Last Updated on April 22, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव
क्या आप स्काईडाइविंग जैसे जोशीले खेलों में रुचि रखते है और जानना चाहते हैं कि यह होता क्या है और भारत में यह कहाँ-कहाँ होता है?
खुले आसमान में पंछियों के जैसे उड़ते हुए क्या आप भी इस जोखिम भरे कार्य को अंजाम देना चाहते हैं?
यदि इन सब सवालों के जावाब हाँ में हैं और आप अपना लाइफटाइम एक्सपीरियंस लेने के लिए तैयार है तब आप सही स्थान पर आयें हैं |
Skydiving आपके रगों में रोमांच भर देने वाला एक अनोखा adventure sport है जो पूरी दुनियां में बहुत ही मशहूर है |
हांलाकि इंडिया में यह खेल अभी तो अपने शुरूआती स्टेज में ही है पर जल्दी ही इसके पूरे भारत में फैलने की पूरी संभावना है |
आज हम बात करेगे कि स्काई डाइविंग क्या होती है, इंडिया में कहाँ इसका आनंद लिया जा सकता है और इसकी कुल लागत कितनी आती है?
इस विस्तृत गाइड की मदद से आप वो सभी जानकारी हासिल कर पाएंगे जिससे आपकी स्काई डाइविंग और भी बेहतरीन हो जाएगी |
स्कईडाइविंग क्या है | What is Skydiving?
Skydiving का Hindi meaning होता है आसमान में गोताखोरी |
स्काईडाइविंग के दौरान आपको उड़ते हुए एयरक्राफ्ट (हवाई जहाज, हेलीकाप्टर या गुब्बारे) से कूदना होता है और कुछ देर के फ्री फाल के बाद अपना पैराशूट खोलना होता है |
गोता लगाने से पहले ही आपको एक बैकपैक पहनाया जाता है जिसके अन्दर पैराशूट होता है |
स्काई डाइवर्स की सुरक्षा के लिए बैकपैक में दो पैराशूट लगाए जाते हैं जिससे अगर एक खराब हो जाता है तो वक्त पर दूसरा काम आ जाये |
यहाँ पर दो चीज़े ध्यान देने वाली हैं जो स्काई डाइविंग के लिए बहुत जरूरी हैं- एयरक्राफ्ट और पैराशूट |
डाइविंग आप अकेले या फिर एक समूह में कर सकते हैं और इसमें से Group Skydiving अधिक प्रचलन में है |
आम तौर पर स्काई डाइवर्स लगभग 4,000m (12,500ft) की ऊँचाई से छलांग लगाते हैं और 30 से 50 सेकंड तक फ्री फाल करने के बाद अपना पैराशूट खोलते हैं |
इस एडवेंचर के लिए आपको बाकायदा ट्रेनिंग लेनी होती है और फिर इस काम को अंजाम देना होता है |
स्काई डाइविंग कराने वाली कंपनियां आपको सर्टिफिकेट और इस एक्शन का वीडियो शूट कर के भी देती हैं |
इंडिया में स्काईडाइविंग कितने प्रकार की होती है | Type of Sky Diving in India
यदि आप आसमान में गोता लगाने का सोच रहे हैं तब आप इसे तीन प्रकार से कर सकते हैं:-
1. टैंडम स्काईडाइविंग | Tandem Jump Skydiving
यदि आप पहली बार स्काइडाइविंग कर रहे हैं तब tandem jump आपके लिए ही है |
यह सबसे मशहूर और नए लोगो के लिए कम समय की ट्रेनिंग वाली sky diving है |
इसे सबसे कम खतरे वाला माना जाता है |
आप पूछेंगे क्यों?
