Last Updated on November 9, 2022 by अनुपम श्रीवास्तव
क्या आपको यात्रा करना बहुत पसंद है और आप इसी क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं?
आपका यह सपना पूरा हो सकता है क्योंकि ऐसी बहुत सारी नौकरियां हैं जो आपको यात्रा के दौरान काम करने की अनुमति देती है।
ऐसे लोग जिनको सफर करना बेहद पसंद है, उनके लिए नौकरी की बहुत सी संभावनाएं हैं जहां पर उनको कमाई के अच्छे मौके मिलने के साथ साथ यात्रा करने के लिए अवसर भी मिलते हैं।
तो यदि आपको यात्रा करने का शौक है या फिर आप यात्रा करते हुए अपना काम करना चाहते हैं तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
इस लेख में हम आपको बताएंगे उन सभी 21 Best Travel Jobs की लिस्ट के बारे में जो एक ट्रैवल लवर के लिए परफेक्ट हैं।
यात्रा के दौरान की जाने वाली 21 नौकरियां | 21 Best Travel Jobs in India
1. यात्रा गाइड | Tour Guide
टूर गाइड काफी फेमस जॉब है और ऐसे लोगों के लिए बेस्ट है जिनको किसी जगह के बारे में अच्छी खासी नॉलेज होती है।
एक टूर गाइड के तौर पर नौकरी करते हुए आप बहुत सारी जगह पर यात्रा कर सकते हैं।
जो भी आपको जानकारी है उसे लोगों के साथ शेयर करके आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
अब यह आपके ऊपर है कि आप एक प्राइवेट ट्रैवल गाइड बनना चाहते हैं या फिर एक लोकल गाइड।
Tour guide के ऊपर विस्तृत लेख जरूर पढ़ें – टूरिस्ट गाइड कैसे बनें?
यात्रा गाइड बनने के फायदे
टूर गाइड नौकरी करने के फायदे इस प्रकार से हैं –
- हर दिन नई नई जगह घूमने का चांस मिलता है।
- अपने घूमने के शौक को पूरा करने के साथ-साथ इस क्षेत्र में आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- पीक सीजन में दुगनी अर्निंग होती है।
- नए लोगों के साथ रहने और उनसे बातचीत करने का और अवसर मिलता है।
यात्रा गाइड बनने के लिए योग्यता
Tourist guide बनने के लिए आप में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- आपने कम से कम हाईस्कूल पास किया हो।
- आपके पास पर्यटन और यात्रा में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- आपके कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छे होने चाहिए क्योंकि टूर गाइड बनने के लिए यह एक अनिवार्य कौशल है।
- आपका सेंस ऑफ ह्यूमर दूसरों से काफी अच्छा और तेज होना चाहिए।
यात्रा गाइड की अनुमानित सैलरी
टूर गाइड की सैलरी पूरी तरह से फिक्स नहीं होती है क्योंकि उन्हें जो वेतन मिलता है वह उन्हें उनके अनुभव के आधार पर मिलता है।
इसके अलावा वह जिस जगह पर्यटकों को घुमाने के लिए लेकर जाते हैं उस स्थान की दूरी भी सैलरी पर काफी ज्यादा निर्भर करती है।
वैसे एक टूरिस्ट गाइड को शुरुआत में ही 30,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक के बीच सैलरी मिल जाती है।
2. क्रूज शिप वर्कर | Cruise Ship Worker
क्रूज शिप वर्कर की नौकरी बेहद दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण है जो कि आपको महीनों यात्रा करने का मौका देती है।
अगर आपको पानी से बिल्कुल डर नहीं लगता और उसमें सफर करना पसंद है तो आप इस फील्ड में जॉब हासिल कर सकते हैं।
किसी भी यात्रा प्रेमी के लिए यह एक ड्रीम जॉब की तरह है।
क्रूज शिप वर्कर के फायदे
क्रूज शिप वर्कर बनने के बहुत से फायदे हैं जैसे कि –
- अलग-अलग देशों में घूमने का मौका मिलता है।
- अनेकों तरह के लोगों से इंटरेक्शन करने का अवसर मिलता है।
- भोजन और रहने की सुविधा के साथ-साथ अच्छी सैलरी मिलती है।
क्रूज शिप वर्कर बनने के लिए योग्यता
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल तक होनी जरूरी है।
- होटल मैनेजमेंट या हॉस्पिटैलिटी का कोर्स किया होना चाहिए।
- आपके पास एक वैलिड पासपोर्ट होना जरूरी है।
- आप मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत हों।
- अपनी लोकल लैंग्वेज के अलावा अंग्रेजी भाषा की जानकारी होनी चाहिए।
क्रूज शिप वर्कर की अनुमानित सैलरी
क्रूज शिप वर्कर की सैलरी किसी व्यक्ति के अनुभव के ऊपर निर्भर करती है।
लेकिन अगर एक अनुमान लगाया जाए तो क्रूज शिप वर्कर को 40,000 से लेकर 70,000 रुपए की सैलरी हर महीने मिल जाती है।
लेकिन बहुत सी कंपनियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर सैलरी देती हैं जो कि कई लाख तक हो सकती है।
3. ग्राफिक डिजाइनर | Graphic Designer
यदि आप रचनात्मक हैं तो आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए वेबसाइट या फिर ग्राफिक डिजाइनिंग का काम कर सकते हैं।
आप अपनी स्किल का यूज़ करके आप काम भी कर सकते हैं और ट्रैवलिंग भी।
आपको बस चाहिए एक कंप्यूटर, पारखी नज़र और कुछ सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जैसे फोटोशॉप, वर्डप्रेस, इलस्ट्रेटर, ड्रीमविवर इत्यादि |
