भारत में टूरिस्ट गाइड कैसे बनें। कोर्स, फीस, संस्थान की जानकारी

आपने कभी टूरिस्ट गाइड की सेवा जरूर ली होगी अगर आपको घूमने फिरने का शौक है|

क्या आप यह चाहते हैं कि आपका यही शौक ही आपका कैरियर बने?

क्या आप भारत में एक सफल टूरिस्ट गाइड बनना चाहते हैं?

यदि इन सब सवालों का जवाब हां में है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपने इस सपने को साकार कर सकते हैं।

Tourist Guide बनने से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातों की संपूर्ण जानकारी हम अपने इस पोस्ट में आज देने वाले हैं।

इसलिए यदि आप एक सक्सेसफुल टूर गाइड बनना चाहते हैं, तो हमारे आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक पूरा अवश्य पढ़ें |

टूरिस्ट गाइड क्या होता है | What is Tourist Guide in Hindi

टूरिस्ट गाइड

Tourist Guide का Hindi Meaning होता है पर्यटकों का मार्गदर्शक या पथप्रदर्शक  |

यह व्यक्ति आपकी घूमने फिरने और किसी स्थान विशेष की सटीक जानकारी देने में मदद करता है, विशेषतौर पर जब आप अपने शहर से बाहर कहीं जाते हैं।

आमतौर पर इस फील्ड में वही लोग आते हैं जिनको घूमना फिरना बहुत ज्यादा पसंद होता है और जो एक अच्छी लाइफस्टाइल जीना चाहते हैं।

ऐसा इसलिए है क्योंकि इस टूरिज्म में करियर और रोजगार के अच्छे अवसर मिलते हैं।

Tourist Guide का कार्य काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि वह पर्यटकों के सामने अपने देश की छवि को प्रस्तुत करता है।

इसलिए यह उसके टैलेंट के ऊपर निर्भर करता है कि वह किसी भी ऐतिहासिक स्थल, धार्मिक स्थल, नेशनल म्यूजियम, संस्कृति, प्रकृति, कला एवं पर्यटन स्थान से संबंधित जानकारी पर्यटकों को कैसे बताता है।

हालांकि टूरिज्म में यह करियर काफी शानदार और दिलचस्प है लेकिन कई बार व्यक्ति को बहुत थका भी देता है।

अगर आप भी पर्यटक गाइड बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी पर्सनैलिटी को डिवेलप करने के साथ-साथ कोर्स भी करना होता है।

इतना ही नहीं आपको अपने कम्युनिकेशन स्किल को भी बेहतर से बेहतर बनाना होगा तभी आप इस फील्ड में रोजगार के बेशुमार मौके आसानी से प्राप्त कर सकेंगें।

भारत में टूरिस्ट गाइड के प्रकार | Type of Tour Guides in India

जैसा कि आपको पता ही होगा कि हमारा देश भारत दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले बहुत ही अधिक  विभिन्नताओं से भरा हुआ है।

यही वजह है कि आप अपनी पूरी जिंदगी भी भारत में घूमने और डिस्कवर करने में बिता सकते हैं।

इसलिए यदि हम टूरिस्ट गाइड को उनके कार्यों के आधार पर बांटे तो वह दो प्रकार के होते हैं जैसे कि –

1. भारत में लोकल टूरिस्ट गाइड | Local Tourist Guide in India

लोकल टूरिस्ट गाइड मुख्यतः पर्यटकों को अपने शहर या उसके आसपास की जगहों को घुमाने का काम करता  है।

लेकिन कई बार उसे अपने नगर से जुड़े हुए दूसरे शहरों को भी घुमाने का मौका भी मिलता है।

इस प्रकार से वह टूरिस्टों को संबंधित शहर के स्मारक, वन्यजीव अभयारण्य, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर घुमाता है एवं उन स्थानों से जुड़ी हुई जानकारी भी उपलब्ध कराता है।

लोकल टूरिस्ट गाइड के तौर पर काम करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के अनुभव की जरूरत नहीं होती है।

