ब्यूटी प्लस कैमरा एक ऐसा जादुई ऐप्प है जिसके बारे में आपने कभी नहीं सोचा होगा |
इसकी मदद से आप अपनी तस्वीरों में बेहतरीन इफेक्ट्स डाल कर सबको चकित कर सकते हैं |
इस एप की सबसे बड़ी बात यह है कि इसे आप 1 GB मेमोरी वाले फोन में भी आसानी से इनस्टॉल कर चला सकते हैं |
क्या आप को पता है कि अभी तक ब्यूटी प्लस कैमरा ने लगभग 800 मिलियन सेल्फी एडिट की हैं और यह संख्या बढती जा रही है ?
चौंक गए ना |
पर यह सही है क्योंकि गूगल प्ले स्टोर का डाटा तो इसी ओर इशारा करता है |
ब्यूटी प्लस कैमरा एप्प का निर्माण मुख्यतः सेल्फी लेने और उन्हें एडिट करने के लिए किया गया था |
पर बाद में उसमे एक फुल फोटो एडिटर को भी डाल दिया गया है |
क्या आप जानते हैं कि ब्यूटी प्लस मेकअप कैमरा से मिलते जुलते ढेरों एप्प प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं जिन्हें आप डाउनलोड करना नहीं चाहेंगे ?
आइये जानते हैं इस बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में और देखते हैं कि आप असली ऐप्प कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं |
अपडेट अप्रैल 2021
ब्यूटी प्लस कैमरा बहुत ही मशहूर ऑनलाइन मेकअप और फोटो एडिटिंग ऐप है जो पूरे विश्व में बहुत उपयोग किया जाता रहा है |
इस एप्लीकेशन में बहुत से शानदार फीचर हैं जिनके बारे में आप आगे जानेंगे, पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुरू से ही इसपर तरह तरह के आरोप लगते रहे हैं |
भारत सरकार ने हाल ही में 58 चीनी ऐप के साथ साथ ब्यूटी प्लस कैमरा पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया है|
इस पोस्ट में आप ब्यूटी प्लस की खूबियों के बारे में तो जानेंगे ही पर इसके साथ साथ हम आपको इस एप के 3 विकल्प (alternative) भी बताएँगे |
इन विकल्प एप्स में बिलकुल ब्यूटी प्लस जैसे ही फीचर हैं और इनका इस्तेमाल भी आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं |
यदि आप सीधे इन तीन एप्स के बारे में जानकरी चाहते हैं तब यहाँ क्लिक करें |
ब्यूटी प्लस कैमरा क्या है?
ब्यूटी प्लस कैमरा एक बेहतरीन कैमरा एप्प है जिसे चीन की Meitu नामक कंपनी ने बनाया है|
Meitu एक प्रमुख सौंदर्य और जीवन शैली ऐप डेवलपर कंपनी है जिसका मोबाइल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में बड़ा नाम है |
यह एंड्राइड के लिए एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग एप भी है जिसकी मदद से पोर्ट्रेट फोटो और भी बेहतर दिखते हैं |
इस एप्प की बेहतरी का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसे बनाने में प्रसिद्ध कलाकारों, फोटोग्राफरों और वास्तविक लोगों के साथ काम किया गया है |
इसी कारण से ब्यूटी प्लस मेकअप कैमरा एक शानदार फोटो रीटच एप्प बन पाया है, जिसका उपयोग बेहद ही आसान है और यह बेहतरीन परिणाम भी देता है |
आपने देखा होगा कि अक्सर कैमरा फोन से ली गयी सेल्फी बढ़िया नहीं आती है क्योंकि इसे सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया जाता है |
अधिकतर कैमरा का इनबिल्ट सॉफ्टवेयर सेल्फी को कुछ अधिक ही पॉलिश कर देता है |
इससे या तो फोटो बहुत ओवर एक्सपोज्ड हो जाती है या बहुत असमान ब्लर आ जाता है |
कुल मिलकर सेल्फी बिलकुल भी प्राकृतिक नहीं लगती है |
इन सब का हल है ब्यूटी प्लस कैमरा |
देखना न भूलें! |
ब्यूटी प्लस कैमरा एप्प से आप क्या-क्या कर सकते हैं?
