Last Updated on January 30, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव
कैमरे से खींची हुई अनमोल तस्वीरों का बैकअप लेना आप के लिए एक बहुत ही जरूरी कदम है ।
Photo के ये backup ही हैं जो हमारी पुरानी यादों को ठीक से संजोने और सहेजने में मदद करते हैं जिससे कि वह खराब ना हो या फिर कहीं खो न जाएं।
आप भले ही एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हो या फिर ऐसे व्यक्ति जिसे तस्वीरें खींचना पसंद है, आपके लिए बहुत ही जरूरी है कि आपके पास एक बैक अप प्लान हमेशा तैयार रहना चाहिए जिससे कोई भी दुर्घटना होने पर आपके फोटो बिल्कुल सुरक्षित रहें।
आज की इस बातचीत में हम जानेंगे कि अपने फोटोज का बैकअप लेना क्यों बहुत जरूरी है, इसे कैसे लिया जाता है और कौन सा ऑप्शन सबसे बढ़िया है।
तस्वीरों का बैकअप लेना क्यों जरूरी है | Why Photo Backup is Important?
तकनीकी भाषा में कहा जाये तो फोटो बैकअप एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से असली डेटा या फाइल की कई सारी नक़ल यानि copy बनाई जाती हैं जिसका इस्तेमाल असली डेटा के खो जाने या खराब हो जाने पर किया जा सके |
कुछ सालों पहले तक मैं अपनी सारी तस्वीरों को लैपटॉप या फिर फोन की मेमोरी कार्ड में ही रखता था।
उस समय तस्वीरें बिना किसी फाइल मैनेजमेंट के इधर-उधर पड़ी रहती थी और मेरे पास कोई बैकअप प्लान भी नहीं था क्योंकि सब कुछ बिल्कुल सही चल रहा था।
किसी कारणवश मेरे लैपटॉप की हार्ड डिस्क क्रैश हो गई और मेरी सारी फोटोज खराब हो गई और बहुत कोशिश करने पर भी उसे रिकवर नहीं किया जा सका।
यह मेरे लिए बहुत बड़ा धक्का था क्योंकि उसमें काफी सारी तस्वीरें बहुत पुरानी पुरानी थी और मेरे कॉलेज के समय के पहले के कुछ फोटोग्राफ्स भी उसमें मौजूद थे।
जैसे तैसे करके कुछ एक फोटो मैंने सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और फोन से प्राप्त किए मगर बहुत ढेर सारी फोटो हमेशा के लिए खो गई।
हमें से अधिकतर लोग थोड़े से आलस्य के कारण अपनी फोटो को या तो मोबाइल में ही रख देते हैं या बहुत हुआ तो उसे कंप्यूटर में यूं ही नजर पटक देते हैं।
आइये जानते हैं कि क्यों photo backup लेना बहुत ही जरूरी है |
1. फोटो को सुरक्षित रखने के लिए
अगर आपके मोबाइल में या कंप्यूटर में कोई हार्डवेयर फेल हुआ या फिर कोई प्राकृतिक आपदा आ गई तो फिर आपकी फोटो हमेशा के लिए बर्बाद हो सकती हैं इस बात का ध्यान रखें।
आपके कैमरा या मोबाइल गैलरी फोटो का बैकअप लेकर के हम यह कंफर्म कर सकते हैं कि हमारे पास अपनी फोटो की कई सारी कॉपियां है जिसे हम किसी भी नुकसान होने पर दोबारा से पा सकते हैं।
2. आसान ट्रैकिंग और बेहतर फाइल मैनेजमेंट
दूसरा महत्वपूर्ण कारण यह है कि बैकअप लेने से आपको यह कंफर्म हो जाता है कि हमारी फोटो अब आसानी से उपलब्ध है ।
डिजिटल फोटोग्राफी के आ जाने के बाद में सभी लोग ढेर सारी फोटो खींचते हैं और इसलिए उन्हें ट्रैक करना काफी मुश्किल हो जाता है कि वह कहां पर सेव हैं और सही समय पर कौन सी फोटो कहां मिल सकती हैं।
अगर आपके पास में बढ़िया picture backup प्लान रहेगा तो यही फोटो आपको आसानी से उपलब्ध रहेंगे और जरूरत पड़ने पर आप उन्हें बड़ी ही जल्दी ढूंढ पाएंगे।
एक यह भी कारण है कि हम यदि फोटो को सही से बैकअप करते हैं तो उसे सहेज के रख सकते हैं हमारी आने वाली पीढ़ियों को दिखाने के लिए।
हमारी कीमती तस्वीरें भूतकाल की खिड़की हैं जहां से झांक कर के हम अपनी पिछली यादों को तरोताजा कर सकते हैं और उस क्षण को जी सकते हैं।
2. चोरी और हैकिंग से बचाव
