Last Updated on September 10, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव
दुबई शॉपिंग फेस्टिवल (DSF) अपने शुरूआती दिनों से ही यहाँ के स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय रहा है और हर साल लाखों लोग इस बड़े इवेंट का हिस्सा बनने के लिए दुबई का रुख करते हैं |
सन 1996 से लगातार होने वाले इस Dubai Shopping festival को दुनियां में सबसे लंबे समय तक चलने वाले और सबसे सफल शॉपिंग फेस्टिवल के रूप में जाना जाता है |
कपड़े, सोना, सौंदर्य प्रसाधन, घड़ियाँ, चमड़े के बैग, घर की सजावट, गैजेट्स और मसालों पर विशेष और बड़े पैमाने पर छूट की उम्मीद में दुनिया भर से लाखों पर्यटक हर साल इस कार्यक्रम में सम्मिलित होते हैं |
इसके अलावा, Dubai Shopping Carnival के दौरान लाइव कॉन्सर्ट, कार्निवल, आतिशबाजी सहित कई कार्यक्रम दुबई में आयोजित किए जाते हैं।
साल दर साल दुबई के इस शॉपिंग त्यौहार की लोकप्रियता बढ़ने का कारण है कि यह प्रत्येक वर्ष कुछ नया, कुछ अनोखा ही प्रस्तुत करता है।
यहां तक कि अगर आप हर साल दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में जाते हैं तो आपको ऐसा कोई कारण नहीं मिलेगा कि आप यहाँ से ऊब जाएं।
ऐसा इसलिए है क्योंकि यहाँ पर हर साल ही कुछ नया देखने और करने को मिलता है।
आइये जानते हैं कि Dubai shopping festival क्या है, कब मनाया जाता है और आपको इसमें क्या करना चाहिए ?
दुबई शॉपिंग फेस्टिवल क्या है | What is Dubai Shopping Festival in Hindi?
Dubai Festivals and Retail Establishment (DFRE) जो दुबई टूरिज़्म का ही एक विभाग है, हर साल के शुरुआत में करीब छह सप्ताह के लिए दुबई में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करता है जिसे पूरी दुनियां दुबई शॉपिंग फेस्टिवल (DSF) के नाम से जानती है | |
यह एक ऐसा अनोखा कार्यक्रम है जहाँ आपको फैशन, गहनों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और मनोरंजन तक हर वस्तुओं पर शानदार डील मिलती है।
दुनियां के इस सबसे बड़े शॉपिंग उत्सव में सिर्फ मोलभाव और खरीददारी करना ही शामिल नहीं है बल्कि यहाँ आ कर आप आतिशबाजी, फैशन शो, फिल्म फेस्टिवल और लाइव कॉन्सर्ट जैसे रोमांचक मनोरंजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं |
इसके आलावा बड़े पैमाने पर होने वाले लकी ड्रा में आपको एसयूवी, नकद और सोना जीतने का मौका भी मिल सकता है ।
दुबई शॉपिंग फेस्टिवल सन 2023 में अपने 28 साल पूरे कर चुका है |
सन 1996 में इसकी शुरुआत दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने की थी |
गल्फ न्यूज़ के अनुसार जब DSF की शुरुआत 1996 में हुई थी, तब शहर में लगभग 10 मॉल ही संचालित थे।
हांलाकि उस समय करीब 2,600 प्रतिभागी दुकानों ने छूट की पेशकश की थी पर यह उतनी भीड़ जुटाने वाला साबित नहीं हुआ था।
एक वह समय था और एक आज का समय है जब 70 से अधिक शॉपिंग मॉल, करीब 700 ब्रांड्स और 3200 से भी अधिक रिटेल आउटलेट्स इस बड़े कार्यक्रम में लेते हैं |
देखा जाये तो लगभग दो दशक और 28 संस्करणों के बाद dubai carnival fest ने कम से कम 70 मिलियन आगंतुकों को आकर्षित किया है, जिन्होंने सामूहिक रूप से दुबई की अर्थव्यवस्था में कम से कम 200 बिलियन दिरहम का योगदान दिया है।
यह भी देखें ! |
Dubai Shopping Festival (DSF) कब मनाया जाता है?
