500 रु तक के बेस्ट ट्रैवल एसेसरीज | 10 Items Needed for a Trip!

Last Updated on September 7, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव

ट्रैवल एसेसरीज या यूँ कहें ट्रैवल गियर कुछ ऐसी जरूरी वस्तुएं हैं जो आपकी यात्रा को और भी बेहतर बनाती हैं |

आपकी डेस्टिनेशन के हिसाब से यात्रा के पैकिंग की लिस्ट बदल सकती है पर कुछ ऐसी जरूरी travel accessories हैं जो सभी प्रकार की यात्रा के लिए परफेक्ट हैं |

ये जरूरी वस्तुएं tech gadgets से लेकर baggage accessory से होते हुए आजकल के हिसाब से अत्यंत जरूरी चीजें जैसे फेस मास्क और  दवाई होल्डर तक हो सकती हैं |

वैसे भी आजकल कोविड की वजह से ट्रैवल का ढांचा ही बदल चूका है और इसलिए भविष्य में  स्मार्ट और सुरक्षित यात्रा करने के लिए ये best travel accessories आपके बहुत  काम आने वाली हैं |

मैंने यहाँ यह कोशिश की है कि इन सभी एसेसरी के दाम 500 रु तक ही रहें जिससे आप अपने पैसे बचाते हुए स्मार्ट शॉपिंग भी कर सकें |

तो फिर आइये देर किस बात की आइये जानते हैं उन 500 रु तक के बेस्ट ट्रैवल एसेसरीज के बारे में जो आपके बहुत काम आ सकते हैं (10 items needed for a trip) |

500 रु तक के बेस्ट ट्रैवल एसेसरीज | Best Travel Accessories Under Rs 500

नीचे दी गयी कुछ ऐसी बेहतरीन ट्रैवल एसेसरीज है जिनका मैं काफी समय से उपयोग कर रहा हूँ और ये सभी काफी काम आने वाली वस्तुएं हैं |

सबसे बड़ी बात यह काफी सस्ती हैं और इन्हें एक बार उपयोग कर के देखना तो बनता ही है |

1. मल्टी हेडफोन स्प्लिटर | Multi Headphone Splitter

मल्टी हेडफोन स्प्लिटर - ट्रैवल एसेसरीज

कई बार सफ़र के दौरान हम लोग लैपटॉप या टैबलेट पर कोई फिल्म देख रहे हों या फिर किसी मोबाइल ये कोई गाना सुन रहे हों तब इस एसेसरी की मदद से कई लोग एक साथ आवाज को सुन सकते हैं और वह भी बिना किसी को डिस्टर्ब किये |

यह 5-Way Multi-Headphone एक ऐसा ऑडियो स्प्लिटर है जिसके साथ एक बार में अधिकतम पांच लोगों के साथ ऑडियो साझा किया जा सकता है |

यह टेक गैजेट किसी भी स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, डेस्कटॉप या स्टीरियो सिस्टम के ऑक्स पोर्ट (3.5 mm) से लैस किसी भी डिवाइस में प्लग-इन हो सकता है |

इस  स्प्लिटर से आप पांच हेडफ़ोन/ईरफ़ोन जोड़ सकते हैं और अपने परिवार, दोस्तों या सहपाठियों के साथ यात्रा का आनंद ले सकते हैं |

यही नहीं अगर आप संगीत में रुचि रखते हैं तब इस स्प्लिटर की मदद से आप आपके पसंदीदा ट्रैक्स को आसानी से मिक्स भी कर सकते हैं

खूबियाँकमियां
एक बार में 5 हेडफ़ोन/ईरफ़ोन तक कनेक्ट करेंयुएसबी C पोर्ट की कमी
सॉंग मिक्सिंग फीचरपाँचों पोर्ट कनेक्शन पर आवाज़ धीमी
छोटा और मजबूत
अतिरिक्त लंबाई के लिए ऑक्स केबल

buy now button

2. यूनिवर्सल ट्रैवल एडाप्टर | Universal Travel Adapter

ट्रैवल एडाप्टर

अगर आप विदेश यात्रा पर हैं तो अक्सर आपको अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की चार्जिंग को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा होगा |

