Last Updated on July 25, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव
क्या आप भी तैयार हैं अपने परिवार के साथ एक फैमिली बीच वेकेशन पर मौज मस्ती करने के लिए?
अगर हां तो कुछ ऐसी जरूरी चीज़ें हैं जिन्हें आपको अपने साथ जरूर ले जाना चाहिए।
छुट्टियों में अपनी फैमिली के साथ किसी बीच पर टाइम बिताना अपने आप में ही एक बेहद अनोखा अनुभव होता है।
अगर आपको नहीं मालूम कि आप किस तरह से family beach vacation के लिए सामान पैक करें तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा।
इसलिए बिना देरी किए हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जानें फैमिली बीच वेकेशन के लिए सबसे जरूरी चीजों के बारे में।
फैमिली बीच वेकेशन के लिए 18 जरूरी चीजें | Top 18 Items for a Perfect Family Beach vacation
1. सन हैट | Sun Hat
बीच वेकेशन पर जाने के लिए आपके पास सन हैट होना जरूरी है।
बीच पर काफी धूप होती है जो सीधा आपके चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है।
सनहैट आपको सूर्य की खतरनाक किरणों से बचाता है और आपको स्टाइलिश लुक भी देता है।
इसलिए बच्चों और बड़ों सबके लिए इसे अपने साथ जरूर लेकर जाएं।
2. शॉर्ट्स | Shorts
शॉर्ट्स पहनने में आरामदायक और आपकी पर्सनालिटी को और भी ज्यादा इंप्रेसिव बनाते हैं।
यह शॉर्ट्स आप अपनी पसंद के किसी भी रंग में ले सकते हैं।
बीच पर घूमने की प्लानिंग बनाते टाइम इन्हें आप अपनी जरूरी लिस्ट में जरूर शामिल करें।
3. बीच टॉयज | Beach Toys
फैमिली के साथ आमतौर पर बच्चे भी जाते हैं और इसलिए आपके पास प्लास्टिक बीच टॉयज भी जरूर होने चाहिएं।
इन खिलौनों से आपके बच्चे बीच पर खूब धमाल मचा सकते हैं जिससे कि उनकी छुट्टियां यादगार बन जाएंगी।
4. बीच मैट | Beach Mat
बीच मैट भी एक बेहद जरूरी चीज है जो आपके पास होना चाहिए।
इसके लिए आप नायलॉन के फैब्रिक से बना हुआ बीच मैट का चुनाव करें क्योंकि यह वॉटर रेजिस्टेंट होने के साथ-साथ रेत से भी आपको बचाते हैं।
समुद्री रेत आपके कपड़ों में घुसकर आप को असहज महसूस करवा सकता है।
इसलिए जरूरी है कि आप इससे छुटकारा हासिल करने के लिए बीच मैट या ब्लैंकेट जरूर लेकर जाएं।
5. तैराकी वाले चश्मे | Swimming Goggles
समुद्र तट पर घूमने जाएं और आपके पास सिलिकॉन स्विमिंग गॉगल्स ना हों तो आपकी मौज मस्ती में बाधा पड़ सकती है।
इसलिए यह आपके जरूरी सामान में अवश्य होना चाहिए।
स्विमिंग करते टाइम यह आपकी आंखों को पानी से बचाता है।
पानी की वजह से आपकी आंखों में एलर्जी हो सकती है।
6. इंस्टेंट कैमरा | Instant Camera
अपने बीच वेकेशन के यादगार पलों को कैप्चर करने के लिए आपके पास एक इंस्टेंट कैमरा भी होना चाहिए।
इस तरह से आप अपनी हर मूवमेंट को अपने कैमरे में कैद कर सकेंगे।
लेकिन अगर आपके पास कैमरा नहीं है तो आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
बस जरूरी है कि आप अपने मेमोरेबल टाइम को समेट सकें।
7. स्टील फ्लास्क | Steel Flask
यह स्टील फ्लास्क भी आपके बीच वेकेशन के जरूरी सामान में जरूर शामिल होना चाहिए।
इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से ठंडे या गर्म बेवरेजेस स्टोर कर सकते हैं।
इसमें आप जो भी लिक्विड डालेंगे वह 24 घंटे तक आपको वैसा ही मिलेगा जैसा आपने डाला होगा।
8. फेस टिश्यू पेपर | Face Tissue Paper
बीच पर आपकी त्वचा हाइड्रेटेड और फ्रेश रहे इसके लिए आपके पास टिशू पेपर होने चाहिएं।
इसके लिए बेहतर यही होगा कि आप टिशु बॉक्स अपने साथ जरूरी सामान में पैक कर लें।
इस प्रकार से जब आपको जरूरत हो तो आप अपने चेहरे को साफ करने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
9. धूप के लिए छाता | Sun Protection Umbrella
धूप से बचाव करने के लिए आपके पास एक सन प्रोटेक्शन अंब्रेला भी जरूर होनी चाहिए।
इसके लिए आप कोई भी मल्टी कलर या फिर अपनी पसंद के रंग की छतरी ले सकते हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि बीच पर आप सीधे सूरज के संपर्क में होते हैं जो कि आपकी त्वचा और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।
10. मुड़ने वाली कुर्सी | Folding Chair
अपने बीच वेकेशन को और भी ज्यादा शानदार बनाने के लिए आप अपने जरूरी सामान में फोल्डिंग चेयर भी रख सकते हैं।