Mobile, laptop, camera जैसे उपकरण काफी छोटे होते हैं और उन्हें चोरी करना काफी आसान होता है |
यही नहीं ऐसे डिवाइस को कई बार हैक भी किया जा सकता है जिससे कि आप की फोटो आप की पहुंच से बाहर हो जाएंगे।
अगर आपके पास में एक फोटो बैकअप प्लान रेडी है तो चोरी या हैकिंग की स्थिति में भी आप अपनी तस्वीरों को पुनः प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी देखें – |
फोटो बैकअप के लिए क्या ऑप्शन है | Picture Backup Options
अब तक आप समझ चुके होंगे कि अपनी picture का backup लेना हमारे लिए क्यों जरूरी है |
अब यह जानते हैं कि यह कैसे किया जाता है।
1. हार्ड डिस्क या यूएसबी बैकअप | Hard Disk & USB Backup
अपनी कीमती तस्वीरों का बैकअप लेने का सबसे आम और सरल तरीका है एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव या फिर यूएसबी ड्राइव (pen drive) का उपयोग करना।
इन चीजों की मदद से आप अपनी सभी तस्वीरों को एक जगह पर स्टोर कर सकते हैं |
बस आपको इतना ध्यान देना है कि आपने जो भी हार्डडिस्क चुनी है उसमें पर्याप्त जगह होनी चाहिए और वह बढ़िया क्वालिटी की होनी चाहिए।
इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना है कि नियमित रूप से आप अपनी external drive पर फोटो का बैकअप लेते रहें जिससे कि वह लंबे समय तक सुरक्षित रह सके।
2. फिजिकल बैक-अप | Physical Back-up
फिजिकल बैकअप एक तरीके से थोड़ा पुराना ऑप्शन है पर वह आज भी काफी कारगर है।
इस तरीके में आप अपने फोटोज को सीडी, डीवीडी या फिर ब्लू-रे डिस्क में राइट करके सेव करते हैं।
यहां यह ध्यान देने की जो भी राइटिंग का माध्यम आप उपयोग करें वह बढ़िया क्वालिटी का होना चाहिए और उसे सूखे और ठंडे स्थान पर ही रखें जिससे कि आपका वह मीडिया खराब ना हो।
फोटो बैकअप करने का यह सबसे सस्ता ऑप्शन है और इसका फायदा यह भी है कि आप इसे ऑफलाइन और इंटरनेट के न रहने पर भी उपयोग कर सकते हैं।
3. क्लाउड बैक-अप | Cloud Back-up
अगर आपके पास में काफी सारी डिवाइसेज हैं जोकि एक दूसरे से जुड़ी यानि इंटरकनेक्टेड है और आप उनमें से कभी भी और कहीं भी अपने फोटो को एक्सेस करना चाहते हैं |
या फिर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो लगातार यात्राएं करते हैं तो आपके लिए cloud photo backup बेहतरीन ऑप्शन है।
गूगल ड्राइव, आई-क्लाउड, अमेजन फोटो और ड्रॉप बॉक्स जैसे क्लाउड स्टोरेज सर्विसेज का उपयोग करके आप अपनी फोटो को उनके रिमोट सर्वर में रख सकते हैं और आप जहां चाहे और जब भी चाहे उन्हें आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
जहां एक और हार्ड डिस्क, पेनड्राइव, सीडी, डीवीडी कुछ समय बाद फेल हो सकती हैं उसके विपरीत क्लाउड स्टोरेज एक बेहतरीन ऑप्शन है क्योंकि यहां पर फाइल खराब (corrupt) होने का कोई खतरा नहीं रहता।
हां एक बात जरूर है कि क्लाउड बैकअप ऑप्शन साधारण तरीकों से तनिक महंगे होते हैं।
4. फोटो प्रिंट बैकअप | Photo Prints Backup
काफी समय पहले तक अपनी फोटो को प्रिंट निकलवाने का चलन था पर अब यह धीरे धीरे गायब होता जा रहा है।
प्रिंट निकलवाना और उसे एल्बम में सहेज कर रखना भी काफी बढ़िया ऑप्शन है क्योंकि आपका जब भी मन करे तब आप उस एल्बम को पलट करके अपनी यादों को तरोताजा कर सकते हैं।
आज के समय में अगर आप किसी फोटो स्टूडियो में नहीं जाना चाहते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि आप ऑनलाइन प्रिंट सर्विसेज का उपयोग करके बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने फोटो प्रिंट को प्राप्त कर सकते हैं।
कुछ मशहूर ऑनलाइन फोटो प्रिंट सर्विसेज है जिनका मैं उपयोग करता हूं-