ग्राफिक डिजाइनर बनने के फायदे
ग्राफिक डिजाइनर बनने के फायदे निम्नलिखित इस प्रकार से हैं –
- आपको अपनी क्रिएटिविटी को व्यक्त करने का मौका मिलता है।
- पूरी आजादी के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकते हैं।
- आकर्षक वेतन मिलता है।
- इस फील्ड में आपको हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है।
- आपको बहुत सी नामी कंपनियों के साथ काम करने का अवसर मिलता है।
ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए योग्यता
ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए आप में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- आपने वेबसाइट या फिर ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स किया हो।
- आपके अंदर डिजाइन बनाने का कौशल होना चाहिए।
- आपकी सोच काफी रचनात्मक होनी चाहिए।
- एडोब फोटोशॉप और एडोब इलस्ट्रेटर आदि पर काम करना आना चाहिए।
वेबसाइट/ग्राफिक डिजाइनर की अनुमानित सैलरी
अगर आप वेबसाइट या फिर ग्राफिक डिजाइनर बन जाते हैं तो इस फील्ड में आपको काफी आकर्षक वेतन मिलता है।
शुरुआत में आपको 15 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक वेतन मिलता है।
पर जब आपको कुछ एक्सपीरियंस मिल जाता है तो तब इस क्षेत्र में आप हर महीने 50 से लेकर 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
4. फुल टाइम स्टॉक ट्रेडर | Full Time Stock Trader
अगर आप स्टॉक मार्किट ट्रेडिंग में अच्छे हैं तब आप दुनियां घूमते हुए भी पैसे कमा सकते है |
अपने यात्रा के शौक को पूरा करने का यह मतलब नहीं है कि आप तुरंत ही स्टॉक मार्किट में निवेश करना शुरू कर दें |
मैंने ऐसे बहुत सारे लोग देखें हैं जो आज एक फुल टाइम ट्रेडर हैं पर उन्होंने इसमें कई साल का अनुभव लिया है तब जा कर वह ट्रेडर बन पाए हैं |
ट्रेडिंग करते हुए ऑनलाइन क्लासेज सिखा कर आप अलग से पैसे बना सकते हैं |
इस क्षेत्र में बहुत सारे स्कैम भी होते हैं इसलिए ध्यान रखें |
स्टॉक ट्रेडर के फायदे
फुल टाइम स्टॉक ट्रेडर के फायदे इस प्रकार से हैं –
- ट्रेडिंग करते हुए देश/विदेश घूमने का मौका मिलता है।
- ट्रेडर्स के पास काफी फ्लेक्सिबिलिटी होती है |
- आप खुद के बॉस होते हैं और कहीं से आर्डर लेने की जरूरत नहीं |
- ट्रेडर्स का वर्क – लाइफ बैलेंस काफी अच्छा रहता है
फुल टाइम स्टॉक ट्रेडर बनने के लिए योग्यता
फुल टाइम ट्रेडर बनने के लिए आप में योग्यता होनी चाहिए –
- योग्यता के नाम पर आपको मार्किट की पकड़ होनी चाहिए ।
- वैसे अगर वित्त सम्बन्धी कोई कोर्स किया है तब और भी अच्छा है |
- कई सालों का टट्रेडिंग अनुभव होना चाहिए |
स्टॉक ट्रेडर की अनुमानित सैलरी
स्टॉक ट्रेडर की सैलरी फिक्स नहीं होती और यह आपके ट्रेडिंग अनुभव और बाजार की चाल पर निर्भर करती है |
वैसे अनुभवी ट्रेडर्स लाखों रुपये महीने केवल ट्रेडिंग से बनाते हैं |
5. इंग्लिश टीचर | English Teacher
आपको अगर travelling पसंद है और आपकी इंग्लिश में अच्छी पकड़ है तो यह job आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।
इंग्लिश टीचर बनकर आप बहुत सारे देशों में यात्रा कर सकते हैं।
अगर आप में एक अच्छा टीचर बनने की काबिलियत है तो आप इस नौकरी में यात्रा करने के साथ-साथ काफी अच्छी सैलरी भी हासिल कर सकते हैं।
इंग्लिश टीचर बनने के फायदे
इंग्लिश टीचर की नौकरी करने के फायदे इस प्रकार से हैं –
- नए-नए लोगों से मिलने का अवसर मिलता है।
- दूसरे देशों के कल्चर के बारे में जानकारी मिलती है।
- आपको पूरे सप्ताह काम नहीं करना पड़ता है जिसकी वजह से आपके पास घूमने फिरने का खूब समय रहता है।
- हर महीने अच्छी सैलरी मिलती है।
- आपको इस नौकरी को करके एक ऐसा अनुभव हासिल होगा अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल सकेंगे।
इंग्लिश टीचर बनने के लिए योग्यता
- आपने इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया हो।
- TOEFL /IELTS certificate आपके पास होना चाहिए।
- अंग्रेजी भाषा पर आपकी बहुत अच्छी पकड़ होनी जरूरी है।
- आपके कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होने चाहिए और आपको नए नए लोगों से मिलना जुलना पसंद होना चाहिए।
इंग्लिश टीचर की अनुमानित सैलरी
यदि आप इंग्लिश टीचर बन जाते हैं तो आपको हर महीने काफी अट्रैक्टिव सैलेरी पैकेज मिलता है।
विदेशों में यह लगभग एक लाख रुपए से लेकर ढाई लाख रुपए तक हो सकता है।
6. ट्रैवल नर्स |Travel Nurse
अगर आप एक पेशेवर नर्स हैं तो आप ट्रैवल नर्स के रूप में काम कर सकती हैं।
यह जॉब महिलाओं के लिए बिल्कुल परफेक्ट है जिसमें काफी अच्छा सैलरी पैकेज भी मिलता है।
