इंस्टेंट फोटो खींचने वाला कैमरा क्या है और कितने का आता है?

Last Updated on April 21, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव

झटपट फोटो खींचने वाला कैमरा जिसे इंस्टेंट कैमरा (Instant Camera) भी कहा जाता है अपनी सादगी और आसान कण्ट्रोल के कारण आजकल बहुत मशहूर हो रहा है |

ठीक बिलकुल एसएलआर कैमरे के जैसे ही इनमें  फोटो खींचने के लिए रील डालनी पड़ती है पर यह पुराने से तनिक अलग होता है |

ऐसे टाइप के कैमरे फोटो खींचने के साथ साथ उसे कुछ ही मिनटों में अपने आप डेवेलोप भी कर देते हैं और फिर आपको रील को किसी स्टूडियो में नहीं देना पड़ता है जिससे समय बचता है |

इसे कहते हैं पुराना तरीका (रेट्रो स्टाइल) एक नए कलेवर में |

आपने Polaroid कैमरे का नाम तो ज़रूर सुना होगा जिसने पहला इंस्टेंट कैमरा बनाया था |

हांलाकि पोलारोइड की पुरानी तकनीक वाले फिल्म कैमरे आजकल तो नहीं आ रहे हैं पर इसी तकनीक के आधार पर कई नई कंपनियां बाज़ार में दस्तक दे चुकी हैं जिनके इंस्टेंट फिल्म कैमरे लोगो को बहुत पसंद आ रहे हैं |

कुछ ऐसे ही कैमरे हैं Fujifilm Instax Series, Leica, Lomography और Polaroid.

अगर आप जानना चाहते हैं कि –

  • Instant Camera क्या है और कितने का आता है?
  • फोटो निकलने वाले कैमरा को कैसे यूज़ करें ?
  • आपको अपने या अपने बच्चों के लिए यह शानदार कैमरा क्यों लेना चाहिए?

तो बने रहें हमारे साथ |

विषय-सूची छिपाएं
बेस्ट इंस्टेंट फोटो खींचने वाला कैमरा कितने का आता है | Best Instant Cameras [2022]

इंस्टेंट फोटो खींचने वाला कैमरा क्या है | What is Instant Camera?

फोटो खींचने वाला कैमरा

इंस्टेंट कैमरा एक ऐसा अनोखा कैमरा है जिसमें एक खुद से ही डेवेलोप होने वाली फिल्म होती है और शटर क्लिक होने के बाद फोटो रासायनिक प्रक्रिया के द्वारा अपने आप  तैयार हो कर बाहर आ जाती है |

अगर आप फिल्म फोटोग्राफी के शौकीन हैं या अपने चाहने वाले या बच्चों को रेट्रो फोटोग्राफी सिखाना चाहते हैं तब आपके लिए ऐसे instant camera बेहतरीन हैं | 

सबसे बड़ी बात आपकी फोटो अपने आप ही प्रिंट हो जाएगी और ये कैमरा ब्लैक एंड वाइट के साथ ही रंगीन फोटो खींचने खींचने में भी सक्षम है | 

पर ध्यान दें कि इस्टैंट फिल्म कैमरा का मतलब है कि आपके पास केवल एक ही चांस है फोटो खींचने का |

अगर आप जानना चाहते हैं इनकी कार्यप्रणाली के बारे में तब आप हमारा यह पोस्ट जरूर देखें – कैमरा कैसे काम करता है?

