मोबाइल से सेल्फी लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

Last Updated on December 13, 2023 by अनुपम श्रीवास्तव

स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के युग में सेल्फी लेना हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है और हर कोई अपने मोबाइल से selfie click करना पसंद करता है।

चाहे आप छुट्टी मनाने गए हों, किसी ख़ास पल को कैद कर रहे हों या बस अपना दैनिक रोमांच साझा कर रहे हों, एक अच्छी तरह से ली गई सेल्फी सबके ऊपर एक बढ़िया प्रभाव छोड़ सकती है |

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोबाइल से सेल्फ़ी लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

अगर नहीं, तो इस लेख को पढ़िए और जानिए उन बेहतरीन 11 टिप्स को जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए |

मोबाइल से शानदार सेल्फी कैसे खींचे (11 बेस्ट टिप्स)

सेल्फी

1. कैमरे को साफ रखें

Mobile से selfie लेते समय सबसे पहले हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि कैमरा साफ हो।

अगर कैमरे पर धूल या गंदगी हो तो फोटो में धब्बे दिख सकते हैं।

इसलिए सेल्फी लेने से पहले कैमरे को अच्छी तरह से किसी सूती कपड़े से साफ कर लें।

2. बेहतर लाइटिंग का प्रयोग करें

सेल्फी की क्वालिटी लाइटिंग पर निर्भर करती है इसलिए इसे लेते समय अच्छी लाइटिंग का प्रयोग करें।

ध्यान दें कि प्राकृतिक प्रकाश आपके चेहरे को खूबसूरत बनाता है और आपको एक नेचुरल ग्लो देता है।

घर के अंदर सेल्फी लेते समय खिड़की के पास खड़े हो जाएं इससे चेहरे पर एक सॉफ्ट लाइट पड़ेगी और आपकी तस्वीर ब्राइट और क्लियर आएगी।

तेज धूप से बचें क्योंकि यह चेहरे को डार्क बना सकती है और आपकी तस्वीर को खराब कर सकती है।

अगर आप इंडोर सेल्फ़ी लेना पसंद करते हैं तो एक selfie ring light का इस्तेमाल करें।

यह आपके चेहरे पर एक समान रोशनी देगा और आपकी तस्वीरों को प्रोफेशनल लुक देगा।

3. सही एंगल का प्रयोग करें

सेल्फी कैमरा का एंगल बहुत महत्वपूर्ण होता है और सही एंगल से ली गई फोटो बहुत आकर्षक दिखती है।

ज्यादातर लोग सेल्फी लेते समय अपना चेहरा सीधा रखते हैं लेकिन ऐसा करने से चेहरा लंबा और पतला दिख सकता है।

इसलिए सेल्फ़ी लेते समय अपना चेहरा थोड़ा सा झुकाएं जिससे आपका चेहरा गोल और आकर्षक दिखेगा।

अगर आपका चेहरा लंबा है तब उसे थोड़ा सा नीचे झुकाएं और अगर आपका चेहरा गोल है तब थोड़ा सा ऊपर की ओर उठाये ।

अगर आपने मोबाइल कैमरे को बहुत ऊंचा रखा है तब आपका चेहरा छोटा दिख सकता है वहीँ अगर आपका कैमरा बहुत नीचे है तो आपका चेहरा बड़ा दिख सकता है।

अपने बालों को चेहरे के किनारों पर रखें या उन्हें पीछे की ओर झुकाएं इससे आपका चेहरा और अधिक आकर्षक दिखेगा।

ध्यान दें कि कैमरा एंगल को बहुत अधिक न बदलें नहीं तो सेल्फी में आपका चेहरा भी बिगड़ा हुआ दिखेगा |

4. सही पोज दें

Selfie का पोज भी बहुत महत्वपूर्ण होता है और ऐसा इसलिए है क्योंकि सही पोज से ली गई सेल्फी मनमोहक दिखती है।

सेल्फी लेते समय अपने चेहरे पर मुस्कान रखें और अपने शरीर को थोड़ा सा झुकाएं जिससे आपका चेहरा और शरीर अच्छा दिखेगा।

