एसडी कार्ड क्या होता है | SD Card को Use कैसे करें?

Last Updated on November 20, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव

एसडी कार्ड (SD Card) बाजार में उपलब्ध ढेरों प्रकार के मेमोरी कार्ड में से एक है जो बहुतायत में प्रयोग किया जाता है |

अगर आप किसी प्रकार का डिजिटल कैमरा , स्मार्टफोन, टेबलेट या स्मार्टवाच का इस्तेमाल कर रहे हैं तब जाहिर है आपने इसके बारे में सुना ही होगा |

इसलिए अब आपसे कोई पूछे कि एसडी मेमोरी कार्ड क्या होता है (what is sd card in hindi) तो आप बेशक उसे मेमोरी या स्मृति कार्ड का एक प्रकार बता सकते हैं |




हांलाकि शुरूआती SD Card बहुत फ़ास्ट नहीं होते थे पर बदलती तकनीक के साथ यह काफी तेज हो गए और आज यह आपको बेसिक से लेकर प्रोफेशनल ग्रेड डिजिटल कैमरा में देखने को मिल जायेंगे |

यह अलग अलग साइज़ में आते हैं जिसमें आजकल माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग मोबाइल के लिए किया जाता है |

क्या आप जानते हैं कि अलग अलग मेमोरी कार्ड ब्रांड के हिसाब से अलग अलग रीड और राईट स्पीड मिलती है जिसका प्रभाव फोटो या वीडियो सेव करने में दिखता है?

जी हाँ, हो सकता है आपने सस्ते या न पता रहने के कारण गलत SD Card format चुन लिया जिससे आपको बाद में परेशानी हो सकती है|

अपनी इस बातचीत में हम इसी शंका का समाधान करने की कोशिश करेंगे और जानेंगे;

  • एसडी कार्ड क्या होता है और कितने प्रकार का होता है?
  • उनपर लिखे नंबर और लेटर का क्या मतलब है?
  • स्पीड और क्लास का क्या मतलब है?
  • SD card की price कितनी होती है?
  • बेस्ट मेमोरी कार्ड कैसे चुनें?
विषय-सूची छिपाएं

एसडी कार्ड क्या होता है | What is SD Card in Hindi?

एसडी कार्ड

 

SD Card Format को एसडी एसोसिएशन द्वारा बनाया गया था और इसे आम बोल चाल की भाषा में मेमोरी कार्ड या स्मृति कार्ड भी कहा जाता है |

इसका उपयोग फोटो, वीडियो, म्यूजिक और अन्य डेटा को सेव करने के लिए किया जाता है |

साइज़ के हिसाब से देखें तब एसडी कार्ड तीन तरह के होते हैं :

  • एसडी 
  • मिनी एसडी 
  • माइक्रो एसडी 

पर इन तीनों में से मिनी एसडी का उपयोग आजकल बंद हो गया है |

इनके अलावा भी एक अन्य मेमोरी कार्ड चलन में है जिसका नाम है सीएफ (CF) यानि कॉम्पैक्ट फ़्लैश कार्ड |

CF कार्ड एसडी कार्ड से थोड़ा बड़ा होता है और इसका उपयोग प्रोफेशनल डीएसएलआर कैमरों में किया जाता है | 

आमतौर पर जो भी कैमरा आप खरीदते हैं उनमें मोबाइल फोन के जैसे अधिक इंटरनल मेमोरी नहीं होती है इसलिए अपनी जरूरत के हिसाब में उसमें मेमोरी कार्ड डालना पड़ता है |

वैसे अगर आप स्मार्टफोन की मेमोरी बढ़ाना चाहते हैं तब आप माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि मोबाइल का फॉर्म फैक्टर छोटा होता है |

इसके अलावा भी आप SD Card का इस्तेमाल वीडियो कैमरा, एमपी3 प्लेयर, पर्सनल कंप्यूटर, टैबलेट, प्रिंटर, कार नेविगेशन सिस्टम, ई-बुक और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए कर सकते हैं |

एसडी कार्ड फुल फॉर्म क्या है | SD Card Full Form in Hindi

SD Card में SD का full form है Secure Digital 

इस तरह से SD Card का फुल फॉर्म हो जाता है Secure Digital Card.