दुबई शॉपिंग फेस्टिवल हर साल की पहली तिमाही के दौरान आयोजित किया जाता है |
आमतौर पर इसका आयोजन जनवरी और फरवरी महीनों के बीच ही होता है।
Dubai की आधिकारिक वेबसाइट के हिसाब से:
दुबई शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन 15 दिसंबर 2023 – 29 जनवरी 2024 के बीच होना है | |
दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में क्या करें | Top 8 Things to do in Dubai Shopping Festival
DSF Dubai में होने वाली प्रमुख गतिविधियां और ऑफर्स हर साल बदलते रहते हैं पर आप इन चीज़ों पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं –
यदि आप दुबई की यात्रा करने वाले हैं तब इन चीज़ों को करना न भूलें |
1. DSF के दौरान 12 घंटों की सेल में जाएँ
12-घंटे की सुपर सेल दोपहर 12 बजे से लेकर मध्यरात्रि तक चलती है जहां खरीददारों को दुबई के विभिन्न मॉलों में फैशन, आभूषण, होमवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स इत्यादि में 25 से 90 प्रतिशत तक की छूट मिलने की संभावना रहती है |
2. दुबई शॉपिंग फेस्टिवल वीकेंड सरप्राइज न भूलें
हर सप्ताहांत (गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार) एक चयनित रिटेलर, सुबह 10 बजे से लेकर अंतिम स्टॉक रहने तक करीब 90% तक की छूट प्रदान करता है।
इसकी घोषणा केवल 24 घंटे पहले ही दी जाती है, इसलिए निर्दिष्ट स्थान के लिए DSF वेबसाइट की जांच करें।
3. दुबई में पूरी रात शॉपिंग का मज़ा लें
दुबई में यह कार्यक्रम कुछ चुने हुए स्थानों पर शाम 6 बजे के बाद आरम्भ होता है और पूरी रात चलता है |
यहाँ पर खुदरा दुकानें, फूड कोर्ट और विभिन्न रेस्टोरेंट्स आगंतुकों को विशेष छूट देते हैं |
4. दुबई शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान रफ़ल ड्रॉ में भाग लें
यह कार्यक्रम पूरे दिनभर दुबई के विभिन्न शॉपिंग मालों में होता रहता है |
इस लकी ड्रा में हिस्सा ले कर आप विदेशी ब्रांड की गाड़ियां, सोना, घरेलू उपकरण, गिफ्ट वाउचर और बड़ा कैश भी जीत सकते हैं |
5. Dubai Carnival Festival में दुबई में आतिशबाजी देखना न भूलें
दुबई में आतिशबाजी का कार्यक्रम नए साल, हर सप्ताहांत और DSF की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान किया जाता है |
इस दौरान पूरा दुबई शहर एक रंगीन रौशनी में नहा उठता है |
इसका आयोजन दुबई के प्रमुख समुद्र तटों और क्रीक पार्क, ज़ाबील पार्क जैसे प्रमुख पार्कों में होता है।
6. दुबई में पूरे परिवार के साथ कार्निवल का आनंद लें
शॉपिंग फेस्टिवल दुबई में कार्निवल यानि मेले का आयोजन केवल सप्ताहांत ही किया जाता है |
इस उत्सव में चार चाँद लगाने के लिए प्रमुख स्थानों पर उल्लेखनीय संगीतकारों, कलाबाजों, बाजीगरों, नर्तकियों, इत्यादि द्वारा विशेष प्रदर्शन का आयोजन किया जाता है |
बच्चों के लिए विशेष तौर से आयोजित गतिविधियां जैसे जादू शो, फेस पेंटिंग इत्यादि यहाँ के आकर्षण होते हैं |
7. Dubai Shopping Fest में होने वाले लाइव कॉन्सर्ट और शो में जाएँ
इस समय पूरे अमीरात में, आपको विभिन्न कलाकारों और संगीतकारों द्वारा बहुत सारे प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक और लाइव शो देखने को मिलते हैं।
दुबई शहर के कुछ हिस्सों में ऐसी परेड भी होती है जो आपको रंगीन और जीवंत वातावरण प्रदान करती हैं |
8. अंतर्राष्ट्र्य फिल्म समारोह का हिस्सा बने
दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और चिल्ड्रन्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रमुख फिल्म समारोह आमतौर पर इसी अवधि के आसपास ही आयोजित किए जाते हैं |
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आप अपने पसंदीदा सितारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते या रेड कार्पेट पर चलते हुए देख सकते हैं ।
दुबई में DSF का आयोजन कहाँ किया जाता है | Dubai Shopping Festival Location?