घूमने फिरने के साथ-साथ अगर एक उत्कृष्ट वेतन वाली नौकरी मिल जाए तो फिर बात ही क्या।
ट्रैवल नर्स बनने के फायदे
ट्रैवल नर्स बनने के फायदे निम्नलिखित इस प्रकार से हैं –
- हर महीने बढ़िया सैलरी मिलती है।
- नौकरी के साथ-साथ ट्रैवलिंग का अवसर मिलता है।
- आप दूसरे लोगों की सहायता करके खुशी महसूस कर सकती हैं।
- कैरियर में उन्नति के अवसर मिलते हैं।
- अनेकों प्रकार के लोगों के साथ काम करने का अनुभव मिलता है।
ट्रैवल नर्स बनने के लिए योग्यता
ट्रैवल नर्स बनने के लिए आप में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग की डिग्री हासिल की हो।
- आपके स्वभाव में सेवा भाव होना चाहिए।
- दूसरों से घुलमिल जाने की योग्यता होनी चाहिए।
- लंबे समय तक काम करने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
ट्रैवल नर्स की अनुमानित सैलरी
ट्रैवल नर्स को सैलरी उसके एक्सपीरियंस के हिसाब से मिलती है।
जितना ज्यादा अनुभव होगा उतनी ही ज्यादा सैलरी होगी।
वैसे इस फील्ड में शुरुआती दौर में ट्रैवल नर्स को हर महीने 20 हजार रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक का वेतन मिल जाता है।
7. यात्रा लेखक | Travel Writer
आपको अगर लिखने का शौक है तो आप एक राइटर भी बन सकते हैं क्योंकि इस नौकरी को करने के लिए आपको शहर या देश के लिए प्रतिबद्ध होने की जरूरत नहीं होती है।
इस काम को आप दुनिया के किसी भी स्थान से कर सकते हैं बस आपके पास आपका लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
एक ट्रेवल लवर होने के कारण आप बहुत सारे इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स लिख सकते हैं जिनको आप किसी मैगजीन या पब्लिशिंग हाउस में देकर पैसे हासिल कर सकते हैं।
ट्रैवल राइटर बनने के फायदे
Travel writer बनने के फायदे इस प्रकार से हैं –
- आपको इस काम के लिए पैसे मिलेंगे जो आपको करना अच्छा लगता है।
- राइटिंग के दौरान आप बहुत से इंटरेस्टिंग लोगों से मिल सकते हैं।
- अगर आप लोगों को कोई मैसेज देना चाहते हैं तो वह आप अपनी राइटिंग के द्वारा दे सकते हैं।
- आपको जो भी जानकारी है आप उसका और अपने टाइम का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आप दुनिया भर में फेमस भी हो सकते हैं।
ट्रैवल राइटर बनने के लिए योग्यता
इसके लिए आप में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- आपने कम से कम 12वीं कक्षा पास की हो।
- जिस भाषा में आप लिखना चाहते हैं उस पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
- आपकी कल्पना शक्ति काफी विकसित होनी चाहिए।
- चीजों को ऑब्जर्व करने की क्षमता होनी चाहिए और याददाश्त भी मजबूत हो।
ट्रैवल राइटर की अनुमानित सैलरी
Travel writer को सैलरी उसके काम के अनुसार मिलती है।
शुरुआत में किसी भी लेखक को बहुत ज्यादा सैलरी नहीं मिलती लेकिन एक्सपीरियंस हासिल होने के बाद उसे हर महीने आसानी से 25,000 से लेकर 30,000 तक मिल जाते हैं।
बाद में अनुभव बढ़ने के साथ-साथ आपका वेतन और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
इसके अलावा रॉयल्टी से कमाई तो अलग से होती है |
8. स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर | Sports Instructor
स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर की नौकरी यात्रा प्रेमियों और एथलीट्स के लिए बेस्ट जॉब है।
ऐसे बहुत सारे देश है जहां पर अनेकों तरह के स्पोर्ट्स फेमस है जैसे कि स्काईडाइविंग, पैराशूटिंग, सर्फिंग, स्कूबा डाइविंग, माउंटेन क्लाइंबिंग, माइक्रो फ्लाइंग इत्यादि।
ऐसे में जब इनका पीक सीजन होता है तो तब वहां नए लोगों को स्पोर्ट्स सीखने के लिए एक अच्छे स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर की जरूरत होती है।
इस मौके का लाभ आप उठा सकते हैं।
स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर बनने के फायदे
स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर बनने के फायदे इस प्रकार से है –
- आप अपने शौक को कमाई का जरिया बना सकते हैं।
- प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में नौकरी करने के अच्छे चांस आपको मिल सकते हैं।
- दुनियाभर में यात्रा करने का मौका मिलता है।
- लोगों के बीच प्रसिद्धि प्राप्त होती है।
स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर बनने के लिए योग्यता
स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर बनने के लिए आप में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- आपने कम से कम 12वीं क्लास तक पढ़ाई की हो।
- किसी प्रतिष्ठित संस्थान से 3 साल की बैचलर डिग्री स्पोर्ट्स में हासिल की हो।
- स्पोर्ट्स की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