मेरे साथ तो ऐसा कई बार हुआ है इसलिए मैंने इस परेशानी से बचने के लिए एक Universal travel adapter ले कर रखा है |

सभी ट्रैवल एसेसरीज में जरूरी इस एडाप्टर की मदद से आप अपने गैजेट्स को 150 से अधिक देशों में चार्ज कर सकते हैं |

ऐसा नहीं है कि इसका उपयोग आप केवल विदेश यात्रा के दौरान ही कर सकते हैं बल्कि मैं तो इसे अपने सभी ट्रिप्स पर ले कर जाता हूँ क्योंकि यह एक मल्टीप्लग का भी काम दे जाता है |

इस travel adapter को कई प्रकार के उपकरणों जैसे एमपी3 प्लेयर, डिजिटल कैमरा, मोबाइल फोन, जीपीएस, पीडीए, ट्रैवल स्पीकर इत्यादि में उपयोग किया जा सकता है |

खूबियाँकमियां
150 से अधिक देशों में उपयोग किया जा सकता है पिन लचीले हैं, कुछ समय बाद ढीले हो सकते हैं
दो युएसबी पोर्ट हेअर ड्रायर, प्रेस जैसे अधिक पॉवर वाले विद्युत उपकरणों के लिए उपयुक्त नहीं
सुरक्षा शटर से लैस
फ़ास्ट चार्जिंग 

buy now button

3. हैंड सैनिटाइज़र | Hand Sanitizer

हैंड सैनिटाइज़र 

कोविड-19 के कारण आजकल हैंड सैनिटाइज़र ( 70% अल्कोहल) अपने साथ रखना बहुत जरूरी हो जाता है भले ही आप यात्रा ही क्यों न कर रहे हों |

Dettol का यह Hand Sanitizer Liquid Gel Flip-top यहाँ आपके बहुत काम आयेगा जो 10 के पैक में अमेज़न पर उपलब्ध है |

सबसे अच्छी बात यह है कि एक बोतल केवल 50 मिलीलीटर की है और आप इनमें से दो को अपने साथ हवाई यात्रा के दौरान भी ले जा सकते हैं |

ध्यान  दें – प्रत्येक यात्री हवाई जहाज में करीब  50 मिलीलीटर तक लिक्विड या जेल ले जा सकते हैं |

वैसे भी, कोविड ख़त्म होने के बाद भी यह यात्रा के दौरान काम आने वाली चीज है क्योंकि यह  तरह तरह के बैक्टीरिया और वायरस से आपकी सुरक्षा जो करता है |

खूबियाँकमियां
डेटॉल जैसा भरोसेमंद ब्रांडकुछ नहीं
पानी के बिना 99.9% कीटाणुओं को मारता है
छोटा और आसानी से पॉकेट में आ जाता है 
चिपचिपा नहीं 

buy now button

4. इलेक्ट्रॉनिक्स एसेसरीज आर्गेनाइजर बैग | Electronics Accessories Organizer Bag

इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रैवल एसेसरीज बैग

यात्रा के दौरान हमारे पास रखने के लिए ढेरों इलेक्ट्रॉनिक्स एसेसरीज जैसे टैबलेट कंप्यूटर, पावर बैंक, मोबाइल फोन चार्जर, केबल, लैपटॉप एडेप्टर, हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड इत्यादि होते हैं |

अपने ट्रैवल बैग में इन्हें जहाँ तहां जगह मिले ठूंसना पड़ता है और जब भी बैग को खोला जाता है कई छोटी छोटी चीज़ों इधर की उधर हो जाती हैं |

इन सब मुसीबतों से बचने का सबसे बढ़िया जरिया है House of Quirk कंपनी का यह Electronics Accessories Organizer Bag जिसमें ढेर सारी जगह है |