दुबई में अनेक स्थानों पर शॉपिंग फेस्टिवल का आनंद लिया जा सकता है |
एक प्रकार से कहें तो यह एक देशव्यापी कार्यक्रम है |
ये कुछ मशहूर और प्रमुख स्थान हैं (Dubai Shopping Festival location) जहाँ आप दुबई में शॉपिंग का आनंद उठा सकते हैं :-
- ग्लोबल विलेज
- अल रिग्गा स्ट्रीट
- दुबई मॉल
- नाइट सूक
- गोल्ड सूक
- द लैली दुबई कॉन्सर्ट
- दुबई फेस्टिवल सिटी
- डीएसएफ डेजर्ट कैंप
- अलफ स्ट्रीट
- मॉल ऑफ द एमिरेट्स
- डेरा सिटी सेंटर
- इब्न बतूता मॉल
- फेस्टिवल वाटरफ्रंट सेंटर
- लैमसी प्लाजा
- ड्रैगन मार्ट
- मर्कैटो शॉपिंग मॉल
- लुलु विलेज
Dubai Shopping Festival के लिए 10 बेहतरीन Shopping Tips
टिप # 1
Dubai Shopping Festival में शिरकत करने से पहले DSF पास की व्यवस्था कर लें |
यह एक प्रकार का विशेष पास है जो दुबई शॉपिंग फेस्टिवल से पहले ही जारी किया जाता है |
इसका उपयोग कर आप करीब 60 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं |
टिप # 2
Dubai shopping festival से जुड़े ऑफर एप्प डाउनलोड करें |
इसके उपयोग से आप नवीन ऑफर्स और डील की जानकारी सबसे पहले ही पा सकते हैं |
टिप # 3
अपने गंतव्य स्थान पर जल्दी पहुचें और खरीददारी जल्द से जल्द शुरू करें |
आप यह नहीं चाहेंगे की आपके कपड़े का साइज़ यहाँ पहुँचने से पहले ही ख़त्म हो जाये |
सुबह का समय इसके लिए बेहतरीन रहेगा |
टिप # 4
दुबई शौपिंग फेस्टीवल में कपड़ों की खरीददारी करते वक्त ट्रायल रूम में लम्बी कतार हो सकती है |
इसलिए हो सके तो मॉल में पहले से टी शर्ट पहन कर जाएँ जिससे आप उसके ऊपर से आसानी के साथ ट्रायल कर सकें |
टिप # 5
किसी स्थान पर जाने से पहले वहां के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें |
दुबई में अनगिनत मॉल और दुकाने हैं इसलिए आप पहले से रिसर्च कर लें कि किस स्थान पर क्या बेहतर मिलता है |
टिप # 6
दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में कोई अच्छी डील मिलने पर सारी खरीददारी एक ही दुकान से न करें |
पहले सब स्थानों पर घूम कर यह जायजा ले लें कि कहाँ पर क्या सस्ता और अच्छा मिल रहा है |
टिप # 7
दुबई शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान दुबई में सोने की कीमतें अपेक्षाकृत कम हो जाती हैं |
इसका लाभ उठाने के लिए आपको उन लोकप्रिय स्टोरों के बारे में पता लगाना चाहिए जो सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले सोने की बिक्री कर रहे हों ।
दुबई में सोने की खरीदारी के लिए सबसे अच्छा संभव विकल्प डेरा गोल्ड सूक है जो पूरी तरह से सोने, चांदी, प्लैटिनम और हीरे के आभूषणों का केंद्र है।
टिप # 8
कुछ सुझावों के लिए स्थानीय लोगों से पूछने में संकोच न करें |
दुबई के स्थानीय लोग भी दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में भाग लेते हैं|
वे आपको खरीददारी करने के लिए सर्वोत्तम स्थान बता सकते हैं ।
टिप # 9
ऐसे क्रेडिट / डेबिट कार्ड का उपयोग करें जो आपको तुरंत कैशबैक और रिवार्ड पॉइंट प्रदान करे।
यदि आपके पास एक अच्छा रिवॉर्ड /कैशबैक कार्ड नहीं है तो दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में जाने से पहले एक प्राप्त कर लें ।
टिप # 10
शॉपिंग के शुरुआत में महंगी और सबसे महत्वपूर्ण वस्तुओं का चयन करें |
इस सरल नियम का पालन करके आप बहुत बचत कर सकते हैं।
दुबई शॉपिंग फेस्टिवल में क्या खरीदें | What to Buy in Dubai Shopping Festival?