वैसे तुरंत फोटो निकालने वाला कैमरा के नाम पर सभी को Polaroid की याद जरूर आती होगी जिसका भी एक जमाना था |

बस क्लिक करो, दो मिनट इन्तजार करो, फोटो बाहर आने पर उसे हिला कर सुखाओ …….बस हो गयी आपकी फोटो तैयार |

डिजिटल कैमरा और स्मार्टफोन आने से पहले यही तकनीक लोगों के लिए बहुत नई थी पर धीरे धीरे यह ख़त्म होती चली गयी | 

पर आजके जमाने में विंटेज गैजेट का क्रेज बढ़ता जा रहा है और इसलिए युवा शटरबग्स इंस्टेंट कैमरा की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं | 

कौन नहीं चाहेगा ऐसा कैमरा जो तत्काल फोटो प्रिंट करे और आपके जीवन के बहुमूल्य पलों को हमेशा के लिए संजो के रखे |

आप चाहे तो इन्हें खुद इस्तेमाल करें या फिर ऐसे कैमरे शादी, जन्मदिन जैसे  किसी ख़ास मौको पर गिफ्ट देने के लिए भी बहुत अच्छे हैं |

तुरंत फोटो निकालने वाला कैमरा को कैसे यूज़ करें | How to Use Instant Camera?

How to Load: Instax Mini 11
 

अगर आपने मेरे जैसे पुराने रील वाले एसएलआर कैमरे का उपयोग किया है तब तो आप झटपट फोटो खींचने वाला कैमरा का प्रयोग बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते हैं |

मेरी फोटोग्राफी यात्रा के बारे में जानने के लिए पोस्ट जरूर पढ़ें |

यहाँ पर एक बात ध्यान देने वाली है कि फिल्म कार्ट्रिज का प्रयोग सावधानी से करें और उसे ठीक वैसे ही लोड करें जैसा कि निर्देशों में दिया गया है।

Instant photo camera का उपयोग ऐसे करें

1. कैमरा फिल्म को कम रौशनी में ही पैक से बाहर निकालें क्योंकि अधिक रौशनी से सभी फिल्म खराब हो सकती है |

2. अब फिल्म के कार्ट्रिज को धीरे से कैमरे के अन्दर डालें फिर शटर दबाएं उसके बाद एक फिल्म कवर बाहर आ जाएगा|

3. जैसे ही रील लोड हो जाएगी तब आपका इंस्टैंट कैमरा दिखाएगा कि इतने नंबर फिल्म भरी हुई हैं मतलब आप इतनी फोटो ही खींच सकते हैं |

4. अब आपका instant camera फोटो खीचने के लिए तैयार है और जैसे जैसे आप तस्वीरें लेते जायेंगे कैमरा आपको बताएगा कि कितनी फिल्में अभी बाकी हैं |

इंस्टैंट फोटोग्राफी करने से पहले ध्यान दें | Things to Note Before Using Photo Print Camera

1. अलग अलग कैमरे के हिसाब से एक फोटो को पूरी तरह से डेवेलोप होने में लगभग 1 – 5 मिनट का समय लगता है, या इससे अधिक भी लग साथ है जो रौशनी पर निर्भर करता है |

2. फोटो निकालने के बाद आप उसे बहुत जोर से हिलाएं नहीं बल्कि इसे तेज रोशनी से दूर एक समतल सतह पर धीरे से रख दें |

3. कुछ समय बाद आपकी फोटो पूरी तरह से तैयार हो जाएगी, अब आप इसे अपने फोटो एल्बम में सेव कर दें |

4. वैसे आप जान लें इन इंस्टैंट कैमरा में ज़ूम लेंस तो होता नहीं तो अच्छी पोर्ट्रेट तस्वीरें लेने के लिए पास जाएँ  |

5. इंस्टेंट कैमरा से फोटोग्राफी करने में जल्दी न करें बल्कि धैर्य से काम लें क्योंकि फिल्म महँगी पड़ती है और बार बार आप उसे बरबाद नहीं कर सकते |

6. वैसे भी फोटो के लिए आपके पास केवल एक ही चांस है इस बात का ध्यान दें |

7. एक बात और है कि शुरूआती वाले photo print camera में फोटो एक डेबिट कार्ड के बराबर होती है इसलिए आपको पहले से ही प्लान बनाना होगा कि आपको किस प्रकार की फोटो खींचनी है |

इंस्टेंट फोटो खींचने वाला कैमरा खरीदने से पहले क्या देखें | What to Look Before Buying Instant camera?