एसडी कार्ड का क्या मतलब है | SD Card Meaning in Hindi

अगर हिंदी में देखें तब इसका मतलब है – सुरक्षित डिजिटल कार्ड |

एसडी कार्ड के प्रकार | Type of Memory Cards & Formats

sd card type

मेमोरी की रेंज के हिसाब से एसडी कार्ड को चार भागों में बांटा जा सकता है जैसा ग्राफ़िक में दिखाया गया है :

Type of SD Cards (4 Types)

  1. SDSC Card (Secure Digital Standard Capacity)
  2. SDHC Card (Secure Digital High Capacity)
  3. SDXC Card (Secure Digital Extended Capacity)
  4. SDUC (Secure Digital Ultra Capacity)

आइये इन सबके बारे में विस्तार से बात करते हैं |

1. एसडी कार्ड क्या होता है | What is SD Card in Hindi?

एसडी कार्ड
Hannes Grobe, Hgrobe 18:28, 4 July 2006 (UTC), Transcend TS4GSD150 face 20060707, CC BY-SA 2.5

सन 2000 से 2010 के बीच यह बेसिक एसडी memory card बहुत मशहूर था जो 32  x 24  x 2.1 मिमी के आयामों में आता था |

आज के समय के SD Card से इनकी तुलना करें तो यह काफी बड़े होते थे जिनका उपयोग डिजिटल कैमरा और कंप्यूटर/लैपटॉप जैसे उपकरणों में किया जाता था |

इस प्रकार के मेमोरी कार्ड के उपयोग से स्टोरेज क्षमता 128Mb से लेकर 4GB  तक बढ़ाई जा सकती है और यह अधिकतम 10 एमबीपीएस की स्पीड देता है |

इसी बेसिक SD Card को छोटे रूप में माइक्रो एसडी (11 x 15 x 1.0 मिमी) के नाम से जाना जाता है  जिसका उपयोग मोबाइल फोन की मेमोरी बढाने के लिए किया जाता है |

बड़े वाले मेमोरी कार्ड एक लॉक पिन रहता है (तस्वीर में देखें) जिससे आप रीड और राईट को प्रोटेक्ट कर सकते हैं (write protected SD card) पर यह आपको माइक्रो एसडी में नहीं मिलता है |

अगर आप आज इस प्रकार के मेमोरी कार्ड को खरीदने जायेंगे तो हो सकता है यह आपको नए वाले फॉर्मेट से भी महंगा मिले |

2. एसडीएचसी कार्ड क्या होता है |What is SDHC Card in Hindi?

sd card

SDHC एसडी का ही अपग्रेडेड वर्शन है जिसका full form होता है Secure digital High Capacity और यह माइक्रो फॉर्म फैक्टर में भी आता है यानि माइक्रो एसडीएचसी |

समय के साथ साथ जैसे जैसे कैमरा के मेगापिक्सल बढ़ते गए वैसे वैसे फोटो और वीडियो फाइल की साइज़ भी बढती गयी और पुराने मेमोरी कार्ड नाकाफी से हो गए |

इसी परेशानी से बचने के लिए SDHC Card ईजाद किये गए जो  4GB से लेकर 32GB तक की कैपेसिटी में आते हैं  और इनका साइज़ भी एसडी के बराबर ही होता है |

ये मेमोरी कार्ड भी एसडी के जैसे अधिकतम 10 एमबीपीएस की रीड और राईट  स्पीड देते है |

अगर आप एसडीएचसी कार्ड खरीदने जा रहे हैं तो पहले यह कन्फर्म कर लें कि आपका डिवाइस उसे सपोर्ट करता है कि नहीं |

ध्यान दें कि एसडी कार्ड एसडीएचसी डिवाइस में तो चल जायेगा पर उल्टा संभव नहीं है |

3. एसडीएक्ससी कार्ड क्या होता है  |What is SDXC Card in Hindi?