ब्यूटी प्लस कैमरा में कुछ बेहतरीन AI फीचर हैं जिनका कोई तोड़ नहीं है –
1. लाइव स्टीकर सेल्फी | Live Sticker Selfie
Live Sticker Selfie फीचर की मदद से आप अपने चेहरे पर अलग अलग स्टीकर लगा कर उन्हें शेयर कर सकते हैं |
चाहे आप एक पायरेट बन जाएँ या फिर खरगोश ब्यूटी कैमरा का यह फीचर आपको बड़ा मजेदार लगेगा |
2. ग्रुप सेल्फी | Group Selfie
यदि आप ग्रुप में सेल्फी लेते हैं तब यह फीचर आपके बड़े काम का है |
एक ग्रुप में मौजूद सभी लोगों के चेहरे को सेलेक्ट कर यह एक जैसा और बहुत ही नेचुरल लुक देता है|
इसमें एक सेल्फी टाइमर भी है जो आपको फोटो खिंचवाने के लिए उचित समय देता है |
3. रिमूव बैकग्राउंड | Background Remover
Background Remover की जरूरत हमें अकसर ही पड़ती रहती है क्योंकि कई बार हम अपने फोटो का बैकग्राउंड बदल कर कुछ दूसरा लगाना चाहते हैं |
हांलाकि फोटोशोप जैसे सॉफ्टवेयर में यह किया जा सकता है पर इसे सीखना आम लोगो के लिए कठिन है |
और तो और अन्य सॉफ्टवेयर मुफ्त भी नहीं आते हैं इसलिए ब्यूटी प्लस कैमरा का यह फीचर बेहतरीन है |
ब्यूटी प्लस कैमरा ऐप से आप आसानी से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं |
4. नाईट फोटो | Night Photo
मोबाइल कैमरे से फोटो लेते समय हमें अक्सर समस्या आती है लो लाइट की |
यदि आप ब्यूटी प्लस कैमरा का उपयोग करते हैं तो इसका बेहतरीन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) आप के फोटो को बिगड़ने नहीं देगा |
कम रौशनी में भी नाईट फोटो फीचर फोटो में रंगों और एक्सपोज़र का ख्याल रखता है |
5. ट्रेवल फोटोज | Travel Photo
Travel Photo इस एप का बेहतरीन फीचर है |
इस फीचर की मदद से आप किसी भी मशहूर जगह पर अपनी फोटो खींच सकते हैं |
मान लें आपको पीसा की मीनार के पास फोटो खींचना है |
आप बस स्थान सेलेक्ट करें और एक मुद्रा में अपनी सेल्फी क्लिक करें |
बाकी का काम ब्यूटी प्लस कैमरा का AI कर लेगा |
6. पर्सन रिमूवर | Person Remover
यह फीचर आपकी तस्वीरों में से किसी भी व्यक्ति को हटाता है |
7. फोटो रिपेयर | Photo Editor
यह फीचर आपकी फोटो के रेसोलुशन को बढाता है |
8. फोटो एडिटर | Photo Editor
एक बेहतरीन सेल्फी एप्प के अलावा ब्यूटी प्लस कैमरा एक बढ़िया फोटो एडिटर भी है |
इसमें वह सब खूबियाँ जो एक प्रोफेशनल एडिटर में रहती हैं |
बढ़िया बात यह है कि इस फोटो एडिटर का उपयोग कोई भी कर सकता है क्योंकि इसका इंटरफ़ेस बहुत आसान है |
इस एप्लीकेशन में ढेरों तैयार फिल्टर्स हैं जिन्हें आप मूड के हिसाब से तुरंत अप्लाई कर सकते हैं |
मैजिक ब्रश की मदद से आप अपने हाथ से जैसी चाहे वैसी पेंटिंग कर अपनी सेल्फी पर लगा सकते हैं|
अब मान लें आपको एडिटिंग में अपना समय नहीं गवाना है तब आप इसके लाइव री -टच फीचर का उपयोग कर सकते हैं |
बेहतरीन स्पेशल इफ़ेक्ट लगाने से लेकर आकर्षक फोटो बनाने तक का काम यह एक क्लिक में ही कर देगा |
ब्यूटी प्लस कैमरा की बेहतरीन सेटिंग कैसे करें ?
ऊपर दिया गया हमारे फोन का स्क्रीनशॉट देखें |
आप इसमें रजिस्टर कर सकते हैं, इससे आपको आने वाली कोई अपडेट मिलती रहेगी |
ब्यूटी प्लस कैमरे का प्रीमियम फीचर भी बढ़िया जो ढेरों फ़िल्टर के विकल्प प्रदान करना है पर इसके लिए आपको कुछ शुल्क देना होगा |
बेस्ट सेटिंग के लिए आप नीचे बताये गए सेटिंग को बदलें और बाकी तो ऐसे ही रहने दें |
Remove acne & blemishes : आप इस फीचर को ऑन ही रखें क्योंकि यह चेहरे के मुंहासे और दाग धब्बों को दूर करता है |
Male Friendly makeup : इसे भी आप ऑन रखें क्योंकि यह फीचर पुरूषों में मेक अप इफ़ेक्ट को कम करता है जिससे नेचुरल लुक आये |
Beautyplus watermark : इसको आप ऑफ ही रखें यदि अपनी तस्वीरों में वॉटरमार्क न चाहते हों |
Image Resolution : आप इसे सबसे अधिक रेसोलुशन मतलब ‘अल्ट्रा’ पर ही रखें |
असली ब्यूटी प्लस कैमरा डाउनलोड कैसे करें?
