नार्थ गोवा की यात्रा कैसे करें | घूमने और खर्चे की पूरी जानकारी

Last Updated on March 15, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव

हमारे देश भारत में गोवा एक ऐसी खूबसूरत जगह है जहां पर घूमने के लिए जाया जा सकता है।

देखा जाए तो यह शहर बहुत छोटा है पर घूमने के लिए परफेक्ट है।

यहां के ट्रेडिशनल बाजार, खूबसूरत चर्च और समुद्र तट का नजारा देखते ही बनता है।

यही वजह है कि बहुत से लोग बार-बार Goa घूमने जाते हैं।

उत्तरी गोआ की अगर बात करें तो यहां पर मौजूद बहुत से ऐसे स्थान हैं जिन्हें एक बार जरूर देखना चाहिए।

अगर आप भी पूरे परिवार के साथ गोवा घूमने जाना चाहते हैं तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा हेल्प करेगा।

इसमें हम आपको अपनी उत्तरी गोवा यात्रा के बारे में विस्तार से बताएंगे।

इस प्रकार हमारा लेख आपकी मदद करेगा यह समझने में कि आप किस प्रकार से नार्थ गोवा घूम सकते हैं और आपका कुल खर्चा कितना आयेगा |

विषय-सूची छिपाएं

उत्तरी गोवा के बारे में जानकारी [एक नजर में]

goa beach shack

सबसे पहले यहां आपको हम बता दें कि गोवा राज्य में 2 जिले हैं एक उत्तरी गोवा (North Goa) और दूसरा दक्षिणी गोवा (South Goa)।

अगर उत्तरी गोवा के क्षेत्रफल की बात की जाए तो यह 1736 किलोमीटर है जिसका घनत्व 470 किलोमीटर है।

साथ ही आपको बता दें कि उत्तरी गोवा में कोंकणी और मराठी भाषा बोली जाती है।

इसके उत्तर और पूर्व में कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग है।

उत्तर गोवा जिले के दक्षिण तरफ दक्षिण गोवा जिला है और इसके पश्चिम में अरब महासागर है।

यहां का जो सबसे प्रमुख शहर है उसका नाम पणजी है।

उत्तर गोवा जिला में ऐसी बहुत सारी घूमने की जगह हैं जहां पर टूरिस्टो का आना जाना भारी मात्रा में लगा रहता है।

इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार से है –

कहां स्थित हैभारत के गोवा राज्य में
कब जाना बेहतर हैअक्टूबर से मार्च और न्यू ईयर के समय
मौसमसर्दी, गर्मी, बरसात
निकटतम स्टेशनवास्को डी गामा रेलवे स्टेशन (29 किलोमीटर की दूरी)
निकटतम हवाई अड्डाडाबोलिम हवाई अड्डा (लगभग 26 किलोमीटर की दूरी)
मुख्य दर्शनीय स्थलबागा बीच, सैटरडे नाइट मार्केट, चपोरा बीच, अंजुना बीच, कान्दोलम बीच, इत्यादि।  
कितना समय लगता है पहुंचने मेंयह निर्भर करता है कि आप कौन से शहर से गोवा जा रहे हैं।  
कहां रुकेंHotels, resorts, tourist home, pub, Hostel 
कुल प्रति व्यक्ति खर्चाकुल खर्च 10,000

नार्थ गोवा की प्रमुख घूमने की जगह | Places to Visit in North Goa

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि उत्तरी गोवा सैर सपाटे के लिए एक उत्तम जगह है।

यहां पर ऐसी बहुत सारी जगहें हैं जो आपको जरूर घूमनी चाहिएं। वैसे तो यहां पर घूमने के लिए अनेकों जगह हैं लेकिन हम आपको यहां उनके बारे में बताएंगे जो हमने उत्तरी गोवा में घूमी।