यह फोल्डिंग चेयर काफी हल्की और खूबसूरत होती है जिन पर बैठकर आप समुद्र के किनारे अच्छा समय बिता सकते हैं।
कई बार थकान होने पर आपका दिल आराम करने का चाह सकता है तो ऐसे में यह आपके लिए काफी हेल्पफुल रहेंगी।
11. पावर बैंक | Power Bank
स्मार्टफोन के बगैर आज किसी का भी गुजारा नहीं है लेकिन बैटरी आपको धोखा ना दे सके इसके लिए आपके पास पावर बैंक होना जरूरी है।
इससे आप अपने मोबाइल, लैपटॉप और टेबलेट को आसानी के साथ चार्ज कर सकते हैं।
इस तरह से यह एक बेहद जरूरी चीज है जो आपकी छुट्टियों को बिना किसी परेशानी के यादगार बनाने में आपकी सहायता करेगी।
12. वाटरप्रूफ केस | Waterproof Case
बीच पर आपका मोबाइल और टेबलेट पानी से सुरक्षित रहे इसके लिए आपके पास एक वाटर प्रूफ केस होना चाहिए।
वाटर प्रूफ केस आपके सभी तरह के डिवाइस को बीच पर गीला होने से बचाता है।
इतना ही नहीं आप अपने फोन का इस्तेमाल, टच स्क्रीन के जरिए से, केस से बाहर निकाले बिना भी कर सकते हैं।
13. सनस्क्रीन | Sunscreen
यह एक बेहद जरूरी चीज है जो आपको अपने साथ बीच वेकेशन पर जरूर लेकर जानी चाहिए।
सूरज की किरणों से और धूप से बचाव करने के लिए सनस्क्रीन लोशन आपके पास अवश्य होना चाहिए।
लेकिन ध्यान रखें कि आपका एसपीएफ लोशन रेड सेफ होना चाहिए जिससे कि वह आपको भी सूर्य की किरणों से बचा सके बल्कि उससे दूसरे प्लांट्स और एनिमल्स को भी किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।
14. बीच फुटवियर | Beach Footwear
फैमिली बीच लोकेशन पर आपकी जरूरी लिस्ट में बीच फुटवियर भी जरूर शामिल होने चाहिएं।
बीच पर आपको अपने पैरों की सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
वहां पर टूटे हुए सी-शेल्स , कांच के टुकड़े और ऐसी बहुत सी चीजें हो सकती हैं जो आपके पैरों को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
इसके लिए आप रबड़ और प्लास्टिक से बने हुए फुटवियर का चयन करें क्योंकि वह आपके पैरों को प्रोटेक्शन देने के लिए बेस्ट होते हैं और उन्हें साफ करना भी आसान होता है।
15. धूप के चश्मे | Sunglasses
सनग्लासेज बीच पर आपकी आंखों को डायरेक्ट सनलाइट से बचाते हैं इसलिए फैमिली बीच वेकेशन पर जाने से पहले इस जरूरी सामान को भी अपने साथ ले जाना ना भूलें।
सनग्लासेज ना पहनने की वजह से आपकी आंखों में कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं और आपकी आईसाइट पर भी असर पड़ सकता है।
इसलिए आंखों की सुरक्षा के लिए धूप का चश्मा पहनना बेहद जरूरी है।
16. स्विमसूट | Swimsuit
बीच वेकेशन पर अपने साथ स्विमसूट या फिर बाथिंग सूट ले जाना बिल्कुल ना भूलें।
ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप वहां जाएं और स्विमिंग ना करें।
तो इसलिए आप अपने जरूरी सामान की चीजों में स्विमसूट ले जाना ना भूलें।
17. किताबें | Books
अगर आप पढ़ने के शौकीन हैं तो फैमिली बीच वेकेशन पर जाने से पहले अपनी पसंदीदा बुक्स अपने साथ जरूर रखें।
समुद्र तट पर लहरों के उठते शोर के बीच में किताबें पढ़ने का अपना ही एक अनोखा एहसास होता है जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए।
18.फर्स्ट एड बॉक्स | First Aid Box
मौज मस्ती के दौरान कई बार आपको छोटी मोटी चोट भी लग सकती है।
ऐसे में आपके पास एक फर्स्ट एड बॉक्स जरूर होना चाहिए जिसे आप जरूरत पड़ने पर तुरंत इस्तेमाल कर सकें।
इसमें आप सभी अनिवार्य चीजें रख लें जैसे कि डिटॉल, कॉटन, बैंडेज, पेन किलर , एंटी एलर्जी की दवाइयां, एंटीसेप्टिक क्रीम, गैस और बदहजमी की दवाइयां, ग्लूकोज, इलेक्ट्रॉल इत्यादि।
और अंत में…
दोस्तो यह था हमारा आर्टिकल फैमिली बीच वेकेशन के लिए सबसे जरूरी चीजें ले जाना ना भूलें।
इस लेख में हमने आपको उन सभी आवश्यक सामान के बारे में बताया beach vacation के दौरान आपके पास होना बहुत जरूरी है।
यदि आप चाहते हैं कि आप अपने परिवार के साथ समुद्र तट पर खूब धमाल और मजे करें तो हमने जो भी चीजें इस पोस्ट में आपको बताई हैं, आप उन्हें अपने साथ ले जाना बिल्कुल भी ना भूलें।
हमें पूरी आशा है कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा।
अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।