यह ट्रैवल एसेसरी किसी भी प्रकार की यात्रा के लिए परफेक्ट है क्योंकि इसमें डिवाइडर दिए गए हैं जिन्हें आप अपनी आवश्यकताओं के हिसाब से एडजस्ट  कर सकते हैं |

यह वाटरप्रूफ तो है ही साथ ही साथ यह बड़ी ही आसानी से आपके लगेज में फिट भी हो जाता है |

खूबियाँकमियां
बढ़िया और एडजस्टेबल स्पेस साधारण ज़िप क्वालिटी 
वाटर और शॉक प्रूफ 
पोर्टेबल है और पानी में धो सकते हैं 
बढ़िया नायलॉन का बना हुआ 

buy now button

5. 3 in 1 ट्रैवल एसेसरीज कॉम्बो : Travel Neck Pillow, Sleeping Eye Mask and Black Zipper Case for Earphone

ट्रैवल एसेसरीज कॉम्बो  

TRAJECTORY ब्रांड का यह कॉम्बो सभी ट्रैवल एसेसरीज में बड़े काम का है जो सभी प्रकार की यात्रा विशेषतः हवाई यात्रा में उपयोग किया जा सकता है |

अलग अलग खरीदने के बजाय इस कॉम्बो का फायदा यह है कि आपको एक ही पैकेज में नेक पिलो, ऑय मास्क और एक ईयरफ़ोन का केस भी मिल जाता है |

नेक पिलो के साथ एक हुक भी दिया गया है जिसकी मदद से आप इसे अपने बैकपैक या लगेज पर टांग सकते हैं |

खूबियाँकमियां
नरम और आरामदायक। कवर धुल नहीं सकते | स्टीमिंग करना पड़ेगा  
ऑय मास्क रौशनी में भी बढ़िया अँधेरा कर देता है पॉलिएस्टर फाइबर का बना
ईयरफ़ोन पाउच मजबूत है 
6 महीने की वारंटी  

buy now button

देखना न भूलें !

6. जूते/चप्पलों के लिए पोर्टेबल बैग | Portable Travel Shoe Bag

ट्रैवल एसेसरीज पोर्टेबल बैग

यात्रा के दौरान मैं अपने जूते चप्पलों को किसी पेपर या पॉलिथीन में बाँध कर रखता था जब तक मुझे Lify कंपनी के इस Portable Travel Shoe Tote Bags के बारे में पता नहीं था |

यह शानदार ट्रैवल एसेसरी बड़े काम का है और बढ़िया क्वालिटी के फैब्रिक से बना हुआ है और इसे लॉक भी किया जा सकता है |

यह आकार में भी बड़ा है (16″X12″) जिसके कारण सभी साइज़ के जूते चप्पल इसमें आसानी से आ जाते हैं |

वैसे मेरे हिसाब से तो यह केवल कहने के लिए ही जूते चप्पलों का बैग है क्योंकि यह काफी मल्टीपरपस है और ढेरों तरीके से उपयोग में लाया जा सकता है |

महिलाओं और पुरुषों के साधारण जूतों के अलावा नृत्य के जूते, बच्चों के जूते, फ्लिप फ्लॉप, स्नीकर्स, कपड़े, अंडरवियर, हैंडबैग, पर्स, हाइकिंग- टेनिस – गोल्फ जूते या फिर पैकिंग के लिए एक आदर्श आर्गेनाइजर के रूप में उपयोग किया जा सकता है |

खूबियाँकमियां
ढेरों प्रकार से उपयोगी है यह ट्रैवल एसेसरीकई बार के लगातार उपयोग के बाद क्वालिटी तनिक बिगड़ने लगती है | 
पारदर्शी झरोखा जिससे आप सामान को पहचान सकें  
सामान को नमी से सुरक्षित रखें – वाटरप्रूफ 
बड़ा आकार   

buy now button

7. पोर्टेबल डिजिटल वेइंग मशीन | Portable Digital Weighing Machine

वजन करने वाला ट्रैवल एसेसरीज 

क्या आप अधिकतर हवाई यात्रा करते हैं तब सामान के वजन की अहमियत आपको जरूर पता होगी |