- आप शारीरिक तौर पर पूरी तरह से स्वस्थ और फिट होने चाहिएं।
- खेल के दौरान सही निर्णय शीघ्रता के साथ लेने के काबिल हो।
स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर की अनुमानित सैलरी
स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर बनने के बाद आप हर महीने 30,000 से लेकर 60,000 तक सैलरी हर महीने प्राप्त कर सकते हैं।
पर यदि आपके अंदर बहुत ज्यादा काबिलियत है तो आप इस क्षेत्र में हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं।
9. इंटरनेशनल ऐड वर्कर | International Aid Worker
देश विदेशों में ऐसे बहुत से संगठन है जहां पर काम करने के लिए वर्कर्स की जरूरत होती है।
ऐसे बहुत सारे संगठन है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न समस्याओं पर काम करते हैं जैसे कि बाढ़, भूकंप, साइक्लोन इत्यादि।
ऐसे में आप चाहें तो आप मुसीबत में फंसे लोगों की सहायता कर सकते हैं।
इस तरह से आप उनकी मदद भी कर देंगे और आपका यात्रा करते हुए नौकरी करने का सपना भी पूरा हो जाएगा।
इंटरनेशनल ऐड वर्कर बनने के फ़ायदे
इंटरनेशनल एंड वर्कर बनने के फायदे इस प्रकार से हैं –
- आप अपने देश को घूमने के अलावा दूसरे देशों की भी सैर कर सकते हैं।
- आप समाज सेवा कर सकते हैं।
- दुनिया भर के लोगो को जानने और उनकी समस्याओं को सुलझाने का अवसर आपको मिलता है।
- अच्छा सैलरी पैकेज और रहने की सुविधा भी दी जाती है।
इंटरनेशनल ऐड वर्कर बनने के लिए योग्यता
इंटरनेशनल ऐड वर्कर बनने के लिए आप में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- आपने ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो।
- आपके कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होने चाहिए।
- आपको अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ स्पेनिश, फ्रेंच और अरेबिक जैसी कोई एक लैंग्वेज भी आनी चाहिए।
- टीम वर्क में काम करने का कुछ एक्सपीरियंस होना चाहिए।
इंटरनेशनल ऐड वर्कर की अनुमानित सैलरी
इंटरनेशनल ऐड वर्कर को सैलरी बेहद आकर्षक मिलती है जो उसके अनुभव पर निर्भर करती है।
इसके अलावा आप कौन से आर्गेनाईजेशन के साथ काम कर रहे हैं उस पर भी वेतन काफी हद तक निर्भर करता है।
लेकिन अगर अनुमानित सैलरी की बात की जाए तो आपको प्रतिमाह 50,000 से भी अधिक सैलरी मिलती है।
10. फ्रीलांसर | Freelancer
फ्रीलांसर के तौर पर काम करते हुए आपको काम करने की पूरी आजादी होती है।
आपको सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक काम करने के लिए बंध कर नहीं रहना पड़ता।
Travelling करते हुए आप किसी भी ऐसे काम में फ्रीलांसिंग job कर सकते हैं जिसमें आप अच्छे हों।
आप किसी भी कैफे, मॉल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर अपना काम कर सकते हैं।
फ्रीलांसर बनने के फायदे
फ्रीलांसर बनने के फायदे इस प्रकार से हैं –
- आपको ऑफिस की तरह 9-5 की नौकरी नहीं करनी पड़ती।
- आप जितना चाहें उतना घूम फिर सकते हैं।
- अपनी सुविधा और मन के हिसाब से कभी भी कहीं भी काम कर सकते हैं।
फ्रीलांसर बनने के लिए योग्यता
फ्रीलांसर बनने के लिए आप में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- जिस फील्ड में आप काम करना चाहते हैं उसमें आप एक्सपर्ट होने चाहिएं जैसे लोगो डिजाइन, कंटेंट राइटिंग, वेबसाइट बनाना, फोटोग्राफी इत्यादि।
- आपके कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होने चाहिए।
- जो भी आप काम करें उसमें क्वालिटी होनी चाहिए।
फ्रीलांसर की अनुमानित सैलरी
किसी भी फ्रीलांसर की सैलरी एक जैसी नहीं होती क्योंकि हर किसी का काम करने का स्टाइल और कैपेसिटी अलग-अलग होती है।
लेकिन अगर किसी फ्रीलांसर की अनुमानित सैलरी की बात की जाए तो हर महीने 15,000 से लेकर 50,000 तक आराम से कमा सकता है।
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने स्किल से हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं।
11. यात्रा फोटोग्राफर | Travel Photographer
ट्रैवल या एडवेंचर फोटोग्राफर को अपने काम के कारण अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता है।
ऐसे में अगर आपको फोटोग्राफी आती है और आपको यात्रा करना अच्छा लगता है तो आप यात्रा फोटोग्राफर बन सकते हैं।
इस फील्ड में आपको काम की कमी बिल्कुल नहीं होगी और आप शादी, पार्टी, फंक्शन में फोटोग्राफी कर सकते हैं क्योंकि आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन भी बढ़ा है ।
आप गाइडेड फोटोग्राफी टूर का आयोजन करके या अपना ऑनलाइन कोर्स बेचकर भी काफी पैसे कमा सकते हैं।
यात्रा फोटोग्राफर बनने के फायदे
फोटोग्राफर बनने के फायदे निम्नलिखित इस प्रकार से हैं –
- आपको अलग-अलग लोकेशन पर ट्रैवल करने का मौका मिलता है
