गोवा में फैमिली वेकेशन: Top 12 Things to do in Goa With Family

Last Updated on June 4, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव

क्या आप Goa में Family Vacation प्लान कर रहे हैं पर यह नहीं तय कर पा रहे कि कहाँ जाएँ और क्या करें?

गोवा, जिसे हम समुद्र तटों का शहर भी कह सकते हैं, छोटा, परन्तु भारत का सबसे बड़ा और जीवंत पर्यटन स्थल है |

भारत के पश्चिमी तट पर स्थित गोवा के बीच, बाज़ार, नाइटलाइफ़, एडवेंचर स्पोर्ट्स और प्राकृतिक सुंदरता हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है।

चाहे आप अकेले यात्रा कर रहे हों, अपने प्रियजनों, दोस्तों या फिर अपने परिवार के साथ, गोवा में सभी के लिए कुछ न कुछ अवश्य है।

हांलाकि Goa के ऊपर party destination का टैग लगा हुआ है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह स्थान family vacation के लिए भी बेहतरीन हो सकता है?

जी हां, आपने सही पढ़ा है!

आइये, आपको बताते हैं 12 Top things to do in Goa with family के बारे में जिसे ध्यान में रख कर आप पूरे परिवार के साथ अपनी छुट्टियों को और भी बेहतरीन बना सकते हैं | 

विषय-सूची छिपाएं
गोवा में पारिवारिक छुट्टियाँ | Top 12 Things to Do in Goa With Family

 

गोवा में पारिवारिक छुट्टियाँ | Top 12 Things to Do in Goa With Family

अगर आप अपने परिवार के साथ गोवा छुट्टियाँ मनाने जा रहें है तब इन 12 बेहतरीन चीज़ों को अपनी ट्रेवल लिस्ट में जरूर शामिल करें |

1.   क्रूज़िग/सेलिंग/कयाकिंग करें | Do Cruising/Sailing/Kayaking in Goa

गोवा कयाकिंग

गोवा में सेलिंग (sailing) और कयाकिंग (Kayaking) को निश्चित रूप से सबसे प्रसिद्ध पानी के खेलों (water sports) में से एक माना जाता है |

यह एक्टिविटी अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय पर्यटकों के बीच बहुत ही प्रसिद्द है।

वैसे देखा जाये तो Goa में पर्यटकों को चुनने के लिए ढेरों बोट ऑपरेटर्स मिलेंगे जो जुवारी, मांडोवी और साल बैकवाटर में इसका आयोजन करते हैं |

दूर-दूर तक फैले हुए हरे-हरे मैंग्रोवों के बीच, मंद गति से तैरते हुए समुद्री बैकवाटर्स पर पूरे परिवार के साथ दूर तक निकल जाना अपने में एक अनोखा एहसास होता है | 

इसके बाद कहीं बीच में रूक कर diving और kayaking करने का अपना ही एक एक अलग मज़ा है | 

गोवा में सेलिंग और कयाकिंग का बेहतरीन मौसम  – अक्टूबर से मार्च के बीच

बेहतरीन टूर ऑपरेटर्स – कोंकण एक्सप्लोरर्स, गोवा कयाकिंग और री-डिस्कवरी क्रूज़ेस

किराया – घंटों और बोट के हिसाब से तयं होता है | 4000 से  6000 रु प्रति व्यक्ति, प्रति घंटे तक होता है | आप पूरी बोट भी बुक कर सकते हैं | 

गोवा में कयाकिंग, family vacation in goa

हमने गोवा में कोंकण एक्सप्लोरर्स का 04 घंटों का डिस्कवरी पैकेज लिया था जो बेहतरीन था |

यहाँ से पढ़ें हमारे गोवा कयाकिंग ट्रिप की पूरी जानकारी|

2.   मसालों के बगीचे की महक लें | Visit Goa Spice Gardens With Family

goa spice garden, family vacation in goa

यदि आप गोवा में हैं तब पूरी family के साथ spice garden या मसालों के बगीचे का आनंद अवश्य लें |

घने जंगल का सानिध्य, चारों ओर उगे पेड़ों से आने वाले विभिन्न प्रकार के असली मसालों की सुगंध, गाइड के द्वारा दिया जाने वाला ज्ञान और शानदार दोपहर का भोजन किसी को भी यहाँ पर आने के लिए प्रेरित कर सकता है |