SD Card

SDXC का फुल फॉर्म है Secure Digital Extended Capacity और यह 64GB से 2TB तक की स्टोरेज कैपेसिटी में आता है |

एसडीएक्ससी कार्ड चूँकि हाई कैपेसिटी वाले मेमोरी कार्ड हैं इसीलिए इसको वो वीडियोग्राफर्स इस्तेमाल करते हैं जो अक्सर 4K वीडियो शूट करते हैं |

कैपेसिटी के साथ साथ इनकी प्रोसेसिंग स्पीड बहुत तेज होती है जिसके कारण इनका दाम भी बाकी दोनों प्रकार के एसडी कार्ड से अधिक होता है |

इसे खरीदने से पहले आप यह कन्फर्म कर लें कि आपका कैमरा या स्मार्टफोन का कार्ड स्लॉट SDXC कम्पेटिबल है कि नहीं |

3. एसडीयूसी कार्ड क्या है |What is SDUC Card in Hindi?

SDUC का फुल फॉर्म है Secure Digital Ultra Capacity और यह 2TB से 128TB तक की स्टोरेज कैपेसिटी में आता है |

एसडीयूसी कार्ड को एसडी एक्सप्रेस भी कहते हैं जो बहुत ही तेज 985 एमबीपीएस की अधिकतम ट्रान्सफर स्पीड देते हैं |

इस प्रकार के कार्ड को ख़ास तौर पर 8K वीडियो फॉर्मेट के लिए बनाया गया है जहाँ आप बिना लैग के वीडियो सेव कर सकते हैं |

एसडी कार्ड पर छपे नंबर का क्या मतलब है | How to Read Letters & Numbers on Memory Card?

sd card specification

ऊपर दिए गए ग्राफ़िक को देखकर आप बड़ी ही आसानी से समझ सकते हैं कि किसी एसडी कार्ड पर छपे हुए नंबर और लैटर का क्या मतलब होता है |

SD Card Specification को बड़ी ही आसानी से समझ कर आप बेहतर खरीददारी कर सकते हैं जिससे आपको बाद में निराश नहीं होना पड़ेगा |

एसडी कार्ड में स्पीड क्लास क्या है | What is Speed Class in SD Card & Types?

सभी एसडी और माइक्रो एसडी कार्ड में स्पीड रेटिंग होती है जिसे क्लास कहा जाता है और एमबीपीएस (MBPS) में मापा जाता है |

कई कामों के लिए रीड और राईट स्पीड बहुत मायने रखती है क्योंकि इससे यह पता चलता है कि एसडी कार्ड डेटा को सेव करने के लिए कितना समय ले रहा है |

स्पीड क्लास जितना ही कम होगा उतना ही उसकी स्पीड कम होती जाएगी और वह फोटो और वीडियो सेव (राईट) करने में अधिक समय लेगा |

यही नहीं अगर स्पीड क्लास कम हुआ तब फोटो और वीडियो को प्ले करने में भी अधिक समय लगेगा यानि रीड टाइम बढ़ जायेगा |

आइये जानते हैं कि स्पीड क्लास कितने टाइप के होते हैं |

10 स्पीड क्लास क्या है | What is 10 Speed Class?