- Zoomin
- Printbucket
- Photobookindia
5. फोटो बैकअप सॉफ्टवेयर | Photo Backup Software
फोटो बैकअप करने का एक तरीका यह भी है कि आप बैकअप सॉफ्टवेयर का उपयोग करें जिनके पास खुद के क्लाउड सर्वर्स भी होते हैं।
ऐसे सॉफ्टवेयर या तो आपके पीसी (Computer) पर हार्ड डिस्क का इमेज सेव कर देते हैं या फिर आप कुछ पैसा दे करके उनकी क्लाउड सर्विसेज का भी उपयोग कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयर बैकअप ऑप्शन बिल्कुल ऑटोमेटिक होते हैं और आपके लिए काफी समय की बचत भी कर देते हैं क्योंकि आपको इसमें मैनुअल बैकअप नहीं लेना होता है।
कुछ मशहूर पीसी के बैकअप सॉफ्टवेयर है
- EaseUS Todo Backup
- FBackup
- Wondershare UBackit
बेस्ट क्लाउड बैकअप ऑप्शन क्या हैं | Best Cloud Backup Options
यहां पर यह जानना जरूरी है कि कोई भी एक single photo backup option फुल प्रूफ नहीं है और बेहतर होगा कि आप एक से अधिक बैकअप प्लान बनाकर रखें।
हालांकि कई लोगों के लिए यह बहुत महंगा पड़ेगा परंतु यह सबसे अधिक सुरक्षित भी है |
अगर आप फोटोग्राफी के बिजनेस में हैं या फिर आप अपने फोटोज़ को लंबे समय तक सही ढंग से सहेज कर रखना चाहते हैं तो मल्टीप्ल बैकअप आपके लिए बेस्ट है|
ऊपर जो भी तरीके बताए गए हैं उनमें से सबसे बेहतरीन ऑप्शन होता है क्लाउड बैकअप परंतु इसमें भी ढेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं जो आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं जिसके बारे में हम अब बात करेंगे।
1. गूगल फोटोज | Google Photos
गूगल फोटो बहुत ही मशहूर और फ्री क्लाउड स्टोरेज (15 GB तक) ऑप्शन है जो आपको अपनी फोटो को कहीं भी स्टोर और एक्सेस करने की अनुमति देता है।
अगर आपका स्टोरेज भर जाता है तब आप उसके ढेरों में से एक कोई प्लान ले सकते हैं , ये प्लान हैं – 100GB, 200GB, 2TB के अलावा भी 10, 20, और 30TB के प्लान भी मौजूद हैं |
इसकी मदद से आप फ्री में अपनी तस्वीरों को कोई भी मोबाइल टेबलेट लैपटॉप या फिर स्मार्ट टीवी में देख सकते हैं।
इसमें ढेरों built-in एडिटिंग टूल्स भी हैं जिसे आप अपनी तस्वीरों को एडिट करके दूसरों के साथ या फिर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट शेयर भी कर सकते हैं।
इसका एक फीचर जो मुझे बहुत बढ़िया लगा वह है बिल्ट इन सर्च फीचर मुझसे आप अपनी किसी भी फोटो को वॉइस सर्च या फिर मैनुअल सर्च करके बड़ी ही आसानी से खोज सकते हैं।
इसके अलावा इसमें लोकेशन के हिसाब से फोटो सोर्टिंग और अकाउंट के लिए ऑटो सिंक काफी बढ़िया आप्शन हैं |
गूगल फोटोस में बड़े ही आराम से ऑटोमेटिक बैकअप भी हो जाता है जो बढ़िया विकल्प है।
मेरे हिसाब से एक आम स्मार्टफोन यूजर के लिए गूगल फोटो का फ्री वाला बैकअप प्लान काफी बढ़िया है पर अगर आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं तब तो आपको बड़ा पेड प्लान लेना चाहिए |
गूगल पर हमेशा किसी थर्ड पार्टी को डेटा पहुचाने के आरोप लगते रहे हैं और इसलिए इसका प्राइवेसी आप्शन ठीक नहीं है |
2. आई क्लाउड | iCloud
आई क्लाउड एप्पल की क्लाउड स्टोरेज सेवा है और इसे एप्पल यूजर्स के लिए ही बनाया गया है।
यह फोटो और वीडियो के लिए ऑटोमेटिक बैकअप प्रदान करता है और आपको यह मुफ्त में 5 GB स्टोरेज भी देता है।
अगर आपके पास में एप्पल का पूरा इकोसिस्टम है तब यह अन्य डिवाइस के साथ में बड़ी आसानी से सिंक्रोनाइज हो जाता है।
icloud में आपको लिमिटेड स्पेस मिलती है जो कि एक कमी है क्योंकि अगर आपको अधिक स्टोरेज चाहिए तो आपको काफी पैसा देना पड़ता है।