- आप अपने काम को ऑनलाइन सेल करके पैसे कमा सकते हैं।
- आप अपनी फोटोग्राफी से खुद को व्यक्त कर सकते हैं और अपने रचनात्मक कौशल को भी बढ़ा सकते हैं।
- आप दुनिया भर की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद करके लोगों के सामने ला सकते हैं जिससे आपको पैसे मिलने के साथ-साथ प्रसिद्धि भी मिल सकती है।
ट्रैवल फोटोग्राफर बनने के लिए योग्यता
यात्रा फोटोग्राफर बनने के लिए आप में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- आपने कम से कम 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए।
- फोटोग्राफी में आपने डिप्लोमा या फिर ग्रेजुएशन किया हो।
- आपके पास टेक्निकल नॉलेज के साथ-साथ आर्टिस्टिक नॉलेज भी हो।
यात्रा फोटोग्राफर की अनुमानित सैलरी
फोटोग्राफर को सैलरी उसके काम के अनुसार मिलती है।
लेकिन इस फील्ड में काम करते हुए फोटोग्राफर 25,000 से लेकर लाखों भी कमा सकते हैं।
12. कंसलटेंट | Consultant
कंसलटेंट की नौकरी करते हुए भी आप अपने यात्रा के शौक को पूरा कर सकते हैं।
आपको किसी इंडस्ट्री के बारे में जानकारी है तो आप अपनी सर्विसेज कंसल्टेंट के तौर पर ऑफर कर सकते हैं।
ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो नई हैं और उन्हें ग्रो करने के लिए अच्छे बिजनेस कंसलटेंट की जरूरत होती है।
कंसलटेंट बनने के फायदे
कंसलटेंट बनने के फायदे बहुत सारे हैं जैसे कि –
- सबसे पहला फायदा तो यह है कि आप अपने घूमने के शौक को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
- अच्छा वेतन मिलता है।
- अलग-अलग लोगों को जानने के साथ उनके देश के कल्चर को जानने का भी अवसर मिलता है।
- इस क्षेत्र में आपको आगे बढ़ने की काफी सारी अपॉर्चुनिटीज मिलती हैं।
कंसलटेंट बनने के लिए योग्यता
कंसलटेंट बनने के लिए आप में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- आपने एमबीए किया हो।
- आपके कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होने चाहिए जिससे कि आप अपनी बात को उत्तम तरीके से प्रस्तुत कर सकें।
- जिस बिजनेस के आप कंसलटेंट बनना चाहते हैं उसके बारे में आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
- 2 या 3 साल तक काम करने का अनुभव होना चाहिए।
कंसलटेंट की अनुमानित सैलरी
बिजनेस कंसलटेंट की सैलरी उसकी योग्यता और अनुभव के ऊपर आधारित होती है।
परंतु इस क्षेत्र में हर महीने 50,000 से लेकर 80,000 रुपये तक शुरुआत में आपको आसानी से मिल जाते है।
फिर एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ आपका वेतन भी बढ़ जाता है।
13. फ्लाइट अटेंडेंट |Flight Attendant
यात्रा करने के शौकीन लोगों के लिए फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी बहुत अच्छी होती है क्योंकि इस तरह से आप देश विदेश की यात्रा कर सकते हैं।
Flight attendant का मुख्य काम यात्रियों को जहाज में उनकी सीट एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी देना होता है।
इसके अलावा पैसेंजर को खाना सर्व करने व आपातकाल के दौरान जिम्मेदारी भी फ्लाइट अटेंडेंट की होती है।
यह एक ऐसी best travel job है जहां पर अच्छी सैलरी के साथ साथ दुनिया जहां की सैर करने का चांस मिलता है।
फ्लाइट अटेंडेंट बनने के फायदे
फ्लाइट अटेंडेंट बनने के फायदे इस प्रकार से हैं –
- काम करते हुए देश दुनियां की सैर करने का मौका मिलता है।
- बहुत सारे देशों की भाषा और संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है।
- आप अकेले यात्रा करें या फिर अपने परिवार के साथ, आपको इसके लिए टिकट और यात्रा पर जो भी खर्च होगा उस पर काफी छूट मिलेगी।
- फ्री मेडिकल इंश्योरेंस कंपनी देगी।
- यात्रा के दौरान खाना मिलने के अलावा और दूसरी सुविधाएं मिलती है और इतना ही नहीं जब आप रिटायर होंगे तो तब आपको कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाते हैं।
फ्लाइट अटेंडेंट बनने के लिए योग्यता
- आपने कम से कम 12वीं कक्षा पास की हो।
- आपकी उम्र 18 साल से लेकर 21 साल तक हो।
- आपने किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से संबंधित क्षेत्र में कोर्स किया हो जैसे कि हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल एंड टूरिज्म में स्नातक।
- अंग्रेजी भाषा की जानकारी होनी चाहिए।
- शरीर के किसी भी हिस्से पर दिखाई देने वाला कोई टैटू नहीं होना चाहिए।
- शारीरिक तौर पर और मानसिक तौर पर आपका पूरी तरह से फिट होना जरूरी है।
फ्लाइट अटेंडेंट की अनुमानित सैलरी
फ्लाइट अटेंडेंट की शुरूआती सैलरी लगभग 35,000 से लेकर 50,000 तक के बीच में हो सकती है।
लेकिन अगर आप में योग्यता है तो कुछ वर्षों बाद आप का वेतन एक लाख रुपए से भी ज्यादा हो सकता है।
