इंस्टाल नहीं कर सकते |
तो कुल मिला कर इसका मतलब यह हुआ कि आप Jio Phone Ko CCTV Camera नहीं बना सकते |
और अंत में…
तो देखा आपने कैसे आप अल्फ्रेड कैमरा एप्प की मदद से अपने पुराने फोन को एक CCTV camera बना सकते हैं |
अपने मोबाइल फोन को सीसीटीवी कैमरा बनाने से आप का काम बहुत सस्ते में ही हो जायेगा और इसकी मदद से आप अपने घर, ऑफिस और दुकान के बाहर या अंदर 24 घंटे निगरानी कर सकते हैं |
आपको बस इतना ही ध्यान रखना है कि आपके दोनों डिवाइस (CCTV कैमरा मोबाइल और कंप्यूटर) एक ही लॉग इन आईडी से कनेक्ट हों |
अगर आपको इस एप्लीकेशन से सम्बंधित कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो हमें टिप्पणी अवश्य करें |
ऐसे ही जानकारी भरे पोस्ट को सबसे पहले पढ़ने के लिए यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करें |
इस उपयोगी पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |
Bhot achcha idea he thankyou share karne ke liye
आभार विजिट करते रहें