आप यहाँ पर आकर हाथी को नहलाने के साथ साथ इसकी सवारी भी कर सकते हैं | 

इस स्थान के अलावा आप 5-6 कि.मी. की दूरी के भीतर ही स्थित प्रसिद्द नगेशी, मंगेशी या महालक्ष्मी मंदिर भी देख सकते हैं |

temples of goa

गोवा के मुख्य  स्पाइस फार्म्स  – ट्रॉपिकल स्पाइस फाउंडेशन और सहकारी स्पाइस फार्म 

प्रवेश शुल्क – 400 रु प्रति व्यक्ति ( टूर गाइड और दोपहर  का भोजन शामिल है )

कहाँ स्थित है – पोंडा क्षेत्र,  गोवा  

सुझाई गई अवधि – 2-3 घंटे

परिचालन का समय – 10:00 – 17:00 hrs. 

3.  गोवा में सपरिवार बोटिंग करें और डॉलफिन देखें | Do Boating & Dolphin Sighting

गोवा में बोटिंग

पूरे परिवार के साथ गोआ में  बोटिंग करने के अलावा डॉल्फिन देखना सस्ती और मजेदार गतिविधियों में से एक है |

किसी भी बोट ऑपरेटर से डॉल्फिन टूर बुक किया जा सकता है जो एक समूह में आपको अरब सागर के बीचों बीच ले जाएगी जहाँ आप डॉल्फिन की एक झलक पा सकते हैं |

डॉल्फिन न दिखने की स्थिति में  कुछ मशहूर टूर ऑपरेटर आपको पैसा वापस करने का भी आश्वासन  देते हैं | 

डॉल्फिन देखने के लिए बेहतरीन स्थान – कलंगुट, पालोलेम, अगोंदा, मिरामार, अगुदा, डोना पाउला और ग्रैंड द्वीप।

Best time to visit – नवम्बर से मार्च

बेहतरीन टूर ऑपरेटर्स  – जॉन बोट टूर्स, अटलांटिस वाटर स्पोर्ट्स और गोवा बोट टूर्स

टूर अवधि – लगभग एक घंटे

टूर का किराया – 400 से  1000 रु तक

4. गोवा वन्यजीव अभ्यारण्य में एक दिन बिताएं | Spend a Day in Goa Wildlife Sanctuary

wildlife in goa

चर्च और समुद्री तटों के अलावा, Goa में कुछ सबसे सुंदर वन्यजीव अभयारण्य भी हैं जिनका आनंद पूरे परिवार के साथ लिया जा सकता है । 

प्रकृति के बेहद करीब इन wildlife sanctuaries में जंगली जानवरों की 50 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं |

भगवान महावीर, कोटिगाओ, बोंडला, म्हादेई,  मोलेम आदि गोवा में सबसे अधिक देखे जाने वाले और अत्यधिक संरक्षित अभयारण्य हैं।

इसके अलावा आप मंडोवी नदी के किनारे चोराओ द्वीप के पश्चिमी सिरे पर स्थित सलीम अली पक्षी अभयारण्य में सुंदर पक्षियों की कई प्रजातियों को देखने के लिए नौका विहार पर जा सकते हैं |

यही नहीं आप दक्षिण गोवा में स्थित नेत्रावली अभ्यारण्य भी जा सकते हैं जहाँ पर रास्ते में पड़ने वाले भूपर और बाम्न्बुदो झरनों को देखकर आप खो जायेंगे |

गोवा वाटरफाल, family vacation in goa

सुबह या शाम, जंगली जीवों को देखने के लिए सबसे अच्छा समय है। यहाँ पर बर्ड वाचिंग के अलावा ट्रेकिंग करना भी एक और रोमांचक गतिविधि है।

बेहतरीन मौसम – अक्टूबर से मार्च

परिचालन का समय – 08:00 – 17:00 hrs. (विभिन्न अभ्यारण्यों का समय तनिक अलग भी हो सकता है ) 

प्रवेश शुल्क – 10 से 20 रु प्रति व्यक्ति (कैमरा और पार्किंग शुल्क अलग से देय होगा)

