Megapixel क्या होता है | कैमरा कितने मेगापिक्सल का होना चाहिए?

Last Updated on November 15, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव

Megapixel (मेगापिक्सल) की ज़रुरत हमें तब पड़ती है जब भी कोई नया स्मार्टफोन या डिजिटल कैमरा लेना होता है |

मेगापिक्सल किसी कैमरे के रिज़ॉल्यूशन (resolution) की जानकारी देता है जो यह बताता है कि आपका कैमरा कितना अधिक डिटेल कैप्चर कर सकता है |

अब आप सोच रहे होंगे कि क्या अधिक रिज़ॉल्यूशन  होने से कोई कैमरा बढ़िया फोटो खींच सकता है?

आपको लगता होगा कि एक 108 megapixel camera phone हमेशा 12 megapixel से बेहतर होता है?

इसका जवाब है “हाँ ” और “नहीं” |

भारत में विज्ञापनों द्वारा यह फैला दिया गया है कि ज्यादा मेगापिक्सल का मतलब ही बढ़िया कैमरा फोन होता है |

इसलिए कैमरा खरीदने से पहले सब लोग सबसे पहले रिज़ॉल्यूशन के बारे में ही पूछते हैं |

यह बात जान लें कि मेगापिक्सल किसी फोटो की क्वालिटी नहीं बढाता है |

इससे यह पता चलता है कि आप अपनी फोटो को कितना क्रॉप कर सकते हैं और कितनी बड़ी तस्वीर प्रिंट करवा सकते हैं |

मेगापिक्सल को पूरी तरह समझने के लिए आपको जानना होगा कि ये कैसे फोटो को  प्रभावित करते हैं और कितना रिज़ॉल्यूशन आपके लिए ज़रूरी है?

तो फिर देर किस बात की, आइये हम अपनी इस बातचीत को आगे बढाते हुए जानते हैं कैमरे में मेगापिक्सेल क्या होता है? क्या इससे पिक्चर क्वालिटी में फर्क पड़ता है?

आगे बढ़ने से पहले यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करना न भूलें जिससे एक से बढ़ कर एक जानकारियां आप तक पहुँचती रहें |

विषय-सूची छिपाएं

मेगापिक्सल क्या होता है | What is Megapixel in Hindi?

megapixel kya hai

फोटोग्राफी में मेगापिक्सल किसी कैमरे के इमेज सेंसर के रिज़ॉल्यूशन और उससे  बनने वाले फोटो की साइज़ (लम्बाई और चौड़ाई) की जानकारी देता है |

Megapixel Meaning in Hindi | मेगापिक्सल का अर्थ

Megapixel दो शब्दों से बना है – Mega + Pixel जहाँ :-

Mega (M) एक इकाई है जिसका मतलब होता है 1 मिलियन या 10 लाख |

Pixel (P) बहुत ही छोटा बिंदु (point) होता है जिससे मिलकर एक डिजिटल फोटो बनती है |

तो अब आप समझ गए होंगे कि एक मेगापिक्सल का अर्थ है दस लाख पिक्सल (1 megapixel = 10,00,000 pixel)और ऐसे ही ढेरों पिक्सल से मिलकर एक फोटो बनती है |

पर यहाँ आपका एक सवाल होगा कि मेगापिक्सल में कैमरा के सेंसर का क्या काम है ?

आप इसके लिए पहले image sensor कैसे काम करता है वाला लेख पढ़ें फिर यहाँ पर आयें |

संक्षेप में आपको बताना चाहूंगा कि कैमरा सेंसर के ऊपर अनगिनत फोटो सेंसिटिव तत्व होते हैं जिन्हें पिक्सल कहते हैं |

हर एक पिक्सल का काम होता है लेंस से आती हुई लाइट को कैप्चर कर के सेंसर को यह संकेत देना कि कितनी मात्रा में रौशनी कैप्चर की गयी है |

फिर सेंसर उन्हीं फोटो सिग्नल को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल में बदलकर एक फोटो का निर्माण करता है |

तो इसका मतलब है यदि आपका मोबाइल कैमरा 48MP का है तब उसके इमेज सेंसर में कुल  48 x 10,00,000 = 48,000,000  पिक्सल होंगे |

Resolution क्या है| फोटो साइज से मेगापिक्सल कैसे निकालें | How to check megapixel of mobile camera?