Dubai carnival festival से आप ये ढेर सारी वस्तुएं सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं |
- सोने, हीरे के गहने और अन्य कीमती पत्थर
- पश्मीना शाल
- गलीचे और कालीन
- घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स
- मोबाइल
- अरबी कॉफ़ी और बर्तन
- इत्र
- तरह तरह के खजूर और मसाले
- चॉकलेट
- पारंपरिक परिधान और जूते चप्पलें
- लालटेन और अन्य पुराने सामान
- रंगीन हुक्का
- अरबी मिठाइयाँ
- रंगीन लैम्प
- ब्रांडेड सामान
- अगरबत्तियां और तरह तरह की धूपबत्ती (बखूर)
दुबई में क्या चलता है | What is the Best Currency for Dubai?
अगर आप Dubai festival में shopping करने जा रहे हैं तब आपके मन में आ रहा होगा कि पैसे के तौर पर आखिर Dubai mein kya chalta hai?
Dubai की अधिकारिक मुद्रा ( Official Currency) है दिरहम जिसे Dirham, DH या AED भी कहा जाता है इसलिए दुबई में दिरहम ही चलता है |
Dubai Currency AED Full form – United Arab Emirates Dirham
दिरहम के अलावा दुबई में डॉलर भी आमतौर पर ले लिया जाता है पर दुबई जाने से पहले आप अपने पास Dirham जरूर रखें |
1 Dirham = 22.6 Indian Rupees
1 Dirham = 0.27 USD
और अंत में …
Dubai Shopping Festival का सिर्फ का मतलब खरीददारी ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ है|
दुबई में सभी आयु वर्ग के लिए कुछ न कुछ ज़रूर है |
यही वह समय है जब पूरा अमीरात जीवंत और उर्जावान हो जाता है |
जीवन में एक बार यदि हो सके तो एक बार DSF दुबई का हिस्सा अवश्य बनें |
हमें कमेंट कर बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा और आप दुबई के बारे में और क्या जानकारी चाहते हैं?
ऐसे ही यात्रा सम्बन्धी लेखों को सबसे पहले पढने के लिए यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करें |
Dubai Shopping Festival FAQ
A. दुबई यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) का एक बड़ा और विश्व प्रसिद्द शहर है। कई लोग दुबई को एक देश समझते हैं पर वह एशिया महाद्वीप में स्थित संयुक्त अरब अमीरात के सबसे अमीर शहरों में से एक है।
A. Dubai Shopping Festival एक महीने से अधिक समय तक चलता है जहाँ पर 2000 से अधिक ब्रांड्स शिरकत करते हैं | इस दौरान लगातार भारी छूट मिलती है और तरह तरह के दैनिक पुरस्कार, मेगा रैफल्स, ड्रोन शो, आतिशबाजी, संगीत कार्यक्रम और लाइव शो होते रहते हैं |
A. DSF का मतलब है Dubai Shopping Festival जिसे दुनियां में सबसे लंबे समय तक चलने वाले और सबसे सफल शॉपिंग फेस्टिवल के रूप में जाना जाता है |
A. समय समय पर आप इसके लिए visitdubai.com वेबसाइट पर जाकर festival deals और offers चेक करते रहें |
A. दुबई में DSF के दौरान कैमल मिल्क चॉकलेट, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, जूते, सौंदर्य प्रसाधन, खजूर, बखूर, इत्र, सोना, कॉफ़ी इत्यादि सस्ता मिल जाता है |
A. Dubai में Dirham चलता है जहाँ 1 दिरहम में 22.6 रुपये होते हैं |
A. 15 December 2023 to 29 January 2024.