जब भी आप खड़े हों या बैठे हों तब बिलकुल सीधें रहें और अपनी गर्दन को न झुकाएं  जिससे आत्मविश्वाश झलकेगा |

5. सेल्फ टाइमर का प्रयोग करें

सेल्फी लेते समय अक्सर लोग कैमरा फोन हाथ में लेकर क्लिक करते हैं जिससे वह हिल जाता है और अच्छी तस्वीरें नहीं आती है।

इसलिए सेल्फी लेते समय हमेशा सेल्फ टाइमर का प्रयोग करें।

इससे आपको फोटो लेने के लिए अतिरिक्त समय मिल जायेगा और selfie की क्वालिटी भी बेहतर होगी |

6. सेल्फी लेते समय जूम का प्रयोग कम करें

जूम का प्रयोग selfie को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है।

लेकिन ज्यादा जूम से सेल्फी ब्‍लर हो सकती है क्योंकि अधिकतर कैमरा में डिजिटल ज़ूम ही होता है |

इसलिए जूम का प्रयोग कम से कम करें।

7. एडिटिंग का प्रयोग करें

अपनी सेल्फी को और बेहतर बनाने के लिए एडिटिंग का प्रयोग किया जा सकता है।

एडिटिंग से सेल्फी में रंग, प्रकाश, और कंट्रास्ट को और अधिक बेहतर बनाया जा सकता है।

पर फोटो एडिटिंग करते समय ध्यान दें कि इसे बहुत अधिक न करें जिससे कि आपका नेचुरल लुक ही ख़त्म हो जाये |

8. सेल्फी फिल्टर का प्रयोग करें

आप अपनी selfie को और भी आकर्षक बनाने के लिए कैमरा फोन के इनबिल्ट फिल्टर का प्रयोग कर सकते हैं।

आपके स्मार्टफोन में कई तरह के फिल्टर उपलब्ध होते हैं और आप अपनी पसंद का कोई भी फिल्टर चुन सकते हैं।

9. बैकग्राउंड का ध्यान रखें

सेल्फी के लिए बैकग्राउंड भी बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह उसे और भी आकर्षक बनाता है इसलिए फोटो लेते समय एक अच्छे बैकग्राउंड का चयन करें।

आप किसी प्राकृतिक जगह पर, किसी रंगीन दीवार के सामने, या किसी आकर्षक इमारत के सामने सेल्फी ले सकते हैं जिससे वह बेहतर आये |

अगर आपके कैमरा फोन में पोर्ट्रेट मोड है तब आप उसका उपयोग करें जिससे आपका बैकग्राउंड ब्लर हो जाये और आपके फोटो में एक प्रोफेशनल लुक आये |

10. अच्छी क्वालिटी के कैमरा ऐप का प्रयोग करें

आजकल कई तरह के कैमरा ऐप उपलब्ध हैं।

इनमें से कुछ ऐप विशेष रूप से सेल्फी लेने के लिए बनाए गए हैं जिनमें कई तरह के फिल्टर, इफेक्ट, और टूल होते हैं, जो आपकी सेल्फी को और भी बेहतर बना सकते हैं।

इसलिए एक अच्छे क्वालिटी का कैमरा ऐप का प्रयोग करें।

11. बोनस टिप्स

अगर आप अकेले सेल्फी ले रहे हैं तो selfie stick का प्रयोग कर सकते हैं जिससे आप आसानी से सेल्फी ले सकें।

अगर आप ग्रुप सेल्फी ले रहे हैं तो सभी लोगों को अच्छी तरह से दिखाई देने के लिए कैमरे को ऊपर की ओर रखें।

Selfie खींचते वक्त और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते समय अपनी और दूसरों की प्राइवेसी का जरूर ध्यान रखें |

और अंत में…

आप ऊपर बताये गए प्रैक्टिकल टिप्स को ध्यान में रखकर मोबाइल से बेहतर सेल्फी ले सकते हैं।

तो आज से ही selfie लेना शुरू करें और अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें।

शेयर करें!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top