आप अपनी नॉलेज के हिसाब से बतौर लोकल टूरिस्ट गाइड काम कर सकते हैं।

लेकिन यह जरूरी है कि आपके पास पर्यटकों के हर सवाल का जवाब होना चाहिए।

2. भारत में टूर एस्कॉर्ट | Tour Escort in India

टूर एस्कॉर्ट का काम देखा जाए तो बहुत ज्यादा जिम्मेदारी वाला होता है क्योंकि इसमें उसे काफी लंबे टाइम तक पर्यटकों के साथ ही किसी जगह या शहर में रहना पड़ता है।

यह समय अवधि 10 दिन 20 दिन या फिर कई बार 1 महीने की या उससे अधिक भी हो सकती है।

ऐसे में टूर एस्कॉर्ट अपने ग्रुप के लिए एक प्रकार से हेड मेंबर जैसा होता है।

इसीलिए वह ग्रुप के सभी लोगों के घूमने फिरने, खाने-पीने, रहने और हर प्रकार की सुविधा के बारे में पूरा पूरा ख्याल रखता है।

यदि आप tour escort के रूप में काम करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेस्ट तरीका है कि आप पहले लोकल टूरिस्ट गाइड के तौर पर काम करें और अनुभव हासिल करें।

ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि बिना एक्सपीरियंस के आप टूर एस्कॉर्ट के तौर पर काम नहीं कर सकते।

देखना न भूलें!

भारत में पर्यटक गाइड बनने के लिए योग्यता | Qualifications to Become a Tourist Guide

tourist guide

भारत में टूर गाइड बनने के लिए किसी भी कैंडिडेट में निम्नलिखित योग्यता होनी जरूरी है –

  • इच्छुक व्यक्ति ने किसी भी सब्जेक्ट में 12वीं क्लास तक पढ़ाई की हो।
  • उम्मीदवार ने 12वीं के बाद पर्यटन और यात्रा में डिग्री, डिप्लोमा या फिर सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।
  • कैंडिडेट के कम्युनिकेशन स्किल्स काफी अट्रैक्टिव और दिलचस्प होने चाहिए जिससे कि वह हर बात को रोमांचक तरीके से बता सके।
  • कैंडिडेट की ट्रेवल और ज्योग्राफी पर अच्छी पकड़ होना आवश्यक है।
  • अपने देश के इतिहास और संस्कृति के बारे में भी ज्ञान होना चाहिए।
  • अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ किसी दूसरी विदेशी भाषा की भी जानकारी होना जरूरी है जिससे कि विदेशी पर्यटकों को हर जगह के बारे में जानकारी अच्छे से दी जा सके।
  • मिलनसार, धैर्यवान और उत्साही प्रवृति होनी चाहिए 

भारत में टूरिस्ट गाइड बनने के लिए कोर्स | Course to Become a Tour Guide

हमारे देश भारत में टूरिस्ट गाइड बनने के लिए कई प्रकार के कोर्स अवेलेबल हैं जैसे कि, पोस्टग्रेजुएट कोर्स, डिग्री कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स इत्यादि।

इसलिए आप किसी भी कोर्स को अपनी एजुकेशन और रूचि के अनुसार कर सकते हैं।

भारतीय पर्यटन मंत्रालय भी क्षेत्रीय स्तर के पर्यटक गाइड के लिए लाइसेंस प्रदान करता है जो 3 साल तक वैध रहता है फिर उसका रिन्यूअल करना पड़ता है |

भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय टूरिज्म गाइड कोर्सेज इस प्रकार से हैं –

  • टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन
  • टूरिज्म स्टडीज में ग्रेजुएशन
  • ट्रैवल और टूरिज्म मैनेजमेंट में बीए /बीबीए/बीएससी/बीकॉम
  • बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में मास्टर्स कोर्स
  • टूरिज्म मैनेजमेंट में एमए
  • टूरिज्म स्टडीज में मास्टर्स
  • ट्रैवल और टूरिज्म मैनेजमेंट में एमबीए
  • ट्रैवल मैनेजमेंट और एयरपोर्ट मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स
  • टूरिज्म गाइड में डिप्लोमा
  • ट्रेवल मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट
  • टूरिस्ट गाइड में सर्टिफिकेट कोर्स