फोटोग्राफी की भाषा में Resolution को मेगापिक्सेल भी कहा जाता है जो किसी फोटो की लम्बाई और चौड़ाई (पिक्सल में) बताता है |

जहाँ मेगापिक्सल कैमरा के सेंसर से सम्बंधित है वहीँ resolution को अकसर इमेज या फोटो से जोड़ कर देखा जाता है पर दोनों में बहुत समानता है |

Resolution को DPI मतलब Dots per inch या PPI मतलब Pixels per inch में नापा जाता है जिसका मतलब होता है कि एक इंच में कितने पिक्सेल होंगे |

हाई रिज़ॉल्यूशन का मतलब है कि अधिक पिक्सल प्रति इंच (PPI), जिसके कारण  फोटो में अधिक पिक्सल की जानकारी भरी होगी और इसलिए वह फोटो बहुत बढ़िया क्वालिटी की होगी |

जिन फोटो की resolution कम होगी उनमें पिक्सेल भी कम हो जायेंगे और जब आप फोटो को बड़ा करेंगे तब वह बहुत फैले फैले लगेंगे | आप ऊपर दी गयी फोटो में ऐसा महसूस कर सकते हैं |

उदहारण के लिए यदि कोई इमेज जिसकी लम्बाई 4000 px (या pixel) और चौड़ाई 3000 px है  तब :-

Megapixel = (इमेज की लम्बाई x इमेज की चौड़ाई) /  10,00,000    =  (4000 x 3000) /10,00,000 = 12 MP

तो इसी प्रकार आप मेगापिक्सेल से तस्वीर का साइज़ या फिर तस्वीर के साइज़ से MP निकाल सकते हैं |

देखना न भूलें!

कैमरा में कितने मेगापिक्सल होना चाहिए | How Much Megapixel Camera is Best?

अभी तक हमने जाना कि अधिक मेगापिक्सेल का मतलब अधिक फोटो रिज़ॉल्यूशन होता है क्योंकि पिक्सेल की संख्या बढ़ने से फोटो में डिटेल बढ़ जाती है | 

तब तो यह बहुत जरूरी है, आप सोचेंगे ?

ध्यान दीजिये, जैसे जैसे फोटो का रिज़ॉल्यूशन बढ़ता जायेगा वैसे वैसे उसका साइज़ भी बढता जायेगा और ज्यादा MP की फोटो को स्टोर करने के लिए आपको अधिक मेमोरी की ज़रुरत पड़ेगी | 

नीचे दिए गए टेबल में आप देख सकते हैं कि फोटो में मेगापिक्सेल बढ़ने से कैसे इसका साइज़ बढ़ रहा है |

Megapixel (JPEG file, Compressed)फोटो का औसत आकार (MB)
21
52.2
83
103.8
124.5
165
186.5
248
4810.5
6420
10832

यदि आप अक्सर सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं तब बड़ी फोटो की साइज की वजह से आपको अधिक समय और इन्टरनेट डेटा लगेगा | 

सही मायनों में देखा जाये तो फोटो की क्वालिटी नहीं बल्कि फोटो की क्वांटिटी ही मेगापिक्सल पर निर्भर करती है |

आपको अपनी ज़रूरतों पर ध्यान देना है कि आखिर आप इस बढे हुए रिज़ॉल्यूशन का क्या करना चाहते हैं |

अधिक मेगापिक्सल का क्या फायदा है | High Megapixel Benefits

आइये जानते हैं कि अधिक मेगापिक्सल होने के क्या फायदे हैं?

1. अधिक Megapixel से एडिटिंग में फायदा 

अगर आप बहुत एडिटिंग करते हैं तो आपको फोटो क्रॉप (काट छांट) करने की भी ज़रुरत पड़ती होगी और इस तरह से अधिक मेगापिक्सल आपकी सहायता कर पायेगा |

कैसे ?