जैसा मैंने ऊपर बताया कि एक इंस्टेंट कैमरा को उपयोग करने में बहुत मजा आता है क्योंकि कुछ ही मिनटों में एक फोटो आपके हाथ में होती है |

पोलेरोइड के बाद आजकल कुछ सालों में ढेर साड़ी कंपनियों के झटपट फोटो बनाने वाले कैमरे बाजार में आये हैं पर क्या आप आँख बंद कर इनमें से कुछ भी ले लेंगे |

नहीं न….

बिलकुल !

तो फिर आइये जानें वो क्या ख़ास फीचर हैं जिन्हें आपको एक इंस्टेंट कैमरा खरीदने से पहले देखना चाहिए |

1. इंस्टेंट फोटो खींचने वाला कैमरा किस प्रकार की फिल्म रील का उपयोग करता है |Type of Film Used for Instant Camera?

इंस्टेंट फोटो बनाने वाला कैमरा

अब तक आप समझ ही गए होंगे कि झटपट फोटो बनाने वाला कैमरा में फिल्म रोल का इस्तेमाल होता है पर किसी कंपनी कि फिल्म अच्छी है यह कैसे पता करें?

तो आइये कुछ मशहूर इंस्टेंट कैमरा कंपनी के फिल्म रोल के बारे में जानते हैं और यह डेवलप होने में कितना समय लेता है |

Fujifilm InstaxKodak SmilePolaroid
फिल्म टाइपइनस्टैक्स फिल्म (Instax Film)जिंक फोटो पेपरi- टाइप फिल्म
फोटो में बॉर्डर हाँ (मोटा बॉर्डर)नहींऑप्शनल
फोटो डेवेलोप होने में समय1-3 मिनट2-5 मिनट5-8 मिनट
फिल्म क्वालिटी साधारणवाटरप्रूफ और टिकाऊसाधारण
फोटो क्वालिटी नेचुरल और बेस्टसाधारणथोड़े दबे से रंग (रेट्रो लुक)

अगर आप इस टेबल को देखते हैं तब पाएंगे कि फूजीफिल्म के इनस्टैक्स में मोटे बॉर्डर के साथ फोटो आती है पर इसकी क्वालिटी सबसे बढ़िया होती है |

Kodak का जिंक पेपर वाटरप्रूफ और टिकाऊ है जिससे आपकी फोटो खराब नहीं होगी  वहीँ रेट्रो लुक के के लिए आप पोलारोइड कैमरा देख सकते हैं | 

वैसे फिल्म के हिसाब से देखा जाये तब कुछ चीज़ों को छोड़ कर Fujifilm Instax हर चीज़ में बाज़ी मारता नज़र आता है |

2. झटपट कैमरा किस साइज़ और कैसी क्वालिटी के फोटो खींचता है | Photo Print Camera Size & Quality?

ये बात तो आप ध्यान रखें कि इंस्टेंट कैमरा की फोटो क्वालिटी लेज़र या इंकजेट प्रिंट्स के बराबर नहीं होगी |

अलग अलग प्रकार की कैमरा कंपनी के हिसाब से फोटो कम या अधिक डार्क या फिर सैचुरेटेड हो सकती है और डिजिटल प्रिंट्स के अपेक्षा कम शार्प होती है |

वैसे Fujifilm Instax और lomography कैमरा से खींची गयी फोटो प्राकृतिक लगती हैं जो कि बढ़िया है |

आपको फोटो क्वालिटी के अलावा उनकी साइज़ यानि आकार प्रकार का भी ख्याल रखना होगा |

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अधिकतर फोटो जो इंस्टेंट कैमरा से खींची जाती हैं वह आपके डेबिट कार्ड से थोड़ी बड़ी होती हैं जिन्हें स्क्रैपबुक के लिए उपयोग किया जा सकता है |

नीचे दी गयी ग्राफ़िक में आप देख सकते हैं कि इंस्टेंट कैमरा से खींची गयी फोटो की साइज़ क्या होती है जहाँ हमने fujifilm और पोलारोइड का उदहारण लिया है |