ऊपर दी गयी फोटो में देखें जहाँ 10 एक स्पीड क्लास है जिसका मतलब है यह 10 एमबीपीएस की स्पीड से नीचे नहीं रीड या राईट करेगा |

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप हाई डेफिनिशन वीडियो (HD Video) के लिए कम class वाला SD Card उपयोग करेंगे तब यह सस्ता तो मिल जायेगा पर आपकी वीडियो अटक अटक यानि बफर होकर चलेगी |

विभिन्न प्रकार के स्पीड क्लास के लिए आप नीचे बना टेबल देखें :-

क्लास/Class Minimum स्पीड (MBPS)वीडियो फॉर्मेट /Video Format
22 MB/sस्टैण्डर्ड डेफिनिशन (SD) 
44 MB/sस्टैण्डर्ड डेफिनिशन (SD)

हाई डेफिनिशन (HD / FHD) 

66 MB/sस्टैण्डर्ड डेफिनिशन (SD)

हाई डेफिनिशन (HD / FHD)

अल्ट्रा हाई डेफिनिशन (4K)

1010 MB/sस्टैण्डर्ड डेफिनिशन (SD)

हाई डेफिनिशन (HD / FHD)

अल्ट्रा हाई डेफिनिशन (4K)

UHS स्पीड क्लास क्या है | What is UHS Speed Class?

यहाँ पर UHS का मतलब है अल्ट्रा हाई स्पीड |

जैसा आपको ऊपर दी गयी टेबल में दिखाया गया है कि अधिकतम स्पीड क्लास 10 होता है वह SDHC कार्ड के लिए होता है |

मान लें अगर आपको 10 एमबीपीएस से भी अधिक रीड और राईट स्पीड की आवश्यकता हो तब आप क्या करेंगे?

इसी के लिए एक नया कार्ड फॉर्मेट SDXC Memory Card को बाजार में उतारा गया और इसे UHS स्पीड रेटिंग दी गई |

ध्यान दें इस क्लास के कार्ड को खरीदने या use करने से पहले यह देख लें कि आपका डिवाइस UHS फॉर्मेट को सपोर्ट करता है कि नहीं |

UHS स्पीड रेटिंग मुख्यतः 4K वीडियो के कारण ही आया क्योंकि इसके प्रोसेसिंग के लिए अधिक स्पीड की आवश्यकता होती है |

UHS क्लास Minimum स्पीड (MBPS)वीडियो फॉर्मेट /Video Format
UHS110 MB/sस्टैण्डर्ड डेफिनिशन (SD)

हाई डेफिनिशन (HD / FHD)

अल्ट्रा हाई डेफिनिशन (4K)

UHS330 MB/sस्टैण्डर्ड डेफिनिशन (SD)

हाई डेफिनिशन (HD / FHD)

अल्ट्रा हाई डेफिनिशन (4K)

वीडियो (V) स्पीड क्लास क्या है | What is Video (V) Speed Class in Memory card?

यह ख़ास तौर से वीडियो के लिए बनाया गया फॉर्मेट है जो कैमकॉर्डर, वीडियो कैमरा या अन्य वीडियो रिकॉर्डिंग डिवाइस के लिए प्रयोग किया जाता है |

इस फॉर्मेट का प्रयोग SDXC मेमोरी कार्ड में किया जाता है और यह हाई फ्रेम रेट वाले 8K वीडियो तक सपोर्ट करते हैं |

आप ऊपर दी गयी फोटो में देखें, मेरे पास यही एसडी मेमोरी कार्ड है जिसे मैं अपने सोनी A 6300 में 4K वीडियो के लिए प्रयोग करता हूँ |

V क्लास Minimum स्पीड (MBPS)वीडियो फॉर्मेट /Video Format
V66 MB/Sस्टैण्डर्ड डेफिनिशन (SD)

हाई डेफिनिशन (HD / FHD)

अल्ट्रा हाई डेफिनिशन (4K)

V10 10 MB/Sस्टैण्डर्ड डेफिनिशन (SD)

हाई डेफिनिशन (HD / FHD)

अल्ट्रा हाई डेफिनिशन (4K)

V30 30 MB/Sस्टैण्डर्ड डेफिनिशन (SD)

हाई डेफिनिशन (HD / FHD)

अल्ट्रा हाई डेफिनिशन (4K)