14. अनुवादक | Translator
यदि आपको एक से ज्यादा भाषाएं आती हैं तो ट्रांसलेटर की जॉब भी आपके लिए बेहतरीन है।
विदेशों में आपको ऐसी बहुत सारी नौकरियां मिल जाएंगीं जहां पर आपको ट्रांसलेशन का काम करना होगा।
यह एक बहुत ही ज्यादा हाई डिमांड वाली जॉब है जहां पर आपको करियर बनाने का अच्छा अवसर मिल सकता है।
ऐसे में आप ट्रांसलेटर बनकर कमाई भी कर सकते हैं और खूब घूम फिर भी सकते हैं।
ट्रांसलेटर बनने के फायदे
ट्रांसलेटर बनने के फायदे इस प्रकार से है –
- ट्रांसलेटर की अच्छी इनकम होती है।
- अपने देश में घूमने का और विदेशों में घूमने का मौका मिलता है।
- अपनी इंटरेस्ट का काम करते हुए एक अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है।
ट्रांसलेटर बनने के लिए योग्यता
ट्रांसलेटर बनने के लिए आप में योग्यता होनी चाहिए –
- आपने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया हो।
- जिस भाषा में आप ट्रांसलेशन का काम करना चाहते हैं उसमें आपने कोई पार्ट टाइम या फिर फुल टाइम सर्टिफिकेट हासिल किया हो।
- ट्रांसलेटर बनने के लिए जरूरी है कि आपको संबंधित भाषा में रूचि होनी चाहिए।
ट्रांसलेटर की अनुमानित सैलरी
यदि आप अपने देश में ही ट्रांसलेशन का काम करते हैं तो आपको हर महीने 25,000 रुपए से लेकर 35,000 रुपए सैलरी मिल जाती है।
वहीं अगर आपको विदेशों में काम करने का मौका मिलता है तो तब आपको ट्रांसलेटर के तौर पर काम करते हुए हर महीने एक लाख रुपए से भी ज्यादा का वेतन मिल सकता है।
15. बेबीसिटर | Babysitter
बेबीसिटर या एयू पेयर एक बेहद रोचक travel job है और पूरी दुनिया में काफी ज्यादा प्रचलित है विशेषतः खाड़ी देशों में |
इस फील्ड में आपको घूमने के अलावा पैसा कमाने का अवसर मिलता है।
अगर आपको यात्रा करना और दूसरे देशों की संस्कृति जानना पसंद है तो आप इस नौकरी को कर सकते हैं।
यह एक बेहद शानदार जॉब है जिसमें आपको विदेशों में किसी फैमिली के साथ एक फैमिली मेंबर की तरह रहने का चांस मिलता है, और बदले में सिर्फ आपको उनके बच्चों की देखभाल करने में उनकी हेल्प करनी होती है।
एक परिवार के सदस्य की तरह रहते हुए आप इस नौकरी से काफी बेहतरीन सैलरी हासिल कर सकते हैं।
बेबीसिटर बनने के फायदे
babysitter बनने के फायदे इस प्रकार से हैं –
- दूसरे देशों में आप होने वाले अत्यधिक खर्चे से बच सकते हैं।
- आपको नए दोस्त बनाने का और दूसरी कंट्री को एक्सप्लोर करने का चांस मिलता है।
- एक नया परिवार आपको मिलता है।
- अच्छा सैलरी पैकेज ऑफर होता है।
बेबीसिटर बनने के लिए योग्यता
Babysitter बनने के लिए आप में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- आपकी उम्र 18 साल से लेकर 30 साल के बीच में होनी चाहिए।
- आपका व्यवहार मिलनसार होना चाहिए और आपको बच्चों के साथ समय बिताना पसंद हो।
- जिस देश में आप जा रहे हैं वहां की भाषा आपको आनी चाहिए और साथ में अंग्रेजी का भी ज्ञान आपको होना चाहिए।
Babysitter की अनुमानित सैलरी
बेबीसिटर को काफी अच्छा सैलरी पैकेज मिल जाता है जो कि उसके एक्सपीरियंस के ऊपर डिपेंड करता है।
वैसे आमतौर पर इन्हें हर महीने 80,000 रुपए से भी ज्यादा और लाखों तक की सैलरी आसानी से मिल जाती है।
16. इवेंट कोऑर्डिनेटर | Event Coordinator
इवेंट कोऑर्डिनेटर की नौकरी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने ट्रैवलिंग के शौक को नजरअंदाज किए बगैर इसे कर सकते हैं।
यदि आप रचनात्मक हैं तो इस जॉब को आप बहुत आसानी के साथ और इंजॉय करते हुए कर सकेंगें।
इस नौकरी को करते हुए आप कभी भी बोर फील नहीं करेंगे।
इवेंट कोऑर्डिनेटर बनने के फायदे
इवेंट कोऑर्डिनेटर बनने के फायदे इस प्रकार से हैं –
- यात्रा करने के बहुत सारे मौके मिलते हैं।
- वेतन अच्छा मिलता है।
- नए नए लोगों से कांटेक्ट होते हैं।
- आप अपनी हॉबी और नौकरी को एक ही टाइम में इंजॉय कर सकते हैं।
इवेंट कोऑर्डिनेटर बनने के लिए योग्यता
इवेंट कोऑर्डिनेटर बनने के लिए आप में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- आपने कम से कम 12वीं कक्षा पास की हो और साथ में इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स किया हो।
- इवेंट मैनेजमेंट या हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया हो।
- आपके कम्युनिकेशन बहुत अच्छे होने चाहिए।
- आपका दिमाग क्रिएटिव होना चाहिए क्योंकि इस फील्ड में यह अत्यंत जरूरी है।
इवेंट कोऑर्डिनेटर की अनुमानित सैलरी
यदि आप इवेंट कोऑर्डिनेटर बन जाते हैं तो आपको शुरुआत में ही 20,000 रुपए तक की सैलरी मिल जाती है।
फिर कुछ वर्षों बाद आपको इससे भी ज्यादा वेतन मिलता है जो कि 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक हो सकता है।