इस जम्प में एक प्रशिक्षित स्काई डाइवर आप के साथ एक ही रस्सी (हार्नेस) से बंधा रहता है और पूरा कण्ट्रोल उसी के पास ही रहता है |
10,000- 12,000 फीट की ऊँचाई पर उड़ते हुए हवाई जहाज से इंस्ट्रक्टर आपके साथ ही कूदेगा, साथ ही ग्लाइड करेगा और पैराशूट भी वही खोलेगा |
इसी कारण से Tandem Jump भारत में सबसे प्रचलित और कम से कम निर्देशों वाली स्काई डाइविंग है |
टैंडम जम्प का खर्चा : 28,000- 40,000 रु
2. स्टैटिक लाइन स्काईडाइविंग | Static Line Jump Skydiving
Static Line Jump में आपको अकेले ही करीब 3000-3500 फीट पर उड़ते हुए जहाज से कूदना होता है |
इस प्रकार की हवाई गोताखोरी में आप एक रस्सी के द्वारा हवाई जहाज से बंधे रहते हैं और कूदने के तीन सेकंड बाद ही पैराशूट अपने आप खुल जाता है |
स्टैटिक लाइन जम्प के लिए आपको पांच से छः घंटों की ट्रेनिंग लेनी होती है |
स्टैटिक लाइन जम्प का प्राइस : 16,000-20,000 रु
3. Accelerated Free Fall (AFF) Skydiving
Accelerated Free Fall सबसे कठिन माना जाता है क्योंकि इसमें आपके साथ कोई रस्सी नहीं बंधी होती है और न ही कोई इंस्ट्रक्टर आप के साथ होता है |
यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्रकार की sky diving में आपको 13000 फीट की ऊँचाई से खुद हवाई जहाज से कूदना और तय वक्त पर पैराशूट खोलना होता है |
इसको करने के लिए सबसे पहले एक डिटेल ट्रेनिंग (क्लास + प्रैक्टिकल) लेनी पड़ती है और उसके बाद ही आप Accelerated Free Fall करने के योग्य होते हैं |
Accelerated Freefall स्काईडाइविंग खर्चा (फुल ट्रेनिंग सहित) : 2,50,000 रु
देखना न भूलें ! |
इंडिया में स्काईडाइविंग के लिए बेहतरीन मौसम क्या है | Best Season for Skydiving in India
अक्टूबर से मार्च का समय स्काई डाइविंग के लिए बेहतरीन होता है क्योंकि इस समय मौसम साफ़ रहता है |
वैसे देखा जाये तो केवल मानसून का समय छोड़कर भारत में स्काईडाइविंग के इवेंट्स कई स्थानों पर कराये जाते हैं |
भारत में स्काईडाइविंग कहाँ से करें| 10 Best Places for Skydiving in India
1. धुले, महाराष्ट्र | Dhule, Maharashtra
धुले को top destinations for skydiving में से एक माना जाता है जो मुंबई से 325 किलोमीटर और नाशिक से 160 किलोमीटर की दूरी पर है |
अगर आपको धुले के आसपास की पहाड़ियों और हसीं नजारों का आनंद लेना है तब आप यहाँ पर स्काईडाइविंग कर सकते हैं |
यह एक्टिविटी Bombay Flying Club के सौजन्य से है जो स्काई डाइविंग के अलावा और भी बहुत सारे कोर्स , ट्रेनिंग और इवेंट्स करवाते रहते हैं |
धुले में Tandem Jump skydiving ही करवाई जाती है जिसमें एक घंटे ही शार्ट ट्रेनिंग भी शामिल है |
10,000 फीट की ऊँचाई से आपको कूदना होता है और उसके बाद 30 सेकंड का free fall और कुल 15 मिनट का flight time होता है |
प्राइस : 38,000 रु से शुरुआत
कुल समय (ट्रेनिंग के साथ) : 3 घंटे
बुकिंग के लिए संपर्क करें : thrillophilia वेबसाइट
जरूरी सावधानियां : 30 से कम BMI /18 साल से ऊपर / दिल की बीमारी नहीं /आरामदायक स्पोर्ट्स वियर पहनें |
2. डीसा, गुजरात | Disa, Gujarat
भारत में स्काई डाइविंग करने के लिए गुजरात का डीसा एक बेहतरीन जगह है जहाँ सभी प्रकार की स्काई डाइव होती रहती है |
Sports Authority of Gujarat द्वारा स्काइडाइविंग के लिए गुजरात के डीसा को एक ड्रॉप ज़ोन बनाया गया है |
एक शानदार झील के किनारे बने इस शहर ने भारतीय पैराशूटिंग फेडरेशन द्वारा चलाए गए कई स्काई डाइविंग टूर और कैंपों की मेजबानी की है |
डीसा की दूरी अहमदबाद से 180 किलोमीटर, माउंट आबू से 105 किलोमीटर, और पालनपुर से केवल 11 किलोमीटर है |
यदि आप माउंट आबू की शानदार वादियों में घूमने आये हैं तब स्काई डाइविंग का मज़ा लेने आपको डीसा ज़रूर जाना चाहिए |
Static Line Jump के 3500 फीट तो वहीँ Tandem और AFF के लिए आपको 10,000 फीट तक ले जाया जाता है |
प्राइस : Static Line Jump– 16,500 रु / Tandem Jump– 33,500 रु / Accelerated Free Fall– 37,500 रु
कुल समय (ट्रेनिंग के साथ) : Static Line Jump– 1.5 दिन / Tandem Jump– 3 घंटे / Accelerated Free Fall– 2-3 दिन
बुकिंग के लिए संपर्क करें : Indian Parachuting Federation
जरूरी सावधानियां : 27 से कम BMI /18 साल से ऊपर- Tandem jump / 16 साल से ऊपर- Static jump/ दिल की बीमारी नहीं /आरामदायक स्पोर्ट्स वियर पहनें |
3. मैसूर, कर्नाटक | Mysore, Karnataka
चामुंडी पहाड़ी की तलहटी में बसे मैसूर ने कई skydiving camps की मेजबानी की है |
बंगुलुरु से 145 किलोमीटर की दूर पर स्थित मैसूर में आप साल के अधिकतर समय स्काई डाइविंग का आनंद ले सकते हैं |
प्राइस : Tandem Jump– 35,500 रु / Accelerated Free Fall- 2,50,000 रु
कुल समय (ट्रेनिंग के साथ) : Tandem Jump– 3 घंटा / Accelerated Free Fall– 5-7 दिन और 10 air dive
बुकिंग के लिए संपर्क करें : Skyriders
जरूरी सावधानियां : 95 किलोग्राम से कम वजन /18 साल से ऊपर / दिल की बीमारी नहीं /आरामदायक स्पोर्ट्स वियर पहनें |
4. पांडिचेरी, तमिलनाडु | Puducherry, T.N.