टूरिस्ट गाइड कोर्स की फीस | Tourist Guide Course Fees

यदि आप भारत में टूरिस्ट गाइड बनना चाहते हैं और इससे संबंधित कोर्स की फीस जानना चाहते हैं तो कोर्स का शुल्क कई बातों के ऊपर डिपेंड करता है।

अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से अपना कोर्स करने का निश्चय लेंगे तो तब आपको गवर्नमेंट कॉलेज की अपेक्षा अधिक फीस देनी पड़ सकती है।

इसके अलावा कोर्स की फीस इस बात के ऊपर भी निर्भर होती है कि आप कितनी अवधि वाले कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक हैं।

जहाँ एक ओर शार्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स की फीस कम है वहीँ प्रोफेशनल डिग्री करने की फीस अधिक होती है |

वैसे आपको बता दें कि भारत में टूरिस्ट गाइड बनने के लिए 10,000 रुपए से लेकर दो लाख रुपए से भी अधिक फीस का भुगतान करना पड़ सकता है।

भारत में टूरिज्म करियर सम्बन्धी कोर्स करने के लिए संस्थान | Top Institutes for Tourism Courses

हमारे देश भारत में ऐसे अनेकों संस्थान हैं जहां से आप टूरिस्ट गाइड बनने के लिए कोर्स कर सकते हैं।

हम आपको कुछ बेहतरीन इंस्टीट्यूट्स के नाम बता रहे हैं जहां से आप टूरिज्म कोर्स कर सकते हैं –

  1. दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University)
  2. मुंबई यूनिवर्सिटी (Mumbai University)
  3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म न्यू दिल्ली (Indian institute of travel and tourism management New Delhi)
  4. कोलकाता यूनिवर्सिटी (Kolkata University)
  5. गोवा यूनिवर्सिटी (Goa University)
  6. मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म न्यू दिल्ली (Ministry of tourism New Delhi)
  7. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu vishwavidyalaya)
  8. विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट राजकोट (Vivekananda institute of travel and tourism management Rajkot)
  9. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University)
  10. ग्वालियर यूनिवर्सिटी (Gwalior University

भारत में टूरिस्ट गाइड की सैलरी | Tourist Guide Salary in India 

भारत में टूरिस्ट गाइड की सैलरी काफी आकर्षक होती है और शुरुआत में ही आपको 20,000 रुपए हर महीने आसानी से मिल जाते हैं।

आजकल ढेरों ऑनलाइन टूर एंड ट्रेवल कंपनियां खुल रही हैं जो तरह तरह के टूर पैकेज देती हैं और यहाँ पर करियर बनाने की काफी संभावनाएं हैं |

इसके अलावा जैसे-जैसे आपका इस क्षेत्र में एक्सपीरियंस बढ़ जाता है वैसे-वैसे आपका वेतन भी अधिक हो जाता है।

यदि आप मेहनती हैं और आपके अंदर स्किल हैं तो आप हर दिन फ्रीलांसर के तौर पर काम करके 2000 रूपए तक की अर्निंग भी कर सकते हैं।

इतना ही नहीं जब पीक सीजन होता है तो उस टाइम टूरिस्ट गाइड को दुगने पैसे कमाने का मौका मिलता है।

आज ऐसे बहुत सारे सफल टूरिस्ट गाइड हैं जो हर महीने एक लाख रुपए से भी अधिक कमा रहे हैं।

और अंत में…

आशा करते हैं कि आपको टूरिज्म में करियर बनाने सम्बन्धी यह लेख जरूर पसंद आया होगा |

आपने जाना कि आप भारत में सफल टूरिस्ट गाइड कैसे बनें और कोर्स, फीस, संस्थान इत्यादि की जानकारी भी मालूम हुई |

हमने इस पोस्ट में आपको उन सभी आवश्यक बातों के बारे में बताया जिनकी सहायता से आप भारत में एक सफल tourist guide बन सकते हैं।

इसलिए जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरे लोगों के साथ भी सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

यदि आपके मन में टूर गाइड बनने को लेकर कोई अन्य सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

शेयर करें!

1 thought on “भारत में टूरिस्ट गाइड कैसे बनें। कोर्स, फीस, संस्थान की जानकारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top