V60 60 MB/Sस्टैण्डर्ड डेफिनिशन (SD)

हाई डेफिनिशन (HD / FHD)

अल्ट्रा हाई डेफिनिशन (4K / 8K)

V9090 MB/Sस्टैण्डर्ड डेफिनिशन (SD)

हाई डेफिनिशन (HD / FHD)

अल्ट्रा हाई डेफिनिशन (4K / 8K)

माइक्रो एसडी कार्ड को एसडी जैसा कैसे यूज़ करें | How to Use Micro SD Card as SD?

card adapter

मान लें आपके पास कोई पुराना माइक्रो एसडी कार्ड पड़ा है और आप उसे अपने कैमरा में उपयोग करना चाहते हैं तो यह कैसे करेंगे ?

जी हाँ , इसके लिए आप एसडी कार्ड एडाप्टर (SD Card Adapter) कर प्रयोग कर सकते हैं |

इसके दो फायदे हैं ;

एक तो sd card adapter लैपटॉप के स्लॉट में सीधा मेमोरी क्रेड रीड हो जायेगा और दूसरा इसे कैमरे में फुल साइज़ एसडी कार्ड जैसा भी यूज़ किया जा सकता है |

अकसर ये एडाप्टर माइक्रो SD के साथ मुफ्त मिलते हैं पर अगर आपके पास ये नहीं हैं तब आप इन्हें अमेज़न से खरीद सकते हैं |

बेस्ट मेमोरी कार्ड कैसे चुने [10 बेहतरीन टिप्स] | 10 Tips to Choose Best memory cards

मेमोरी कार्ड डेटा

1. किसी भी memory card को खरीदने से पहले अपनी जरूरत और उसके स्पेसिफिकेशन को जरूर जान लें |

2. ऊपर दिया गया डेटा देखें जो यह समझने में मदद करेगा कि आपको कितने कैपेसिटी के एसडी मेमोरी कार्ड की जरूरत है |

3. नए वाले एसडी कार्ड (SDXC/SDUC) हर एक पुराने डिवाइस में सपोर्ट नहीं करते हैं | इसलिए आप उन्हें खरीदने से पहले यूजर मैन्युअल जरूर पढ़ें |

4. अगर आपका कैमरा या मोबाइल केवल HD वीडियो ही सपोर्ट करता है तब महंगा वाला V60 या V90 कार्ड लेने की आवश्यकता नहीं है |

5. अगर आप एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हैं तो अक्सर आपको बर्स्ट मोड का उपयोग करना होता होगा इसके लिए हाई स्पीड वाले कार्ड की आवश्यकता होगी जो बफर को तुरंत साफ़ कर देगा |

6. हाई स्पीड क्लास का एक फायदा यह भी है कि आप तेज गति से अपने कंप्यूटर में फोटो या वीडियो ट्रान्सफर कर सकते हैं |

7. नए प्रकार के कैमरे और स्मार्टफोन में पुराने फॉर्मेट वाले कम स्पीड एसडी कार्ड का प्रयोग न करें | हांलाकि यह सस्ता तो होगा पर फोटो/वीडियो सेव करने में एरर दिखायेगा या फिर वीडियो अटक अटक कर चलेगा |

8. एक साधारण यूजर जो 24 मेगापिक्सल फोटो और 4K वीडियो शूट करता है उसके लिए 64 GB, Class 10, U1, V20/30 वाला SDXC कार्ड बढ़िया रहेगा |

9. अगर आप गोप्रो कैमरा जैसा कोई एक्शन कैम उपयोग करते हैं तब आपको UHS III स्टैण्डर्ड वाला कार्ड ही लेना चाहिए |

10. अगर आप एक स्टिल फोटोग्राफर हैं जो केवल 24 मेगापिक्सल पर बस फोटो खींचता है तब आपका काम साधारण SDHC कार्ड से भी चल जायेगा |

शेयर करें!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top