बंगाल की खाड़ी के कोरोमंडल समुद्र तट के किनारे स्थित पांडिचेरी एक मशहूर पर्यटन स्थल है |
यह शहर एक प्रमुख फ्रांसीसी उपनिवेश था और इसीलिए यहाँ की वास्तुकला और संस्कृति भी एतिहासिक है |
पांडिचेरी जिसे अब पुद्दुचेरीके नाम से जाना जाता है, चेन्नई से 165 कि.मी. की दूरी पर है |
अगर आप पांडिचेरी की यात्रा पर जा रहे हैं तो यहाँ पर स्कूबा ही नहीं स्काईडाइविंग भी ट्राई ज़रूर करें |
यहाँ पर आपको आसमान से प्राकृतिक सुन्दरता को देखें के लिए स्टेटिक और टैंडेम जम्प के आप्शन मिलते हैं |
Static Line Jump के 4000 फीट तो वहीँ Tandem के लिए आपको 10,000 फीट तक ले जाया जाता है |
लागत : Static Line Jump– 18000-62000 रु (1-5 Jumps) / Tandem Jump– 27,000 रु
कुल समय (ट्रेनिंग के साथ) : Static Line Jump– 1.5 दिन / Tandem Jump– 3 घंटे
बुकिंग के लिए संपर्क करें : bmciindia
जरूरी सावधानियां : 90 किलोग्राम से कम वजन / 18 साल से ऊपर- Tandem jump / 16 साल से ऊपर- Static jump / दिल की बीमारी नहीं /आरामदायक स्पोर्ट्स वियर पहनें |
5. ऐमबी वैली, महाराष्ट्र | Amby Valley, Maharashtra
मुंबई और पुणे वासियों के लिए ऐम्बी वैली भी the best places for skydiving है |
हरी हरी पहाड़ियों से घिरा हुआ ऐम्बी वैली, मुंबई से 106 किलोमीटर और पुणे से मात्र 90 किलोमीटर दूर है |
अभी यहां 10,000 फीट से टैंडेम जंप की सुविधा ही उपलब्ध है जिसे आप वीकेंड में एन्जॉय कर सकते हैं |
ऐम्बी वैली से संपर्क कर आप स्काइडाइविंग पैकेज और एक पूरे वर्ष की सदस्यता भी पा सकते हैं |
लागत : Tandem Jump– 25,000 रु (सोमवार से गुरुवार); 30,000 रु (शुक्रवार से रविवार)
कुल समय (ट्रेनिंग के साथ) : Tandem Jump– 3 घंटे
बुकिंग के लिए संपर्क करें : Amby Valley City
जरूरी सावधानियां : 90 किलोग्राम से कम वजन / 18 साल से ऊपर / दिल की बीमारी नहीं /आरामदायक स्पोर्ट्स वियर पहनें |
6. धाना, मध्य प्रदेश | Ghana, M.P.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 190 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धाना में अपनी तरह का अनोखा skydiving कैंप समय समय पर लगाया जाता है |
यहां पर आपको स्टैटिक और टैंडम जम्प्स के ऑप्शन्स मिलते हैं|
Static Line Jump के 4000 फीट तो वहीँ Tandem के लिए आपको 10,000 फीट की ऊँचाई तक ले जाया जाता है |
लागत : Static Line Jump– 25,000-70,000 रु (1-5 Jumps) / Tandem Jump– 35,000- 40,000 रु
कुल समय (ट्रेनिंग के साथ) : Static Line Jump– 2-3 दिन / Tandem Jump– 3 घंटे
बुकिंग के लिए संपर्क करें : Chimes Aviation Academy
जरूरी सावधानियां : 95 किलोग्राम से कम वजन / 18 साल से ऊपर- Tandem jump / 16 साल से ऊपर- Static jump / दिल की बीमारी नहीं /आरामदायक स्पोर्ट्स वियर पहनें |
7. नारनौल, हरयाणा | Skydiving in Narnaul, Haryana
हवाई खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा सरकार ने नारनौल में बाछोड़ हवाई पट्टी पर skydiving की शुआत कर दी है |
Pioneer Flying Academy Private Limited को नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा बाछोड़ एयरोड्रम में स्काइडाइविंग गतिविधियों का संचालन करने के लिए अधिकृत किया गया है |