इस प्रकार से आप यह निर्णय ले सकेंगे कि उत्तरी गोवा में आपको कहां घूमना है।

ऐसा करके आप अपना कीमती समय भी बचा सकेंगे और खूब एंजॉय भी कर सकेंगे।

1. बागा बीच

बागा बीच उत्तरी गोवा

बागा बीच ऐसे लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हें समुद्री के किनारे अपनी ओर खींचते हैं |

यहां पर आपको बहुत सारे डिस्को और पब बनें हुए मिल जाएंगे और इसी वजह से बागा बीच पर रात भर खूब रौनक बनी रहती है।

अगर आपको स्पोर्ट्स एक्टिविटी पसंद है तो यह जगह आपको काफी पसंद आएगी।

यहां पर कई तरह की वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज आप कर सकते हैं जैसे कि – water skiing, Jet skiing , river cruise, dolphin trip, water scooter इत्यादि।

2. अंजुना बीच

अंजुना बीच उत्तरी गोवा की शाम

उत्तरी गोवा में अंजुना बीच भी घूमने के लिए बेस्ट है।

यह बीच अपनी चमचमाती सफेद रेत और शुद्ध वातावरण की वजह से पसंद किया जाता है।

यहां पर आपको प्रेमी जोड़े हाथों में हाथ डाले हुए घूमते हुए दिखेंगे। इसके अलावा अलग-अलग जगहों से, परिवार के लोग भी यहां घूमने आते हैं।

अंजुना बीच का पिस्सू बाजार काफी ज्यादा लोकप्रिय है। यहां पर आप कई प्रकार की स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भाग ले सकते हैं जैसे कि -scuba diving, windsurfing, banana ride, water scooter इत्यादि।

3. चापोरा किला 

chapora fort in north goa

यह जगह ऐसे लोगों को काफी ज्यादा भाती है जिन को शांति पसंद होती है।

आपको बता दें कि चापोरा किला समुद्र के किनारे पर ऊंचाई पर बना हुआ है।

यह बहुत पुराने समय का बना हुआ है इस वजह से आपको इसकी हालत खस्ता लग सकती है।

इस किले में आपको बहुत ज्यादा सुकून मिलेगा जिस वजह से आप मानसिक रूप से काफी अच्छा महसूस करेंगे।

यहां से देखने वाला समुद्र का नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।

अगर आप उत्तरी गोवा घूमने जा रहे हैं तो इस जगह को जरूर विजिट करना।

4. कालागुंते बीच

उत्तरी गोवा बीच सनसेट

उत्तरी गोवा में बना हुआ कालागुंते बीच हमेशा लोगों से भरा रहता है।

ऐसे लोग जो मौज मस्ती और पार्टी करना पसंद करते हैं उन्हें यह जगह काफी भाती है।

यहां पर देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं और बहुत से खेलों में भी भाग लेते हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपको समुद्र के साहसिक खेल पसंद है तो आप उनको यहां खेल सकते हैं।

यहां पर होने वाली प्रमुख एक्टिविटीज speed boat की सवारी, parasailing, Jet skiing, water surfing, banana ride वगैरह हैं।

5. मंगेशी मंदिर

मंगेशी मंदिर उत्तरी गोवा

उत्तरी गोवा में बना हुआ मंगेशी मंदिर काफी ज्यादा प्रसिद्ध है।

आपको बता दें कि यह एक शिव मंदिर है इसलिए शिव भगवान की स्तुति करने वाले इस मंदिर के दर्शन किए बगैर नहीं रह पाते।

मंगेशी मंदिर गोवा की राजधानी से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर मंगेशी गांव में बना हुआ है।

इस मंदिर की जो सबसे बड़ी खासियत है, वह है इसका सात मंजिली दीयों का टावर।

इसलिए उत्तरी गोवा जब आप घूमने के लिए जाएं तो तब मंगेशी मंदिर के दर्शन करना बिल्कुल ना भूलें।

6. गोवा राज्य संग्रहालय

गोवा राज्य संग्रहालय ऐसे लोगों के लिए बेस्ट है जो मूर्तिकला और वास्तुकला के प्रेमी हैं।