5. राष्ट्रीय नौसेना विमानन संग्रहालय देखने जाएँ | Visit Naval Aviation Museum Goa With Family

goa aviation museum, family vacation in goa

यह संग्रहालय एशिया का एकमात्र ऐसा नौसैनिक विमानन संग्रहालय है, जिसमें नौसेना के एंटीशिप मिसाइल, टॉरपीडो, हथियार, महत्वपूर्ण घटनाओं और युद्ध की तस्वीरें, इनडोर फोटो गैलरी, बड़े पैमाने पर लड़ाकू और विखंडित हवाई जहाजों की एक असाधारण प्रदर्शनी है।

आईएनएस विक्रांत और विराट की प्रतिकृति भी यहाँ प्रदर्शित की गयी है |

अपनी विशिष्टता के लिए ही नहीं बल्कि देश के गौरवशाली सैन्य इतिहास को गहराई से देखने के लिए यह एक बेहतरीन स्थान है | 

यदि आप Goa में हैं तब पूरे परिवार के साथ इस स्थान को देखना न भूलें |

परिचालन का समय – 10:00 – 17:00 hrs (सोमवार छोड़कर)

कहाँ स्थित है – वास्को द गामा, बोग्मालो समुद्र तट के निकट

प्रवेश शुल्क – 30 रु प्रति व्यक्ति, बच्चों के लिए 10 रु (कैमरा शुल्क अलग से ) 

क्या देखें  –  विभिन्न प्रकार के विमान, गिफ्ट शॉप, मूवी थिएटर और गैलरी

सुझाई गई अवधि – 3-4 घंटे

6. गोवा के असाधारण किले देखना न भूलें | Never Miss Incredible Forts in Goa

गोवा के किले, family vacation in goa

मशहूर छपोरा (Chapora) और अगुदा (Aguada) के अलावा भी एक किला ऐसा भी है जहाँ जाने का रास्ता सीधा प्रकृति के बीचों बीच से हो कर जाता है |

इस किले का नाम है काबो दे रामा (Cabo De Rama) जो दक्षिणी गोवा में अगोंदा के निकट स्थित है | इस किले में प्रवेश निःशुल्क है |

यह स्थान पर्यटकों के बीच कम लोकप्रिय है और इसलिए यहाँ कम भीड़ होती है।

इस स्थान की यात्रा स्कूटर से करें और हरे भरे पेड़ों के साथ साथ चलते समुद्र का भी आनंद लें |

क्या देखें – पुराना पुल,  तोप, सेंट एंटोनियो चर्च, वर्जिन मैरी की मूर्ति, वॉच टॉवर और अरब सागर का विस्तार 

परिचालन का समय – 9:00 – 17:30 hrs

सुझाई गई अवधि – 2-3 घंटे

देखना न भूलें!

7.  सपरिवार ईवनिंग क्रूज़ में बैठकर सूर्यास्त का आनंद लें | Enjoy Sunset with Family in Evening Cruise 

गोवा इवनिंग क्रूज, family vacation in goa

एक घंटे का यह कार्यक्रम Goa में मुख्य आकर्षण का केंद्र है। सपरिवार मांडोवी नदी पर तैरते हुए सूर्यास्त का आनंद लें |

वैसे तो अनेकों प्राइवेट बोट ऑपरेटर भी हैं जो एक लक्ज़री टूर की सुविधा देते हैं पर इसके लिए वह काफी पैसा भी लेते हैं |

सांता मोनिका जेटी पर स्थित और गोवा टूरिज्म (GTDC) द्वारा आयोजित इवनिंग क्रूज़ एक बेहतरीन विकल्प है |

इस एक घंटे में सूर्यास्त, समुद्र, ठंडी हवाओं के साथ साथ आपको यहाँ के असाधारण ऐतिहासिक स्थलों की झलक भी मिलती है |

यही नहीं क्रूज़ पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्थानीय जलपान आपका मन मोह लेंगे |

बोट ऑपरेटर – GTDC, यहाँ से बुक करें |

कहाँ स्थित है – सांता मोनिका जेटी, पणजी

शुल्क – 500 रु प्रति व्यक्ति

सेलिंग का समय – 18:00 -19:00  बजे

यात्रा टिप – बेहतर व्यू के लिए ऊपरी डेक पर जाएँ और तंय  समय से पहले पहुचें |

8.  दूधसागर वाटरफाल देखने जाएँ | Visit Dudhsagar Waterfall in Goa With Family

dudhsagar waterfall in goa

दूधसागर फॉल्स गोवा और कर्नाटक की सीमा पर स्थित चार चरणीय जलप्रपात हैं जो भगवान महावीर अभयारण्य और मोल्लेम राष्ट्रीय उद्यान के भीतर ही स्थित है |