फोटो साइज़

 

आप यहाँ देख सकते हैं कि अपने जरूरत के हिसाब से ही आपको कैमरा चुनना होगा |

जहाँ फुजीफिल्म इन्स्टैक्स की फोटो आपको तीन साइज़ मतलब मिनी, स्क्वायर और वाइड फॉर्मेट में मिलती है वहीँ और बड़ी फोटो के लिए आप पोलारोइड कैमरा के साथ जा सकते हैं |

3. इंस्टेंट फोटो कैमरा का फिल्म रोल कितने का आता है | Instant Camera Film Price?

अगर आप इंस्टेंट फोटो खींचने वाला कैमरा लेने की सोच रहे हैं तब आपको एक बात ध्यान में रखनी है कि हर बार आपको फोटो फिल्म यानि रील के लिए अतिरिक्त दाम देने होंगे |

आप जो भी कैमरा चुनने वाले हैं उसके लिए आप पहले से यह देख कर रखें कि कैमरा फिल्म का दाम कितना है और प्रति फोटो निकालने में आपका कितना खर्चा पड़ेगा |

चलिए इसे एक उदहारण से समझते हैं |

इंस्टेंट फोटो खींचने वाला कैमरा फिल्म मान लें आपने फुजीफिल्म इन्स्टैक्स मिनी का 10 फिल्म वाला पैक ले लिया जो अमेज़न पर आपको लगभग साढ़े पांच सौ रु तक का मिल जायेगा |

इस हिसाब से देखा जाये तब आपको प्रति फोटो का दाम करीब पचपन रु पड़ा |

वहीं अगर कोडैक के जिंक पेपर की बात करें तब स्माइल इंस्टैंट कैमरा फिल्म का दाम 2600 रु से शुरू होता है, 10 फिल्म वाले पैक के लिए |

इस हिसाब से तो आपको कोडैक पेपर के लिए 260 रु प्रति फोटो खर्च करने होंगे पर हाँ इनकी क्वालिटी भी सबसे बढ़िया होती है और यह वाटररेसिस्टेंट भी होते हैं |

4. इंस्टैंट फोटो कैमरा में क्या ख़ास फीचर हैं | Instant Camera Main Features?

अब तक आपने तुरंत फोटो निकालने वाला कैमरा के बारे में जाना पर इन्हें खरीदने से पहले आपको कुछ ख़ास फीचर पर भी ध्यान देना होगा |

ये कुछ ऐसे फीचर हैं जो आपके फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को बढ़ा देंगे और अगर आप इन्हें अपने बच्चों को गिफ्ट देते हैं तब ये फीचर उनके बड़े काम आएंगे |

आइये देखें कुछ ख़ास ऐसे ही फीचर के बारे में :

  • कैमरा ब्रांड – जी हाँ बेहतरीन ब्रांड बहुत जरूरी है किसी प्रकार के वारंटी या रिपेयर के लिए अगर कुछ परेशानी आती है तब | इस हिसाब से फुजीफिल्म और पोलारोइड बढ़िया ब्रांड्स हैं | वैसे इनके अलावा भी कोडैक, लाईका, कैनन और लोमोग्राफी जैसे ब्रांड्स भी इंस्टैंट कैमरा बनाते हैं |
  • ऑटो एक्सपोज़र कण्ट्रोल  – अगर आप इस फीचर के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तब आप हमारा यह लेख जरूर पढ़ें – एक्सपोजर क्या है?
  • इनबिल्ट फ़्लैश – कम रौशनी के लिए जरूरी 
  • ऑटोफोकस– शार्प फोटो के लिए जरूरी
  • एडिटिंग और फिल्टर्स – कुछ कैमरा जैसे फुजीफिल्म इंस्टैक्स लीप्ले और इंस्टैक्स स्क्वायर एसक्यू 20 में इनबिल्ट फिल्टर्स, फ्रेम और फोटो रिव्यु की सुविधा भी है | 
  • सेल्फी टाइमर – कुछ कैमरा जैसे इन्स्टैक्स के मिनी 11 में तो सेल्फी का भी विकल्प है और इसके लिए टाइमर जरूरी है |
  • डिजिटल फोटो स्टोरेज के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट – जैसे पोलारोइड का Snap इंस्टैंट कैमरा 32 GB के माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है |