मान लें आपने एक फोटो को 24 MP पर खींचा और दूसरे को 48MP पर तब जाहिर सी बात है अधिक काट छांट के बाद भी 48MP वाली फोटो बेहतर दिखेगी क्योंकि अभी भी इसमें पिक्सल की संख्या ज्यादा है |

2. अधिक मेगापिक्सल मतलब बड़े प्रिंट्स 

Megapixel का दूसरा बड़ा फायदा यह है कि आप बड़ी साइज़ में अपनी तस्वीरों के प्रिंट निकाल सकते हैं |

यदि आप किसी भी प्रकार के मीडिया, एडवरटाइजिंग या फोटोग्राफी  लाइन में हैं तब तो आपको बड़े प्रिंट्स की आवश्यकता पड़ेगी |

घरेलू इस्तेमाल के लिए हमें 8 x 10 से अधिक बड़े प्रिंट्स की ज़रुरत नहीं होती है और अक्सर तो हम लोग अपने डिजिटल फोटो के प्रिंट्स भी नहीं निकलवाते हैं |  

आइये जानते हैं कि प्रिंट्स के लिए कितने resolution की ज़रुरत होती है |

Megapixel फोटो प्रिंट आकार (इंच), 300 PPI पर 
24 x 6
35 x 7
78 x 10 
129 x 14
1611 x 16 (A3 Size)
2413 x 20
4818 x 28
6422 x 34
10828 x 38 

3. अधिक Megapixel मतलब अधिक डिजिटल ज़ूम 

आपको पता ही होगा कि एक साधारण कैमरा फोन में अभी भी ऑप्टिकल ज़ूम की सुविधा नहीं है इसलिए आपको केवल डिजिटल ज़ूम से ही काम चलाना पड़ेगा |

यदि आपका मोबाइल कैमरा अधिक मेगापिक्सल का है तब आपके डिजिटल ज़ूम करने के बाद भी फोटो की पिक्सल क्वालिटी बनी रहेगी |

अक्सर यह देखा गया है कि 12 – 16 megapixel वाले कैमरा फोन से आप बहुत अधिक ज़ूम नहीं कर सकते क्योंकि इससे पिक्सल के फटने की संभावना रहती हैं |

उदाहरण  के लिए मान लें आप के पास दो स्मार्टफोन हैं जिनमें 48 और 12 MP का कैमरा है और आपको 6X डिजिटल ज़ूम करना है |

जहाँ 48 MP के कैमरे पर आपको फाइनल तस्वीर 8 MP की मिलेगी वहीँ 12 MP पर केवल 2 MP की मिलेगी |

अब आप समझ गए होंगे कि ज़ूम करने के बाद अंतिम तस्वीर की पिक्सल क्वालिटी 48 MP के कैमरे की बढ़िया होगी |

इन सभी बातों को ध्यान में रख कर आप अपने कैमरे के resolution का चुनाव कर सकते हैं |

क्या अधिक मेगापिक्सल से पिक्चर क्वालिटी में फर्क पड़ता है? 

smartphone vs dslr pixel size

जैसा मैंने आपको पहले बताया कि आजकल सभी जगह यही प्रचारित किया जाता है कि high megapixel = best camera phone |

डिजिटल कैमरा में तो नहीं पर स्मार्टफोन इंडस्ट्री हर साल ही अपने कैमरे के resolution को बढ़ाती ही जा रही है |

अब तक आप यह समझ चुके होंगे कि अधिक रिज़ॉल्यूशन का इमेज सेंसर बड़े आकार की तस्वीर बना सकता है और मेगापिक्सल बढ़ने से फोटो की क्वालिटी पर कोई असर नहीं होता |

बेहतर फोटो इन सब चीज़ों पर भी निर्भर करेगा :-

ऊपर बताई गयी सभी चीज़ों में इमेज सेंसर का आकार बहुत मायने रखता है क्योंकि अधिकतर स्मार्टफोन बहुत ही छोटे सेंसर के साथ आते हैं |

Pixel Size क्या है और यह क्यों ज़रूरी है | What is Pixel Size?

आप कहेंगे कि आज के फोन तो 48, 64 और  108 MP तक के आ रहे हैं तब भी क्या वह एक 12 MP कैमरा फोन से पीछे हैं?

यह बात सही है कि एक हाई एंड 12 MP का स्मार्टफोन कैमरा एक औसत दर्जे के 48 या 64 MP से बेहतर होगा |

इसके लिए हमें पिक्सल साइज़ के बारे में जानना होगा |

Pixel Size जिसे Pixel Pitch भी कहते हैं दो पिक्सल के सेण्टर (केंद्र) से दूरी होतो है जिसे जिसे माइक्रोन या μm में नापा जाता है |

छोटा pixel size = सेंसर में अधिक pixels = अधिक megapixels 

नीचे दिया गया चित्र देखें :-

48 vs 12 megapixel camera

लाल से बना चौकोर देखें जो कुल मिलाकर 12 megapixel बनाता है और वहीँ लाल चौकोर के भीतर ही काले चौकोर को देखें जो 48 MP बनाता है |

12 मेगापिक्सल के सेंसर में हर एक पिक्सल का साइज़ 48 MP से बड़ा है और इसीलिए वह अधिक लाइट कैप्चर कर सकता है |

चूँकि कैमरा फोन के सेंसर साइज़ अधिक बढाया नहीं जा सकता है इसीलिए उतनी ही जगह में कंपनियों ने अधिक से अधिक पिक्सल ठूंसने शुरू कर दिए | 

तो हुआ क्या?