हमने जब गूगल प्ले-स्टोर पर ‘beauty plus camera app’ डाला तब इतने ढेर सारे मिलते जुलते नामों वाले एप्प आ गए |
हमें यह ध्यान देना है कि Meitu (China) Limited का ही एप्प डाउनलोड करें |
आप असली और ऑफिसियल एप्प को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं |
ब्यूटी प्लस कैमरा के 3 बेस्ट विकल्प डाउनलोड करें | Beauty Plus Camera Alternative
जैसा मैंने आप को शुरुआत में बताया कि भारत सरकार ने इस ऐप्प को प्रतिबंधित कर दिया है और अब आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते जब तक चीन के साथ हमारे सम्बन्ध नहीं सुधरते हैं |
हांलाकि आज भी इस एप्लीकेशन को आप बाहर की साईट जैसे apkpure से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन अपने रिस्क पर (इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है)|
इन्टरनेट पर ढेरों ऐसे एप हैं जो अपने आप को ब्यूटी प्लस मेकअप कैमरा का बेस्ट विकल्प बताते हैं पर अधिकतर में कुछ बेसिक फीचर की कमी होती है |
मैंने ब्यूटीप्लस प्रतिबंधित होने के बाद ढेरों मेकअप और सेल्फी एप्प को टेस्ट किये और पाया कि कुछ ही ऐसे एप्स हैं जिन्हें हम इस क्षेत्र में हर तरह से परफेक्ट मान सकते हैं |
आपको अधिक कंफ्यूज न करते हुए आइये जानते हैं ब्यूटी प्लस कैमरा एप के 3 बेहतरीन विकल्प जिनके फीचर बिलकुल ब्यूटी कैमरा जैसे ही हैं |
1. स्नो | Snow
स्नो एप ब्यूटीप्लस कैमरा के सबसे बेहतरीन विकल्प में से एक है और यह बहुत ही मशहूर कैमरा ऐप में से एक है|
इस ऐप को दक्षिण कोरिया की कंपनी द्वारा बनाया गया है और अब तक इसके 200 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं |
इस एप में फोटो रीटचिंग के लिए कई सेटिंग्स हैं और इसमें आपको AR मेकअप के ऐसे शानदार इफेक्ट्स मिलते हैं जो ब्यूटीप्लस के AR फिल्टर्स से काफी मिलते-जुलते हैं|
यही नहीं स्नो ऐप में हजारों स्टिकर हैं (ब्यूटी प्लस से बड़ी लाइब्रेरी) जो नियमित रूप से ट्रेंड और सीज़न के आधार पर अपडेट किए जाते हैं |
2. यू कैम परफेक्ट | YouCam Perfect
यू कैम परफेक्ट ऐप्प भी ब्यूटी प्लस मेकअप कैमरा का एक बेस्ट अल्टरनेटिव हैं जिसमें लगभग वैसे ही फीचर हैं |
इसमें इनबिल्ट फोटो-एडिटिंग टूल्स, ट्रेंडी स्टिकर्स, ब्यूटी इफेक्ट्स, मेकअप टूल्स जैसे फीचर एक पैकेज में ही मिल जाते हैं |
यू कैम परफेक्ट एप से आप तुरंत शानदार एडिटिंग तो कर ही सकते हैं बल्कि तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए अविश्वसनीय स्नैप भी बना सकते हैं|
ब्यूटीप्लस के जैसे ही आप यू कैम परफेक्ट की मदद से चेहरे से सभी मुहांसों, दाग धब्बों और किसी भी फोटो से बैकग्राउंड को आसानी से हटा सकते हैं |
इस एप की मदद से आँखों के डार्क सर्कल भी हटा सकते हैं और निश्चित ही यह एक संपूर्ण फीचर-पैक मेकअप कैमरा ऐप है जो भारत में ब्यूटी प्लस का सबसे अच्छा विकल्प है|
3. बी612 | B612
B612 ऐप ko भी स्नो कंपनी द्वारा ही बनाया गया है और यह पूरी तरह से ब्यूटी, मेकअप, सेल्फी और फिल्टर कैमरा जैसे इस्तेमाल किया जा सकता है |
इस ऐप में अलग अलग प्रकार के 1500 से अधिक स्टिकर तो हैं ही पर साथ ही साथ इसमें ड्राइंग इफेक्ट्स, एडिटिंग टूल्सऔर ऑटो फेस डिटेक्शन जैसे शानदार फीचर भी दिए गए हैं |
और अंत में …
बदलती हुई तकनीक के कारण आजकल हमें एक से एक मोबाइल कैमरा एप्लीकेशन देखने को मिल रहे हैं |
यह हम सबको पता है कि अक्सर मोबाइल कैमरों से ली गयी सेल्फी बहुत नेचुरल नहीं लगती |
पर ब्यूटी प्लस कैमरा एप्प इन सबसे अलग है और आपको फोटो बेहतरीन परिणाम देता है |
ढेरों फिल्टर्स, ऑटो टूल्स से ले कर एक शानदार एडिटर तक इस एप्प में आपको बहुत कुछ मिलेगा |
ब्यूटी प्लस मेकअप कैमरा एप्प बहुत ही मशहूर है पर भारत सरकार द्वारा प्रतिबन्ध लगने के कारण आप ऊपर बताये गए तीन विकल्पों में से किसी एक को डाउनलोड कर सकते हैं |
इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें और यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करना न भूलें |
very good information sir amazing
धन्यवाद सुशील जी |