इंस्टैंट फोटो बनाने वाला कैमरा

5. झटपट फोटो बनाने वाला कैमरा उपयोग में कैसा है | DSLR vs Instant Camera

भारी भरकम डीएसएलआर की अपेक्षा इंस्टैंट कैमरे काफी हलके होते हैं और इन्हें खरीदने से पहले आपको देखना होगा कि किस टाइप का कैमरा आपके लिए परफेक्ट होगा |

जैसे  कोडैक के जिंक पेपर वाले कैमरे हलके होते हैं वहीँ पोलारोइड कैमरे अपेक्षाकृत भारी होते हैं और बच्चों के पकड़ने के लिए ठीक नहीं हैं | 

बेस्ट इंस्टेंट फोटो खींचने वाला कैमरा कितने का आता है | Best Instant Cameras [2022]

अगर आप एक बेस्ट इंस्टैंट फोटो बनाने वाले कैमरा की तलाश में हैं तब आइये आपको बताते हैं इस साल के कुछ बढ़िया कैमरे |

वैसे आगे बढ़ने से पहले आपको बताता चलूँ कि हमारा यह पोस्ट देखना न भूलें अगर आप फोटो खींचने के लिए 50,000 रु तक के बेस्ट डीएसएलआर कैमरा की तलाश में हैं

1.  Fujifilm Instax Mini 9 – सबसे सस्ता और आसान ऑपरेशन वाला इंस्टैंट कैमरा | Cheap Instant Camera

इंस्टैंट फोटो खींचने वाला कैमराbuy now button

2. Fujifilm Instax Mini 11 – बच्चों के लिए बेहतरीन इंस्टैंट कैमेरा | Best Instant Photo Camera for Kids

फोटो खींचने वाला कैमरा buy now button

3. Polaroid Now – फोटोग्राफर के लिए बेस्ट पोलारोइड कैमरा | Best Polaroid Camera for Photographers

polaroid camera
buy now button4. KODAK Smile Instant Print Digital Camera – बेस्ट डिजिटल इंस्टैंट एचडी फोटो खींचने वाला कैमरा | Instant HD Photo Print Camera

फोटो खींचने वाला कैमराbuy now button

5. Fujifilm instax Wide 300 – बड़े प्रिंट के लिए बेस्ट इंस्टेंट कैमरा | Instant Camera for Large Prints

इंस्टैंट फोटो बनाने वाला कैमरा

buy now button6. Fujifilm Instax Square SQ1 – बेहतरीन चौकोर प्रिंट्स के लिए | Best Square Photo Print Camera

इंस्टेंट फोटो बनाने वाला कैमरा buy now button

7. Canon Ivy CLIQ – बेस्ट इंस्टेंट सेल्फी कैमरा | Best Instant Selfie Camera

इंस्टैंट कैमरा कैनन buy now button

8. Fujifilm Instax Mini 90 Neo Classic – बेस्ट रेट्रो और स्टाइलिश लुक वाला इंस्टेंट  कैमरा | Best Stylish Instant Camera

इंस्टेंट फोटो खींचने वाला कैमरा buy now button

** Yatragraphy is a participant in the Amazon Services (India) Associates Program, an affiliate advertising program designed to provide a means for sites to earn advertising fees by advertising and linking to Amazon.in

** खरीददारी के लिए व्यक्त की गई राय लेखक के अपने अनुभव पर आधारित हैं|

शेयर करें!

2 thoughts on “इंस्टेंट फोटो खींचने वाला कैमरा क्या है और कितने का आता है?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top