अधिकतर बार ऐसा होता है कि आप सामान पैकिंग कर के एयरपोर्ट जाते हैं और वहां पता चलता है कि आपका तो सामान तयं वजन से अधिक है |

इन सब परेशानियों से बचने का तरीका है कि आप पहले से सम्मान का वजन कर के जाएँ |

CARDEX कंपनी के इस Electronic Balance Portable Hook Weighing Machine से आप का काम बहुत आसान हो जाता है क्योंकि यह पोर्टेबल होने के साथ साथ 50 किलो तक अधिकतम भार भी तौल सकता है |

वैसे यह काफी छोटा है तो इसे आप अपने साथ यात्रा में भी ले जा सकते हैं जिससे आगे भी यह आपके काम आता रहे |

इसके छोर पर यह स्टील का मजबूत हुक दिया हुआ है जिससे आप तरह तरह के सामानों का वजन ले सकते हैं |

डिजिटल रीडिंग देखने के लिए इसमें एक एलसीडी पैनल भी दिया हुआ है |

खूबियाँकमियां
डिजिटल डिस्प्ले 100 में 1 बार गलत रीडिंग देने पर पॉवर ऑफ करना पड़ता है 
50 किलो तक का वजन तौल सकते हैं  
मजबूत स्टील हुक 
आसान ऑपरेशन 

buy now button

8. पोर्टेबल ट्रैवल सिलाई एसेसरी किट | Portable Travel Sewing Kit

 ट्रैवल एसेसरीज की लिस्ट में यह पोर्टेबल ट्रैवल सिलाई किट घर के साथ साथ यात्रा के लिए भी विशेष रूप से उपयुक्त है |

यह कॉम्पैक्ट सिलाई किट यात्रा के दौरान किसी भी आपातकालीन मरम्मत या दैनिक सिलाई के लिए उपयोग में लाई जा सकती है चाहे वह कोई टूटा हुआ बटन लगाना हो या फिर किसी खुली हुई सिलाई को दुरुस्त करना हो |

यह Portable Travel Sewing Kit बहुत कॉम्पैक्ट और हल्का है जिससे कहीं भी रखा जा सकता है |

यही नहीं इस पोर्टेबल ट्रैवल सिलाई एसेसरी किट में हर समय हर चीज को व्यवस्थित रखने के लिए सिक्योर-लॉक इलास्टिक स्ट्रैप भी दिए गए हैं |

इस बॉक्स में आपको मिलता है सूई सेट, रंगीन धागे, टेप, सेफ्टी पिन, कटर और भी कई सिलाई एसेसरीज |

अपने यात्रा पैकिंग लिस्ट में इस जरूरी एसेसरी को रखना न भूलें |

खूबियाँकमियां
सभी जरूरी सिलाई एसेसरीज एक ही बॉक्स में कुछ नहीं  
हल्का और पोर्टेबल  
बढ़िया क्वालिटी और टिकाऊ 
सभी जरूरी रंग के धागे उपलब्ध 

buy now button

9. ट्रैवल पासपोर्ट होल्डर | Travel Passport Holder Wallet Case

ट्रैवल पासपोर्ट होल्डर

यह जरूरी ट्रैवल एसेसरी आपके बड़े काम आयेगी अगर आप विदेश यात्रा करने जा रहे है क्योंकि इस दौरान पासपोर्ट को सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है |

अब आपको अपनी जेब या बैकपैक में ट्रैवल डाक्यूमेंट्स भरने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस पासपोर्ट होल्डर/वॉलेट के अंदर अपने दस्तावेजों को बड़े करीने से सुरक्षित रख सकते हैं |