Narnaul की दूरी दिल्ली से केवल 150 किलोमीटर है इसलिए आप यहाँ आसानी से पहुँच सकते हैं |
कभी न भूलने वाले एक्सपीरियंस को लेने के लिए आप अकेले या अपने ग्रुप के साथ नारनौल जाना न भूलें |
यहां पर आपको स्टैटिक और टैंडम जम्प्स के ऑप्शन्स मिलते हैं|
प्राइस : Static Line Jump– 18,500 / Tandem Jump– 27,500 रु
कुल समय (ट्रेनिंग के साथ) : Static Line Jump– 2-3 दिन / Tandem Jump– 3 घंटे
बुकिंग के लिए संपर्क करें : SkyHigh India
जरूरी सावधानियां : 90 किलोग्राम से कम वजन / 18 साल से ऊपर- Tandem jump / 16 साल से ऊपर- Static jump / दिल की बीमारी नहीं /आरामदायक स्पोर्ट्स वियर पहनें |
8. अलीगढ, उत्तर प्रदेश | Aligarh, Uttar Pradesh
दिल्ली से 165 किलोमीटर दूर स्थित अलीगढ में एक हवाई पट्टी है जहाँ स्काई डाइविंग की सुविधा मौजूद है |
Skyhigh India द्वारा यहाँ Tandem Jump की सुविधा मौजूद है जिसमे 40 मिनट की ट्रेनिंग भी शामिल है |
यदि आप अलीगढ में स्काई डाइविंग के असली एक्सपीरियंस के बारे में अधिक पढना चाहते हैं तो यहाँ देखें |
प्राइस : Tandem Jump– 27,500 रु
कुल समय (ट्रेनिंग के साथ) : Tandem Jump– 3 घंटे
बुकिंग के लिए संपर्क करें : SkyHigh India
जरूरी सावधानियां : 90 किलोग्राम से कम वजन / 18 साल से ऊपर / दिल की बीमारी नहीं /आरामदायक स्पोर्ट्स वियर पहनें |
9. हैदराबाद, तेलंगाना | Hyderabad, Telangana
हैदराबाद के नागार्जुन सागर हवाई एयर स्ट्रिप के ऊपर से उड़ते हुए कृष्णा नदी और इसके आसपास की हरी भरी वादियों को देखना किसे अच्छा नहीं लगेगा |
नागार्जुन सागर हवाई एयर स्ट्रिप जो हैदराबाद से लगभग 160 किलोमीटर की दूरी पर है जहाँ अक्सर skydiving camps लगाये जाते हैं |
यहाँ पर स्टैटिक जम्प करवाए जाते हैं और इसके लिए आपको लगभग तीन दिन की ट्रेनिंग भी करती पड़ती है |
Hyderabad के अन्य sky divers से आप यहाँ से जुड़ सकते हैं |
प्राइस : Static Jump– 20,500-48,500 रु (1-4 जम्प्स )
कुल समय (ट्रेनिंग के साथ) : 3 दिन
बुकिंग के लिए संपर्क करें : Skydiving India और 365hops
10. मेहसाणा, गुजरात | Mehsana, Gujarat
अहमदाबाद से मात्र 76 किलोमीटर दूर मेहसाणा में 10,000 फीट की ऊँचाई से उड़ते हुए आप भी रोमांचित हो सकते हैं |
बस इसके लिए आपको Skyriders India के द्वारा आयोजित किये जा रहे Tandem Skydiving में भाग लेना होगा |
यहाँ पर ये लोग Solo, First Jump और Licenced course की सुविधा देते हैं |
प्राइस : Tandem Jump– 37,500 रु
कुल समय (ट्रेनिंग के साथ) : Tandem Jump– 3 घंटा
बुकिंग के लिए संपर्क करें : Skyriders और NTC adventures
जरूरी सावधानियां : 33 से कम BMI /18 साल से ऊपर / दिल की बीमारी नहीं /आरामदायक स्पोर्ट्स वियर पहनें |
स्काईडाइविंग करने से पहले ध्यान दें | 10 Useful Tips before You Do Sky Diving in India
1. सभी टाइप के स्काइडाइविंग में Tandem सबसे सुरक्षित है |
वैसे भी जब आप सही मार्गदर्शनऔर उचित उपकरण के साथ स्काइडाइविंग करते हैं तब चिंता की कोई बात नहीं |