इससे कैमरा का resolution तो बढ़ गया पर हर एक पिक्सल का साइज़ कम हो गया |

पिक्सल छोटा होने से उसकी लाइट कैप्चर करने की कैपेसिटी कम हो जाएगी और इसीलिए कम रौशनी में तस्वीरें बढ़िया नहीं आएँगी |

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कम लाइट में  ढेर सारे पिक्सल में से कुछ पिक्सल उस लाइट को कैप्चर नहीं कर पाएंगे और फिर आपको अपनी फोटो में नॉइज या रंगों की समस्या आएगी |

हांलकि यह कैमरा के हार्डवेयर और सॉफ्टवेर प्रोसेसिंग पर भी निर्भर करेगा कि फाइनल फोटो कैसी आती है | 

इसलिए मेगापिक्सल के अलावा आपको पिक्सल का साइज़ भी देखना होगा|

मोबाइल और DSLR कैमरा कितने मेगापिक्सल का होता है | Pixel Size कितना होता है?  

आइये आपको बताते हैं कि स्मार्टफोन और DSLR कैमरा कितने मेगापिक्सल का होता है और उनका Pixel Size कितना होता है |

Model Sensor Megapixel Pixel Size (μm)
Canon 80D (Crop Sensor)243.73
Nikon D850 (Full Frame)244.34
Nikon D3400 (Crop Sensor)243.89
Sony A7S (Full Frame)128.4
Redmi Note 12 Pro501
Redmi Note 8480.8
Samsung M33500.8
Apple iPhone 14 pro max481.2
Samsung S20+121.8
OnePlus 8 Pro481.12
Realme 6 Pro640.8
Xiaomi Note 101080.8

तो देखा आपने किसी डीएसएलआर या मिररलेस कैमरा की अपेक्षा एक मोबाइल कैमरा में मेगापिक्सल तो अधिक हो सकता है पर उनके पिक्सल का साइज़ छोटा होता है |

यही कारण है कि लो लाइट में मोबाइल से खींची गयी फोटो बढ़िया नहीं आती है |

मानव आँख कितने मेगापिक्सल की होती है | What is the Megapixel of a Human Eye?

जब मेगापिक्सेल की बात चल ही निकली है तब आइये हम जान लेते हैं कि हमारी आँखें कितने मेगापिक्सल की होती है ?

मशहूर फोटोग्राफर और वैज्ञानिक डॉ रोजर क्लार्क के अनुसार:-

मनुष्य की आंख (Human Eye) का resolution  576 megapixel  होता है |

अगर आप इसकी तुलना सैमसंग S20 अल्ट्रा के 108 मेगापिक्सल से भी करेंगे तो भी मानव आँख का मेगापिक्सल बहुत ही ज्यादा है |

यदि आप इससे सम्बंधित पूरी कैलकुलेशन के बारे में जानना चाहते हैं तब यह लेख पढ़ें |

और अंत में …

हमारी बात चीत  में आप यह समझ गए होंगे कि बढ़िया फोटो खींचने के लिए अधिक megapixel होना ज़रूरी नहीं है |

यदि आपका मुख्य उद्देश्य डेली फोटोग्राफी और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करना ही है तब आपका काम 12 – 16 मेगापिक्सल कैमरे से ही चल जायेगा |

अधिक resolution होने से फोटो की साइज़ बड़ी हो जाएगी और जब आप उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे तब pixel में अनचाहे ढंग से कमी के कारण फोटो की क्वालिटी खराब हो जाएगी |

अगर आप क्रॉपिंग, जूमिंग और बड़ी साइज़ में फोटो प्रिंटिंग करना चाहते हैं तब बेशक अधिक MP आपके लिए ठीक है |

मेगापिक्सल के अलावा भी ऐसी बहुत सारी चीज़ें है जिन्हें देखना बहुत ही ज़रूरी है |

मेरी यह कोशिश रहती है कि बड़ी ही सरल भाषा में आपको सभी जानकारी दी जाये जिसे आपको समझने में कोई परेशानी न हो | 

इसलिए मैंने वह सभी पहलुओं को छूने  का प्रयास किया है जिससे आप इस विषय को पूरी तरह समझ पायें |

आप हमें कमेंट करें और बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा और आप इसमें और क्या जानना चाहते हैं |

इस उपयोगी जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |

मेगापिक्सल से जुड़े आपके प्रश्न (FAQ)

1. मेगापिक्सल का क्या अर्थ होता है | Megapixel meaning in hindi?