इस इम्पोर्टेड  ट्रैवल पासपोर्ट होल्डर केस में 4 पासपोर्ट पॉकेट, 4 क्रेडिट कार्ड स्लॉट, 1 टिकट स्लॉट, 1 मोबाइल कम्पार्टमेंट, 1 मनी जिपर पॉकेट, 1 सिक्के जिपर पॉकेट, 1 रिमूवेबल हैंड स्ट्रैप और 1 पेन होल्डर हैं | 

यात्रा के लिए यह बहुत परफेक्ट पासपोर्ट केस है जो आपके बैकपैक, पर्स, ब्रीफकेस, ट्रैवल बैग में बड़ी ही आसानी से फिट हो जाता है|

इस होल्डर का मल्टीपरपस उपयोग किया जा सकता है जरूरी नहीं कि आप विदेश यात्रा पर ही हों |

इसमें इतनी जगह है कि आप पासपोर्ट के अलावा भी टिकट, कूपन, बोर्डिंग पास, कार्ड, फोन, पेन, नकद इत्यादि रख सकते हैं और इसे किसी भी यात्रा के दौंरान इस्तेमाल कर सकते हैं |

खूबियाँकमियां
ढेर सारे स्लॉट्स और मल्टीपरपस उपयोगलटकाने के लिए पट्टी नहीं है
वाटर रेसिस्टेंट 
विदेश यात्रा के लिए बेहतरीन एसेसरी
ले जाने में आसान 

buy now button

10. मल्टीपरपस ट्रैवल आर्गेनाइजर | MultiPurpose Travel Organizer

मल्टीपरपस ट्रैवल आर्गेनाइजर असेसरी  

ये मल्टीपरपस ट्रैवल आर्गेनाइजर आपकी यात्रा की पैकिंग के दौरान सामान को व्यवस्थित करने में मदद करता है और आपके लगेज स्पेस का पूरी तरह से उपयोग करने में सहायता करता है |

इसमें दिए गए पैकिंग क्यूब्स मल्टीपरपस हैं जिनमें  2 बड़े, 1 मध्यम, 2 छोटे बैग कपड़ों के लिए और 1 कपड़े धोने का बैग शामिल है |

एक पैकिंग क्यूब में ड्रेस या शर्ट हो सकती है जबकि दूसरे में पैंट या स्कर्ट रखी जा सकती है |

छोटे वाले क्यूब्स में आप अंडरगारमेंट्स और/या पर्सनल ग्रूमिंग सप्लाई रख सकते हैं वहीँ कुछ क्यूब्स का उपयोग साफ कपड़ों को गीली या गंदी वस्तुओं से अलग करने के लिए कर सकते हैं |

पूरा मटेरियल नायलॉन का बना हुआ है और वाटर रेसिस्टेंट भी है |

आपके सामान के लिए बिल्कुल सही आकार जिसे आप किसी भी प्रकार की यात्रा में उपयोग कर सकते हैं |

  • मेश बैग L: 40 X 31 X 12 सेमी
  • मेशबैग M: 31 X 28 X 12 सेमी
  • मेशबैग S: 30 X 21 X 12 सेमी
  • लाँड्री बैग L: 34 X 27 सेमी
  • लाँड्री-बैग M: 27 X 26 सेमी
  • लाँड्री बैग S: 26 X 17 सेमी
खूबियाँकमियां
मल्टीपरपस उपयोगजिपर थोड़ा हैवी ड्यूटी हो सकता था 
वाटर रेसिस्टेंट कई बार के लगातार उपयोग के बाद क्वालिटी तनिक बिगड़ने लगती है | 
यात्रा के लिए बेहतरीन एसेसरी
लगेज स्पेस की बचत

buy now button

 

** Yatragraphy is a participant in the Amazon Services (India) Associates Program, an affiliate advertising program designed to provide a means for sites to earn advertising fees by advertising and linking to Amazon.in

** खरीददारी के लिए व्यक्त की गई राय लेखक के अपने अनुभव पर आधारित हैं|

शेयर करें!

1 thought on “500 रु तक के बेस्ट ट्रैवल एसेसरीज | 10 Items Needed for a Trip!”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top