आज के समय में दूधसागर वाटरफाल गोवा का सबसे लोकप्रिय और भीड़ भाड़ वाला स्थान हैं।

यदि आप वास्तव में इस वाटरफाल को पूरे वेग से नीचे गिरते हुए देखना चाहते हैं तब आपको यहाँ मानसून के दौरान आना होगा पर इस समय यहाँ सपरिवार आना ठीक निर्णय नहीं होगा |

जलप्रपात के निकट तक जाने के लिए जीप की सवारी करनी होगी जो तनिक थोड़ी ऊबड़ खाबड़ है लेकिन पूरे रास्ते भर आपको अद्भुत दृश्य देखने को मिलेंगे |

झरने के पास पहुँचने पर आपको केवल एक घंटे ही मिलते हैं जो प्रकृति का आनंद लेने के लिए बहुत ही कम  हैं |

किस मौसम में जाएँ – बरसात को छोड़कर किसी भी समय

प्रवेश शुल्क – 50  रु (प्रवेश), 500  रु (जीप ट्रेक), 40 रु (लाइफ जैकेट)

कुल यात्रा अवधि – 3 – 4 घंटे

9. गोवा में पानी और हवा में एडवेंचर करें | Never Miss the Adventure Sports in Goa

goa watersports

जब पानी के खेलों यानि वाटरस्पोर्ट्स की बात आती है, तो क्या कोई इसके लिए ‘नहीं’ कह सकता है?

गोवा में बच्चों ही नहीं बड़ों को भी व्यस्त रखने के लिए कई गतिविधियाँ हैं, जिनमें बनाना राइड, जेट स्कीइंग, वेकबोर्डिंग, विंडसर्फिंग, पैडल बोर्डिंग, पैरासेलिंग और पैराग्लाइडिंग शामिल हैं।

कहाँ करें – बागा, कैंडोलिम, कैलंगुट, आगोंदा और पलोलेम

बेहतरीन मौसम – अक्टूबर से मार्च

दाम – 500 रु से शुरुआत

10. सपरिवार बेहतरीन बीच का आनंद लें | Enjoy Goa Best Beaches With Family

beaches in goa to visit, family vacation in goa

Goa को विशेषतः समुद्र तटों के कारण ही जाना जाता है क्योंकि यहाँ पर एक से बढ़ कर एक beach हैं |

शायद यही एक विशिष्ट कारण है जिससे पूरे विश्व के पर्यटक यहाँ बरबस ही खींचे चले आते हैं|

मेरे हिसाब से यहाँ पर हम परिवार के लिए उत्तरी गोवा के बीच जैसे बागा, कलंगुट, कान्डोलिम इत्यादि का वर्णन नहीं करेंगे क्योंकि ये सब अतिशय प्रसिद्द हैं और यहाँ बहुत ही भीड़ रहती है |

वैसे देखा जाये तो बेहतरीन फॅमिली वेकेशन के लिहाज़ से मेरे पसंदीदा बीच वास्तव में दक्षिण गोवा में स्थित हैं जो बहुत स्वच्छ, कम भीड़ वाले और शांत हैं |

हम ताल्पोना समुद्र तट (नीचे तस्वीर देखें) के पास ही ठहरे थे जो एक बेहतरीन और शांत स्थान था | 

top goa beaches, family vacation in goa

अंत में आपको पूरे परिवार की पसंद को ध्यान में रखते हुए यह  निर्णय लेना होगा कि आपको एकांत या व्यस्त  में से कौन सा समुद्र तट पसंद है | 

उत्तरी गोवा के बेहतरीन बीच –  मोर्जिम, अरम्बोल, मन्दरम और वागातोर 

दक्षिणी गोवा के बेहतरीन बीच – अगोंदा, पालोलेम, बेनालिम, बेतालबतिम , मजोर्दा , बटरफ्लाई, गल्गिबगा और ताल्पोना |

11. गोवा की हसीन वादियों में सपरिवार रोड ट्रिप का आनंद लें | Enjoy Goa Road Trip

family road trip in goa

गोवा में एक दिन अपनी  व्यस्त दिनचर्या को विराम दें और सपरिवार निकल जाएँ  एक रोड ट्रिप  पर |