मेगापिक्सल का अर्थ है मिलियन (10 लाख) पिक्सल्स जो बताता है कि आपके कैमरे का सेंसर कितना अधिक डिटेल कैप्चर कर सकता है | जैसे 2 megapixel camera में 2 x दस लाख यानि बीस लाख पिक्सल होंगे |

2. 1 Megapixel = कितना Pixel होता है?

1 megapixel = 10,00,000 pixel

3. कितने मेगापिक्सल का कैमरा अच्छा होता है?

अगर आप सोच रहे हैं कि अधिक मेगापिक्सल होने से कोई कैमरा अच्छी क्वालिटी की फोटो खींचेगा तो ये सही नहीं है | मेगापिक्सल बढ़ने से फोटो की क्वालिटी पर कोई असर नहीं पड़ता है | हाँ आप बड़े मेगापिक्सल वाले फोटो को बड़ा प्रिंट करा सकते हैं या फिर क्रॉप कर सकते हैं बिना फोटो ख़राब किये |

4. कैमरा में MP का क्या मतलब होता है?

MP का full form होता है Megapixel

5. DSLR कैमरा कितना मेगापिक्सल का होता है?

DSLR कैमरा आम तौर पर 16, 20, 24, 42 से लेकर 50 मेगापिक्सल (कैनन EOS 5DS R) और 100 मेगापिक्सल (Hasselblad H6D-100C) तक भी होता है |

6. सीसीटीवी कैमरा कितने मेगापिक्सल का होता है?

सीसीटीवी कैमराचक आम तौर पर 0.3 मेगापिक्सल से लेकर 12 मेगापिक्सल तक का होता है |

7. मानव नेत्र कितने मेगापिक्सल का होता है?

576 Megapixels

8. क्या megapixel बढ़ने से पिक्चर क्वालिटी में फर्क पड़ता है?

अगर आपको फोटो ज़ूम करना या क्रॉप करना है तब तो अधिक मेगापिक्सल का फायदा है पर इसके अधिक रहने से फोटो क्वालिटी पर असर नहीं होता है |

9. How many megapixels is good for a phone camera?

अधिक मेगापिक्सल होने से कैमरा फोन बढ़िया फोटो नहीं खींचेगा इस बात का ध्यान रखें | भले ही आपके कैमरा फोन में मेगापिक्सेल कम हों पर हर एक पिक्सल का आकार बड़ा होना चाहिए तभी बढ़िया फोटो आयेगी |

10. How to check megapixel of mobile camera?

यदि कोई इमेज जिसकी लम्बाई 4000 px (या pixel) और चौड़ाई 3000 px है  तब :-
Megapixel = (इमेज की लम्बाई x इमेज की चौड़ाई) /  10,00,000    =  (4000 x 3000) /10,00,000 = 12 MP
तो इसी प्रकार आप मेगापिक्सेल से तस्वीर का साइज़ या फिर तस्वीर के साइज़ से कैमरे का megapixel निकाल सकते हैं |

शेयर करें!

6 thoughts on “Megapixel क्या होता है | कैमरा कितने मेगापिक्सल का होना चाहिए?”

          1. Adesh Vikram Singh

            Sir jaise हमारा स्मार्टफोन Itel A 25 hai Kya uska bhi photo quality बढ़िया होगा या नहीं जैसे रेडमी नोट 6 प्रो की होती है, पहले तो मै यही सोचता था कि यह मेगापिक्सल की वजह से होता है , लेकिन यह सब जानने के बाद समझ गया हूं कि क्वालिटी मेगापिक्सल पर नहीं depend करती।

          2. अनुपम श्रीवास्तव

            जी हाँ | इसके अन्य कारक भी हैं जैसे सेंसर आकार, अपर्चर , डायनामिक रेंज , लेंस की गुणवत्ता इत्यादि | धन्यवाद विजिट करते रहें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top