इसके अलावा आप केवल उन लोगों के साथ फ़ाइलें और फोटो शेयर कर सकते हैं जिनके पास Apple ID मौजूद है|
3. अमेजन फोटोज़ | Amazon Photos
अमेज़न फोटो क्लाउड स्टोरेज भी बैकअप लेने का एक बढ़िया विकल्प है क्योंकि यह फोटो के लिए अनलिमिटेड (केवल प्राइम मेंबर्स के लिए) और वीडियो और अन्य फाइलों के लिए 5 GB का स्टोरेज प्रदान करता है।
मैंने हाल फिलहाल में अमेज़न फोटो का 1 टेराबाइट का प्लान ले रखा है जो मुझे सालाना 4950 रु का पड़ता है।
इसकी मदद से ऑटोमेटिक बैकअप तो हो ही जाता है साथ ही साथ में यह सारे डिवाइसेज को सिंक्रोनाइज करके रखता है और आप अपनी फोटो को दूसरे के साथ बड़ी आराम से शेयर कर सकते हैं।
इसका फोटो सर्च फीचर भी गूगल फोटोस की तरह ही शानदार है।
4. आई ड्राइव | iDrive
iDrive एक ऐसी क्लाउड स्टोरेज सेवा है जो फाइल सिंकिंग और शेयरिंग के ऑप्शन को प्रदान करती है और इसके पेड प्लान भी काफी सस्ते हैं |
आई ड्राइव अपने खुद के ऐप के साथ आता है और इसमें 10 GB तक की स्टोरेज मुफ्त में मिलती है |
इस सर्विस की प्राइवेसी पालिसी बहुत बढ़िया है और अपनी फाइल को केवल आप ही एक्सेस कर सकते हैं |
ध्यान दें अगर आप इनके पेड प्लान लेते हैं तब केवल सालाना प्लान ही उपलब्ध है और अधिकतम अपलोड लिमिट भी 10 GB ही है |
5. फ्लिकर | Flickr
फ्लिकर फोटोग्राफरों और आम लोगों के लिए एक अन्य लोकप्रिय क्लाउड स्टोरेज विकल्प है।
यह 1 टेराबाइट का फ्री स्टोरेज और एडवांस प्राइवेसी सेटिंग देता है जो कि प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए काफी अच्छा है।
Flickr की मदद से बड़ी ही आसानी से कोई भी अपने फोटो को शेयर कर सकता है।
इसमें जिओ टैगिंग और ऑनलाइन फोटो एडिटिंग की सुविधा भी मौजूद है पर फ्री अकाउंट में प्रचार बहुत आते हैं |
6. माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव | Microsoft One Drive
वनड्राइव माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड स्टोरेज सर्विस है जो फाइल सिंकिंग और शेयरिंग का ऑप्शन देती है।
हाल फिलहाल में ऑफिस में मैं इसे उपयोग कर रहा हूं और यकीन मानिए इसका फाइल सिंकिंग का विकल्प काफी अच्छा है और इसकी मदद से किसी भी विंडोज इकोसिस्टम में आप बड़े ही आराम से फाइल को ट्रांसफर कर सकते हैं और उसे कहीं भी देख सकते हैं।
वनड्राइव तस्वीरों के लिए ऑटोमेटिक बैकअप और फ्री में 5 GB का स्टोरेज स्पेस प्रदान करता है और यह अन्य माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट्स जैसे कि ऑफिस 365 के साथ बेहतरीन ढंग से इंटीग्रेट भी हो जाता है।
और अंत में…
कैमरे के द्वारा ली गई हमारी कीमती तस्वीरों का बैकअप लेना हमारी यादों को सहेजने और उन्हें नुकसान से बचाने के लिए एक आवश्यक कदम है।
आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से एक्सटर्नल हार्ड डिस्क पेन ड्राइव सीडी डीवीडी या फिर एक क्लाउड स्टोरेज का उपयोग कर सकते हैं पर आपके लिए जरूरी यह है कि अपनी तस्वीरों का नियमित रूप से बैकअप लेते रहें।
इसके अलावा आप अपनी तस्वीरों को सही ढंग से व्यवस्थित रखें और उनमें लेबलिंग जरूर करें जिससे कि आपको उन्हें ढूंढना और एक्सेस करना बहुत ही आसान हो जाएगा।
फोटो बैकअप लेने के लिए समय निकालकर हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आने वाले वर्षों के लिए हमारी यादें सुरक्षित रहें।
आप हमें कमेंट करके बताएं कि यह लेख आपको कैसा लगा और आप कौन से photo backup option का उपयोग करते हैं।
इस उपयोगी आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे बाकी लोगों तक भी ऐसी जानकारियां पहुंच सके।