इवेंट कोऑर्डिनेटर के तौर पर काम करते हुए आज ऐसे बहुत से लोग हैं जो हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं।
17. आर्कलॉजिस्ट | Archeologist
दुनिया भर की ऐतिहासिक जगहों पर घूमने का मौका केवल एक आर्कलॉजिस्ट को ही मिलता है।
एक ऑर्कलॉजिस्ट देश विदेश की पुरानी संस्कृतियों और मानव सभ्यताओं के बारे में अध्ययन करता है।
ऐसे में अगर आपको घूमने का शौक है तो आप इस फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं।
आर्कलॉजिस्ट बनने के फायदे
आर्कलॉजिस्ट बनने के फायदे इस प्रकार से हैं –
- आर्कलॉजिस्ट को नौकरी करने की बहुत सारी संभावनाएं मिलती हैं।
- अट्रैक्टिव सैलेरी पैकेज मिलता है।
- अनेकों हिस्टोरिकल स्थानों पर घूमने और उन्हें अध्ययन करने का अवसर मिलता है।
आर्कलॉजिस्ट बनने के लिए योग्यता
आर्कलॉजिस्ट बनने के लिए आप में निम्नलिखित योग्यता होनी जरूरी है –
- आपने हिस्ट्री में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो।
- ग्रेजुएशन के बाद आपने आर्कोलॉजी में 1 साल का डिप्लोमा किया हो या फिर आर्कोलॉजी में एमए किया हो।
- आपको घूमने के साथ-साथ अपने काम में भी रूचि होनी चाहिए।
आर्कलॉजिस्ट की अनुमानित सैलरी
आर्कलॉजिस्ट की नौकरी करते हुए आप हर महीने 30,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक की सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं अनुभवी आर्कलॉजिस्ट को इससे भी ज्यादा वेतन मिल सकता है।
18. ऑनलाइन वर्चुअल असिस्टेंट | Online Virtual Assistant
फुल टाइम ट्रैवलर्स के लिए वर्चुअल असिस्टेंट भी एक बहुत ही बढ़िया जॉब है जहाँ आप अपना सारा काम लैपटॉप से कर सकते हैं।
आप अपने हर दिन को इस तरह से प्लान कर सकते हैं कि आपका काम भी हो जाएगा और घूमना भी।
वर्चुअल असिस्टेंट का काम आप कई तरह से कर सकते हैं जैसे कि सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करना, डाटा एंट्री वर्क, ई-मेल मैनेजमेंट, कंटेंट क्रिएटर इत्यादि।
उन्नत होती तकनीक और कर्मचारी की लागत को कम करने की इच्छा ने वर्चुअल असिस्टेंट जैसे नौकरियों को काफी बढ़ावा दिया है जिसमें कहीं से भी काम किया जा सके |
वर्चुअल असिस्टेंट बनने के फायदे
वर्चुअल असिस्टेंट बनने के फायदे निम्नलिखित इस प्रकार से हैं –
- आप अपना सारा काम कहीं से भी बैठ कर सकते हैं।
- आपको काफी अच्छा पेआउट मिलता है।
- काम का बिल्कुल भी प्रेशर नहीं होता क्योंकि आपको डेडलाइन पूरी करनी नहीं होती।
- यात्रा करते हुए आप अपने काम को बहुत आसानी से कर सकते हैं।
वर्चुअल असिस्टेंट बनने के लिए योग्यता
वर्चुअल असिस्टेंट बनने के लिए आप में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- आपने 12वीं कक्षा पास की हो क्योंकि इसमें आपको किसी भी प्रकार की डिग्री की जरूरत नहीं होती है।
- इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए।
- जिस टॉपिक पर आप काम कर रहे हैं आपको उसके बारे में बेसिक नॉलेज होनी चाहिए।
वर्चुअल असिस्टेंट की अनुमानित सैलरी
वर्चुअल असिस्टेंट की इनकम इस बात के ऊपर निर्भर होती है कि आप कितना काम करते हैं और आपको एक्सपीरियंस कितना है।
वैसे इस क्षेत्र में काम करते हुए आप हर महीने 25 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।
19. डिजिटल मार्केटिंग | Digital Marketing
आज के दौर में डिजिटल मार्केटिंग टॉप कैरियर में से एक है।
आज सभी काम ऑनलाइन ही होते हैं जिसकी वजह से एक डिजिटल मार्केटर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है।
इस जॉब को करते हुए आपको अपनी यात्रा की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपने प्लान के अनुसार जितना चाहें उतना ट्रैवल कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटर बनने के फायदे
डिजिटल मार्केटर बनने के फायदे निम्नलिखित इस प्रकार से है –
- आप अपनी मर्जी के हिसाब से काम कर सकते हैं जिसके लिए आपको किसी को जवाब नहीं देना होता।
- आप अपनी योग्यता के आधार पर काफी पैसे कमा सकते हैं।
- आपको काम करने के लिए ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होती।
डिजिटल मार्केटर बनने के लिए योग्यता
डिजिटल मार्केटर बनने के लिए आप में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- बारहवीं कक्षा के बाद आपने डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स किया हो।
- अंग्रेजी भाषा की जानकारी होनी चाहिए।
- आपको कंप्यूटर चलाना आना चाहिए।
डिजिटल मार्केटर की अनुमानित सैलरी
डिजिटल मार्केटर की सैलरी की अगर बात की जाए तो यह उसके अनुभव के ऊपर निर्भर करती है।
आज ऐसे बहुत से डिजिटल मार्केटर हैं जो हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।