नार्थ गोवा में बना हुआ यह गोवा राज्य संग्रहालय सदियों से लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

इस संग्रहालय में आपको गोवा के अतीत से जुड़े हुए अवशेष देखने को मिलेंगे।

इसके अलावा आपको इस संग्रहालय में और भी ऐसी चीजें मिलेंगी जो आपको दोबारा वहां आने के लिए मजबूर कर देंगी।

अगर आपको दिलचस्प चीजें देखने का शौक है तो गोवा राज्य संग्रहालय जरूर जाएं।

आपको बता दें कि यह रविवार के दिन बंद रहता है और बाकी दिन सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम को 5:30 बजे तक खुला रहता है।

7. अंजुना पिस्सू बाजार

anjuna beach goa markets

उत्तरी गोवा में स्थित अंजुना पिस्सू बाजार भी लोगों का आकर्षण केंद्र है।

ऐसे लोग जिन्हें शॉपिंग करना पसंद है उन्हें इस बाजार में जरूर जाना चाहिए।

आपको बता दें कि यहां पर तिब्बती माल, हैंडीक्राफ्ट सामान, फुटवियर, कपड़े और झूले इत्यादि मिलते हैं।

यहां पर मिलने वाली हस्तशिल्प वस्तुएं आपको जरूर खरीदनी चाहिएं।

लेकिन अगर आपको खरीदारी नहीं करनी है तब भी आप एक बार इस बाजार को जरूर घूमें।

 8. अरपोरा नाइट मार्केट

Places to see in goa

उत्तरी गोआ में स्थित अरपोरा नाइट मार्केट भी एक घूमने लायक जगह है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि गोवा में यह अरपोरा स्थान पर स्थित है। ‌

यह बाजार हर शनिवार को शाम 6 बजे से लेकर आधी रात तक खुला रहता है।

यहां से आप हैंडीक्राफ्ट्स के सामान के अलावा handbags, rugs, कपड़े इत्यादि खरीद सकते हैं।

9. रीस मैगोस फोर्ट

उत्तरी गोवा में स्थित रीस मैगोस फोर्ट पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है।

जानकारी के लिए बता दें कि यह वायसराय का शाही निवास स्थान था लेकिन अब यह एक सांस्कृतिक केंद्र बन गया है जहां पर बहुत से पर्यटक आते हैं।

यह स्थान सुबह 9:30 बजे 5 बजे तक खुला रहता है लेकिन सोमवार के दिन यह किला बंद रहता है।

इसलिए इस शाही किले के दर्शन के लिए सोमवार के अलावा अन्य दिन जाएं।

10. डेल्टिन रोयाल

उत्तरी गोवा कैसिनो

डेल्टिन रोयाल उत्तरी गोवा जिले का एक बहुत ही ज्यादा फेमस कैसीनो है।

अगर आप गोवा घूमने जा रहे हैं तो इस जगह को अपने घूमने की लिस्ट में जरूर शामिल करें।

आपको बता दें कि यह कैसीनो 40 हजार वर्ग फुट के क्रूज़ पर बना हुआ है।

लेकिन इस कैसीनो को घूमने के लिए आपको एंट्री फीस देनी पड़ेगी जो कि 1500-8000 रुपये तक के बीच में है।

11. कैसीनो प्राइड

उत्तरी गोवा में यह कैसीनो भी काफी ज्यादा फेमस है जो पणजी में स्थित है।

आपको बता दें कि यह एक floating gaming cruise है।

तीन मंजिला डाल्टन रॉयल कैसीनो में बच्चों के अलावा बड़ों के लिए भी बहुत सारे गेम बने हुए हैं।

यहां पर भी आपको प्रवेश शुल्क देना पड़ेगा तो अगर आपको कैसीनो आकर्षित करते हैं तो आप यहां पर जरूर घूमने जाएं।

12. अगुआड़ा फोर्ट (Aguada Fort)

fort aguada goa photo

यदि आप एक इतिहास प्रेमी हैं तो आपको उत्तरी गोवा में स्थित अगुआड़ा फोर्ट जरूर देखना चाहिए।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह एक बहुत ही फेमस जगह है जहां पर भारी मात्रा में पर्यटक और इतिहास प्रेमी घूमने आते हैं। यह किला पणजी से तकरीबन 18 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है।

इस किले का मुख्य आकर्षण अरब सागर और मांडवी नदी के संगम का दृश्य है, साथ ही साथ अगुआड़ा फोर्ट में लाइट हाउस, जेल भी आकर्षण के केंद्र हैं।

13. बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस

basilica bom jesus goa

उत्तरी गोवा की यह भी एक बहुत ही फेमस जगह है।

बेसिलिका ऑफ़ बॉम जीसस की इस भव्य संरचना को दूर दूर से देखने के लिए लोग आते हैं।

इस चर्च में आपको वास्तुकला और पुर्तगाली शैली का प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

अगर आप एक कला प्रेमी हैं तो आपको इस चर्च के दर्शन के लिए जरूर जाना चाहिए।

यहां पर स्थित सेंट फ्रांसिस जेवियर की ममीकृत मूर्ति दशकों से पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी हुई है।

इस चर्च में आप सोमवार से लेकर शनिवार तक सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 6:30 बजे तक सकते हैं।

इसके अलावा रविवार के दिन यह चर्च सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक खुला रहता है।

उत्तरी गोवा में स्थित रेस्टोरेंट और पब

खाने-पीने का हर व्यक्ति शौकीन होता है और अगर मौज मस्ती के साथ अच्छा भोजन भी मिल जाए तो फिर बात ही क्या है।

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तरी गोवा में ऐसे बहुत सारे रेस्टोरेंट्स और पब हैं जहां पर आप शानदार खाना खाने के अलावा खूब एंजॉयमेंट भी कर सकते हैं।

यहां हम आपको कुछ फेमस रेस्टोरेंट के नाम बता रहे हैं जहां आप अच्छे खाने के स्वाद से आनंदित हो सकते हैं –

  • भट्टी गांव –
  • टसकली गार्डन
  • स्पाइस गोवा
  • थलासा

नार्थ गोवा में स्थित पब और बार

यहां पर सबसे फेमस पब और बार के नाम हम बता रहे हैं जो कि इस तरह से हैं –

  • सोरो – द विलेज पब
  • कावला

उत्तरी गोवा को लेकर मेरा अनुभव

इसमें कोई शक नहीं कि उत्तरी गोवा एक बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव जगह है जहाँ पर कोई भी व्यक्ति बार-बार घूमने के लिए जा सकता है।

आपको बता दूं कि मेरा यहां पर घूमने जाना सिर्फ एक बार ही हो सका है लेकिन अगर मुझे दोबारा मौका मिले तो मैं बार-बार जाना चाहूंगी।

वैसे तो मुझे उत्तरी गोवा में सारी चीजें बहुत अच्छी लगी लेकिन वहां की नाइट मार्केट, मंगेशी मंदिर, बागा बीच, अगुआदा फोर्ट, रेस्टोरेंट्स और पब मुझे काफी ज्यादा पसंद आए।

नार्थ गोवा के लिए बेस्ट यात्रा टिप्स | North Goa Travel Tips

goa beaches

  • उत्तरी गोवा में ठहरने के लिए सबसे बेहतर जगह कलंगुट बीच का इलाका है। यहां से कुछ दूरी पर बहुत से दर्शनीय स्थल हैं जहां पर आप आसानी से पहुंच सकते हैं।
  • गोवा में स्कूटी यात्रा करने का एक बहुत फेमस साधन है। इसलिए आप इसका उपयोग करके आराम से गोवा की सैर कर सकते हैं।
  • लेकिन अगर आप चाहें तो घूमने के लिए सरकारी बस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आप नॉनवेज के शौकीन हैं तो आपको एक से एक बढ़िया खाना मिल जाएगा लेकिन वेजिटेरियन लोगों को खाने पीने की थोड़ी समस्या हो सकती है।
  • साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप सीजन के टाइम पर जा रहे हैं तो अपनी बुकिंग एडवांस में ही करा लें। इससे आपको रहने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • घूमने के लिए हर दिन का अलग-अलग इस्तेमाल करें जिससे कि आप ज्यादा से ज्यादा घूम सकें।

उत्तरी गोवा जाने के लिए टिकट का प्राइस 

उत्तरी गोवा जाने के लिए टिकट का दाम इस बात के ऊपर निर्भर करता है कि आप हवाई जहाज से जाते हैं या फिर ट्रेन से।

आपको बता दें कि हवाई जहाज से सफर करने पर आपको प्रमुख स्थानों से 3626 रुपए से 8685 रुपए तक टिकट के लिए खर्च करने पड़ सकते हैं।

वहीं अगर ट्रेन के टिकट की बात की जाए तो मुंबई से क्लास के हिसाब से आपको 285 से लेकर 1495 रु टिकट के लिए देने पड़ सकते हैं।

North Goa में क्या खाएं?

यहां पर मिलने वाला भोजन विभिन्न धर्मों का संयोजन है। यहां पर आप अपनी पसंद के अनुसार ही खाना खा सकते हैं।  

उत्तरी गोवा में आप निम्नलिखित व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं –

  • चावल और मछली
  • क्रैब
  • प्रोन बावचाओ
  • गोअन रेड राइस
  • कोरिस पाऊ
  • पोई
  • किंगफिशर
  • फेनी वाइन
  • बेबिंका

उत्तरी गोवा में क्या खरीदें?

उत्तरी गोवा में रात के समय लगने वाले बाजार से खरीदारी जरूर करें क्योंकि वहां पर बहुत सुंदर-सुंदर चीजें मिलती हैं।

यहां से आप निम्नलिखित चीजें खरीद सकते हैं –

  • ज्वेलरी
  • जंक ज्वेलरी
  • हैंडीक्राफ्ट आइटम
  • बेड कवर
  • टी शर्ट
  • वुडन क्राफ्ट
  • कारपेट
  • कपड़े
  • बीच वेयर

और अंत में…

दोस्तों यह था हमारा आज का लेख जिसमें हमने आपको North Goa के अपने यात्रा वृतांत के बारे में बताया।

इसमें बिल्कुल भी संदेह नहीं है कि उत्तरी गोवा एक घूमने लायक जगह है।

आज हर इंसान अपनी जिंदगी में काफी ज्यादा तनाव का शिकार रहता है तो ऐसे में अगर वह किसी अच्छी जगह पर घूमने जाए तो उसकी मेंटल हेल्थ काफी इंप्रूव होती है।

जैसा कि हमने आपको बताया कि गोवा में आपको प्रकृति के एक से बढ़कर एक अद्भुत नजारे देखने को मिलेंगे।

ऊपर जितनी भी जगहें हमने आपको घूमने के लिए बताई हैं, वह सभी आपको रिफ्रेश करने के लिए बेस्ट हैं।

उत्तरी गोवा में यात्रा करते समय आपको सभी महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना है।

आपको अपने सफर की पूरी प्लानिंग पहले से ही करनी होगी ताकि आपको वहां पर कोई प्रॉब्लम ना हो।

हमने जो जो जगह वहां पर घूमीं, उनके बारे में आपको बता दिया है और हमें लगता है कि आपके लिए यह सारी जानकारी काफी अच्छी रही होगी।

इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से अपने घूमने की प्लानिंग कर सकेंगे।

अगर आपको उत्तरी गोवा की यात्रा से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

शेयर करें!

1 thought on “नार्थ गोवा की यात्रा कैसे करें | घूमने और खर्चे की पूरी जानकारी”

  1. I love casinos of various formats and spend a lot of time on this hobby myself. Right now I like sattaking-up.com the most. It is filled with a variety of gambling and for all users created the most comfortable conditions for the game.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top