2. जब भी आपकी ट्रेनिंग चल रही तो पूरा ध्यान दें और अपने सारे डाउट क्लियर कर लें |
आप जरूरी life saving equipments को चलाना जरूर सीख लें |
3. किसी भी कंपनी के साथ स्काई डाइविंग करने से पहले उसकी प्रमाणिकता अच्छे से जांच लें |
ध्यान दें उसके ट्रेनर के पास ज़रूरी सर्टिफिकेट और लाइसेंस होना चाहिए |
4. खाली पेट और पूरा खाना खाकर कभी भी skydiving न करें |
आप हमेशा आरामदायक और खुले स्पोर्ट्स वियर ही पहनें |
सर्दियों के दौरान एक विंड चीटर पहन सकते हैं |
5. कोई भी आभूषण, चश्में या हैडफ़ोन पहन कर या फिर शराब का सेवन कर के स्काई डाइविंग न करें |
6. जब भी आप विमान से कूद रहे होते हैं तो चिंता और सांस खोने का डर पूरी तरह से सामान्य है|
इस दौरान शांत रहें, अपने इंस्ट्रक्टर के साथ संपर्क बनायें और धीरे धीरे सांस लेते रहें |
7. स्काईडाइविंग करने से पहले यह जांच लें कि उसी दाम में आपको सर्टिफिकेट, फोटो और वीडियो मिल रहा है या फिर इसके लिए अलग से कुछ पैसा देना होगा |
8. यदि 10,000 फीट की ऊँचाई पर पहुँचने के बाद और कूदने से पहले आपको बहुत डर लग रहा है तो आप बेशक वापस आ सकते हैं |
9. यदि आपको किसी भी प्रकार का अस्थमा, दिल की बीमारी, मिर्गी इत्यादि है तो आपको स्काई डाइव नहीं करना चाहिए |
10. लैंडिंग के दौरान आपका इंस्ट्रक्टर यह ध्यान देता है कि बहुत हार्ड लैंडिंग न हो |
और अंत में…
इसमें कोई शक नहीं कि स्काईडाइविंग अपने आप में अनोखा और एडवेंचर भरा खेल है जिसका आनंद आपको एक बार ज़रूर लेना चाहिए|
अब तक आप India में skydiving destinations के बारे में सब कुछ जान चुके होंगे और यह भी समझ गए होंगे कि इसके लिए क्या क्या सावधानियां बरतनी पड़ती हैं |
अगर आप पहली बार हवा में गोता लगाने की सोच रहे हैं तब आपको टैंडम जम्प ही ट्राई करना चाहिए|
सभी प्रकार की स्काइडाइविंग में यही सबसे मशहूर है और इसके ट्रेनिंग में भी बहुत कम समय लगता है|
वहीँ अधिक एडवेंचर के लिए आप स्टैटिक लाइन और फ्री फाल का भी आनंद ले सकते हैं|
विस्तार से की गयी इस बातचीत का यह फायदा है कि आपको एक ही जगह पर सभी प्रकार की जानकारी मिल जाती है और इसके लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होती है |
मेरी यह कोशिश रहती है कि बड़ी ही सरल भाषा में आपको सभी जानकारी दी जाये जिसे आपको समझने में कोई परेशानी न हो |
आप हमें कमेंट करें और बताएं यह जानकारी आपको कैसा लगी और आप इसमें और क्या जानना चाहते हैं ?
हमें यह भी बताएं कि आप ने अपने जीवन में कभी स्काईडाइविंग की है कि नहीं?
इस उपयोगी जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |
Nice Blogs Thanks For Sharing It.. I visit your blog daily
धन्यवाद, विजिट करते रहें |
Such an exciting list of skydiving destinations in India! Your guide really makes it easier to choose the perfect spot for an adrenaline-packed experience. I love how you highlighted both popular and lesser-known locations. This is a great resource for anyone looking to take their adventure to new heights. Can’t wait to try one of these locations myself