Shutter Count क्या है | जाने आपके कैमरे की जिंदगी कितनी बची है?

Last Updated on February 7, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव

Shutter Count एक ऐसी संख्या है जिसकी मदद से आप यह पता कर सकते हैं कि किसी प्रकार के कैमरा का कितना उपयोग हुआ है यानि उसने कुल कितनी फोटो खींची है |

अब आप पूछ सकते हैं कि क्या इसके बारे में जानना इतना जरूरी है?

जी हाँ, जैसे जैसे हमारा कैमरा बूढ़ा होता जाता है वैसे वैसे उसका शटर काउंट भी बढ़ता जाता है और इस नंबर से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका कैमरा कब काम करना बंद कर देगा |

यह एक ऐसी चीज  है जिसके बारे में बहुत ही कम लोगो को पता होता है और इसका प्रयोग आप एक सेकंड हैण्ड कैमरा खरीदने के दौरान भी कर सकते हैं |

हो सकता है आप जो सेकंड हैण्ड कैमरा खरीद रहे हों वह हद से अधिक उपयोग हुआ हो और उसका शटर बस जवाब देने वाला हो, तब आप कैसे जानेंगे ?

इस दशा में Shutter Count आपके बड़े काम आयेगा भले ही आपका कैमरा Canon, Nikon, Sony या फिर कोई अन्य कंपनी का हो |

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैमरा का शटर काउंट क्या होता है और इसे कैसे पता कर सकते हैं?

Camera Shutter Count क्या है?

Slow motion camera shutter - Canon 5D Mark II 2,000 fps

आज के डिजिटल कैमरा में अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक्स ही होता है पर इसका शटर मैकेनिकल होता है |

अगर आपने हमारी कैमरा कैसे काम करता है और शटर स्पीड क्या है वाली पोस्ट नहीं पढ़ी है तब आप shutter के बारे में बेहतर ढंग से समझने के लिए आज ही पढ़ें |

वैसे संक्षेप में आपको बताता चलूँ कि कैमरा सेंसर के आगे एक शटर या पर्दा जैसा होता है जो फोटो खींचने के दौरान खुलता और बंद होता रहता है (ऊपर वाली वीडियो देखें)|

अब हर एक कैमरा में शटर का उठना और गिरना या फिर एक बार फोटो खींचना को एक shutter count माना जा सकता है |

1 फोटो = 1 बार शटर का उठना और गिरना = 1 शटर काउंट 

सभी कंपनी के कैमरों (Canon, Nikon, Sony, Panasonic इत्यादि) में शटर का उठना और गिरना फिक्स रहता है और उसके बाद शटर का मैकेनिज्म काम करना बंद कर देता है |

हांलाकि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि एक बार कैमरे का शटर काउंट पूरा हो गया तो वह खराब हो जायेगा क्योंकि अधिकतर शटर अपने रेटेड जीवन से काफी आगे तक भी चलते हैं |

कैमरा का शटर मैकेनिज्म स्प्रिंग से चलता है और उसमे काफी मैकेनिकल पार्ट्स भी होते हैं इसलिए बार बार वेग से ऊपर नीचे होने के कारण वह धीरे धीरे खराब होने लगता है |

वैसे किसी भी कैमरा कंपनी के सर्विस सेंटर पर जा कर आप shutter बदलवा सकते हैं पर उसका दाम काफी अधिक होता है |

कैमरा का शटर रिपेयर करने में कितना खर्चा आता है | Camera Repair Cost 

अगर किसी कारणवश आपके कैमरे का शटर वारंटी के दौरान खराब हो गया है तब तो आपको केवल बनवाई का खर्चा ही देना होगा पर अगर वारंटी ख़त्म है तब तो आपको पैसे खर्च करने ही होंगे |

Camera shutter का replacement या repair आप कम्पनी के सर्विस सेंटर या फिर किसी लोकल दुकान से भी करवा सकते हैं |

हांलाकि किसी स्थानीय दुकान पर आपको camera repair cost कम पड़ेगी पर काम और सामान की कोई गारंटी नहीं होगी  इसलिए बेहतर हैं इसे किसी सर्विस सेंटर से करवायें |

अगर कैमरा कंपनी की बात करें तब Canon का repair price सबसे कम होता है फिर Nikon और अंत में Sony |

इसके अलावा बनवाने का दाम इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपका कैमरा सेंसर किस प्रकार का है – फुल फ्रेम या क्रॉप सेंसर और शुरूआती कैमरा है या फिर प्रोफेशनल | 

बेसिक कैमरा शटर रिपेयर के लिए आपको 5000-7500रु  शटर का दाम और  3000-5000 रु लेबर चार्ज देना होता है वहीँ एक प्रोफेशनल कैमरा के लिए आपको कुल मिलाकर 15000-25000 रु तक देने पड़ सकते हैं |

ध्यान रहे यह दाम बढ़ भी सकते हैं अगर आपके कैमरे का सेंसर भी डैमेज हुआ हो तब | 

वहीँ अगर आप इसे किसी लोकल दुकान से रिपेयर करवाते हैं तब आपका काम कुल 5000 – 10000 रु में ही हो जायेगा | 

कैमरा का कुल Shutter Count कितना होता है | कैमरा कुल कितनी फोटो खींच सकता है?