उन भीतरी स्थानों का पता लगायें जहाँ गोवा का असली जादू छिपा हुआ है |

एक कार या स्कूटर किराये पर लें और  भीड़ भरे समुद्र तटों को छोड़कर कहीं दूर प्रकृति की खोज में  निकल पड़ें |

रास्ते में  कहीं कहीं कुछ देर रुकें, स्थानीय खान पान का आनंद लें, किसी गाँव के पुराने चर्च में जाएँ,  खेत में उगी फसलों को निहारें, यकीन मानिए ऐसी यात्रा आप जीवन भर नहीं भूल पाएंगे |

हम लोगो ने अपनी गोवा ट्रिप के दौरान ऐसे ही कुछ स्थानों का पता लगाया जो मुख्यतः दक्षिणी गोवा में स्थित थे |

काबो द रामा और नेत्रावली क्षेत्र ऐसे रोड ट्रिप्स के लिए बेहतरीन हैं |

रोड ट्रिप के लिए यहाँ जाएँ – पर्रा (मापुसा से सलीगांव ), काबो द रामा (पंजिम या पालोलेम से), नेत्रावली अभ्यारण्य, चोरला घाट और चोराव द्वीप 

कैसे घूमे – ऑफलाइन गूगल मैप्स जरूर डाउनलोड करें क्योंकि कई आतंरिक स्थानों पर इन्टरनेट सिग्नल नहीं आता है | 

बेहतरीन मौसम –  अक्टूबर से मार्च 

कुल यात्रा अवधि – दिन भर का प्रोग्राम बनायें 

ज़रूर साथ रखें – पानी, कुछ फल  और अतिरिक्त कपड़े 

12 . गोवा में सपरिवार शॉपिंग करने जाएँ | Enjoy Shopping in Goa With Family

Places to see in goa, family vacation in goa, shopping in goa

आप यहाँ की शॉपिंग को साधारण समझने की भूल न करें क्योंकि गोवा में खरीददारी करना एक बेहतरीन अनुभव है |

आप सबने गोवा के समुद्र तटों के किनारे बने हुए स्ट्रीट मार्केट्स को ज़रूर देखा होगा पर हम इनकी बात नहीं कर रहे हैं | 

हम यहाँ बात करेंगे उन नाईट मार्केट्स की जहाँ भरपूर शॉपिंग के साथ साथ आप विविध प्रकार के खान-पान और कर्णप्रिय  संगीत का भी आनद ले सकते हैं  | 

बेहतरीन नाईट मार्केट  – अरपोरा सैटरडे नाइट मार्केट, बागा में मैके का सैटरडे नाइट मार्केट और कलंगुट बाज़ार 

खुलने का समय – अधिकतर रात्रिकालीन बाज़ार शाम 6:00 बजे के बाद ही खुलते हैं |

कुल यात्रा अवधि – 3  – 4  घंटे 

और अंत में …

यह तो सही बात है कि पूरे परिवार के साथ घूमने के लिए Goa एक बेहतरीन स्थान  है।

यह एक ऐसी जगह है जहाँ पर हर उम्र के लिए कुछ न कुछ ज़रूर है |

यदि आप केवल गोवा बीच का आनंद लेने के लिए ही आयें हैं तो आप यहाँ  बिलकुल भी निराश नहीं होंगे |

पर अगर आप समुद्र तटों से परे हटकर एक असली गोआ का पता लगाना चाहते है तो भी यहाँ  देखने के लिए ढेरों विकल्प  मौजूद  हैं| 

हमें कमेंट कर बताएं कि आपको यह लेख – top 12 things to do in goa with family कैसा लगा और आप गोवा के बारे में और क्या जानना चाहते हैं?

इस यात्रा गाइड को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सब लोग इसका लाभ ले सकें |

ऐसे ही अनोखी यात्रा जानकारियों के लिए यात्राग्राफी को सब्सक्राइब करें |

शेयर करें!

2 thoughts on “गोवा में फैमिली वेकेशन: Top 12 Things to do in Goa With Family”

  1. Thank you Anupam ji for your guidance beacuse i planned the Goa trip with my famiky in next month before 10 day of diwali festival.i am very confused for selecting visiting place in goa after reading your article i feel confident now i can make its more enjoyable …
    Thanks a lot

    1. अनुपम श्रीवास्तव

      It’s nice to hear that. Happy Journey.
      For any query related to your travel don’t hesitate to contact us or comment.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top