Best Trip Planner AI Tools जो Travel Planning करे सेकंडों में!

Trip Planner AI ऐसे शानदार टूल्स होते हैं जो Artificial Intelligence की मदद से फटाफट आपकी पूरी यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं |

आजकल तकनीक का जमाना है और वह दिन लद गए जब आपको ट्रैवल प्लान बनवाने के लिए समय और पैसे दोनों खर्च करने पड़ते थे पर आजकल आपका यही काम मुफ्त में हो जाता है |

कैसे?

एआई की मदद से |

आपको बस इतना करना है कि इस travel planner AI tool में कुछ जानकारियां भरनी हैं जैसे आप कहां और कब जाना चाहते हैं, फिर बस हो गया आपका काम |

यह एआई टूल आपकी प्राथमिकताओं के हिसाब से  पूरी Travel Planning करता है और बताता है कि आपके लिए घूमने, खाने, करने, रहने लायक जगहें या चीज़ें कौन सी हैं |

एआई ट्रैवल प्लानर के उपयोग से आप अपनी यात्रा की योजना और भी अधिक तेजी और आसानी के साथ बना सकते हैं |

मैंने काफी सारे ऐसे एआई टूल को जांचा पर भारत में पर्यटन के हिसाब से कुछ ही टूल हैं जो बेहतरीन परिणाम दे पाए |

तो इस लेख में हम जानेंगे कुछ ऐसे ही best AI travel planner के बारे में |

Best Free Trip Planner AI Tools in India

  1. Roam Around
  2. Vacay Chatbot
  3. iPlan AI
  4. Curiosio
  5. Trip Planner AI
  6. Trip Notes
  7. Trip Builder
  8. Skoot
  9. Wonderplan
  10. Journey Genie

वैसे तो ढेर सारे ऐसे यात्रा प्लानिंग वाले आई टूल हैं पर या तो वह पेड हैं या फिर बढ़िया परिणाम नहीं दे पाते हैं |

तो आइये जानते हैं एक बेहतरीन, आसान और पूरी तरह से फ्री ट्रिप प्लानर आई टूल के बारे में |

Roam Around: Best Trip Planner AI Tool

trip planning

Roam Around एक शानदार और उपयोग में बेहद आसान travel planner AI tool है जिसका user interface बहुत ही बढ़िया है |

इस टूल की मदद से आप कुछ सेकंड्स में ही travel itinerary बना सकते हैं या फिर custom trip plan भी कर सकते हैं |

रोम अराउंड आपको सिर्फ घूमने फिरने वाले स्थानों का सुझाव ही नहीं देता बल्कि उस पर्यटन स्थल पर आपको क्या करना चाहिए और किस समय करना चाहिए इसकी एक विस्तृत योजना भी बताता है।

इसके अलावा यह आपको होटलों के बारे में भी बताता है और उनके लिंक भी देता है |

Roam Around trip planner ai tool केवल टेक्स्ट पर ही काम नहीं करता है बल्कि अपने रिजल्ट्स में तस्वीरें भी जोड़ देता है जिससे आपको किसी स्थान विशेष की एक झलक मिलती है |

आप चाहे तो अपना यात्रा प्लान अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ शेयर भी कर सकते हैं |

एक बेहतरीन बात यह है कि इसका डेटाबेस काफी बड़ा है और इसमें भारत के अलावा सभी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थलों की जानकारी मौजूद है |

फायदे | Pros

1. यह पूरी तरह से फ्री है |

2. अपनी travel itinerary को पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं |

3. पर्यटन स्थल की फोटो भी दिखता है |

4. आपके पर्सनल उपयोग और ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर तरह तरह के suggestion भी देता है |

5. यह उपयोग में बहुत ही आसान और तेज है |

कमियां | Cons

1. कई बार paid tour का लिंक यात्रा विवरण में दिया जाता है |

2. कई बार सही दूरी का अंदाजा नहीं लगाता है जिससे समय में गड़बड़ियाँ हो सकती हैं |

3. चूँकि Roam Around, ChatGPT platform पर बना है इसलिए इसकी जानकारी current नहीं होती हैं और इसलिए कई बार कुछ गड़बड़ियाँ या बदलाव भी हो सकते हैं |

4. परफेक्ट प्लान के लिए आपको लगातर बदलाव करते रहन पड़ेगा |

Roam Around Trip Planner AI को कैसे Use करें?

trip planner ai

1. Roamaround.io अपने ब्राउज़र पर खोलें और “where to?” में अपना पर्यटन स्थल (Travel destination) डालें फिर तारीख भी डाल दें |

जैसे आप देख सकते हैं कि मैंने नीचे ‘नैनीताल’ डाला है और फिर तीन दिन का यात्रा प्लान चुना है |

ai trip planner

2. फिर जैसे ही आप आगे क्लिक करेंगे बस आपका travel plan बिलकुल तैयार है और वह भी एक एक दिन और कहानी के फॉर्मेट में |

वैसे मैंने नैनीताल का टूर किया हुआ है और पहली बार में ही इसकी प्लानिंग काफी सटीक लगी |

ai trip planner tools

3. अगर आप अपने ट्रिप को और भी अधिक customize करना चाहते हैं तब आप “Any special requests” में अपना प्रश्न डालें |

आप देख सकते हैं कि जैसे मैंने यहाँ पर डाला – “suggest best spot for kids in Nainital” तो उसने जो रिजल्ट दिया वह वाकई में सही था क्योंकि Nainital Zoo वाकई में बच्चों के लिए काफी बढ़िया जगह है |

travel planner

4. आप चाहे तो अपना यात्रा प्लान शेयर भी कर सकते हैं |

इसके अलावा यह आपको निकटतम घूमने वाली जगह भी बताता है |

जैसे आप देख सकते हैं कि नैनीताल के पास अल्मोड़ा और भीमताल हैं जहाँ भी आप घूम सकते हैं |

trip planner ai

और अंत में…

इस लेख में हमने जाना कि आपकी travel planning ले लिए best AI travel planner tools कौन से हैं और उनका उपयोग कैसे करना है |

अब आपको अपनी यात्रा की प्लानिंग के लिए घंटो ढेरों वेबसाइट को छानना नहीं पड़ेगा और रिव्यु भी नहीं देखना होगा क्योंकि सेकंडों में आपका ये काम एआई कर देगा |

वैसे तो ढेरों trip planner ai application हैं पर उनमें से Roam around उपयोग में सबसे आसान है |

इस लेख को सभी के साथ शेयर करें जिसे अन्य लोग भी इसका लाभ ले सकें | 

शेयर करें!

1 thought on “Best Trip Planner AI Tools जो Travel Planning करे सेकंडों में!”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top