कोई भी कैमरा अपने पूरे जीवन में कुल कितनी फोटो खींच सकता है इसकी जानकारी आप उस कैमरा के मैन्युअल से प्राप्त कर सकते हैं |

वैसे आपकी जानकारी के लिए बताता चलूँ कि हर कैमरे के लिए एक rated shutter count होता है जो आपके कैमरे की न्यूनतम शटर जीवन यानि minimum shutter life को बताता है |

आपके कैमरे की उम्र इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप उसका उपयोग कैसे करते हैं |

कैमरा टाइपShutter Count Rating / कुल फोटो
बेसिक1,00,000
सेमी प्रोफेशनल1,50,000-2,50,000
प्रोफेशनल3,50,000 – 5,00,000

कैमरा शटर काउंट कैसे पता करें?

अगर आप Sony, Nikon या  Canon Shutter count के बारे में जानना चाहते हैं तब ये कर सकते हैं |

1. सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें 

अगर आपके पास  Sony, Nikon या  Canon का कैमरा है तब आप इन कैमरों का शटर काउंट पता करने के लिए  “freeshuttercount” नाम का सॉफ्टवेर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं |

mount abu travel information download

2. ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से Nikon, Canon, Sony Shutter Count Check करें 

कैमरा शटर काउंट एक ऐसा ही ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ आप बड़ी ही आसानी से अपने कैमरे का शटर काउंट check कर सकते हैं |

हांलाकि सभी कैमरा मॉडल इसके कम्पेटिबल नहीं हैं पर Canon, Nikon या  Sony Shutter count तो पता किया जा ही सकता है |

इसके लिए आपको बस अपने कैमरे द्वारा खींची गयी तस्वीर को इस वेबसाइट पर अपलोड करना है और बस वह आपको रिजल्ट बता देगा |

canon shutter count

अब जैसे आप ऊपर वाली तस्वीर में देखें तो पाएंगे की Nikon 5600 से यह तस्वीर खींची गयी है और अभी कैमरे का Shutter Count 1528 बता रहा है | 

इस हिसाब से देखा जाये तब हम पाएंगे कि कैमरा अभी नया नया ही है और काफी उम्र बाकी है |

ऐसा इसलिए क्योंकि Nikon 5600 एक शुरूआती लेवल का कैमरा है और इसमें करीब करीब लाख – सवा लाख शटर काउंट होते हैं |

वैसे मेरे पास Sony A6300 है जो मैंने करीब चार साल पहले खरीदा था और चलिए इसका सोनी का शटर काउंट निकलते हैं |

वैसे सोनी के कैमरे के लिए एक अलग ही वेबसाइट है जो मैं उपयोग करता हूँ , अगर आप के पास भी sony camera है तब आप भी इसे यूज़ कर सकते हैं |

Sony Shutter count जानने के लिए आप जाएँ – यहाँ 

sony shutter count

आप देख सकते हैं कि मेरे Sony A6300 का शटर काउंट 6523 है जो काफी कम है चार साल के उपयोग के बाद भी |

और अंत में …

जिस प्रकार आपने कार के माइलेज के बारे में सुना होगा कि डेढ़ लाख से दो लाख किलोमीटर चलने के बाद उसकी स्थिति ठीक नहीं रहती हांलाकि वह उससे ऊपर चल सकती है |

ठीक वैसे भी किसी कैमरे का शटर काउंट भी होता है |

यह एक प्रकार से कैमरे का कुल माइलेज दिखाता है और इसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी होता है यदि आप कोई second hand camera buy कर रहे हैं तब |

वैसे यह कोई नियम नहीं है कि जितना शटर काउंट किसी कंपनी ने बताया है आपका कैमरा उतना ही चले पर इससे एक आईडिया तो मिल ही जाता है |

आप हमें कमेंट करे और बताये कि आप फोटोग्राफी से सम्बंधित और क्या जानकारी चाहते हैं |

ऐसे ही जानकारी भरे पोस्ट को सबसे पहले पढ़ने के लिए यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करें |

इस उपयोगी पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |

शेयर करें!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top