लेकिन अगर एक अनुमानित सैलरी की बात की जाए तो हर महीने आप 20,000 से लेकर 50,000 रुपए तक कमा सकते हैं।
20. सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल | Software Professional
सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल नौकरी भी ऐसी है जिसे करते हुए आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं और ट्रैवलिंग भी कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल मोबाइल/वेब एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर बनाने में एक्सपर्ट होता है जिसके उसे अच्छे खासे पैसे मिलते हैं।
इस काम को आप घूमते हुए दुनिया के किसी भी क्षेत्र से कर सकते हैं क्योंकि आजकल वर्क फ्रॉम होम का चलन भी बढ़ा है |
सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल बनने के फायदे
इस नौकरी के फायदे निम्नलिखित हैं –
- आप फुल टाइम ट्रैवलिंग कर सकते हैं और साथ ही साथ अपना काम भी कर सकते हैं।
- नेशनल कंपनियों में काम करने के अलावा आपको इंटरनेशनल कंपनियों में भी काम करने का अवसर मिल जाता है।
- आपकी इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की नॉलेज लगातार बढ़ती रहती है।
सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल बनने के लिए योग्यता
इस प्रकार की नौकरी करने के लिए आप में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिग्री, डिप्लोमा या MCA किया हो।
- आपके कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होने चाहिएं।
- अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ कंप्यूटर की नॉलेज भी होनी चाहिए।
सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल की अनुमानित सैलरी
इस क्षेत्र में आपको जो सैलरी पैकेज मिलता है वह काफी अच्छा होता है।
पढ़ाई के हिसाब से शुरूआती तौर पर आप इस फील्ड में काम करते हुए हर महीने 35,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए से भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
21. यात्रा ब्लॉगर्स/ व्लॉगर्स | Travel Bloggers/Vloggers
ट्रैवल लवर के लिए ब्लॉगिंग में कैरियर बनाना भी एक बेहतरीन विकल्प है।
अपनी यात्रा के अनुभव को आप वीडियो में कैद करके लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।
इसके लिए आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और साथ ही ब्लॉग भी शुरू कर सकते हैं।
इसके अलावा किसी कंपनी के लिए आप ब्लाग लिख कर या वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं।
यात्रा ब्लॉगर्स/ व्लॉगर्स बनने के फायदे
ब्लॉगर्स/ व्लॉगर्स बनने के फायदे बहुत से हैं जैसे कि –
- आपको किसी और के पास काम करने की जरूरत नहीं होती क्योंकि आप अपने बॉस स्वयं होते हैं।
- अपनी योग्यता की वजह से आप हर महीने काफी पैसे कमा सकते हैं।
- आप अपनी खुद की बुक को पब्लिश कर सकते हैं और इसके लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं।
- आपको लोगों के बीच फेमस होने का मौका मिलता है और आप लाखों लोगों के फेवरेट बन सकते हैं।
यात्रा ब्लॉगर्स/ व्लॉगर्स बनने के लिए योग्यता
ब्लॉगर/ व्लॉगर बनने के लिए आप में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- आपकी राइटिंग स्किल्स/एडिटिंग स्किल्स बहुत अच्छी होनी चाहिए जिससे कि आप अपनी बात को सही तरह से एक्सप्रेस कर सकें।
- आपका माइंड क्रिएटिव होना चाहिए क्योंकि इससे आप अपना काम बेहतरीन तरह से कर सकेंगे।
- आपको कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए और आपको वीडियो बनाना भी आना चाहिए।
- हिंदी या इंग्लिश जिस भाषा में भी आप अपना वीडियो बनाना चाहते हैं या आर्टिकल लिखना चाहते हैं उसमें अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
यात्रा ब्लॉगर्स/ व्लॉगर्स की अनुमानित सैलरी
किसी भी यात्रा ब्लॉगर या व्लॉगर की सैलरी फिक्स नहीं होती क्योंकि हर कोई अपनी योग्यता के अनुसार कम या ज्यादा पैसे कमा सकता है।
लेकिन अगर हम एक अनुमानित सैलरी की बात करें तो इस फील्ड में आप हर महीने 25 हजार रुपए से लेकर 50 हजार शुरुआती दौर में कमा सकते हैं।
परंतु अनुभव होने के बाद आपको हर महीने इससे भी ज्यादा कमाई करने का मौका मिलता है।
और अंत में..
इस लेख में आपने जाना ऐसी बेहतरीन नौकरियों के बारे में बताया जिनको आप ट्रैवलिंग करते हुए कर सकते हैं (best travel jobs)।
इंसान को हमेशा वही काम करना चाहिए जिसे करते हुए उसे आनंद आए।
इसलिए अगर आप ट्रैवल लवर हैं तो आपको हमने जितनी भी नौकरियां बताईं हैं उनमें से कोई ना कोई जरूर पसंद आएगी।
हमें पूरी आशा है कि हमारा यह पोस्ट आपके लिए काफी अधिक उपयोगी होगा।
यदि सारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें।